उपायुक्त सिमडेगा की अध्यक्षता में केन्द्रीय विद्यालय सिमडेगा में बैठक का हुआ आयोजन

सिमडेगा:-उपायुक्त सिमडेगा सुशांत गौरव की अध्यक्षता में केन्द्रीय विद्यालय सिमडेगा में बैठक का आयोजन हुआ। सीपीडब्लूडी के कार्यपालक अभियंता, प्रार्चाय, शिक्षक संग विद्यालय कक्ष में बैठक कर योजना के बकाया राशि का उपायोग करते हुये ली गई कार्य दायित्व प्रमुख सिविल कार्य एवं अधूरे सिविल कार्य को ससमय करने की दिशा में महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दियें। विद्यालय की कैन्टीन में महिला समूह को टैग करने की बात कही। बागवानी की देख-रेख हेतु माली रखने की बात कही। पानी की उपलब्धता सहित भूमि समतलीकरण के कार्यों को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया। विद्यालय प्रबंधक को किये जा रहे कार्यों में निगरानी रखने की बात कही। आने वाले उज्जवल भविष्य के बेहतर निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण सुविधाएं केन्द्रीय विद्यालय में बहाल की जा रही है। गुणवता पूर्ण कार्य सम्पन्न कराने का निर्देश दिया। इसके अलावे अन्य महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दियें।
बैठक के उपरांत उपायुक्त ने संबंधित कार्यपालक अभियंता, कनीय अभियंता को विद्यालय के सौदर्यकरण, मैदान का समतलीकरण, फैन्सींग, शेड, निर्माण हेतु प्राक्कलन बनाकर अगली बैठक में रखने का निर्देश दिया। विद्यालय परिसर का भ्रमण करते हुए कार्यों की रूप-रेखा की जानकारी उपस्थित अभियंता से ली, साथ हीं आवश्यक दिशा-निर्देश भी दियें।




पेट्रोल सब्सिडी योजना के तहत जिला आपूर्ति शाखा ने लोगों के लिए जारी किए दिशा निर्देश

सिमडेगा:राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा सरकार के 2 वर्षों के कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष में पेट्रोल सब्सिडी योजना की शुरुआत की है जिसके तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम एवं झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के सभी राशन कार्ड धारियों को पेट्रोल सब्सिडी योजना से आच्छादित किया जाएगा। जानकारी देते हुए जिला आपूर्ति पदाधिकारी पूनम कच्छप बुधवार को बताया है कि सिमडेगा जिला अंतर्गत सभी लाल कार्ड राशन धारी, पीला कार्ड ,राशन धारी एवं हरा कार्ड राशन धारी लाभुकों को इस योजना के तहत पेट्रोल सब्सिडी का लाभ दिया जाएगा उन्होंने बताया है इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। उनका कि इस योजना का लाभ हेतु आवेदक झारखंड सरकार के विभागीय वेबसाइट में जाकर लॉगिन कर आवेदन कर सकते हैं उन्होंने बताया कि आवेदन को राज्य के राष्ट्रीय खाद सुरक्षा अधिनियम एवं झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत कार्ड धारी ही आवेदन कर सकेंगे। आवेदन कर्ता का राशन कार्ड में परिवार के सभी सदस्यों का वेरीफाइड आधार नंबर होना अनिवार्य है ,साथ ही आवेदक के आधार से बैंक खाता एवं मोबाइल नंबर लिंक होनी चाहिए वहीं आवेदक के वाहन का निबंधन आवेदक के नाम पर होना चाहिए। आवेदक का दो पहिया वाहन झारखंड राज्य में निबंधित होना चाहिए आवेदक अपना राशन कार्ड एवं आधार संख्या डालेंगे जिसके उपरांत आधार सीडिंग मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगी ओटीपी वेरिफिकेशन के उपरांत आवेदक राशन कार्ड में नाम सेलेक्ट कर वाहन संख्या एवं ड्राइविंग लाइसेंस संख्या डालेंगे ।आवेदक ऑनलाइन स्वयं साइबर केफे, अपने प्रखंड कार्यालय, जिला आपूर्ति कार्यालय में ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। उन्होंने कहा है कि इस प्रक्रिया के तहत झारखंड सरकार के ₹25 पेट्रोल सब्सिडी योजना के तहत 10 लीटर की ₹250 की राशि उनके खाते में सब्सिडी के तहत दी जाएगी इसलिए जो भी लाभुक है इस योजना का लाभ ले सकते है।




पुलिस उपकरण बैंक के तहत 51 बच्चों को बांटे स्मार्टफोन,एसपी ने कहा-लगन के साथ बच्चे करे पढ़ाई, सिमडेगा पुलिस आपके साथ

सिमडेगा:-पुलिस महानिदेशक झारखंड की अनोखी सोच को आगे बढ़ाते हुए सामुदायिक पुलिसिंग के तहत सिमडेगा पुलिस के द्वारा पुलिस उपकरण बैंक के माध्यम से मेधावी एवं असहाय छात्र-छात्राओं के बीच ऑनलाइन पठन-पाठन हेतु निशुल्क एकत्रित मोबाइल फोन का वितरण बुधवार  को एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय सिमडेगा परिसर में किया गया । जिसमें थाना क्षेत्र के 51 बच्चों के बीच वितरण की गई । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  उपायुक्त सुशांत गौरव ,विशिष्ट अतिथि एसपी डॉक्टर शम्स तब्रेज,आमंत्रित अतिथि एसडीओ महेंद्र कुमार,अपर समाहर्ता अमरेंद्र कुमार सिन्हा मौजूद रहे। वहीं सिमडेगा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दयानंद कुमार ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अब तक जिले में चार बार कार्यक्रम आयोजित कर गरीब एवं मेधावी छात्रों के बीच स्मार्टफोन का वितरण किया जा चूका है।यह पांचवा कार्यक्रम है जहाँ बच्चों को निशुल्क मोबाइल देने का कार्य किया गया और आगे भी यह कार्यक्रम जारी रहेगी ।मौके पर उपस्थित एसपी ने छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक तथा गणमान्य लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना काल में जिस प्रकार डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा मिली है। ऐसे में गरीब असहाय बच्चों को बिना स्मार्टफोन शिक्षा लेने में काफी परेशानी होती है।जिसको देखते हुए यह कदम उठाया गया है। ताकि अभाव विहीन बच्चों को भी आसानी से शिक्षा ग्रहण करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि सभी बच्चे इस मोबाइल का सदुपयोग करते हुए पढ़ाई में मेहनत के साथ पढ़े ताकि आने वाले दिनों में अच्छे नंबरों से परीक्षा में उत्तीर्ण होकर सिमडेगा जिले का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि  सभी बच्चे मेहनत के साथ पढ़ाई करें सिमडेगा पुलिस उनके हर सुख दुख में साथ है। वही उपायुक्त सुशांत गौरव ने भी संबोधित करते हुए कहा कि सिमडेगा पुलिस की यह सराहनीय पहल है कि जहां पर लोग इस कोरोना काल में पठन-पाठन से वंचित हो रहे तो वहीं दूसरी और पढ़ाई में मन लगा रहे उस दिशा में पुलिस कार्य कर रही है जोकि सराहनीय है। एसपी ने सिमडेगा जिले वासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस प्रकार सिमडेगा वासियों का इस कार्यक्रम को सफल संचालन के लिए सहयोग रहा वह वाकई सराहनीय रहा। सिमडेगा के समाजसेवी से लेकर सभी वर्ग के लोग सामने से आकर नए स्मार्टफोन थाना में सुपुर्द किया था। जिससे जिले के वैसे छात्र-छात्राएं जो की सुविधा के बगैर पढ़ाई करने में असमर्थ थे वे शिक्षा पा सके उन सभी लोगों का इस कार्य के लिए एसपी ने आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि एक कार्यक्रम आयोजित कर और बच्चों को भी उपकरण बैंक के माध्यम से जमा मोबाइल एवं लैपटॉप वितरण किया जाएगा।उन्होंने जिले के सक्षम जनमानस से आह्वाहन किया की  आपके पास अगर अतिरिक्त मोबाइल या लैपटॉप है तो उसे जमा करें ताकि बच्चों को वितरण किया जा सके। वहीं स्मार्टफोन पाकर स्कूली छात्र-छात्राएं काफी खुश दिखे और सिमडेगा पुलिस के इस पहल का प्रशंसा करते हुए सिमडेगा पुलिस का आभार व्यक्त किया है।आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से एकत्रित बिल्कुल नये एवं ब्रैण्डेड पच्चास (51) स्मार्टफोन छात्र-छात्राओं के बीच वितरित किए गए।




सिमडेगा डीसी में ठेठईटांगर स्थित बैंकिंग सेवा केंद्र का किया निरीक्षण

ठेठईटांगर:-उपायुक्त सिमडेगा सुशांत गौरव ने बैंकिंग सेवा केद्र का निरीक्षण किया। ठेठईटांगर प्रखण्ड स्थिति समूह की महिला पुनम सुरीन से ग्रामीण इलाके में किये जा रहे बैंकिंग कार्य की रूप-रेखा की जानकारी ली। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत् समूह की पुनम सुरीन को ब्लाक क्रॉस्पॉडेंट का प्रशिक्षण दिया गया। बैंकिंग कार्य में निपुण होने के उपरांत पुनम ने बैंक ऑफ इण्डिया के तहत् बैंकिंग क्रॉस्पॉडेंट का लाईसेंस प्राप्त करते हुए ग्रामीण क्षेत्र में बैंकिंग सेवा का रोजगार शुरू किया। जिससे उन्हे 15-20 हजार रूपये का मासिक आय होता है, विशेष दिनों में अधिक ट्रान्जेक्शन भी होता है। उपायुक्त ने लेने-देन की पंजी की जांच की। रविवार को छोड़ अन्य सभी दिनों में बैंकिंग सेवा ग्रामीणों को मिल रही है। खाता खोलने, नकद राशि जमा करने एवं निकालने साथ हीं पेंशन, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास की राशि निकासी में भी ग्रामीणों को काफी सहयोग हो रहा है। उपायुक्त ने कार्य की सराहना की। इसके अलावे अन्य महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दियें। मौके पर डीपीएम जेएसएलपीएस मनीषा संचा, बैंक मैनेजर व अन्य उपस्थित थें।




