सिमडेगा में ईट राइट इंडिया के अंतर्गत बच्चों को निबंधन चित्रकला में किया गया सम्मानित

सिमडेगा:-खाद्य सुरक्षा विभाग के द्वारा ईट राइट इंडिया के अंतर्गत जिले के सभी प्रखंडों के स्कूली बच्चों के बीच निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसके तहत प्रथम एवं द्वितीय स्थान पाने वाले बच्चों को अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र कुमार के द्वारा पुरस्कृत किया गया। जिसमें प्रखंड के कुल 34 छात्र-छात्राओं को ईट राईट इंडिया अभियान के तहत आयोजित निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता के सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र तथा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। वहीं छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी बच्चों एवं शिक्षकों का स्वागत करते हुए कहा कि लोगों को खाद्य सामग्री के प्रति जागरुक करना है।साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें, खाने की वस्तुओं की एक्सपायरी डेट जांच करना ना भूले, मिलावटी खाद सामग्रियों के सेवन से बचें। अपने खानपान की आदत को सुधारे, स्वस्थ और पौष्टिक आहार एवं शुद्ध खाद्य पदार्थों को खाने में सेवन करें। ईट राइट कैंपेन का उद्देश्य सही भोजन, बेहतर जीवन है।मौके पर खाद् सुरक्षा पदाधिकारी मो मनजर हुसेन, राकेश कुमार सिंह व अन्य उपस्थित थें।




सिमडेगा शहरी क्षेत्र एवं सदर प्रखंड में चलाया गया कोविड-19 टिकाकरण महा अभियान

सिमडेगा: सिमडेगा जिला प्रशासन वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते प्रसार को अंकुश लगाने के लिए जी तोड़ प्रयास कर रही है इसी को लेकर शनिवार को सिमडेगा शहर क्षेत्र एवं सदर प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव में टीकाकरण महा अभियान चलाया उक्त टीकाकरण महाअभियान के लिए विशेष टीम का गठन करते हुए गांव गांव चौक चौराहे पर नियुक्ति कर छूटे हुए लोगों को चयनित करते हुए कोविड-19 वैक्सीन की डोज दिलाई गई शनिवार को जिले में रिकार्ड स्तर पर वैक्सीनेशन के कार्य हुए।स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों का एक टीम वर्क कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान में देखने को मिला शनिवार की सुबह छह बजे से हीं प्रशासनिक अधिकारियों की गाडी सडको पर दौड़ने लगी ।उप विकास आयुक्त अरूण वाल्टर संगा की निगरानी में एक साथ नगर और सदर प्रखण्ड अन्तर्गत टीकाकरण महाअभियान चलाया गया। जिसमें ग्रामीण क्षेत्र अन्तर्गत 3747 टीकाकरण किया गया वहीं नगर परिषद् क्षेत्र अन्तर्गत 2959 कुल 6707 लोगों का टीकाकरण कर एक दिन में सर्वाधिक टीकाकरण का रिकार्ड बनाया गया। महा अभियान टीम में अनुमण्डल पदाधिकारी महेन्द्र कुमार, सदर अस्पताल नोडल पदाधिकारी प्रिन्स गोडविन कुजूर, बीडीओ अजय कुमार रजक, सीओ प्रताप मिंज, सदर प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी, नगर परिषद् के पदाधिकारी, वार्ड पार्षद, मुखिया, पीडीएस डीलर, पंचायत सेवक, जनसेवक, एनजीओ के प्रतिनिधि, मनरेगा कर्मी, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, आंगनबाड़ी सेविका, शिक्षक, स्वास्थ्य विभाग, मेट, कृषि मित्र व अन्य शामिल थे।उप विकास आयुक्त ने महा अभियान के सफल क्रियान्वयन की दिशा में डोर टू डोर यथा – पुरनापानी, खैरनटोली, गोसाईं टोली, भट्ठीटोली, मैना बेड़ा में जाकर कैम्प का निरीक्षण किया। वहीं अनुमण्डल पदाधिकारी महेन्द्र कुमार दूसरे क्षेत्र में कैम्प का निरीक्षण करते हुए अभियान को सफल बनाने की दिशा में कार्य किया। उपविकास आयुक्त ने महा अभियान टीम को धन्यवाद दिया कहा कि टीम भावनों से सामुहिक रूप से बड़े से बड़े लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। इधर शहरी क्षेत्र के विभिन्न समाजसेवियों ने भी वैक्सीनेशन कार्य में बढ़-चढ़कर सहयोग किया जहां पर विशेष रूप से अंजुमन इस्लामिया के सदस्यों के द्वारा भी अभियान चलाया गया और लोगों को चयनित करते हुए कैंप तक लाकर टिका दिलाने में सहयोग की।




गुमला:वैक्सीनेसन अभियान जोरो पर, डुमरी क्षेत्र के गांव गांव तक पहुँच रही वैक्सीनेसन टीम

गुमला:चैनपुर एसडीओ प्रीति किस्कू के देखरेख में प्रखंड में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन के लक्ष्य को लेकर पंचायत वार अभियान चलाया जा रहा है इसके काम को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए एक दिन में तीन पंचायतों को कवरेज किया जा रहा है जिसके अंतर्गत डुमरी प्रखंड के विभिन्न पंचायत के सभी गाँव गाँव में वैक्सीनेशन की टीम कैम्प लगाकर लगा रही है और गांव में बचे खुचे लोगों को घर-घर ढूंढ ढूंढ कर वैक्सीन देने का काम किया जा रहा है , लगभग 20 गांवों के लोगों को वैक्सीन दिया गया इस संबंध में एसडीओ प्रीति किस्कू ने बताया कि इस जनवरी के अंत तक प्रखंड में वैक्सीनेशन का काम शत प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा गया है इसलिए रोजाना अलग अलग वैक्सीन टीम बनाकर रोजाना तीन तीन पंचायतों के सभी गाँवों में वैक्सीनेशन का काम कर रहें हैं डुमरी के हरेक गाँव में जितने बच्चे हुए लोगों है उनको ढूँढ ढूंढ कर वैक्सीन दे रहे हैं जिसमें अधिकतर महिला पुरुष लोग है एक सवाल के जवाब में कहा कि प्रखंड में शत प्रतिशत लक्ष्य को पूरा करने संभव नहीं लग है इसका कारण बताते हुए कहा कि गांव गांव से युवा युवतियां बाहर पलायन कर गयें हैं जिसमें कुछ युवा युवतियां रोजगार की तलाश में गोवा,दिल्ली,पंजाब सहित कई बड़े महानगरों में रोजगार की तलाश में चलें गये हैं तो वही कुछ लोग पढ़ाई लिखाई करने के लिए गुमला, राँची आदि शहरों में चले गए हैं जिस कारण से गांव में जो बचे वृद्ध बुजुर्ग महिला पुरुष है उन्हीं को ही घर घर से ढूँढ ढूंढ कर वैक्सीन दिया जा रहा हैं साथ ही कहा कि बाहर गये युवक युवतियां वैक्सीन लिये हैं कि नही इसकी रिपोर्ट हमारे पास उपलब्ध नहीं है अगर सभी कोई ले लिए होंगे तो अच्छी बात है इसी के कारण डुमरी प्रखंड प्रखंड प्रशासन को शत प्रतिशत वैक्सीनेशन करने में परेशानी हो रही है॥




