रैसिया में हुई आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार के तहत शिविर

कोलेबिरा:कोलेबिरा प्रखंड अंतर्गत रैसिया पंचायत के ग्राम बोंगराम में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शिविर लगाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अपर समाहर्ता सिमडेगा अमरेंद्र सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष रोस प्रतिमा सोरेंग, प्रखंड प्रमुख दुतामि हेमरोम,रैसिया पंचायत मुखिया महिमा लकड़ा, प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार, झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सदस्य सह 20 सूत्री सदस्य फिरोज अली, सांसद प्रतिनिधि चिंतामणि कुमार एवं उप प्रमुख सुनीता देवी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सहकारिता विभाग, पशुपालन विभाग, विद्युत विभाग, समाज कल्याण विभाग, राजस्व विभाग, प्रधान मंत्री आवास योजना विभाग, मनरेगा विभाग, सामाजिक कल्याण विभाग शिक्षा विभाग, JSLPS, बाल विकास परियोजना विभाग, कृषि/आत्मा विभाग, जल एवं स्वच्छता विभाग, सावित्री बाई फुले समृद्धि योजना, स्वास्थ्य विभाग आदि का शिविर लगाया गया। शिविर में अपर समाहर्ता सिमडेगा अमरेंद्र सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार, ने शिविर में लगे सभी स्टॉलों में जाकर लगातार लोगों की समस्या का समाधान करते रहें ताकि अभियान के तहत लोगों को किसी प्रकार का समस्या ना हो साथ ही सरकार के तमाम कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम के दौरान आदि कला मंच कोलेबिरा के कलाकारों के द्वारा ग्रामीणों के बीच जागरूकता हेतु नृत्य एवं संगीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में श्रम कार्ड, वृद्धा पेंशन, कुल 14 स्वयं सहायता समूह को 700000 रुपये का चेक दिया गया, बुजुर्गों को कंबल, आदि शिविर के दौरान दिया गया एवं हस्ताक्षर अभियान किया गया।




तामड़ा पंचायत में आयोजित सरकार आपके द्वार के तहत विशेष शिविर आये 2498 आवेदन

सिमडेगा सदर प्रखंड के तामड़ा पंचायत में शनिवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर लगाया गया। शिविर में मुख्य रूप से बीडीओ अजय रजक,सीओ प्रताप मिंज,जीप सदस्य शांति बाला केरकेट्टा, जीप सदस्य पाकरटांड जोसीमा खाखा उपस्थित रहकर ग्रामीणों की समस्या सुनी और उन्हें सरकार के योजनाओं का लाभ लेने के लिए जागरुक होने की बात कही बीडीओ अजय कु रजक ने कहा कि प्रशासन आपके अधिकार को देने के लिए आपके घर तक पहुंच रही है। अभियान ग्रामीणों को सीधे तौर पर योजनाओं का लाभ देने और उनके समस्याओं का समाधान करने करने की विशेष पहल है। साथ ही कहा कि वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, आधार कार्ड सुधार, राशन कार्ड का लाभ, श्रम निबंधन का लाभ, हेल्थ चेकअप, कोविड टीका का लाभ, जमीन से संबंधित ऑनलाइन त्रुटियों का निराकरण, जमीन मापी का मामला, मनरेगा के तहत जॉब कार्ड का लाभ, पीएम आवास योजना का लाभ, किसान क्रेडिट कार्ड जैसे सभी सरकारी योजनाओं एवं समस्याओं का निराकरण शिविर के माध्यम से हाथो हाथ किया जाएगा। इस मौके पर 2498 आवेदन प्राप्त हुए इस मौके पर 1800 से अधिक मामले का निष्पादन किया गया साथ ही बताया गया कि बचे हुए आवेदनों को एक महीना के अंदर निष्पादित कर दी जाएगी ।

