सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में हिट एंड रन मामलों की उपायुक्त ने की समीक्षा

बचे लाभुकों को जल्द मुआवजा भुगतान का दिया निर्देश

सिमडेगा:- उपायुक्त आर. रॉनीटा की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन हुआ। सड़क दुर्घटना के हिट एंड रन मामले में दिए जा रहे मुआवजे के संबंध में समीक्षा की गई। बचे पीड़ितों को जल्द मुआवजा भुगतान करने का निर्देश दिया। सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया। बिना हेलमेट एवं सड़क सुरक्षा के मानकों का अनुपालन नहीं करते पाए जाने पर, नियमानुसार वाहन चालक पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। वाहन चलाते वक्त हेलमेट का वाहन चालक अनिर्वाय रूप से अनुपालन करें, इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

सड़क सुरक्षा के मद्देनजर साईनेज लगाने की बात कही। एन.एच. 143 सड़क पर कार्ययोजना के आधार पर कार्य करने का निर्देश दिया। इसके अलावे अन्य महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार ने चार्जसीट फाईल करने की दिशा में पुलिस पदाधिकारी को निर्देशित किया। साथ हीं सड़क सुरक्षा के मद्देनजर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।बैठक में अपर समाहर्ता अमरेन्द्र कुमार सिन्हा, अनुमण्डल पदाधिकारी महेन्द्र कुमार, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी डेविड ए डोडराय, जिला परिवहन पदाधिकारी ओम प्रकाश, एनएच अभियंता सहित अन्य पदाधिकारी, सदस्यगण उपस्थित थें।




प्रतिबंधित पशु हत्या मामले में बानो पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

बानो: बानो पुलिस ने प्रतिबंधित पशु हत्या मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार करते हुए रविवार को जेल भेज दिया ।बताया गया कि कोनसोदे बाजार टोली में शनिवार रात्रि को प्रतिबंधित मवेशी की हत्या की सूचना प्राप्त हुई सूचना के आलोक पर कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी प्रभात कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और घटनास्थल पर बानो पुलिस ने तीन आरोपियों को प्रतिबंधित मवेशी हत्या करने के सामान के साथ तीनो आरोपियों को घटनास्थल से रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया वही कोनसोदे निवासी कैलाश मड़की,मांगा मढ़की दड़िया मढ़की के विरुद्ध बानो थाना में प्रतिबंधित पशु अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए उन्हें जेल भेज दिया।




नवाटोली मुखिया ने पंचायत क्षेत्र अंतर्गत सनबोथा ग्राम का किया भ्रमण

कोलेबिरा:कोलेबिरा के नवाटोली पंचायत अंतर्गत सनबोथा ग्राम का पंचायत की मुखिया कल्पना देवी ने किया भ्रमण .जिसमे उन्होंने पाया कि विगत 1 वर्ष पूर्व से ही वहाँ का जलमीनार खराब पड़ा हुआ है। साथ ही उस गांव के ट्रांफार्मर खराब होने के कारण ग्रामीण अंधेरे में रहने को विवश हैं। इन सभी समस्याओं से रूबरू होने के बाद इन समस्याओं को जल्द से जल्द ठीक करने का आश्वासन दिया। मुखिया ने ग्रामीणों को सम्बंधित करते हुए कहा कि आप सभी ग्रामीणों को जो भी समस्या हो उसे आप मुझे बेहिचक बतलाएं ताकि उस समस्या पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उसका समाधान कर सकूं।

साथ ही उन्होंने यह भी कहा की 1 नवंबर को होने वाले जनता दरबार मे ग्रामीण उपस्थित हो कर योजनाओं को लेकर उसका आवेदन तैयार रखें और पंचायत में लगने वाले जनता दरबार मे उसे जमा करें। मौके पर सनबोथा ग्राम के ग्रामीण उपस्थित थे।




दुर्गापूजा समन्वय समिति ने डीसी और एसपी को सौंपा ज्ञापन

सिमडेगा:जिला दुर्गापूजा समन्वय समिति ने डीसी और एसपी से मिलकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से समिति ने दुर्गापूजा विजर्सन की शोभा यात्रा के क्रम में हुए पथराव से पुलिस जवान के घायल होने की घटना की निंदा की। समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश साहू ने डीसी और एसपी से पूरे मामले की जांच करवाने की मांग की। उन्होने कहा कि कुछ लोग शहर के सौहार्द और शांति को भंग करना चाहते है। उन्होने असमाजिक तत्वों को चिहिंत करते हुए कार्रवाई की मांग की।




