ठेठईटांगर :प्रखंड के ठेठईटांगर में “येस बोलबा नामक संस्था द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहन देने हेतु केरया पंचायत के पंचायत भवन में मैट्रिक के टॉपरों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। उनमें से टॉप थ्री बच्चों का चुनाव कर तीनों बच्चों को बैग, कोस्टा चाभी रिंग एवं चाॅकलेट देकर सम्मानित किया गया। प्रथम टॉपर पुरस्कार प्रखंड प्रमुख बिपिन पंकज मिंज के हाथों ख़ुशी कुमारी को, द्वितीय टॉपर पुरस्कार केरया मुखिया कृस्तधनी लकड़ा के हाथों अजीत रसाल को तथा तृतीय टॉपर पुरस्कार येस बोलबा के संस्थापक रवि रोशन,अध्यक्ष…
Read MoreCategory: शिक्षा
प्रमुख ने किया प्रस्तावित उच्च विद्यालय कोंनसौदे का निरीक्षण
बानो: प्रमुख सुधीर डांग ने प्रखंड के प्रस्तावित उच्च विद्यालय कोंनसौदे का निरीक्षण कर विद्यालय प्रबंधन को कई निर्देश दिया।प्रमुख सुधीर डांग ने स्कूल जाकर विद्यालय के बच्चों के लिये पेयजल व्यवस्था करने तथा शौचालय की निर्माण करने का निर्देश दिया विद्यालय इस समय काफी संख्या में विद्यार्थी पढ़ाई करते हैं मालूम हो आस पास कोई उच्च विद्यालय नही रहने के कारण विद्यार्थी इस विद्यालय में पढ़ाई करते है जलडेगा, कुरुडेगा ,बीरता ,छोट केतुङ्गा आदि गाँव के बच्चे इसी विद्यालय में पढ़ाई करते है।प्रमुख सुधीर डांग ने बच्चों से मन…
Read Moreजान जोखिम में डालकर जर्जर भवन में पढ़ने को मजबूर हैं 46 बच्चे अब नही कोई पहल
जलडेगा:जलडेगा प्रखंड के लमडेगा पंचायत अंतर्गत रा प्रा वि बनजोगा स्कूल के 46 बच्चे जान जोखिम में डालकर जर्जर भवन में बैठकर पढ़ने को मजबूर हैं। यही नहीं स्कूल में स्वच्छ पेयजल, पाकशाला और शौचालय की स्थिति भी काफी खराब है। स्कूल के प्रधानाध्यापक सत्यवान साहू ने बताया कि स्कूल और प्रबंधन समिति के द्वारा बीडीओ, शिक्षा विभाग, डीसी, विधायक, यहां तक कि शिक्षा मंत्री तक को लिखित आवेदन दिया जा चुका है। लेकिन अभी तक किसी ने अपनी नजरों को स्कूल की ओर नही किया। यही कारण है की…
Read Moreकुरडेग भिखारिएट काथलिक महिला संघ का एक दिवसीय नेतृत्व सेमिनार संपन्न
कुरडेग:कुरडेग पल्ली में रविवार को कुरडेग भिखारिएट काथलिक महिला संघ का एक दिवसीय नेतृत्व सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का उदघाटन अतिथियों ने दीप जलाकर किया। मौके पर जिप सदस्य सह बीरु भिखारिएट व सोगड़ा पल्ली की सभानेत्री जोसिमा खाखा भी उपस्थित हुई। उन्होंने महिलाओं को एकजूट होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि समाज व राज्य के विकास में महिलाओं का योगदान अहम है। उन्होंने आदिवासी समाज में राजनीतिक जीवन और आर्थिक समृद्धि विषय पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान में आदिवासी समाज को विशेष…
Read Moreनगर भवन सिमडेगा में भरत कराटे एकेडमी के बैनर तले कराटे कारों का ग्रेडिंग सह प्रशिक्षण का हुआ आयोजन
सिमडेगा:स्थानीय नगर भवन सिमडेगा परिसर में भरत कराटे अकादमी के बैनर पर कराटेकारों का ग्रेडिंग सह प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ,पुलिस कराटे प्रशिक्षक मनीष मिश्रा ब्लैक बेल्ट 2 डान ने बच्चों को बेसिक टिप्स दिया।फिल्हाल ब्लैक बेल्ट 1डान प्राप्त यश नायक ने बच्चों के साथ अपना अनुभव साझा किया एवं बेह्तरीन कराटे का प्रदर्शन किया। कराटेकारों का ग्रेडिंग सिहान तपेश्वर उर्फ राम नायक ब्लैक बेल्ट 5 डान ने लिया ।सफल कराटेकारों में ग्रीन बेल्ट एरोन शीतल खलखो तथा हर्ष नितीन बेसरा, अनमोल बेसरा, रोहित मांझी,अहाना प्रेरणा मांझी;अनुज्ञा ईपसा मांझी,अनुषा प्रधान और देवकी…
Read Moreमदर टेरेसा एएनएम ट्रेनिंग स्कूल बानो में हुआ छात्राओं का फेयरवेल