उपायुक्त गुमला ने कोविड टीकाकरण पर की समीक्षा हेतु बैठक

उपायुक्त गुमला शिशिर कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में कोविड-19 टीकाकरण के अद्यतन स्थिति की समीक्षा हेतु बैठक आईटीडीए भवन के सभागार में की गई।
कोविड-19 टीकाकरण की अद्यतन स्थिति की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि बसिया, भरनो, घाघरा, रायडीह तथा कामडारा प्रखंडों द्वारा लगभग 90 प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति सुनिश्चित कर ली गई है, किंतु अब भी कुछ प्रखंडों में विशेष ध्यान देने की जरूरत है। डुमरी, जारी, चैनपुर, पालकोट एवं सिसई प्रखंडों में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप टीकाकरण के दर में ईजाफा करने के उद्देश्य से उपायुक्त ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का भरपूर सहयोग प्राप्त करने पर जोर दिया। इसके लिए उन्होंने पहले उक्त प्रखंडों के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं तथा उनके परिवार के प्रत्येक सदस्य़ों का शत-प्रतिशत टीकाकऱण सुनिश्चित करवाने का निर्देश दिया। विदित हो कि डुमरी प्रखंड में 7081 महिलाएं स्वयं सहायता समूहों की सदस्य हैं। इसी तरह जारी प्रखंड में 4360 एसएचजी महिलाएं हैं। उपायुक्त ने सभी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं एवं उनके परिवार के प्रत्येक सदस्यों को टीकाकृत कराने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने 26 जनवरी 2022 तक वैसे सभी प्रखंडों जहाँ टीकाकरण कम हुआ है, वहाँ शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने पालकोट प्रखंड में टीकाकरण की स्थिति में सुधार लाने के उद्देश्य से अनुमंडल पदाधिकारी बसिया एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी पालकोट को विशेष ध्यान देते हुए टीकाकरण की टीमों को समय पर उनके कार्यक्षेत्रों में टीकाकरण हेतु भेजकर शत-प्रतिशत लोगों को टीकाकृत करने पर बल दिया। इसके साथ ही उन्होंने शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी एवं जेएसएलपीएस के डीपीएम को अपने-अपने तंत्रों को पुनः सक्रिय करते हुए छूटे हुए लोगों को भी टीकाकृत कराने का निर्देश दिया। वहीं उन्होंने छूटे हुए स्वास्थ्यकर्मियों एवं फ्रंटलाइन कर्मियों को भी प्राथमिकता के आधार पर प्रिकॉशन डोज दिलवाने का निर्देश दिया।पालकोट प्रखंड में टीकाकरण की स्थिति की समीक्षा के क्रम में वहाँ 10 हजार का अंतर पाया गया। उप विकास आयुक्त कर्ण सत्यार्थी ने प्रखंड के बड़ी जनसंख्या वाले पंचायतों को सैचुरेट करते हुए वहां महा अभियान चलाकर शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने टीकाकरण की दर में ईजाफा करने के उद्देश्य से एसएचजी की महिलाओं का पूर्ण सहयोग प्राप्त करने पर भी जोर दिया। वहीं उन्होंने एसएचजी की महिलाओं एवं उनके परिवार के सदस्यों के टीकाकरण के पश्चात् एसएचजी की महिलाओं के माध्यम से संबंधित प्रखंडों के गाँवों में घूम-घूमकर 15 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के सुयोग्य लोगों को कोरोना का प्रथम टीका लगवाने का निर्देश प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक डुमरी को दिया।

बैठक में अपर समाहर्त्ता सुधीर कुमार गुप्ता ने छूटे हुए लोगों का शत-प्रतिशत टीकाकरण दिलाने के उद्देश्य से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों अपने संबंधित क्षेत्रांतर्गत टीकाकरण टीमों के साथ-साथ पीडीएस डीलरों, एसएचजी की महिलाओं, शिक्षकों एवं प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधकों के सहयोग से टीकाकरण की दर में बढ़ोत्तरी करने का निर्देश दिया। उन्होंने अगले सात दिनों में डुमरी प्रखंडांतर्गत क्लस्टर स्तर पर एसएचजी की महिलाओं एवं उनके परिवार के सदस्यों एवं 15 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के बालक-बालिकाओं को कोविड-19 के प्रथम डोज से टीकाकृत करवाने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने पणन पदाधिकारी को अपने सभी पीडीएस डलरों को सक्रिय करते हुए अधिक से अधिक टीकाकरण सुनिश्चित कराने पर जोर दिया। वहीं उन्होंने 15 से 18 वर्ष के बालक-बालिकाओं के टीकाकरण के संबंध में जिले के वैसे 18 विद्यालय जहाँ लगभग 06 से 07 हजार की संख्या में विद्यार्थी बाकी हैं, वहां जिला शिक्षा पदाधिकारी को विशेष ध्यान देते हुए सुयेग्य बालक-बालिकाओं को शत-प्रतिशत टीकाकरण से आच्छादित कराने पर जोर दिया। उन्होंने टीकाकरण के साथ-साथ डाटा प्रविष्टियों की स्थिति में भी सुधार लाने का निर्देश दिया।




भवन निर्माण कार्यालय डीसी सिमडेगा ने औचक निरीक्षण कर गंदगी देखते हुए जताई नाराजगी

सिमडेगा :उपायुक्त सिमडेगा सुशांत गौरव ने भवन प्रमण्डल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। कार्यालय कक्ष में कार्यपालक अभियंता सहित सहायक अभियंता कार्यालय कार्य करते पाये गये। उपायुक्त ने भवन के कमरे, शौचालय एवं छत का निरीक्षण की। भवन की उपयोगिता पर नराजगी व्यक्त की। रिक्त कमरों की बदहाल स्थिति का साफ-सफाई कराने हेतु अभियंता को निर्देश दिया। छत से परिसर एवं शौचालय भवन के उपर में उगे पौधे एवं गन्दगी को देख साफ-सफाई कराने की बात कही। अभियंता के कार्यालय कक्ष में बैठक की। मदवार किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की। आवासीय एवं गैर आवासीय मद अन्तर्गत राशि की उपयोगिता की समीक्षा की। कार्यों में लंबित होने की स्थिति को देखते हुए सख्त चेतावनी के साथ गुणवता पूर्ण कार्य का उपयोगिता प्रमाण पत्र समर्पित करने का निर्देश दिया। मद अन्तर्गत पुराने राशि का समायोजन कर लेने की बात कही। परिसदन भवन के कार्यो को जल्द पुरी तरह करते हुए परिपूर्ण रूप से भवन की साज-सजा को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। भवन प्रमण्डल के द्वारा किये जा रहे सभी कार्यों में गुणवता एवं अच्छी प्रगति लाने की बात कही। कहा कि नोटिस निकालें, जिसका एलटी कटा है, सात दिन का मौका दें, क्वालिटी आॅफ वर्क सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। सभी जेई के बीच कार्यों का बटवारा कर कार्य दायित्व देने का निर्देश दिया। संवेदक के द्वारा कार्य में लापरवाही, गुणवता में कमी पाये जाने पर सख्त कार्रवाई करते हुए संवेदक को काली सूची में डालने के सख्त नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, पुनः जिले में वैसे संवेदकों को काम नहीं मिलेगा। इसके अलावे महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दियें। बैठक में कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता उपस्थित थें।




सिमडेगा डीडीसी ने मनरेगा योजनाओं से संबंधित है ई-मुलाकात से किया समीक्षा बैठक

सिमडेगा:विभागीय निर्देश के आलोक उप विकास आयुक्त अरूण वाल्टर संगा ने मनरेगा योजनाओ से सबंधित समीक्षा बैठक की। उन्होने ई-मुलाकात के माध्यम से आयोजित बैठक में मनरेगा सामाजिक अंकेक्षण के तहत वित्तिय वर्ष 2017-18, 2018-19 तथा 2019-20 का पेंडिंग एटीआर को सही एविडेंस के साथ एक सप्ताह के अंदर शत प्रतिशत एमआईएस में अपलोड करने का निर्देश दिया। एटीआर में की गई राशि वसूली को भी एमआईएस में एंट्री करने का निर्देश दिया गया साथ ही समस्या निष्पादन करने हेतु डीआरपी को निर्देश दिया गया, एनएमएमएस के माध्यम से प्रत्येक दिन दो पाली में कार्यरत मजदूरों का सभी पंचायतों में अटेंडेंस कैप्चर करने का निर्देश दिया गया एवं 20 से अधिक मजदूर कार्यरत योजनाओ में प्राथमिकता के आधार पर अटेंडेंस कैप्चर करने का निर्देश दिया गया, एरिया ऑफिसर एप्प के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, बीपीओ , एई तथा जेई को चालू योजनाओ का स्थल टारगेट के विरुद्ध निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया, रिजेक्टेड ट्रांसक्शन, पीएमएमएस वेरिकेशन, आधार एंट्री ,जॉबकार्ड वेरिफिकेशन, ई-श्रम पोर्टल में निबंधित मजदूर को मनरेगा सॉफ्ट में एंट्री करने, वित्तिय वर्ष 2019-20 के पूर्व लंबित योजनाओ को पूर्ण करने, मानव दिवस की प्रगति तथा 100 दिन रोजगार उपलब्ध कराने इत्यादि पैरामीटर पर प्रगति हेतु निर्देश दिया गया।
बैठक में पीओ अमरेंद्र कुमार, एपीओ अलबन मिंज, डीआरपी वीरेश कुमार (सोशल ऑडिट यूनिट) सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, सभी कनीय अभियंता, सभी सहायक अभियंता व अन्य उपस्थित थें।




