सिमडेगा:शिवचंद्र अग्रवाल के तरफ से सरस्वती शिशु मंदिर वनदुर्गा को मिला उपहार

बोलबा :- मालसाड़ा पंचायत अंतर्गत सरस्वती शिशु मंदिर वनदुर्गा को गुरुवार को शहर के प्रतिष्ठित एवं समाजसेवी शिवचंद अग्रवाल ने 20 कुर्सी एवं पांच दरी दान स्वरूप विद्यालय को प्रदान किया।इसे देने के लिए जिला निरीक्षक सह सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सलडेगा सिमडेगा के प्रधानाचार्य राजेंद्र साहू आए थे।मौके पर विद्यालय के समिति और विद्यालय परिवार की ओर से दानदाता एवं समाज सेवी शिवचंद अग्रवाल जी को धन्यवाद नाम आभार प्रकट की।मौके पर विद्यालय के आचार्य शंकर, विरसमानी कुमारी,देवकी कुमारी, अनिमा ,हितेंद्र सिंह और विद्यालय के छात्र- छात्रा उपस्थित थे।




कस्तुरबा एवं एसएस प्लट टु विद्यालयों में डिजीलॉकर से संबंधित प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन

सिमडेगा:- उपायुक्त सिमडेगा सुशांत गौरव के निर्देशानुसार कस्तुरबा एवं एसएस प्लट टु विद्यालयों में डिजीलॉकर से संबंधित प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन हुआ। नोडल पदाधिकारी शिक्षा विभाग श्री प्रिन्स गोडविन कुजूर ने कस्तुरबा गांधी विद्यालय के छात्राओं को डिजीलॉकर के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हर जगह अपने कागजी दस्तावेज लेकर जाना मुश्किल भरा हो सकता है। साथ हीं काम के डॉक्यूमेंट अगर खो जाएं तो कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में डिजीलॉकर की सुविधा का उपयोग कर आप अपने डॉक्यूमेंट को सिक्योर भी कर सकते हैं और आपको इन्हे हर जगह फिजिकल रूप में लेकर नहीं जाना होगा। छात्र-छात्राएं विद्यालय के प्रमाण पत्र, कागजात, जाति, आवासीय एवं स्थानीय प्रमाण पत्र को डिजीलॉकर में सेफ रख सकते है। पेपर लेस माध्यम का प्रयोग कर स्वंय को सेफ करें।




सिमडेगा:डीसी द्वारा जिला स्वास्थ्य कार्य योजना से संबंधित समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन

सिमडेगा:-उपायुक्त सिमडेगा सुशांत गौरव की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य कार्य योजना से संबंधित बैठक का आयोजन हुआ। वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुल 6 स्वास्थ्य उपकेन्द्रों एवं एक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हेतु नये भवन निर्माण हेतु प्रस्ताव पारित किया गया। सामुदायिक स्वा0 केन्द्र बानो, कुरडेग एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बांसजोर में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ युनिट निर्माण हेतु प्रस्ताव पारित किया गया। कुल 76 उप-स्वास्थ्य केन्द्रों एवं 7 रूरल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा 2 अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो का चयन कर 15वें वित्त आयोग अन्तर्गत विभिन्न सामग्री, उपकरण, मेडिसीन एवं स्वास्थ्य किट क्रय करने हेतु प्रस्ताव पारित किया गया। कुल 37 एसएचसी तथा 5 पीएचसी का चयन कर हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर में परिवर्तित करने हेतु प्रस्ताव पारित किया गया। अधिसूचित क्षेत्र में एक शहरी हेल्थ एवं वेलनेश सेन्टर और पॉलीक्लिनिक के निमार्ण हेतु प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में वितीय वर्ष 2022-23 में 15 वें वित आयोग अंतर्गत कार्य करने हेतु जिला से पारित कर स्वीकृति हेतु राज्य मुख्यालय को प्रेषित करने की कार्रवाई की गई। सिविल सर्जन डॉ पीके सिन्हा, डीपीएम प्रदीप कुमार व अन्य उपस्थित थें।




उप विकास आयुक्त ने किया रूर्बन मिशन अन्तर्गत संचालित योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण

सिमडेगा:- उप विकास आयुक्त अरूण वाल्टर संगा ने रूर्बन मिशन अन्तर्गत संचालित योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होने रूर्बन मिशन की योजना के साथ-साथ मत्स्य पालन की योजना एवं बकरी, मुर्गी शेड का भी निरीक्षण किया। मल्टीपर्पस भवन निर्माण में ईंट की क्वालिटी को देख नराजगी व्यक्त की। क्वालिटी में सुधार करते हुए गुणवता पूर्ण संरचनाओं के निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दियें। मौके पर रूर्बन मिशन के पदाधिकारी री उमा शंकर भी उपस्थित थें।




मनरेगा लोकपाल ने ठेठईटांगर पंचायत के अंतर्गत मनरेगा योजनाओं का किया निरीक्षण

ठेठईटांगर:- मनरेगा लोकपाल पुष्पा देवी ने बुधवार को ठेठईटांगर प्रखंड अंतर्गत पंचायतों में चल रही मनरेगा योजना एवं बिरसा हरित ग्राम आम बागवानी ,कूप निर्माण की योजनाओं का निरीक्षण करते हुए विभिन्न प्रकार की बातों पर जानकारी प्राप्त की। मौके पर उपस्थित पुष्पा देवी ने कहा कि लगातार शिकायतें मिलती है कि मनरेगा योजनाओं में संविदा के एवं विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत के साथ कार्यों में गुणवत्ता नहीं होता है जिसकी सही तरीके से संचालन हेतु लोकपाल के माध्यम से निरीक्षण करने का काम किया जा रहा है जैसे कि कार्यों को सही तरीके से करते हुए प्रखंड क्षेत्र के सभी मजदूरों को 100 दिनों का रोजगार प्राप्त हो और वह कार्य की तलाश में इधर-उधर पलायन ना करें। साथ ही प्रखंड कार्यालय सभागार में बैठक करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ प्रखंड में मनरेगा के माध्यम से संचालित योजना में कार्यो की भी विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की ।मौके पर मुख्य रूप से प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी एजाजुल हक कनीय अभियंता, पंचायत सचिव रोजगार सेवक पंचायत के मुखिया सहित अन्य उपस्थित थे।




ठेठईटांगर में सहयोग विलेज एवं चाईल्ड लाईन के सहयोग से चलाया गया राष्ट्रीय दत्तक ग्रहण जागरूकता अभियान

ठेठईटांगर: प्रखंड के प्रांगण एवं बाजार में जिला बाल संरक्षण इकाई के द्वारा सहयोग विलेज एवं चाईल्ड लाईन के सहयोग से दत्तक ग्रहण जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान का निर्देशक ठेठईटांगर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि छोटा बच्चा दूसरों पर निर्भर एवं आश्रित रहता है। ऐसे बच्चों की उचित पोषण एवं संरक्षण की आवश्यकता होती है। जिन बच्चों के माता.पिता नहीं है या जिनके माता.पिता लाचार हैं और वह अपने बच्चों की देखभाल एवं पोषण करने में असमर्थ हैं ऐसे बच्चों को जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा बच्चे के सर्वांगीण विकास के लिए योजनाएं चलाई जाती रही हैं। भारतीय संविधान के अनुसार प्रत्येक बच्चों को शिक्षा एवं संरक्षण प्रदान करना सरकार की जिम्मेदारी होती है। परिवेश में कोई भी बच्चा लाचार परिस्थिति में दिखाई दे तो हेल्पलाइन 1098 पर सूचना प्रेरित कर सकते हैं। यह हेल्पलाइन 7×24 कार्य करता है। इसके बाद दत्तक ग्रहण से संबंधित एक भावपूर्ण गीत प्रस्तुत किया गया, फिर सहयोग विलेज एवं चाईल्ड लाईन कर्मियों द्वारा दत्तक ग्रहण जागरूकता अभियान से संबंधित नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया। नुक्कड़ नाटक में मुख्य रूप से उषा रानी कुजूर, नीतू टोप्नो, तरकेलेन केरकेट्टा, निकिता विलूम, एमलेन मुंडु एवं कर्मी एक्का ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे जिला बाल संरक्षण इकाई के संरक्षण पदाधिकारी गैर संस्थागत देखरेख अमित मिंज, सामाजिक कार्यकर्ता अंकित कुमार, आउटरीच कार्यकर्ता रूद्र नारायण दास द्वारा दत्तक ग्रहण की सामान्य परिचय एवं जानकारी उपलब्ध कराई गई।




जेएसएलपीएस के द्वारा कोलेबिरा में शुरू किए गए गरिमा योजना के तहत डीसी ने किया निरीक्षण