पीएम आवास के लाभुकों को निर्माण कार्य पुर्ण करने का निर्देश

सिमडेगा:नगर परिषद के पीएम आवास के सभी लाभुकों को आवास नर्मिाण कार्य 31 अक्तूबर तक पुर्ण करने का निर्देश दिया गया है। एसडीओ सह नप के ईओ महेंद्र कुमार ने बताया कि कई लाभुकों के द्वारा राशि लेने के बावजुद निर्माण कार्य पुर्ण नहीं किया गया है। जो चिंता का विषय है। उन्होने बताया कि शहर के 185 लाभुकों का आवास नर्मिाण कार्य अधूरा है। उन्होने निर्देश देते हुए कहा कि 31 अक्तूबर तक निर्माण कार्य पुर्ण नहीं होने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही साथ सरकारी राशि के गबन के आरोप में राशि की भरपाई भी करायी जाएगी।




11 सूत्री मांगों को लेकर राजस्व उपनिरीक्षकों ने शुरू किया धरना

सिमडेगा:झारखंड राज्य राजस्व उप निरीक्षक संघ सिमडेगा अपनी विभिन्न प्रकार की मांगों को लेकर शनिवार को समाहरणालय के समीप धरना दिया ।मौके पर बताया गया कि 16 दिन से लगातार अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं इधर जानकारी देते हुए जिला कोषाध्यक्ष सब मीडिया प्रभारी मिथिलेश गुप्ता ने बताया कि झारखंड राज्य राजस्व उप निरीक्षक संघ रांची के निर्देश पर अपनी विभिन्न प्रकार की मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल की शुरुआत की है उन्होंने कहा कि हमारी 11 सूत्री मांग है जिनमें राजस्व निरीक्षकों का ग्रेड पे 2400 एवं 3 वर्ष वर्षों के उपरांत 2800 किया जाए। वरीयता के आधार पर 50%नियुक्ति एवं 50% पदों पर सीमित प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर प्रोन्नति हेतु ली आने वाली प्रतियोगिता परीक्षा 10 वर्षों के स्थान पर 5 वर्ष किया जाए। राजस्व प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए हल्का इकाई का पुनर्गठन किया जाए

।यात्रा भत्ता एवं इंटरनेट सुविधा उपलब्ध कराया जाए ,अंचल निरीक्षक के पदों को अभिलंब प्रोन्नति के माध्यम से भरा जाए। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से अगर हमारी मांगों को सुना नहीं गया तो इसी प्रकार लगातार अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी



अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री का नाम डीसी को सौंपा ज्ञापन

सिमडेगा:अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ प्रदेश कमेटी के आह्वान पर सिमडेगा जिला इकाई के अध्यक्ष प्रेम कुमार शर्मा के नेतृत्व में शिक्षकों की आवश्यक मांग हेतु मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त महोदया को ज्ञापन सौंपा गया। उपायुक्त को सौपे गए ज्ञापन में निम्नलिखित मांगे रखी गई जिसमे -राज्य अंतर्गत सभी शिक्षकों के लिए निश्चित एमएसीपी योजना सुनिश्चित वृति उन्नयन योजना की स्वीकृति प्रदान किया जाना जो अब तक लंबित है ,फल स्वरूप हजारों शिक्षकों ने अपनी पूरी सेवा काल में बिना किसी वित्तीय उन्नयन के सेवानिवृत्त होने के लिए बाध्य होते है।जिससे शिक्षकों में आक्रोश एवम निराशा व्याप्त है।वही छठे वेतनमान में दिनांक 1 जनवरी 2006 से पूर्व के नियुक्त शिक्षकों के लिए न्यूनतम आरंभिक वेतन की विसंगतियों के निराकरण की मांग करना।अंतर जिला स्थानांतरण के नियम का सरलीकरण करना इसके तहत राज्य के कई शिक्षक अपने गृह जिला नहीं जा पा रहे हैं।

सरकार से मांग की जाती है कि अंतर जिला स्थानांतरण के नियमो को सरलीकरण करते हुए उन शिक्षकों को अविलम्ब उनके गृह जिला में स्थानांतरण किया जाय ।शिक्षकों को गैर शैक्षणिक एवं लिपिकीय कार्य से मुक्त किया जाए ऐसे कार्यों से विद्यालय में शिक्षण कार्य पूर्णतः बाधित होती है शिक्षकों को इससे अतिरिक्त मानसिक दबाव झेलना पड़ता है एवम बच्चो की पढाई बाधित होती है जो शिक्षक एवं विद्यालय के लिए अहितकर है।मौके पर जिला कमेटी के महासचिव संजय कुमार अभिषेक रंजन, देवेंद्र प्रसाद तिवारी, दुखू नायक ,कमलेश्वर मांझी ,बाबूलाल खेरवार , ब्रह्मदत्त नायक,मोहम्मद साजिद, अमानुल्लाह खान, अमर कुमार सिंह,संजीव कुमार सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित थे।




