प्रोत्साहन राशि की मांग को लेकर पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ ने की बैठक
सिमडेगा: सिमडेगा परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में रविवार को पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ सिमडेगा की समीक्षा बैठक हुई ।बैठक में शामिल सिमडेगा जिला के सभी प्रखंड अध्यक्ष को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राजेंद्र नायक ने कहा आज 7 वर्ष हों गया लेकिन अभी तक जो प्रोत्साहन राशि मिलने वाली है उसको भी नहीं मिला है । लगातार पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ के सदस्य छोटी बड़ी योजना को पंचायत से गांव तक लेकर हर तरह की काम को करने पर जोर देते हैं लेकिन अभी तक जो प्रोत्साहन राशि मिलने वाली है उसको भी नहीं मिला है पंचायत में पंचायत सचिव जिस प्रकार कार्य करता है उसी प्रकार पंचायत स्वयंसेवक लगातार कार्य करते हैं लेकिन उनके हक अधिकारों की रक्षा नहीं हो रही। बैठक में सभी प्रखंड से आए हुए स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
उपायुक्त सिमडेगा के निर्देश पर 8 मार्च से लगातार 2 सप्ताह तक चलेगी विशेष टीकाकरण महा अभियान
सिमडेगा:- उपायुक्त सिमडेगा आर. रॉनीटा के दिशा-निर्देश में कोविड टीकाकरण के कार्य को शप्रतिशत पूर्ण करने एवं छुटे हुये लोगों को टीका से आच्छादित करने की दिशा में 8 मार्च से लगातार दो सप्ताह के अवधि तक विशेष कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान चलाया जायेगा। जिला कोविड टास्क फोर्स की बैठक में कई प्रखण्डों की उपलब्धि अपेक्षा अनुरूप नहीं पाई गई थी, जिसके मद्देनजर सप्ताह भर अभियान चलाते हुये टीकाकरण कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश प्राप्त था। उप विकास आयुक्त अरूण वाल्टर संगा के नेतृत्व में कोविड टीकाकरण कार्य को पूर्ण करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। उन्होने सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को रोस्टर तैयार कर अपने अधीनस्त कार्यरत एएनएम, सेविका, सहायिक, सहिया तथा जीएनएम को टैग करते हुये टीकाकरण कार्य शत प्रतिशत कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, साथ हीं प्रतिदिन की उपलब्धि जिला को 5 बजे तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने की बात कही।अपर समाहर्ता अमरेन्द्र कुमार सिन्हा ने सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद्, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को जिला कोविड टास्क फोर्स की बैठक का हवाला देते हुये कहा कि 15-17 आयु वर्ग के लक्षित विद्यार्थियों का शतप्रतिशत कोविड टीकाकरण का प्रथम एवं द्वितीय डोज दिया जाना है। उक्त कार्य हेतु सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी आश्यकतानुसार टीकाकरण टीम का गठन करेंगे। उन्होने 15-17 आयु वर्ग के विद्यार्थियों का रोस्टर के अनुसार 8 मार्च 2022 से सभी विद्यालयों में टीकाकरण का कार्य सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। नोडल पदाधिकारी शिक्षा विभाग श्री प्रिन्स गोडविन कुजूर के द्वारा विद्यालयों में टीकाकरण कैम्प आयोजन की दिशा में महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये है।
सिमडेगा एंजेल नर्सिंग कॉलेज में बीएससी प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं को दिलाई गई शपथ
