नाबार्ड के अन्तर्गत संचालित कार्यों की उपायुक्त सिमडेगा ने की समीक्षा

सिमडेगा:-उपायुक्त सुशांत गौरव की अध्यक्षता में नाबार्ड के अन्तर्गत संचालित आसन, शारदा, मंथन, एवं भारतीय लोक कल्याण संस्था (एफपीओ) के द्वारा फार्मर प्रोडयूसर ऑर्गेनाईजेशन से संबंधित कार्यों की समाहरणालय सभाकक्ष में विस्तृत समीक्षा बैठक की गई।बैठक में सम्बद्ध संस्था के कार्य प्रगति की समीक्षा की गई, वहीं महत्वपूर्ण बिंदुओं पर कार्यों की समीक्षा करते हुए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दियें।समीक्षा के क्रम में कोलेबिरा प्रखण्ड में ईमली, पपीता, बानो प्रखण्ड में पपीता, जलडेगा प्रखण्ड में टमाटर और मंडुवा एवं सिमडेगा प्रखण्ड में चिरौंजी, कोचेडेगा में सब्जी साथ हीं ठेठईटांगर प्रखण्ड में महुआ एवं ईमली तथा बांसजोर प्रखण्ड में कटहल एवं लाह जो कि अधिक वनोउत्पादित है। इन सभी उत्पादक वस्तुओं को किसान संगठन से स्टॉक करना एवं एफपीओ को कंपनियों से लिंकेज कराने, सभी कृषक साझेदारों को प्रशिक्षण देने के बाद स्थानीय उत्पादकों के आधार पर व्यापार कार्य योजना तैयार करना, ब्रांडिंग करने, उत्पादक वस्तु को बेचने हेतु रेट फिक्स करने, उत्पादकता बढ़ाने तथा बेहतर सरलता एवं बाजार उपलब्ध कराने एवं योजना से जुड़े कार्य की विस्तृत कार्यप्रणाली के आधार पर कार्य शुरू करने साथ ही ग्रामीण कृषिकों  के बीच मोबिलाइजेशन को बढ़ाने एवं संगठित किसानों का सशक्तिकरण करने की दिशा में आवश्यक महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।उपायुक्त ने कहा कि जिले के कोलेबिरा प्रखंड की इमली एवं बांसजोर प्रखंड की कटहल का साइंटिफिक रिसर्च कर पूरे भारत में अच्छा गुणवत्तापूर्ण माना गया है जल्द ही इसका धरातल पर क्रियान्वयन कराते हुए लार्ज स्केल पर इसका बिजनेस मॉडल तैयार कर संगठित किसानों के बीच जो आपको शेयर होल्डर के रूप में पैसा दिए है उसे लाभ दिलाना सुनिश्चित करें।उन्होंने निबंधित संस्था के सारी कागजी कार्रवाई जल्द पूर्ण कराने और ग्राउंड में कार्य शुरु कराने हेतु एलडीएम नाबार्ड को महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। कोचेडेगा में एलडीएम नाबार्ड को संगठित किसानों के बीच बैठक करते हुए वहां की कार्य प्रगति के बारे में 29 जनवरी तक रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश दिया। साथ ही संस्था एवं संगठित किसानों के बीच सीट मनी तथा संगठन से जुड़े किसानों का केसीसी ऋण स्वीकृति कराने की बात कही।बैठक में एलडीएम नाबार्ड एवं अन्य उपस्थित थे।




आरएसएस द्वारा सिविल सर्जन को सुपुर्द किया कोरोना किट सेट

सिमडेगा: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से गुरुवार को सिमडेगा सिविल सर्जन कार्यालय पहुंचकर 250 सेट कोरोना किट सिविल सर्जन को सुपुर्द किया गया । मौके पर उपस्थित संघ संचालक हनुमान बोंदिया ने कहा जब जब देश में कोई संकट या आपदा आती है वहां आरएसएस के कार्यकर्ता निश्चित रूप से दिखाई देते हैं। मौके पर सौंपते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना की विषम परिस्थितियों में इनकी दों का प्रयोग करें जिससे कि लोगों को इसका लाभ मिले और सिमडेगा जिला जल्द से जल्द कोरोना मुक्त बन सके। इस मौके पर जिला संघ चालक हनुमान बोंदिया, जिला सह कार्यवाह अमित रंजन, नगर सह कार्यवाह शैलेश अग्रवाल उपस्थित थे। मौके पर कोरोना कीट प्राप्त करने के बाद सिविल सर्जन ने उनके इस कार्य हेतु आभार व्यक्त किया।




