बानो चर्च रोड में बने पीसीसी पथ के टूटने से लोगों को हो रही है परेशानी

बानो :बानो प्रखंड मुख्यालय से चर्च तक बनी पीसीसी पथ टूट जाने से राहगीरों आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।मालूम हो कि बानो बस स्टैंड से कुछ दूरी पर चर्च रोड पर बनी पीसीसी पथ बारिश के कारण टूट गया।जिसके कारण चर्च रोड होते हुए बानो पहान टोली ,डूमर टोली ,डिपाटोली ,सदाबहार टोली आने जाने लोगो को परेशानी कासामना करना पड़ रहा है।बरसात के दिनों पुल के अभाव में सड़क के ऊपर से बरसाती पानी बहता है ।जिसके कारण मिट्टी की कटाव हो गई ।और सड़क एक ओर धंस गया जनप्रतिनिधि फंड नही होने की बात कह कर चुपी साधे हुए हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द खराब सड़क की मरम्मत कराई जाए ताकि दुर्घटना को रोका जा सके।




कोलेबिरा विधायक के प्रयास से फुलझर रामजड़ी स्थित देव नदी में बनेगा पुल

कोलेबिरा:कोलेबिरा विधायक नमन बिक्सल कोनगाड़ी के प्रयास पर अब फुलझईर स्थित देव नदी पर पांच स्पेन की पुलिया निर्माण कार्य प्रारंभ होगा। जिसको लेकर अभियंताओं की टीम के द्वारा जमीन एवं पाने के लिए बल सहित अन्य सभी बिंदुओं पर स्थलीय निरीक्षण करते हुए जांच की मौके पर कोलेबिरा प्रखंड विधायक प्रतिनिधि सुलभ नेल्सन डुंगडुंग के द्वारा स्थल पहुंचकर चल रहे कार्य की प्रगति सहित अन्य छोटी-बड़ी चीजों की भी जानकारी ली। मौके पर उन्होंने बताया कि इस पुलिया के निर्माण हो जाने से शाहपुर पंचायत के शाहपुर, बेलोटोली,पहारटोली,फुलझर सेमरटोली आदि के ग्रामीण लोगों को आवागमन में काफी सुगम होगी और लोग पुलिया निर्माण को लेकर काफी खुश हैं।

तथा उन्होंने बताया वर्षों से हम विभागों उसे हम मांग करते आए हैं इस पुल के बनने के लिए लेकिन अभी तक नहीं बन पाया अब उम्मीद जगी है पुल के बनने से हजारों की संख्या में लोगों को आने जाने में सुविधा होगी करीब 8 से 9 किलोमीटर की बचत होगी आए दिन स्कूल कॉलेज के विद्यार्थियों को तथा अस्पताल आने जाने या बाजार आने जाने बरसात के दिनों में बहुत परेशानी होती थी।मौके पर वहां के ग्रामीण विजय सोरेंग अजित कुल्लू,अल्बिनुस कंडुलना आदि उपस्थित रहे।




भाजपा का प्रतिनिधि मंडल ने घायल भाजपा कार्यकर्ता से की मुलाकात,केंद्रीय मंत्री ने भी की बात,स्वास्थ्य की ली जानकारी

सिमडेगा कोलेबिरा हाट में व्यवसायी सह भाजपा कार्यकर्ता रनधीर कुमार पर रविवार को अपराधियों ने जानलेवा हमला कर रुपयों से भरी थैली भी लूट ली थी।जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी का प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाईक एवं सांसद प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव के नेतृत्व घायल रणधीर कुमार से उनके आवास जाकर मिला एवं उनसे घटनाक्रम एवं स्वास्थ्य की जानकारी ली,मोबाइल के माध्यम से केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने भी रणधीर कुमार से बात की एवं स्वास्थ और घटनाक्रम की जानकारी ली और कहा कि संगठन आपके साथ है।मौके पर जिलाध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाईक ने कहा कि संगठन रनधीर कुमार के साथ है इन्हें कोई चिंता करने की बात नही वहीं सांसद प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव ने कहा कि केंद्रीय मंत्री के निर्देश पर हम सभी लोग रनधीर कुमार से मिलने आये हैं सांसद और संगठन पीड़ित कार्यकर्ता के साथ है पुलिस प्रसाशन से बात हुई है पुलिस प्रसाशन ने जल्द अपराधियो की गिरफ्तारी की बात कही है।

मौके पर जिला उपाध्यक्ष मनोज साय कुरडेग प्रखंड सांसद प्रतिनिधि उमेश जायसवाल सो मीडिया प्रभारी रवि गुप्ता कोलेबिरा मंडल अध्यक्ष अशोक इंदवार कोलेबिरा सांसद प्रतिनिधि चिंतामणि कुमार भोला साहू दिलेश्वर सिंह जनेश्वर बिरहोर मो निजामुद्दीन अहमद मौजूद थे।




जान जोखिम में डालकर जर्जर भवन में पढ़ने को मजबूर हैं 46 बच्चे अब नही कोई पहल

जलडेगा:जलडेगा प्रखंड के लमडेगा पंचायत अंतर्गत रा प्रा वि बनजोगा स्कूल के 46 बच्चे जान जोखिम में डालकर जर्जर भवन में बैठकर पढ़ने को मजबूर हैं। यही नहीं स्कूल में स्वच्छ पेयजल, पाकशाला और शौचालय की स्थिति भी काफी खराब है। स्कूल के प्रधानाध्यापक सत्यवान साहू ने बताया कि स्कूल और प्रबंधन समिति के द्वारा बीडीओ, शिक्षा विभाग, डीसी, विधायक, यहां तक कि शिक्षा मंत्री तक को लिखित आवेदन दिया जा चुका है। लेकिन अभी तक किसी ने अपनी नजरों को स्कूल की ओर नही किया। यही कारण है की अब सरकार आपके द्वार कार्यक्रम ही उनकी आखरी उम्मीद है। स्कूल के प्रधानाध्यापक ने प्रखंड विकास पदाधिकारी के नाम के नाम पर लिखित आवेदन देकर जर्जर स्कूल भवन, शौचालय, पाक शाला को मरम्मत कराने और पेयजल हेतु जलमीनार अधिष्ठापित कराने का आग्रह किया है।




नव चयनित होमगार्डों का कचहरी के समीप धरना रहेगा जारी विधायक के माध्यम से धरना खत्म की खबर को नकारा

सिमडेगा:- सिमडेगा कचहरी के समीप 90 दिनों से हड़ताल पर बैठे नवनियुक्त होमगार्ड जवानों की लगातार धरना जारी रहेगी और वह अपनी मांगों को लेकर तब तक धरना पर रहेंगे जब तक कि सरकार की ओर से बुनियादी प्रशिक्षण उन्हें नहीं दी जाती है। उन्होंने कहा कि दैनिक अखबारों में विधायक के माध्यम से धरना खत्म की खबर पूरी तरह से मिथ्या है धरना लगातार जारी रहेगी। रविवार को धरना में बैठे होमगार्डों के द्वारा कहा गया की शनिवार को सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा के आवास पहुंचकर फूल माला पहनाकर उन्हें बुके देकर स्वागत किया गया था यह स्वागत अब तक के विधायक के द्वारा हमारे लिए सराहनीय पहल के लिए की गई थी। हमें सरकार की ओर से किसी प्रकार की कोई भी पत्र या फिर नोटिस नहीं मिला है जिससे साबित हो सके कि हमें बुनियादी प्रशिक्षण मिलेगी ऐसे में जो अखबार में विधायक के माध्यम से होमगार्डों की धरना समाप्त खबर छपी है पूरी तरह से भ्रामक है हमारा धरना लगातार जारी रहेगी। मौके पर धरना में बैठे सभी होमगार्ड उपस्थित रहे।




