जलडेगा अंचल अधिकारी ने शिक्षकों संग की बैठक, बेहतर प्रदर्शन करने वाले तीन शिक्षकों को दिया प्रशस्ति पत्र
जलडेगा – कोरोना काल में स्कूल बंद होने से बच्चों की शिक्षा बाधित न हो इसलिए गांवों में अध्यापकों ने उपायुक्त सिमडेगा के आदेश पर मोहल्ला क्लास शुरू कर दी है। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ गांवों में बच्चों को मोहल्ला क्लास लगाकर शिक्षा दे रहे हैं। कोरोना काल में स्कूल तो खुल गए हैं लेकिन बच्चों को अभी विद्यालय नहीं बुलाया जा रहा है। बच्चे इस समय घर में सुरक्षित है। बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा दी जा रही थी। दूरदर्शन पर भी क्लास चल रही थी। परन्तु उपायुक्त सिमडेगा सुशांत गौरव के निर्देश पर जिले के गांवों में मोहल्ला क्लास चलनी शुरू हो गई है। निर्देश थे कि बच्चों को स्कूलों में न बुलाकर गांव में खुली जगह जैसे पंचायत घर, खेल का मैदान आदि में मोहल्ला क्लास चलाकर बच्चों को शिक्षा दी जाए। इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाए। निर्देश पर अंचल अधिकारी खगेन महतो ने सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी जयमंगल लोहरा सहित कई वरीय शिक्षकों के साथ बैठक कर उपायुक्त सिमडेगा के निर्देश का पालन करने पर चर्चा की। बैठक में शिक्षा पदाधिकारी ने अंचल अधिकारी को बताया कि बेसिक स्कूलों के अध्यापकों ने गांव के पंचायत भवन और खुले स्थानों पर मोहल्ला क्लास चलानी शुरू कर दी है। जलडेगा में अभी मोहल्ला क्लास के पूरे तीन सप्ताह समाप्त हो चुके हैं, वहीं चौथा सप्ताह शुरू किया जा चुका है, पढ़ाई के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का भी पालन किया जा रहा है। बैठक के दौरान अंचल अधिकारी खगेन महतो ने मोहल्ला क्लास चलाने और बच्चों को खेल खेल में प्राथमिक शिक्षा के अलावा पढ़ाई के प्रति बच्चों की रुचि बढ़ाने में बेहतर प्रदर्शन करने वाले तीन प्रधानाध्यापकों को प्रशस्ति पत्र दिया गया। जिसमें पहला सप्ताह में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खरवागढ़ा कोनमेरला स्कूल के प्रधानाध्यापक भरत महतो, दूसरा सप्ताह में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बनजोगा स्कूल के प्रधानाध्यापक सत्यवान साहू और तीसरा सप्ताह में बेहतर प्रदर्शन करने वाले सीलिंगा स्कूल के प्रधानाध्यापक फुलेंद्र साहू शामिल हैं।इस दौरान प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी जयमंगल लोहरा, सीआरपी आर भगवती, बीआरपी, बरबेड़ा स्कूल के प्रधानाध्यापक सुनील कंडूलना उपस्थित थे।
लॉकडाउन से राहत, स्कूल खुलने के साथ-साथ इन चीजों में मिली छुट
रांची: झारखंड राज्य में कोरोना की स्थिति के मद्देनज़र आपदा प्रबंधन की बैठक प्रोजेक्ट भवन में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में पूरी हुई. बैठक में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी मौजूद थे. इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गयी और राज्य में कोरोना की स्थिति को ध्यान में रखते हुए पाबंदियों से जनता को राहत दी गई है. कोरोना के तीसरे लहर ओमिक्रोन वैरिएंट के प्रकोप की वजह से स्कूल-कॉलेज बंद कर दी गयी थी साथ ही रात 8 बजे तक ही दुकान खोलने का आदेश दिया गया था. इसके साथ ही सरकारी और निजी दफतरों में 50 प्रतिशत संख्याबल के साथ ही ऑफिस खोलने का आदेश जारी हुआ था. राज्य सरकार के द्वारा जारी वर्तमान पाबंदियां 31 जनवरी तक के लिए ही लागु थी. लेकिन कोरोना के मामलों में कमी और संक्रमण के खतरे को कम होता देख आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक कर कई तरह की पाबंदियों से राहत दी गयी है.
सभी कॉलेजों को खोलने का आदेश दिया गया है
17 जिलों में कक्षा 1 से कक्षा 12वीं तक खुलेंगी, 7 जिलों में 9वीं से 12वीं तक की कक्षा खुलेंगी
रांची में कक्षा 9वीं से 12वीं तक ही ऑफलाइन माध्यम से खुलेंगे स्कूल
शादी-विवाह में 100 के जगह 200 लोग हो सकेंगे सम्मिलित
खेल की सभी एक्टिविटी होगी शुरू, बिना दर्शक के हो सकेंगे मैच
सभी कोचिंग सेंटर खुलेंगे
रात 8 बजे के बाद बंद होगी सभी दुकानें
आंगनबाड़ी केंद्र खुलेंगे
जिम खोला जाएगा
जु, पार्क, क्लब, सिनेमा हॉल भी खुलेंगे
सरकारी कार्यालयों में 100 % उपस्थित रहेगी
तूफान क्लब सिमडेगा द्वारा बासेन बरटोली के लोगों के बीच बांटा कंबल मोजा टोपी एवं मास्क
केरसई:- प्रखंड के करँगागुड़ी बांसेन बरटोली गांव में रविवार को तूफान क्लब सिमडेगा के सदस्यों के द्वारा गांव के लोगों के बीच कड़ाके की ठंड को मद्देनजर रखते हुए कंबल मोजा, टोपी एवं मास्क का वितरण किया ।इस मौके पर क्लब के सचिव राजेंद्र प्रसाद ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा लगातार ठंड बढ़ोतरी हो रही है ऐसे में खुद को सुरक्षित रखने की आवश्यकता है ताकि ठंड से बचा जा सके हमारा प्रयास से लोगों को ठंड से निजात मिले इसीलिए यह कदम उठाया गया है ।वहीं इस मौके पर उन्होंने कोरोना वैक्सीन लेने के लिए लोगों को अपील करते हुए कहा कि जो भी लोग क्षेत्र में छूटे हुए हैं जल्द से जल्द वैक्सीन ले लें ताकि इस महामारी से बच सके ।इस दौरान क्लब के सदस्य राहुल अग्रवाल, विवेक केसरी ,मुकेश कुमार बेसरा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। वही मौके पर क्लब के द्वारा कंबल मोजा टोपी मास्क वितरण करने पर गांव के लोगों ने क्लब का आभार व्यक्त किया।
सिमडेगा:बिरसा हरित ग्राम योजना से संबंधित जिला स्तरीय कार्यशाला का हुआ आयोजन
सिमडेगा :- उप विकास आयुक्त अरूण वाल्टर सांगा की अध्यक्षता में मनरेगा योजनाओं की विशेष समीक्षा बैठक -सह- वित्तीय वर्ष 2022-23 की बिरसा हरित ग्राम योजना से संबंधित जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। डीआरडीए सभाकक्ष में आयोजित कार्यशाला में समीक्षा के क्रम में मनरेगा सामाजिक अंकेक्षण के तहत् वित्तीय वर्ष 2017-18 से 2019-20 के पेंडिंग एटीआर को सही एविडेंस के साथ एक सप्ताह के अंदर शत प्रतिशत एमआईएस में अपलोड करने का निर्देश दिया। एटीआर में की गई राशि वसूली को भी एमआईएस में एंट्री करने का निर्देश दिया। समस्या निष्पादन करने हेतु डीआरपी को एनएमएमएस के माध्यम से प्रत्येक दिन दो पाली में कार्यरत मजदूरों का सभी पंचायतों में अटेंडेंस कैप्चर करने का निर्देश दिया। 20 से अधिक मजदूर कार्यरत योजनाओं में प्राथमिकता के आधार पर अटेंडेंस कैप्चर करने की बात कही। एरिया ऑफिसर एप्प के माध्यम से सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, बीपीओ, एई तथा जेई को चालू योजनाओं का स्थल टारगेट के विरूद्ध निरीक्षण करने का निर्देश दिया, रिजेक्टेड ट्रान्जेक्शन, पीएफएमएस वेरिभिकेशन, आधार एंट्री, जॉब कार्ड वेरिफिकेशन, ई-श्रम पोर्टल में निबंधित मजदूर को मनरेगा सॉफ्ट में एंट्री करने, वितीय वर्ष 2019-20 के पूर्व लंबित योजनाओं को पूर्ण करने, मानव दिवस की प्रगति तथा 100 दिन रोजगार उपलब्ध कराने इत्यादि पैरामीटर पर प्रगति हेतु निर्देश दिया। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, डीआरडीए पीओ, एपीओ, डीआरपी, सभी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, डीपीएम जेएसएलपीएस, सभी बीपीएम, जेएसएलपीएस उपस्थित थें।
