बोलबा प्रखण्ड मुख्यालय में तीन दिवसीय जतरा मेला दूसरा दिन सम्पन्न

बोलबा:बोलबा प्रखण्ड मुख्यालय में लगने वाला तीन दिवसीय जतरा मेला दूसरा दिन सम्पन्न  हो गया । इस मौके पर बच्चे विभिन्न प्रकार के खिलौने का आनन्द ले रहे है । वही मिठाई की दुकान श्रृंगार एवं अन्य दुकानों में लोगों की भीड़ देखा जा रहा है ।इस मौके पर मेले का उदघाटन अंचल अधिकारी बलिराम माँझी एवं जनप्रतिनिधियों ने एक साथ फीता काटकर किया । इस मौके पर बताया गया कि प्रति वर्ष लगने वाला माघ जतरा मेला बोलबा प्रखण्ड मुख्यालय स्थित गंझू टाँड़ मैदान में लगाया गया है। जिसमें कृषि प्रदर्शनी लगाया जायेगा जिसमे किसानों को  समसेरा मुखिया द्वारा पुरस्कृत भी किया जायेगा, इस मौके पर खिलौने , मिठाई, श्रृंगार,बर्तन के साथ विभिन्न प्रकार के दुकान सजाए गए है ।इस मौके पर अंचल अधिकारी बालिराम मांझी, ग्राम अध्यक्ष, मोतीराम सेनापति , मुखिया सुरजन बड़ाईक, बिनोद बड़ाईक, गंझू केशवचन्द सिंह,गौरीशंकर सिंह,मोतीराम सेनापति,महावीर सिंह, कृष्णा बड़ाईक, मनदेव सिंह, छवि रावत, पुनेश्वर सेनापति,भाजपा नेता नरेंद्र बड़ाईक अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment