बोलबा में एक दिवसीय कृषि मेला सह रब्बी कार्यशाला का किया आयोजन

बोलबा :-बोलबा प्रखण्ड कार्यालय परिसर में  शनिवार को आत्मा विभाग सिमडेगा के तत्वधान में  एक दिवसीय कृषि मेला सह प्रखंड स्तरीय रब्बी कर्मशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान कृषि विभाग की ओर से कुल 9 कृषको को उन्नत कृषि कार्य के लिए 25000-25000 पच्चीस हजार रुपये का केसीसी ऋण दिया गया ।  वहीं श्यामसुंदर बडाईक को पपीता का उन्नत नस्ल की 100 पौधा दिया गया।कृषि प्रदर्शिनी में भरत सिंह खंडानिशान को प्रथम पुरस्कार,  शिवानंद सिंह ,अलिंगुड को मसरूम उत्पादन के लिए द्वितीय एवं घुरन प्रताप को तृतिय पुरस्कार दिया गया।  साथ ही फुलजेंसिया कुल्लू को संतावना पुरस्कार दिया गया ।मौके पर भाजपा मंडल सह प्रखंड प्रमुख सुरजन बडाईक द्वारा किसानो को उन्नत तरीके से  पैदावार बढ़ाने के लिए  कई तरीके बताये साथ ही समय पर खाद बीज और समय आधारित खेती पर जोर देने की बात कही  मछली पालन ,बकरी सूअर,  मुर्गी एवं बत्तख पालन करके अपनी आय को दुगनी करने का सलाह दिया वही अंचलाधिकारी बलिराम मांझी  किसानों को धान अधिप्राप्ति केंद्र में ही रजिस्टेशन कर धान बेचने की सलाह दिया पंचायती राज पदाधिकारी राहुल बडाईक द्वारा पंचायत वार किसानों को निशुल्क उत्तराधिकारी दाखिल खारिज करने की बात कहा गया उन्होंने बताया इसके लिए बेहरीनबासा 2 फरवरी, कादोपानी में 07, पिडियापोंछ 10 समसेरा 14 एवं पंचायत भवन मालसाडा में 17 को शिविर आयोजन किया जायेगा। मौके पर कृषि पदाधिकारी कारलूस विधायक प्रतिनिधि संजय ,राहुल सिंह आत्मा के कर्मी के साथ काफी संख्या में किसान उपस्थित थे।




जलडेगा आत्मा कार्यालय में किसानों को दी गई रब्बी खेती की जानकारी

जलडेगा:-प्रखंड आत्मा कार्यालय में रब्बी कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में किसानों को रब्बी खेती करने, फसलों की पहचान, पौधों और फसलों में होने वाली बीमारी की पहचान कर बीमारी को भगाने से संबंधित किसानों और कृषि मित्र को प्रशिक्षण दिया गया। वहीं कार्यशाला में मिट्टी जांच, मडुवा खेती और बागवानी और जैविक खाद का प्रयोग को विशेष जोर दिया गया। मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी बृजबिहारी प्रसाद ने कृषि विभाग और आत्मा  द्वारा संचालित योजनाओं को विस्तृत जानकारी देकर अधिक से अधिक लोगों तक प्रचार प्रसार करने का निर्देश कृषि मित्रों को दिया।मौके पर एटीएम सुजीत प्रसाद कुशवाहा, नितेश पौल एक्का सहित किसान और कृषि मित्र उपस्थित थे।




आजादी का अमृत महोत्सव के तहत झारखंड में नाबार्ड का योगदान पर कार्यशाला का हुआ आयोजन

ठेठईटांगर:आज़ादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन सहभागी विकास प्रशिक्षण केंद्र टुकुपानी के सभागार में शनिवार को जिला विकास प्रबन्धक, नाबार्ड, सिमडेगा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में निलेश कुमार,  डीडीएम, नाबार्ड, एस के चौधरी, जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक,  एसए मिंज निदेशक आरसेटी, मनीष एकका शाखा प्रबंधक बैंक ऑफ इंडिया दिनेश कुमार शाखा प्रबंधक बैंक ऑफ इंडिया ठेठईटांगर, अमित खलखो शाखा प्रबंधक ग्रामीण विकास बैंक, विनीता बाड़ा बैंक ऑफ इंडिया सिमडेगा,  अवधेश कुमार सचिव सहभागी विकास सिमडेगा तथा एल ई डी पी के प्रशिक्षणार्थी टुकुपानी पंचायत के महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्यों की मुख्य उपस्थिति रही। कार्यशाला का उदघाटन डीडीएम, नाबार्ड की अगवाई में अतिथियों के द्वारा संयुक्त रुप से किया गया।कार्यक्रम का परिचय देते हुए डीडीएम नाबार्ड ने बतलाया कि आज़ादी के 75वीं सालगिरह के उपलक्ष्य मे नाबार्ड द्वारा देश भर मे मनाई जा रही अमृत महात्सव के एक कड़ी के रूप मे सिमडेगा जिले में भी आयोजित की गई है। डीडीएम नाबार्ड ने आगे चर्चा करते हुए 12 जुलाई 1982 को  नाबार्ड के स्थापना से लेकर अब तक देश के ग्रामीण व कृषि विकास के दिशा मे सम्पन्न किए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी दिया। 40 साल के विकास यात्रा मे पुनर्वितिय कार्यक्रम के अलावा किसान क्लब निर्माण कार्यक्रम, स्वयं सहायता समूह निर्माण कार्यक्रम, जल छाजन कार्यक्रम, ग्रामीण आधारभूतसंरचना विकास निधि के संचालन, किसान क्रेडिट कार्ड के अवधारण के विकास, आदिवासी विकास कार्यक्रम, इंटरेस्ट सब्सिडि कार्यक्रम, जाइंट लियाबिलिटी ग्रुप निर्माण कार्यक्रम, वित्तीय समावेशन के विविध कार्यक्रम, एसएचजी महिलाओं के आजीविका विकास के विविध कार्यक्रमों, एफ़पीओ निर्माण,  शक्ति जैसे अनेक कार्यक्रमों के साथ एनआईडीए, डबल्यूआईएफ़, डीआईडीएफ़, एलटीआईएफ़, एमआईएफ़, एएचआईडीएफ़, एफ़आईडीएफ़, एफ़पीएफ़, इत्यादि निधि के संदर्भ मे ग्रामीण व आधारभूत संरचना के विकास मे नाबार्ड द्वारा चलाये जा रहे कार्यो से लोगो को अवगत कराया। साथ ही आत्म निर्भर कार्यक्रम के तहत एआईएफ़ निधि के तहत और सीएसएस एफ़पीओ के निर्माण के दिशा मे किए जा रहे कार्यक्रमों की भी जानकारी दी गई।उन्होंने सिमडेगा मे नाबार्ड द्वारा वर्तमान मे संचालित विविध कार्यक्रमों जल छाजन विकास कार्यक्रम, कृषक उत्पादक समूह का निर्माण, आजीविका विकास कार्यक्रम, आदिवासी विकास कार्यक्रम के अतिरिक्त आरआईडीएफ़ के तहत सड़क, पल, सिंचाई संरचना, पेय जल संरचना, आदि परियोजना से श्रोतायों को अवगत कराया।कार्यक्रम  मे नाबार्ड द्वारा ग्रामीण विकास के निमित्त देश भर में किए गए कार्यक्रमों की सफलता के कुछ उदाहरण को विडियो के माध्यम से दिखलाया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती कमला कुल्लू ,महादेव सिंह ,काशीनाथ साय, बरनार्ड मिंज की मुख्य भूमिका रही।




सदर अस्पताल सिमडेगा में 21 लोगो का निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर संपन्न

सिमडेगा:सदर अस्पताल सिमडेगा में शुक्रवार को निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन सह लेंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया ।शिविर का आयोजन एसजीबीएस हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर खूंटी एवं सिमडेगा जिला अंधापन नियंत्रण समिति के द्वारा किया गया ।इस दौरान कुल 21 लोगों का मोतियाबिंद ऑपरेशन किया गया। बताया गया कि इस दौरान नेत्र सर्जन के द्वारा सभी लोगों का ऑपरेशन किया ।जिले में अब प्रत्येक महीना दो बार इस प्रकार का कैंप आयोजन किया जाएगा ताकि जिले में अंधापन से संबंधित कोई भी समस्या हो से जल्द से जल्द दूर किया जाएगा। बताया गया कि डॉ पंकज एवं उनकी पूरी टीम के द्वारा यह कार्य किया जा रहा है और आगे भी किया जाएगा उन्होंने बताया कि मरीज को सभी प्रकार की सुविधा यहां निशुल्क दी जाती है खासकर उन्हें कंबल चश्मा मास्क खाने पीने की सभी प्रकार की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है ताकि उन्हें किसी प्रकार का दिक्कत ना हो।




सहभागी कंप्यूटर एजुकेशन सिमडेगा को मिला बेस्ट झारखंड कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट का सम्मान

सिमडेगा:-राष्ट्रीय कंप्यूटर शिक्षा परिषद्” द्वारा कोलकाता में आयोजित कार्यक्रम में देश भर से लगभग 2000 से अधिक कंप्यूटर इंस्टीट्यूट ने हिस्सा लिया जिसमे सहभागी कंप्यूटर एजुकेशन, सिमडेगा को उनके 2020-2021 में  बेहतर और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए बेस्ट झारखंड कंप्यूटर इंस्टीट्यूट अवार्ड से सम्मानित किया गया।मुख्य अथिति प्रसिद्ध नेशनल स्पोर्ट्स फियोलॉजिस्ट डॉक्टर मृणाल चक्रवर्ती  के द्वारा सहभागी कंप्यूटर  संस्थान के संचालक निशांत कुमार एवम बिपुल कुमार  को मोमेंटो और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किए गौरतलब हो कि 2019 में भी उन्हें बेस्ट ऑफ झारखंड का अवार्ड मिल चुका हैं और  दोनों संचलको ने कहा कि यह सम्मान पूरे सहभागी परिवार में कार्यरत सहकर्मियों के मेहनत और परिश्रम का परिणाम हैं। गौरतलब हो सिमडेगा हॉकी के खिलाड़ियों को भी सप्ताह के 1 दिन निशुल्क प्रशिक्षण देने का कार्य सहभागि कंप्यूटर एजुकेशन के द्वारा की जा रही है। जिसके कारण हॉकी खिलाड़ी खेल के साथ-साथ कंप्यूटर शिक्षा में भी पारंगत हो रहे हैं।




सिमडेगा:प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना की समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन

सिमडेगा:-उपायुक्त सुशांत गौरव की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना की समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ। योजना के तहत् वित्तीय वर्ष 2020-21 के कार्य प्रगति की सराहना की। वहीं 2021-22 में योजना के तहत् लाभुक का चयन करते हुए वित्तीय वर्ष की योजना चयन का कार्य पूर्ण किया गया। वहीं वित्तीय वर्ष 2022-23 में योजना के तहत् नये लाभुक चयन की दिशा में कार्रवाई की गई। साईकिल, मोटर साईकिल  एवं तीन पहिया वाहन विथ आईस बोक्स, रंगीन मछली पालन की योजना, ग्रो आउट तालाब का निर्माण एवं फिश फिड मिल अधिष्ठापन जैसी योजना का चयन किया जा चुका है। उन्होने योजना का प्रसार-प्रसार करने की बात कही। 400 बत्तख पालन हेतु तालाब धारकों की सूची प्रखण्ड विकास पदाधिकारी की अनुशंसा हेतु प्रेषित की गई। प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने मत्स्य पालन योजना से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिया।बैठक में जिला मत्स्य पदाधिकारी श्रीमती कुसुम लता व अन्य उपस्थित थें।




सिमडेगा में बनेगा 50 बेड इंटीग्रेटेड आयूष हॉस्पिटल का होगा निर्माण

सिमडेगा: सिमडेगा वासियों के लिए बहुत बड़ी एक नई खबर सामने आई है बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य क्षेत्र में एक कदम और बढ़ने की कार्य किए जा रहे हैं सिमडेगा में आयुष मंत्रालय की ओर से 50 बेड की इंटीग्रेटेड आयुष हॉस्पिटल का निर्माण कराया जाएगा इस संदर्भ में आयुष निदेशक ने सिमडेगा जिले के उपायुक्त सुशांत गौरव को पत्र भेजकर 3 से 5 एकड़ जमीन उपलब्ध कराने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा है उक्त हॉस्पिटल का बन जाने से इस क्षेत्र के लिए वरदान साबित होगा।




गणतंत्र दिवस के मौके पर अलफलाह सोसाइटी ने किया शहीदों की याद में रक्तदान

सिमडेगा-देश कि आजादी में देश के लिए शहीद हुए शहीदों को याद कर देश केलिए रक्तदान कर अल-फलाह सोसायटी ब्लड डोनर ग्रुप सिमडेगा के नव जवानों ने अपना बहुमूल्य रक्त शहीदों के नाम किया रक्तदानी अबरार अहमद, मो० साकिब, सम्स तबरेज, जमिल अख्तर, रुपेस नायक, अब्दुस शाहिद नासार , तुलसी साहु, राजु प्रधान, ने बहुमूल्य रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर को सफल बनाने में अल-फलाह सोसायटी ब्लड डोनर ग्रुप सिमडेगा के अध्यक्ष खुबैब शाहिद एवम छोटु, आफान सिद्दीकी, औयुब अंसारी, पप्पु, मसिर, मारुफ, झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला सचिव सफीक खान, ब्लड बैंक के लैब टेक्नीशियन रिना तिग्गा, सुबल बागे, का योगदान सराहनीय रहा।




