खनन विभाग ने कार्रवाई कर एक ट्रैक्टरों को अवैध बालू के साथ किया जब्त

सिमडेगा:- खनन विभाग सिमडेगा द्वारा कार्रवाई करते हुए पुलिस लाइन के समीप एक अवैध बालू लदे हुए ट्रैक्टरों को जप्त करते हुए बुधवार को सिमडेगा थाना को सुपुर्द किया। जानकारी देते हुए खनन निरीक्षक गणेश चंद्र परीडा ने बताया कि जिला खनन पदाधिकारी के निर्देश अनुसार छापेमारी अभियान चलाया गया इस दौरान अवैध बालू लोड कर शहर की ओर आ रहे एक ट्रैक्टर को पुलिस लाइन के पास जप्त करते हुए थाना को सुपुर्द किया है तथा उनके विरुद्ध खनन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लगातार बार-बार अवैध खनन को लेकर खनन विभाग की ओर से कार्रवाई की जा रही है लेकिन इसके बावजूद कई ट्रैक्टर चालक मनमाना तरीके से चोरी-छिपे अवैध बालू का कारोबार कर रहे हैं। ऐसे लोगों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी ताकि सरकार का राजस्व का नुकसान ना हो। गौरतलब हो सिमडेगा के पालमाड़ा नदी सहित कई नदियों में अभी तक टेंडर नहीं हुआ है इसके बावजूद अवैध बालू के कारोबारी धड़ल्ले से बालू का उठाव कर रहे हैं।




रामरेखा घाटी में मिले युवती के शव मामले में दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सिमडेगा:- रामरेखा धाम घाटी में मंगलवार को मिले युवती के शव मामले में पुलिस ने आत्मसमर्पण किए प्रेमी जॉन मसीह के निशानदेही के आधार पर हत्या में शामिल साथी सरोज होरो को भी पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी अमित कुमार राय ने बताया कि कुलुकेरा पंचायत के मंगरपानी निवासी राम चरण कच्छप की पुत्री मंगली कुमारी के प्रेमी जॉन मसीह के द्वारा अपने घर में ही उसकी हत्या कर दी थी और स्कूटी से सरोज होरो के सहयोग से उसे रामरेखा धाम के जंगल में ले जाकर शव को फेंक दिया था ।इधर शव फेंकने के बाद जॉन खुद थाना में आकर आत्मसमर्पण किया था। जिससे बारीकी से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए इसमें शामिल सहयोगी का भी जानकारी दी इधर पुलिस ने इस मामले में पाकरटांड थाना कांड संख्या 24/22 धारा 302,102 का मामला दर्ज किया एवं हत्या के बाद शव को छुपाने के लिए प्रयोग किए गए स्कूटी को भी जप्त कर लिया। पुलिस ने बताया कि प्रेमी जॉन शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे हैं जो मूल रूप से खूंटी के अड़की निवासी है। जो सिमडेगा में ही रह कर काम करता था।




बोलबा प्रखण्ड के पालेंमुण्डा में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का किया गया आयोजन

बोलबा :- बोलबा प्रखण्ड के बेहरीनबासा पंचायत अन्तर्गत पालेमुण्डा गाँव में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का किया गया आयोजन । इस मौके पर विभिन्न विभाग के अलग-अलग कुल 17 टेबल लगाया गया था । जिसने विभिन्न प्रकार की समस्याएं लेकर ग्रामीण कार्यक्रम में पहुँचे । विभिन्न प्रकार के कई समस्याओं का त्वरित निष्पादन किया गया ।
शिविर में स्वास्थ्य विभाग ने 30 लोगों का नेत्र जांच, 60 लोगों का स्वास्थ्य जाँच एवं 50 लोगों को अस्पताल बुलाया गया है । लैम्प्स विभाग में 3 लोगों ने सदस्यता लिया । 20 लोगों का जॉब कार्ड बनाया गया ।विभिन्न योजनाओं के 105 आवेदन आया । प्रधानमंत्री आवास के लिए 124 आवेदन निष्पादित किया गया । 14 लोगो का ई श्रम कार्ड बनाया गया ।फूलों झानो योजना के तहत 3 लोगों को 10-10 हजार रुपये का चेक दिया गया । पशुपालन विभाग में बतख पालन, मुर्गी पालन, बकरी पालन के 17 आवेदन आया । राशन कार्ड के लिए 32 आवेदन आया ।

धोती-साड़ी 6 लोगो को दिया गया । 4 लगान रसीद, 5 प्रमाण पत्र बनाए गए । सावित्री फुले बाई किशोरी योजना के तहत 29 आवेदन जमा लिया गया । बिजली विभाग में 8 आवेदन आया । पंचायती राज विभाग में कूप निर्माण के 25, चापाकल 1, पी0सी0सी0 11, डीप बोरिंग के लिए 1 आवेदन आया । वन विभाग में सोलर लाईट के लिए 8 आवेदन आया इसके साथ पालेमुण्डा से कुंदुरमुण्डा तक वन छेत्र में सड़क निर्माण की माँग ग्रामीणों ने किया है ।इस मौके पर कार्यपालक दण्डाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद सिंह, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी उषा मिंज, अंचल अधिकारी बलिराम माँझी, मुखिया स्नेहलता केरकेट्टा, जिला परिषद सदस्य अनिता सीरेंग, मुखिया सुरजन बड़ाईक के अलावे प्रखण्ड एवं अंचल कर्मी के साथ स्वास्थ्य विभाग , जनप्रतिनिधि, पुलिस पदाधिकारी एवं ग्रामीण मौजूद थे ।




संदेहास्पद स्थिति में सिमडेगा निवासी आरक्षी जवान की कोलेबिरा में मौत

कोलेबिरा: कोलेबिरा थाना क्षेत्र अंतर्गत लचरागढ़ इंद मेला से महज कुछ ही दूरी पर गुमला में आरक्षी पद पर कार्यरत सिमडेगा के ओड़गा गिरजा टोली निवासी 35 वर्षीय फिलन जोजो का शव संदेहास्पद स्थिति में बरामद हुई घटना की सूचना पुलिस को दी गई ।जिसके बाद पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सिमडेगा भेज दिया घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार
फिलन जोजो जिला बल गुमला में आरक्षी के पद पर कार्यरत था।1 सप्ताह पूर्व अपने जीजा के घर कोलेबिरा के खुटियारी टुंगरीटोली आया था।10 अक्टूबर को शाम 4:00 बजे घर से निकला और रात को घर वापस नहीं आया तब उसके जीजा जोसेफ लुगुन फिलन जोजो को उसके मोबाइल पर कॉल किया तब पता चला कि उसका मोबाइल स्विच ऑफ है।

जिसके बाद जब जोसेफ अपने परिवार के साथ इद मेला लचरागढ़ सुबह 3:00 बजे भोर देखने जा रहा था तभी घर से कुछ दूरी पर जेरले टुंगरी के समीप उन्होंने फिलन जोजो को वंहा पड़ा हुआ देखा।उसकी मृत्यु हो चुकी थी। साथ ही उसके शरीर पर खरोच और जख्म के निशान थे। उसके जीजा ने बताया कि उसे उसे पूर्व से मिर्गी की बीमारी थी। मिर्गी दौरा आने की वजह से उसकी मौत हो गई हो हालांकि मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है ।इस घटना की सूचना मिलने पर कोलेबिरा पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया एवं पोस्टमार्टम के लिए सिमडेगा भेज दिया।




ठेठईटांगर पश्चिमी जिप सदस्य अजय एक्का ने कई गांवों का दौरा कर सुनी समस्या

ठेठईटांगर:ठेठईटांगर पश्चिमी जिप सदस्य अजय एक्का ने मंगलवार को ताराबोगा पंचायत के भावनाडिपा, सलगापोश इत्यादि गांवों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्यायों से रूबरू हुए तथा सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं के संबंध में ग्रामीणों को जानकारी दी। ग्रामीणों ने विभिन्न समस्याओं को रखते हुए कहा कि रोयांटोली से भावनाडिपा बीच नदी पड़ती है जिसमें पुल नहीं होने के कारण ग्रामीणों एवं स्कूली बच्चों को काफी परेसानी का सामना करना पड़ता है, गांव बिजली की समस्या भी हमेशा होते रहती है। जिप सदस्य अजय एक्का ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि गांव में जो समस्याएं हैं हम सरकार तक पहुंचाने का काम करेंगे तथा मांग करेंगे कि ग्रामीणों की समस्या जितना जल्दी हो सके हल किया जाए। ग्रामीणों को ताराबोगा पंचायत के मुखिया बालदेव सिंह ने भी संबोधित करते हुए सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के संबंध में अवगत कराया। मौके पर ग्राम प्रधान सोमारु कालो, बिरसु सिंह , बेनेदिक्त केरकेट्टा, अलवीस टेटे, विक्रम महतो, अजय महतो, दशरथ मांझी, सिलास केरकेट्टा तथा काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।




शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में गड़बड़ी को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश

नियुक्ति रद्द करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने विद्यालय के कर्यालय कक्ष में जड़ा ताला

जलडेगा:जिले में इन दिनों विभिन्न अल्पसंख्यक विद्यालयों में शिक्षिकों की नियुक्ति की जा रही है। इस दौरान नियुक्ति प्रक्रिया में गड़बड़ी के आरोप अब सामने आने लगे हैं। ऐसा ही एक मामला जलडेगा प्रखंड से जुड़ा है जहां आरसी प्राथमिक विद्यालय पतिअम्बा में ग्रामीणों द्वारा नियुक्ति में अनियमितता बरते का आरोप लगाया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय में सरकार द्वारा तीन स्वीकृत पद के विरूद्ध मात्र दो पदों पर ही नियुक्ति हेतु विज्ञापन निकाला गया है। यही नहीं ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने स्कूल के फादर सह सचिव मरियानुस गुलाब लुगुन पर भी कई गंभीर आरोप लगाया है। बताया गया की स्कूल में फादर द्वारा अपने ही रिश्तेदार को नियुक्त करने के लिए एक पद को बचा कर रखा गया है। लोगों को ज्यादा जानकारी न हो इसलिए दुर्गा पूजा छुट्टी से पहले ही विज्ञापन जारी कर दिया गया। पंचायत समिति सदस्य कृपा लता बागे, उप मुखिया शांति इंदवार, रेखा बागे, प्रभा बागे, सुनीता आइंद, सरिता लुगुन, पीएलवी राजकिशोर काशी, समीर बागे, विजय बागे, असीम सुरीन, रंजीत बागे, रेजिश बागे, मरियानुश बागे, कुसुम लता लुगुन, अगुस्तीना लुगुन, शालिनी बागे, आश्रिता बागे सहित कई स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि बिना किसी पूर्व जानकारी दिए ही एसएमसी को भंग कर नया एसएमसी गठन किया गया है। इन्ही सब के कारण मंगलवार को ग्रामीणों का हुजूम आरसी प्राथमिक विद्यालय पतिअम्बा पहुंचकर शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया को रद्द कराने को लेकर स्कूल के बाहर नारेबाजी करने लगे। मामले की गंभीरता को देखते हुए जलडेगा थाना प्रभारी फिलिप मिंज भी स्कूल पहुंचे।

पतिअम्बा पंचायत की समिति सदस्य कृपालता बागे ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा बीईइओ को दो बार, डीएसई को एक बार, डीसी को एक बार और बिशप को एक बार लिखित आवेदन दिया है लेकिन अभी तक कोई करवाई नही हुई जिसके कारण आज लोगों को स्कूल आकार नारेबाजी करना पड़ा। यही नहीं सचिव फादर मरियानुस गुलाब लुगुन से मिलने के लिए ग्रामीणों ने दोपहर 3 बजे तक इंतजार किया लेकिन फादर अपने आवास से बाहर नहीं निकले, जिसके कारण ग्रामीणों का गुस्सा और बढ़ गया और ग्रामीणों ने कार्यालय को ताला लगा दिया है। इधर राजकिशोर काशी ने कहा की चाहे जहां भी जाना होगा जितनी भी लड़ाई लड़नी होगी लड़ेंगे लेकिन गलत को बर्दास्त नही किया जाएगा। इधर फादर मरियानुस गुलाब लुगुन का पक्ष जानने के लिए उनको फोन किया गया परंतु उन्होंने फोन का कोई उत्तर नही दिया।




इंटक नेता ने खिजरी में बन रहे पीसीसी एवं नाली निर्माण में अनियमितता का लगाया आरोप

