एसडीओ ने दीदी कैफेटेरिया एवं सदर अस्पताल के भोजनालय का किया निरीक्षण

सिमडेगा: महेंद्र कुमार के द्वारा शनिवार को सिमडेगा सदर अस्पताल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में आजीविका दीदी कैफेटेरिया भोजनालय में बन रहे पकवान का जायजा लिया ।वहीं सदर अस्पताल में चल रहे मरीजों को देने वाली भोजन की गुणवत्ता के बारे में जानकारी एसडीओ सिमडेगा ने स्वयं ली।वहीं भोजन की गुणवत्ता की जांच की एवं खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी को दिशा निर्देश देते हुए कहा आए दिन जिला अंतर्गत चल रहे आजीविका कैफेटेरिया की जांच करें एवं मरीजों को खिला रहे हैं भोजन की गुणवत्ता शुद्धता की जांच की और कहा कि किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। साथ ही आजीविका कैफेटेरिया भोजनालय में भुजिया पानी आदि त्रुटियां पाई गई।जिसे नोटिस देकर सुधार करने का निर्देश दिया गया। वहीं सदर अस्पताल में जलजमाव की स्थिति आए दिन उत्पन्न होती है जिसके मद्देनजर जल निकास की निरीक्षण किया गया। जल निकास नही होने के कारण मरीज पूर्व से इलाजरत मरीज मलेरिया डायरिया जैसी बीमारियों की अतिरिक्त प्रभाव पड़ता है ।जिससे मरीजों को और भी गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है।उन्होंने तत्काल सदर अस्पताल को पत्र देकर त्रुटि कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया । उन्होंने कहा कि लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी मौके पर खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी मंजर हुसैन ,अनुमंडल कर्मी राकेश सिंह उपस्थित थे।

y



एसटी ,एससी एवं ओबीसी  छात्रो का जाति प्रमाण पत्र निर्गत करें -बीडीओ यादव बैठा

बानो :-प्रखंड विकास पदाधिकारी  बानो यादव बैठा की अध्यक्षता में शनिवार को बैठक कर अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति और पिछडा वर्ग के छात्रों का जाति प्रमाण पत्र निर्गत हेतु 14-02-2022 से ऑनलाइन आवेदन करने का निदेश दिया।इससे संबंधित बैठक सभी प्रधानाध्यापक ,प्रज्ञा केंद संचालक ,और राजस्व उपनिरीक्षक के साथ बैठक करने  का निदेश दिया।प्रतिदिन के प्रगति प्रतिवेदन 03 बजे तक बीआरसी कार्यालय  को देने का निर्देशक दिया।बैठक में बीपीओ  मनमोहन कुमार गोस्वामी, अंचल उप निरीक्षक संत कुमार सिन्हा, राजस्व उप निरीक्षक वासिल बा, श्रीकांत सिंह, डेनियल खेस संकुलसाधन सेवी घनश्याम साहू,बीरेश कुमार शिक्षक हीरालाल साहू,ओमप्रकाश ओहदार,रामेश्वर साहू,सिद्धार्थ नाग आदि लोग उपस्थित थे




सिमडेगा:हंड्रेड डेज रीडिंग कैंपेन में बच्चों के अधिगम स्तर में सुधार पर चर्चा की गई

सिमडेगा:  राजकीयकृत के प्राथमिक विद्यालय पिथरा नवाटोली में शनिवार को शिक्षक अभिभावक का बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रधानाध्यापक अभिषेक रंजन द्वारा अभिभावकों को मोहल्ला क्लास के माध्यम से हंड्रेड डेज रीडिंग कैंपेन में बच्चों के अधिगम स्तर में सुधार पर चर्चा की गई।इस क्रम में यह बताया गया कि बच्चे को घर मे पढ़ाई के लिए प्रेरित करे एवं इस क्रम में कुछ बच्चों द्वारा हिंदी और इंगलिश की किताबों को सुगमता पूर्वक पढ़ने की दक्षता पर संतोष जाहिर किया और 10 अप्रैल तक ज्यादा से ज्यादा बच्चों को पढ़ने की दक्षता हासिल हो इस पर योजना पर चर्चा की ।बैठक में हंड्रेड डेज रीडिंग कैंपेन में अच्छे प्रदर्शन करने वाले एवं अपने सहपाठियों को पढ़ाई में मदद करने वाले  विद्यालय के  छात्र छात्राओं को विद्यालय प्रबंधन समिति नवाटोली के सदस्यों द्वारा पुरस्कृत किया गया। पुरस्कृत होने वाले बच्चों में नमित केरकेट्टा ,अनिता कुमारी एवं पवन महतो है।बैठक में प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अजीत कुम्हार उपाध्यक्ष शनीयारों देवी सहायक शिक्षक फेलीक्स पॉल कुल्लू, बिस्तर किंडो, झलक महतो एवं अन्य अभिभावकों के अलावा गांव के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।




अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ जिला कमेटी का चुनाव 3 अप्रैल को

गुमला:अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक जिलाध्यक्ष सुरंजन कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में जिला कमेटी के चुनाव को लेकर चर्चा की गई। जिसमें सर्वसम्मति से 3 अप्रैल को जिला कमेटी का चुनाव कराने का निर्णय लिया गया। चुनाव को लेकर तीन सदस्यी चुनाव कमेटी का गठन किया गया। जिसमें अनूप देव खलखो को मुख्य चुनाव पदाधिकारी, प्रहलाद महतो व विनय उरांव को सहायक चुनाव पदाधिकारी बनाया गया। चुनाव कार्य इनके देख रेख में संपन्न होगा। पुरानी कमेटी का तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा हो चुका है। जिसको लेकर प्रखंडों में नयी कमेटी का गठन भी कर लिया गया है। जिला कमेटी में अध्यक्ष, तीन उपाध्यक्ष, एक महासचिव, तीन संयुक्त सचिव, एक संगठन मंत्री, कोषाध्यक्ष, उप कोषाध्यक्ष, कार्यालय सचिव व प्रेस प्रवक्ता का चयन किया जाएगा। चुनाव को लेकर दो मार्च को मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही वर्तमान कमेटी स्वत: भंग हो जाएगी। बैठक में रामचंद्र खेरवार, लाल उरांव, हीरा उरांव, पतिया उरांव, त्रिपुरारी दास, सतीश कुमार साहु, देवकुमार नायक, जितेंद्र नारायण शाही, माड़वारी साहु, अंजय कुमार अकेला, सुखदेव उरांव, सुनील कुमार आरती सहित कई सदस्य उपस्थित थे।




तिलक समारोह में विषाक्त भोजन करने से 400 लोग हुए बीमार जाने कारण

चतरा. जोरी में तिलक समारोह में भोजन करना लोगों को पड़ा महंगा. विषाक्त भोजन खाने से लगभग 400 लोग बीमार पड़ गये. तिलक समारोह में आये लोग विषाक्त भोजन खाने से बीमार हो गये. ध्रुवानंद राव के पुत्र प्रविंद्र राव के तिलक समारोह में 75 लोग बाहर से आये थे. साथ ही गांव के करीब 350 लोग समारोह में शामिल हुए. समारोह में आये जिन लोगो ने भोजन किया, सभी बीमार पड़ गये. कै-दस्त व पेट दर्द से लोग ग्रसित हो गये. बीमार लोगो का ईलाज चतरा के सदर अस्पताल, जोरी, हंटरगंज व घरो में किया जा रहा हैं. स्थानीय चिकित्सक घुम-घुमकर स्लाईन कर रहे हैं. तिलक चढ़ाने बिहार के गया से लोग आये थे. ग्रामीणों ने बताया कि लजीज व्यंजन खाने वाले बीमार पड़ गये. जबकि लिट्टी चोखा खाने वाले सुरक्षित रह गये. श्री राव के घर सभी लोग बीमार है




भंवर पहाड़ के विकास की दिशा में किये जा रहे कार्यों का उपायुक्त ने किया निरीक्षण

कोलेबिरा :- उपायुक्त सुशांत गौरव ने कोलेबिरा प्रखण्ड का भ्रमण करते हुए डेवलोपमेन्ट से संबंधित कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। पर्यटक स्थल भंवर पहाड़ के विकास की दिशा में किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। भवंर पहाड़ में ऊंचे-ऊंचे भव्य पहाड़ों के ऊपर गुलाइची फूल का पेड़ अपने आप में प्रकृति को सुशोभित करता है। उपस्थित भंवर पहाड़ पर्यटन संवर्धन समिति के उपाध्यक्ष अमरनाथ सिंह ने उपायुक्त के निरीक्षण के क्रम में बताया कि आप आए तो योजना आया सर-प्रयास तो पहले से कर रहे थें। पौराणिक विरासत की गाथा भंवर पहाड़ से जुड़ी हुई है जिसे लोगों के बीच एक पहचान दिलाना, अहम् रोल है। जिला प्रशासन ने भवंर पहाड़ को पर्यटक स्थल के रूप में चिन्हित करते हुए डेवलोपमेन्ट के कार्य को शुरू किया है। भंवर पहाड़ गांव के दोनो तालाब के किनारे गाडवाल का निर्माण, तालाब का जिर्णोद्धार, सोदर्यकरण, तालाब के जलाशय में जाने के लिए सीढी का निर्माण, पर्यटक शेड का निर्माण, प्याऊ की व्यवस्था, पथ निर्माण जैसे कार्य किये जा रहे है। गाडवाल निर्माण का कार्य पूर्ण है, वहीं पर्यटक शेड का निर्माण कार्य बाकी पाया गया। उपायुक्त ने 18 फरवरी तक भंवर पहाड़ में चल रहे कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होने अभियंता को कार्य की गुणवता का विशेष ध्यान देने की बात कही। कहा कि जो संवेदक कार्य में लापरवाही एवं ढिलाई करता है, से संबंधित प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया। अंचलाधिकारी कोलेबिरा को ससमय गुणवता पूर्ण कार्य सम्पन्न कराने की दिशा में महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दियें।




विद्यालय जीर्णोद्धार कार्य का उपायुक्त ने किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

कोलेबिरा:- उपायुक्त सुशांत गौरव ने कन्या उच्च विद्यालय कोलेबिरा के जिर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण किया। कार्यों की गुणवत्ता का जायजा लिया। विद्यालय में 334 छात्राएं शिक्षा अर्जन करती है। विद्यालय की जर्जर अवस्था को देखते हुए भवन का जिर्णोद्धार करते हुए विद्यालय को नई रूप-रेखा के साथ शुरू करने की कवायद की जा रही है। पठन-पाठन कक्ष सहित लाईब्रेरी, शिक्षक कक्ष, शौचालय जैसी व्यवस्था बहाल की जा रही है। पुराने जर्जर पंचायत भवन को ध्वस्त करने की बात कही। छात्रों के खेलने हेतु समुचित खेल मैदान की व्यवस्था बहाल का भी जायजा लिया।उन्होने लचड़ागढ़ पंचायत में रूर्बन मिशन अन्तर्गत मल्टीपर्पस भवन निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। लाईब्रेरी सहित अन्य संरचनाओं के निर्माण की दिशा में स्थल का निरीक्षण करते हुए अंचलाधिकारी को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दियें।




सिमडेगा:हाइवे बजाज में बजाज के दो नए मॉडल बाइक की हुई लॉन्चिंग, डीटीओ एवं एमवीआई ने पहले ग्राहक को सौंपी चाभी

सिमडेगा:-बजाज मोटरसाइकिल शोरूम हाइवे बजाज में बजाज के दो नए मॉडल पल्सर एफ 250 एवं एन 250 की लॉन्चिंग हुई। दोनों बाइक की लांचिंग जिला परिवहन पदाधिकारी विजय सिंह बिरुआ और एमवीआई अरुण कुमार झा ने किया। इस मौके पर डीटीओ ने कहा कि स्टाइलिश स्पॉर्टी लुक वाले यह दोनों मॉडल भी बजाज के अन्य मॉडलों की तरह युवाओं को निश्चित पसन्द आएंगे। उन्होंने कहा कि चालक ट्रैफिक रूल्स का पालन करें। एमवीआई ने कहा कि सभी बाइक चालक हेलमेट जरूर पहनें। ताकि दुर्घटना होने पर ज्यादा नुकसान ना हो और गाड़ी के सभी कागजात दुरुस्त रखें। इस मौके पर डीटीओ व एमवीआई ने एफ 250 के पहले कस्टमर सलमान आरिफ को बाइक की चाभी प्रदान की। शो रूम के संचालक अतहर ने बताया कि युवाओं की पसंद को ध्यान में रखते हुए बजाज कंपनी ने दो नए मॉडल पल्सर एफ 250 और एन 250 बाजार में उतारा है। दोनों बाइक में कंपनी ने न केवल इंजन को नए मानक के अनुसार अपडेट किया है, बल्कि इसे नया लुक भी दिया गया है। इनमे दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक,लॉंग फ्रंट सस्पेंशन,मोबाइल चार्जिंग पॉइंट  जैसी कई अन्य खूबियां मौजूद हैं। इसके अलावा इसके सस्पेंशन को भी अपडेट किया गया है,जो कि राइडर के सफर को आरामदेह बनाएगा। मौके पर झामुमो जिला सचिव सफीक खान,सिद्धार्थ कुमार,मो मुर्तजा,इदरीश अली,अनमोल,कमरान सहित कई लोग मौजूद थे।