ठेठईटांगर प्रखंड कार्यालय के समीप डीडीसी ने टीकाकरण अभियान को लेकर किया समीक्षा

ठेठईटांगर:-उप विकास आयुक्त अरुण वाल्टर संगा ने ठेठईटांगर प्रखंड कार्यालय स्थित परिसर में टीकाकरण महा अभियान की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की। जहां प्रखण्ड के सभी पदाधिकारी, कर्मी, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, स्वयंसेवक, सेविका, सहायिका, कर्मचारी, महिला समूह, डीलर, शिक्षक, स्वास्थ्य पदाधिकारी, मेडिकल टीम उपस्थित थे। 21 जनवरी को महा अभियान चलाते हुए प्रथम डोज के शत-प्रतिशत लाभार्थी को टीका से आच्छादित करने का निर्देश दिया साथ हीं कार्यो के प्लानिंग को लेकर महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि तैयारियों में कोई कमी ना रहे, लक्ष्य ऐसा भेदे की शत-प्रतिशत लोगों को टीका से आच्छादित किया जा सके, यह अभियान की सबसे बड़ी सफलता होगी।




आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 5 दिनों में 14 हजार से पार हुआ सिमडेगा में सूर्य नमस्कार

सिमडेगा:आयुष मंत्रालय भारत सरकार ने स्वास्थ्य के लिए योग सह सूर्य नमस्कार को बहुत महत्वपूर्ण बतलाया है।इसी  को  देखते हुए आजादी के 75 वे वर्ष गांठ के उपलक्ष में अमृत महोत्सव में  16 जनवरी से 23 जनवरी  (नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती ) तक  विभिन्न संगठनों के माध्यम सहयोग से 75 करोड़ सूर्य नमस्कार का लक्ष्य रखा है जिसमें पूरे देश में   क्रीड़ा भारती, पताजलि योगपीठ, खेल संगठन सहित विभिन्न संगठन 16 जनवरी से है इस कार्यक्रम को कर रहे हैं सिमडेगा जिला में भी 16 जनवरी को ही इसकी शुरुआत की गई है 16 जनवरी आज तक सिमडेगा जिला में 14305 सूर्य नमस्कार हो चुके हैं जिसमें कई संगठन शहर से लेकर ग्रामीण स्तर तक कोरोना गाइडलाइन के नियम को अनुपालन करते हुए प्रत्येक दिन व्यक्तिगत स्तर पर, पारिवारिक स्तर पर एवं सामूहिक स्तर पर भी सूर्य नमस्कार कर रहे हैं जिसके प्रत्येक दिन का वृत्त तैयार कर क्रीड़ा भारती सिमडेगा राज्य स्तर पर रिपोर्ट भेजता  है साथ ही बाकी बचे 3 दिनों में भी जिले के  लोगों से अपील है कि अपने घरों में ही या परिवार के साथ सूर्य नमस्कार  कर अपनी स्वास्थ्य के लाभ के साथ आजादी के अमृत महोत्सव में आयोजित 75करोड़ सूर्यनामस्कार का सहयोगी बने ।उक्त जानकारी क्रीड़ा अध्यक्ष बलबीर प्रसाद ने दी।




मांगे पूरी नहीं हुई तो होगा उग्र आंदोलन: संघ भुख हड़ताल में रहेंगे एमपीडब्‍ल्‍यू कर्मी