हाथी प्रभावित लोगों के बीच बांटे गए राहत सामग्री

ठेठईटांगर: कोलेबिरा विधायक नमन बिक्सल कोनगाड़ी को ठेठईटांगर प्रखण्ड के भिन्न भिन्न क्षेत्रों से जानकारी दी गई कि क्षेत्र में बीस से तीस हाथियों का झुण्ड जंगल में घूम रहा है जिसमें दो हाथी का छोटा छोटा बच्चा भी है।जो क्षेत्र में आतंक मचा रखा है। इसलिए अपने स्तर कुछ सामग्री भेजवाने का कष्ट कीजिए।
विधायक नमन बिक्सल कोनगाड़ी ने अपने कार्यकर्ताओं को रात्रि में ही क्षेत्र में भेज कर सामग्री टाॅर्च, मोबिल,और जूट लेकर भेजने कार्य किया।ठेठईटांगर प्रखण्ड के घुटबहार पंचायत के डेम्बूटोली,डोभापानी,एवं मेरोमडेगा आदि में सामग्री दिया गया।
वितरण कार्यक्रम में मोहम्मद समी आलम, रावेल लकड़ा, बिपिन पंकज मिंज, अशफाक आलम, मोहम्मद कारू, जमीर अहमद उर्फ प्रिंस, जमीर हसन,जाॅनसन धुटबहार, सुनील सुरीन, आदि उपस्थित थे।




हाथी के हमले से मृत युवक के अंतिम संस्कार में पहुंचे कोलेबिरा विधायक प्रतिनिधि

बोलबा:बोलवा प्रखण्ड के समसेरा पंचायत के अलिंगुड़ घघरीडीपा गाँव मे शुक्रवार को जंगली हाथी के हमले से नवयुवक समीर टोप्पो हो गयी। जिसकी सूचना विधायक नमन बिक्सल कोनगाड़ी को जानकारी दी गई।जिसके बाद विधायक के निर्देश पर आनन फानन में सभी कार्यकर्ता एवं प्रतिनिधि जलडेगा से चलकर सिमडेगा सदर अस्पताल पहुंचे। एवं वन विभाग से बात की गई जिसके बाद वन विभाग ने संज्ञान में लेते हुए अविलंब दाह संस्कार के लिए दस हजार रुपए मृतक के मां को दिया।इधर शनिवार को मृतक के अंतिम संस्कार में सभी पदाधिकारी घघरीडीपा बोलवा पहुंचे और उनके परिजनों से मिलकर सांत्वना देते हुए विधायक प्रतिनिधि मोहम्मद समी आलम, रावेल लकड़ा ने कहा कि अभी संयम एवं धैर्य से काम लेना है, चूंकि ईश्वर को शायद यही मंजूर था।बस ईश्वर से प्रार्थना है कि मृतक के आत्मा को शांति प्रदान करे। प्रतिनिधियों ने कहा कि कोलेबिरा विधायक नमन बिक्सल कोनगाड़ी इस हाथी द्वारा किए जा रहे आतंक पर बार बार सिमडेगा वन विभाग को इस पर उचित कार्रवाई करने को कहा,पर विभाग इस पर कोई ध्यान नहीं दिया, नतीजा दिन बदिन क्षेत्र में हाथी के द्वारा जान माल एवं फसल का नुक़सान किया जा रहा है।जो अति निंदनीय है। उक्त कार्यक्रम में मोहम्मद समी आलम, रावेल लकड़ा, जमीर अहमद उर्फ प्रिंस, जमीर हसन, अप्पू, बिपिन पंकज मिंज, अशफाक आलम, मोहम्मद कारू, प्रिंस, आदि मौजूद थे।




खालीजोर के ग्रामीणों ने 11 प्रतिबंधित पशु साथ दो लोगों को पुलिस को सौंपा, जांच कर पुलिस ने भेजा घर

कुरडेग :थाना क्षेत्र के खालीजोर बाजार डांड के समीप ग्रामिणों ने 11 प्रतिबंधित पशु गौवंश के साथ पशुओं के साथ चल रहे दो व्यक्तियों को पकड़ कर कुरडेग थाने को सुपूर्द किया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ।ग्रामीण द्वारा बताया गया कि पशुओं के साथ चल रहे व्यक्ति हेठमा निवासी पुरण प्रधान और दिनेश्वर मांझी को ग्रामिणों ने पुलिस को सौपा। पशु के साथ चल रहे व्यक्तियों ने ग्रमिणों को बताया कि पशु गताडीह चापाडांड से खेद कर कोचेडेगा ले जा कर पहुंचाने के पश्चात सभी पशु को पिकअप वैन में लोड कर आगे ले जाते हैं। इधर मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी कुरडेग मुन्ना रमानी के द्वारा सभी पशुओं को अपने कब्जे में लेकर बारीकी से छानबीन की जिसके बाद उनके पास आवश्यक दस्तावेज प्राप्त हुए जो खेती किसानी करने के लिए ले जा रहे थे इधर थाना में उनसे आवश्यक कागजी कार्रवाई करने के पश्चात पशुपालन विभाग की टैग लगवा दिया गया ताकि भविष्य में उन्हें दोबारा भेजा ना जा सके जिसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया।