सिमडेगा उपायुक्त की अध्यक्षता में कोविड-19 टास्क फोर्स समिति की हुई बैठक , 18 प्लस टीकाकरण की धीमी गति पर जताई नाराजगी

सिमडेगा:- उपायुक्त सिमडेगा आर. रॉनीटा की अध्यक्षता में बुधवार को कोविड-19 टास्क फोर्स समिति की बैठक का आयोजन हुआ।जिले में कोरोना संक्रमन से बचाव एवं रोकथाम की दिशा में बरते जा रहे एहतिआत की जानकारी प्राप्त की। टीकाकरण कार्य प्रगति की विस्तृत समीक्षा की।18 प्लस टीकाकरण की समीक्षा के क्रम में शेष बचे आंकड़ो के अनुसार कारणों की स्पर्धा की स्थिति को देखते हुये कहा कि पुनः डेटा समीकरण के कार्यों को स्पष्ट रूप से जांच कर एक्चुअल व्यक्ति जिन्हे कोविड का टीका फिलहाल नहीं लगाया जा सकता है, उसकी सूची कारण सहित समर्पित करने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि टीकाकरण कार्य के लिए संबंधित प्रखण्ड हेतु जिला स्तर से कार्य का शेडयूल निकालें। 18 प्लस टीकाकरण के सेकेंड डोज कार्य प्रगति को देख नराजगी व्यक्त की। सभी पंचायतों को कवर करते हुये सेकेंड डोज टीकाकरण कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया। कितने लोगों का लंबित है और कितनो का निर्धारित तिथि आने वाला है के अनुसार रोस्टरवार कार्य करने की बात कही। 15 से 17 वर्ष के 65.48 प्रतिशत बच्चों को टीका से आच्छादित किया गया है। बच्चों के टीकाकरण कार्य में प्रगति लाने को कहा साथ हीं 11756 बच्चों को रिर्पोट के अनुसार टीका दिया जा चुका है। दुसरे डोज के बच्चे टीका लेने से अब भी बाकी पाये गये। ससमय दुसरे डोज के लंबित व्यक्ति को कोरोना टीका से आच्छादित करने का निर्देश दिया टीकाकरण कैम्प आयोजन का व्यापक प्रचार-प्रसार करते रहने का निर्देश दिया। विद्यालयों में रेण्डमली टीचर, स्टाफ का कोरोना जांच करने को कहा। एक सप्ताह में सभी विद्यालयों में कोरोना जांच कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया। आंगनबाड़ी केन्द्र की सेविका, सहायिका का भी रेन्डम कोरोना जांच करने की बात कही। द्विव्यांग प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु कैम्प आयोजन कर आंख, कान, गला एवं नाक से विकलांग व्यक्तियों को चिन्हित करते हुये रांची रिम्स भेज जांच कराते हुये द्विव्यांग प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने की बात कही। जिले में डॉक्टर की उपलब्ध से संबंधित जानकारी ली। 38 डॉक्टर जिले में पदस्थापित है। इसके अलावे अन्य महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दियें। बैठक में उपविकास आयुक्त, सिविल सर्जन, अपर समाहर्ता, अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर अस्पताल नोडल पदाधिकारी व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थें।




नेहरू युवा केंद्र द्वारा लचरागढ़ में कैरियर काउंसलिंग परामर्श एवं मार्गदर्शन कार्यक्रम का किया आयोजन

कोलेबिरा:-नेहरू युवा केंद्र सिमडेगा के द्वारा कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ स्वामी विवेकानंद विद्या मंदिर व संत दोमनिक इंटर कॉलेज में सोमवार को करियर काउंसलिंग, करियर परामर्श ,मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिक्षिका सुनीति सोनी ने कहा कि सफलता के लिए पहले लक्ष्य तय करें तत्पश्चात तय लक्ष्य के अनुसार मेहनत करें जरुर सफलता मिलेगी। उन्होंने कहा कि आप काफी प्रतिभावान हैं आपने प्रतिभा कूट-कूट कर भरी है बस लक्ष्य के साथ आगे बढ़े की सफलता जल्दी मिले। शिक्षक अर्जुन महतो ने कहा कि स्वयं की प्रतिभा को पहचानने की जरूरत है कैरियर के प्रति जागरूक रहने की आवश्यकता है प्रत्येक व्यक्ति में कुछ करने की एक अलग पहचान होती है। उन्होंने कहा कि समय का सदुपयोग कर कैरियर के प्रति जागरूक होना आज की जरूरत है। संत दोमनिक इंटर कॉलेज के फादर क्लेमेंट लकड़ा ने कहा की अपनी रूचि के अनुसार कैरियर का चयन करें। हमेशा सकारात्मक विचार रखें जीवन में सकारात्मक सोच को अपनाना चाहिए ताकि हम अपना कैरियर को हासिल कर सके। शिक्षक फिलीफ बरला ने कहा कि हमेशा सकारात्मक विचार रखें जीवन में सकारात्मक सोच को अपनाना चाहिए ताकि कमजोरियां भी ताकत में बदल सके। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक सौरव बड़ाईक और गीता कुमारी के नेतृत्व में किया गया मौके पर विवेकानंद के प्रिंसिपल संतोष दास शिक्षिका सुनीति सोनी शिक्षक अर्जुन महतो संत दोमनिक के फादर कलेमेंट लकडा़ ,फिलीफ बरला वह काफी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे




कोलेबिरा विधायक ने नवोदय विद्यालय में छात्रों की समस्या पर शिक्षा मंत्री से की मुलाकात

सिमडेगा:-कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक नमन बिक्सल कोनगाड़ी ने सोमवार को कोलेबिरा जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों को लेकर झारखण्ड सरकार के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो से मिलकर छात्रों के साथ हो रहे अन्याय पर बात को रखे। विधायक ने कहा कि देश में कोरोना काल से ही शिक्षा की स्थिति चरमराई हुई है, किन्तु उस स्थिति को दरकिनार करते हुए बच्चों के भविष्य से जवाहर नवोदय विद्यालय कोलेबिरा के द्वारा खिलवाड़ किया गया है।जो अति सोचनीय विषय है। चूंकि विद्यार्थियों ने स्कूल प्रबंधन के द्वारा दिए जा रहे खाना, ड्रेस,और खेल सामग्री सही नहीं मिलने पर अपनी आवाज उच्च अधिकारी तक पहुंचाने के लिए एक कमरे में अपने आपको बन्द कर लिया।जिसपर स्कूल प्रबंधन और उच्च अधिकारी के द्वारा उन छात्रों को छुट्टी के नाम पर घर भेज दिया गया है। जिससे बच्चे पढ़ाई से बंचित हो रहें हैं। बच्चों में निराशा के साथ कुंठित मानसिकता उत्पन्न हो रही है,आने वाले समय में बच्चों के दिमाग में अलग प्रकार की भावना पैदा होगी।वो इसलिए कि अभी मैट्रिक,इंटर की परीक्षा माह मार्च में होने वाली है।अगर उन छात्रों को स्कूल नहीं बुलाया गया तो उनका भविष्य अंधकारमय हो जाएगा और वो बच्चे गलत रास्ते पर चले जाएंगे ,जो सही नहीं है। इसलिए उन बच्चों को पुनः स्कूल में बुलाकर शिक्षा दिया जाए।मंत्री शिक्षा विभाग ने जिला प्रशासन से बात कर छात्रों को बुलाने की बात कही।विधायक नमन बिक्सल कोनगाड़ी ने सिमडेगा जिला में एक हाथी के जरिए उत्पात मचाया जा रहा है उसके लिए झारखण्ड सरकार के समक्ष सदन में बात रखते हुए कहा कि एक हाथी जो अपने साथी हाथियों के झुंड से बिछड़ गया है वो क्षेत्र में जान माल फसल अनाज घर आदि को बहुत ही नुकसान कर रहा है, जिससे क्षेत्र के आमजन भयभीत होकर जीवन व्यतीत कर रहे हैं। इसलिए उक्त हाथी को एक्सपर्ट खदेड़ने वाले के माध्यम से उनके अपने स्थान पर पहुंचाया जाए या झुंड में पहुंचा दिया जाए।




बांसजोर प्रखंड सभागार एवं कछुपानी बाजार में चला दत्तक ग्रहण जागरूकता अभियान

बांसजोर प्रखंड सभागार एवं कछुपानी बाजार में सोमवार को दत्तक ग्रहण जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत संरक्षण पदाधिकारी गैर संस्थागत देखरेख अमित मिंज एवं सामाजिक कार्यकर्ता अंकित कुमार ने सभागार में उपस्थित आंगनबाड़ी सेविकाओं को दत्तक ग्रहण से संबंधित सामान्य जानकारी दी।इसके बाद यह जागरूकता अभियान कछुपानी बाजार में भी चलाया गया। जहां मौके पर उपस्थित कई लोगों ने इस जागरूकता अभियान को ध्यान पूर्वक सुना। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला बाल संरक्षण इकाई के सदस्य, चाईल्ड लाईन हेल्पलाइन कर्मियों एवं सहयोग विलेज के सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।




सदर अस्पताल सिमडेगा में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान की डीसी ने किया शुरुआत

सिमडेगा:- जिले में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का रविवार को सदर अस्पताल में शुभारंभ हुआ। उपायुक्त सुशांत गौरव ने बच्चे को पल्स पोलियो की दो बूंद खुराक पिलाकर पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अभियान की सफलता के लिए आज 27 फरवरी को 90 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति का रखा गया है। तीन दिवसीय इस अभियान में जिले के 0 से 5 वर्ष के बच्चोें को शत-प्रतिशत पोलियो की खुराक से आच्छदित करने की दिशा में उपायुक्त के दिशा-निर्देश में कार्य प्लान तैयार किया गया है। आज बूथ लेबल पर पोलियो से बचाव की दवा पिलाई जायेगी। 28 फरवरी एवं 1 मार्च को डोर टू डोर छुटे हुये लोगो को दवा पिलाई जायेगी। कुल 81102 बच्चों को दवा पिलाया जायेगा। कुल 696 टीम अभियान की सफलता की दिशा में लगाये गये है। इस मौके पर कुपोषण उपचार केन्द्र में इलाजरत बच्चों एवं महिला वार्ड के मरिजों के बीच प्रोटीन पाउडर वितरण किया गया। नगर परिषद् अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, आईटीडीए निदेशक, अपर अपर समाहर्ता, अनुमण्डल पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी, सदर अस्पताल के डॉक्टर, पूर्व विधायक व अन्य उपस्थित थें। सिविल सर्जन डॉ पीके सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया है कि सिमडेगा जिले में सभी पंचायत से लेकर गांव तक पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए सभी स्वास्थ्य कर्मी दिन-रात जुटे हुए हैं ताकि सिमडेगा जिले को शत-प्रतिशत पोलियो रोधी दवा पिलाने के मामले में अव्वल प्राप्त कर सकें।




एस एस उच्च विद्यालय बोलबा में शिक्षको को दी रही है एफएलएन प्रशिक्षण

बोलबा :- प्रखंड के राज्य संपोषित उच्च विद्यालय बोलबा में एफएलएन प्रशिछण के दूसरे दिन प्रखण्ड विकास पदाधिकारी उषा मिंज , अंचल अधिकारी बलिराम मांझी ने प्रशिक्षण का औचक निरीक्षण किया। इस बीच प्रशिक्षण मे आए सभी शिक्षकों ने उठकर अभियान ताली द्वारा पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। इस मौके पर नागपुरी गीत भी के साथ स्वागत किया गया।उन्होने शिक्षकों को बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया तथा पूरी समझ के साथ शिक्षा लेकर बच्चो को गुणवतापूर्ण शिक्षा देने का निर्देश दियावही उन्होने बेहतर ढंग से प्रशिक्षण देने वालो को भी धन्यवाद देते हुए बोलबा को शिक्षा के छेत्र मे उंचाईयो को छूने को कहा ताकि बोलबा का नाम रोशन हो सके।उपस्थित बीईईओ नवल किशोर सिंह ने भी सभी शिक्षको को अच्छा से प्रशिक्षण लेने के लिए धन्यवाद दिया। प्रशिक्षक सुरेश महतो ने एफएलएन विषय पर सीओ को विस्तृत जानकारी दी साथ ही अन्य प्रशिक्षक राजेन्द्र प्रसाद,प्रफुल तिर्की ,बीआरपी सोनी देवी ,रामानंद कुमार ,बी सिंह, विल्सन बाडा एवम सभी शिक्षको की उपस्थिति रही।