जेएसएलपीएस के द्वारा क्रियान्वित योजनाओं का उपायुक्त ने किया स्थलीय निरीक्षण

ठेठईटांगर:-उपायुक्त सुशांत गौरव ने ठेठईटागर प्रखण्ड अन्तर्गत जेएसएलपीएस के द्वारा क्रियान्वित योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया, आजीविका हेतु शुरू की गई बिजनेस माॅडल के कार्यो का जायजा लिया।अमृत स्वंय सहायता समूह की 12 महिलाओं ने शुरू की मिनरल वाटर प्लांट व्यवसाय, आज महिने के 20-30 हजार कमाते है। शादी विवाह व कार्यक्रमों के समय आय से अधिक कमाई होती है। उपायुक्त ने समूह की दीदियों के हौसले एवं महिला सशक्तिकरण की दिशा में बिजनेस माॅडल के प्रोजेक्ट का स्थलीय जायजा लिया। समूह की महिलाओं से व्यवसाय शुरू होने से बदलाव की गाथाओं से रूबरू हुये। उन्होने कार्य की प्रशंसा की। ठेठईटांगर संकूल में अमृत जलधारा ग्रुप के नाम से मिनरल वाटर प्लांट की शुरूआत की गई है। समूह की महिलाओं के अलावे तीन पुरूष वर्ग जो एक समय प्रवासी मजदूर थें, समूह की दीदियों ने उनका पलायन होने से बचाया साथ हीं उन्हे आॅटो रिक्सा से पानी सप्लाई हेतु रोजगार दिया, उन्होने बताया कि अब हमलोगों को यहां काम करने में अच्छा लगता है, अपने जिले में हीं रहकर काम कर रहें है। उपायुक्त ने सराहा कहा कि अमृत स्वंय सहायता समूह का प्रयास दूसरों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन सकता है, जो पलायन को रोकने में अपना कदम आगे बढ़ाये है। उन्होने महिला सशक्तिकरण की दिशा में कहा कि सभी सरकारी कार्यक्रम एवं दैनिक जीवन में पेयजल की आवश्यता होने पर अमृत जलधारा ग्रुप से क्रय करने की बात कही। उन्होने महिलाओं को आगे व्यवसाय की और उन्नती करने की दिशा में महत्वपूर्ण बातें भी बताई।  समूह की दीदी ने बिजली विभाग के द्वारा दी गई कागज की प्रति को दिखाया, साथ हीं बिजली के समस्या के बारे में बताया, उपायुक्त ने प्राप्त बिजली विभाग की प्रति को फोटो खींच वाट्शाॅप के माध्यम से विभाग के कार्यपालक अभियंता को प्रेषित किया, तत्काल समस्या का निराकरण करने साथ हीं सूचित करने की बात कही।उपायुक्त जोराम पंचायत के सुनिता तेल मिल पहुंचे। सुनिता देवी से मुलाकात की। वनो उत्पादित बीज से सुनिता तेल निकालतीं है, और व्यवसाय कर अपनी आजीविका को चलाती है। सनिता के व्यवसाय करने में मेहनत और सिद्दत को देख उपायुक्त प्रभावित हुये। हाथ से संचालन होने वाले मशीन का अधिष्ठापन किया गया है, जहां तेल निकाने हेतु बीज को सुखा, कुट एवं गर्म करके छोटे-छोटे बोरे की गाठ में बांध कर लोहे का सांचा में डाला जाता है, जिसके उपरांत सांचे के उपर से रड को गोल-गोल घुमा कर दबाया जाता है, जिससे तेल निकलता है। इन सभी विधियों को देख उपायुक्त प्रफुल्लित हुये। सुनिता ने बताया कि ज्यादा मेहनत होने के कारण समय ज्यादा लगता है परन्तु आम-दनी उतनी अच्छी नहीं हो पाती है, मशीन की कमी के कारण यहां के लोग उड़िसा चले जाते है, वहां इलेक्ट्रोनिक मशीन से तुरन्त तेल निकल जाता है। उपायुक्त ने व्यवसाय के मेहनती जुनून का सम्मान किया, इलेक्ट्रीक मशीन सुनिता देवी को मिलेगा। अब व्यवसाय से होगी ज्यादा आम-दनी, गांव के कुछ लोगों को रोजगार भी मिलेगा। स्थानीय लोगों को दुसरे राज्य नहीं जाना पड़ेगा। सुनित तेल मिल में इलेक्टोनिक तेल मशीन की मदद से वनो उत्पादित बीज से निकाला जायेगा तेल। गांव स्तर पर बड़े ओहदे के स्माॅल बिजनेस माॅडल को सुनीता देबी के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में बिलडप करना, ग्रामीण जन के हौसले के उड़ान को दर्शाता है। जो मेहनत करेें, उन्हे तरबुज, सम्मान व और बेहतर करने में सहयोग करने की दिशा मे जिला प्रशासन ने हाथ आगे बढ़ाया है। बिजनेस करने वाले मालिक के साथ-साथ ग्रामीणों का तेल मिल बिजनेश को और आगे बढ़ाने की दिशा में आई प्रतिक्रिया यह व्यक्त करता है कि नई सोंच एवं नई दिशा देने में इलेक्ट्रोनिक तेल मशीन का सुनिता तेल मिल में अधिष्ठापन कारगर सिद्ध होगा। उन्होने खिजूरटांड़ के ग्रामीण जन से भी मुलाकात की। गांव की मूलभूत सुविधा, विधि-व्यवस्था व अन्य के बारे में जानकारी ली। खाली पैर खड़े बच्चों को देख अभिभावक गण को बच्चों पर ध्यान रखने की बात कही। थाना प्रभारी को खेल हेतु बच्चोें को फुटबाॅल गेन्द दिलाने की बात कही। गांव के युवा फुटबाॅल खेल में ज्यादा रूचि रखते है। बच्चों के शिक्षा के बारे में जानकारी ली, कहा कि आने वाले पीढ़ि को लाभूक प्रवृति का ना बनाये, उनके बेहतर भविष्य निर्माण की दिशा में परिजन ध्यान दें। इस मौके पर थाना प्रभारी, डीपीएम, बीपीएम जेएसएलपीएस व अन्य कर्मी उपस्थित थें।




ठेठईटांगर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय पहुंच पथ की सुविधा हेतु डीसी ने किया निरीक्षण