भाजपा ने कल के वैक्सीन महा अभियान में सभी कार्यकर्ता करें सहयोग हेतु की अपील

सिमडेगा- कोविड-19 संक्रमण के संभावित तीसरी लहर को देखते हुए जिला प्रशासन कल वैक्सीन महा अभियान चला रही है जिसमें वैसे लोग जिनका पहला या दूसरा वैक्सीन बाकी है उन्हें वैक्सीन लगाया जाएगा
भाजपा जिलाध्यक्ष श्री लक्ष्मण बड़ाईक ने जिले के सभी मंडलों के मंडल अध्यक्ष जिले के पदाधिकारी एवं सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है की इस वैक्सीन महा अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाकर प्रशासन को सहयोग करें एवं इस महामारी को अंत करने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें केंद्रीय मंत्री के जिला सांसद प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव ने अपने सभी प्रखंडों के सांसद प्रतिनिधियों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील की है की प्रशासन द्वारा निर्धारित कैम्पों में ज्यादा से ज्यादा आम जनों को वैक्सीन लगे इस पर सभी सांसद प्रतिनिधि सक्रिय भागीदारी निभाएं और इस महा अभियान को सफल बनाने में प्रशासन की मदद करें




गुमला:- लोगों के बीच ढूंढ ढूंढ कर दी जा रही है कोविड-19 की वैक्सीन

डुमरी (गुमला):चैनपुर एसडीओ प्रीति किस्कू के देखरेख में प्रखंड में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन के लक्ष्य को लेकर पंचायत वार अभियान चलाया जा रहा है इसके काम को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए एक दिन में तीन पंचायतों को कवरेज किया जा रहा है जिसके अंतर्गत पंचायत के सभी गाँव गाँव में वैक्सीनेशन की टीम कैम्प लगाकर लगा रही है और गांव में बचे खुचे लोगों को घर-घर ढूंढ ढूंढ कर वैक्सीन देने का काम किया जा रहा है इसी क्रम में शुक्रवार को अकासी,डुमरी और नवाडीह पंचायत में वैक्सीनेशन अभियान चलाया गया जहां तीनों पंचायत के 20 गांवों के लगभग,, ,,, लोगों को वैक्सीन दिया गया इस संबंध में एसडीओ प्रीति किस्कू ने बताया कि इस जनवरी के अंत तक प्रखंड में वैक्सीनेशन का काम शत प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा गया है इसलिए रोजाना अलग अलग वैक्सीन टीम बनाकर रोजाना तीन तीन पंचायतों के सभी गाँवों में वैक्सीनेशन का काम कर रहें हैं हरेक गाँव में जितने बच्चे हुए लोगों है उनको ढूँढ ढूंढ कर वैक्सीन दे रहे हैं जिसमें अधिकतर महिला पुरुष लोग है एक सवाल के जवाब में कहा कि प्रखंड में शत प्रतिशत लक्ष्य को पूरा करने संभव नहीं लग है इसका कारण बताते हुए कहा कि गांव गांव से युवा युवतियां बाहर पलायन कर गयें हैं जिसमें कुछ युवा युवतियां रोजगार की तलाश में गोवा,दिल्ली,पंजाब सहित कई बड़े महानगरों में रोजगार की तलाश में चलें गये हैं तो वही कुछ लोग पढ़ाई लिखाई करने के लिए गुमला, राँची आदि शहरों में चले गए हैं जिस कारण से गांव में जो बचे वृद्ध बुजुर्ग महिला पुरुष है उन्हीं को ही घर घर से ढूँढ ढूंढ कर वैक्सीन दिया जा रहा हैं साथ ही कहा कि बाहर गये युवक युवतियां वैक्सीन लिये हैं कि नही इसकी रिपोर्ट हमारे पास उपलब्ध नहीं है अगर सभी कोई ले लिए होंगे तो अच्छी बात है इसी के कारण प्रखंड प्रशासन को शत प्रतिशत वैक्सीनेशन करने में परेशानी हो रही है




डीडीसी ने मुस्लिम समुदाय के लोगों के बीच किया मुलाकात टीकाकरण अभियान में सहयोग का किया अपील

सिमडेगा :- उप विकास आयुक्त अरूण वाल्टर संगा ने भट्टीटोली, ईदगाह मोहल्ला के मुस्लिम समुदाय के लोगों से मुलाकात की। 22 जनवरी को चलाये जा रहे महा अभियान के सफलता हेतु छुटे हुये लोगों को टीका लेने के प्रति जागरूक किया। उन्होने कहा कि 22 जनवरी को सदर व नगर में महा अभियान से जुड़ कर छुटे हुये लोग टीका लेंगे, इससे आपको हीं फायदा होगा और टीकाकरण अभियान की सफलता में आपका महत्वपूर्ण योगदान होगा। सभी ने हामी भरी है कि महा अभियान में टीका लेंगे। अनुमण्डल पदाधिकारी श्री महेन्द्र कुमार ने भी महा अभियान के सफलता को लेकर लोगों को अभियान के लाभ के प्रति जागरूक किया।

आज जिले में एक ओर सदर प्रखण्ड एवं नगर परिषद् क्षेत्र में महा अभियान चलाते हुये टीकाकरण करने की रणनीति की तैयारी की गई वहीं ठेठईटांगर में रणनीति के मुताबिक महा अभियान चलाते हुए छुटे हुये लोगो को टीकाकरण किया गया। उप विकास आयुक्त श्री अरूण वाल्टर संगा के गाइडेंस एवं निगरानी में अंचलाधिकारी ठेठईटांगर समीर कच्छप ने महा अभियान के सफल कवायदों का आजमाइश करते हुए अपनी निगरानी में टीकाकरण के कार्य को सफल बनाया। महा अभियान के सफलता के लिए सुबह 6 बजे से टीम ग्राउण्ड में हरकत करने शुरू कर चुके थें, समय को तजबु देते हुए सभी टीम अपने-अपने कार्य क्षेत्र में जाकर कोरोना संक्रमण से बचाव के दायित्वों का निवार्ह्न किया। 89 वैक्सीनेशन टीम ने कैम्प किया। 82 शिक्षक, प्रखण्ड-अंचल की टीम, स्वास्थ्य विभाग की टीम, सदर प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी, वार्ड पार्षद, मुखिया, पीडीएस डीलर, पंचायत सेवक, जनसेवक, एनजीओ के प्रतिनिधि, मनरेगा कर्मी, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, आंगनबाड़ी सेविका, शिक्षक, कृषि मित्र शामिल रहें। अभियान के सफलता के पीछे उप विकास आयुक्त ने एक दिन पूर्व टीम के साथ प्रखण्ड कार्यालय परिसर के समीप खुले में अवस्थित मैदान में बैठकर टीकाकरण की रनणीति बनाई थी, जहां महा अभियान में शामिल टीम उपस्थित थें। 20 जनवरी को जलडेगा प्रखण्ड में महा अभियान चलाते हुए 3230 लोगों का वेक्सीनेशन किया गया। जिसमें प्रथम डोज 1234 को दिया गया। वहीं दुसरा डोज 1448 व्यक्ति एवं 15 प्लस के 548 बच्चों का टीकाकरण किया गया।

डीडीसी द्वारा मुलाकात करते हुए



विभिन्न मांगों को लेकर एमपीडब्ल्यू स्वास्थ्य कर्मियों ने भुखे पेट रहकर कार्यों का किया निष्‍पादन

सिमडेगा :एमपीडब्‍ल्‍यू कर्मचारियों का शुक्रवार को भुखहड़ताल में रहते हुए अपने कार्यों का निष्‍पादन किया है। मौके पर संघ के लोगों ने सरकार से अपने सात सूत्री मोंगों को पूरा करने की मांग की। संघ के जिलाध्‍यक्ष विजय राम ने कहा कि सरकार सभी एमपीडब्ल्यू को आरसीएच के तर्ज पर अविलंब विभाग में समायोजन करें। साथ ही समायोजन होने तक वेतन में वृद्धि करें। उन्‍होंने कहा कि कोरोना काल में सभी एमपीडब्ल्यू फ्रंट लाईन वर्कर के रुप में काम कर रहे हैं। लेकिन अब तक  बीमा नहीं किया गया है। उन्‍होंने सभी एमपीडब्‍ल्‍यू कर्मियों का बीमा 50 लाख रु का बीमा करने की मांग की।  




