सिमडेगा:ठेठईटांगर में हुई प्रखंड स्तरीय बीएलबीसी समिति की बैठक
ठेठईटांगर:ठेठईटांगर प्रखंड में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय बीएलबीसी की बैठक क प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में आहूत की गई। इस बैठक में प्रखंड स्थित प्रायः सभी बैंकों के बैंक प्रबंधक उपस्थित हुए। जिला से एलडीएम तथा नाबार्ड के प्रतिनिधि उपस्थित हुए। इस बैठक में सीडी रेश्यो को 40 परसेंट तक इस वित्तीय वर्ष में लाने पर जोर दिया गया उल्लेखनीय है कि वर्तमान में यह 18 परसेंट है। विद्यालय के बच्चों का नया खाता खोलने से संबंधित अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई।केसीसी ऋण की समीक्षा की गई। रेंगारीह में अवस्थित झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक की स्थिति इस मामले में अत्यंत खराब पाई गई। सभी बैंकों को प्राथमिकता तय करते हुए केसीसी लोन को संजीदगी से निष्पादित करने का निर्देश दिया गया। अंचल अधिकारी के द्वारा बैंकों से संबंधित सर्टिफिकेट केस केस के मामले की अद्यतन स्थिति से अवगत कराने का निर्देश संबंधित बैंक प्रबंधक को दिया गया।
सिमडेगा:हंड्रेड डेज रीडिंग कैंपेन कार्यक्रम के तहत राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय चोड़ोरदा में शुरू
बानो : सरकार की महत्वकांक्षी योजना सौ दिन रीडिंग के तहत प्रखण्ड के विद्यालयों के पोषक छेत्र में कार्यक्रम चलाई जा रही है जिसके तहत प्रखण्ड के पबुड़ा पंचायत के राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय चोड़ोरदा के पोषक क्षेत्र में एक सौ दिवसीय रीडिंग कैंपेन शुरू किया गया कार्यक्रम के तहत विदयालय की सहायक शिक्षिका बृन्दावती बड़ाईक ने कार्यक्रम के तहत कोरोना महामारी के कारण बंद पड़े विद्यालय के बच्चों को पढ़ना लिखना सिखाना सिखाया । बृन्दावती बड़ाईक ने छात्र छात्राओं से घुल मिलकर बड़े ही रोचक ढंग से बच्चों पाठ कराई।इस कार्यक्रम में तीन ग्रुप बने हैं पहला ग्रुप बाल बाटिका सेवर्ग दो तक में बच्चों को कहानी सुनाना है और बच्चों से उसका सारांश तथा महत्वपूर्ण तथ्यों को पूछना है ।दूसरा ग्रुप में वर्ग तीन से पांचवी कक्षा तक ।जिसमें लोक गीत का आनंद कार्यक्रम में एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत भागीदार राज्यो की समृद्ध विरासत में से रूचिकर लोक गीत चयन करके पढ़ना सिखाया गया तीसरा ग्रुप में छठवीं से आठवीं कक्षा के बच्चे शामिल हैं जिसमे एक लघु कथा सुनाया गया और लघु कथा के पात्रोके अनुसार मुख्य भूमिका निभाने को कहा गया। और उन पात्रो से नकली प्रेस साक्षात्कार लिया गया अन्य बच्चों को संवाददाता बनाया गया ।इन कार्यक्रम में भाग लेने बच्चे इन सभी गतिविधियों को बड़े उत्साह के साथ भाग लिया सरकार द्वारा चलाई जा रही यह कार्यक्रम से प्रखण्ड के दूर दराज के बच्चों को लाभ मिल रही हैं ।जंगलो पहाड़ो के बीच इस तरह के कार्यक्रम होने से बच्चे काफी उत्साह से 100 डेज रीडिंग कंपेन में भाग ले रहे ।आज बच्चे जो पढ़ाई से दूर भाग रहे थे इस कार्यक्रम से पुनः जुड़ने लगे है कार्यक्रम के सम्बंध में प्रखण्ड बीपीओ मनमोहन गोस्वामी ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार द्वारा यह योजना चलाई जा रही है जो बच्चों के बेहतर साबित हो रही है ।प्रखण्ड में कुल 123 विद्यालयो के पोषक क्षेत्र में मोहल्ला क्लास के तहत यह योजना चल रही है ।
सिमडेगा:कृषि कार्यालय सिमडेगा में किसानों के बीच वितरण किए गए मशरूम बीज
सिमडेगा- जिला कृषि कार्यालय में गुरुवार को प्रखंड कृषि पदाधिकारी सानू साहू की मौजूदगी में सिमडेगा सदर प्रखंड के किसानों के बीच में मशरूम में बीज का वितरण किया गया इस दौरान सभी महिला किसानों के बीच बीज का वितरण किया गया मौके पर संबोधित करते हुए प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने कहा कि सरकार लगातार महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए रोजगार के नए नए अवसर प्रदान कर रही है जिससे कि आने वाले दिनों में महिलाएं आत्मनिर्भर बनकर समाज के सशक्तिकरण में विशेष रुप से भूमिका निभाएंगी इस दौरान जिला उद्यान मित्र राजेंद्र नायक मौजूद रहे और उन्होंने भी कहा कि मेरा प्रयास है कि अधिक से अधिक लोगों को यहां पर जोड़ते हुए सभी लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिला सकूं। इस मौके पर रामचंद्र टाना भगत ,सपना किंडो ,सुचिता केरकेट्टा ,अलविना कुजूर, पुष्पा होरो,उर्मिला हेमंती केरकेट्टा,संगीता टेटे ,विमला देवी, मरियम तिर्की ,अनीता, रोशनी मिंज, सरिता खाखा ,कल्याण लकड़ा, सुखराम ताना भगत अनीता डुंगडुंग, सहित काफी संख्या में कृषक मौजूद रहे
झारखंड सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सिमडेगा में खुला कोचिंग संस्थान
सिमडेगा- झारखंड सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा सोमवार को हुए बैठक में निर्णय के आलोक में मंगलवार से सिमडेगा में सभी कोचिंग संस्थान कोविड-19 इनका पालन करते हुए सुचारु रुप से शुरू हो गए जहां पर आने वाले छात्रों को सर्वप्रथम हाथों में सैनिटाइजर देते हुए,चेहरे पर मास्क की जांच, एवं थर्मल स्कैनर के माध्यम से उनका जांच करने के बाद ही प्रवेश से दी जा रही है इधर शहर के सहभागी कंप्यूटर एजुकेशन संस्थान में भी पढ़ने वाले सैकड़ों की संख्या में बच्चों को भी मंगलवार को पूरे गाइडलाइन का पालन कराते हुए अनुमति दी गई साथ ही सभी को सामाजिक दूरी का अनुपालन कराते हुए कंप्यूटर शिक्षा दी जा रही है इधर संचालक निशांत कुमार एवं विपुल कुमार ने बताया है कि झारखंड सरकार के सभी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए कोचिंग संस्थान को खोले गए हैं जहां पर सभी नियमों का पालन किया जा रहा है उन्होंने बताया कि बच्चे सुचारू रूप से यहां पर आकर पूर्व की भांति सभी प्रकार के कंप्यूटर से संबंधित शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं इसके अलावा शहर के अलग-अलग स्कूली बच्चों का भी कोचिंग खुल चुका है जहां पर बच्चे कोविड-19 का पालन करते हुए शिक्षा ग्रहण करने पहुंचे साथ ही बच्चों के अंदर का भी चेहरे में मुस्कान नजर आई एवं कोचिंग संस्थानों के भी खुल जाने से संचालकों ने सरकार का आभार व्यक्त किया है इधर सरकार ने विद्यालय को सातवीं से लेकर 12वीं तक खोलने की अनुमति प्रदान की है एवं पहला से लेकर सातवीं तक के बच्चों के लिए फिलहाल ऑनलाइन शिक्षा जारी है।
उपायुक्त सिमडेगा ने शिक्षा विभाग के संचालित योजनाओं कार्यों की किया समीक्षा
सिमडेगा :- उपायुक्त सुशांत गौरव ने मंगलवार को समाहरणालय सभाकक्ष में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक की इस दौरान प्राथमिकता के कार्यों को दिन-रात देखे बिना कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया।वहीं मध्याह्न भोजन योजना की समीक्षा के क्रम में वर्ष 2020 में 134 दिन एवं वर्ष 2021 में 20 दिनों का डीबीटी के माध्यम से छात्र-छात्रों के खातें में अंतरण में लगभग 60 प्रतिशत हीं लक्ष्य की प्राप्ति हुई है। आवंटन की उपलब्धता के बावजूद अबतक बच्चों के खाते में शत प्रतिशत राशि हस्तागत न होने की स्थिति को देखते हुए 15 फरवरी तक सभी बच्चों के खाते में अंतरण राशि हस्तगत करते हुए राशि का व्यय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होने प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी व शिक्षा पदाधिकारियों को जिले में शिक्षा स्तर बेहतर बनाने की बात कही। सरकार की योजना एवं शिक्षा के प्रति किये जा रहे प्रयासों को विद्यालय के छात्र-छात्राओं को लाभ दिलाने की बात कही। उन्होने कार्य की मोनेट्रींग के लिए नोडल पदाधिकारी नामित किया। बीईईओ से पुछा कि कोई विद्यालय ऐसा है जहां हाथी के उपद्रव होने की संभावना है, तो बतायें, सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर आवश्यक कार्य किये जायेंगे। बानो और बोलबा प्रखण्ड में बैठक करे, शिक्षकों से पूछे कि इस मामले में विद्यालय स्तर पर क्या स्थिति है, प्रतिवेदन समर्पित करें। खाद्यान्न भंडारण हेतु गोदाम की समीक्षा की। आदर्श विद्यालय जिला स्तरीय योजना अन्तर्गत जिले के तीन विद्यालयों का चयन किया गया है। एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम के समीप कैसर ए हिन्द भूमि है, जहां उपायुक्त ने आदर्श विद्यालय निर्माण हेतु कार्रवाई करने का निर्देश दिया। प्रखण्ड स्तरीय आदर्श विद्यालय योजना अन्तर्गत सभी प्रखण्ड के एक-एक विद्यालय का चयन किया गया है। उपायुक्त ने आदर्श विद्यालय निर्माण कार्य से संबंधित जानकारी ली। उन्होने कहा कि जिले में आदर्श विद्यालय गुणवता पूर्ण बने साथ हीं सही जगह का चयन कर आगे के कार्यों को करने की बात कही। शिक्षा विभाग के रिक्त पद पर नियुक्ति करने पर चर्चा की कई वहीं इस ओर आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही। शिक्षा विभाग अन्तर्गत डिजिटल इंटरवेंशन आईसीटी लैब की समीक्षा की। उन्होने विद्यालय के प्रार्चाय को आईसीटी लैब की गतिविधि का जियो टैग फोटो व वीडियो समर्पित करने को कहा। जिले के 66 विद्यालयों में लाईब्रेरी शुरू की गई है। आईसीटी से शिक्षा प्रणाली के परिणाम को देखते हुए बीईईओ को लाईब्रेरी का निरीक्षण कर डिजिटल क्लास को शुरू कराने से संबंधित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।उन्होने ऑनलाईन क्लास में छात्र-छात्राओं का विद्यालयवार उपस्थिति के आंकड़ों की समीक्षा की। कक्षा 6 से 12 तक क्लास में उपस्थिति को देख और बेहतर करने की बात कही। उन्होने दिव्यांग छात्र-छात्राओं को सरकार के द्वारा शिक्षा के दौरान मिलने वाले सहायत लाभ की जानकारी ली। लगभग 250 बच्चे ऐसे है जो पैर एवं आंख से दिव्यांग है। उपायुक्त ने 18 फरवरी तक सभी दिव्यांग बच्चों से संबंधित अद्यतन प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया। साथ हीं समाज कल्याण से मिलने वाले लाभ से भी आच्छादित किया जाएगा, की बात कही। उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में ऐसा भी देखा गया है कि कुछ अभिभावक बच्चों के शिक्षा को लेकर गंभीर न होने के कारण बचपन से हीं बच्चा विद्यालय से दूर हो जाता है, ऐसे बच्चों को चिन्हित करने के लिए खोजो पढ़ाओ अभियान 12 फरवरी तक जिले में चलायें। उन्होने अभिभावक गण को भी बच्चों के शिक्षा के प्रति जागरूक करने की बात कही। पोशाक वितरण में शतप्रतिशत डीबीटी 15 फरवरी तक पूर्ण करने का निर्देश दिया। बच्चों का पैसा मिलने के बाद शिक्षकों का वेतन रिलीज करने की बात कही। जिला कोषागार पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश देने को कहा।