सिमडेगा:शहरी क्षेत्र के भटटीटोली स्थित एंजेल नर्सिंग कॉलेज में बीएससी प्रथम बैच के छात्र छात्राओं को शपथ दिलायी गई। मौके पर कॉलेज के डायरेक्टर कच्छप ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उदघाटन किया।उन्होने अपने संबोधन में कहा कि एक पेशेवर स्वास्थ्य कर्मी लेकिन हर पल बीमार, घायल और बुढ़ो की सेवा करने के लिए तैयार रहती है। ये प्यार और ममता के साथ मरीज की देखभाल करती है। उन्होने कहा कि फलोरेंस नाईटिंगल मानवता और नर्सिंग के लिए बहुत कुछ किया। वे बचपन से ही गरीबो और बीमारियों के सेवा करने में अपनी जीवन बिता दी। इस लिए उसे लेडी ऑफ द लैम्प कहा जाता है। उन्होंने फ्लोरेंस नाईटिंगल के जीवन से प्रेरणा लेकर उनके बताए मार्ग पर चलकर रोगियों की सेवा करने की बात कही। श्री कच्छप ने कहा कि फलोरेंस नाईटिंगल का जन्म 12 मई 1820 को लंदन में हुआ था। उन्होंने मानवता और नर्सिंग के लिए बहुत कुछ किया। बचपन से ही उनमें गरीबों और बीमारियों के सेवा करने की चाहत थी।
ई सेवा के साथ ग्रामीणों को रोजगार देने का भी कार्य कर रही है सिमडेगा में सीएससी
सिमडेगा:जिले में ई- सेवा के क्षेत्र में काम कर रही सीएससी अब लोगों को रोजगार देने की भी पहल करते हुए ई स्टोर सेवा शुरू की है। जिले के प्रज्ञा केंद्र संचालकों के उन्मुखीकरण हेतु जिला कृषि कार्यालय के सभागार में आयोजित प्रशिक्षण सह कार्यशाला में प्रज्ञा केंद्र संचालकों, लैंपस के अध्यक्ष,सचिव स्वयं सहायता समूह की दीदियों को सीएससी ग्रामीण ईस्टोर, कल्चरल मैपिंग एवं टेली लॉ सहित अन्य आवश्यक सेवाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ सीएससी स्टेट टीम से ग्रामीण ई स्टोर सेवा के राज्य प्रमुख प्रवीण कुमार, स्टेट वर्टिकल रवि कुमार आदि ने दीप जला कर किया।इस अवसर पर प्रवीण कुमार ने उपस्थित लोगों को ग्रामीण स्टोर के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें ग्रामीण स्टोर एवं कस्टमर ऐप डाउनलोड कराते हुए उसका व्यवहारिक प्रशिक्षण भी दिया। मौके पर बताया गया कि कल्याण विभाग के द्वारा मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत इच्छुक बेरोजगारो को व्यवसायिक वाहनों की खरीद पर 40 प्रतिशत का अनुदान मिलता है। योजना की पूरी प्रक्रिया एवं योग्यता के बारे में उपस्थित प्रतिभागियों को बताया गया। सीएससी ग्रामीण ई स्टोर पोर्टल में महिलाओं के लिए उपलब्ध ऑफर के बारे में भी महिला प्रज्ञा केंद्र संचालकों को जानकारी प्रदान की गई। जिसमें वे नो कॉस्ट ईएमआई पर बहुत ही कम डाउन पेमेंट पर आवश्यक घरेलू इलेक्ट्रॉनिक उपकरण प्राप्त कर सकती हैं। स्टेट वर्टिकल रवि कुमार के द्वारा भारत सरकार की संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित सांस्कृतिक सर्वे, (मेरा गांव मेरी धरोहर) के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। जिले के प्रत्येक गांव का सांस्कृतिक सर्वे प्रज्ञा केंद्र संचालकों के माध्यम से किया जा सके एवं गांव में छुपी विरासत एवं सांस्कृतिक पहलुओं की जानकारी सर्व विदित हो सके। स्टेट वर्टीकल रवि कुमार ने भारत सरकार की न्याय विभाग द्वारा संचालित सेवा टेली लॉ के बारे में भी जानकारी प्रदान की। इस सेवा के माध्यम से ग्रामीण निकटतम प्रज्ञा केंद्र केंद्रों से निःशुल्क पंजीयन कराकर पैनल अधिवक्ता के माध्यम से कानूनी सलाह प्राप्त कर सकते हैं। कार्यशाला में विभिन्न वाहन कंपनियों जैसे टाटा मोटर्स, रेनॉल्ट मोटर, महिंद्रा एवं रॉयल एनफील्ड के बैनर तले वाहनों का स्टाल भी लगा कर प्रज्ञा केंद्र के माध्यम से वाहनों को बेचे जाने के संबंध में भी जानकारी दी। कार्यशाला में ई स्टोर ऐप के माध्यम से जिले में अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रज्ञा केंद्र संचालक विकास प्रसाद एवं सोनू कुमार को पुरस्कृत कर सम्मानित भी किया गया। मौके पर सीएससी के जिला प्रबंधक विजय कुमार सिन्हा, योगेश वर्मा,जिला शिक्षा सलाहकार प्रमोद वर्मा आदि उपस्थित थे।
समाज कल्याण विभाग द्वारा केरसई में चला दत्तक ग्रहण जागरूकता अभियान
सिमडेगा:समाज कल्याण विभाग सिमडेगा द्वारा शनिवार को केरसई बाजार में बाल संरक्षण इकाई सिमडेगा द्वारा दत्तक ग्रहण के संबंध में केरसई प्रखण्ड में एवं बाजार परिसर में जागरूकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी संजय कुमार सिन्हा उपस्थित थे। केरसई प्रखण्ड वासियों को बताया गया कि ऐसे बच्चे जिन्हें माता-पिता नही रखना चाहते हैं तो वैसे बच्चों को बाल कल्याण समिति सिमडेगा को सुपुर्द कर दे, जो कि जन संपर्क कार्यालय में स्थित है। बाल कल्याण समिति सिमडेगा को सूचना दिये बगैर बच्चा किसी को दिया जाना अपराध है। ऐसी स्थिति में बच्चे देने वाले एवं लेने वाले दोनों पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है तथा बच्चों की खरीद फरोख्त करना भी कानूनी अपराध है इसलिए ऐसे बच्चों की सूचना बाल कल्याण समिति एवं चाईल्ड लाईन के टॉल फ्री नं0-1098 में संपर्क करें। चाईल्ड लाईन के टॉल फ्री नं0 पर संपर्क किये जाने पर संपर्क करने वाले व्यक्ति की पहचान भी गोपनीय बनी रहती है। सहयोग विलेज के कर्मियों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दत्तक ग्रहण की प्रक्रिया के बारे में बताया गया। इस अवसर पर बाल संरक्षण इकाई के संरक्षण पदाधिकारी श्री अमित मिंज, सामाजिक कार्यकर्त्ता अंकित कुमार, आउटरीच वर्कर रूद्र नारायण दास, सहयोग विलेज से लेव इग्नासियुस केरकेट्टा, उषा रानी, दीपक सोरेंग, संगीता केरकेट्टा, पीएलभी उपेन्द्र कुमार एवं विष्णु प्रसाद एवं चाईल्ड लाईन के कर्मी उपस्थित थे।
पिछड़ा संघर्ष मोर्चा सिमडेगा ने पिछड़ा वर्ग के सदस्य को विभिन्न मांगों पर सौंपा ज्ञापन
सिमडेगा: सिमडेगा जिला पिछड़ा संघर्ष मोर्चा की ओर से शनिवार को झारखंड सरकार के पिछड़ा आयोग के सदस्य राजेंद्र प्रसाद को पिछड़ों की विभिन्न प्रकार की मांगों को लेकर परिसदन में मुलाकात करते हुए ज्ञापन सौंपा गया उक्त ज्ञापन में कहा गया कि सिमडेगा एक आकांक्षी जिला है इस जिला में पिछड़ी जाति के लोग आदिकाल से रह रहे हैं देश स्वतंत्र हुआ परंतु इसकी सामाजिक आर्थिक स्थिति अब तक विशेष परिवर्तन नहीं हुआ ।खेती बारी एवं स्वरोजगार से अधिकांश लोग जीविका उपार्जन कर रहे हैं निशुल्क शिक्षा का लाभ मिलने के कारण अब अब नए लोगों का झुकाव पढ़ाई की ओर है बेटे बेटियां शिक्षित हो रहे हैं पिछड़ी सदान जाति वर्ग के लोगों की आर्थिक स्थिति दयनीय सामाजिक संस्कृति से अर्ध विकसित है पढ़े-लिखे युवक युवतियां बेरोजगार हैं। ऐसे में पिछड़ी जाति संघर्ष मोर्चा सिमडेगा के सदस्यों ने आयोग के सदस्य से मांग किया कि सिमडेगा जिले में पिछड़ी जाती को 50% आरक्षण प्रदान के लिए सरकार से कानून बनाने के लिए मांग करें एवं पिछड़ी जाति को संरक्षण प्रदान किया जाए साथी सर्वोच्च न्यायालय में निर्देश के अनुसार झारखंड में पिछड़ी जातियों का आरक्षण देकर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराने के लिए भी सरकार को ध्यान आकर्षित कराने की मांग की गई। मौके पर सचिव मुरारी प्रसाद ,शीतल प्रसाद ,जगदीश साहू राम कैलाश राम सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाडी ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण
सिमडेगा:कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाडी ने शनिवार को सिमडेगा सदर अस्पताल की औचक निरीक्षण किया ।इस दौरान अस्पताल में भर्ती कांग्रेस के जिला सचिव पतरस एक्का से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य ठीक होने की कामना की एवम वार्ड में भर्ती मरीजों का हाल चाल जानते हुए सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिए वही जलडेगा बाघडेंगा निवासी विलासी साव एवम डूमरबेड़ा निवासी पुष्पा देवी जो सड़क दुर्घटना में घायल हुए है उनके हाल चाल जाना एवं उपस्थित चिकित्सा कर्मी को आवश्यक देख रेख करने का दिशा निर्देश दिया एवम सदर अस्पताल के लिए जल्द से जल्द विधानसभा में आवश्यक डॉक्टर जिसमे एमडी मेडिसिन, एमडी फिजिशियन, एवम सीटी स्कैन ,अल्ट्रा साउंड , आइसीयू वार्ड संचालित कर्मियों की तैनाती की माँग करने की बात कही ।मौके पर जिला प्रतिनिधि रावेल लकड़ा, जिला प्रवक्ता रणधीर रंजन, प्रदीप केशरी, शीला देवी, लीला नाग भी उपस्थित थी
कुरडेग में बाल संरक्षण एवं चाइल्डलाइन एडवाइजरी बोर्ड की बैठक संपन्न
कुरडेग:कुरडेग प्रखंड के प्रखंड कार्यालय सभागार में शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्ञान मनी एक्का की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति प्रखंड चाइल्ड एंड एडवाइजरी बोर्ड की बैठक की गई जिसमें 1098 प्रचार-प्रसार बाल विवाह ,बाल श्रम, मानव तस्करी ,बाल दुर्व्यवहार एवं दत्तक ग्रहण के विषय में चर्चा किया गया ।बैठक में चाइल्ड लाइन कोलैब के संबंध एवं कर्मचारी द्वारा बारी-बारी से सभी बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी ।जिसमें कहा गया कि अगर बच्चों से संबंधित किसी तरह की कोई परेशानी है तो चाइल्ड लाइन टोल फ्री 108 में संपर्क कर सकते हैं। चाइल्डलाइन बच्चों से संबंधित 24 घंटा कार्य करती है। तथा बैठक का समापन सहयोग विलेज बाल गृह के प्रभार इग्नेशियस केरकेट्टा के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन देकर समापन किया गया ।बैठक में अंचलाधिकारी कृष्ण मुरारी तिर्की ,थाना प्रभारी मुन्ना रामाणी, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी सुमित्रा बड़ाइक,जिला परिषद सदस्य मनोज साय, कार्यकारी समिति कुरडेग हुसैन शाहिद ,मुखिया चोंहास बरला सहित कई लोग उपस्थित।
उपायुक्त सिमडेगा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय निर्यात प्रोत्साहन समिति की हुई बैठक कहा-
सिमडेगा के कारीगरों को ट्रेनिंग दिलाते हुए करीगरों को करे प्रोत्साहित
सिमडेगा:- उपायुक्त सिमडेगा आर. रॉनीटा की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला स्तरीय निर्यात प्रोत्साहन समिति की बैठक का आयोजना हुआ। उद्योग विभाग, लघु कुटीर उद्योग, एनटीएफपी सहित जेएसएलपीएस के कार्यों की समीक्षा की साथ हीं धरातल पर क्रियान्वयन की दिशा में कार्यों की रूप-रेखा के बारे में जानकारी प्राप्त की। बम्बुक्राफ्ट, हैण्डलुम, मिट्टी कला, बुनकर सहित ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में वनो उत्पादित सामग्रियों के बेहतर निर्यात की व्यवस्था व अन्य कार्यप्रणाली के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की। उन्होने जिला नियोजन पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए किस-किस जगहों पर बम्बु क्राफ्ट का ट्रेनिंग होना है से संबंधित सूची प्राप्त कर ट्रेनिंग दिलाने को कहा। कला के करीगरों को प्रोत्साहित करने की बात कही। माहवार पलास मार्ट के संचालन की जानकारी प्राप्त की। उन्होने कहा कि पलास मार्ट का बेहतर तरीके से संचलान करें। उन्होने मशरूम उत्पादन के बारे में भी जानना चाहा, वहीं जिले मे ईमली की उत्पादकता शक्ति को देखते हुये स्थानीय लोगों को उसकी अच्छी आमदनी मिले, इस दिशा में जिला एवं राज्यों के साथ-साथ ऑनलाईन मार्केट सुविधा से भी बिक्रय कराने की व्यवस्था को चुस्त एवं दुरूस्त करने की बात कही। उत्पादित सामग्रियों के बिक्रय हेतु मार्केट की व्यवस्था को बेहतर करने को कहा। 