22 जनवरी को नगर परिषद् और सदर प्रखण्ड में चलेगा टीकाकरण महा अभियान – उप विकास आयुक्त

सिमडेगा:-उप विकास आयुक्त -सह- जिले के टीकाकरण नोडल पदाधिकारी ₹ अरूण वाल्टर संगा की अध्यक्षता में महा अभियान टीम के साथ नगर भवन के हॉल में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन हुआ। नगर के वार्ड पार्षद का दायित्व होगा कि वे अपने वार्ड को संक्रमण से बचाव की दिशा में दुरूस्त करते हुए छुटे हुये लोगों को टीका दिलायें। वार्ड वाईज घर-घर सर्वें करें, जो टीका नहीं लिये है, उनके सदस्य को टीका लगाने की बात कही। उन्होने कहा कि समय पर सभी मेडिकल टीम अपने-अपने जगह पर पहुंचना सुनिश्चित करेंगें, महा अभियान की टीम कार्य क्षेत्र में निकले तो लक्ष्य रखें कि क्षेत्र के छुटे हुये लोगों को टीका का लाभ देकर वापस आवें। उन्होने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु टीका दिलाने के अलावे विकास के कार्य भी किये जाने है, इस हेतु प्रयास करें कि जल्द से जल्द टीकाकरण कार्य को पूर्ण करें। जिले के विकास में अधिक समय दिया जा सके। कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए लोगों को बुस्टर डोज लगाया जा रहा है, वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके लोगों को ये डोज दी जा रही है। जिनकी बोस्टर डोज लेने की बारी है, उन्हे बोस्टर डोज का टीका लगाने की बात कही। इसके अलावे उन्होने टीकाकरण महा अभियान को सफल बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दियें।  उप विकास आयुक्त ने आम-जन से अपील की. कहा कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर चल चुकी है। संक्रमण के प्रति सचेत होने की जरूरत है। स्वंय को सुरक्षित करें, दूसरे को सुरक्षित होने के प्रति जागरूक करें. महा अभियान का लाभ लें, घर से निकल कोरोना संक्रमण से बचाव के टीके का लाभ लें।महा अभियान बैठक में अनुमण्डल पदाधिकारी महेन्द्र कुमार, सदर अस्पताल नोडल पदाधिकारी प्रिन्स गोडविन कुजूर, नगर परिषद् अध्यक्ष पुष्पा कुल्लू, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश साहु, बीडीओ अजय कुमार रजक, सीओ प्रताप मिंज, सदर प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी, नगर परिषद् के पदाधिकारी, वार्ड पार्षद, मुखिया, पीडीएस डीलर, पंचायत सेवक, जनसेवक, एनजीओ के प्रतिनिधि, मनरेगा कर्मी, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, आंगनबाड़ी सेविका, शिक्षक, स्वास्थ्य विभाग, मेठ, कृषि मित्र व अन्य उपस्थित थें।




सिमडेगा में टीबी रोग के पहचान हेतु 28 जनवरी से 100 दिनों का चलाया जाएगा अभियान प्रशिक्षण संपन्न