सिमडेगा:बैंक ऑफ इंडिया लचरागढ़ द्वारा पंचायत भवन में लगाया विशेष शिविर
कोलेबिरा:-बैंक ऑफ़ इंडिया लचरागढ़ के द्वारा रविवार को पंचायत भवन में कैम्प लगाया गया जिसमे महिला मंडल के सभी ग्रुप के साथ दूसरा और तीसरा लिंकेज की गई।जिसमें तकरीबन 250 महिलाएं उपस्थित थीं कैंप में मुख्य रूप से एलडीएम संजीव कुमार चौधरी सिमडेगा ,लचरागढ़ शाखा के अधिकारी विकाश कुमार, गौरव कुमार, वरुण द्विवेदी, सुनीता एवं बैंक सखी उपस्थित थे ।मौक़े पर एलडीएम संजीव कुमार चौधरी ने सखी मंडल के महिलाओं से कहा कि समूह में ज्यादा से ज्यादा व्यवसाय करें सभी सदस्यों का आमदनी बढ़ना चाहिए साथ ही इसमें बैंक ऋण की कोई समस्या नहीं होने दिया जाएगा।आपकी हर समस्याओं का समाधान होगा साथ ही आपके व्यवसाय में बैंक ऑफ इंडिया आपके साथ है। छात्रों ने कहा कि सरकार अभी लगातार महिला स्वयं सहायता समूह का आगे बढ़ाने के लिए बैंकों के माध्यम से उन्हें ऋण प्रदान कर रही है ताकि और इन के माध्यम से वे महिलाएं अपनी आर्थिक स्थिति को सुधार करते हुए समाज में आत्मनिर्भर बनते हुए समाज में अन्य प्रकार की व्यवसाय कर समाज को आगे बढ़ाने में मदद करेंगे।
नागपुरी कलाकार परिवार की बैठक कर बीमार कलाकारों हेतु आर्थिक मदद पर बनी सहमति
सिमडेगा जिला के नागपुरी कलाकार परिवार की बैठक पार्वती शर्मा इंटर कॉलेज स्थित छोटानागपुरी लोक संगीत नृत्य प्रशिक्षण केंद्र में जगदीश बड़ाईक की अध्यक्षता में हुई।बैठक में रांची के लोकप्रिय नागपुरी गायक आजाद अंसारी के गंभीर बीमारी को देखते हुए सिमडेगा जिला के कलाकारों द्वारा आर्थिक मदद करने पर विचार विमर्श किया गया ।सभी कलाकारों से अपनी क्षमता के अनुसार आर्थिक सहयोग करने की बात कही गई।कलाकारों के द्वारा जो भी राशि जमा होगी उसे नागपुरी गायक आजाद अंसारी तक पहुंचाया जाएगा।सहयोग राशि जगदीश बड़ाइक जलडेगा,सत्यव्रत ठाकुर सिमडेगा,कालो खलखो बोलबा,विजय बड़ाइक सिमडेगा,रुपेश बड़ाइक बानो,लालधान नायक कोलेबिरा के पास जमा कर सकते हैं.बैठक में झोलीवुड के वीडियो एलबम के कलाकार बंटी को कल अचानक सांस लेने में हुई परेशानी को देखते हुए उन्हें गुरु नानक अस्पताल में एडमिट किया गया है जहां उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया है वहीं रांची के ही वीडियो कलाकार सतीश सहदेव जिनका एक्सिडेट हो गया है उनका भी इलाज चल रहा है दोनों कलाकारों के लिए सिमडेगा जिले के समस्त नागपुरी कलाकार जल्द जल्द स्वास्थ्य होने के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया।
रेफरल अस्पताल ठेठईटांगर में कुष्ठ स्पर्श जागरूकता अभियान की हुई शुरुआत
ठेठईटांगर:- रेफरल अस्पताल ठेठईटांगर में रविवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुण्यतिथि के मौके पर सर्वप्रथम उनके तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धांजलि दी गई जिसके बाद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गोपीनाथ महली के नेतृत्व में कुछ स्पर्श जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई।इस मौके पर सभी लोगों ने शपथ लिया और समाज को कुष्ठ रोग से मुक्त हेतु जागरूक करने का प्रण लिया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि जिस प्रकार हमने पोलियो चेचक को जड़ से मिटाने का कार्य किया उसी प्रकार हम कुष्ठ रोग को भी पूरे जड़ से मिटाने के लिए कार्य करेंगे ताकि आने वाले दिनों में इस देश से कुष्ठ रोग की समस्या खत्म हो अगर अपने क्षेत्र में कहीं पर भी किसी का इस प्रकार की शिकायत प्राप्त होता है तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में इसकी सूचना दें उनकी निशुल्क इलाज की जाएगी।इस दौरान मुख्य लिपिक दिव्यांक राज सिंह बीपीएम सुशील कुमार वर्मा ,ब्लॉक अकाउंट मैनेजर जितेंद्र कुमार, प्रखंड डाटा मैनेजर हिमांशु कुमार, कोल्ड चैन हैंडलर कमलेश पंडित एवं एनएम एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
सिमडेगा:प्रज्वलित विहार द्वारा अंधविश्वास पर जागरूकता अभियान चलाया
बोलबा :-प्रखण्ड के कई स्थानों में प्रज्वलित विहार संस्था द्वारा आपका अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सरकार के महत्वकांक्षी योजनाओं के बारे जानकारी देते हुए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जानकारी दिया गया ।इसके साथ ही डाईन – बिसाही, झाड़-फूंक जैसे अंधविश्वास को दूर करने हेतु भी जागरूकता अभियान चलाया गया।जिसमे ठेठईटांगर बाजार, कुड़पानी एवं कोरोमियां गीत -संगीत एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया।इसके साथ सरकार द्वारा चलाए जा रहे है कई कल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दी गई।अंधविश्वास जैसे कुरुतियो से बचने की सलाह दी गई।आये दिन अंधविश्वास के कारण अपने अपने का जान लेने पर विवस हो जाते हैं।सर्प दंश पर झाड़ -फूँक न कर नजदीक के स्वाथ्य केंद्रों में इलाज कराने की सलाह दी गई। इस मौके पर संस्था के एक टीम में सुशीला बागे, सरिता जोजो, रेजिनिल्ना कन्डुला, करमी बखला, नीलमणि समद, शेखर, सुमन, धन सिंह नायक, राजेश जोजो ने अहम भूमिका निभाई। एमलेन जोजो दल के मुख्य नायिका हैं।
कृषि मंत्री बादल पत्रलेख एवं कृषि सचिव के द्वारा उपायुक्त एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों से किया वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से समीकरण
सिमडेगा :- कृषि मंत्री बादल पत्रलेख एवं सचिव कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग अब्बु बक्कर सिद्दीकी की संयुक्त अध्यक्षता में दक्षिणी छोटनागपुर प्रमंडल में जिलों के उपायुक्त एवं कृषि सम्बध विभाग के पदाधिकारियों संग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से योजना की समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ। दक्षिणी छोटानागपुर प्रमण्डल में सिमडेगा जिला के उपायुक्त श्री सुशांत गौरव एनआईसी कक्ष के माध्यम से एग्रीकल्चर मिनिस्टर के रिव्यू मीटिंग में भाग लियें। झाखण्ड कृषि ऋण माफी योजना में सिमडेगा जिला अन्य जिलों के मुकाबले 65 प्रतिशत किसानों की ऋण माफी की प्रगति को प्राप्त करते हुये पहले स्थान पर रहा। राज्य का ग्रोस रेसियो 59 प्रतिशत रहा। सचिव ने प्रमण्डलीय कृषि ऋण माफी योजना की समीक्षा के क्रम में कृषि ऋण माफी योजना से ज्यादा से ज्यादा किसानों को लाभ मिले, इस ओर कार्य में प्रगति लाने की बात कही। डाटा अपलोड के कार्य ससमय निर्वह्न हो इस ओर कार्य करने की बात कही। एलडीएम के माध्यम से डाटा अपलोडिंग कराने को कहा, साथ हीं जिले के मौजूदा बैंको को ससमय कार्य करने की बात कही। कृषि मेला का आयोजन कर राशि का व्यय सुनिश्चित करने को कहा। योजना का प्रचार-प्रसार करने की बात कही। सरकारी भवन एवं सरकारी चारदिवारियों में योजनाओं का पेन्टींग कराने की बात कही। इससे चार दिवारी की भी शोभा बढ़ी रहेगी। फरवरी माह में योजना मद अन्तर्गत शतप्रतिशत व्यय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। मंत्री महोदय ने कहा कि सरकार की मनसा एवं योजना का लाभ धारातल पर पुरी पारदर्शिता एवं सरलता भाव से जनता के जहन मे जागे इस दिशा में ओर बेहतर प्लानिंग से ज्यादा से ज्यादा किसानों को लाभ से जोड़ने की बात कही। कृषि विभाग अन्तर्गत बीच वितरण, एग्री क्लिनिक, लाईब्रोटरी, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, उर्वरक संबंधी जिलावार जांच प्रतिवेदन, दलहन, मोटे अनाज एवं तेलहन योजनान्तर्गत दिसम्बर 2021 तक भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्य की समीक्षा, खरीफ-रब्बी 2021-22 मौसम में दलहन एवं तेलहन योजनान्तर्गत बीज मिनीकीट वितरण की समीक्षा, भूमि-संरक्षण की योजनाएं, बागवानी की योजनाएं, धान अधिप्राप्ति की समीक्षा, प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना, पशुपालन, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, मत्स्य बीज उत्पादन, फीड बेस्ड फिशरीज, मत्स्य कृषकों का प्रशिक्षण, रियरिंग तालाब, मछली -सह- बत्तख पालन व कार्य के व्यय प्रतिवेदन की समीक्षा की गई। किसान क्रेडिट कार्ड की समीक्षा के क्रम में कहा कि बिरसा किसान, राशन कार्ड होल्डर को भी केसीसी ऋण मिलने में किसी प्रकार की दिक्कतें न हो, बैंक के माध्यम से त्वरित सुनिश्चित करायें। कहा कि प्रधानमंत्री आवास, वृद्धा पेंशन, वृद्धा पेंशन से ऋण की कटौती बैंक न करें, इस ओर सभी उपायुक्तों को आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही। मंत्री महोदय ने कहा कि ऐसे भी लोग है जो खेतों में हल लेकर जाते है, और काम कर प्रतिदिन खेत से वापस आते है, जिनका नाम कई बार योजना की सूची से वंचित हो जाता है, जिससे उन्हे लाभ नहीं मिल पाता है। उन्होने कहा कि किसानों को अवसर दें, जिससे प्रमंडल के सभी किसान उन्नत एवं विकसित किसान बनें। राज्य में समाज के प्रति सामाजिक न्याय भी करना है, यह बिरसा मुण्डा की धरती है। केसीसी ऋण को लेकर हो रही फार्म रिजेक्शन के कारको को देखते हुए कहा कि बिचौलियों से जनता को दूर रखें, योजना का पारदर्शी तरीके से धारातल पर क्रियान्वित हो, इस दिशा में जिले के पदाधिकारी कृत बद्ध रहें। उन्होने ओर बेहतर करने का सुझाव भी सुपूर्द करने की बात कही। किसान क्रेडिट कार्ड में सिमडेगा का अच्छा प्रदर्शन रहा है, और अधिक केसीसी स्वीकृत करने की बात कही। बैंक के द्वारा जितने फॉर्म रिजेक्ट किये जा रहे है, उसका क्रोस चेक करें, बिनाकारण किसी भी फॉर्मर को बैंक का द्वारा रिजेक्ट न करने की नसीहत दी। सिमडेगा जिले में एटीएम, बीटीएम की बहाली की जा चुकी है। अन्य जिलों को भी एटीएम, बीटीएम की बहाली करने की बात कही। सरकारी तालाबों का जिर्णोद्धार एवं एरिगेशन के क्षेत्र में सपोट करने की बात कही। उद्यान विकास विभाग की समीक्षा के क्रम में कृषि विभाग अन्तर्गत समेकित विभागों में रिक्त पदों की आवश्यकता से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने की बात कही। धान अधिप्राप्ति योजना के क्रम में कहा कि कोऑपरेटिव विभाग समय पर धान का मूल्य लैम्पस से दिलाना सुनिश्चित करायें। धान अधिप्राप्ति