37 टन उत्पादित मड़ुआ संग्रह किया जा चुका है। उपायुक्त ने प्रोजेक्ट के सफल क्रियान्वयन की दिशा में किये जाने वाले कार्यप्रणाली का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करने की बात कही। उपायुक्त ने जिले के वनो उत्पादित सामग्रियों की जानकारी प्राप्त की। महुआ, डोरी, करंज, जामुन, लाह, बीज, मशरूम, पत्ते, चिरौंजी इत्यादि के बारे में जाना। उन्होने ग्रामीण आय और बाजारों के लिए वस्तुओं के रूप में उत्पादन करने की क्षमता के बारे में जाना। लाह उत्पादन की समीक्षा के क्रम में सामग्री निर्माण के नये-नये तकनीक से जोड़ने की बात कही। उन्होने प्लान बनाकर डाटा सीट समर्पित करने का निर्देश दिया। उन्होने आगामी बैठक में कार्य के विरूद्ध प्रगति लाने का निर्देश दिया। इसके अलावे अन्य महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दियें। बैठक में डीपीएम जेएसएलपीएस, ईओडीबी मैनेजर, मुख्यमंत्री लघु कटीर उद्योग जिला समन्वयक व अन्य उपस्थित थें।
कांग्रेस नेत्री सीमा सीता एक्का और जोसिमा खाखा ने नव पदस्थापित डीसी से मिलकर जिले की समस्याओं से कराया अवगत
सिमडेगा:कांग्रेस महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सह 20 सूत्री सदस्य सह पूर्व जिप सदस्य सीमा सीता एक्का और कांग्रेस नेत्री जोसिमा खाखा ने बुधवार को नव पदस्थापित डीसी आर रॉनिटा से शिष्टाचार भेंट की। मौके पर कांग्रेस नेत्रियों ने पुष्प गुच्छ देकर एवं शॉल ओढ़ाकर जिले में उनका स्वागत किया। कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने बताया कि सिमडेगा जिला झारखण्ड के अंतिम छोर में और ओडिशा और छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा में बसा है। बॉर्डर इलाके का जिस तरह से विकास होना चाहिए। वैसा विकास नहीं होने के कारण सिमडेगा जिला आज भी काफी पिछड़ा हुआ है। बताया कि सिमडेगा जिले कि युवतियों एवं महिलाओं को आज भी मानव तस्करी बहला फुसला कर दिल्ली, मुम्बई जैसे महानगरों में ले जाकर बेच देते हैं। जिसपर अंकुश लगाने की जरूरत है। यहां की महिलाएं अभी भी उपेक्षित है। आपके आने से महिलाओं में काफी उम्मीद की किरण जग्गी है। बताया कि सिमडेगा जिला हाल के वर्षों में बेटियों के दम पर ही देश ही नहीं विदेशों में भी चमका है। यहां से सलीमा टेटे टोक्यो ओलंपिक तक का सफर तय कर चुकी है। इसके अलावे सुमराय टेटे, असुंता लकड़ा, संगीता कुमारी, ब्यूटी डुंगडुंग, सुषमा कुमारी जैसे अनगिनत बेटियां भारतीय हॉकी टीम में खेलते हुए देश का नाम रोशन कर चुकी और कर रही है। यहां हर खेल को बढ़ावा देने से युवा वर्ग को खेल के माध्यम से रोजगार दिया जा सकता है। बताया कि हॉकी खेलते हुए यहां से सैंकड़ो खिलाड़ी नोकरी हासिल कर चुके हैं। बताया कि कांग्रेस के सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा और कोलेबिरा विधायक विक्सल कोंगाड़ी लगातार क्षेत्र की समस्याओं का समाधान कराने को लेकर गम्भीर है। दोनों विधायक लगातार क्षेत्र का दौरा करते हुए ग्रामीणों की समस्याओं को प्राथमिकताओं के आधार पर समाधान कर रहे है। आपके सिमडेगा आगमन से जिले के लोग विकास की गति और अधिक तेज गति से होने की आश लगा रहे हैं। वहीं डीसी आर रॉनिटा ने कहा जिला का विकास में सबका सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा कि वे प्राथमिकता के आधार पर जिले का विकास कराने का प्रयास करेंगे।