सरकार के योजनाओं का लाभ लेने के लिए जागरुक रहें: जोसिमा खाखा

सिमडेगा:सदर प्रखंड के पिथरा पंचायत में शुक्रवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर लगाया गया। शिविर में उपस्थित पाकरटांड़ जिप जोसिमा खाखा सहित अन्‍य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्या सुनी और उन्हें सरकार के योजनाओं का लाभ लेने के लिए जागरुक होने की बात कही। जोसिमा खाखा ने कहा कि सरकार आपके अधिकार को देने के लिए आपके घर तक पहुंच रही है। अभियान ग्रामीणों को सीधे तौर पर योजनाओं का लाभ देने और उनके समस्याओं का समाधान करने करने की विशेष पहल है।

साथ ही कहा कि वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, आधार कार्ड सुधार, राशन कार्ड का लाभ, श्रम निबंधन का लाभ, हेल्थ चेकअप, कोविड टीका का लाभ, जमीन से संबंधित ऑनलाइन त्रुटियों का निराकरण, जमीन मापी का मामला, मनरेगा के तहत जॉब कार्ड का लाभ, पीएम आवास योजना का लाभ, किसान क्रेडिट कार्ड जैसे सभी सरकारी योजनाओं एवं समस्याओं का निराकरण शिविर के माध्यम से हाथो हाथ किया जाएगा। मौके पर शिविर में लगे स्‍टॉल का भी निरीक्षण किया गया। कार्यक्रम में कई योजनाओं का लाभ भी ग्रामीणों को हाथों हाथ दिया गया। कार्यक्रम में जिप सदस्‍य शांति बाला केरकेट्टा, बीडीओ अजय कुमार रजक, सीओ प्रताप मिंज, उपप्रमुख सिलबेस्‍तर बाघवार, सहित अन्‍य उपस्थित थे।




विधायक भूषण बाड़ा से की लॉट्री से आवंटन होने वाले सब्‍जी शेड पर रोक लगाने की मांग

सिमडेगा:सब्‍जी बिक्रेताओं ने विधायक भूषण बाड़ा को ज्ञापन देकर सब्‍जी मार्केट में निर्मित शेड का लॉट्री से होने वाले आवंटन पर रोक लगाने की मांग की है। विधायक को दिए गए ज्ञापन सब्‍जी बिक्रेताओं ने कहा है कि वे लोग डेली मार्केट के समीप सब्‍जी मार्केट में विगत 15-20 वर्षों से सब्‍जी की बिक्री कर परिवार का भरण पोषण करते आए हैं। यह स्‍थान उनके जीविकोपार्जन का एकमात्र स्‍थान है। यहां के लिए वे लोग नप को टैक्‍स भी देते आए है। लेकिन नगर परिषद द्वारा 24 घंटे के अंदर अतिक्रमण करने का निर्देश दिया गया है। इससे उनके समक्ष कई परेशानी उत्‍पन्‍न हो गई है। सब्‍जी बिक्रेताओं ने कहा कि नगर परिषद द्वारा कहा गया है कि सब्‍जी मार्केट में निर्मित शेड का लॉट्री के माध्‍यम से आवंटन होगा।और जिसका नाम लॉट्री में होगा उसे ही शेड आवंटित किया जाएगा।

ऐसे में वर्षों से सब्‍जी बिक्री करते आ रहे कई सब्‍जी बिक्रेता जिनका नाम लॉट्री में नहीं होगा। तो वे बेरोजगार हो जाएंगे। उन्‍होंने शेड आवंटन में पूर्व से सब्‍जी की बिक्री करते आ रहे बिक्रेताओं को प्राथमिकता देने की मांग की। इधर मामले को गंभिरता से लेते हुए मामले को लेकर नप के र्इओ से बात करते हुए सब्‍जी बिक्रेताओं के हित में निर्णय लेने की अपील की। ज्ञापन देने वालों में शांति कुल्‍लू, जोतोम डुंगडुंग, मंजुला लकड़ा, बिनीता बरवा, हीरामनी टेटे, सरोज कुल्‍लू, आजोरेम कुजूर, मुनी देवी सहित दर्जनों लोगों का हस्‍ताक्षर शामिल है। मौके पर जिप सदस्‍य जोसिमा खाखा, समरोम पौल तोपना सहित जोनसन मिंज, रंधीर रंजन सहित कई कांग्रेसी उपस्थित थे।




तोरपा विधायक कोचे मुंडा ने किया कोनसौदे बुड़कु टोली से कुरुडेगा तक 6 किलोमीटर सड़क का शिलान्यास

