हमारा लक्ष्य सिमडेगा बनेगा बाल विवाह मुक्त जिला – राजेंद्र प्रसाद सिंह

सिमडेगा-बाल विवाह झारखण्ड राज्य में एक गम्भीर मुद्दा है। झारखण्ड सरकार बाल विवाह के मुद्दे की रोकथाम हेतु काफी संवेदनशील है। बाल विवाह के रोकथाम हेतु बाल विवाह निषेध अधिनियम, 2006 लागू है। रविवार को झारखण्ड राज्य बाल संरक्षण संस्था एवं कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउन्डेशन एक साथ मिल कर बाल विवाह मुक्त भारत अभियान का शुभारम्भ कर रहे हैं। इसी क्रम में सिमडेगा जिलान्तर्गत संचालित बाल देखरेख संस्था सहयोग विलेज के परिसर में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, राजेंद्र प्रसाद सिंह नेतृत्व में दीप प्रज्वलित कर सिमडेगा जिला को बाल विवाह मुक्त जिला बनाने हेतु शपथ लिया गया। इस अवसर पर जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी सुमित्रा बड़ाईक, सखी वन स्टॉप सेन्टर के केन्द्र प्रशासक प्रियंका विश्वकर्मा एवं अन्य कर्मी की गरिमामय उपस्थित रही।




खनन विभाग ने कार्रवाई कर बंगरु से एक अवैध बालू के साथ ट्रैक्टर किया जब्त

सिमडेगा:- खनन विभाग द्वारा बांगरू के समीप अवैध बालू लदा हुआ ट्रैक्टर शनिवार की अहले सुबह जब्त करते हुए सिमडेगा थाना को सुपुर्द किया ।खनन निरीक्षक गणेश चंद्र परीडा ने बताया कि जिला खनन पदाधिकारी के निर्देश अनुसार छापेमारी अभियान चलाया गया इस दौरान अवैध बालू लोड कर शहर की ओर आ रहे एक ट्रैक्टर को बंगरु के पास जप्त करते हुए थाना को सुपुर्द किया है तथा उनके विरुद्ध खनन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लगातार बार-बार अवैध खनन को लेकर खनन विभाग की ओर से कार्रवाई की जा रही है लेकिन इसके बावजूद कई ट्रैक्टर चालक मनमाना तरीके से चोरी-छिपे अवैध बालू का कारोबार कर रहे हैं। ऐसे लोगों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी ताकि सरकार का राजस्व का नुकसान ना हो। गौरतलब हो सिमडेगा के पालमाड़ा नदी सहित कई नदियों में अभी तक टेंडर नहीं हुआ है इसके बावजूद अवैध बालू के कारोबारी धड़ल्ले से बालू का उठाव कर रहे हैं।




सब्जी बिक्रेताओं की समस्याओं को लेकर नगर परिषद कार्यालय पहुंचे विधायक भूषण बाड़ा

सब्जी बिक्रेताओं को शेड आवंटन में प्राथमिकता देने व दुकान आवंटित होने तक सब्जी बिक्रेताओं का अतिक्रमण नहीं करने का दिया निर्देश

सिमडेगा:विधायक भूषण बाड़ा शनिवार को सब्जी बिक्रेताओं की समस्यों को लेकर नगर परिषद कार्यालय पहुंचे। मौके पर विधायक ने सब्जी बिक्रेताओं को सब्जी बाजार में निर्मित सब्जी शेड आवंटन में पूर्व से सब्जी बिक्री करते आ रहे बिक्रेताओं को प्राथमिकता देते हुए दुकान आवंटित करने का निर्देश दिया। विधायक ने कहा कि अगर लॉटरी से शेड आवंटित कराई जाती है तो 15-20 वर्षों से सब्जी बिक्री करते आ रहे सब्जी बिक्रेताओं को दुकान आवंटित नहीं हो पायेगा। अगर ऐसे बिक्रेताओं को शेड आवंटित नहीं होता है तो इन बिक्रेताओं के समक्ष कई परेशानी उतपन्न हो जाएगी।

विधायक ने कहा कि नगर परिषद द्वारा इन बिक्रेताओं को 24 घण्टे के अंदर अतिक्रमण करने का निर्देश दिया गया है। जिस पर विधायक भूषण बाड़ा ने इन बिक्रेताओं को दुकान आवंटित होने तक इन्हें पूर्व से बिक्री करते आ रहे स्थानों में ही सब्जी बिक्री करते रहने देने की बात कही।

