केशलपुर पंचायत में लगा आपकी योजना आपके सरकार आपकी द्वार कार्यक्रम, ग्रामीणों को मिला सरकारी योजनाओं का लाभ

सिमडेगा
विधायक भूषण बाड़ा शुक्रवार को पाकरटांड़ प्रखंड के केशलपुर पंचायत में आपकी योजना आपके सरकार आपकी द्वार कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम में पहुंचे विधायक ने कई ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया। विधायक भूषण बाड़ा ने सरकारी योजनाओं का लाभ लेते हुए दर्जनों ग्रामीणों के बीच लाखों रुपए का लोन बांटे। ठंड के मद्देनजर जरूरतमंद ग्रामीणों को कम्बल दिया। मनरेगा योजना के तहत ग्रामीणों के बीच जॉब कार्ड बांटे। इतना ही नहीं विधायक ने सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना सहित अन्य कई योजनाओं का भी लाभ दिया। उन्होंने लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने का भी आह्वान किया। विधायक भूषण बाड़ा और उनकी धर्मपत्नी सह जिप सदस्य जोसिमा खाखा के कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर गाजे बाजे के साथ उनका भब्य स्वागत किया गया।

इसके बाद विधायक, जिप सदस्य के अलावे प्रमुख रजत लकड़ा, एसडीओ महेंद्र कुमार, बीडीओ शक्ति कुंज, सीओ अमित कुमार, थाना प्रभारी ने संयुक्त रुप से दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद विधायक ने शिविर में लगे स्टॉलों का निरीक्षण किया। साथ ही विभिन्न विभाग द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं को सुनते हुए योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने का निर्देश दिया। विधायक भूषण बाड़ा ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारी सरकार की यह सोच हमेशा से रही है कि योजनाओं का लाभ सभी जरूरतमंद को मिले। सरकार का मानना है कि किसी कारणवश अगर जरूरतमंद सरकार की योजनाओं तक अपनी पहुंच बनाने में असमर्थ हैं तो क्यों ना सरकार योजनाएं लेकर उनके दरवाजे तक पहुंचे।

इस सोच को अमलीजामा पहनाने के लिए इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है। जिसके सकारात्मक परिणाम भी आ रहे हैं और ग्रामीणों को उनका हक और अधिकार मिल रहा है। शिविर में सरकार की योजनाएं जैसे बिरसा हरित ग्राम योजना, पोटो हो खेल विकास योजना, फूलो-झानो आशीर्वाद अभियान, रोजगार सृजन योजना, पशुधन विकास योजना, सोना सोबरन धोती-साड़ी वितरण योजना, कंबल वितरण, छात्रवृत्ति योजना, सर्वजन पेंशन योजना जैसी कई लोक कल्याणकारी योजनाओं का ग्रामीणों को लाभ दिया जा रहा है। कहा कि प्रत्येक वृद्ध, निःशक्त और विधवा महिला को योजना का लाभ मिलेगा। सरकार की योजना गांव-गांव, टोला – टोला, हर घर, हर दरवाजे तक पहुंचे यही हमारा लक्ष्य है। सरकार के विकास कार्यो को हमें मिलकर आगे बढ़ाना है। विधायक ने कहा कि सभी पदाधिकारी और कर्मचारी सरकार की योजनाओं को अंतिम ब्यक्ति तक पहुंचने का काम करें।

ग्रामीण आगे बढ़ें और सभी योजनाओं का लाभ लें: जोसिमा खाखा
कार्यक्रम को जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने भी सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि विधायक भूषण बाड़ा के कार्यकाल मे सभी समुदाय का तेजी से विकास किया जा रहा है। जिले में आज कई अनगिनत योजनाएं चलाई जा रही है। ग्रामीण जागरूक बने। आगे बढ़ें और सभी योजनाओं का लाभ लें। कार्यक्रम में कांग्रेस के जिला प्रवक्‍ता रणधीर रंजन, विधायक प्रतिनिधि अख्‍तर खान, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अजित लकड़ा, उपप्रमुख फ्लोरा मिंज, केशलपुर मुखिया ज्‍योति प्रकाश कुल्‍लू, कैरबेड़ा मुखिया बिनिता खाखा, प्रतिमा कुजूर, जॉनी, सागर, बन्‍नू आदि उपस्थित थे।




समसेरा पंचायत में तेजी से चल रहा हर घर जलापूर्ति योजना का काम

बोलबा:- बोलबा प्रखंड के समसेरा पंचायत में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग सिमडेगा द्वारा निर्मित बडा ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना से पानी का जलापर्ति ग्रामीण क्षेत्रों हर घर जलापूर्ति का काम तेजी से चल रहा है। इस योजना का रख रखाव एवं संचालन का जिम्मा ग्राम पंचायत की मुखिया,जल सहिया, और इस पानी टंकी में काम करने वाले कर्मीयों का है। पंचायत के मुखिया सुरजन बड़ाईक ने बताया कि अभी तक जलापूर्ति अधिकांश घरों का नामांकन भी नहीं किया गया है । जिससे जल कर की वसुली नहीं किया जा रहा है।

जिससे रख रखाव व संचालन में दिक्कत हो रही है।समसेरा मुखिया द्वारा जलापूर्ति का निरीक्षण किया गया । इस मौके पर मुखिया द्वारा जलापूर्ति योजना में काम करने वाले कर्मी को निर्देश दिया कि हर हाल में ग्रामीणों को हर घर नल हर घर जल योजना की तरह पानी मिलें।लोगों को पानी के लिए दिक्कत न हों।जगह जगह पानी को बेकार न बहनें दे।साथ ही ग्रामीण भी जल का उपयोग ठीक सें करें । अगर ऐसा होता है तो इसकी सुचना आर पी डब्ल्यू एस एस बोलबा, अध्यक्ष सह मुखिया व जल सहिया को मो न 6206085135 में दें।इस माह हर घर का नामांकन होगा साथ ही जल कर की वसुली भी की जायेगा ।




विधायक भूषण बाड़ा के आमंत्रण पर क्रिसमस गैदरिंग में शिरख्‍त करेंगे मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन

ऑल चर्चेस एसोसिएशन के बैनर तले 16 दिसंबर से अबलर्ट एक्‍का मैदान में होगा क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन, जुटेंगे कई बड़े कलाकार

सिमडेगा
विधायक भूषण बाड़ा के साथ कमेटी के सभी सदस्‍यों ने क्रिसमस गैदरिंग कार्यक्रम को भव्‍य और एतिहासिक बनाने की तैयारी शुरु कर दी है। ऑल चर्चेस एसोसिएशन के बने तले 16, 17 एवं 18 दिसंबर को अलबर्ट एक्‍का मैदान में होने वाले गैदरिंग में एक दिन मुख्‍य अतिथि के रुप में सीएम हेमंत सोरेन उपस्थित होंगे। शुक्रवार को विधायक भूषण बाड़ा ने सीएम को क्रिसमस गैदरिंग कार्यक्रम में आने का निमंत्रण दिया। मुख्‍यमंत्री ने भी विधायक के निमंत्रण को स्वीकार करते हुए कार्यक्रम में आने पर अपनी सहमती दे दी है। इधर विधायक ने बताया कि क्रिसमस गैदरिंग में कई बड़े कलाकारों का जुटान होगा। साथ ही मेला में कई मनोरंजन, खेल तमाशे का भी आयोजन कर गैदरिंग को भव्‍य और यादगार बनाया जाएगा। इसके अलावे विधायक ने सीएम से बारिश के कारण गड्ढ़े में तब्‍दील हो चुके सड़कों का मरम्‍मत कराने, स्‍वास्‍थ्‍य सुविधा को दुरुस्‍त कराने सहित अन्‍य कई मांगे भी रखी। विधायक ने पालमाड़ा नदी में मुंजबेड़ा-सोगड़ा के बीच पुल का निर्माण के लिए स्वीकृति मिलने पर भी आभार जताया। विधायक ने कहा कि इस नदी को वे रात के अंधेरे में खुद से नाव चलाकर घर जाते थे। इस पुल के बन जाने से पाकरटांड़ वासियों को आवागमन में काफी सुविधा मिलेगी।