सिमडेगा:एमपीडब्‍ल्‍यू कर्मचारियों का शांति पूर्ण विरोध प्रदर्शन गुरुवार को लगातार चौथे दिन भी जारी रहा। गुरुवार को सभी एमपीडब्‍ल्‍यू कर्मी अपने शरीर में पोस्‍टर चिपकाकर काम करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। संघ के जिलाध्‍यक्ष विजय राम ने कहा कि विरोध प्रदर्शन राज्य के सभी एमपीडब्ल्यू को आरसीएच के तर्ज पर अविलंब विभाग में समायोजन करने, समायोजन होने तक वेतन में वृद्धि करने, प्रदेश अध्यक्ष के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले अधिकारी पर नियम संगत कानूनी कार्रवाई करने की मांग को लेकर किया जा रहा है। इसके अलावे कोरोना काल के लिए सभी एमपीडब्ल्यू का 50 लाख रु का बीमा करने, 2020 की तरह 2021 में भी एक माह का अतिरिक्त वेतन देने, करोना कार्य में लगे सभी एमपीडब्ल्यू को टीए डीए की व्यवस्था करने, कोरोना काल में सप्ताहिक छुट्टी एवं अन्य छुट्टी के दिन कार्य करने हेतु अतिरिक्त मानदेय की व्यवस्था करने की मांग शामिल है। उन्‍होंने बताया कि वे लोग 21 जनवरी को भूख हड़ताल मे रहते हुए कार्यों का निष्पादन किया जाएगा। वहीं 24 जनवरी को एक दिनी सांकेतिक हड़ताल पर चले जाएंगे। इसके बाद भी मांगे पूरी नहीं होने पर पूर्ण रूपेण कार्य बहिष्‍कार और हड़ताल में चले जाएंगे।




पारा शिक्षकों का वनवास खत्म,मिला एक नया पहचान कहलाएंगे सहायक अध्यापक

सिमडेगा:पारा शिक्षकों के एक युग का अंत हो गया है।विगत लगभग 18 वर्षों से आंदोलित पारा शिक्षकों के संघर्ष का नतीजा है कि एक नया पहचान मिला है।अब सूबे के सभी पारा शिक्षक सहायक अध्यापकके रुप में जाने जाएंगे।सिमडेगा जिला पारा शिक्षक संघ के अध्यक्ष एहतेशामुल हक ने कहा कि वर्षों के संघर्ष के बदौलत हमें एक नया पहचान मिला है।इसके लिए मैं माटी की सरकार के साथ ही सभी मंत्री और विधायकों का धन्यवाद करता हूं।जिसने हमारी भावनाओं को समझा और हमें एक नया पहचान दिया है।महासचिव फिरनाथ बड़ाईक ने कहा कि हमारा विगत लगभग 18 वर्षों का वनवास अब खत्म हुआ है।सभी पारा शिक्षक अब सहायक अध्यापक के रुप में जाने जाएंगे।झारखंड सरकार ने हमें एक सम्मान देने का काम किया है।सभी प्रशिक्षित सहायक अध्यापकों के मानदेय में 40% की वृद्धि, टेट पास के मानदेय में 50% की वृद्धि,अनुकंपा, 4% सलाना इंक्रीमेंट, सेवा पुस्तिका,चिकित्सा अवकाश सहित अन्य अवकाश, सहित अन्य सुविधाएं मिली है।
इस मुकाम को हासिल करने के लिए हमने काफी बलिदानी दिया है।इसके लिए हमारे काफी साथियों ने अपनी बलिदानी दी है।तब जाकर हमें ये मुकाम मिला है।आज जो कुछ भी मिला उसके लिए उन हमारे शहीद साथियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।यहाँ तक पहुंचने में प्रदेश नेतृत्व,जिला व प्रखण्ड के साथ साथ सूबे के सभी पारा शिक्षकों के सहयोग के बदौलत संभव हो पाया है।अब भी हमारी वेतनमान का सपना अधूरा है जिसे निकट भविष्य में प्राप्त करेंगे।कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि सूबे के माटी की सरकार ने म हमें एक नया पहचान दिया है।इसके लिए सरकार का आभार व्यक्त करता हूं।हमारी अधिकतर समस्याओं का समाधान हो चुका है और हमें एक नया पहचान मिला है।




पतंजलि योग समिति गुमला द्वारा निशुल्क योग कक्षा की हुई शुरुआत

गुमला:-पालकोट रोड स्थित लक्ष्मी मंदिर परिसर में गुरुवार को पतंजलि योग समिति गुमला के द्वारा निशुल्क योग कक्षा की शुरुआत की गई। यह योग कक्षा प्रतिदिन सुबह 5:30 से 7:30 बजे तक चलेगी इस योग कक्षा की शुरुआत में मात्री शक्ति के द्वारा दीप प्रज्वलन एवं भारत माता का पूजन कराया गया इसके पश्चात भारत स्वाभिमान जिला प्रभारी रुपेश कुमार सोनी ने विधिवत रूप से लोगों को योगिक जोगिंग, सूर्य नमस्कार, विभिन्न आसन एवं प्राणायाम करने की विधि, सावधानी एवं लाभ की जानकारी दी। प्राणायाम कराने के क्रम में उन्होंने बताया की वर्तमान संक्रमण से बचने के लिए सभी को कपालभाति एवं अनुलोम विलोम क्रिया को अवश्य करना चाहिए, साथ ही उज्जाई प्राणायाम का अभ्यास भी करते रहना चाहिए। उज्जाई प्राणायाम के अभ्यास से कोरोना वायरस के संक्रमण से फेफड़े को बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा नियमित रूप से इन क्रियाओं को करते रहने से रोग प्रतिरोधक क्षमता में अप्रत्याशित वृद्धि होती है। उन्होंने कहा कि इस योग कक्षा के शुरुआत से पालकोट रोड एवं आसपास के नागरिकों को काफी लाभ मिलेगा। योग शिक्षक संजय कुमार साहू ने सबों को योग कराया एवं प्रतिदिन योग कक्षा में आने की अपील की। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्याम कुमार साहू, शिवकुमार लाल, रीना देवी, राजेश भारती, हरे राम गौतम, खुशबू साहू, काजल साहू, सुधीर कुमार, संजय कुमार वर्मा, हितेश्वर भगत, सावित्री भगत, सहित दर्जनों नागरिक उपस्थित रहे।




टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाने के लिए डीडीसी ने जलडेगा प्रखंड परिसर में की बैठक ,दिए कई आवश्यक निर्देश

जलडेगा प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय परिसर में उप विकास आयुक्त अरुण वाल्टर सांगा की अध्यक्षता में टीकाकरण महाभियान मेगा कैंप को लेकर विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान डीडीसी द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सहित बीपीएम जेएसएलपीएस सहित प्रखंड से जुड़े सभी राशन डीलर, मनरेगा वेंडर, एई, जेई, बीएफटी, मुखिया, जनप्रतिनिधि, रोजगार सेवक, पंचायत सेवक, जन सेवक, स्कूल के शिक्षक, सहिया, चौकीदार, राजस्व कर्मचारी सहित कई अन्य संबंधित विभागों के कर्मियों को टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाने के लिए आवश्यक निर्देश दिया गया।

👉 कल दिनांक 20 जनवरी 2022 गुरुवार को प्रखंड में 6000 लोगों को टीका लगवाने का है लक्ष्य।

👉 जलडेगा से बाहर जाने वाली सभी मुख्य रास्तों यथा जलडेगा से लचरागढ़, जलडेगा से ओडगा और जलडेगा से सिमडेगा जाने वाली वाली सभी सड़कों को सुबह 6 बजे तक बांस/रस्सी के सहारे बेरीकेडिंग लगाना सुनिश्चित करें प्रखंड विकास पदाधिकारी।

👉 कर्मियों द्वारा जबरजस्त किसी को टीका नहीं लगाने और कसी भी ग्रामीण से लड़ाई झगड़ा नहीं करने का दिया गया निर्देश।

👉 हरेक बेरीकेडिंग में चौकीदार, सहित मेडिकल टीम और जेएसएलपीएस के कर्मियों को किया जाएगा तैनात।

👉 मनरेगा वेंडर, राशन डीलर और शिक्षक अपने स्तर से तीन तीन मोटरसाइकिल का व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे और हरेक गांव टोला जा जाकर लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करेंगे।

👉 समय से पहले सभी कर्मियों को अपने अपने ड्यूटी स्थान पर पहुंचने का दिया निर्देश।

👉 कार्य में लापरवाही बरतने वालों पर होगी कार्रवाई।

👉 एक दूसरे को सहयोग कर सभी का कोरोना टीका लगवाने में अपना सहयोग देने को कहा डीसीसी ने।

👉 स्कूल में पढ़ने वालों बच्चों के अलावा ड्रॉप आउट बच्चों को भी चिन्हित कर हर हाल में सभी का टीका लगाने का दिया निर्देश।

इसके अलावा डीडीसी ने कई अन्य महत्पूर्ण विषयों पर भी चर्चा की और टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाने के लिए सभी कर्मियों से अपील कि।




हुरदा लैम्पस में शिकायत पर एसडीओ महेंद्र कुमार ने किया औचक निरीक्षण,लैम्पस में मिली गडबड़ी