ठेठईटांगर:-उपायुक्त सुशांत गौरव ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय ठेठईटांगर की  पहुंच पथ की सुविधा बहाल करने को लेकर निरीक्षण किया।इस दौरान मुख्य सड़क से विद्यालय तक पैदल सड़क निर्माण की कवायदों को करते हुए ग्रामीण से सडक़ निर्माण हेतु रैयती भाग में आने वाले भूमि को दान करने की गुजारिश की।रैयत ने सड़क में आने वाले हिस्से की भूमि को देने में असहमति जताई। उपायुक्त ने विद्यालय प्रागंण से मुख्यद्वार के सीधे दिशा में बोलबा रोड से विद्यालय तक सड़क निर्माण हेतु भुमि की आवश्यकता का अवलोकन किया।अंचलाधिकारी ने गैर मजरूआ जमीन से संबंधित जानकारी दी।उपायुक्त ने आरईओ अभियंता कार्यालय के माध्यम से विद्यालय तक सुलभ आवागमन की सुविधा को बहाल करने हेतु स्थल निरीक्षण करते हुए प्रस्ताव समर्पित करने का निर्देश दिया। विद्यालय को काफी समय से सड़क निर्माण की आशा थी, जिसका आज उपायुक्त ने स्थल पर पहुंच निराकरण सुनिश्चित किया।इसके उपरांत उपायुक्त ने कस्तुरबा विद्यालय के भवनों का जायजा किया, दिवाल में प्रदर्शित सूची का अवलोकन किया। विद्यालय की विधि-व्यवस्था एवं मूलभूत सुविधाओं की जानकारी वार्डेन से ली। उपस्थिति पंजी की जांच की। लेखापाल के कार्यो की जांच की, पाप रोकड़ बही एवं वेतन पंजी की जांच की। आय-व्यय की जांच करने के क्रम में व्यय के कारणों की पुष्टी की। मौके पर अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी, वार्डेन, ग्रामीण व अन्य उपस्थित थें।




जीईएल प्रथामिक विद्यालय बोंडोबारी में नवनिर्मित विद्यालय का विधायक भूषण बाड़ा ने किया उदघाटन

केरसई:गांव के बच्‍चों के लिए ग्रामीण शिक्षा व्‍यवस्‍था को दुरुस्‍त किया जा रहा है। ताकि गांव के बच्‍चे भी शहरी शिक्षा व्‍यवस्‍था की तर्ज पर गांव से ही गुणवतापूर्ण शिक्षा ग्रहण कर सके। यह बातें मंगलवार को सिमडेगा विधायक भूषण बड़ा ने जीईएल प्रथामिक विद्यालय बोंडोबारी में नवनिर्मित विद्यालय भवन के उदघाटन समारोह में कही। साथ ही उन्‍होंने कहा कि सरकार द्वारा जिले के शिक्षा व्‍यवस्‍था को दुरुस्‍त किया जा रहा है। खासकर बंद होने के कगार पर पहुंचे अल्‍पसंख्‍यक स्‍कूलों को फिर से पूर्व की भांति संचालन कराने का प्रयास किया जा रहा है। विधायक ने महागठबंधन की कल्‍याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए लोगों से उसका लाभ लेने की भी अपील की। इससे पर्व विधायक श्री बाड़ा ने विधायक भवन का उदघाटन फीता काटकर किया। मौके पर बिशप मुरेल बिलुंग एवं पादरी विभव केरकेट्टा द्वारा बिशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान बिशप ने भवन परिसर में आशिष जल का भी छिड़काव किया। मौके पर ओबीसी मोर्चा जिलाध्‍यक्ष सह जिला 20 सूत्री उपाध्‍यक्ष मनोज जयसवाल, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सीमा सीता एक्‍का, प्रखंड अध्यक्ष डेविड तिर्की, मुखिया धर्मप्रकाश डुंगडुंग, मूंस खेस, प्रदीप केशरी,तिलका रमन, अख्तर खान, अजयदान कुजूर पाकर टार प्रखंड अध्यक्ष अजीत लकड़ा,सोनल लकड़ा,अरविंद,बिपिन, जॉनी, सुरेन्द्र कुमार, शशि प्रसाद, शंभु प्रसाद, नीतू कुमार, कृष्णा कुमार, मनोज प्रसाद, मनोहर प्रसाद, गुड्डू खान, अनिल कुमार बा, सेतकुमार बिलुंग, प्रधानाध्यापिका हल्याणी बा, निरंजन बा ,कोलेंग बा, रायमानी डुंगडुंग आदि उपस्थित थे।

सम्बोधित करते हुए विधायक