एसएमसी के वित्तीय कार्यों की समीक्षा के क्रम में विद्यालय में शेष राशि से पेन्टींग सहित मूलभूत सुविधाओं से संबंधित मरम्मति कार्य, चापानल के समीप सोखता गढ्ढा का निर्माण सहित अन्य आवश्यक कार्य को कराते हुए राशि का शतप्रतिशत उपयोगिता सुनिश्चित करायें। राशि का प्रर्त्यापण नहीं होने देना है। रीडिंग कैंपेन के तहत् शिक्षा टीम के द्वारा ग्राउण्ड स्तर पर किये जा रहे शिक्षण कार्यो का शिक्षक को दो मिनट का देना होगा प्रेजेंटेशन। रीडिंग कैंपेन के कार्य स्थिति एवं आउट कम के बारे में जानकारी प्रस्तुत करनी होगी। जागरूता रथ गांव-टोला लेबल पर जा रहा है, शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक कर रहा है, इसकी मोनेट्रींग करें, रोस्टरवार जिस क्षेत्र में रथ जा रहा है, वहां के शिक्षक, बीआरसी, सीआरपी कोई एक व्यक्ति हो जो गांव के लोगों को रथ के माध्यम से शिक्षा के प्रति जागरूक करें। उन्होने शिक्षा प्रणाली के तहत् दिव्यांग जनो को मिलने वाले लाभ के बारे में जागरूक करने की बात कही। एनिमिया एंव कुपोषण के प्रति शिक्षा विभाग के द्वारा किये जा रहे कार्यों की भी समीक्षा की। बीईईओ को सिबियर एवं मोडरेट एनिमिक एवं कुपोषित बच्चों को ढुढ़ कर उनका एमटीसी में इलाज कराने की बात कही। उपायुक्त ने ग्रामीण क्षेत्र में चबुतरे की उपयोगिता को देखते हुए सभी बीईईओ को प्रत्येक पंचायत से एक निर्मित चबुतरा की सूची समर्पित करने की बात कही, जहां शेड का अधिष्ठापन कर धुप, बारिस में भी ग्रामीणों को तबुतरे में कार्य करने में आसानी होगी। शेड निर्माण का प्रस्ताव समर्पित करने को कहा। विद्यालय के बच्चों के साथ-साथ गांव-टोला के 15 से 18 वर्ष के बच्चों को प्रथम डोज के साथ दूसरा डोज भी शिक्षकों को समय पर दिलाने की बात कही। इसके अलावे अन्य महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दियें।बैठक में नोडल पदाधिकारी शिक्ष विभाग प्रिन्स गोडविन कुजूर, जिला शिक्षा पदाधिकारी कमलेश कुमार सिंह, डीपीओ, एपीओ, बीईईओ व अन्य उपस्थित थें
वित्त मंत्रालय पहुंची निर्मला सीतारमण, लगातार चौथी बार पेश करेंगी बजट, जानिए पूरा कार्यक्रम
केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज आज 2022-23 का आम बजट पेश करेंगी. कोरोना काल में दूसरी बार और लगातार चौथी बार निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी. कोरोना महामारी के इस संकट के बीच पेश किए जाने वाले बजट में सरकार की क्या प्राथमिकताएं होंगी और नौकरी-पेशा व आमलोगों के लिये इसमें क्या होगा, इस पर सभी की निगाहें होंगी.सुबह 11 बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोक सभा में साल 2022-23 का आम बजट पेश करेंगी. राज्य सभा की कार्यवाही बजट भाषण के एक घंटे बाद शुरू होगी और सदन पटल पर बजट की प्रति रखी जाएगी. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण अपने दिन की शुरुआत सुबह 9 बजे से करेंगी.
वित्त मंत्रालय के महानिदेशक (मीडिया और संचार) के मुताबिक, राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मिलने के बाद वित्तमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट को बजट के बारे में संक्षिप्त जानकारी देंगी और उसके बाद संसद के लिए रवाना होंगी. परंपराओं के अनुसार, भारत के राष्ट्रपति को सबसे पहले केंद्रीय वित्तमंत्री द्वारा बजट प्रावधानों के बारे में जानकारी दी जाती है. यह हमेशा एक प्रथागत बैठक है, क्योंकि राष्ट्रपति केंद्रीय बजट में किसी भी बदलाव का सुझाव नहीं देते हैं, लेकिन आधिकारिक तौर पर संसद में बजट पेश करने से पहले वित्तमंत्री को राष्ट्रपति से अनुमति लेनी पड़ती है. राष्ट्रपति से मिलने के बाद सीतारमण को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाले कैबिनेट से मिलना है और कैबिनेट को बजट के बारे में जानकारी देनी है. वित्त मंत्रालय बजट के बारे में गोपनीयता बनाए रखता है, अपना भाषण पेश करने से पहले वित्तमंत्री बजट प्रावधानों के बारे में गोपनीयता रखने के लिए बाध्य हैं.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का ‘चौका’
यह लगातार चौथी बार है जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करने जा रही है. साल 2020-2021 में उन्होंने 2.42 घंटे (162 मिनट) तक भाषण देकर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया. उम्मीद है कि चुनावी माहौल के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का इस बार का बजट भाषण भी लंबा हो सकता है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय के लिए रवाना हो गई हैं. सुबह 9 बजे उनका नॉर्थ ब्लॉक के गेट नंबर 2 के बाहर फोटो सेशन होगा. जिसके बाद सुबह के 9:25 बजे वह बजट पर सहमति के लिए राष्ट्रपति भवन के लिए रवाना होंगी.
केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला का आज का कार्यक्रम
केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण आज देश का बजट पेश करेंगी इसलिए देश की निगाहें उन पर लगी हैं. सुबह सवा आठ बजे 19 सफदरजंग रोड से निकलेंगी. सुबह नौ बजे नॉर्थ ब्लॉक यानी वित्त मंत्रालय पहुचेंगी. यहां रिवाज के मुताबिक फोटो खिंचवाएंगी. सुबह सवा नौ बजे राष्ट्रपति भवन रवाना होंगी. सुबह दस बजे संसद भवन पहुंचेंगी. सुबह सवा दस बजे – पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक होगी. जिसमें बजट को औपचारिक मंजूरी मिलेगी. सुबह 11 बजे।लोकसभा में बजट भाषण शुरू होगा. ये निर्मला सीतारामण का चौथा बजट होगा. इस बार भी पेपरलैस बजट संसद में रखा जाएगा.
संसद सत्र से पहले कैबिनेट की मीटिंग
आज संसद सत्र शुरु होने से पहले केंद्रीय कैबिनेट की सुबह 10:10 बजे बैठक होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट मीटिंग में आम बजट 2022-23 को मंजूरी दी जाएगी. कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लागातार दूसरी बार पेपरलेस बजट पेश करेंगी.
सिमडेगा जिले में 100 दिनों तक टिबी उन्मूलन को लेकर चलाया जाएगा महा अभियान
