जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने किया राज्य का चौथा गरिमा केंद्र का उदघाटन, कहा

घरेलू हिंसा व मानव तस्करी का शिकार हुई महिलाओं के लिए वरदान साबित होगा गरिमा केंद्र
सिमडेगा

जिप सदस्य जोसिमा खाखा धनतेरस व दीपावली के मौके पर डायन कुप्रथा उत्पीड़न, घरेलू हिंसा व मानव तस्करी का शिकार हुई महिलाओं को तोहफा दिया है। पाकरटांड़ प्रखंड में जोसिमा खाखा ने राज्य का चौथा गरिमा केंद्र का फीता काटकर उदघाटन किया। मौके पर प्रमुख रजत लकड़ा, बीडीओ शक्ति कुंज भी मौजूद थे। जोसिमा खाखा ने कहा कि गरिमा केन्‍द्र का उद्देश्‍य प्रखंड को डायन कुप्रथा से मुक्त करना है। गरिमा परियोजना के तहत ग्राम संगठन के प्रशिक्षण के जरिए डायन कुप्रथा उन्मूलन को गति दिया जायेगा। जिससे डायन कुप्रथा जैसे अंधविश्वास एवं भेदभाव को दूर किया जा सके। इसके माध्यम से केवल डायन कुप्रथा ही नहीं बल्कि घरेलू हिंसा के शिकार महिला, बच्चे या फिर मानव तस्करी से पीड़ित लोगों को रेस्क्यू कर यहां रखा जाएगा। साथ ही इसकी सूचना वन स्टॉप सेंटर को दी जाएगी। जहां पीड़ितों को सम्मानजनक जिंदगी जीने के लिए सहायता दी जाएगी।

जोसिमा खाखा ने कहा कि सभी को मिलकर डायन कुप्रथाओं से निजात दिलाया जा सकता है। सबके सहयोग से ही जिला महिला हिंसा, मानव तस्करी और नशा मुक्त सिमडेगा का निर्माण होगा। वहीं प्रमुख रजत लकड़ा ने जेएसएलपीएस के इस योजना की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस पहल से महिला हिंसा, मानव तस्करी से शिकार महिलाओं को सम्मान के साथ जिंदगी जीने का अवसर मिलेगा। बीडीओ शक्ति कुंज ने कहा कि गरिमा केंद्र हेतु एक अन्य भवन का जीर्णोद्धार कराया जाएगा। उन्होंने सरकार की योजनाओं को धरातल तक पहुंचाने के लिए सभी से सहयोज की अपील की। कार्यक्रम में सामाजिक विकास के जिला प्रबंधक अभय कुमार, पंचायत समिति सदस्य प्रतिमा कुजुर,बीपीएम जेएसएलपीएस, अरुण महतो, बीपीओ मुकेश कुमार पांडे, एडमिन अजय तिर्की, सीसी तहरीमा निशा, निरोद सैमुअल मर्की, बीएपी कामेश्वर महतो, पीआरपी सुषमा केरकेट्टा, डीइओ राजेंद्र मिंज, रोस लकड़ा समेत जेएसएलपीएस के सभी प्रखंड स्तरीय स्टाफ एवं कैडर उपस्थित थे।




कुरडेग पुलिस ने अबैध शराब के खिलाफ की कार्यवाई तेज ,अवैध सामग्री किया नष्ट

कुरडेग : पुलिस अधिक्षक सिमडेगा ने आगामी पर्व त्योहार के मद्देनजर अबैध शराब कारोबारी के खिलाफ कड़ी कार्यवाई के आदेश दिये हैं ।
कुरडेग थाना क्षेत्र में शांति कायम करने के लिये पुलिस सदैव तत्पर है इलाके में कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस कई मोर्चे पर काम कर रही है। इसी क्रम में पुलिस अधिक्षक के आदेश पर अबैध शराब निर्माण करने वाले कारोबारियों पर कार्यवाई तेज कर लगातार अभियान चलाकर छापेमारी कर रही है और अवैध शराब,जावा महुआ,शराब बनाने के उपकरण को नष्ट कर रही है ।इसी क्रम में शनिवार को कुरडेग थाना क्षेत्र के सांवा बस्ती में अबैध शराब को नष्ट किया गया ।छापेमारी टीम का नेतृत्व थाना प्रभारी मुन्ना रमानी कर रहे थे मौके पर जावा महुआ,अवैध देशी शराब,शराब बनाने के उपकरण को पुरी तरह नष्ट कर दिया गया तथा सख्त हिदायत दी गई कि दुबारा अगर अवैध शराब का निर्माण होता है तो कड़ी कार्यवाई की जाएगी हालांकि पुलिस को गाँव में आने की भनक अबैध कारोबारी को लग गई जिससे मौके से फरार हो गये।इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान अवैध कच्ची देशी शराब ,तैयार शराब , जावा महुआ , शराब बनाने के बर्तन को पुरी तरह से नष्ट कर दिया गया है। अवैध शराब के करोबारियों के विरुद्ध लगातार छापेमारी जारी रहेगी उन्होंने कहा कि अबैध कार्य करने वाले कारोबारी अपना कारोबार बन्द कर दें अन्यथा विधि सम्मत कड़ी कानूनी कार्यवाई की जाएगी।छापेमारी टीम में एस आइ श्री अजीत प्रकाश ,जेएसआई उपेन्द्र कुमार यादव , ए एस आई जितेन्द्र कुमार सिंह एवं थाना के सशस्त्र बल शामील रहे.




आसन बेड़ा में सैकड़ों जरूरतमंद लोगों को विधायक भूषण बाड़ा ने घर बैठे दिया विभिन्न योजनाओं का लाभ

पाकरटांड:विधायक भूषण बाड़ा शुक्रवार को पाकरटांड़ प्रखंड के आसनबेड़ा पंचायत में आपकी योजना आपके सरकार आपकी द्वार कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम में पहुंचे विधायक ने कई ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया। विधायक भूषण बाड़ा ने सरकारी योजनाओं का लाभ लेते हुए दर्जनों ग्रामीणों के बीच लाखों रुपए का लोन बांटे। ठंड के मद्देनजर जरूरतमंद ग्रामीणों को कम्बल दिया। मनरेगा योजना के तहत ग्रामीणों के बीच जॉब कार्ड बांटे। इतना ही नहीं विधायक ने सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना सहित अन्य कई योजनाओं का भी लाभ दिया। उन्होंने लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने का भी आह्वान किया। विधायक भूषण बाड़ा और उनकी धर्मपत्नी सह जिप सदस्य जोसिमा खाखा के कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर गाजे बाजे के साथ उनका भब्य स्वागत किया गया। इसके बाद विधायक, जिप सदस्य के अलावे प्रमुख रजत लकड़ा, सीएस डॉ नवल कुमार, एसडीओ महेंद्र कुमार, बीडीओ शक्ति कुंज, सीओ अमित कुमार, थाना प्रभारी ने संयुक्त रुप से दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इसके बाद विधायक ने शिविर में लगे स्टॉलों का निरीक्षण किया। साथ ही विभिन्न विभाग द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं को सुनते हुए योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने का निर्देश दिया। मौके पर पूर्ण हो चुके पीएम आवास के लाभुकों का भी गृह प्रवेश कराया गया।विधायक भूषण बाड़ा ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारी सरकार की यह सोच हमेशा से रही है कि योजनाओं का लाभ सभी जरूरतमंद को मिले। सरकार का मानना है कि किसी कारणवश अगर जरूरतमंद सरकार की योजनाओं तक अपनी पहुंच बनाने में असमर्थ हैं तो क्यों ना सरकार योजनाएं लेकर उनके दरवाजे तक पहुंचे। इस सोच को अमलीजामा पहनाने के लिए इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है। जिसके सकारात्मक परिणाम भी आ रहे हैं और ग्रामीणों को उनका हक और अधिकार मिल रहा है। शिविर में सरकार की योजनाएं जैसे बिरसा हरित ग्राम योजना, पोटो हो खेल विकास योजना, फूलो-झानो आशीर्वाद अभियान, रोजगार सृजन योजना, पशुधन विकास योजना, सोना सोबरन धोती-साड़ी वितरण योजना, कंबल वितरण, छात्रवृत्ति योजना, सर्वजन पेंशन योजना जैसी कई लोक कल्याणकारी योजनाओं का ग्रामीणों को लाभ दिया जा रहा है। कहा कि प्रत्येक वृद्ध, निःशक्त और विधवा महिला को योजना का लाभ मिलेगा। सरकार की योजना गांव-गांव, टोला – टोला, हर घर, हर दरवाजे तक पहुंचे यही हमारा लक्ष्य है। सरकार के विकास कार्यो को हमें मिलकर आगे बढ़ाना है। आइये, हम सब मिलकर धरती आबा के सोना झारखण्ड के सपनों को साकार करने में अपना योगदान दें। विधायक ने कहा कि सभी पदाधिकारी और कर्मचारी सरकार की योजनाओं को अंतिम ब्यक्ति तक पहुंचने का काम करें।

ग्रामीणों को कोई भी परेशानी नहीं होनी चाहिए। जो पदाधिकारी नहीं कर रहे हैं उनके ऊपर शक्त करवाई की जाएगी। कार्यक्रम को जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने भी सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि विधायक भूषण बाड़ा के कार्यकाल मे सभी समुदाय का तेजी से विकास किया जा रहा है। जिले में आज कई अनगिनत योजनाएं चलाई जा रही है। ग्रामीण जागरूक बने। आगे बढ़ें और सभी योजनाओं का लाभ लें। कार्यक्रम को प्रमुख रजत लकड़ा, सीएस डॉ नवल कुमार, एसडीओ महेंद्र कुमार आदि ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में डॉक्टर पदम प्रकाश साहू, मुखिया, कांग्रेस के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अजित लकड़ा, तरसिला खड़िया,प्रतिमा कुजूर,नीला नाग,ज्योति,भूषण राम,जॉनी,सागर,बन्नू सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।




खनन विभाग ने कार्रवाई एक साथ 4 ट्रैक्टरों को अवैध बालू के साथ किया जब्त

सिमडेगा:- खनन विभाग सिमडेगा द्वारा कार्रवाई करते हुए कोचेडेगा के समीप अवैध बालू लदे हुए एक साथ 4 ट्रैक्टरों को जप्त करते हुए शुक्रवार को सिमडेगा थाना को सुपुर्द किया। जानकारी देते हुए खनन निरीक्षक गणेश चंद्र परीडा ने बताया कि जिला खनन पदाधिकारी के निर्देश अनुसार छापेमारी अभियान चलाया गया इस दौरान अवैध बालू लोड कर कोचेडेगा रामरेखा मार्ग की ओर जा रहे ट्रैक्टर को जप्त करते हुए थाना को सुपुर्द किया है तथा उनके विरुद्ध खनन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि लगातार बार-बार अवैध खनन को लेकर खनन विभाग की ओर से कार्रवाई की जा रही है लेकिन इसके बावजूद कई ट्रैक्टर चालक मनमाना तरीके से चोरी-छिपे अवैध बालू का कारोबार कर रहे हैं। ऐसे लोगों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी ताकि सरकार का राजस्व का नुकसान ना हो। गौरतलब हो एनजीटी हट चुकी है एवं सिमडेगा के गरजा शंख एवं पालमाड़ा नदी सहित कई नदियों में अभी तक टेंडर नहीं हुआ है इसके बावजूद अवैध बालू के कारोबारी धड़ल्ले से बालू का उठाव कर रहे हैं। इधर अचानक से अवैध बालू के खिलाफ कार्रवाई से बालू उठाव करने वाले के अंदर हड़कंप है।




सिमडेगा पुलिस लाइन में स्मृति दिवस मनाया कर किया गया शहीदों को याद

सिमडेगा:-पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर सिमडेगा पुलिस लाइन में सिमडेगा एसपी सौरभ कुमार की मौजूदगी में सिमडेगा के शहीद पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान शहीद विद्यापति सिंह शहीद आरक्षी सुनील कुमार साही शहीद आरक्षी तुराम बिरुली के तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धांजलि दी। साथ ही पुलिस लाइन के पुलिस कर्मियों के द्वारा सलामी देकर श्रद्धांजलि विदित हो कि आरक्षी सुनील कुमार शाही वर्ष 2008 में बांसजोर ओपी पर हमला के दौरान माओवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए थे। वहीं थाना प्रभारी विद्यापति सिंह एवं तुराम बिरुली 8 अप्रैल 2017 को बानो के सिकोरदा में पीएलफआइ उग्रवादी संगठन के साथ हुए मुठभेड़ में बहादुरी के साथ सामना करते हुए शहीद हुए थे। एसपी सौरभ कुमार ने मौके पर पदाधिकारियों एवं जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस संस्मरण दिवस के मौके पर हम उन शहीद पुलिस पदाधिकारियों एवं जवानों को याद कर रहे हैं,जिन्होंने समाज में शांति एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए उग्रवादियों-अपराधियों से लोहा लेते हुए अपना बलिदान दिया है।

आज उनके बलिदान का ही परिणाम है कि सिमडेगा जैसे अशांत जिला में अब करीब शांति स्थापित हो चली है।हमें शेष बचे उग्रवादियों वअपराधियों से जिला को मुक्त बनाकर पूर्ण शांति स्थापित करना है। उन्होंने कहा कि समाज में शांति-सौहार्द बनाए रखने के लिए पुलिस के ऊपर सबसे बड़ा दायित्व है। इस हम सबों को पूरी निष्ठा के साथ पूरा करना है इस मौके पर शहीद विद्यापति सिंह के परिजन उपस्थित रहे जहां पर एसपी द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया साथ ही हर संभव मदद देने की बात कही।कार्यक्रम के दौरान जिला बल के जवानों ने शस्त्र को झुकाकर अपने शहीद जवानों को सलामी दी मौके पर एसडीपीओ, डीएसपी ,सार्जेंट मेजर सिमडेगा थाना प्रभारी सहित पुलिस बल उपस्थित हुए।




इंटक नेता दिलीप तिर्की ने कुरूसकेला के कदमडीह गांव पहुंच ग्रामीणों की सुनी समस्या

पाकरटांड: इंटक प्रदेश सचिव दिलीप तिर्की ने पाकरटांड इंटक प्रखंड अध्यक्ष पुनीत डुंगडुंग, सचिव बेंजामिन बारला के साथ क्रूसकेला के कदमडीह गाँव का शुक्रवार को दौरा किया। राह चलते लोगों से उनके परेशानियों से अवगत हुए। लोगो ने बताया अभी पानी के कारण रास्तों में काफी फिसलन हैं।जिसकारण आवागमन में काफी दिक्कत होती है। नेटवर्क की वजह से राशन एवं हमारे परिवार के दूर दराज में रहने वाले लोगो से बात करना बहुत कठिन होता है। उससे भी ज्यादा दिक्कत तब आती है, जब रात के अंधेरे में स्वास्थ्य संबंधित घटना घटित हो जाती है तो संपर्क करना मुश्किल हो जाता है। कुछ ने कहा क्षेत्र पहले से उग्रवाद प्रभावित रहा है। जिस कारण विकास नही हो पाया लेकिन अब तो उग्रवाद मुक्त है, फिर ऐसी क्या दिक्कत है जो प्रशासन इन सब चीजों में ध्यान नही दे रहा।मौके पर दिलीप ने लोगो को कहा कि आपका कहना सही है। काफी लंबे समय से आपलोगों ने उग्रवाद का दंश झेला है। और अब प्रशासन की मार झेल रहे। हमारे आदिवासी बहुल क्षेत्र में अधिकारी यहाँ विकास करने के नाम से कुर्शी पर आसन होते हैं। लेकिन वे कर्म में उतने ही पीछे।

चाहे राशन या रोड का मामला हो स्थिति वही है। इसलिए सरकार या शासन किसी का भी हो आपको अपने हक के लिए आवाज उठाना सीखना होगा। तभी आप हर परिस्थिति में विकास की परिधि के दायरे में रहिएगा। साथ ही दिलीप ने यह कहा कि नशा से गांव को दूर रखने का प्रयास कीजिये ताकि सभों का समन्यव बना रहे सभी चीजों के लिए। दिलीप ने लोगो द्वारा बतलाए सभी परेशानियों को नोट करते हुए कहा कि आपकी सभी परेशानियों को प्रशासन के सामने रखकर जल्द समाधान कराने की पहल करूंगा।पुनीत ने भी कहा कि क्रूसकेला ग्राम को नशा मुक्ति के लिए सभी को जागरूक करेंगे। मौके पर स्थानीय ग्रमीण अपनी परेशानीयों के साथ मौजूद रहे।




जमीन संबंधी त्रुटियों को दूर करने को लेकर अबुआ झारखंड पार्टी ने दिया धरना

सिमडेगा:- सिमडेगा कचहरी के समीप गुरुवार को अबुआ झारखंड पार्टी जिला समिति के तत्वधान में जमीन संबंधी सभी त्रुटियों को दूर करने की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। धरना प्रदर्शन की अगुवाई जिला अध्यक्ष लिबनुस टेटे के द्वारा किया गया। मौके पर धरना को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा कि सिमडेगा जिला के हजारों रैयतों का खतियान एवं खरीद की जमीन का डाटा ऑनलाइन से वंचित है जिसके कारण सरकार को राजस्व की क्षति हो रही है ।उन्होंने मांग किया कि विशेष कैंप लगाकर ऑनलाइन किया जाए और लगान रसीद काटा जाए एवं समय से बच्चों का जाति आवासीय आय प्रमाण पत्र निर्गत की जाए। उन्होंने कहा कि बहुत से रैयत का प्लॉट नंबर दूसरे का खाता में चढ़ा हुआ है उसे तत्काल सुधार किया जाए इसके अलावा पूर्वजों द्वारा खूंटी काटकर जमीन का बंदोबस्त किया गया उसे भूमि बैंक में जमा किया गया है उसे तत्काल वापस किया जाए और लगान रसीद काटा जाए।

उन्होंने कहा कि जब तक ऑनलाइन नहीं होता है तब तक ऑफलाइन लगान रसीद भी काटने की प्रावधान की जाए ताकि दिक्कत ना हो ।इसके अलावा पहान एवं मोहतो को खूंटकटि जमीन का लगान रसीद काटने का अधिकार दी जाए ।वहीं परती जमीन का जो दखलकार है उसे बंदोबस्ती का अधिकार दी जाए ।साथ ही उन्होंने कहा कि अगर 3 महीना के अंदर सरकार इन मांगों को पूरा नहीं करती है तो झारखंड पार्टी की ओर से आंदोलन तेज की जाएगी ।मौके पर झारखंड पार्टी के केंद्रीय सचिव रूबेन डाँग, जिला सचिव राजेश डुंगडुंग, जॉनसन कंडुलना जिला महासचिव सहित सभी प्रखंड से आए हुए पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।




खनन विभाग ने ठेठईटांगर में कार्रवाई कर अवैध लदा बालू दो की ट्रैक्टर एवं चिप्स लदा हाईवा जब्त

ठेठईटांगर:- जिले में लगातार खनन विभाग के द्वारा अवैध उत्खनन के विरुद्ध कार्रवाई जारी है इसी कड़ी में गुरुवार को जिला खनन पदाधिकारी अजीत कुमार के निर्देश पर खनन निरीक्षक के द्वारा ठेठईटांगर थाना क्षेत्र में अवैध रूप से उड़ीसा से ला रहे चिप्स लदा हुआ हाईवा को जप्त करते हुए ठेठईटांगर थाना को सुपुर्द किया। खनन निरीक्षक गणेश चन्द्र परिडा ने बताया कि लगातार क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाई जा रही इसी दौरान उड़ीसा से चिप्स लोड करके आ रही हाइवा जिसे रोका गया और इस पर इसे जप्त करते हुए थाना को सुपुर्द करते हुए इसके विरुद्ध मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

वही इसके बाद पंडरीपानी नदी में अवैध रूप से बालू लोड करते हुए दो ट्रैक्टरों को जप्त किया और दोनों को ठेठईटांगर थाना को सुपुर्द किया है। उन्होंने बताया कि तीनों वाहनों के विरूद्ध मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई की जाएगी ।उन्होंने कहा कि एनजीटी समाप्त होने के बावजूद अभी तक जिले के किसी भी बालू घाट का टेंडर नहीं हुआ है ऐसे में अवैध रूप से बालू का उठाव करने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।आगे कहा- सरकार द्वारा चयनित यार्ड से ही बालू का उठाव करें ताकि सरकार का राजस्व नुकसान ना हो। इधर खनन विभाग की कार्रवाई के बाद अवैध बालू उठाव करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया है ।




दीपावली पर्व को ध्यान में रख महबुवांग पुलिस ने चलाया देसी शराब के विरुद्ध अभियान

बानो:- महबुवांग क्षेत्र में दीपावली पर्व को ध्यान में रखते हुए एसपी सौरभ कुमार के निर्देश पर महबुवांग पुलिस के द्वारा देसी शराब के विरुद्ध क्षेत्र में अभियान चलाकर देसी शराब के कारोबारियों के यहां तोड़फोड़ करते हुए सभी सामानों को पूरी तरह से नष्ट कर दिया। बताया गया कि थाना क्षेत्र के रब्बा ई गांव में लगातार देसी शराब का कारोबार फल-फूल रहा था और इसकी सूचना ओपी प्रभारी को मिली इसके बाद तत्काल दल बल के साथ पहुंचकर 40 किलो से अधिक जावा महुआ को नष्ट कर दिया और साथ ही चेतावनी दी गई है कि दोबारा अगर देसी शराब का कारोबार करते हुए पकड़े जाएंगे तो उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी ।उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में किसी भी हाल में अवैध शराब के कारोबार को बढ़ावा नहीं दिया जाएगा मौके पर ओपी प्रभारी जितेश कुमार सहित पुलिस बल उपस्थित रहे।




परिवार से बिछड़े हुए बालक को जिला बाल संरक्षण इकाई, सिमडेगा ने मिलाया उनके परिवार से

सिमडेगा:कुछ दिनों पूर्व आरपीएफ, बानो को एक बालक रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध अवस्था में प्राप्त हुआ था। बताया गया कि बालक असम से अपने परिवार से बिछड़ कर रेलवे स्टेशन, बानो, सिमडेगा पहुंच गया था। जिसमें आरपीएफ बानो ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले की जानकारी चाइल्डलाइन को देते हुए उन्हें सुपुर्द कर दिया था। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सिमडेगा उपायुक्त महोदया आर. रॉनीटा ने बाल संरक्षण इकाई के पदाधिकारी को बालक का वर्तमान पता एवं उनके परिवार के बारे में पता लगाने का निर्देश दिया। मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी सुश्री सुमित्रा बड़ाईक ने अपने कर्मियों के साथ उक्त मामले पर चर्चा की एवं मामले पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। परामर्श द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर पता चला कि बालक कोकराझार, असम का निवासी है। तत्पश्चात बाल कल्याण समिति कोकराझार, असम से संपर्क स्थापित करते हुए उनके साथ उक्त मामले को साझा किया गया। साथ ही साथ लगातार जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी सुश्री सुमित्रा बड़ाईक एवं उनके कर्मियों द्वारा बालक के परिवार से संपर्क स्थापित करने का प्रयास किया जाता रहा।

जिसमें बाल कल्याण समिति, कोकराझार का भी भरपूर सहयोग मिला। तत्पश्चात बालक के परिवार वालों से संपर्क स्थापित करते हुए आज जिला बाल संरक्षण इकाई, सिमडेगा के कार्यालय में बाल कल्याण समिति, सिमडेगा की उपस्थिति में बालक को उनके परिवारवालों को सुपुर्द कर दिया गया।