मौके पर जिप सदस्य जोसिमा खाखा, नगर परिषद अध्यक्ष पुष्पा कुल्लू,जिप सदस्य सदस्य समरोम पोल तोपनो,जिप सदस्य शांति बाला केरकेट्टा,जिला प्रवक्ता रणधीर रंजन, प्रदीप केशरी,अजीत लकड़ा, डेविड तिर्की, जोनशन मिंज,सोनल लकड़ा सहित काफी संख्या में सब्जी विक्रेता उपस्थित थे। गौरतलब हो कि शुक्रवार की शाम सब्जी बिक्रेताओं ने विधायक को ज्ञापन देकर समस्याओं से अवगत कराया था। जिसके बाद मामले को गम्भीरता से लेते हुए विधायक ने शनिवार को नगर परिषद कार्यालय पहुंच मामले का समाधान करने का निर्देश नगर परिषद के ईओ सह एसडीओ महेंद्र कुमार को दिया।




पाइकपारा में आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर लोगो को दी गई लाभ

ठेठईटांगर:-ठेठईटांगर प्रखंड के पाइकपारा पंचायत में शनिवार को सरकार के निर्देश पर आप की योजना आपकी सरकार आपके द्वार के तहत प्रखंड प्रशासन द्वारा पंचायत में शिविर लगाकर लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया कार्यक्रम की शुरुआत जिला परिषद अध्यक्ष रोश प्रतिमा सोरेंग, जिप सदस्य अजय एक्का, पूर्व विधायक बसंत कुमार लोंगा, आइटीडीए निदेशक सलन भुईयां, डीडीसी अरूण वाल्टर सांगा सीओ समीर कच्छप ने किया।मौके पर जिप सदस्य अजय एक्का ने राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पंचायत स्तर पर आयोजित विशेष शिविर पर कहा कि यह कार्यक्रम आपकी सुविधा एवं लाभ देने की लिए लगाई गई। इसका आप सभी लाभ लें उन्होने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी बताया। कहा कि सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना अन्तर्गत बालिकाओं को कक्षा 8वीं, 9वीं में 2500, कक्षा 10वीं एवं 12वीं में 5000 एवं 18-19 वर्ष की आयु की किशोरियों को 20000 रूपये का आर्थिक मदद मिलेगा। मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के अन्तर्गत 50 हजार तक ऋण बिना किसी गांरट की मिलेगी।डीडीसी सिमडेगा अरूण वाल्टर सांगा ने कार्यक्रम में लगाये गए स्टॉल का निरीक्षण किया।

कर्मियों से कार्यों की जानकारी प्राप्त की, वहीं ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण एवं योजना से जोड़ने की दिशा में महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दियें। कार्यक्रम में प्रखण्ड-सह-अंचल कार्यालय के स्टॉल सहित राजस्व, शिक्षा, विद्युत, पंचायत राज, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, सहकारिता, कृषि, समाज कल्याण, पशुपालन, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास, श्रम, कल्याण, विद्युत, सामाजिक सुरक्षा, आपूर्ति, बैंक, जेएसएलपीएस के स्टॉल सहित अन्य विभागों के स्टॉल लगाये गए थें। ऊसलाईंन कान्वेंट रेंगारिह विद्यालय के बालिकाओं को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का स्वीकृति प्रमाण पत्र दिया गया। इसके अलावे परिसम्पति का वितरण किया।मुखिया सुशीला लकड़ा, जिप सदस्य प्रतिनिधि अमृत चिराग तिर्की, जेएमएम केंद्रीय सदस्य मोहम्मद शाहिद, अन्य उपस्थित थें।




बानो के सिम्हातु में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार के तहत लगाया शिविर

बानो :प्रखंड के सिम्हातु पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम के शुभारंभ भू अर्जन पदाधिकारी अजय सिंह ,बीडीओ यादव बैठा ,महाबुवांग थाना प्रभारी जितेश कुमार ने संयुक्त रूप से दिप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। भु अर्जन पदाधिकारी अजय कु बड़ाईक ने कहा आपके लिये उत्तम समय है अपनी समस्या गांव में निराकरण करा सकते हैं।आज प्रखंड के विभिन्न विभाग के लोग आपके गाँव मे अपनी आवश्यकता के अनुसार योजना का लाभ ले सकते हैं।बीडीओ यादव बैठा ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपको सरकारी योजना का लाभ देने के लिए सरकार आपके द्वार पहुची है , अधिक से अधिक सरकारी योजनाओं सम्बंधित आवेदन देकर उसका लाभ उठाया जा सकता है सरकार की लाभकारी योजनाओ के लिए अधिक से अधिक आवेदन के माध्यम से लाभ उठाये ,कार्यक्रम में सामाजिक कार्यव के तत्व बृद्धा पेंशन 38 ,बिधवा 6 ,दिव्यांग 5 एकल महिला पेंशन 1 ,कम्बल बितरण 33 ,बकरी पालन 4,बतक -1,गाय 1 आदि आवेदन पड़े ।

इसमे कुल 526 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमे 333 आवेदनो का त्वरित निष्पादन किया गया एवं 193 आवेदन का निष्पादन लम्बित रहा, जिसका निष्पादन जल्दी ही किया जाएगा , कार्यक्रम में प्रखड स्थापन पदाधिकारी महाबीर सिंह , खुशबू कुमारी बीपीआरओ रविन्द्र कश्यप , लक्ष्मण महतो , अजय सिंह , आशुतोष कुमार, बीआरसी से बालगोविंद पटेल , घनश्याम कुमार सहित अंचल एवं प्रखंड के सभी कर्मी , अनिल लुगुन एवं पंचायत के मुखिया एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। कार्यक्रम सिम्हातु मुखिया लॉरेन्स बागे ,रोजगार सेवक क्लीवर के देख रेख में सफलता पूर्वक सम्पन हुई ।




विकलांग सेवा आश्रम सिमडेगा के तत्वधान में 19 सूत्री मांगों को लेकर दिया गया कचहरी समीप धरना

सिमडेगा:- सिमडेगा कचहरी समय शनिवार को विकलांग सेवा आश्रम सिमडेगा के तत्वधान में दिव्यांगों द्वारा 19 सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया गया ।उनकी प्रमुख मांगों में से नेत्रहीन विद्यालय को चालू करवाना, दीन दयाल पुनर्वास केंद्र खुलवाने ताकि सभी प्रखंडों के दिव्यांगों को रहने की व्यवस्था हो सके । दिव्यांग सेवा आश्रम में मुख्य पथ पर पीसीसी पथ निर्माण ताकि दिव्यांगों को दिक्कत ना हो ।दिव्यांग सेवा आश्रम घेराबंदी ताकि दिव्यांगों को रहने में किसी प्रकार का परेशानी ना हो। दिव्यांग सेवा आश्रम में आवास निर्माण जिसमें वहां रहकर अच्छी तरह से अपने जीवन यापन कर सके। मुक बधिर व मानसिक दिव्यांगों का प्रमाण पत्र निर्गत करें जिससे कि उन्हें भी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। वहीं सभी दिव्यांगों के लिए रोजगार युक्त प्रशिक्षण की मांग सभी दिव्यांगों को ऋण मुहैया करवाने ताकि वह अपने आजीविका का संचालन कर सके इसके अलावा स्वचालित रिक्शा एवं कुल मिलाकर कुल 19 सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया गया 7 दिन उनका के घर हमारी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो आगे चलकर और भी आंदोलन किया जाएगा।




ग्रामीण विकास मंत्री से मिले युवा कांग्रेस अध्यक्ष जिले की समस्याओं से कराया अवगत

झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम से सिमडेगा जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश सिंह ने औपचारिक मुलाकात की मुलाकात करते हुए उन्होंने सिमडेगा के जन समस्याओं को विस्तार पूर्वक उनके समक्ष रखा और बताया कि सिमडेगा में बेरोजगारी सड़क सहित कई प्रकार की समस्याएं हैं जिसे दूर करने की आवश्यकता है साथ ही उन्होंने ने कहा कि सरकार की सराहनीय पहल सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है और इसमें अधिक से अधिक लोग जुड़ भी रहे हैं मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि सिमडेगा जिले पर विशेष नजर है वहां के ग्रामीण क्षेत्र को विकास की सभी प्रकार की योजनाओं को देने का काम किया जा रहा है ताकि सिमडेगा जिले का पूरा विकास हो सके। युवा कांग्रेस के अध्यक्ष ने ग्रामीण विकास मंत्री को सिमडेगा जिले में आने का निमंत्रण दिया जिस पर मंत्री ने कहा है कि जल्दी सिमडेगा आकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने में सहयोग करेंगे.




जिला परिवहन पदाधिकारी गुमला विजय सिंह बिरूवा के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा द्वारा प्रगतिशील पेट्रोल पंप के सामने सिसई रोड मे जागरूकता अभियान चलाया गया

गुमला: सड़क सुरक्षा द्वारा प्रगतिशील पेट्रोल पंप के सामने सिसई रोड मे सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया बिना हेलमेट पहने हुए 115 से 120 लोगों को नियम की अनदेखी करने वाले लोगों को जागरुकता अभियान के माध्यम से बतलाया गया कि वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीट बेल्ट जैसे सुरक्षित उपकरणों के इस्तेमाल से कैसे सड़क पर होने वाले दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है और अपनी व यातायात का उपयोग कर रहे अन्य व्यक्तियों के जान की रक्षा की जा सकती है। सड़क सुरक्षा के सदस्यों ने वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग करना कितना खतरनाक हो सकता है, के बारे में जानकारी दी। साथ ही उन्होंने अपील किया कि वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करें और सीट बेल्ट का प्रयोग करने हेतु परिवार एवं लोगो को प्रेरित करें । जागरूकता अभियान के क्रम में यातायात नियम का कड़ाई से पालन करने के लिए हेलमेट न पहने सभी लोगो को यातायात शपथ ग्रहण करवाया गया। उन्होंने बताया थोड़ी सी चूक सड़क दुर्घटना का कारण होती है। सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करने तथा करवाने पर जोर दिया गया। उन्होंने कहा ऐसी गलती न करें और कड़ा रुख अपना कर अपने परिवार को भी सुरक्षा का पाठ पढ़ाये। साथ ही उन्हें भविष्य में सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया।
चलाते समय हेलमेट/सीट बेल्ट का निश्चित रूप से उपयोग करने के महत्व के बारे में चर्चा करने की अपील की गयी। सबको देखते हुए सभी तरह के नियमों का पालन नियमित रूप से किया जाएं तो भविष्य उज्जवल हो सकती है।

जागरूकता कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से सड़क सुरक्षा प्रबंधक कुमार प्रभाष, एवं सूचना प्रौद्योगिकी सहायक मंटू रवानी, नेहरू युवा केंद्र के अशोक कुमार, देव कुमार एवं पुलिस बल शामिल थे।




सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान गुमला

गुमला: जिला परिवहन पदाधिकारी के निर्देशानुसार गुमला जिला में सड़क सुरक्षा के नियमो के अनुपालन तथा ड्राइविंग टेस्ट में आये लोगो को यातायात नियमो के प्रति जागरूक करने को लेकर सड़क-सुरक्षा के टीम के द्वारा रोड सेफ्टी काउंसलिंग किया गया | इस दोरान ड्राइविंग टेस्ट में आये लोगो को यातायात नियमो एवं वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीट बेल्ट जैसे सुरक्षित उपकरणों के इस्तेमाल से कैसे सड़क पर होने वाले दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है और अपनी व यातायात का उपयोग कर रहे अन्य व्यक्तियों के जान की रक्षा की जा सकती है। सड़क सुरक्षा के सदस्यों ने वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग करना कितना खतरनाक हो सकता है, के बारे में जानकारी दी। साथ ही उन्होंने अपील किया कि वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करें और सीट बेल्ट का प्रयोग करने हेतु परिवार एवं लोगो को प्रेरित करें। जागरूकता अभियान के क्रम में यातायात नियम का कड़ाई से पालन करने के लिए लर्निंग में आये लोगो को यातायात शपथ ग्रहण करवाया गया।
सड़क दुर्घटनाओं से कैसे बचा जाए और दुसरों को बचाया जाये इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।उन्होंने बताया दुर्घटना में ज्यादातर मृत्यु एवं दुर्घटना बाइक से हो रही है, इससे पता चलता है कि बाइक के गतिसीमा से अधिक रफ्तार से वाहन चलाने और लापरवाही से वाहन चलाने के अतिरिक्त बिना हेलमेट/सीट बेल्ट आदि सुरक्षा उपकरण के इस्तेमाल के बिना गाड़ी ड्राइव करने से एवं उन्होंने कहा ऐसी गलती न करें और कड़ा रुख अपना कर अपने परिवार को भी सुरक्षा का पाठ पढ़ाये। साथ ही उन्हें भविष्य में सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया।

जागरूकता कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से सड़क सुरक्षा प्रबंधक कुमार प्रभाष, एवं सूचना प्रौद्योगिकी सहायक मंटू रवानी, शामिल थे।




गुमला: उपायुक्त गुमला सुशांत गौरव की अध्यक्षता में जिला समाज कल्याण विभाग के कार्यों की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया

बैठक में जिला समाज कल्याण विभाग अंतर्गत चल रहे सभी योजनाओं के प्रगति रिपोर्ट की जांच करते हुए उपायुक्त ने आवश्यक निर्देश दिया ।

सावित्रीबाई फुले किशोरी योजना के तहत 31 अक्टूबर तक युद्ध स्तर पर सभी बच्चियों का शत प्रतिशत रजिस्ट्रेशन करवाने का निर्देश दिया। जिसके लिए सभी विद्यालयों के बालिकाओं का फॉर्म रजिस्ट्रेशन करने हेतु एक तिथि निर्धारित करने की बात कही।

उपायुक्त ने प्रसूति सहायता योजना, प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना मुख्यमंत्री कन्यादान योजना आदि की समीक्षा करते हुए लंबित कार्यों को जल्द से जल्द निपटारा करने का निर्देश दिया।

सभी लेडी सुपरवाइजर को आपकी योजना, आपकी सरकार ,आपके द्वार योजना से जोड़ने का निर्देश दिया गया।उन्होंने सभी सेविका सहायिका का ई श्रम पोर्टल में निबंधन कराने की बात कही।

आंगनवाड़ी से संबंधित नए गाइडलाइन अर्ली चाइल्डलाइन केयर एजुकेशन ( ई. सी. सी. ई.) के तहत विद्यालयों के शिक्षकों को आंगनवाड़ी केंद्रों में जाकर वहां की सेविका सहायिका तथा बच्चों से मिलते हुए शिक्षा को बेहतर बनाने हेतु सही मार्गदर्शन करना है। जिसके लिए उपायुक्त ने सभी विद्यालय को सूचित करने की बात कही। उन्होंने कहा इस योजना को सफल बनाने हेतु जो भी शिक्षक सर्वश्रेष्ठ कार्य करेंगे , उन्हें 26 जनवरी को जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।

पोषण आहार के तहत जिले के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में प्रत्येक दिन मिलने वाले भोजन का मेनू डिजाइन करते हुए दीवाल लेखन करवाने का निर्देश दिया। जिसके लिए 15 नवंबर तक का समय दिया गया। उन्होंने कहा कि पोषण युक्त भोजन बच्चों के विकास में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका रखती है, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न हो। साथ ही उपायुक्त ने आंगनवाडी मरम्मती कार्य को जारी रखते हुए इसे शीघ्र अति शीघ्र पूर्ण करने की बात कही।

जिले में कुपोषण मुक्त अभियान के तहत 15 नवंबर से रागी की लड्डू का सभी सैम मैम बच्चों में वितरण कराई जाएगी । जिसके लिए कार्य अपनी अंतिम सीमा पर है। 26 जनवरी तक जिले को कुपोषण मुक्त बनाने हेतु उपायुक्त ने युद्ध स्तर पर योजन बना कर कार्य करने का निर्देश दिया। इस पर उपविकास आयुक्त ने सूचित करते हुए कहा कि सैम मैम बच्चों के परिवारों की सूची बना ली गई है एवं उन्हें सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से प्राथनिकता के आधार पर अच्छादित किया जा रहा है।

चाइल्ड हेल्प लाइन के ढीले रवैए को देखते हुए उपायुक्त ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर संचालित करने वाले एनजीओ को पत्राचार करते हुए उनको अंतिम चेतावनी देने को कहा। यदि इसके पश्चात भी सुधार नहीं आती है तो उन पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

इसके अलावा उपायुक्त ने अन्य कई विषयों पर चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिया एवं उन्होंने कहा कि दिए गए निर्देशों का पालन जल्द से जल्द किया जाए।

बैठक में मुख्य रूप से उपायुक्त गुमला सुशांत गौरव , उपविकास आयुक्त हेमंत सती, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सीता पुष्पा ,शिक्षा विभाग के एडीपीओ पियूष कुमार के अलावा अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।