मौके पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों ने शिविर में लगे स्‍टॉल का भी निरीक्षण किया गया। कार्यक्रम में कई योजनाओं का लाभ भी ग्रामीणों को हाथों हाथ दिया गया। कार्यक्रम से पूर्व महिला स्वयं सहायता समूह के दीदियों के द्वारा सभी आगंतुक अतिथियों का फूल माला पहनाकर एवं स्वागत गान के साथ स्वागत किया। इसके अलावा गांव के 10 घरों का गृह प्रवेश कराया गया ।वही इस मौके पर सूचना जनसंपर्क के कलाकारों के द्वारा गीत संगीत और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से उपस्थित ग्रामीणों के बीच सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में प्रखंड प्रमुख सुशीला देवी, उपप्रमुख सिलबेस्‍तर बाघवार, मुखिया अंजना एक्का,उप मुखिया अशोक गुप्ता,वार्ड राहुल मिश्रा सहित सभी वार्ड पार्षद सहित अन्‍य उपस्थित थे।




कनारोवां पंचायत में आपकी योजना,आपकी सरकार,आपके द्वारा कार्यक्रम आयोजित

बानो:-प्रखंड के कनारोवां पंचायत में आयोजित आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में पंचायत के जराकेल, बौड़मदा,कनारोवां आदि गांवों के ग्रामीण भाग लिया।लोग अपनी अपनी मांगों को लेकर कार्यक्रम में उपस्थित हुए थे।इसी कारण बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में 1507 आवेदन पड़े जिसे शत प्रतिशत निष्पादन किया गया।इसके पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिषद बिरजो कंडुलना,प्रमुख सुधीर डांग,बीडीओ यादव बैठा व मुखिया मिंसी लिना तिर्की ने संयुक्त रूप से दिप प्रज्वलित कर किया।मौके पर जिला परिषद सदस्य बिरजो कंडुलना ने कहा आज पूरी प्रखंड प्रशासन आपके गाँव आया हुआ है।आप अपनी मांग,अपनी समस्या प्रखंड के अधिकारियों के समक्ष रख सकते हैं।जिसका निदान की भी उपाय की जाएगी ।आपके आंगन में आज आये हैं।

सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं का लाभ ले ।विधवा पेंशन ,वृद्धा पेंशन या हाथी प्रभावित हो,सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं का लाभ लें।साँप काटने ,वज्रपात मृत्यु होने पर पोस्टमार्टम जरूर कराये।प्रमुख सुधीर डांग ने लोगो से अपील किया किया कि नशापान से दूर रहे ।।कार्यक्रम में वृद्धा पेंशन के 15,दिव्यांग -1,विधवा पेंशन के 9,आवेदन पड़े।मनरेगा योजना के 243 आवेदन पड़ा।कार्यक्रम में 265 लोगो के बीच कम्बल वितरण किया गया।साथ ही बकरी पालन के लिए 14 ,मुर्गी पालन 2 आज के इस कार्यक्रम में कुल 1574 आवेदन पड़े जिसमें शतप्रतिशत आवेदन का निष्पादन किया गया।मौके पर ग्राम सभा अध्यक्ष बोवास तोपनो ,लूथर लुगुन बिकास मघईया ,सुनील समद ,रूपेश बड़ाईक आदि लोग उपस्थित थे




होलिका कुमारी की मौत मामले में निष्पक्ष जांच की मांग

बानो: होलिका कुमारी की मौत मामले में आरोपी चांद अंसारी के भाई शादाब अंसारी ने एसपी को आवेदन सौंपा है। आवेदन के माध्यम से उन्होने निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। आवेदन के माध्यम से शादाब अंसारी ने कहा है कि सड़क दुर्घटना होलिका घायल हो गई थी। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। लेकिन उनके भाई पर गंभीर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया गया है। इधर आरोपी चांद अंसारी के पिता रफीक अंसारी भी मुख्यमंत्री को आवेदन देकर मामले की जांच कराने की मांग है। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्यवश दुर्घटना हो गई। उसके बाद उनके पुत्र द्वारा ही उसे अस्पताल तक ले जाया गया। जहां इलाज क्रम में युवती की मौत हो गई। उन्होने आवेदन के माध्यम से कहा है कि इस घटना को राजनीतिक रंग दिया जा रहा है। उन्होने आवेदन के माध्यम से कहा है कि उनका परिवार भी घटना से मर्माहत है। और इस दुःख की घड़ी में मृतक के परिवार के साथ है। खड़ा है।




बानो की संदेहास्पद स्थिति में नाबालिक की मौत मामले में हिंदू जागरण मंच ने शोक सभा का आयोजन सरकार का जलाया पुतला

बानो: प्रखंड के रायकेरा गांव में हिंदू जागरण मंच के तत्वावधान में शोक सभा का आयोजन किया गया। दिनांक 31 अक्टूबर 2022 सोमवार को चाटुओडा गांव की एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद निर्मम हत्या कर का आरोप था उसी की स्मृति में यह शोक सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में काफी संख्या में महिला-पुरुष उपस्थित हुए। जागरण मंच के प्रदेश मंत्री शिव शरण सिंह ने कहा कि हिंदुओं पर अत्याचार चरम पर है सरकार हमारी सुरक्षा नहीं कर सकती है। हिंदू बेटी बहनों की सुरक्षा हिंदुओं के हाथ में है। पूरे हिंदुस्तान में जिहादियों के द्वारा बेटी बहनों की निर्मम हत्या की जा रही है।अपराधियों के द्वारा ऐसे अपराध करके हिंदुओं का खून खौलाया जा रहा है।

प्रशासन को इस पर लगाम लगाना चाहिए। शोक सभा में उपस्थित समाजसेवी गुरुदत्त प्रसाद सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष ओमीन सिंह, बाबा दुर्योधन दास, मदन सिंह, दिनेश्वर देहरी, राजेंद्र, रामकिशोर, कृष्णा, मोहन, गौतम, योगेंद्र, लखन के अतिरिक्त कई जवानों ने सभा को संबोधित किया और कहा कि सभी लोग सतर्क रहें, सजग रहें और किसी भी अनजान लोगों से किसी भी प्रकार का लेनदेन नहीं करें। इसके विरुद्ध जो व्यक्ति काम करेगा और उसके साथ कोई ऐसी घटना घटती है तो वह स्वयं उसका जिम्मेवार होगा।
अंत में मंडल अध्यक्ष ओमीन सिंह के निर्देश के अनुसार तुष्टीकरण की नीति पर चलने वाली झारखंड सरकार का पुतला दहन किया गया।




जनाक्रोश धरना प्रदर्शन के माध्यम से भाजपा दिखाएगी सरकार को आईना :- लक्ष्मण बड़ाईक

सिमडेगा:भारतीय जनता पार्टी सिमडेगा नगर कार्य समिति की बैठक जिला कार्यालय स्थित है नगर अध्यक्ष सतनारायण प्रसाद के अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक किया गया .इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश के द्वारा तय किए गए दिनांक 10 नवंबर 2022 स्थान प्रखंड कार्यालय के सामने समय 11:00 से 2:00 तक जनाक्रोश धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए विचार विमर्श एवं रणनीति तय किया गया 10 नवंबर 2022 दिन बृहस्पतिवार को बीरू मंडल अध्यक्ष घनश्याम सिंह सेवई मंडल अध्यक्ष देवकी नंदन साय नगर अध्यक्ष सतनारायण प्रसाद के नेतृत्व में यह धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को सफलतापूर्वक करने का निर्णय लिया गया है। सभी वार्ड एवं बीरू मंडल एवं सेवा मंडल के सभी पंचायत के सभी कार्यकर्ताओं से संपर्क कर भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता और समर्थकों को उस धरना प्रदर्शन सम्मिलित कर राज्य सरकार के जनविरोधी नीति एवं राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर धरना प्रदर्शन के माध्यम से राज्य सरकार का विरोध किया जाएगा एवं राज्य की आम जनता को बताया जाएगा कि राज्य सरकार कैसे राज्य की जनता को बेवकूफ बना रही है इस राज्य को कैसे राज्य की जनता के आंख में धूल झोंक कर राज्य को कैसे लूट रही है कैसे राज्य में विधि व्यवस्था खराब है चाहे वह शिक्षा व स्वास्थ्य चिकित्सा हो हर जगह लोग त्राहि-त्राहि कर रहे हैं ।