उच्च विद्यालय आवगा की समस्याओं को जानने पहुँचे झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के नेता

बोलबा :- बोलबा प्रखण्ड अन्तर्गत उच्च विद्यालय आवगा के विभिन्न समस्याओं की जानकारी लेने शनिवार को झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के नेता पहुचे। विद्यालय पहुँचने के साथ ही अतिथियों का विद्यालय के छात्र -छात्राओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया विद्यालय प्रबंधन समिति ने बताया कि उच्च विद्यालय आवगा की स्थापना 1982 में हुई थी विद्यालय को वित्तरहित मान्यता भी मिल चुका हैविद्यालय में लगभग 300 छात्र-छात्राएँ अध्ययनरत एवं 11 शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी कार्यरत हैं लगभग छः साल से शिक्षको का मानदेय नहीं मिल रहा है तत्कालीन रघुवर सरकार के समय से विद्यालय को मिलने वाली अनुदान राशि बन्द हो गया है 300 बच्चों के भविष्य को देखते हुए प्रबंधन समिति ने विद्यालय को मिलने वाली अनुदान राशि दिलाने सहित कई सुविधाओं की माँग किया है ।इस मौके पर झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के पूर्व विधायक बसन्त कुमार लोंगा ने कहा कि बच्चों के भविष्य को देखते हुए विद्यालय नियमित रूप से चलाने के लिए हरसंभव मदद किया जायेगा । विद्यालय की समस्याओं को लेकर एक प्रतिनिधि मण्डल का गठन किया गया एक सप्ताह के अन्दर प्रतिनिधि मण्डल एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा के कई नेताओ के शिक्षा मंत्री एवं मुख्यमंत्री के से मुलाकात कर समस्याओं को सरकार के पास रखेंगे और समाधान की माँग करेंगे । इस मौके पर पूर्व विधायक बसंत कुमार लोंगा, केंद्रीय सदस्य मो शाहिद, फिरोज अली, जिला अध्यक्ष किशोर डांग, नगर उपाध्यक्ष मो अनस, मो जावेद , प्रखण्ड अध्यक्ष नोवेल सोरेंग, उपाध्यक्ष ज़ैनुल अन्सारी, बीरेंद्र बड़ाईक, रेनू ख़लखो, सुसंध्या ख़लखो, प्रचार्या देवेंद्र भगत, रूपलाल सिंह, ममता कुमारी, एएम ख़लखो उपस्थित थे




सिमडेगा जेवियर कॉलेज में तीन दिवसीय शुरू हुआ जेवियर उत्सव अतिथि के रूप में रहे डीसी

सिमडेगा: सिमडेगा जेवियर कॉलेज प्रांगण में शनिवार से तीन दिवसीय जेवियर उत्सव 2022 का प्रारंभ हुआ जहां पर मुख्य अतिथि के रुप में सिमडेगा डीसी सुशांत गौरव उपस्थित रहे जहां पर सर्वप्रथम अतिथि का स्वागत पारंपरिक गीतों के साथ करते हुए कार्यक्रम स्थल तक ले जाया गया जिसके बाद उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित करते हुए की गई। जिसके बाद उपायुक्त ने उपस्थित कॉलेज परिवार को संबोधित करते हुए कहा कि जेवियर उत्सव 2022 को खुशी से मनाये, बहुत कम समय होता है, इस तरह के अवसर का खुबसुरत पहल हो, कुछ गतिविधि हो, आपस में बातें हो उन्होने कहा कि कुछ गतिविधि ऐसा होता है जो जीवन भर याद रहता है। इस तरह के कार्य में भाग लेने से कतराये नहीं, सभी स्टूडेंट खुल कर भाग लें। जिससे आपके अन्दर जिज्ञासा को बढ़ाया जा सकता है। उन्होने कहा कि आप दर्शक नहीं रह सकते हैं, आप ऑन द स्टेज है, उसी प्रकार से देखा जायेगा, कि आप क्या करते है और क्या नहीं करते है। जेवियर उत्सव उसी का उदाहरण है जो आप देख रहे हैं। यह सभी छात्रों के लिए मौका है। नृत्य एवं स्वागत गीत में छात्रों की सहभागिता को देख प्रशंसा करते हुये कहा कि इतने अधिक संख्या में छात्रों ने एकजुटता के साथ अपने प्रतिभा को प्रर्दशित किया। छात्रों को प्रतियोगिता में भाग लेने और बेहतर बनने का लगातार, निरन्तर कोशिश करते रहने की बात कही। क्षमता वर्धन के प्रति छात्रों को मोटीवेट करते हुये कहा कि मूर्ति की जिस प्रकार देख-रेख, साफ-सफाई करते रहते है, उसी प्रकार स्वंय के क्षमता वर्धन की दिशा में लगातार कार्य करें, यह सतत् प्रक्रिया है, जो आपको अच्छा बनने को सिखाता रहेगा। उन्होने कहा कि कोई बताये इससे पहले की ग्राउंड रियलिटी से वाकिफ होकर आगे की सोंचे। फॉल्स इमेज, फॉल्स स्टोरी की तरह स्वंय को बनाकर न रखें, नहीं तो आगे बढ़ने की प्रक्रिया हीं रूक जायेगी-कोई और आपको बताये, बुरा लगे उससे अच्छा है कि आप अपने बारे में जाने। तब उस पर कोशिश करें, चाहे पढ़ाई हो, खेल हो, क्षमता वर्धन हो, परीक्षा हो या जेवियर उत्सव जैसा कोई कार्यक्रम हो-ये बतायेगा कि आप किस जगह-कहां है, इससे पहले आप अपनी आत्मशक्ति को जानें। भविष्य को बेहतर बनायें। उन्होने यूपीएससी से रिलेटेड बातों को साझा करते हुये कहा कि कोशिश मत कीजियेगा कि किसी चीज में एक्सलेन्ट हो जायें और किसी चीज को बस रहने दें-कोशिश किजियेगा कि हर चीज को बराबर बनाकर चले। उन्होने कहा कि अपने शिक्षक, दोस्तों, कर्मियों, अपने नजदीकी के साथ अपने परफॉर्मेंस को देखे और सभी के साथ समन्वय एवं अच्छा व्यवहार को बनाकर रखें। घर-परिवार में भी यही होता है, हर व्यक्ति को लेकर चलना होता है, उसी तरह से आपको आगे बढ़ना होगा। आप विद्यालय के एक हिस्सा होने के साथ-साथ घर, मोहल्ला, समाज एवं देश का एक हिस्सा है। आप स्वंय को प्रेजेन्ट करने के साथ बहुत सारी चीजों को प्रेजेन्ट करते है। आप कहीं जायेंगे तो विद्यालय का टैग लेकर जायेंगे, यह टैग हमेशा आपके साथ जुड़ा रहेगा और यह देखा जायेगा कि आपको किस प्रकार से विद्यालय ने बनाया है, संवारा है, ये सारी बातें आपके गतिविधि से, बात-चीत, हाव-भाव, व्यवहार से पता चलता है। आपकी मेहनत जिन्दगी के निर्माण में काउन्ट होता है। नॉलेज बहुत बड़ा धन है। समय को महत्व दें, समय आपको महत्व देगा। विद्यालय से बाहर की जिन्दगी बहुत टफ है, एक चीज नहीं बल्कि कई माध्यमों से होकर गुजरना होगा, तब आप विद्यालय के ज्ञान से उसे ग्राउण्ड में बेहतर तरीके से निष्पादित कर सकेंगे। जिम्मेदार, अच्छे और शालीन व्यक्ति बनें। अच्छा अफसर बनने से पहले अच्छा आदमी बने, बाकी सब हो जायेगा। संत जेवियर विद्यालय के प्रार्चाय फादर एफ्रेम बा ने जेवियर उत्सव के मंच से कहा कि सुशांत गौरव बहुत कर्मठ व्यक्ति है, अपने काम को बखुबी निभाते है और ज्ञान प्रत्येक क्षेत्र में है, जो काबिले तारिफ है। कहा कि आपके साथ जिले में रहने के कुछ दिनों का अनुभव है, इन दिनों में आपने जो सिमडेगा जिले के लोगों के लिए काम किया है, उसे हम लोग जानते है कि आपका ज्ञान न केवल प्रशासन के क्षेत्र में बल्कि सारे क्षेत्र में काबिले तारीफ है। अंत मे उपायुक्त संग कॉलेज के प्रार्चाय की तस्वीर का फ्रेंमिंग फोटो फादर ने उपायुक्त को भेंट की।