बानो प्रखंड के कोनसौदे में विधायक ने सड़क निर्माण को लेकर शिलान्यास किया ।विधायक कोचे मुंडा ने विधिवत नारियल फोड़ कर तथा अगरबत्ती जला कर भूमि पूजन किया ।मौके पर विधायक कोचे मुंडा ने कहा सड़क बन जाने से गाँव का विकास होगा इस क्षेत्र में सड़क की अति आवश्यक थी भारतीय जनता पार्टी लोगो की सुख सुविधा के लिये ततपर है आप सब सरकार की योजनाओं का लाभ ले अपने बच्चों को स्कूल अवश्य भेजे मालूम हो कि कोनसौदे बुड़कु टोली से कुरुडेगा तक 6 किलोमीटर पकी सड़क का निर्माण किया जाएगा।कार्यक्रम से पूर्व विधायक कोचे मुंडा को स्वागत कर चंदन टोली चौक से मोटरसाइकिल जुलूस के साथ कार्यक्रम स्थल तक लाया गया। स्वागत महिला कार्यकर्तओं के द्वारा पानी छिड़क कर नाच गाने के साथ कार्यक्रम स्थल तक लाया गया।कार्यकर्ताओ ने माला पहनाकर स्वागत किया।मौके पर विधायक प्रतिनिधि शंकर सिंह, युवा मोर्चा अध्यक्ष सन्दीप नाग ,बलराम सिंह ,बिश्वनाथ बढाईक ,चन्द्रपाल सिंह ,पन्नालाल ओहदार ,रूपेश बड़ाईक, कामेश्वर सिंह ,भूषण साहू ,शिवराज बड़ाईक आदि लोग उपस्थित थे।




डुमरिया पंचायत में आप की योजना आपकी सरकार आपके द्वार के तहत शिविर लगाकर ग्रामीणों को दिए योजनाओं का लाभ

बानो :प्रखंड के जंगलों पहाड़ो के बीच स्थित डुमरिया पंचायत में लगी -आपकी सरकार-आपकी द्वार कार्यक्रम का आयोजन हुआ।बानो प्रखण्ड के डुमरिया पंचायत में आयोजित आपकी योजना-आपकी सरकार-आपकी द्वार कार्यक्रम में भाग लिया।जिला परिषद सदस्य बिरजो कंडुलना ने पंचायत के उपस्थित ग्रामीणजन को संबोधित करते हुए कहा कि यह आपके लिए सुनहरा अवसर है। आपके द्वार पर सरकार की प्रशासनिक महाकमा मौजूद है। जहां सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सहित आपकी समस्याओं को निराकरण किया जाएगा। राषन कार्ड, ऑनलाईन सुधार, जमीन से संबंधित मामले, ऑनलाईन त्रुटि का निराकरण सहित ऐसे विभिन्न समस्याएं होंगी, जिसके लिए आपको प्रखण्ड या जिला जाना पड़ता था, उन सभी समस्याओं का इस विशेष शिविर के माध्यम से निराकरण होगा।

उन्होने कहा कि योजनाओं के प्रति जागरूकता के साथ-साथ अपने अधिकार के प्रति भी जागरूक बनें। प्रमुख सुधीरबदांगब ने कहा सरकार के द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की शुरूआत की गई है। उन योजना के बारे में शिविर के माध्यम में लगाये गए स्टॉलों में जाकर जानकारी लें, और योजना के पात्र पाये जाने पर उसका लाभ अवश्य लें। यह आपका अधिकार है। मौके पर बीडीओ यादव बैठा , थाना प्रभारी प्रभात कुमार व जनप्रतिनिधियों ने स्टॉल का निरीक्षण किया। जनसमस्याओं के निराकरण की दिशा मे किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी ली। उन्होने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए निराकरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होने स्टॉल में खड़े ग्रामीणों से भी मुलाकात की। कार्यक्रम में बृद्धा पेंशन 12,बिधवा पेंशन के 3,दिब्यआँग जांच 1,कम्बल बितरण 23 ,मनरेगा योजना का आवेदन 61, बकरी पालन -8, राशन कार्ड निर्माण नया ,-6, व नाम जोड़ने के आवेदन 08, स्वस्थ जांच 40 लोगो का किया गया ।कार्यक्रम में कुल 135 लोगो के आवेदन मिले।कार्यक्रम में पंचायत के मुखिया ,जन सेवक रोजगार सेवक ,स्वस्थ्य कर्मी ,आंगन बॉडी ,जेएसपीएल ,आदि बिभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।