बानो:-मदर टेरेसा एएनएम ट्रेनिंग स्कूल बानो में शनिवार को सत्र 2020 – 2022 की छात्राओं का फेयरवेल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर संस्थान की प्रथम वर्ष की छात्राओं के द्वारा अपने सीनियर बैच के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए उन्हें फेयरवेल दिया। इस मौके पर संस्थान के छात्रों ने कई एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। साथ ही साथ इस मौके पर सीनियर बैच के द्वारा अपनी छोटी बहनों को इसमें सफलता के मार्ग पर चलने की गुर दिए और उनके उज्जवल भविष्य की कामना…
Read Moreसरस्वती शिशु विद्या मंदिर में आयोजित हुई रंगोली तथा कलश पेंटिंग प्रतियोगिता
सिमडेगा:सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सलडेगा में हुआ रंगोली तथा कलश पेंटिंग प्रतियोगिता l प्रतियोगिता के तहत कक्षा षष्ठ से दशम तक के भैया-बहनों को रंगोली और कलश पेंटिंग करने का मौका दिया गया।प्रतियोगिता में भैया-बहनों ने सुंदर-सुंदर रंगोली का निर्माण किया।कुल अंकों के आधार पर रंगोली प्रतियोगिता में कक्षा दशम को प्रथम स्थान, कक्षा अष्टम को द्वितीय स्थान तथा कक्षा नवम को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ l कलश पेंटिंग प्रतियोगिता में कक्षा दशम को प्रथम स्थान, कक्षा नवम को द्वितीय तथा कक्षा अष्टम को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। प्रधानाचार्य राजेंद्र…
Read Moreविदाई कार्यक्रम आयोजित करते हुए सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य को स्कूल में दी गई विदाई
सिकरियाटांड:रा उ उच्च विद्यालय सिकरियाटांड मे पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक देवेन्द्र प्रसाद तिवारी को विद्यालय परिवार के द्वारा बिदाई समारोह आयोजित की गई।उक्त बिदाई समारोह मे अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी बादल राज एवं क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी सूश्री रोशनी सिंह उपस्थित थीं।समारोह मे रा उ मध्य विद्यालय बागडांड के शिक्षक सुमित प्रसाद, रजनी कांत तिलक एवं रोहित कुमार उपस्थित थे।सर्वप्रथम विद्यालय के छात्राओं के द्वारा ससम्मान स्वागत करते हुये आयोजन स्थल पर श्री तिवारी एवं गणमान्य अतिथियों को लाया गया एवं स्वागत गीत गाकर एवं हाथ धुलाकर ,माला पहनाकर, बुके देकर तथा टीका…
Read Moreनेहरू युवा केंद्र सिमडेगा द्वारा ब्रिलिएंट हाई स्कूल में चलाया स्वच्छता अभियान
सिमडेगा:नेहरू युवा केंद्र सिमडेगा द्वारा शुक्रवार को प्रखंड सिमडेगा के प्रस्तावित ब्रिलियेंट हाई स्कूल सिमडेगा में स्वच्छ भारत 2.0 के तहत स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में युवा मंडल सदस्यों और स्कूल के छात्र – छात्राओं ने बढ चढकर भाग लिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य गोरखनाथ सिंह ने भी सूखे कचरे विशेषकर प्लास्टिक को एकत्र कर उसका निपटान किया। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक पुनीता मिंज और सुषमा प्रधान के द्वारा किया गया।कार्यक्रम उपरांत प्राचार्य गोरखनाथ सिंह ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा…
Read Moreशिक्षक की मौत पर समाहरणालय सभागार में हुआ शोक सभा का आयोजन
सिमडेगा:समहरणालय सभागार में उपायुक्त सिमडेगा की अगुवाई में स्वर्गीय शिक्षिका ग्लोरिया लुगुन की आत्मा की शांति के लिए शोक सभा आहुत की गई ।शोक सभा में उप विकास आयुक्त एवं अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक पदाधिकारी गण के साथ समहयणालय के विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत तमाम पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।शिक्षा विभाग की ओर से अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी बादल राज एवं क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी सूश्री रोशनी सिंह के अगुवाई मे कार्यालय के सभी कर्मचारी तथा समग्र शिक्षा अभियान के पदाधिकारी एवं कार्मचारी उपस्थित थे।शिक्षक संघ की ओर से झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ…
Read More