कस्तूरबा गांधी विद्यालय सिमडेगा में हुई मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
सिमडेगा:- उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रिन्स गोडविन कुजूर की अध्यक्षता में सोमवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कस्तुरबा गांधी विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं को बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2022 के अवसर पर माई वोट इज माई फ्यूचर – पावर ऑफ वन वोट थीम प्रतियोगिता आयोजित की गई है। पांचों प्रतियोगिता में सभी आयु वर्ग के लोग शामिल हो सकते है। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेता प्रतिभागी को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा। इसके अलावे उन्होने प्रतियोगिता की जानकारी देते हुये छात्रों को मत के अधिकार के प्रति जागरूक किया गया। निर्वाचन कार्य की ऑनलाईन प्रणाली सहित अन्य जानकारी दी गई। शिक्षा पदाधिकारी, निर्वाचन विभाग के कर्मी व अन्य उपस्थित थें।
चेयरमेन एनपीपीए, रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय भारत सरकार ने किया लरबा डैम का निरीक्षण, बांस कारीगरों के बीच बांटे टूलकिट
सिमडेगा:- भारत सरकार के आईएएस अधिकारी कमलेश कुमार पंत का सिमडेगा जिला में हुआ आगमन-उपायुक्त सिमडेगा सुशांत गौरव ने पुष्पगुच्छ भेंट कर श्री पंत का स्वागत किया। चेयरमेन एनपीपीए, रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय भारत सरकार कमलेश कुमार पंत जिला के विकासशील गतिविधियों का जायजा लेने पहुंचे है। पहले भ्रमण में श्री पंत ने लरबा डैम की ओर रूख किया, डैम के जलाशय में क्रियान्वित केज कल्चर से स्थानीय जन को मछली पालन से आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में किये जा रहे प्रयासों का जायजा लिया, वहीं स्थानीय ग्रामीणजन से सीधे रूबरू हुये। प्रकृति की वादियों में बसा लरबा डैम की खुबसुरती को देख प्रभावित हुये, कहा जगह तो अच्छा है, डैम में पानी हमेश रहता है, जैसे जानकारी के बारे में उपायुक्त से मुखातिब हुये।
उपायुक्त ने आवश्यक बातें बताईं, वहीं मछली पालन के साथ-साथ बांस कारीगरों को किस प्रकार स्थानीय स्तर पर आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है, के बारे में भी बताया। लरबा डैम को पर्यटक स्थल के रूप में चिन्हित करते हुए विकास के कार्य यथा- एनएच 143 से डैम तक सड़क का निर्माण, डैम में लाईटिंग, केज कल्चर में लाईटिंग, हाई मास्क लाईट जैसे कार्यों किये जायेंगे। कमलेश कुमार पंत नाव से जलाशय के बीच क्रियान्वित केज कल्चर की योजना के मॉडल का निरीक्षण किया। जलाशय की मछलियों का अवलोकन किया, वहीं फिश फिड हाउस का जायजा लिया, मछलियों का आहार स्टॉक में योजना के क्रियान्वित समय अवधि तक के लिया किया गया है। उन्होने मत्स्य जीवी समिति के सदस्यों से आवश्यक जानकारी ली। मछली पालन की योजना को बेहतर बताया कहा कि योजना अच्छी पहल है, समिति इसका सही देख-रेख करते रहें। मछली पालन के सफल क्रियान्वयन हेतु बाजार व्यवस्था का एमयू साईन कर लेने की बात कही। कहा कि पर्यटक स्थल के रूप में डेवलोप होने से स्थनीय जन के आय के स्रोत में बढ़ोतरी होगी, स्वरोजगार का आधार मिलेगा। श्री पंत ग्रामीणों से रूबरू होने के क्रम में कहा कि क्षेत्र की आर्थिक जरूरत को पुरा करने का प्रयास जिला प्रशासन के द्वारा किया जा रहा है। अन्य जिलों के मुकाबले सिमडेगा जिला को भी बराबरी पर लाना है। आपके जिले में अच्छा कार्य हो रहा है, इससे मैं प्रसन्न हुं। आप लोगों को आधुनिक तकनीक से जोड़ते हुये बिजनेश मॉडल को विकसित करने का कार्य किया जा रहा है, इससे आपको रेगूलर आय होता रहेगा, यह बहुत अच्छी पहल है। मैं नई दिल्ली भारत सरकार की ओर से आया हूं, जिले में डेवलोपमेन्ट कार्य के मॉडल को देखने के लिये। उन्होेने कहा कि बांस शिल्पकारों को भी जिले में हुनरमंद बनाते हुये आत्मनिर्भर कर स्वरोजगार से जोड़ते हुये आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है, टुल किट से आप आसानी से कार्य को तेजी से कर सकेंगे, इससे आपको अधिक आमदनी होगी, कम समय में ज्यादा सामग्री बनेगा। उन्होने अन्त में सभी ग्रामीणों को शुभकामनाएं दी। मौके पर 20 बांस कारीगरों के बीच टुलकिट का वितरण किया गया। मौके पर जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला नियोजन पदाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, थाना प्रभारी व अन्य उपस्थित थें।
केंद्रीय खनन एवम ईंधन अनुसंधान संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक ने हॉकी खिलाड़ियों से की मुलाकात
सिमडेगा:डॉ ललन कुमार, प्रधान वैज्ञानिक केंद्रीय खनन एवम ईंधन अनुसंधान संस्थान, धनबाद, झारखंड सह क्रीड़ा भारती झारखंड प्रांत के सह मंत्री एवम आलोक शर्मा, प्रशासन नियंत्रक, केंद्रीय खनन एवम ईंधन अनुसंधान संस्थान, धनबाद, झारखंड, अपने बिलासपुर दौरे के दरम्यान रविवार को सिमडेगा एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम पहुंचकर हॉकी खिलाड़ियों से मिलकर उन्हें किया प्रोत्साहित। उन्होंने जिला के बालक बालिका हॉकी खिलाड़ियों मिलते हुए कहा की आपलोग सभी बहुत अच्छा करते हुए राज्य और देश का नाम रोशन कर रहे है इसे बरकरार रखना है, यन्हा की सारी जानकारियां मुझे मनोज जी के माध्यम से मिलती रहती है यह जानकर हमें बहुत खुशी होती है की आपलोंगों के खेल से हमारे राज्य का नाम देश विदेश में हो रहा है मुझे आपलोंगो से हमेशा मिलने की इक्षा रहती थी पर आज बिलासपुर जाने के क्रम में सौभाग्य मिला ।आपलोंग जब भी धनबाद आए या उस रास्ते से गुजरे तो मुझे जरूर सूचना करे ताकि हमलोग भी आपलोंगो की कुछ सेवा कर सके ।खेल के साथ पढ़ाई में भी पूरा ध्यान केंद्रित रहे ।यहां तो एक चाहदीवारी में 100 मीटर के अंदर ही खेलने से लेकर रहने और पढ़ाई की सुविधाएं है,जो बहुत अपवाद में ही मिल पाता है उसका पूरा लाभ ले।इस मौके पर हॉकी सिमडेगा के अध्यक्ष मनोज कोनबेगी एवम सिमडेगा महाविद्यालय में भौतिकी विभाग के प्रोफेसर सह क्रीड़ा भारती सिमडेगा के डा ब्रजेश प्रियदर्शी भी उपस्थित थे।
हॉकी सिमडेगा के पहल पर सहभागी कंप्यूटर एजुकेशन खिलाड़ियों को दे रही है निशुल्क कंप्यूटर शिक्षा
सिमडेगा:सिमडेगा जिसे हॉकी की नर्सरी कहा जाता है जहां पर दर्जनों ऐसे खिलाड़ी उत्पन्न हुए हैं जो देश विदेश में जाकर खेलते हुए पूरे भारत देश का नाम रोशन किया है खेल के क्षेत्र में सिमडेगा की बेटियां अग्रसर है वहीं दूसरी ओर उन्हें कंप्यूटर शिक्षा में बढ़ावा देने के लिए हॉकी सिमडेगा के पहल पर सिमडेगा के सहभागी कंप्यूटर एजुकेशन संस्थान के द्वारा निशुल्क 50 हॉकी खिलाड़ियों को कंप्यूटर दक्षता की प्रशिक्षण प्रत्येक रविवार को देने का कार्य कर रही है। हॉकी सिमडेगा के अध्यक्ष मनोज कौनबेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि खेल के क्षेत्र में सिमडेगा की बेटियां सशक्त हैं और अच्छे खेल का प्रदर्शन करती हैं जहां पर डिजिटल युग में उन्हें कंप्यूटर शिक्षा से जोड़ने के लिए यह कदम उठाया गया है और सा बाकी कंप्यूटर एजुकेशन द्वारा उन्हें निशुल्क प्रशिक्षण भी जा रही है जिससे कि वह भविष्य में बेहतर खेल कर आगे बढ़ सके। उन्होंने बताया है कि सभी प्रकार के ऑनलाइन कार्यों में उन्हें दिक्कत नहीं होगी इसके लिए यह कदम उठाया गया है।मौके पर संचालक निशांत कुमार,विपुल प्रसाद सहित सभी छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
सिमडेगा डीसी ने किया एनआरईपी विभाग की समीक्षा बैठक कार्यों के ली जानकारी
उपायुक्त सिमडेगा सुशांत गौरव ने एनआरईपी विभाग की समीक्षा बैठक की। उन्होने एनआरईपी द्वारा धरातल पर क्रियान्वित टमाटर प्रोसेसिंग यूनिट भवन निर्माण कार्य, सड़क, पीसीसी, रूर्बन मिशन के अंतर्गत निर्माण कार्य, इनडोर स्टेडियम निर्माण, जेल का वाटर टैंक निर्माण कार्य, कैन्टीन, एकलव्य आवासीय विद्यालय एवं मल्टीपरपज हॉल निर्माण कार्ययोजना की विस्तृत समीक्षा की। इस क्रम में उपायुक्त ने एनआरईपी के योजना अंतर्गत कार्यों में युद्धस्तर कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश दिया। साथ ही पूर्ण हो चुके कार्य के तहत् एमबी बुक कर प्रतिवेदन समर्पित करने को कहा। उन्होंने सभी बहुउद्देशीय भवन एवं 94 पंचायत में लाइब्रेरी एवं ग्रामीण हाट निर्माण कार्य को 7 मार्च तक सभी पंचायतों में सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। इसके अलावे उन्होंने अन्य महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।
सिमडेगा के ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए जिले में वनोपज उत्पादन में आमदनी बढ़ाने पर हुई बैठक
सिमडेगा:- झारखंड सरकार एवं इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस हैदराबाद के बीच हुए एमओयू साइन के बाद सिमडेगा जिले में भी पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में जिले में उत्पादित वनोपज पर कार्य प्रारंभ हो चुका है। जिसके मद्देनजर शनिवार को उपायुक्त सुशांत गौरव ने वनोपज से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की दिशा में इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस हैदराबाद के श्रेया जैन, अमित जैन, अभिजित परमार संग बैठक की। मौजके पर उपायुक्त ने कहा कि जिले में अत्यधिक मात्रा में वनोत्पाद उपलब्ध है। यहाँ के जनजातीय समुदाय तथा अन्य ग्रामीण अपना अस्तित्व बनाए रखने के लिए या अपनी जीविका चलाने के लिए पोषण आहार के साथ-साथ वनों से प्राप्त होने वाले विभिन्न उत्पादनों से अतिरिक्त आमदनी भी प्राप्त करते है। अर्थात हम कह सकते है कि वनोत्पाद जनजातीय समुदाय के लिए अतिरिक्त आमदमी का प्रमुख स्त्रोत है। विभिन्न पौधों, पेड़ों के पत्ते, फूल, फल एवं बीज, मशरूम कंद-मूल आदि से वे अपनी जीविका चलाते है, तथा वनों से प्राप्त कुछ प्रकार के घास, तेल प्राप्त होने वाले बीज, गोंद, लाह आदि से वे आमदनी प्राप्त करते है। यह भी देखा गया है की जंगल के अंदर या आस-पास में बसे लोगों को पच्चीस प्रतिशत से ऊपर आय वनों से प्राप्त वनोत्पाद को बेचकर प्राप्त होता है। सखुआ के पत्तों से ही कटोरी एवं दतवन, बीजों से तेल प्राप्त होने वाले विभिन्न पेड़ों जैसे – महुआ, करंज, कुसुम, नीम, सखुआ आदि के बीजों को अधिक मात्रा में जमा कर ग्रामीण इसे बाजार में बेचकर आमदनी प्राप्त करते है। ग्रामीण क्षेत्र में अर्थ व्यवस्था सुधार की दिशा में उपलब्ध संसाधनों को सही दिशा देते हुए पायलेट प्रोजेक्ट की शुरूआत की गई है। उन्होने कार्यों के क्रियाकलापों की विस्तृत समीक्षा की। परियोजना निदेशक आईटीडीए सलन भुईंया को पायलेट प्रोजेक्ट का नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। इस प्रोजेक्ट में जेएसएलपीएस की टीम का अह्म रोल होगा। इसके अलावे उपायुक्त ने अन्य महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दियें। बैठक में आईटीडीए निदेशक, डीपीएम जेएसएलपीएस, इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस हैदराबाद के प्रोजेक्ट हेड, कम्युनिटी एक्सपर्ट, टेक्नोलॉजी हेड के पदाधिकारी उपस्थित थें।
सिमडेगा:पल्स पोलियो अभियान एवं राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के सफल क्रियान्वयन की दिशा में समीक्षा
सिमडेगा:- उपायुक्त सुशांत गौरव की अध्यक्षता में शनिवार को जिला स्वास्थ्य प्रबंधन समिति की बैठक का आयोजन हुआ साथ हीं सिविल सर्जन के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में पल्स पोलियो अभियान एवं राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के सफल क्रियान्वयन की दिशा में समीक्षा की गई। उपायुक्त ने पल्स पोलियो एवं कृमि मुक्ति अभियान से जुड़े प्रचार-प्रसार के तंत्र का सफलता पूर्वक ग्राम-पंचायत स्तर तक क्रियान्वयन कराते हुये आम-जन को जागरूक करने की बात कही। माईकिंग सहित डुगडुगी के माध्यम से भी प्रचार-प्रसार किया जायेगा। टाईम टु टाईम मोनेट्रींग करने का निर्देश दिया। विशेष अभियान के तहत् तीन दिनों में कार्य को खत्म करते हुए इंसेंटिव राशि देने से संबंधित सूचीवार प्रस्ताव अन्तिम दिन के शाम 5 बजे तक प्रस्तुत करने को कहा। चौथे दिन सभी को इंसेंटिव राशि का वितरण शतप्रतिशत सुनिश्चित कर लेने की बात कही। वहीं एएनएम एवं जीएनएम जो कि टीकाकरण कार्य में शामिल है, सदर अस्पताल में एमरजेन्सी सेवा हेतु अतिरिक्त एएनएम की प्रतिनियुक्त में कमी को देखते हुये नोडल पदाधिकारी को मेन पावर की दिशा में आवश्यक कार्यवाही करने को कहा। टीकाकरण के कार्य को जल्द शतप्रतिशत सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, ताकि टीकाकरण में शामिल टीम को टीका कार्य से निजात मिले और वे अन्य स्वास्थ्य कार्यों में अपनी सेवा दे सकें। उन्होने कोविड टीका एवं कृमि मुक्ति दवा का सेवन विद्यालय की परीक्षा होने के पूर्व छात्रों को दिलाने की बात कही। इस हेतु बेहतर प्लान के साथ कार्य करने का निर्देश दिया। पल्स पोलियो की समीक्षा के क्रम में कहा कि 0 से 5 साल तक का कोई भी बचा न छुटे जिले में सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया, मेहमान आये बच्चों को भी पोलियो खुराक की सूची में शामिल करते हुये पोलियो की दवा अवश्य पिलायें। प्रथम दिन नगर परिषद् क्षेत्र में शतप्रतिशत कार्य दायित्व निर्वाह्न करें, आगे द्वितीय दिन से ग्रामीण क्षेत्र में युद्ध स्तर पर अभियान चलाते हुये 0 से 5 साल के हर बच्चे को पोलियो की खुराक से आच्छादित करने को कहा। पुलिस पदाधिकारी को रोड मैप के अनुसार कार्य में कर्मियों को परेशानी न हो, विधि-व्यवस्था संधारण सुनिश्चित करने हेतु थाना प्रभारी को निर्देशित करने की बात कही। टीकाकरण कार्य की समीक्षा के क्रम में सदर अस्पताल नोडल पदाधिकारी को 15 से 17 वर्ष के बच्चों का विद्यालयवार प्रथम डोज शतप्रतिशत सुनिश्चित कराने को कहा। सेकेन्ड डोज के लंबित संख्या को देते हुए ससमय लक्ष्य प्राप्त करने की बात कही। एमओआईसी को प्रखण्ड स्तर पर स्वास्थ्य सुविधा को सुव्यवस्थित तरीके से संचालन की दिशा में कमान को मजबूत करने की बात कही। संस्थागत प्रसव, एएनसी चेकअप एवं इम्यूनाइजेशन शतप्रतिशत सुनिश्चित करने का निर्देश दिया साथ हीं बेहतर मोनेट्रींग हेतु साप्ताहिक समीक्षा करने का निर्देश दिया। एएनसी चेकअप एवं संस्थागत प्रसव के डेटा इन्ट्री को सुधार करने को कहा। ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रेन्ड नर्स को नियुक्त करने का निर्देश दिया। एम्बुलेंस के लिए वाहन चालक की उपलब्धता पर समीक्षा की। उन्होने अस्पताल प्रबंधन की समीक्षा के क्रम में कहा कि एमओआईसी यह सुनिश्चित करें कि सीएससी में और क्या व्यवस्था बहाल हो जिससे अस्पताल ओर बेहतर हो जाये, इस निमित संबंधित एमओआईसी को प्रस्ताव समर्पित करने का निर्देश दिया। प्रखण्डो के अस्पताल परिसर की व्यवस्था को बेहतर सुविधा के साथ-साथ साईनेज की सुविधा की साथ जेनरल पब्लिक को फ्रेन्डली बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दियें। बैठक में सिविल सर्जन डॉ पीके सिन्हा, डॉ खाखा, सदर अस्पताल के डॉक्टर, एमओआईसी, अंचलाधिकारी कोलेबिरा हरीश कुमार एवं अंचलाधिकारी सिमडेगा प्रताप मिंज पुलिस पदाधिकारी, सदर अस्पताल डीपीएम प्रदीप कुमार व अन्य उपस्थित थें।
कॉम्पट मुण्डा 22 पड़हा के प्रतिनिधियों से बीपीओ ने की बैठक कहा जबर्दस्ती बच्चों को न लगाएं कोरोना टीका
जलडेगा: प्रखण्ड के बीआरसी कार्यालय में बीपीओ आशा बिलुंग की उपस्थिति में कॉम्पट मुण्डा 22 पड़हा के प्रतिनिधियों के द्वारा बैठक का आयोजन हुआ जिसमें समाज के प्रतिनिधियों ने बीपीओ से अनुरोध किया कि उनके क्षेत्र में बच्चों को जबर्दस्ती कोरोना का टीका न लगाया जाए प्रतिनिधयों ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का प्रति दिखाते हुए कहा कि प्रशासन अपने ऊपर दबाव के कारण किसी को भी उसके इच्छा के बिना टीका नही लगा सकता है। इसलिए उनके क्षेत्र के बच्चों को किसी भी हालत में कोरोना का टीका नही लगाया जाए। विरोध का कारण पूछने पर कॉम्पट 22 पड़हा के सदस्य हुटुबदा निवासी जेम्स धनवार ने कहा कि उनके पत्नी ने भी टीका लिया था जिसके बाद से उसकी सेहत बहुत खराब हो गई है एवं उसके हाथों का दर्द काफी उपचार के बाद भी दूर नही हुआ स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन अपना टारगेट को पूरा करने के लिए टीका तो लगा देते हैं किंतु उसके बाद व्यक्ति की हालत कैसी है ये कोई पूछने तक नही आता है। इस संबंध में उपायुक्त सिमडेगा को भी आवेदन दिया गया है किंतु कोई विशेष समाधान नही हुआ है। इस संबंध में बीपीओ आशा बिलुंग ने उन्हें सुझाव दिया कि उन्हें प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं चिकित्सा पदाधिकारी से मिलकर अपनी बात रखें।
कैसे होगा टीकाकरण कॉम्पट मुण्डा 22 पड़हा के द्वारा इन आरोपों से प्रश्न ये उठता है कि अब तक प्रशासन इन लोगों के बीच भरोसा कायम नही कर पाया है जो गंभीर बात है अगर ऐसा ही चलता रहा तो निश्चित रूप से कोरोना टीकाकरण प्रभावित होगा। ऐसे में प्रशासन को अविलंब इन प्रतिनिधियों की शंका को दूर करना चाहिए जिससे ग्रामीण इलाकों में कोरोना टीकाकरण की भ्रांतियों को दूर किया जा सके। मौके पर कॉम्पट मुंडा 22 पड़हा केंद्र पकरा के महाराजा सनिका लुगुन, मुंडा समाज महामंत्री सह प्रवक्ता लुथर तोपनो, चुटियानागपुर पाहन जेम्स धनवार, अब्नेर जोजो, जेम्स जोजो, निर्मल हेमरोम, हिजकेल हेमरोम, जोसेफ डांग के अलावा अन्य राजा प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित थे।
केलाघाघ डैम किनारे डीजल ऑटो चालक एवं मोटीया मजदूर संघ की हुई सम्मेलन, एसपी रहे मौजूद
सिमडेगा:- सिमडेगा के पर्यटन स्थल केलाघाघ डैम किनारे रविवार को झारखंड प्रदेश मजदूर यूनियन के नेता राजेश कुमार सिंह के पहल पर डीजल ऑटो चालक संघ एवं मोटीया मजदूर की सम्मेलन सह वनभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जहां पर मुख्य अतिथि के रुप में सिमडेगा एसपी डॉक्टर शम्स तबरेज उपस्थित रहे।जहां पर मजदूर नेता राजेश सिंह ने सर्वप्रथम उन्हें बुके देकर पेन डायरी एवं मुकुट पहनाकर सम्मानित किया। जिसके बाद उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सिमडेगा एक ऐसा जगह है जहां पर निचले तबके के लोगों को कोई भी ध्यान नहीं देता है। मजदूर हो ऑटो चालक हो या फिर मोटिया मजदूर हो सभी लोग अपनी जीविका की तलाश में इधर-उधर भटकते हैं। इन सभी को संगठित करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने सभी लोगों को नशा पान से दूर एवं संगठित रहने की अपील किया। जिससे कि आने वाले