इन सभी बातों को जनता के बीच में पहुंचाना है और जनता को बताना है इन्हीं सब मुद्दों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन को सफलतापूर्वक करने के लिए इस बैठक में रणनीति तय किया गया इस बैठक में मुख्य रूप से पार्टी के जिला अध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाईक महामंत्री दीपक पुरी ,मंत्री तुलसी कुमार साहू, कोषाध्यक्ष अनूप प्रसाद, पिंकी रानी घनश्याम सिंह, राजेंद्र बड़ाईक ,अशोक रजक, जयंती देवी, कमला कुमारी, रोनी कुमारी ,शिखा अग्रवाल ,फुल सुंदरी देवी, दीपक साहू, तरुण बड़ाईक इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित थे




जलडेगा में शिक्षकों ने चार सूत्री मांगों को लेकर काला बिल्ला लगाकर किया कार्य

जलडेगा:अपने चार सूत्री मांगों को लेकर अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ प्रदेश स्तर के आह्वान पर जलडेगा प्रखंड के तमाम सरकारी शिक्षक शुक्रवार को काला बिल्ला लगाकर अपने कार्य का निर्वहन किया। इस संबंध में अजप्ता के प्रखंड अध्यक्ष वासुदेव प्रसाद ने बताया कि अपने मांग के प्रति सरकार के उदासीन रवैए से क्षुब्ध होकर प्रदेश स्तर के द्वारा 4 और 5 नवंबर को पूरे प्रदेश के शिक्षक काला बिल्ला लगाकर कार्य कर रहे हैं। जलडेगा प्रखंड के अजप्ता के सभी सदस्य आज काला बिल्ला लगाकर कार्य किया और 5 नवंबर को भी करेंगे।

इस अवसर पर मुख्य रूप से वासुदेव प्रसाद,फुलेन्द्र कुमार साहू,फुलेन्द्र महतो, राजीव मिश्रा, धनेश्वर यादव, आनंद कुमार, सुभाष कुमार साहू, अमृता कुमारी,बानेश्वर महतो, मधुसूदन महतो, अविनाश कुमार सौरभ, विकास कुमार,सेलेस्टिना डांग, सुनीता बाखला, नेहा यादव, ज्योति कुमारी, डोला सिन्हा, गीता कुमारी, अमित कुमार दास, दिनेश मांझी,प्यारा एक्का मनोज कुमार गुप्ता, अमित कुमार, नेसार अहमद, रहमली अंसारी, शमीम अंसारी सहित सभी शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।




कुरडेग में काला बिल्ला लगा शिक्षकों ने किया शिक्षण कार्य

कुरडेग : अखिल झारखण्ड प्राथमिक शिक्षक संघ के आहवान पर प्रदेश के प्राथमिक और मध्य बिद्यालय के शिक्षक 4–5 नवम्बर को काला बिल्ला लगाकर शिक्षण का काम करेंगे इसी क्रम में आज शुक्रवार को कुरडेग प्रखण्ड के शिक्षकों ने काला बिल्ला लगाकर शिक्षण का कार्य किया ।
प्रखण्ड स्तर पर आन्दोलन का नेतृत्व करते हुए संस्थापक सदस्य श्रवण कुमार बड़ाईक एवं प्रखण्ड अध्यक्ष अमित एमन टेटे कार्यक्रम के चरण बद्ध आंदोलन के बारे बताया कि 4–5 नवम्बर को काला विल्ला लगाकर विधालय में शांतिपुर्वक कार्य करते हुए बिरोध किया जाएगा 7-12 नवम्बर के बीच बिधायक , जिला परिषद , प्रखण्ड प्रमुख सहित अन्य जन प्रतिनिधियों को मुख्यमन्त्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा 19 नवम्बर को राजधानी राँची में मुख्य मंत्री आवास के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जाएगा वहीं मांगे नही मानने की स्थिति में 17 दिसम्बर 22 से मुख्य मंत्री आवास के समक्ष अनिश्चित कालीन अनशन पर बैठा जाएगा वहीं उन्होने मुख्य मांगों के बारे में बताया कि हमारी मुख्य मांगें शिक्षकों के लिए संशोधित सुनिश्चित वृति उन्नयन योजना की स्वीकृति, दिनांक 1-1-2006 से पुर्व नियुक्त शिक्षकों के छठे वेतन मान के आरंभिक वेतन बिसंगति का निराकरण , शिक्षको का अन्तर जिला स्थानांतरण नियमावली में संशोधन करना और शिक्षकों को अत्यधिक लिपिकीय एवं गैर शैक्षणिक कार्यो से मुक्त रखना ।मौके पर इन्दुमति टोप्पो , ममता गुप्ता , दिनेश महतो , अक्षय सांरगी , नीरज कुमार , अनिल राम मौजूद रहे ।