सिमडेगा: नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नं 10 खिजरी पांडे टोली कालो टोली में हो रहे पीसीसी और नाली निर्माण कार्य की स्थानीय लोगों की शिकायत पर इंटक प्रदेश सचिव दिलीप तिर्की ग्रामीणों से मिलने और कार्यस्थल का निरीक्षण करने पहुँचे।जहां मौके पर काम करने वाली महिलाओं ने बताया कि ठेकेदार मनमानी कर रहे हैं।टूटा हुआ ईंट और मिट्टी युक्त बालू से ढलाई करने पर मना करने से हमें धमकाया और डराया जाता है। नाली का भी काम वैसा ही है।

हम मजबूर हो जाते और काम करना पड़ता है। साथ ही यह भी बताया कि ठेकेदार महिलाओं के साथ गाली गलौज भी करते हैं। मौके पर दिलीप ने कहा कि 50 लाख से भी ज्यादा राशि जो सरकार जनता को पीसीसी के रूप में विकास के लिए दी है। किंतु संवेदक बंदरबाट करने में लगे हैं। इनसब पर उच्च अधिकारियों द्वारा पूरे काम की जांच कराऊंगा। साथ अभद्र व्यहवार करने वाले के ऊपर भी मामला दर्ज कराया जायेगा। दिलीप ने लोगो को यह भी कहा कि आपलोग ही इस रोड का इस्तेमाल कीजियेगा इसलिए आपलोग को ऐसे मामलों में जागरूक रहें। और गलत काम का प्रतिरोध करते रहे यहाँ के काम मे जो भी अनियमितता बरती गई है उसके लिए साइड इंजीनियर भी जिम्मेदार है। जिसपर जरूर उपायुक्त महोदया और नगर परिषद कार्यपालक द्वारा कार्यवाही होगी। टूटे ईंट और मिट्टी युक्त बालू से किये कार्य को जांच कर फिर से कराया जाएगा। जब तक जांच न हो तब तक काम को न करने की बात भी कही। ताकि ऐसे मनमानी करने वाले संवेदकों को सबक मिले।




सदर अस्पताल में 11बजे से लेकर 1 बजे तक नदारद रहे डॉक्टर सिविल सर्जन को आकर करना पड़ा इलाज

सिमडेगा:- कई बार सदर अस्पताल सिमडेगा की लापरवाही को लेकर अखबारों में सुर्खियों में खबर रहती है इसके बावजूद सदर अस्पताल में डॉक्टरों की कमी के कारण अस्पताल में आने वाले मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है इसके बावजूद अभी तक कोई ठोस पहल नहीं हो रही है।

मंगलवार को भी सदर अस्पताल में सुबह 11:00 से 1:00 तक डॉक्टर के नहीं रहने से दर्जनों की संख्या में मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा हमारे इधर उधर भटक कर डॉक्टर का इंतजार कर रहे थे लेकिन डॉक्टर का कहीं अता पता नहीं था बताया गया कि सदर अस्पताल में डॉक्टर की कमी है और इस दिन डॉक्टर शीलवंत एक्का सुबह 9:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक की ओपीडी किसी तरह तो संभाल लिया। हालांकि न्यायालय में प्रस्तुत होने के कारण 1 दिन पूर्व दिए गए सूचना के अनुसार वह न्यायालय कार्य के लिए निकल गए इधर उनके जाने के बाद सदर अस्पताल में डॉक्टर नहीं रहने से लंबे समय तक डॉक्टर का केबिन खाली रहा और मरीज इधर-उधर भटकने पर मजबूर रहे।

वहीं सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ राजेश कुमार को बार-बार संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनका दूरभाष से संपर्क नहीं हो पाया अंततः इस मामले को लेकर सिविल सर्जन डॉ नवल कुमार को जानकारी दी गई। आंवले की गंभीरता एवं मरीजों की समस्या को देखते हुए सिविल सर्जन स्वयं ओपीडी में बैठकर इलाज करने का निर्णय लिया एवं स्वयं लगातार लंबे समय तक सदर अस्पताल के ओपीडी कक्ष में मरीजों का इलाज करते हुए देखे गए मौके पर सिविल सर्जन ने कहा कि लोगों की परेशानियों को देखते हुए यह कदम उठाया गया है और सरकार को पत्र चार करते हुए यहां पर पर्याप्त संख्या में चिकित्सकों की बहाली के लिए मांग की गई है लेकिन अभी तक सरकार की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाएगी है जिसके कारण मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।