सिमडेगा:- उपायुक्त सिमडेग सुशांत गौरव ने मंगलवार को कोलेबिरा प्रखण्ड के गरिमा योजना के सफल क्रियान्वयन का निरीक्षण किया। झारखण्ड स्टेट लाईवलीहुड प्रमोशन सोसाईटी के द्वारा सिमडेगा को महिला हिंसा, डायन कुप्रथा, घरेलु हिंसा, मानव तस्करी मुक्त करने हेतु गरिमा योजना की शुरूआत की गई है। गरिमा योजना के सफल संचालन हेतु प्रशासन के द्वारा रिक्त भवन का जिर्णोद्धार करते हुये दुरूस्त किया गया, जहां गरिमा केन्द्र का शुभारंभ करते हुये सामाजिक सुरक्षा से संबंधित प्रशिक्षण आयोजित कराई गई, जेएसएलपीएस केडर की सखी दीदियों को सामाजिक विकास की दिशा में ट्रेन्ड किया जा रहा है। आज 22 फरवरी को उपायुक्त ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहीं जेएसएलपीएस केडर के स्कील डेवलोपमेन्ट की समीक्षा करते हुये केडर के सदस्यों से बारी-बारी गरीमा योजना के सफल क्रियान्वयन की दिशा में सरलता भाव से किस प्रकार गांव-समाज में बनी कुप्रथाओं को जड़ से खत्म किया जा सके, किस प्रकार गरिमा योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है से संबंधित कार्य उल्लेखो की जानकारी प्राप्त की। 10 वर्ष के बच्चो को मानव तस्कर के चुंगूल से आजाद कराने, घरेलू हिंसा, कुप्रथा जैसे ज्वलन्त मुद्दों को जेएसएलपीएस केडर के द्वारा पहल कर अंजाम दिलाने में मददगार रहा है। उपायुक्त ने समीक्षा के क्रम में कहा कि सामाजिक विकास के कार्यों को फ्रेन्डली बनाना है साथ हीं कुप्रथाओं को मिटाने में सिंगल विन्डो सिस्टम के माध्यम को प्रयोग करने की बात कही। उपायुक्त ने गरिमा कन्द्रे के परिसर का जायजा लिया। चारदिवारी को ऊंचा करने, सोलर मास्क लाईट का अधिष्ठापन, पेयजल की समुचित व्यवस्था सहित केन्द्र के सफल संचालन की दिशा में भवन के ऊपर कमरा निर्माण की दिशा में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कोलेबिरा अखिलेश कुमार को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दियें। मौके पर अंचलाधिकारी हरीश कुमार, डीपीएम जेएसएलपीएस व अन्य उपस्थित थें।




फूड प्वाइजनिंग मामले में भाजयुमो गुमला जिला मंत्री ने किया बच्चियों से मुलाकात

भाजयुमो गुमला जिला मंत्री नितेश गुप्ता (प्रिंस), मंडल अध्यक्ष विवेक जयसवाल एवं छोटू ठाकुर ने गत रात्रि अचानक कस्तूरबा, डुमरी के बच्चियों के अचानक फिरसे तबियत खराब होने पर रात्रि में जाकर सबका हाल चाल जाना और डाक्टरों से बातचीत कर बेहतर इलाज के लिए कहा साथ ही रात्रि में 9:30 बजे पुनः ग्यारह बच्चियों का तबीयत बिगड़ने पर प्रशाशन के साथ मिलकर गुमला रेफर करवाया, इस संबंध में मंडल अध्यक्ष विवेक जयसवाल ने कहा कि प्रशासन एवं सरकार से मांग करते हैं कि मामले की जांच हो और गैरजिम्मेदार पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए जिससे आने वाले समय में इस तरह की कोई घटना ना घटे॥




शत प्रतिशत टीकाकरण हेतु जलडेगा प्रखंड के सुदूर और दुर्गम इलाकों में रहने वाले ग्रामीणों को जागरूक करेगी टीआरआई फाउंडेशन