डीटीओ ने चलाया विशेष वाहन जांच अभियान, 12 वाहनों से वसूला गया 34 हजार का जुर्माना

सिमडेगा:-उपायुक्त सुशांत गौरव के निर्देशानुसार बुधवार एवं गुरुवार को जिला परिवहन पदाधिकारी विजय सिंह बिरुवा एवं मोटरयान निरीक्षक अरुण कुमार झा के नेतृत्व में कोलेबिरा थाना क्षेत्र के कोलेबिरा-सिमडेगा मुख्य पथ देवनदी मोड़ के समीप विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया। देवनदी मोड़ में विशेष जांच अभियान के दौरान 83 वाहनों की जांच की गई।अभियान के दौरान ओवरलोडिंग में चलने वाली हाईवा, बड़ी गाड़ियां जो बिना टैक्स की राशि चुकाए गतिविधियां कर रही हैं, उनकी जांच की गई। जांच अभियान के दौरान 12 वाहनों से 34 हज़ार रुपए का जुर्माना वसूला गया। जबकि चार वाहनों को जब्त भी किया गया।डीटीओ ने सभी वाहन मालिकों से आग्रह है किया है कि वाहन के सभी कागजात वैध और दुरुस्त रखें। साथ ही उन्होंने कहा कि समय पर टैक्स की राशि चुकाएं नहीं तो नियमानुसार वाहनों को जब्त करने की भी कार्रवाई की जाएगी।डीटीओ ने कहा कि आगे भी इस तरह का जांच अभियान चलाया जाएगा।

पेट्रोल पंपों का किया औचक निरीक्षण

वाहन जांच से लौटने के क्रम में डीटीओ एवं एमवीआई ने कोलेबिरा स्थित पेट्रोल पंप एवं बीरू स्थित रिलायंस पंप का औचक निरीक्षण किया।यहां उन्होंने ग्राहकों को निशुल्क दी जानी वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। जांच के बाद डीटीओ ने पेट्रोल पम्प संचालकों को पूरी जानकारी डिस्प्ले करने के निर्देश दिए। ताकि ग्राहकों को रेट और अन्य जानकारी ग्राहकों को मिल सके। इसके अलावा उन्होंने पम्प में शौचालय की सुविधा, पीना का पानी, हवा मशीन इत्यादि दी जानी वाली सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। इस मौके पर परिवहन कर्मी नितेश कुमार,शिद्धार्थ कुमार एवं जिला सहस्त्र बल मौजूद थे।




बैंक ऑफ इंडिया बोलबा के रवैया से आमलोग परेशान-सात की जगह तीन कर्मियों के भरोसे चल रहा बैंकिंग कार्य

बोलबा :- प्रखण्ड मुख्यालय स्थित बैंक ऑफ इण्डिया के ग्राहक परेशान, कई लोग बिना भुगतान लिए निराश होकर घर लौट रहे हैं। इन दिनों एक सप्ताह से बैंक ऑफ इण्डिया के बाहर प्रातः 9 बजे से शाम 4 बजे तक खाता धारकों की भीड़ देखा जाता है।खाता धारकों ने बताया कि अपने खाते से राशि निकालने के लिए सुबह 9 बजे से दिन भर लाइन में खड़ा रहना पड़ता है। समय हो जाने पर लाइन में खड़े लोगो को भुगतान नहीं मिलता है और निराश होकर घर वापस चले जाते हैं।वहीं के0वाइ0सी0,आधार लिंक,खाता नहीं खुलने से  लोगों को काफी परेशानी हो रही है।बैंक ऑफ इण्डिया के मैनेजर ने इस संबंध में बताया कि अभी बैंक में नया सॉफ्टवेयर अपडेट्स हुआ है इसको हमें समझना पड़ रहा है।इसलिए काम धीरे हो रहा है।वहीं बैंक में कम से कम सात स्टाफ होनी चाहिए जिसमें तीन लोग ही पदस्थापित हैं।साथ ही पूरे बोलबा प्रखण्ड में एक ही बैंक होने के कारण भीड़ हो रही है। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने औचक निरीक्षण के क्रम में आदेश दिया कि बैंक के अंदर अधिक भीड़ नहीं लगानी है।इस कारण कम लोगों को बैंक में घुसाया जाता है।बाकी लोग लाइन लगाकर बैंक के नीचे अपनी पारी का इंतजार करते हैं।वैसे मैनेजर ने कहा कि धीरे-धीरे मेंटेन किया जा रहा है और ग्राहकों की परेशानी जल्द दूर हो जायेगी।