बानो अंचलाधिकारी ने सभी किसानों को केवाईसी कराने के दिए निर्देश

बानो: बानो प्रखंड के कई किसानों द्वारा के वाई सी नही कराने के कारण किसानों समय पर खाता में रकम बिभाग द्वारा नही भेजा सका है अंचलाधिकारी बानो स्मृति कुमारी ने ग्रामीणों से अपील की है कि जो किसान अब तक केवाईसी नहीं कराए हैं वैसे किसान प्रखंड के विभिन्न पंचायत में आयोजित होने वाले आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में आ कर निशुल्क के वाई सी करा लें मालूम हो कि अब तक बानो प्रखंड के 557 किसानों ने अब तक केवाईसी नही कराये है ।किसान अपने नजदीकी प्रज्ञा केंद्र जल्द केवाईसी करा ले ।मालूम हो कि एक बार केवाईसी हो जाने के बाद किसानों के खाते में स्वतः राशि आता रहेगा।




बानो में विशेष कैंप लगाकर 1 से 10 वर्ष के बच्चों का खोला गया खाता

बानो: राजकिय मध्य विद्यालय बानो परिसर में मंगलवार को बैंक द्वारा कैम्प लगाकर कक्षा 1 से 10 तक के विद्यार्थियो के बैंक खाता खोलने का कार्य बीपीओ निर्मल लिंडा द्वारा शुरू कराया गया। मालूम हो कि विगत वर्ष से ही प्रखंड के सभी स्कूलों में बच्चो का बैंक खाता खोलने की प्रक्रिया चल रही है लेकिन अभी भी के बच्चो के बैंक खाता नही खुलने से कई सरकारी योजनाओं के लाभ से बंचित रह जा रहे है। वर्तमान में सरकारी निर्देशानुसार सभी योजनाओ की राशि बच्चो के खाते में ही भेजने का प्रवधान है। प्रखंड के सभी स्कूलों में बैंक खाता खुलने का दबाव है लेकिन बैंक द्वारा खाता खोलने की प्रक्रिया इतनी लंबी है की शिक्षक अविभावक एवं बच्चो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । इसी आलोक में बीपीओ निर्मल लिंडा के नेतृत्व में बैंक द्वारा संचालित प्रज्ञा केंद्र के माध्यम से मध्य विद्यालय बानो परिसर में केम्प लगाकर खाता खोलने का कार्य शुरू कराया , उन्होंने बताया कि कक्षा 1 से 10 तक के सभी स्कूली बच्चों का बैंक खाता खोलना आवश्यक है ।जिससे बच्चो को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ सुगमता से मिल सके। केम्प में कुल 7 बच्चो के बैंक खाता खोला गया ।मध्य विद्यालय बानो के प्रधानाचार्य स्मिथ कुमार सोनी एसएस प्लस 2 के प्रधानाचार्य अनंत कुमार पण्डा , रिसोर्स शिक्षक बृज मोहन पाल एवं अन्य शिक्षकों ने सहयोग रहा।




ट्रक दुर्घटना के बावजूद बीमा की राशि नहीं मिलने पर उपभोक्ता फोरम की मदद से मिली न्याय

सिमडेगा: सिमडेगा की विजेता अग्रवाल नामक महिला को ट्रक दुर्घटना के बावजूद ओरिएंटल कंपनी द्वारा बीमा राशि नहीं देने की शिकायत पर उपभोक्ता फोरम के माध्यम से न्याय मिली है ।जानकारी देते हुए उपभोक्ता फोरम आयोग के अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि वर्ष 2016 में विजेता अग्रवाल पति पंकज अग्रवाल कि ट्रक उड़ीसा के बड़गांव में दुर्घटना हो गई थी और ट्रक ओरिएंटल कंपनी द्वारा बीमा से पंजीकृत थी। दुर्घटना के पश्चात जब पीड़िता द्वारा कंपनी के समक्ष बीमा की राशि के लिए गुहार लगाई तो कंपनी ने तकनीकी सहित अन्य प्रकार की पहलुओं की हवाला देते हुए राशि देने से इनकार कर दिया। इधर राशि नहीं मिलने पर विजेता अग्रवाल ने उपभोक्ता फोरम का दरवाजा खटखटाया और न्याय की गुहार लगाई। जिसके बाद उपभोक्ता फोरम आयोग में 6 वर्षों तक मामला चलने के बाद बीमा कंपनी के द्वारा बी एस अग्रवाल को 1644524 रुपए की बीमा राशि का क्लेम किया एवं 06 वर्षों की विलंब शुल्क 8% के दर से भुगतान करने का निर्देश दिया है।और अगर 3 महीने के अंदर भुगतान नही होती है तो 2% अतिरिक्त राशि देय होगा। वहीं तमाम दलीलें अधिवक्ता बृखभान अग्रवाल के द्वारा किया गया




सिमडेगा के 8 प्रखंडों में आयोजित हुई आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार के तहत प्रखंड स्तरीय शिविर

सिमडेगा:- जिले में उपायुक्त सिमडेगा आर. राॅनीटा के दिशा-निर्देशन में आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के अन्तर्गत सभी पंचायतों में विशेष शिविर आयोजित की जा रही है। कार्यक्रम के प्रति धरातल पर प्रशासनिक महकमा का सफल क्रियान्वयन के साथ-साथ ग्रामीणों की जनभागीदारी से कार्यक्रम का सफलता पूर्वक क्रियान्वयन किया जा रहा है। आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के पांचवे दिन 8 प्रखंड के 8 पंचायतों में विशेष शिविर का आयोजन हुआ। सदर प्रखण्ड के सेवई पंचायत में ग्रामीणों की जनभागीदारी को अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने सराहा।

सदर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अजय कुमार रजक ने कहा कि सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित इस कार्यक्रम के माध्यम से जनसमस्याओं को दूर करना है। ग्रामीणजन अपने समस्याओं को विभाग के स्टाॅलों में जाकर बताएं एवं उसके निराकरण हेतु किस प्रकार आवेदन करें, इस दिशा में आवश्यक कागजातों के साथ आवेदन जमा करें। समस्याओं का त्वरित निराकरण एवं कल्याणकारी योजनाओं का शतप्रतिशत लाभ आपको मिले, यह प्रषासन का प्रयास है। बिना हिचक के ग्रामीण अपनी समस्याओ के बारे में बताएं एवं आवेदन करें। इसी प्रकार ठेठईटांगर प्रखण्ड के ताराबोगा, बोलबा प्रखण्ड के समसेरा, बानो प्रखण्ड के बेराईरगी, कोलेबिरा प्रखण्ड के टुटीकेल, कुरडेग प्रखण्ड के चडरीमुण्डा, केरसई प्रखण्ड के पूर्वी टैंसेर, जलडेगा प्रखण्ड के ओड़गा पंचायत में आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन हुआ। आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम में योजनाओं का लाभ पाकर लाभार्थी ने कार्यक्रम स्थल पर अधिष्ठापित सेल्फी स्टैण्ड में फोटो लिया। इसक्रम में योजनाओं के लाभार्थियों ने योजना का लाभ पाकर अपनी खुशी जाहीर की। सेवई पंचायत में मुख्यमंत्री फुलो-झानो के तहत् महिलाओं को 10-10 हजार का ऋण दिया गया। लाभार्थी फुगन्ती देवी ने बताया कि फुलो-झानो योजना से हमें 10 हजार ऋण का चेक मिला है।

जिससे हम अब हड़िया-दारू छोड़ कुछ अच्छा एवं सम्मानजन व्यवसाय से जुड़ना चाहते है। इससे हम अपने परिवार को सुरक्षित रखते हुए, अपने गांव को नशामुक्त गांव बनाना चाहते है। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से हमें सुनिश्चित लाभ मिला है। विद्यालय की किषोरियों को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का स्वीकृति प्रमाण पत्र का लाभ मिला। कक्षा 9 में पढ़ रहीं राजनन्दनी कुमारी ने बताया कि योजना के तहत् हमलोगों का आज हीं मौके पर आवेदन भरकर हमें योजना का स्वीकृति प्रमाण पत्र दिया गया। उसके वजह से आज हमलोग खुश है कि अब हमलोगों का पढ़ाई नहीं रूकेगा, और हमलोग आगे शिक्षा अच्छे से प्राप्त कर सकेंगे। सेवई पंचायत के कार्यक्रम में जिला आपूर्ति पदाधिकारी पुनम कच्छप, जिला कल्याण पदाधिकारी सरस्वती कच्छप, जिला सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी सुकरमणी लिण्डा, जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी पंकज कुमार भगत, सदर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अजय कुमार रजक, अंचलाधिकारी सिमडेगा प्रताप मिंज, पूर्व विधायक बसंत लोंगा, मुखिया सहित अन्य उपस्थित थें।




टैसेरा पंचायत के सुदूर कोरापानी गांव में मजदूर नेता राजेश सिंह ने ग्रामीणों से बैठक कर सुनी समस्या

सिमडेगा:टैसेरा पंचायत के कोरापनी मे सोमवार को मजदूरों एवं ग्रामीणो की समस्याओं को लेकर विमल मांझी अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष मजदूर नेता राजेश सिंह उपस्थित थे। बैठक में ग्रामीणों द्वारा राजेश सिंह को अपनी गाँव की सभी समस्याओं से अवगत कराया। जैसे चियरीकानी से कोरापनी तक नहर के द्वारा बरसात के समय बच्चों एवं ग्रामीणों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने कहा कि कितनो बार आपके द्वार सरकार का कार्यक्रम का आयोजन किया कार्यक्रम में लिखत आवेदन देने के बावजूद वहां से केवल अस्वाशन ही मिलता है। पर आज तक ग्रामीणों को उस लिखत आवेदन पर कोई ठोस कदम नही उठाया गया है। मजदूरों के कहा कि काम रोजगार नही मिलने के कारण हमलोग पलायन पर मजबूर है। मजदूरों ने कहा कि बाहरी बंगाली ठेकेदार एवं मिस्त्री द्वारा हमलोगो आदिवासी बहनों बेटियों गलत नजर से देखा जा है और प्रलोभन देकर हमारी बेटी बहनों से सादी कर उनको बीच रास्ते में छोड़ कर भाग जाते है। जिससे हमारी बहन बेटियों के जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है। बैठक में मजदूरों एवं ग्रमीणों की समस्याओं सुनते हुए मजबूर नेता राजेश सिंह ने कहा कि अब बाहरी बँगाली ठेकेदार बर्दास्त नहीं जाएगा।

उन्होंने कहा कि बहुत जल्द चयरिकनी से लेकर कोरापनी एवं कॉम्बलता तक रोज सड़क पीसीसी एवं नगर में पुल का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी मजदूरो को अपना अपना श्रम कार्ड बनवाने की बात कही । ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना होने से पारिवारिक लाभ मिल सके।उन्होंने कहा की 1 दिसम्बर को मजदूरों की समस्याओं लेकर एक विशाल जन सभा आयोजन किया जायेगा। बैठक में मुख्य रूप लक्ष्मण मांझी, लालदेव बड़ाइक, संजय लोहरा महेश सिंह सुकरा मांझी जानकी देवी, एवं गामीण उपस्थित थे।




सिमडेगा उपायुक्त ने कौशल निर्माण हेतु उद्यमिता पर पोस्टर कॉलिंग का किया शुरुआत

सिमडेगा:रोजगार के लिए कौशल निर्माण हेतु उद्यमिता पर प्रतियोगिताओं के लिए सिमडेगा उपायुक्त ने पोस्टर कॉलिंग का शुभारंभ किया।मौके पर बताया गया कि “उच्च शिक्षा संस्थानों के छात्रों द्वारा छात्र स्वयं सहायता समूह बनाना उद्यमिता और कारीगरी के लिए कौशल निर्माण की दिशा में एक आवश्यक कदम है” वही उपायुक्त ने कहा जब कि उन्होंने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा उद्यमिता पर प्रतियोगिताओं के लिए एक पोस्टर का शुभारंभ किया। उन्होंने राष्ट्रीय उद्यमिता माह (19 अक्टूबर – 20 नवंबर) के दौरान उद्यमिता और कारीगरी को बढ़ावा देने के हिस्से के रूप में पोस्टर जारी किया ।कॉलेजों के छात्र एलुमनाई के माध्यम से उद्यमिता विकास प्रकोष्ठों के प्रयासों का समर्थन करने के लिए उच्च शिक्षा संस्थानों में उद्यमिता और कारीगरी दोनों को बढ़ावा देने के लिए छात्र स्वयं सहायता समूह बनाने का आह्वान किया है.

यह स्थानीय व्यवसायों और स्थानीय प्रशासन के साथ इंटर्नशिप और शिक्षुता में मदद करता है और युवाओं को उत्पादक कार्यों में कुशल बनाने का सबसे स्थायी तरीका है। उपायुक्त ने एमजीएनसीआरई के समय की आवश्यकता के अनुसार प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि कौशल, व्यावसायिक शिक्षा और अनुभवात्मक शिक्षा युवाओं की रोजगार योग्यता का मार्ग प्रशस्त करेगी। उन्होंने कहा “उद्यमिता की दिशा में छोटे कदम आर्थिक विकास और विकास को गति प्रदान कर सकते हैं।




एसएस प्लस टू सिमडेगा में दवा खिलाकर उपायुक्त ने शुरू किया राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस अभियान

सिमडेगा:राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन एस. एस प्लस टू उच्च विद्यालय सिमडेगा में उपायुक्त सिमडेगा आर. राॅनीटा ने सोमवार को दीप प्रज्वलन कर किया।उपायुक्त ने एस.एस प्लस टू उच्च विद्यालय सिमडेगा में विद्यार्थियों को मौके पर कृमि मुक्ति की दवा खिलाकर अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक 6 माह के दौरान प्रत्येक व्यक्ति को कृमि की दवा का सेवन करना चाहिए इसके सेवन से जहां पेट में कीड़े आदि होने के कारण जो ऊर्जा खानपान से व्यक्ति को मिलनी चाहिए वह उसे पूरी तरह से नहीं मिल पाती है उन्होंने कहा कि कमजोरी व कुपोषण के कारण बच्चों में एकाग्रता की कमी होने से इसका प्रभाव उनकी शिक्षा पर भी पड़ता है।

जिले के सभी स्कूल तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में 1 से 19 वर्ष के बच्चों किशोर किशोरियों को कृमि की दवा खिलाई जाएगी। वही सिविल सर्जन डॉ. नोवेल कुमार ने कृमि से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी बच्चों को दी। उन्होंने कहा की साल में दो बार कृमि मुक्ति की दवा खिलाई जाती है।मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अब्राहम केरकेट्टा, डीआरसीएचओ एवं डीपीसी, डीपीएम प्रदीप कुमार, एवं अन्य उपस्थित थे।




सिमडेगा एसपी ने बानो थाना का किया निरीक्षण, ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों से किया बैठक

बानो:- सिमडेगा एसपी सौरभ कुमार द्वारा सोमवार को बानो थाना का निरीक्षण किया इस दौरान सर्वप्रथम उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया जिसके बाद थाना में सभी प्रकार की आवश्यक दस्तावेजों की बारीकी से जांच की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने स्थानीय ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधियों से बैठक किया मौके पर एसपी ने कहा बानो जिला का बड़ा प्रखंड है इसे भयमुक्त बनाना है क्षेत्र में कोई घटना न हो इसके लिये हमेशा सजग रहे।जनप्रतिनिधियों से आग्रह है कि लोगो को जागरूक करें बानो थाना क्षेत्र को देख रेख लिये 11बिट में बांटा गया है जिसके एक अधिकारी प्रतिनियुक्त है ।उसका सहयोग करें बानो शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाली पेट्रोलिंग के टाइमिंग पर खास ध्यान दी जा रही हैं। हमारा क्षेत्र गरीब क्षेत्र है बानो से प्रतिवर्ष काफी संख्या लोग बाहर कमाने के लिए जाते हैं।

उस पर निगरानी रखे अपने गाँव ,पंचायत के लोगो का निबंधन करे जो मजदूर ले जा रहे है।नाबालिग लड़कियों को बाहर काम के नाम ले जा कर बेचने वाले दलालो को रोके प्रशासन को भी जानकारी दे।प्रखंड में रोजगार की अभाव है।बाहर जाने वाली नाबालिग लड़कियों को आवश्यकता अनुसार रोजगार उपलब्ध कराई जायेगी। साइबर क्राइम से बचे ऑनलाइन शॉपिंग पर रखे कई लोग ठगे जा चुके है।फर्जी नामो से लोगो से पैसे की मांग किये जाते है।कई लोगो को झूठी कहानी बना पैसे की मांग करते हैं ।लोगो को झूठा आरोप लगा कर पैसे की मांग करते हैं।इससे बचें।अपने आस पास सीसीटीवी कैमरा लगवाए इससे आपराधिक घटनाओं में कमी हो सकती हैं।

वह इधर स्थानीय ग्रामीणों ने एसपी के समक्ष अपनी बात रखी और कहा क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटना लोग भयभीत है इसलिए पेट्रोलिंग नियमित किया जाये ।बानो प्रखंड कार्यालय से ऊपर चौक तक सड़क किनारे लाइट की व्यवस्था की जाय जिससे अपराध में कमी आ सकती है।ग्रामीणों बानो बिरसा चौक से जयपाल सिंह मुंडा मैदान तक अतिक्रमण हटाया जाए।कई दुकानदार सड़क तक अपने सामानों का दुकान लगाते हैं जिसके कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है साथ ही आवारा पशुओं से निजात दिलाने की मांग की गई हैं। सड़क किनारे नाली नही होने के कारण राहगीरों, वाहन चालकों, दुकानदारो को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों के विभिन्न समस्याओं को सुनने के बाद उचित कार्यवाही करने का आश्वासन एसपी सौरभ कुमार ने दी। मौके पर जिला परिषद बानो बिरजो कंडुलना, बानो मुखिया विश्वनाथ बड़ाईक, बिंदेश्वरी साहू सहित इंस्पेक्टर सुरेश लिंडा ,थाना प्रभारी प्रभात कुमार, एस आई देवकुमार दास ,एस मणिभूषण पासवान, एस आई रंजन कुमार ,एस आई बिमलेंद्र शर्मा आदि लोग उपस्थित थे।




बैंक ऑफ इंडिया से बीमा राशि नहीं मिलने की शिकायत पर उपभोक्ता आयोग ने पीड़ित को दिलाई न्याय