छठ महापर्व और रामरेखा मेला पर भी की चर्चा
विधायक भूषण बाड़ा ने सीएम से छठ महापर्व और रामरेखा धाम में लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेला पर भी चर्चा की। विधायक ने बताया कि जिले के शंख छठ घाट में छठ महापर्व के दौरान हजारो श्रद्धालु दो दिनों तक जमा होते हैं। लेकिन यहां सुविधाओं की कमी है। पूजा समिति द्वारा अपने खर्च से सुविधा बहाल की जाती है। विधायक ने बताया कि यहां के पहुंच पथ को कालीकरण किए जाने की जरुरत है। विधायक ने छठ पूजा को लेकर सभी व्‍यवस्‍था प्रशासन स्‍तर पर कराने की मांग की। उन्‍होने बताया कि संगम तट पर न सिर्फ छठ महापर्व में बल्‍कि नव वर्ष के साथ साथ सालों भर लोगों का आना जाना लगा रहता है। ऐसे में संगम तट पर सामुदायिक शौचालय, पहुंच पथ का कालीकरण, बिजली की पर्याप्‍त सुविधा आदि कई सुविधाएं बहाल कराने की जरुरत है।
रामरेखा मेला में उमडेंगे लाखों श्रद्धालु, दुरुस्‍त हो पुरी सुविधा: विधायक
मौके पर विधायक ने बीरु से रामरेखाधाम तक सड़क चौड़ीकरण के लिए सरकार से स्‍वीकृति मिलने पर मुख्‍यमंत्री के प्रति आभार जताया। उन्‍होंने बताया कि छह नवंबर से चार दिनों तक रामरेखाधाम में कार्तिक पूर्णिमा मेला का आयोजन होगा। दो वर्षों के बाद मेला का आयोजन होने से इस वर्ष बड़ी संख्‍या में झारखंड, छतीसगढ़, ओडि़सा के अलावे अन्‍य राज्‍य के श्रद्धालु धाम पहुचेंगे। लेकिन धाम में बना पंप हाउस खराब होने से यहां पानी की गंभीर समस्‍या उत्‍पन्‍न हो गई है। इसके अलावे रामरेखा धाम में कई सुविधाओं का आभाव है। विधायक ने बताया कि रामरेखाधाम का विकास कराने का प्रस्‍ताव सरकार के पास पूर्व में ही कई बार रखी गई है। जिसपर विचार करते हुए रामरेखा धाम को पर्यटक स्‍थल का दर्जा देते हुए विकास कराने की मांग की। वहीं मुख्‍यमंत्री ने भी रामरेखा धाम का विकास कराने का आश्‍वासन दिया।




अधिकारियों ने दिखाई मानवता, घायलों का कराया इलाज

सिमडेगा:श्रम अधीक्षक पुनीत मिंज और ईडीएफ असीम जी ने दिखाई मानवता। सड़क दुर्घटना में घायल लोगों को अपनी गाड़ी में पहुंचाया सदर अस्पताल। बताया गया कि दोनों अधिकारी सिमडेगा की ओर आ रहे थे, इसी क्रम में शुक्रवार को उन्होंने सड़क किनारे दो वाहन को दुर्घटनाग्रस्त देखा। दुर्घटना में वाहन में सवार लोग को हल्की चोट आई थी और दर्द से कराह रहे थे। दोनों अधिकारी ने तुरंत सभी घायलों को अपनी गाड़ी में बैठाया और सदर अस्पताल सिमडेगा में लाकर इलाज कराया अधिकारियों के व्यवहार से घायल के परिजन काफी खुश दिखे इधर घायल परिवार ओडिशा राज्य के रहने वाले बताए जा रहे हैं।अधिकारियों की कार्यशैली कि सभी लोग प्रशंसा कर रहे हैं।