मजदूर नेता राजेश सिंह ने कुटुंगिया के अनई गांव में किया कंबल वितरण

जलडेगा:- प्रखंड के कुटुंगिया पंचायत अंतर्गत अनई गांव में मजदूर नेता राजेश सिंह ने शुक्रवार को गरीब असहाय वृद्धजनों के बीच कंबल का वितरण किया ।इस मौके पर उन्होंने गांव के गुण 55 लोगों के बीच कंबल वितरण किया मौके पर उन्होंने कहा जिले में धीरे-धीरे लगातार कड़ाके की ठंड बढ़ रही है ऐसे में जनजीवन प्रभावित है और लोगों को ठंड से बचने के लिए यह कदम उठाया गया उन्होंने कहा कि जिले के अलग-अलग हिस्से में भी चिन्हित करते हुए लोगों के बीच कंबल मुहैया कराई जाएगी ताकि कोई भी गरीब ठंड से प्रभावित ना इस मौके पर कमल पाकर मजदूर नेता का लोगों ने आभार व्यक्त किया।




आज आयोजित होगी आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार के तहत शिविर मूलभूत सुविधाओं की घोर कमी

बानो :प्रखंड के कनारोवां पंचायत में आज पाँच नवम्बर को सरकार की महत्वपूर्ण कार्यक्रम आपकी योजना ,आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम होने वाला है जिलामुख्यालय बानो प्रखंड आने से मार्ग में पहला पंचायत पड़ता कनारोवां पंचायत। पंचायत के कई गांवों आज भी कई बुनियादी सुबिधा नही है।कई मायनों में पिछड़ा है। कहते है न प्रखंड से पंचायत कार्यालय तक सुगम मार्ग का साधन हो उस पंचायत में विकास की गति तेज हो जाती है।

परंतु जनता आज भी सड़क के लिए तरस रहे है। मुख्य मार्ग जराकेल से पंचायत तक सड़क जर्जर है। ऐसे में कैसे होगा विकास कार्य। आज भी कनारोवां पंचायत के बड़ोमदा ग्राम और कनारोवां बाघरूपटा रेल लाइन पार में विद्युत एवं पेयजल की समस्या है। मोबाइल के नेटवर्क कुछ गांवों में है पर अधिकतर गावों में नही रहने के कारण बिकास कार्य व पढ़ाई बाधित हो रही हैं। बड़ोमदा और बरबेड़ा को जोड़ने वाली मार्ग में बरबेड़ा नदी में पुल नही है। ऐसे में बारिश के दिन बड़ोमदा ग्राम पंचायत कार्यालय से भी कट जाता है। और बाघरूटा रेलवे पीसीसी पथ से बाघरूपटा खास होते हुए कनारोवां गंझु टोली तक जाने वाली मार्ग जर्जर पड़ा है। वही गंजू टोली से अम्बा टोली मार्ग जो पबुडा पंचायत को जोड़ता है।

वह भी जर्जर हालत में है। पंचायत के आम जनता को आज के सरकार आपके द्वार कार्यक्रम से कई अपेक्षा लेकर पहुचेंगे कार्यक्रम में । नव निर्वाचित मुखिया मिंसी लीना तिर्की नेबताया कि ग्रामीणों की समस्या दूर करने की कोशिश की जा रही है। पंचायत के विभिन्न गांवों के हाथी प्रभावित लोगों को कई महीने बीत जाने के बावजूद मुवावजा नही मिली है।ग्रामीण परेशान हैं।