बानो: प्रखंड के हुरदा लैम्पस के शिकायत जिला प्रशासन को मिली थी जिसके बाद बुधवार को एसडीओ महेंद्र कुमार द्वारा जांच औचक निरीक्षण किया गया। जहां पर उन्होंने निरीक्षण के दौरान एसडीओ महेंद्र कुमार ने कई कमिया पाई जिसपर नराजगी व्यक्त की गई। एसडीओ महेंद्र कुमार ने बताया कि हुरदा लैम्पस के सचिव फनींद्र साहु के खिलाफ शिकायत किया गया की वह धान लेकर रशीद नहीं देता था और किसानों के तय समय को दरकिनार कर दुसरों के धान खरीद की जाती है।इसी आलोक में एसडीओ महेंद्र कुमार प्रखण्ड प्रशासन के साथ हुरदा लैम्पस पंहुचे और मिली शिकायत के आलोक में जांच की ।एसडीओ वहां मौजुद ग्रामीणों से भी बात किए सभी बिंदुओं पर निरीक्षण करते हुए मामला सत्य पाया। एसडीओ महेंद्र कुमार ने बताए कि प्रथम दृष्टया लैम्पस के सचिव और अध्यक्ष दोषी पाए गए है। उन्होने बताया सभी रिपोर्ट उपायुक्त को सौंपा जाएगा रिपोर्ट के आधार पर इन पर कार्रवाई की प्रकिया उपायुक्त सिमडेगा द्वारा की जाएगी। निरिक्षण के दौरान जिला आपूर्ति पदाधिकारी पुनम कच्छप, बानो बीडीओ यादव बैठा, बानो थाना प्रभारी प्रभात कुमार,सीओ खगेन महतो उपस्थित थे।




बाल विकास विभाग एवं समाज कल्याण विभाग की योजनाओं का डीसी ने की समीक्षा

सिमडेगा :- उपायुक्त सिमडेगा सुशांत गौरव की अध्यक्षता में महिला बाल विकास एवं जिला समाज कल्याण विभाग अन्तर्गत संबद्ध कार्यालय के कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ। उपायुक्त ने सूचना भवन के सभाकक्ष में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण का पहला कदम संस्थागत प्रसव है, जीवन से हीं मनुष्य का मोल है, गर्भवती महिलाओं का शतप्रतिशत संस्थागत प्रसव एवं स्वच्छ शरीर से हीं मनुष्य जीवन का आधार है। प्रखण्डवार संस्थागत प्रसव प्रतिवेदन की समीक्षा के क्रम में कार्य प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की, वहीं महिला पर्यवेक्षिका की बैठक में अनुपस्थिति के साथ कार्य में लचर स्थिति को देखते हुए स्पष्टीकरण के साथ वेतन अवरूद्ध करने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि कार्य के लक्ष्य को पूर्ति करने से नहीं होगा, वास्तविक स्थल में गभर्वती महिला का निर्धारित तिथि व असमय होने वाले प्रसव की जानकारी महिला पर्यवेक्षिका को आंगनबाड़ी केन्द्र की सेविका, सहायिका के माध्यम से ग्राउण्ड में स्ट्रोंग रूप से सचेत करते हुए कार्य करने की बात कही। जिले की महिला का जिले से बाहर संस्थागत प्रसव होने पर, उसका डेटा भी जोड़ने की बात कही। जिले में शतप्रतिशत संस्थागत प्रसव हो यह सुनिश्चित करें।