सिमडेगा:-सदर अस्पताल स्थित सिविल सर्जन कार्यालय सभागार में राष्ट्रीय यक्षमा उन्मूलन कार्यक्रम सिमडेगा एवं पिरामल स्वास्थ्य के संयुक्त तत्वधान में जिला में आगामी 28 जनवरी से 100 दिवसीय टीवी के एक्टिव मरीजों की पहचान हेतु अभियान चलाया जाएगा इसको लेकर शुक्रवार को सिविल सर्जन कार्यालय सभागार में सिविल सर्जन की अध्यक्षता में सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के वरीय चिकित्सा प्रवेशक वरीय यक्ष्मा प्रतिनिधि ,लैब पर्यवेक्षक ,पिरामल स्वास्थ्य कमेटी मोबिलाइजर एवं पिरामल स्वास्थ्य के जिला एवं राज्य के प्रतिनिधि के साथ बैठक हुआ जिसमें टीबी रोग के पहचान हेतु एक्टिव मरीजों का 100 दिवसीय पहचान कार्यक्रम के संचालन हेतु चर्चा की गई। उपस्थित लोगों को बताया गया कि 100 दिनों से कार्यक्रम के तहत सही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वालंटियर स्वास्थ्य कर्मी टीवी रोग के लिए चिन्हित ग्रामों में घर-घर घूमकर संदेहास्पद मरीजों के बलगम संग्रहण करेंगे एवं उनवल गमों का जांच माइक्रोस्कॉपी पद्धति एवं उच्च स्तरीय जांच तकनीक के माध्यम से की जाएगी साधारण मान्यताओं के अनुसार 2 हफ्ते से ज्यादा खांसी को टीबी होने के लक्षण का तौर माना जा रहा है परंतु वर्तमान मान्यता अनुसार यदि किसी व्यक्ति को 2 सप्ताह से लगातार खांसी ,बलगम में खून आना, खासते छीकते वक्त दर्द का एहसास ,बुखार शाम के समय शरीर गर्म होना ,वजन में लगातार गिरावट, भूख ना लगना रात में पसीना आना ,कमजोरी थकान ,शराब का सेवन, पेट में गड़बड़ी ,गले में सूजन ,अनियमित मासिक धर्म ,एचआईवी डायबिटीज कैंसर पीड़ित इन सभी लोगों का सैंपल लिया जाएगा ।मौके पर सिविल सर्जन ने अपील की है कि इस बीमारी से बचाव के लिए हमें एकजुट होना पड़ेगा एवं टीवी रोग के खात्मे के लिए एकजुट होकर अपने परिवार पड़ोसी मोहल्ले वाले ग्रामवासी अथवा समाज में रहने वाले लोगों को टीबी के लक्षण के बारे में बताएं उन्हें सरकारी अस्पताल भेजे टिबी रोग से परिवार समाज देश को बचाएं कोई भी पीछे नहीं छूटे इसके लिए सभी लोगों को पहल करने की आवश्यकता है।




झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से पारा शिक्षकों को सहायक शिक्षक बनाने पर दी गई शुभकामना

सिमडेगा:- झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ सिमडेगा की ओर से सिमडेगा जिला के समस्त पारा शिक्षकों को सहायक शिक्षक बनने पर ह्रदय से बधाई सह शुभकामनाएं दी है।प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह ने कहा अद्भुत धैर्य और दृढ़ ईच्छा-शक्ति के साथ किया गया आनदोलन का परणति अंततः सुखद शुवह लेकर आया।मै अपनी ओर से और संघ की ओर से सिमडेगा जिला के तमाम पारा शिक्षकों के नेता,अध्यक्ष एवं सचिव महोदय को भी बधाई देता हुं जिन्होंने राज्य स्तर से मिले निर्देश के अनुसार नेतृत्व किया और सहायक शिक्षक रूपी न केवल पद का बल्कि कुछ हद तक सम्मान जनक वेतनमान भी प्राप्त किया।राज्य के पारा शिक्षकों के तमाम उर्जावान नेतृत्व को भी उनके जुझारुपन नेतृत्व के लिए भी साधुवाद।18 वर्षों के कठिन तपस्या के पश्चात यह फल प्राप्त हुआ है। संघ ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी एवं शिक्षा मंत्री जगरन्नाथ महतो जी को भी दिल से धन्यवाद ,जिन्होंने अपने किये हुये वादे को निभाने का काम किया।पुन:झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ सिमडेगा की ओर से सभी सहायक शिक्षक को बधाई और शुभकामना।