बानो प्रखण्ड परिसर में एकदिवसीय कृषि मेला व कृषि प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

बानो :प्रखण्ड परिसर में एकदिवसीय कृषि मेला व कृषि प्रदर्शनी का शनिवार आयोजन किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन सीओ खगेन महतो ने की उन्होंने ने कहा इस तरह के आयोजन से किसानों में उत्साह बढ़ती है ।लोगो खेती के नई तकनीकों की जानकारी होती है कृषक कृषि मेला से लाभ ले किसान भाई खेती के आधुनिक तरीको की जानकारी प्राप्त करे कृषि कार्य से अच्छी आमदनी कमाई जा सकती है किसान के के सी लोन का लाभ ले इसके लिये अंचल कार्यालय तथा आत्मा कार्यालय में आवेदन दे प्रखण्ड में प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी है लाभुकों से अपील है कि लोन का सही उपयोग करे समय लोन का चुकता करे और अधिक लोन ले कर लाभ ले। मौके पर सीओ खगेन महतो ने किसान क्रेडिट कार्ड लाभुकों के बीच कार्ड का बितरण भी किये। इस अवसर पर किसानों द्वारा कई उत्पादों का प्रदर्शनी भी लगाई गई थी।जिसमें टमाटर में जगत नारायण ओल -रामचंद्र सिंह ,रामेश्वर सिंह आरू -नारायण सिंह सरसो में बसन्त साय ,सुखदेव सिंह,हल्दी में विश्वम्भर सिंह ,बलराम सिंह पपीता में तपेश्वर सिंह बलराम कटहल में कुलदीप सिंह ,मदन सिंह चन्द्रवत सिंह अमरूद में विश्वम्भर सिंह आदि लोगो को पुरस्कृत किया गया।मौके पर कृषि विज्ञान केंद्र केबैज्ञानिक डॉक्टर शंकर सिंह ,डॉ हिमांशु ,लक्ष्मन महतो ,सुनील समद ,श्याम सिंह ,सुलेन भुइँया, जीवन समद आदि लोग उपस्थित थे।




बानो में शिक्षा विभाग की ओर से 42 शिक्षकों का एफएलएन प्रशिक्षण आरम्भ

बानो: बानो में शिक्षा विभाग की ओर से शुक्रवार को एफएलएन० प्रशिक्षण शुरू किया गया।प्रशिक्षण राजकीय मध्य विद्यालय बानो में प्रशिक्षण 2 बैच चल रहा है ।प्रत्येक बैच में 42- 42 शिक्षक प्रशिक्षण ले रहे हैं। प्रशिक्षक के रूप में केदारनाथ सिंह , ओमप्रकाश ओहदार ,व संध्या सिंह एवं प्रेम किशोर नायक है ।यह प्रशिक्षण बाल वाटिका वर्ग से लेकर तीसरी कक्षा तक के बच्चों 3 वर्ष से 9 वर्ष को आधारभूत साक्षरता एवं संख्या ज्ञान देने संबंधी है ,जो अभी विद्यालय खुलते ही लागू किया जाएगा ।जिसके तहत सभी शिक्षक अपने अपने विद्यालय में गतिविधि आधारित शिक्षण कार्य करते हुए प्रारंभिक छात्रों को पढ़ना लिखना सिखाएंगे। बानो प्रखण्ड में 5 बैच बने हैं जिसके तहत 25 फरवरी से लेकर 8 मार्च तक प्रशिक्षण चलेगा । प्रशिक्षण के प्रारंभ में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी इसहाक अंसारी एवं प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनमोहन गोस्वामी ने सभी शिक्षकों को एफएलएन से संबंधित सभी तथ्यों को ध्यान देकर अपने विद्यालय में लागू करने तथा बच्चों को मूलभूत साक्षरता एवं संख्या ज्ञान में पारंगत कराने की बात कही, जिससे हमारा प्रखंड शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी रहेगा तथा जिला को भी अग्रणी रखे सकेंगे