टीकाकरण महा अभियान की सफलता को लेकर डीडीसी ने किया क्षेत्र भ्रमण

उपविकास आयुक्त अरूण वाल्टर संगा ने महा अभियान के सफलता को लेकर ठेठईटांगर प्रखण्ड के गुटबहार, डाईकापानी और बांसजोर प्रखण्ड के कुरकुरा एवं बांसजोर गांव का भ्रमण करते हुए टीकाकरण के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया, टीम के कार्यों का निरीक्षण। उन्होने कुरकुरा गांव भ्रमण के क्रम में हाट-बाजार के झोपड़ी में बैठे ग्रामीणों से जा मिले। उन्होने जाना टीकाकरण लिया है कि नहीं, उन्होने गांव-टोला के सभी योग्य लाभुकों को संक्रमण से बचाव हेतु टीका ले लेने के प्रति जागरूक किया। उन्होने राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय डाडकापानी पहुंच टीकाकरण के कार्यों के बारे में जाना वहीं महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी दियें। मौके पर अंचलाधिकारी, एमओआईसी उपस्थित थें।




टीकाकरण अभियान को सफल बनाने में मदर टेरेसा ए.एन.एम ट्रेनिंग स्कूल की छात्राओं ने अपना महत्वपूर्ण योगदान

सिमडेगा जिले के बानो ,जलडेगा एवं कोलेबिरा प्रखंड में कोविड वैक्सीनेशन टीकाकरण अभियान को सफल बनाने में मदर टेरेसा ए.एन.एम ट्रेनिंग स्कूल की छात्राओं ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया । जैसा कि हम सब जानते हैं कि सिमडेगा उपायुक्त श्री सुशांत गौरव एवं असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार सिन्हा एवं सभी प्रशासनिक पदाधिकारियों के द्वारा सिमडेगा जिला से कोविड को दूर भगाने के लिए अपनी कमर कस ली है। सिमडेगा जिला में सबसे कम वैक्सीनेशन इन्हीं तीन प्रखंड बानो , जलडेगा एवं कोलेबिरा में हुआ था जिसके लिए इन तीनों प्रखंडों पर प्रशासन की पूरी नजर थी । मेन पावर की काफी कमी, सुदूरवर्ती जंगल जहां जाने को कोई सड़क नहीं दुर्गम रास्ते, पहाड़ों से होकर जाना जंगल- झाड़ियों के बीच होकर जाना ऐसे में मदर टेरेसा ए.एन.एम ट्रेनिंग स्कूल की सभी साठ छात्राओं ने इस वैक्सीनेशन के यज्ञ में अपनी समिधा बनने को तैयार थी, और चल पड़ी कारवां बीड़ा उठाने के लिए जलडेगा बानो एवं कोलेबिरा के बियाबान जंगलों से गुजर कर डोर टू डोर कोविड वैक्सीनेशन करने का। सभी छात्राओं ने बहुत उत्साहित होकर लोगों को समझा-बुझाकर वैक्सीनेशन लेने के लिए प्रेरित किया और आज इन तीनों प्रखंडों में लगभग शत प्रतिशत वैक्सीनेशन हो चुकी है। जो जिला के लिए सबसे बड़ी बात है..! इस स्कूल की छात्राएं दिन भर भूखी- प्यासी रहकर अपने इस काम को कर्तव्य , सेवा और धर्म समझकर किया। इन प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं चिकित्सा पदाधिकारियों के साथ-साथ सी.एस. सर ने सभी छात्राओं का काफी उत्साह वर्धन किया । जिसके लिए मदर टेरेसा स्कूल की सभी छात्राएं एवं मदर टेरेसा स्कूल परिवार सभी पदाधिकारियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करती है और मदर टेरेसा स्कूल परिवार यह चाहता भी है कि इस तरह के सभी सेवा कार्यों में आजीवन तन मन से हर समय लगी रहेगी । क्योंकि मदर टेरेसा ए.एन.एम ट्रेनिंग स्कूल का मूल मंत्र ही है – कामये दुःखतप्तानां प्राणिनामार्तिनाशनम् ।