बलियाजोर में हुआ आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम

बोलबा :- बोलबा प्रखण्ड के कादोपानी पंचायत अन्तर्गत बलियाजोर गाँव में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का किया गया आयोजन । इस मौके पर विभिन्न प्रकार की समस्याएं एवं माँग को लेकर ग्रामीण कार्यक्रम शिविर में पहुँचे । जिसमें दधोती-साड़ी के 17, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के 82, वृद्ध पेंसन के 16, विधवा पेंसन के 3, विकलांग पेंसन के 2, पशुपालन योजना , फूलों झानो आशीर्वाद योजना के 6, मनरेगा नया जॉब कार्ड 23, मनरेगा में नए योजना 53, स्वास्थ्य जांच 143, नेत्र जांच 15, केसीसी आवेदन 7, 15 वेन वित्त के 17, प्रधानमंत्री आवास के 102, बिजली समस्या 10, चापाकल मरम्मती 23, नया चापाकल 19, अन्य 30 आवेदन प्राप्त हुए । जिसमे विभिन्न कई समस्याओं का तुरंत निष्पादन किया गया ।।इस मौके पर कार्यपालक दण्डाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद सिंह, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी उषा मिंज, अंचल अधिकारी बलिराम माँझी, मुखिया शशिकला तिर्की, , मुखिया सुरजन बड़ाईक के अलावे प्रखण्ड एवं अंचल कर्मी के साथ स्वास्थ्य विभाग , जनप्रतिनिधि, पुलिस पदाधिकारी एवं ग्रामीण मौजूद थे ।




हमदर्द क्लब के द्वारा एसपी से मुलाकात कर सौंपा ज्ञापन

सिमडेगा:- सिमडेगा के मुस्लिम युवाओं के द्वारा बनाए गए हमदर्द क्लब के सदस्यों के द्वारा गुरुवार को सिमडेगा एसपी सौरभ कुमार से मुलाकात करते हुए ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में उन्होंने युवाओं में बढ़ती नशे की लत युवाओं के प्रति मैदानी खेल तथा विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन करना साइबर क्राइम के बारे में लोगों को जागरूक करना बच्चों को मुफ्त ट्यूशन देना। इन सभी चीजों के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की सभी बातों को सुनने के बाद एसपी ने हमदर्द क्लब के लोगों के इस कार्य के लिए पूरा सहयोग देने की बात कही। साथ ही हमदर्द क्लब ने जिला में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए सिमडेगा एसपी का आभार व्यक्त किया।
मौके पर उपस्थित हमदर्द क्लब के सदर शोएब खान , नायब सदर वसीम अकरम, सचिव खुर्शीद खान , उप सचिव अब्दुल कय्यूम,क्लब के संरक्षक वसीम खान, समीउल्लाह अंसारी,शरीफ खान ,मुजाहिद अंसारी लालू और मीडिया प्रभारी सलमान आरिफ मौजूद थे।




झोपड़पट्टी एवं अवैध शराब के विरुद्ध पुलिस ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान

सिमडेगा:- सिमडेगा शहर क्षेत्र के दिल्ली मार्केट क्षेत्र में अनावश्यक रूप से इन दिनों झोपड़पट्टी लगातार बढ़ते जा रही है और झोपड़पट्टी में धड़ल्ले से अवैध रूप से देसी शराब का कारोबार बढ़ रहा है जिसके कारण असामाजिक तत्वों का जमाना होता है और लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है कि सभी परेशानियों को देखते हुए सिमडेगा थाना प्रभारी दयानंद कुमार के निर्देश पर सब इंस्पेक्टर मनीष कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ पहुंच कर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया ।इस मौके पर पुलिस को आता देख शराब कारोबारी शराब सहित अन्य सामान छोड़कर फरार हो गए।

इधर पुलिस ने वहां पर अनावश्यक रूप से झोपड़पट्टी लगाए गए तर्पॉलिन सहित शराब के सभी प्रकार के उपकरण एवं शराब को नष्ट कर दिया एवं आसपास के लोगों को चेतावनी दी। आसपास के लोगों को चिताते हुए कहा है कि दोबारा इस क्षेत्र में देसी शराब का कारोबार या फिर अनावश्यक रूप से सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करेंगे तो उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। इधर पुलिस के अचानक आ जाने से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। हालांकि कुछ देर बाद फिर से शराब कारोबारी शराब बेचते हुए नजर आए।




अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर होटलों में मिठाइयों पर चलाया जांच अभियान

सिमडेगा:अनुमण्डल पदाधिकारी, सिमडेगा के निर्देशानुसार आगामी त्योहार के मदेनजर आमजन के स्वास्थ्य को देखते हुए सिमडेगा जिला स्थित सभी होटलों रेस्टोरेंट आदि में खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी, सिमडेगा के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में होटलों में विभिन्न प्रकार के मिठाईयों की गुणवत्ता की जांच कि गई साथ ही मिठाई कारोबारकर्ता को सभी तरह के मिठाई के उपर निर्माण तिथि, कबतक उपयोगी, एमआरपी तथा मूल्य मिठाई के नाम का टैग लगाने का निदेश दिया गया जिससे आमजनों को पता चल पाये की लोगो को खिलाये जाने वाली मिठाई कब बनी है और कब तक खाने योग्य है। साथ ही खाद्य कारोबारकर्त्ता को अपने परिसर में फूड सेफ्टी डिस्प्ले एवं 14 अंको का लाइसेंस नम्बर या रजिस्ट्रेशन नंबर अपने बिक्री करने वाले बिल बुक इत्यादि पर अंकित घोषणा कराने का निदेश दिया गया। फल कारोबारकर्ता मिठाई कारोबारकर्ता , होटल संचालकों को निदेश दिया गया की त्योहारों में लोग मिठाईयों फलों पर जादा आकर्षित होते है ऐसे में औद्योगिक रंग का इस्तोल न करने की चेतावनी दी निरीक्षण के क्रम में ऐसा करते पकड़े जाते है तो उक्त के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी ।




स्कूल से एलईडी टीवी चोरी करने वाले दो चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कुरडेग:कूटमाकच्छार राजकीयकृत मध्य विद्यालय में ताला तोड़कर हुए एलईडी की चोरी कांड में दो आरोपियों को कुरडेग थाना प्रभारी मुन्ना रमानी एवं एएसआई एनके झा की अगुवाई में 24 घंटे के अंदर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है ।जोकि कुरडेग पुलिस के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है lगिरफ्तार अभियुक्तों में कूटमाकच्छार जनकपुर निवासी प्रवीण मिंज उर्फ भौवा उम्र 23 वर्ष पिता आह्लाद मिंज एवं कूटमाकच्छार( डबनी पानी) निवासी उपेंद्र साय उम्र 21 वर्ष पिता जगदीश प्रसाद साय नामक व्यक्ति हैं जिन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया हैl चोरी किया गया एलईडी भी अभियुक्त के घर से ही बरामद किया गया lदोनों ही अभियुक्तों को पकड़ने के बाद कुरडेग पुलिस द्वारा जेल भेजने की तैयारी की जा रही है l




पुलिस द्वारा कुरडेग में छात्रों बीच साईबर अपराध के प्रति किया गया जागरूक

कुरडेग : एसएस प्लस -2 कुरडेग और रा० म० बिधालय घाघमुण्डा के छात्रों को गुरुवार को दीपावली नुक्कड़ नाटक दल पाकरटांड़ सिमडेगा के कलाकारों के द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से साईबर अपराध के बारें में विस्तृत जानकारी दी ग्ई ।नाटक के माध्यम से बताया गया कि किस तरह से चालबाज आपके बैंक खाते से पैसा निकाल लेते हैं, युवाओं एवं महिलाओं को ठग किस प्रकार अपने जाल में फंसाते हैं इसकी विस्तृत जानकारी दी गई , यह बताया गया कि आए दिन लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं इसमें बैंक , एटीएम की जानकारी मांगी जाती है इसके बाद आपके खाते से पैसा गायब हो जाता है कभी लॉटरी तो कभी नौकरी लगने की बात कही जाती है इस लिए इस प्रकार के ठगों से सावधान रहे ।

कार्यक्रम में उपस्थित एसआई अजीत प्रकाश एवं जेएसआई उपेन्द्र कुमार यादव ने छात्रों को संवोधित करते हुए कहा कि किसी भी अपरिचित व्यक्ति का फोन आने पर अपने वित्तीय मामले की डीटेल कभी भी शेयर नहीं करें किसी भी अन्जान ब्यक्ति को अपने अकाउन्ट का विवरण , एटीएम कार्ड नम्बर , पिन नम्बर , ओटीपी नम्बर को शेयर नही करें गुगल पर कभी भी कस्टमर केयर का नम्बर सर्च नही करें सोशल साइट के माध्यम से या ऑन लाइन मदद के नाम पर रूपये मांगने वालों को बिना पहचान किए कोई भी धन राशि नहीं दें अपने ए टी एम कार्ड की सुरक्षा बिशेष तौर पर करें अपना पासवर्ड नियमित रूप से बदलतें रहे ऑन लाइन धोखाधड़ी होने पर तत्काल हेल्प लाइन न० 1930 या 100 पर कॉल करें तत्पश्चात थाना , बैंक, साइबर सेल को सूचना जरूर दें साइबर अपराध से बचने के लिए आप जागरूक होकर दूसरों को भी जागरूक करें गौरतलब हो साइबर अपराध की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए पुलिस अधिक्षक सिमडेगा सौरभ कुमार के निर्देशानुसार सिमडगा पुलिस के द्वारा 10-10-22 से 15-10-22 तक साइबर अपराध से बचाव हेतू प्रभात फेरी , नुक्कड़ नाटक , एवं अन्य माध्यमों से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है और इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर आमजन को साईबर ठगी का शिकार होने से बचाव के उपाय बताये जा रहे हैं ।