देर रात 22 हाथियों का झुंड पहुंचा परबा, दो घरों को बनाया निशाना, फसलों को किया बर्बाद

ग्रामीणों ने कहा – मदद तो दूर, सूचना के बाद भी जल्दी नही आते हैं वन विभाग के कर्मी

जलडेगा प्रखंड के परबा चुरगी टांड़ में बीती रात लगभग एक बजे 22 की संख्या में जंगली हाथियों का झुंड देख लोगों की नींद उड़ गई, बताया गया की हाथियों के झुंड में चार छोटे छोटे बच्चे भी है। लोग अपने घरों में सो रहे थे की इसी बीच हाथियों ने गांव के सोनामती देवी और बिरसमनी देवी के घर को तोड़ कर घर में रखे अनाज को खा गए। यही नहीं हाथियों ने गांव के कमलदेव नायक, पुस्ती नायक, गोविंद नायक के खेत में लगी खड़ी फसलों को भी बरबाद कर दिया। इधर ग्रामीणों ने मशाल जलाकर अहले सुबह तक हाथियों को ओडिशा के जंगलों में खदेड़ दिया है।

ग्रामीणों ने कहा की मामले की जानकारी वन विभाग को दी गई है लेकिन अभी तक उनके द्वारा कोई मदद नहीं पहुंची है। न ही सुरक्षा के लिए टॉर्च मुहैया कराया गया है। ग्रामीणों ने कहा की उन्हें भय है की हाथियों का झुंड फिर से वापस न आ जाए इसलिए उन्हें वन विभाग से सुरक्षा और बचाव सामग्री की आवश्यकता है।




विधायक भूषण बाड़ा ने कांग्रेस के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को दी बधाई

सिमडेगा:विधायक भूषण बाड़ा ने कांग्रेस के नए अध्यक्ष चुने जाने पर मल्लिकार्जुन खड़गे को बधाई दी है। उन्‍होंने मल्लिकार्जुन खड़गे के जीत को एतिहासिक बताया। उन्‍होंने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे जी के नेतृत्‍व में कांग्रेस देश में मजबूती के साथ आगे बढ़ेगा। विधायक ने मल्लिकार्जुन खड़गे के आगे तक की सफलता के लिए एवं कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए ईश्‍वर से प्राथना की है। विधायक ने कहा कि कांग्रेस के सहयोगियों का एकतरफा मल्लिकार्जुन खड़गे जी को समर्थन मिलना सौभाग्य की बात थी। वहीं जिप सदस्‍य जोसिमा खाखा ने भी नवनिर्वाचित अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बधाई दी है।




शिक्षा विभाग की टीम ने बोलबा के कई स्कूल का किया औचक निरीक्षण

बोलबा:– बोलबा प्रखंड के रा उत्क्रमित मध्य विद्यालय कछुपानी का औचक निरीक्षक जिला शिक्षा पदाधिकारी मोहन जी झा,अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी बादल राज,क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी रोशनी सिंह,द्वारा किया गया। जिसमे विद्यलय में स्मार्ट क्लास, प्रधानमंत्री पोषण योजना ,छात्रो की उपस्थिति ,तथा बेंच डेस्क की उपलब्धता की जांच की गई तथा वैसे विद्यालय जहाँ बेंच अधिक हो उस विद्यालय से कछुपानी विद्यालय में बेंच उपलब्ध कराए।

विद्यालय के कार्य से संतुस्ट दिखे बच्चों के साथ भोजन किया ।इसके साथ ही एस एस+2 विद्यालय बोलबा का औचक निरीक्षण किया जाय शिक्षक अभिषेक कुमार को विणा हेलमेट के बाइक चलाने पाए फटकार लगाई,भविष्य में ऐसी गलती नही करने का निदेश दिया ।विद्यालय का रख रखाव तथा पाठिका बना कर पढ़ाने का निदेश दिया। साथ ही बी आर सी का औचक निरीक्षण कर सभी को ससमय प्रतिवेदन जिला कार्यालय में जमा करने का निदेश दिया गया। मौके पर बीपीओ मनमोहन गोस्वामी ,विश्व सिंह,रोहित कुमार रिसोर्स शिक्षक, रामानंद कुमार ,सोनी देवी ,रामजतन सिंह के अलावे अन्य लोग उपस्थित थे ।




शंख नदी छठ घाट में ही होगा छठ पूजा का भव्य आयोजन

सिमडेगा:शंख नदी छठ घाट सेवा संस्थान के द्वारा घाट का निरीक्षण किया गया। समिति के द्वारा निर्णय लिया गया कि इस वर्ष भी संगम छठ घाट में ही छठ पूजा का आयोजन होगा। छठ व्रतियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए पूरी तैयारी की जाएगी। समिति के संस्थापक सदस्य विष्णु वैध और प्रदीप केसरी ने बताया कि छठी मैया की कृपा से पूजा से पूर्व घाट का निर्माण स्वत: हो जाएगा। इसके अलावा समिति के द्वारा भी नदी के पूर्वी किनारे में घाट का निर्माण कराया जाएगा। समिति ने जिले के सभी छठ व्रतियों को उत्साह और आस्था के साथ छठ शंख नदी संगम तट पर पूजा करने के लिए आमंत्रित किया है।

मौके पर सुबीर कुमार, विनोद अग्रवाल, चंदन लाल, दुर्गा प्रसाद, अमित अग्रवाल, रवि वर्मा, रोहित प्रसाद आदि उपस्थित थे। इधर समिति के लोगों ने छठ पूजा तक घाट से बालू के उठाव पर रोक लगवाने की मांग की है। इसके अलावा प्रशासन से कुरडेग रोड से शंख घाट तक बने कच्चे सड़क की मरम्मत कराने की भी मांग की है। इधर प्रशासन को जानकारी मिली जिसके बाद शाम में सदर प्रखंड के बीडीओ अजय कुमार रजक और सीओ प्रताप मिंज के द्वारा शंख नदी छठ पूजा घाट का निरीक्षण किया गया। छठ पूजा आयोजन को ले अधिकारियों ने समिति के लोगों से जानकारी प्राप्त किए और आवश्यक दिशा निर्देश दिया।




ऑटो चालकों की समस्याओं को लेकर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में ऑटो चालक संघ की हुई बैठक

सिमडेगा :अल्बर्ट एक्का स्टेडियम सिमडेगा में बुधवार को झारखंड ऑटो चालक संघ की बैठक राजेश सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में ऑटो चालको ने कहा कि हमे स्थानीय ऑटो चालकों द्वारा शोषण किया जा रहा है। मनमानी तरीके से सावरी को बैठाते है जब हमलोग इसका विरोध करने पर अलग स्टेशन पर लगाने की बात बोलते है। जिलाध्यक्ष राजेश सिंह ने कहा इस तरह का सौतेला व्यवहार किया जा रहा है जो की बर्दास्त से बाहर है। अगर आगे से इस तरह का बर्ताव करने पर वीडियो बनाकर रखने की बात की ताकि उस पर कार्यवाही किया जा सके । लॉटरी के माध्यम से नम्बर लगाने की कही ताकि किसी भी ऑटो चालकों परेशानी न हो।उन्होंने ने कहा कि सिमडेगा जिला प्रशासन को कितनो लिखत आवेदन देकर महावीर चौक पर पुलिस चौकी लगाने की बात कही ताकि रोड़ जाम न हो पर अभी तक कुछ सुनवाई नही हुआ है। उन्होंने कहा कि जिले के ऑटो चालाकों की काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रखा है ।ना ही सवारियों को धूप बरसात में ठहरने के लिए एक भी यात्री शेड नही होने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।

न ही यात्रियों के लिए एक भी बाथरूम नही है जिससे काफी परेशानियों का सामना रोज करना पड़ रहा है। उन्होंने जिला प्रशासन को ध्यान ऑटो चालकों आकर्षित कर इनके समस्यओं का समाधान करने की बात कही।




कार्तिक पूर्णिमा मेला को लेकर उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने किया रामरेखाधाम का निरीक्षण

सिमडेगा:- उपायुक्त सिमडेगा आर. रॉनीटा एवं पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार ने बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर रामरेखा धाम में आयोजित होने वाले मेला के विधि-व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था संधारण की दिशा में स्थल का निरीक्षण किया। उन्होने रामरेधा धाम के पवित्र स्थलों सहित मेला आयोजन के संदर्भ में रामरेखा समिति से जानकारी प्राप्त की।

रामरेखा मेला के दौरान सुव्यवस्थति तरीके से विधि-व्यवस्था संधारण की दिशा में अधिकारियों को ससमय आवश्यक कार्यवाही करने की बात कही।कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर राज्य के साथ – साथ पड़ोसी राज्य से भी श्रद्धालु दर्शन को रामरेखा धाम आते हैं। वाहन पार्किंग की व्यवस्था के साथ-साथ मेले में सुलभ अवागमन हेतु बैरीकेटिंग करने का निर्देश दिया। उन्होने रामरेखा धाम पहुंचने वाले ईद-गिर्द के सड़क आवागमन की सुविधा एवं जगह-जगह वाहन पार्किंग हेतु बहाल की जाने वाली व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण किया।

पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर स्थल का निरीक्षण करते हुए पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया। उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने रामरेखा धाम का दर्शन किया। मौके पर अनुमण्डल पदाधिकारी महेन्द्र कुमार, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी पाकरटांड़ शक्ति कुंज, अंचलाधिकारी पाकरटांड़ अमित कुमार, थाना प्रभारी पाकरटांड़ अमित कुमार, रामरेखा समिति के तपेश्वर व अन्य उपस्थित थें।




हल्की आंधी बारिश से बड़ा पेड़ गिरा दो घर हुआ नुकसान

सिमडेगा:- सिमडेगा शहरी क्षेत्र के बुधराटोली में हल्की आंधी बारिश के बीच बड़ा पेड़ गिरने से दो लोगों का मकान को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। इधर पीड़ित परिवार के घर टूट जाने से उन्हें रहने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बुधरा टोली निवासी शफिरा केरकेट्टा एवं नोतरोत सोरेंग के घर के पास बड़ा बरगद का पेड़ अचानक आए आंधी-तूफान से उखड़ कर गिर पड़ा जिसके बाद घर को पूरी तरह से तोड़ दिया इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद कांग्रेस नेत्री नोमिता बा पीड़ित परिवार के घर पहुंची और उन्होंने हर संभव मदद देने की बात कही उन्होंने कहा कि जल्द ही इस मामले में अंचल प्रशासन को सूचना देते हुए उचित मुआवजा दिलाया जाएगा वही इधर वार्ड पार्षद ने भी परिवार से मुलाकात करते हुए हर संभव मदद देने की बात कही।




एसडीओ ने विधि व्यवस्था को लेकर प्रखंड कार्यालय में चेंबर ऑफ कॉमर्स सहित स्थानीय लोगों से की बैठक

सिमडेगा:विधि व्यवस्था को ले एसडीओ महेंद्र कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में सड़क किनारे स्थित सभी दुकानदारों, बैंकों से सड़क को कवर करते हुए सीसीटीवी लगाने की अपील की गई। एसडीओ ने चैंबर ऑफ कॉमर्स और बैंक प्रबंधकों से धनतेरस से पूर्व सीसीटीवी लगाने बात कही। उन्होने कहा कि सीसीटीवी का फोकस सड़क की ओर होना चाहिए ताकि आने जाने वाले पर नजर रखा जा सके। एसडीओ ने सभी लोगो से अपने समाजिक दायित्व का निर्वाह करने की अपील की। उन्होने कहा कि जिले के शांतिपुर्ण माहौल के लिए सभी का सहयोग जरुरी है। विधि व्यवस्था को ले अन्य कई विंदुओं पर भी एसडीओ के द्वारा दिशा निर्देश दिया गया। मौके पर बैंक प्रबंधकों से गरीबों को असान शर्तो में लोन उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया। बैठक में बीडीओ अजय कुमार रजक, सीओ प्रताप मिंज, मोतीलाल अग्रवाल, सुभाष होरो सहित कई लोग उपस्थित थे।
पर्व त्योहारो में छोटे दुकान लगाने वाले गरीबो से नहीं वसूला जाएगा टैक्स
गरीबों को रोजगार देने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है। एसडीओ ने कहा कि शहरी क्षेत्र में पर्व त्योहार में गांव देहात से आकर फुल, दीया आदि सामग्री बेचने वाले फुटकर दुकानदारों से नप के द्वारा कोई टैक्स वसूल नहीं किया जाएगा। उन्होने बताया कि नप बोर्ड की बैठक में निर्णय लिया जा चुका है।

वोटर कार्ड को आधार से लिंक कराएं सभी लोग

एसडीओ महेंद्र कुमार ने सभी जिलेवासियों से वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराने की अपील की है। एसडीओ ने कहा कि सभी मतदाता खुद अपने मोबाईल से घर बैठे ही अपने वोटर कार्ड को आधार से लिंक कर सकते है। या इसके अलावे संबंधित बीएलओ के माध्यम से भी लिंक करा सकते है। उन्होने 30 अक्तूबर तक सभी मतदाताओं से वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराने की अपील की है।




सिमडेगा एसपी ने मासिक क्राइम गोष्ठी का आयोजन कर आगामी पर्व त्यौहार को लेकर दिए दिशा निर्देश

सिमडेगा:- सिमडेगा एसपी सौरभ कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को एसपी कार्यालय सभागार में सभी थाना प्रभारियों के साथ मासिक क्राइम गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी के दौरान पूर्व महीना में दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुरूप में अब तक किए गए कार्यों की थानावार समीक्षा किया गया इसके अलावा लंबित मामले को जल्द से जल्द निपटाने के निर्देश दिए गए। वहीं उन्होंने लंबित कांडों का जल्द से जल्द उद्भेदन करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी करने की निर्देश दिए ।इसके अलावा फरार वारंटीओं के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेजने एवं क्षेत्र में अपराध नियंत्रण को लेकर लगातार सघनता के साथ वाहन जांच अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने क्षेत्र में आपराधिक गतिविधि नाम है इसे ध्यान में रखते हुए समय-समय पर जंगली एवं पहाड़ी क्षेत्रों में एलआरपी अभियान चलाने के लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान उन्होंने आगामी पर्व दीपावली छठ रामरेखा मेला को लेकर सभी थाना प्रभारियों से समीक्षा की उन्होंने दीपावली और धनतेरस को मद्देनजर रखते हुए सुरक्षा के सभी क्षेत्रों में पुख्ता इंतजाम करने की बात कही ताकि किसी प्रकार से कोई भी अपराधिक घटना ना हो ।

इसके अलावा छठ पूजा को लेकर छठ घाट में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल विधि व्यवस्था को लेकर तैनाती की जाएगी ताकि किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न ना हो ।इसके अलावा कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर रामरेखा धाम में लगने वाले मेला को लेकर उन्होंने समीक्षा करते हुए कहा कि प्रसिद्ध मेला होने के कारण यहां पर श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ेगी ऐसे में विधि व्यवस्था को लेकर सिमडेगा पुलिस पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनिधि चप्पे-चप्पे पर करेगी ताकि लोगों को मेला के दौरान किसी प्रकार की कोई परेशानी उत्पन्न न हो। इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक समीक्षा की गई मौके पुलिस उपाधीक्षक पतरस बरवा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डेविड ए डोडराय पर पुलिस इंस्पेक्टर एवं सभी थाना प्रभारी सहित पुलिस विभाग के पदाधिकारी उपस्थित रहे।




सदर अस्पताल सिमडेगा में जीवन रक्षक दवाइयों की घोर कमी बाहर से खरीदने पर विवाद मरीज

सिमडेगा:- सदर अस्पताल सिमडेगा लगातार अलग-अलग प्रकार के कारनामों को लेकर सुर्खियों में रहती है कभी डॉक्टरों की कमी तो कभी इलाज में लापरवाही तो कभी किसी मामले को लेकर वर्तमान समय में जिले के एकमात्र सबसे बड़े सदर हॉस्पिटल सिमडेगा में इन दिनों जीवन रक्षक दवाइयों की घोर कमी है जिसके कारण मरीजों को बाहर की दवाई खरीद कर काम चलाना पड़ रहा है। सदर अस्पताल में इलाज करने वाले डॉक्टरों के द्वारा मरीजों को दवाएं लिखी जाती है जिसके बाद दवा खिड़की पर पहुंचने के पश्चात दवा वितरण केंद्र वाले लोगों के द्वारा उन्हें महाराज किसी एक दवा देकर उन्हें बाहर से लेने के लिए कही जाती है।

पूछताछ करने पर उनके द्वारा कहा गया कि स्टॉक में वर्तमान समय में सर्दी खासी सर दर्द से छोटी बड़ी बीमारियों की दवा खत्म हो चुकी है और ऐसे में मरीजों को अभी वर्तमान समय में दवाओं घोर कमी हो रही है। वर्तमान समय में मौसम के परिवर्तन के कारण सर्दी खांसी सहित छोटी बड़ी बीमारियों को लेकर सदर अस्पताल में मरीजों की भीड़ उमड़ रही है और ऐसे में छोटी बड़ी बीमारियों की दवा नहीं उपलब्ध होने से मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस मामले में सिविल सर्जन डॉक्टर नवल कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि दवाइयों की सूची ऑर्डर की जा चुकी है लेकिन अभी तक का समय होने के बावजूद अस्पताल प्रबंधन को उपलब्ध नहीं हो पाया है जिसके कारण परेशानी हो रही है उन्होंने कहा कि जैसे ही दवाई उपलब्ध हो जाएगी तो मरीजों के बीच पूर्व की भांति सुचारू रूप से सभी छोटे-बड़े बीमारियों की दवाइयां उपलब्ध कराई जाएंगी।