दिनों में संगठन को और मजबूत करने के साथ सिमडेगा में ऑटो चालक के हक अधिकारों की रक्षा हो सके। वहीं मुख्य अतिथि सिमडेगा एसपी डॉ शम्स तबरेज ने सभी उपस्थित ऑटो चालक एवं मोटीया मजदूरों को संबोधित करते हुए कहा कि सिमडेगा में आप लोगों की सेवा प्रशंसनीय है। आप लोग हर चौक चौराहे पर मौजूद रहकर आने जाने वाले लोगों को उनके गंतव्य तक छोड़ने का काम करते हैं। लेकिन कभी-कभी ऐसा देखा जाता है कि व्यवस्थित तरीके से सड़क किनारे बाहर नहीं खड़ा होता है और दुर्घटना की संभावना बन जाती है। जिससे कि लोगों की जान माल का नुकसान होता है। जिसके बाद पुलिस कार्रवाई करती है। इसलिए आप सभी सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए निर्धारित स्थान में ही ऑटो की पार्किंग करें। जिससे कि शहर की विधि व्यवस्था में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो और आप सभी की जीविका भी चलती रहे।उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की कोई भी दिक्कत हो तो आप पुलिस से मदद ले सकते हैं। सिमडेगा पुलिस आपके लिए 24 घंटे मदद करने के लिए पूरी तरह से तत्पर है। इस मौके पर उन्होंने पत्रकारों को भी पेन डायरी देकर सम्मानित किया।जिसके बाद सभी उपस्थित लोगों ने वनभोज का आनंद उठाया।
सिमडेगा गांधी मैदान में शुरू हुआ गांधी हस्त शिल्प बाजार एसपी ने की उद्घाटन
सिमडेगा:- सिमडेगा शहरी क्षेत्र के गांधी मैदान में आयोजित गांधी हस्त शिल्प बाजार का शनिवार को सिमडेगा एसपी डॉक्टर शम्स तबरेज ने विधिवत रूप से रिबन काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान संचालक हितेश पाठक के द्वारा एसपी सिमडेगा को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। मौके पर एसपी ने कहा कि इस प्रकार के हस्त निर्मित सामानों का बाजार लगने से एक ही छत के नीचे लोगों को सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध होती है।साथ ही लोगों को इधर उधर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। इधर संचालक हितेश पाठक ने जानकारी देते हुए बताया की गाँधी हस्त शिल्प बाजार हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट 24 फरवरी 2022 तक गाँधी मैदान सिमडेगा में जारी रहेगी।उन्होंने बताया कि गाँधी हस्त शिल्प बाजार में भारत वर्ष के हस्त शिल्पकारों द्वारा 15 से 20 राज्यों द्वारा 65 से 70 स्टॉल लगाए है। जिसमे उत्तर प्रदेश मेरठ के खादी के कपड़े ,पानीपत का पर्दा किचन वैयर ,कोलकाता हैंडलूम के कपड़े, बनारसी साड़ी ,भागलपुर सूट ड्रेस मैटेरियल ,राजस्थानी अचार ,उत्तर प्रदेश भदोई का कारपेट डॉर्मेट कालीन ,लेडीज पर्स ,लुधियाना कॉटन सॉक्स ज्वाला खादी ग्रामोउद्योग क़ी दवाईयां खुर्जा क़ी क्रॉकरी, ब्रांडेड पेंट सर्ट ,बॉम्बे बाजार क़ी लेडीज चप्पल, फिरोजाबाद कांच क़ी चूड़ियाँ, जयपुर माउथ फ्रेशनर बच्चों के लिए अनेक प्रकार के खिलोने महिलाओ के लिए सौन्दर्य प्रशाधान के सामान आदि घरेलु उपयोग में आने वाले सामानो क़ी खरीदारी एक ही छत के नीचे कर सकेंगे ।यह बाजार सुबह 11 बजे से रात्रि 8 बजे तक खुला रहेगा।