लापरवाही : 2 साल 4 महीना 24 दिन बीत गए, बीडीओ ने अभी तक नही दी आरटीआई से मांगी गई जानकारी

जलडेगा: प्रखंड के कोनमेरला पंचायत निवासी मनोज नाग के द्वारा आरटीआई का इस्तेमाल कर पीएम आवास से संबंधित सूचना की मांग प्रखंड विकास पदाधिकारी सह जन सूचना पदाधिकारी को मांगी गई थी लेकिन पूरे 2 वर्ष बीत जाने के बाद भी आवेदक को कोई जवाब नही मिला। जानकारी देते हुए कहा कि कोनमेरला पंचायत के टोंगरीटोली निवासी मनोज नाग के द्वारा कोनमेरला पंचायत में चल रहे पीएम आवास निर्माण कार्य, लाभुकों की सूची, सेक डाटा सहित सात मुख्य बिंदुओं पर सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 6 (1) का प्रयोग कर 30 जून 2020 को प्रखंड विकास पदाधिकारी सह जन सूचना पदाधिकारी, जलडेगा को लिखित रूप से सुचना उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया था। जिसके बाद पत्राचार के मध्यम से दिनांक 18 जुलाई 2020 को प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा अपीलकर्ता मनोज नाग को सुचना उपलब्ध कराने हेतु 1000 रुपए व्यय राशि जमा करने को कहा गया। चिट्ठी मिलने पर 6 दिन में ही अपीलकर्ता मनोज नाग के द्वारा जलडेगा प्रखंड कार्यालय में 1000 रुपए का नजीर रसीद कटा कर शुल्क जमा कर दिया गया। इधर 1000 रुपए व्यय राशि जमा करने के 19 दिन बीत जाने के बाद भी प्रखंड विकास पदाधिकारी सह जन सूचना पदाधिकारी जलडेगा द्वारा अपीलकर्ता को सुचना उपलब्ध नहीं कराया गया।

जिसके बाद अपीलकर्ता ने दिनांक 13 अगस्त 2020 को प्रथम अपीलीय पदाधिकारी सह उपायुक्त सिमडेगा को पत्रकार कर सूचना उपलब्ध कराने का आग्रह किया। जिसके बाद दिनांक 18 अगस्त को जिला जन सूचना कोषांग से चिट्ठी निर्गत कर अनुमंडल पदाधिकारी को मनोज नाग द्वारा मांगी गई सूचनाओं को नियमानुसार निर्धारित समय सीमा के अंदर आवेदक को अंतरित करने को कहा गया। 32 दिन बीत जाने के बाद भी आवेदक को किसी प्रकार का कोई जवाब नही मिला, जिसके बाद आवेदक ने 21 सितंबर 2020 को पुनः मुख्य सूचना आयुक्त, झारखंड सूचना आयोग रांची को पत्रचार कर पूरे विषय की जानकारी देते हुए सुचना उपलब्ध कराने का आग्रह किया। लेकिन आज पूरे 767 दिन यानी पूरे 2 वर्ष बीत जाने के बाद भी आवेदक को सुचना नही दी गई।




लूटपाट की घटना के जांच को लेकर पुलिस अधीक्षक पहुंचे घटनास्थल, सभी पीड़ित से मिल कर लिया घटना का विस्तृत जानकारी

कोलेबिरा :सप्ताहिक हाट बाजार में विगत कुछ दिन पूर्व लूटपाट की घटना में लगातार प्रशासन उद्भेदन करने में लगी हुई है इस क्रम में सिमडेगा के आरक्षी अधीक्षक कोलेबिरा पहुंच सप्ताहिक हाट बाजार में घटनास्थल पर जाकर निरीक्षण किया और जितने व्यवसाई के साथ घटना हुई थी उनसे मिलकर घटना की विस्तृत जानकारी लिया सर्वप्रथम भाजपा नेता सह लाह व्यवसायी रणधीर कुमार से मिलने पहुंचे जहां पर रणधीर कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि घटनास्थल पर लूटपाट करने लुटेरे दो मोटरसाइकिल से आए थे जिसमें एक मोटरसाइकिल पर तीन व्यक्ति एवं दूसरे मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति सवार थे ।

लुटेरे जैसे ही उनके दुकान के समीप पहुंचे एवं मोटरसाइकिल से उतरे और उनके हाथ में रिवाल्वर देखकर रणधीर कुमार डर से भागने लगे इसी क्रम में लुटेरे रणधीर कुमार का पीछा करते हुए एक लुटेरे ने दौड़ाया जिससे उनकी हाथापाई भी हुई और जिसके बाद लुटेरे ने रिवाल्वर निकालकर रणधीर कुमार के पीठ पर फायरिंग करने की कोशिश किया परंतु मिस फायर हो गया रणधीर कुमार ने रिवाल्वर के मिस फायर से हुए दाग को है पुलिस अधीक्षक को दिखाया साथ ही बाकी के जो भी इस घटना से संबंधित पीड़ित है सभी से मिलकर पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार ने घटना से जुड़े सभी मुद्दों पर बात किया एवं जानकारी लिया मौके पर एसडीपीओ डेविट डॉडरॉय, कोलेबिरा थाना प्रभारी रामेश्वर भगत मौके पर उपस्थित थे।




जलडेगा में पहली बार हुई अवैध रूप से बालू लदे ट्रैक्टरों पर कारवाई

जलडेगा थाना मुख्यालय में बुधवार की देर शाम बालू लदे दो ट्रैक्टर के जब्त होने के बाद बालू माफियाओं में हडकंप मच गया है। जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने बुधवार की शाम जलडेगा थाना से होकर गुजर रहे दो बालू लदे ट्रैक्टर को रोककर जलडेगा सीओ डा०खगेन महतो को मामले की जानकारी दी। सूचना मिलते ही सीओ महतो महतो पुलिस बल के साथ आकर दोनों ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया। जब्त दोनों ट्रैक्टरों को पुलिस थाने ले गई।मामले पर ट्रैक्टर चालको ने कहा की गाडी बलडेगा निवासी भीम साहू का है, वे लोग स्थानीय लुडगी नदी से बालू का उठाव कर जलडेगा ला रहे थे।

अंचल अधिकारी डॉ खगेन महतो ने पुलिस बल को साथ लेकर बालू लदे दोनो ट्रैक्टर को जब्त कर थाने को सुपुर्द करते हुए जिला खनन विभाग को लिखित जानकारी दिया गया है। वहीं जिला खनन पदाधिकारी अजित कुमार ने कहा जलडेगा में अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त किए जाने की सीओ जलडेगा के माध्यम जानकारी मिली है। विभागीय कार्रवाई की जा रही है। अंचल अधिकारी ने कहा अवैध रूप से बालू का उठाव करने वालों को किसी भी कीमत मे नही बक्शा जायेगा, पकड़े जाने या सही सुचना मिलने पर निश्चित रूप की कारवाई की जायेगी
बताते चलें की जलडेगा में अवैध बालू का खेल धडल्ले से फल-फूल रहा है। अहले सुबह से देर रात तक बालू नदीं से निकाला जाता है। बालू माफिया ऊचे कीमत में बालू बेच रहे हैं। जलडेगा मुख्यालय के आसपास तीन हजार रुपए प्रति ट्रैक्टर की दर से बालू बिक्री की जाती है। इससे ना आम जनता को लाभ मिल रही नाही राजस्व मिल रहा है।




खरवागाढ़ा इन्द मेला में आकर्षण का केंद्र बना हब्बा डब्बा और मुर्गा लड़ाई

पुलिस के पहुंचने से पहले भाग गए जुआरी

ओडगा ओपी थाना क्षेत्र के खरवागाढ़ा में इन्द मेला के नाम पर जम कर हब्बा डब्बा और मुर्गा लड़ाई का खेल हुआ, इसकी सूचना गांव के ही कुछ ग्रामीणों ने प्रखंड के प्रमुख जुसाफ लुगुन को दी। जानकारी मिलने के बाद प्रमुख ने मेला का निरीक्षण किया। जहां देखा गया की भारी संख्या में लोग हब्बा डब्बा और मुर्गा लड़ाई खेल में मस्त थे। प्रखंड प्रमुख ने तुरंत ओडगा ओपी को फोन कर इसकी सूचना दी और करवाई करने को कहा।

क्या कहते हैं ओडगा ओपी प्रभारी संदीप कुमार

मामले की अधिक जानकारी के लिए जब ओडगा ओपी प्रभारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि प्रखंड प्रमुख के द्वारा जानकारी मिली थी की अवैध रूप से खरवागाढ़ा में जुआ खेला जा रहा है। मामले को गंभीरता से लेकर तुरंत पुलिस बल के साथ मेला स्थल के लिए रवाना हुए, चूंकि ओडगा से खरवागाढ़ा की दूरी लगभग 25 से 30 किलोमीटर है, और पुलिस के पहुंचने तक सारे जुआरी मेला से भाग चुके थे, जिसके कारण मेला स्थल पर किसी प्रकार का कोई हब्बा डब्बा और मुर्गा लड़ाई करने वालों को नहीं पकड़ा जा सका। हालांकि ओपी प्रभारी ने कहा है की इस तरह के अवैध कारोबार को किसी हाल में नही पनपने दिया जायेगा। क्षेत्र में इस प्रकार के अवैध जुआ खेलाने वालों को उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है की इस प्रकार के धंधों को छोड़ दें अन्यथा पकड़े जाने पर कड़ी करवाई की जायेगी।




दिवंगत सहायक पुलिस के श्राद्धकर्म में शामिल हुए विधायक भूषण बाड़ा, परिजनों का बंधाया ढांढस

केरसई:विधायक भूषण बाड़ा केरसई प्रखण्ड के गट्टीकछार पहुंच दिवंगत सहायक पुलिस स्व किशोर नायक के श्राद्धकर्म कार्यक्रम में शामिल हुए। साथ ही दिवंगत सहायक पुलिस के चित्र में पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। साथ ही दिवंगत के आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। वहीं उन्होंने सरकार से दिवंगत के एक परिजन को सरकारी नौकरी देने के लिए पहल करने की मांग की। साथ ही हर सम्भव मदद करने का भी आश्वासन दिया। मौके केरसई जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने भी पुष्प अर्पित कर दिवंगत सहायक पुलिस के आत्मा की शांति की कामना की। साथ ही परिजनों को ढांढस बंधाते हुए इस दुःख की घड़ी में परिजनों को दुख सहने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना की। मौके पर कांग्रेस के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष डेविड तिर्की, विधायक प्रतिनिधि निरोज बाड़ा, मनोज प्रसाद, मुंश खेस, शंभु प्रसाद, सुरेंद्र प्रसाद, अनिल केरकेट्टा, महेश प्रधान आदि ने भी दिवंगत सहायक पुलिस के आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।




समाज मे फैल रही कुरीतियों को दूर करने के लिए आगे बढ़े लोग: विधायक भूषण बाड़ा

जीईएल चर्च किनबिरा में धूमधाम से मना नवाखानी पर्व
सिमडेगा

पाकरटांड़ प्रखंड के जीईएल चर्च किनबिरा में गुरुवार को नवाखानी का पर्व धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मौके पर पादरी जस्टिन एक्का की अगुवाई में विषेश धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन कर फसल की अच्छी उपज के लिए ईश्वर को धन्यवाद दिया गया। कार्यक्रम में सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा भी अपनी धर्मपत्नी सह जिला परिषद सदस्य जोसिमा खाखा के साथ शामिल हुई। विधायक के कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर ढोल नगाड़े की थाप के बीच उनका जोरदार तरीके से स्वागत किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि नवाखानी पर्व हम पूर्वजकाल से ही धूमधाम से मनाते आये हैं। यह पर्व फसल की अच्छी उपज के लिए ईश्वर के प्रति धन्यवाद प्रकट करने का अवसर है। मौके उन्होंने समाज मे फैल रही कुरीतियों को भी गिनिया। साथ ही उसे दूर करने के लोगों को आगे आने का आह्वान किया। वहीं विधायक ने लोगों को समाज की संस्कृति से भी रु ब रु कराते हुए उसे बचाने के लिए आगे आने का आह्वान किया।

विधायक ने कहा ही आदिवासी समाज की भाषा संस्कृति अनोखा है। लेकिना आधुनिकता के दौर में हमारी संस्कृति गुम हो रही है। सरकार तो अपने स्तर से इसे बचाने में जुटी है। लेकिन हमारा दिखावेपन की चाहत ने हमे अपनी भाषा संस्कृति से दूर कर रहा है। हमारी पहचान हमारी भाषा संस्कृति से ही है। इसे बचाये रखने की जरूरत है। इसके लिए समाज के हर एक जन को आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज को भारतीय संविधान में विशेष अधिकार प्राप्त है। लेकिन जागरूकता के अभाव में हम उस अधिकार से वंचित है। इसे हमारे समाज के लोगों को बताने की जरूरत है। विधायक ने कहा कि सरकार भी आदिवासी समाज की विकास को लेकर कृत संकल्प है। आदिवासी समाज के उत्थान और विकास के लिए न जाने कितने ही अनगिनत योजनाएं चला रही है। इस योजना का लाभ लेने के आगे बढ़ें। अपने हक और अधिकार को पाने के लिए एकजुट रहें।
समाज के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें लोग: जिप सदस्य जोसिमा खाखा
कार्यक्रम को जिला परिषद सदस्य जोसिमा खाखा ने भी सम्बोधित किया। उन्होंने कहा हमारा समाज के विकास में नशापान आज भी सबसे बड़ी बाधा है। इसे जड़ से मिटाने की जरूरत है। उन्होंने नवाखानी पर्व की बधाई देते हुए कि नवाखानी पर्व फसल की अच्छी उपज के लिए धन्यवाद देने का दिन है। उन्होंने कहा कि हमारे समाज के लोगों के विकास के लिए विधायक भूषण बाड़ा हमेशा गम्भीर रहते हैं। सरकार भी बहुत सारी योजनाएं धरातल में उतारी है। लोग आगे बढ़ें और योजना का लाभ लें। किसी तरह की कोई भी परेशानी हो तो विधायक से, हमशे और हमारे कार्यकर्ताओं से सम्पर्क करें। हम आपकी सेवा के लिए ही राजनीतिक में आये हैं। जोसिमा ने कहा कि समाज के विकास सबका योगदान अहम योगा। सब अपना भागीदारी सुनिश्चित करें और समाज को आगे बढ़ाने में मदद करें। कार्यक्रम में कंडीदात गोबिंदा महतो, विधायक प्रीतिनिधि अनिल जेम्स बखला,पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अजीत लकड़ा,पंचायत अध्यक्ष निलेश एक्का,प्रतिमा कुजूर,नीला नाग,मुखिया बिनीता खाखा, जॉन बेग,अनिल तिर्की,बिंदु रानी खेस,बहालेन तिर्की, पंचायत अध्यक्ष नितेश, अंजनी बेग,मनोरजन कुल्लू,अंकुर,अमन लकड़ा,रिदा तिर्की आदि उपस्थित थे।