सिमडेगा:- जिला उपभोक्ता निवारण आयोग सिमडेगा में बैंक ऑफ इंडिया द्वारा बीमा राशि नहीं देने की शिकायत का सुलह किया गया । जानकारी देते हुए जिला उपभोक्ता निवारण आयोग के अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि मामला वर्ष 2015 का है जहां पर कुरडेग निवासी आनंद कुमार गुप्ता द्वारा अपनी पत्नी के निधन पर बैंक ऑफ इंडिया कुरडेग के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। उक्त मामले में उन्होंने बताया था कि बैंक ऑफ इंडिया कुरडेग द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा के नाम पर प्रत्येक वर्ष प्रीमियम की राशि भरी जाती थी जब पत्नी की निधन हुई तब बैंक द्वारा उन्हें बीमा की राशि देने से इनकार कर दिया गया इस मामले में उपभोक्ता आयोग में शिकायत किया गया।इधर आयोग जिसके बाद बैंक मैनेजर को इस मामले में नोटिस भेजकर कारण जानने की कोशिश की तब बैंक मैनेजर के द्वारा बताया गया की टेक्निकल परेशानी के कारण एक वर्ष प्रीमियम नहीं भरा जा सका जिसके कारण उन्हें प्रीमियम नहीं मिला अंत में उपभोक्ता आयोग द्वारा ।

बैंक को लापरवाह बताते हुए पीड़ित को बीमा राशि ₹200000 देने ₹10000 अलग से मुआवजा एवं 2015 से लेकर अब तक 8% ब्याज के आधार पर राशि भुगतान तथा 3 महीने में नहीं देने पर 10% राशि के साथ भुगतान करने का निर्देश दिया गया ।तमाम दलीलें अधिवक्ता रवि कुमार बख्शी के द्वारा की गई।




कोलेबिरा कांग्रेस ने जनसंपर्क अभियान चलाकर ग्रामीणों की सुनी समस्या

कोलेबिरा:-प्रखंड अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि सुलभ नेल्सन डुंगडुंग के द्वारा रविवार को कोलेबिरा प्रखंड अंतर्गत बरसलोया पंचायत के अंतर्गत गढा टोली ,छोटकाटोली आदि गांव में जाकर वहां के ग्रामीणों से मिलकर हालचाल जाना तथा वहां की जनसमस्याओं तथा लोगों की व्यक्तिगत समस्या जिसमें आवास , वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन ,पेयजल, बिजली तथा अन्य समस्याओ को सुनते हुए वहां के ग्रामीणों को जागरूक भी किया गया, तथा गठबंधन सरकार के द्वारा जो भी जनकल्याणकारी कार्य हो रहे हैं उनके बारे में बताया गया साथ ही साथ आधार और वोटर कार्ड सीडिंग, वोटर कार्ड सुधार आदि के बारे में जानकारी दी गई तथा फार्म भी दी गई। तथा सभी सभी समस्याओं को सरकार के द्वारा चलाए जा रहे जनता दरबार मे भी आवेदन करने की बात कही गई।

तथा कई समस्याओं को प्रखंड तथा जिले में भी पहुंचा कर समाधान करने की बात कही गई।कांग्रेस उपाध्यक्ष श्यामलाल प्रसाद के द्वारा कांग्रेस पार्टी के नीति सिद्धांतों के बारे बताया गया साथ ही उन्होंने कहा हमारे कांग्रेस पार्टी सभी जाति धर्म के लोगों को सभी समुदाय के लोगों को एक साथ जोड़ने का काम करती है, कांग्रेस पार्टी की ही देन है हमारे आदिवासी समुदाय के लोगों को अनेक अधिकार दिए गए हैं एसटीएससी कानून हो फॉरेस्ट राइट एक्ट कांग्रेस के द्वारा बनाए गए कानून जिसमें हमारे आदिवासी समुदाय तथा पिछड़ी समुदाय को हक और अधिकार दिलाती है आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी फिर से लोकसभा चुनाव लड़कर जीतेगी।साथ ही साथ राहुल गांधी के द्वारा चलाए जा रहे भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम भी झारखंड में चलने की बात हो रही है कोलेबिरा प्रखंड में भी कार्यक्रम किया जाएगा।इस मौके पर कोलेबिरा कांग्रेस के सदस्य मीडिया प्रभारी अमृत डुंगडुंग,पीटर डुंगडुंग, सुनील खड़िया कंदरु नायक पंचायत अध्यक्ष तथा वहां पर ग्रामीण उपस्थित रहे।