समाज में बदलाव के लिए पहल करें लोग: विधायक भूषण बाड़ा

पाकरटांड़ के ठेठईटांगर में धुमधाम से मना नवाखानी पर्व

पाकरटांड़ :प्रखंड के ठेठईटांगर में नवाखानी पर्व का धुमधाम के साथ मनाया गया। मौके पर प्रचारक केलोम बिलुंग की अगुवाई में विशेष मिस्‍सा पूजा का आयोजन किया गया। वहीं फसल की अच्‍छी उपज के लिए ईश्‍वर के प्रति आभार जताया गया। कार्यक्रम में मुख्‍य अतिथि के रुप में विधायक भूषण बाड़ा उपस्थित थे। विधायक ने सभी लोगों को नवाखानी पर्व की बधाई दी। साथ ही फसल की अच्‍छी उपज के लिए ईश्‍वर के प्रति आभार जताया। उन्‍होंने कहा कि अपने जीवन की पवित्रता को बनाए रखने के लिए ईश्वर को अपने करीब लाने की आवश्यकता है। विधायक ने समाज के लोगों को संगठित रहने की अपील की।

उन्‍होंने कहा कि समाज के लोग नशापान से दूर रहें। अंधविश्‍वास को समाज में पनपने न दें। समाज में बदलाव के लिए पहल करें। विधायक ने सरकार की भी योजनाओं की जानकारी देते हुए योजनाओं का लाभ लेने के लिए आगे आने का आह्वान किया। कहा कि सरकार आदिवासी समाज के उत्‍थान के लिए कई कल्‍याणकारी योजनाएं चला रही है। समाज के लोग आगे बढ़ें और योजना का लाभ लें। मौके पर सिमडेगा विधानसभा क्षेत्र के युवा कांग्रेस अध्यक्ष सोनल लकड़ा, विधायक प्रतिनिधि नीरोज बाड़ा, निमरोध एक्का, नॉवेल लकड़ा,शीतल लकड़ा, एरॉन बाड़ा, पौलुश एक्का, सबनम लकड़ा, संगीता लकड़ा, विवेक लकड़ा, आकर्षण लकड़ा, बन्नू, जॉनी, सागर, अनूप आदि उपस्थित थे।




व्यवसाई सह भाजपा कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला दुर्भाग्यपूर्ण- लक्ष्मण बड़ाईक

इस सरकार व्यवसाई सहित आम जनता में भय का माहौल-विमला प्रधान

अपराधी अविलंब हो गिरफ्तार-सुशील श्रीवास्तव

सिमडेगा-कोलेबिरा के साप्ताहिक हाट में व्यवसाई सह भाजपा कार्यकर्ता विभागीय सांसद प्रतिनिधि रणधीर कुमार एवं भाजपा कार्यकर्ता गौरी प्रसाद सिंह सहित एक अन्य व्यवसाई कुंदन कुमार से खरीदारी के लिए रखे गए पैसे अपराधियों द्वारा लूट लिए गए एवं विरोध करने पर रणधीर कुमार पर रिवाल्वर के बट से जानलेवा हमला किया गया,जिसमे भाजपा कार्यकर्ता रणधीर कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए।इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाईक ने कहा की व्यवसाई सह भाजपा कार्यकर्ताओं पर अपराधियों द्वारा जानलेवा हमला करना एवं पैसा लूटना एक गंभीर मामला है पूरे झारखंड में इस तरह की खबरें रोज आ रही है झारखंड सरकार कानून व्यवस्था संभालने में पूरी तरह फेल है।

वहीं पूर्व मंत्री विमला प्रधान ने कहा की वर्तमान की यूपीए सरकार में व्यवसाई आम जनता सामाजिक कार्यकर्ता राजनीतिक कार्यकर्ता सभी भाई के माहौल में जी रहे हैं परसों ही जेएमएम के नेता की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई गढ़वा में और आज सिमडेगा के कोलेबिरा में भी इसी तरह की घटना दोहराने का प्रयास था, लोग भाई के माहौल में जी रहे हैं इस सरकार को अब सत्ता में रहने का कोई हक नहीं है।सांसद प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव ने कहा कि घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है, भाजपा कार्यकर्ता अपने जीविकोपार्जन के लिए बाजार हाट में खरीद बिक्री का कार्य करते हैं पर वर्तमान की सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल है सिमडेगा में भी आए दिन घटना हो रही है इस सरकार मैं अपराधियों का डर खत्म हो गया है अपराधी तांडव मचा रहे हैं घटना में शामिल अपराधी की मंशा क्या थी इस पर गहनता से जांच होनी चाहिए और अपराधी अविलंब गिरफ्तार होनी चाहिए।सोशल मीडिया प्रभारी रवि गुप्ता घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा की पिछले 1 सप्ताह में दुमका पलामू लोहरदगा चाईबासा गुमला एवं आज सिमडेगा में कई ऐसी घटनाएं हुई है जो कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है और सरकार के नकारेपन को दर्शाती है, व्यवसाई वर्ग अपने मेहनत से कमाकर जीवन यापन करते हैं सरकार उनको भी सुरक्षा प्रदान नहीं कर पा रही है इस सरकार पर से छात्र बेरोजगार युवक युवती एवं व्यवसाई महिला सभी का विश्वास उठ चुका है। भाजपा का प्रतिनिधिमंडल त्वरित रूप से सुशील श्रीवास्तव के नेतृत्व में दूरभाष के माध्यम से पुलिस अधीक्षक से बात कर घटना के संदर्भ पर चर्चा की एवं अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की पुलिस अधीक्षक ने जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लेने की बात कही।




नवनिर्मित शवदाह गृह का इंटक प्रदेश सचिव दिलीप तिर्की ने किया निरीक्षण

सिमडेगा:-शनिवार को इंटक प्रदेश सचिव दिलीप तिर्की नगर परिषद क्षेत्र के सलडेगा पहानटोली में जुडको लिमिटेड विभाग से गुप्ता कंस्ट्रक्शन के वीरेंद्र गुप्ता द्वारा करोड़ो की लागत से शवदाह गृह निर्माण कार्य में काम करने वाले स्थानीय मजदूरों की शिकायत पर मजदूरो से मुलाकात कीl जहाँ काम करने वालो ने बताया कि काफी लंबे समय से झांसा दे-दे कर काम कराया जा रहा। जब भुगतान की बात आती है तो टाल मटोल करते हैं। हमें काम कुछ और बताया गया था। लेकिन हमसे काम कुछ और कराया जा रहा। दीवार के लिए 80 रुपये में बात हुई और काम आधा होने के बाद कंपनी कहती है। हम 60 रुपये से ज्यादा नही देते। इस तरह से हमसे ठगी किया जा रहा। दिलीप ने मजदूरों को कहा कि जिला में श्रम विभाग है जहाँ इस कंपनी के खिलाफ लिखित शिकायत कर केस कराना होगा।

ताकि ऐसे संवेदकों और कम्पनियों को सबक मिले। ये हमेशा मजदूरों का शोषण कर के अपना पेट पालते हैं। साथ ही निरीक्षण के दौरान यह देखा गया और सभी ने बताया कि इस्तेमाल करने वाले ईंट पूरी तरह घटिया गुणवत्ता के हैं।ईंट जोड़ने वाले मसाला की गुणवत्ता बिल्कुल नही है। क्योरिंग भी ठीक नही है जिस कारण बिल्डिंग कमजोर है। जिसे दिलीप ने कहा कि उपायुक्त महोदया द्वारा विभाग को लिखित देकर काम की गुणवत्ता को पारदर्शिता के साथ जांच कराकर काम को गुणवत्तापूर्ण कराऊंगा। साथ ही जितने मजदूरों के साथ धोखा हो रहा उनको भी न्याय दिलाऊँगा।




विधायक भूषण बाड़ा के पहल पर लंबे अरसे से हड़ताल में बैठे नवनियुक्‍त होमगार्ड जवानों की मांगे हुई पूरी, जवानों ने विधायक के प्रति जताया आभारसिमडेगा

विधायक भूषण बाड़ा के पहल पर महिना भर से हड़ताल में बैठे नवनियुक्‍त होमगार्ड जवानों की मांगों को सरकार ने पुरा कर लिया है। अब इन सभी नवनियुक्‍त होमगार्ड जवानों को बुनियादी प्रशिक्षण के बाद ड्यूटी में भी लगाया जाएगा। होमगार्ड जवानों ने मांगे पुरी होने पर शनिवार की सुबह विधायक भूषण बाड़ा के आवास पहुंचे। साथ ही फुल माला पहनाकर एवं बुके देकर विधायक भूषण बाड़ा के प्रति आभार जताया। वहीं विधायक ने भी सभी जवानों को शुभकामना देते हुए बधाई दी। इधर होम गार्ड जवानों ने अपनी हड़ताल भी समाप्‍त कर ली है।

गौरतलब है कि नव नियुक्‍त होम गार्ड काफी लंबे अरसे से बुनियादी प्रशिक्षण दिलाने सहित अन्‍य मांगों को लेकर आंदोलनरत थे। आंदोलन में बैठे इन जवानों से विधायक भूषण बाड़ा लगातार संपर्क में थे। साथ ही सीएम हेमंत सोरेन के पास बार बार इनकी समस्‍या लेकर जाते रहे। साथ ही इनकी मांगों को पुरा कराने की मांग करते रहे। जिसके बाद सरकार ने भी नव नियुक्‍त होमगार्ड जवानों की मांगों को पुरा किया। मौके पर पाकरटांड़ प्रखंड के पूर्व कांग्रेस अध्‍यक्ष अजीत लकड़ा सहित काफी संख्‍या में होम गार्ड जवान उपस्थित थे।




क्षेत्र के विकास के लिए ब्यापार का बढ़ना बहुत जरूरी: जिप सदस्य जोसिमा खाखा

जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने पाकरटांड़ बाजार टांड़ में रजत वेरायटी स्टोर नामक दुकान का किया उदघाटन
सिमडेगा

जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने शनिवार को पाकरटांड़ बाजार टांड़ में रजत वेरायटी स्टोर नामक दुकान का उदघाटन फीता काटकर किया। मौके पर जोसिमा खाखा ने कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए ब्यापार का बढ़ना बहुत जरूरी है। जब तक क्षेत्र में ब्यापार का विकास नहीं होता है। तब तक उस क्षेत्र की विकास भी नहीं होती है। पाकरटांड़ बाजार में भी ब्यापार का विकास होना काफी जरूरी था। पाकरटांड़ के प्रखण्ड बने वर्षों गुजर गए। पर अब तक यहां एक भी बढ़िया ब्यापार नहीं फूल फल पाया। यही कारण है कि साप्ताहिक बाजार को छोड़ अन्य दिन यहां सन्नाटा पसरा रहता है। लेकिन इस दुकान के खुल जाने से यहां लोगों का सालों भर चहल पहल रहेगी। दुकान संचालक सह प्रमुख रजत लकड़ा का यह सराहनीय पहल है। इनके पहल पर अब क्षेत्र के लोगों एक ही छत के नीचे श्रृंगार के सभी समान, कपड़ा, जूता, चप्पल सहित अन्य कई सामग्री उपलब्ध हो पाएगी। लोगों को इन सभी छोटे मोटे समान की खरीदारी करने के लिए सिमडेगा जाना नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि ब्यापार में दुकान संचालक को मधुर सम्बंध बनाये रखना बहुत जरूरी होता है। संचालक दुकान आने वाले ग्राहकों के साथ मधुर सम्बंध बनाएं।

ताकि आपके ब्यापार में और अधिक बृद्धि हो सके। जोसिमा खाखा ने पहला ग्राहक के रूप में दुकान से समान की खरीदारी करते हुए ब्यापार की तरक्की के लिए भी संचालक को शुभकामनाएं दी। मौके पर पंचायत समिति सदस्य प्रतिमा कुजुर, प्रमुख रजत लकड़ा की धर्मपत्नी रोस लकड़ा, बेटी अरवि लकड़ा सहित कई लोग उपस्थित थे।