उन्होने आंकड़ों के आधार पर प्रखण्डों के संस्थागत प्रसव की स्थिति को देखते हुए संबंधित पर्यवेक्षिका से आवश्यक जानकारी ली। सदर प्रखण्ड के महिला पर्यवेक्षिका ने 10-12 गभर्वती महिलाओं की संख्या से अवगत कराया। उपायुक्त ने सिमडेगा प्रखण्ड को तीन भाग में बांटा और अंकित संख्या के आधार पर प्रखण्ड अन्तर्गत होने वाले संस्थागत प्रसव की संख्या में वृद्धि होने की गुंजाईश बताई। जो प्रति सप्ताह होगी। उन्होने कहा कि एक्चुअल ग्राउण्ड में गभर्वती महिला एक भी न छुटे, इस दिशा में महिला पर्यवेक्षिका को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दियें। उन्होने कहा कि दिन और रात की बात न करें, कार्य भी आपको हीं करना है, और शतप्रतिशत संस्थागत प्रसव हो भी सकता है। प्लानिंग ऐसा करें कि कोई छुटे न, तत्काल सहायत हेतु मिलने वाली सुविधाओं को मुस्तैद रखें। नजदीकी एम्बुलेंस सेवा एवं ममता वाहन के मोबाईल नम्बर का ग्रामीणों के घर के दिवाल एवं सरकारी भवनों में नम्बर अंकित करने की बात कही।
बानो प्रखण्ड मे संस्थागत प्रसव की समीक्षा के क्रम में कहा कि सूची है जो महिलाएं गर्भवती है, परन्तु नेट रिजल्ट सामने नहीं आ पाता है। उन्होने परियोजनावार रोस्टर निकाल कर वर्ष 2021-22 में कुल गभर्वती महिला, कितने का संस्थागत प्रसव हुआ, कितनो का घर में हुआ, इन बिन्दुओं का एनेलाईसिस करने साथ हीं जिला से कार्य का फार्मेट तैयार कर महिला पर्यवेक्षिका को सुपूर्द करने का निर्देश दिया। उन्होने महिला पर्यवेक्षिकाओं को शतप्रतिशत संस्थागत प्रसव हो, इस दिशा में स्वंय के विवके का भी प्रयोग करने की बात कही। समर अभियान की समीक्षा के क्रम में रिसोर्स ग्रुप, पोषण दल का गठन के बारे में जानकारी ली। वहीं सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में ग्रोथ मोनेट्रींग डिवाईस की समीक्षा के क्रम में कहा कि मोनेट्रींग डिवाईस मे किसी प्रकार की समस्या है तो बता दें, दुरूस्त कर दिया जायेगा। आंगनबाड़ी केन्द्र को बच्चों के उपचार केन्द्र के रूप में शुरू किया जायेगा। डिजिटल हिमोग्लोबिन मिटर भी सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में है। पोषण एवं कुपोषण से संबंधित कार्यों की समीक्षा के क्रम में कहा कि जिस क्षेत्र में कुपोषित बच्चे पाये गये है, वहां पोषण के क्षेत्र में महिला पर्यवेक्षिका के द्वारा क्या किया जा रहा है। उन्होने कार्य की अभिरूचि को बढ़ाने की बात कही। गांव, टोला के सरकारी भवन व ग्रामीण के घरों के दिवाल में पोषण अभियान का लार्ज स्कैल पर दिवाल लेखन करने की बात कही, जहां पोषण के प्रति क्या करना है, क्या नहीं करना है साथ हीं कुपोषण को गांव-टोला से खत्म करने के महत्वपूर्ण बिन्दुओं की जानकारी अंकित करने की बात कही। जो बच्चे कुपोषित पाये गए है, वे दुबारा कुपोषण के शिकार न हो। जागरूकता के माध्यम को अपनायें, ग्राम-पंचायत स्तर पर आयोजित बैठक में चर्चा करें, जितने को चिन्हित किये है, उनका ड्रिटमेन्ट और फ्लोअप लगातार करने रहने का निर्देश दिया। फ्लोअप चार्ट तैयार करने की बात कही। प्रखण्डवाईज प्लानिंग करें। बानो बड़ा प्रखण्ड है, वहां बड़ा प्लानिंग करें।

Lकुपोषित बच्चों की सूची के प्लान की समीक्षा की। घर-घर जाकर पोषण के क्षेत्र में किये जाने वाले कार्यों का रजिस्टर मेन्टेन की बात कही साथ हीं साप्ताहिक कार्य की समीक्षा बैठक करने का निर्देश दिया।

पूरक पोषाहार का वितरण ससमय कराते रहने की बात कही। प्रधानमंत्री मातृ वदना योजना की समीक्षा के क्रम में कहा कि पोषण ट्रेकर डाटा इन्ट्री के कार्यों का अविलम्ब पूर्ण करें। अन्तिम मौका दिया। उन्होने वन स्टोप सेन्टर, बाल संरक्षण इकाई, बाल तस्करी, बाल मजदूरी की भी समीक्षा की। ई-श्रम पोर्टल में एक लाख 17 हजार 313 श्रमिकों का अबतक निबंधन किया जा चुका है। उपायुक्त ने इसके अलावे अन्य महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दियें।

बैठक में अनुमण्डल पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक, नियोजन पदाधिकारी, सदर अस्पताल उपाधीक्षक, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, जिला, महिला पर्यवेक्षिका व अन्य उपस्थित थें।