सिमडेगा ज़िला प्रशासन के द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव व रोकथाम हेतु अथक प्रयास किया जा रहा है। ज़िला प्रशासन के साथ – साथ सामाजिक संस्थाएं भी अपनी महत्वपूर्ण योगदान यथा संभव देती आ रही है। ज़िले के सभी प्रखंडो के सुदूर एंव दुर्गम इलाकों में स्वास्थ्य विभाग के नेतृत्व में टीआरआई फाउंडेशन एंव जिधान कार्यक्रम के सहयोग से जेएसएलपीएस एंव सखी मंडल की दीदियां भी कोविड 19 टीकाकरण में अपनी सक्रिय भूमिका निभा रही। इसी क्रम में सोमवार को जलडेगा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से जागरूकता नुक्कड़ नाटक (लोक कला मंच स्थानीय भाषा एंव झूमर) को रवाना किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय राजेश बारला ने बताया की टीआरआई फाउंडेशन जलडेगा प्रखंड़ के टीकाकरण के कार्यों में लगातार सहयोग करते आ रही है जो सरहानीय है। इस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगो को ज़्यादा से ज़्यादा टीका दिलाने में सहयोग प्राप्त होगी एंव व्यक्ति कोरोना की टीका लेकर स्वंय को सुरक्षित रख सकता है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमित तिर्की ने कहा की नुक्कड़ नाटक टीम के द्वारा जागरूकता अभियान सुदूर एंव दुर्गम ग्रामीण क्षेत्रों में डोर टु डोर जाकर किया जायेगा एंव चयनित स्थल पर खड़ी वैक्सिनैसन वाहन तक टीका हेतु लोगो को लाने ले जाने के लिए प्रेरित करेगी। साथ ही घर – घर गाँव – गाँव जाकर लोगो को टीकाकरण स्थल तक लाते हुए वैक्सिनेशन कराने का कार्य करेगीटीआरआई फाउंडेशन के ज़िला परामर्शी सुमित कुमार ने बताया की नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जलडेगा प्रखंड के सुदूर एंव दुर्गम चयनित स्थलों पर वैक्सिनैसन कराने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ताकि जलडेगा प्रखंड में शत प्रतिशत वैक्सिनेशन का कार्य किया जा सके। कोरोना टीकाकरण में तेज़ी लाने के लिए टीकाकरण जागरूकता अभियान की शुरुआत नुक्कड़ नाटक से की गयी। इस दौरान नुक्कड़ नाटक के कलाकारों ने कोरोना महामारी से बचने के लिए टीका लगवाने की अपील की।




लीड्स सस्था द्वारा खरवागढ़ा स्कूल में बाल संसद के मंत्रियों को दी गई प्रशिक्षण

जलडेगा :प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय खरवागढ़ा में लीड्स संस्था द्वारा बाल संसद के मंत्रियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में मुख्य रूप से शिक्षा विभाग के बीआरपी एलिस कीड़ो उपस्थित थे। प्रशिक्षण में लीड्स संस्था के प्रखंड समन्वयक आलोक कुमार ने बताया कि बाल संसद विद्यालय के बच्चे-बच्चियों का एक मंच है। इससे जीवन कौशल का विकास, बच्चों में नेतृत्व एवं निर्णय लेने की क्षमता को विकसित करने, विद्यालय गतिविधियों एवं प्रबंधन में भागीदारी बढ़ाने, विद्यालय को आनंददायी, सुरक्षित और साफ सुथरा रखना है। वहीं उन्होंने बाल संसद के कार्य एवं दायित्वों को बतलाने हुए कहा कि बाल संसद का कार्य प्रधानाध्यापकों से विद्यालय की आवश्यकताओं को पूरा करने, गांव-टोले के 6 से 14 आयु वर्ग के बच्चों की सूची तैयार करने, विद्यालय में पठन-पाठन प्रारंभ से पहले चेतना सत्र का संचालन करने, बच्चों को नित्य दिन विद्यालय आने के लिए प्रेरित करने, विद्यालय व वर्ग कक्षा की सफाई करने व करवाना, मिड डे मील वितरण में सहायता करने, विद्यालय में पेड़ पौधे व बागवानी को बढ़ावा देना है।बैठक में स्कूल की सहायक शिक्षिका सुशीला केरकेट्टा, सहायक अध्यापिका ख्रीस्त प्रभा कीड़ो के अलावा लीड्स संस्था के कार्यकर्ता जोसेफ लुगुन, कलिंद्र प्रधान सही एसएमसी अध्यक्ष सलमोन बरला, ग्राम सभा सचिव ख्रीस्तोदास तोपनो, जेमन कंडुलना, जिरेन तोपनो, इस्माईल तोपनो, रोबी भोक्ता सहित उपस्थित थे।