सिमडेगा:-जिले में टीबी उन्मूलन को लेकर 100 दिनों तक विशेष रूप से अभियान चलाया जाएगा।इधर सिमडेगा सदर अस्पताल से सोमवार को उपायुक्त सुशांत गौरव सिविल सर्जन डॉ पीके सिन्हा ,पिरामिल फाउंडेशन के टीबी प्रभारी सहित अन्य पदाधिकारियों के द्वारा हरी झंडी दिखाते हुए जागरूकता एवं मेडिकल टीम को रवाना किया गया। मौके पर जानकारी देते हुए उपायुक्त सुशांत गौरव ने बताया कि सिमडेगा जिले को पूर्णतः टीबी मुक्त बनाने के लिए गांव-गांव विशेष रूप से अभियान चलाकर लोगों का सैंपल लेने का कार्य किया जाएगा ताकि कोई भी व्यक्ति अगर संक्रमित हो तो उसे समय पर इलाज करते हुए प्रोत्साहन राशि दी जा सके। साथ ही उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन लगातार युद्ध स्तर पर कार्य करते हुए हर छोटी-बड़ी पहलुओं को ध्यान में रखेगी जिससे कि कोई भी परिवार ना छूटे और सभी लोगों का जांच हो जिससे कि पता चल सके कि जिले में क्या स्थिति है उन्होंने कहा है कि सभी टीम ईमानदारी के साथ कार्य करें ताकि कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जा सके। इधर सिविल सर्जन डॉ पीके भी कहा कि सरकार ने 2025 तक पूरे देश को टीबी मुक्त बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाए हैं और इसी को लेकर सिमडेगा में यह कार्यक्रम चल रहा है जिसमें पिरामिल स्वास्थ एनजीओ की भी विशेष सहयोग है आने वाले दिनों में 100 दिनों तक लगातार जारी रहेगी। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि शरीर में किसी प्रकार की कोई भी लक्षण होते हैं तो सामने से आप जांच के लिए आगे आएं ताकि आपके अंदर किसी प्रकार की कोई भी समस्या हो तो उसे जल्द से जल्द दूर किया जा सके उन्होंने कहा कि सिमडेगा जिला यक्ष्मा विभाग इस अभियान को अब वृहद पैमाने पर प्रचार प्रसार के साथ कर रही है ताकि आने वाले दिनों में केंद्र सरकार की जो 2025 में टीवी मुक्त भारत बनाने का सपना है उसे हम पूरा कर सकेंगे उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हमने पोलियो एवं चेचक से मुक्ति पाई है उसी प्रकार आने वाले दिनों में हम टीबी से पूरी तरह से लड़कर इस जिले से टीबी को खत्म करेंगे।
पुलिस क्लब में कार्यक्रम आयोजन कर तीन पुलिसकर्मियों की सेवानिवृत्त होने पर दी गई विदाई
सिमडेगा:- सिमडेगा पुलिस एसोसिएशन की ओर से सोमवार को पुलिस क्लब परिसर में कार्यक्रम आयोजित करते हुए तीन सेवानिर्वित पुलिसकर्मियों को विदाई दी गई। इस मौके पर मुख्य रूप से सिमडेगा एसपी डॉ शम्स तबरेज,एसडीपीओ डेविड ए डोडराय,डीएसपी पतरस बरवा सहित एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद रहे जहां पर सब इंस्पेक्टर बद्री नायक, एएसआई रामदुलार चौधरी एवं अखिलेश कुमार मिश्रा को माला पहनाते हुए शाल ओढ़ाकर मोमेंटो दी गईं। उपस्थित एसपी डॉक्टर शम्स तबरेज ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकारी प्रक्रिया के तहत समय पूरा होने पर हमें अपने घर जाना पड़ता है और अपने सभी साथियों को साथ छोड़ना पड़ता है लेकिन इस बीच जो हमने कार्य किया है वह सदैव याद रखा जाता है। इस दौरान उन्होंने तीनों की उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही कहा कि तीनों ने अपने कार्यों को सही तरीके से निर्वहन करते हुए पूरी निष्ठा के साथ अपने जीवन काल की नौकरी को सफलतापूर्वक पूरा किया जिसके लिए यह बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि बहुत कम पुलिस वाले होते हैं जो कि नौकरी अवधि में किसी प्रकार के विवाद में पड़ते हुए आसानी से सेवानिवृत्त होते हैं। इस दौरान एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उन्हें उपहार भेंट करते हुए विदाई दी।
सिमडेगा में कुपोषण एवं एनीमिया उन्मूलन हेतु चलाए जा रहे समर अभियान के तहत हुई समीक्षा
सिमडेगा :- उपायुक्त सुशात गौरव की अध्यक्षता में सोमवार को समर अभियान की समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ।इस दौरान बिन्दु वार ग्राउण्ड पर क्रियाशील कार्य एवं अभिरूचि लेते हुए अबतक अभियान से हुये बदलाव की विस्तृत चर्चा करते हुए समीक्षा की गई। समर शब्द का मतलब जिले में कुपोषण एवं एनिमिया की परम्परा जो कि मानव शरीर के स्वास्थ्य को अस्वस्थ्य करता है, इस ओर पूरी तन्मयता के साथ ग्राउण्ड में टीम कार्य कर रही है। उपायुक्त ने कहा कि बीडीओ, सीडीपीओ एवं महिला पर्यवेक्षिका का समर अभियान में लीड रोल है, जो कि धारातल पर अभियान के सफलता को लेकर कार्य कर रहें है परन्तु अभिरूचि की अभिलाश कई प्रखण्डों में कम पाया गया है, इस ओर सुधार करें।ठेठईटांगर प्रखण्ड के समीक्षा की क्रम में उन्होने कहा कि महिला पर्यवेक्षिका टीम के आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका के द्वारा जो बच्चे स्वास्थ्य लाभ के लिए कुपोषण केन्द्र में आते है, उनका इलाज कराया जाये, बच्चे के अभिभावक को मिलने वाले सहायता राशि का लाभ समय पर दिलाने की बात कही।बानो एवं बोलबा प्रखण्ड में समर अभियान के क्रियान्वयन बेहतर कार्यप्रणाली उभर कर सामने आई, उपायुक्त सहित उपस्थित पदाधिकारियों एवं महिला पर्यवेक्षिका के कर्मियों ने महिला पर्यवेक्षिका का तालियो से कार्य का सम्मान एवं उत्साह वर्धन किया।जलडेगा प्रखण्ड में भी अच्छा कार्य किया जा रहा है। उपायुक्त ने कहा कि स्वंय भी ग्रामीण के घर जाकर देखे कि जो बातें ग्रामीणों को एनिमिया एवं कुपोषण को खत्म करने के प्रति जागरूक किया गया है।बोलबा प्रखण्ड की समीक्षा के क्रम में कहा कि एमटीसी में भर्ती बच्चों का फिडबैक लेते रहें। अभियान के क्रियान्वयन में अगर किसी प्रकार की आवश्यकता एवं कमी होने पर रिर्पोट करने का निर्देश दिया।समर अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला स्तर से चिकित्सा विभाग को 0-6 माह के बच्चें, समाज कल्याण विभाग को 3 वर्ष से 6 वर्ष के बच्चे, शिक्षा विभाग को 6 वर्ष से 18 वर्ष के बच्चे, 14 वर्ष से 24 वर्ष के आयु वर्ष के किशोरियों का तेजस्वनी एवं 6 माह से 3 वर्ष तक के बच्चे, गभर्वती एवं धातत्री महिलाओं का जेएसएलपीएस टीम को कुपोषण एवं एनिमिया को पुरी तरह ग्राउण्ड से मुक्त करते हुए जिले को एनिमिया एवं कुपोषण दो श्रेणियों में मुक्त करने की जिम्मेवारी दी गई है। बैठक में सिविल सर्जन, अनुमण्डल पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, डीपीएम जेएसएलपीएस, एमओईसी, महिला पर्यवेक्षिका व अन्य उपस्थित थें।
100 दिवसीय रीडिंग कैंपेन के तहत बीडीओ बानो ने शिक्षकों को किया सम्मानित
बानो – प्रखंड विकास पदाधिकारी बानो यादव बैठा द्वारा 100 दिवसीय रीडिंग राइडिंग कार्यक्रम के तहत चतुर्थ सप्ताह में बेहतर कार्य करने हेतु संगीता कुमार मुंडा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके पूर्व प्रथम सप्ताह के लिए केदारनाथ सिंह,दूसरा सप्ताह के लिए ओमप्रकाश ओहदार ,तीसरा सप्ताह के लिए मंजू एरिका कंडुलना को प्रशस्ति पत्र दिया गया। सभी शिक्षक वर्ग 1से 2 ,एवं 3 से 5 तथा 6 से 8 में होने वाले गतिविधि को किये।जिसमे वर्ण माला को बच्चों को सिखाया गया,फल फूल का नाम बच्चों को बताया गया,हाव भाव के साथ कविता सिखाया गया,बच्चों को बाये से दाहिने पढ़ने को सिखाया गया,विद्यालय के पुस्तकालय को दिखाया गया।मनपसंद कविता को सुनाया गया,मनपसन्द कहानी को सुनाया गया,ग्रुप बनाकर निबंध लिखा गया ,छात्र छात्राओं को पढ़ने लिखने को सिखाया गया।मौके पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मो इस्हाक़ अंसारी,प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनमोहन कुमार गोस्वामी, हीरालाल साहू,मनोज कुमार,महाबीर सिंह उपस्थित थे।