योजना अन्तर्गत किसानों को परेशानी न हो। किसानों को लैम्पस केन्द्र तक आने में लम्बे दूरी तय न करना पड़े, इस हेतु लैम्पस की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया गया। शत प्रतिशत धान स्टोर करने की क्षमता को जिले में विकसित करना है। सिमडेगा जिले के कोलेबिरा प्रखण्ड में 30 एमटीए का कोल्ड स्टोरेज के संचालन की व्यवस्था पर चर्चा की गई, वहीं सरकार के सुविधा के सही उपयोगिता सुनिश्चित कराने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई को कहा। प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना की समीक्षा के क्रम में मत्स्य जीवी समिति, पंचायत, जलाशय एवं प्रखण्ड स्तर पर बनाने की बात कही। फीड बेस्ट फिशरीज के प्रोडक्शन को बढ़ाने को कहा। रियरिंग तालाब, मछली -सह- बतख पालन की भी समीक्षा की। पशुपालन विभाग की समीक्षा के क्रम में पशु धन योजना के तहत् पशु के साथ-साथ मनरेगा के तहत् पुश शेड का भी लाभ दिलाने को कहा। साथ हीं जिनका पशु शेड पूर्व से बना हुआ है, उन्हे भी पशुधन योजना से आच्छादित करने की बात कही। माननीय कृषि मंत्री ने बैठक के उपरांत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कहा कि बजट का पैसा से जिले का विकास एवं जनता को लाभ मिले। उन्होने कहा कि हर योजना का लक्ष्य पूरा होगा, उपायुक्त के ध्यान एवं टीम वर्क के साथ कार्य करने से। उपायुक्त सुशांत गौरव ने समेकित कृषि विभाग की योजनाओं की समीक्षा के क्रम में मंत्री महोदय एवं सचिव महोदय को कई योजना के सफल क्रियान्वयन की जानकारी दी वहीं मंत्री महोदय ने भी उपायुक्त से खास मुखातिब हुये। जिले में सम्बध कृषि विभाग के कार्य में बेहतर प्रगति है, आगे और बेहतरी की दिशा में उपायुक्त ने बैठक के उपरांत विभाग के पदाधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दियें।एनआईसी कक्ष में उपायुक्त संग समेकित कृषि विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थें।
खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने ठेठईटांगर के विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों में चलाया छापेमारी, लिया सैम्पल
ठेठईटांगर: सिमडेगा एसडीओ के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी मंजर हुसैन के द्वारा शनिवार को ठेठईटांगर प्रखंड के खाद्य प्रतिष्ठानों से खाद्य पदार्थों का नमूना संग्रह किया गया।इस दौरान मुख्य रूप से अमित कुमार किराना स्टोर से शेरा राइस ब्रान तेल ,चंदन किराना स्टोर से पैरोट हल्दी, रविंद्र किराना दुकान से प्रभु जी सोन पापड़ी ,सेमदिन किराना दुकान से बिस्किट ,अनूप किराना स्टोर से मेरी पारले बिस्कुट तथा शैलेंद्र किराना स्टोर से गुलाब जामुन का नमूना संग्रह किया गया ।साथ ही आप जल किराना स्टोर में 2 बोरा एक्सपायरी मैदा नष्ट कराया गया। वही सिमडेगा में औचक निरीक्षण के क्रम में अख्तर किराना स्टोर ईदगाह मोहल्ला खैरनटोली ,शाहिद किराना स्टोर खैरनटोली तथा मंगल प्रधान निगम टोली केलाघाघ रोड से कोटापा कानून 2001 के तहत कुल ₹600 का दंड वसूला गया।वहीं उन्होंने बताया कि ठेठईटांगर से सभी खाद्य नमूने को जांच हेतु राज्य खाद्य प्रयोगशाला नामकुम भेजा जाएगा। जांच में यदि नमूने असफल पाए जाते हैं तो उन दुकान संचालकों के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2006 के तहत कार्रवाई की जाएगी। मौके पर राकेश कुमार मौजूद रहे।