अल्पसंख्यक विद्यालयों में हो रहे घोर अनियमितता को लेकर राज्यपाल के नाम सचिवालय में सौंपा ज्ञापन

सिमडेगा: सिमडेगा जिले में जितने भी अल्पसंख्यक विद्यालय में शिक्षक नियुक्ति हुई है उसमें धर्म गुरु सह पुरोहित सह सचिव तथा विद्यालय प्रबंध कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष के द्वारा घोर अनियमितता गड़बड़ी की गई है ।जिसको लेकर अल्पसंख्यक विद्यालय प्रतिनिधिमंडल के द्वारा राज्य के राज्यपाल के नाम मुख्यमंत्री सचिवालय में ज्ञापन सौंपा गया है। हां पर गए ज्ञापन में कहा गया कि सरकारी प्रक्रिया के धात विज्ञापन निकालकर इस पर परीक्षा लेनी थी लेकिन कहीं-कहीं पर विज्ञापन निकाला गया तो कहीं पर सीधी नियुक्ति कर ली गई और अपने चहेते लोगों को मिलीभगत कार बहाली कर लिया गया जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है। यहां के स्थानीय बेरोजगार लोगों में काफी आक्रोश है। उन्होंने मांग किया कि एक एक विद्यालय में किए गए नियुक्ति कार्य की बारीकी से जांच हो ताकि पारदर्शिता के साथ सच्चाई सामने आ सके ।उन्होंने राज्यपाल के समक्ष विद्यालयों की सूची भी संलग्न ने किया है और उसे उच्च स्तरीय जांच कर नियुक्ति के संबंध में हुई गड़बड़ी की जांच करते हुए संबंधित लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की गई ।इधर उक्त ज्ञापन की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री शिक्षा मंत्री सहित अन्य जगहों पर भी दी गई है।




आजादी के 75 साल बाद भी पक्के सड़क की आस में चोरबांदू पुजार टोली एवम पाहन टोली के ग्रामीण।

बानो: बानो प्रखंड के महाबुआंग थाना क्षेत्र के राजस्व ग्राम चोरबंदू के पुजार टोली एवम पाहन टोली के ग्रामीण आजादी के 75 साल भी अच्छी सड़क के लिए तरस रहे हैं। भारत देश ने इंटरनेट की दुनिया में 5जी की ओर कदम बढ़ा चुका है लेकिन हकीकत यह है कि चोरबांदू जैसे गांव आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा है। पुजार टोली एवम पाहन टोली टोली के लोगों को गांव की मुख्य सड़क तक पहुंचने के लिए काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। आधे किलोमीटर से भी कम की दूरी तय करने के लिए घूमकर जंगल की ओर से ऊबड़ -खाबड़ रास्ता में जाना पड़ता है। टोली के ग्रामीणों ने बताया कि लगभग आठ साल पहले पुजार टोली से बानो को जाने वाली पीसीसी सड़क का निर्माण में भारी अनियमितता बरती गई थी।

संवेदक द्वारा न मिट्टी का उठाव किया गया और न ही पीसीसी सड़क का निर्माण जिसके कारण सड़क, सड़क ना होकर जंगल का संकरा रास्ता बन गया है। बिना सड़क बनाए ही पैसे की निकासी की गई। महाबुआंग की ओर जाने के लिए खेत की संकीर्ण आड़ में जान जोखिम में डालकर मोटरसाइकिल चलाकर गांव की मुख्य सड़क को पहुंचते हैं। आए दिन खेत की संकरा आड़ में दुर्घटना होते रहती है। चार पहिया वाहनों का पहुंचना मुश्किल है। बरसात के दिनों में स्थिति भयावह हो जाती है। इस ओर ग्रामीणों ने कई बार मांगे रखी लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। ग्रामीणों का कहना है कि केवल चुनाव के समय नेता और पार्टी वोट मांगने आते हैं लेकिन क्षेत्र के चुने हुए जनप्रतिनिधियों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। न ही जिला या प्रखंड में बैठे कोई सरकारी अधिकारियों का इस ओर ध्यान है। इसको लेकर ग्रामीणों में काफी रोष है। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द इसका समाधान करने की मांग सरकार से की है अन्यथा वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे।