कम अनाज देने के खिलाफ ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
गुमला:चैनपुर प्रखण्ड मुख्यालय के पी डी एस डीलर सितारा महिला मंडल के खिलाफ कम अनाज देने के विरोध में सैकड़ों कार्डधारियो ने आज विरोध प्रकट किया और ब्लाक के समीप धरना प्रदर्शन करते हुए डिलर के उपर कारवाई की मांग की बताते चले कि सितारा महिला मंडल के कार्डधारियो ने आरोप लगाते हुए कहा कि हमें कभी भी सही ढंग से राशन नहीं मिलता है कभी एक महिना का राशन देते हुए कहा जाता है कि अभी पी एम जी का राशन नहीं आया है इसलिए हम राशन नहीं दे सकते।वहीं रेगुलर मिलने वाले राशन पर भी ज्यादा पैसा लेती है विरोध करने पर कार्डधारियो को मारपीट की धमकी दी जाती है उपस्थित लोगो ने कहा कि सितारा महिला मंडल की संचालिका उषा मिंज का व्यहवार भी लाभुको के प्रति ठीक नही है सरकार हमें जो लाभ देती है उसका ये लोग दुरूपयोग करते है वही प्रशासन के पास भी जाने पर आवेदन लेकर अपना खानापूर्ती कर लेती है इसलिए हम सभी को विरोध में उतरना पड़ा अगर इसी तरह डीलर हम गरीबो के निवाला पर डाका डालते रहेंगे तो हम डीलर एवं प्रशासन के खिलाफ उच्चस्तरीय आंदोलन के लिए बाध्य होंगे इधर ग्रामीणों ने द्वारा हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को सौंपा गया है वहीं उसकी प्रतिलिपि गुमला डी एस ओ एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री को दी गई है वही इस मामले को लेकर सी ओ सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी गौतम कुमार ने कहा कि लाभुको के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है इसकी जल्द ही जांच करके दोषियों के उपर कड़ी कारवाई करते हुए उनको सस्पेंड किया जाएगा।
दो पशु तस्करों को केरसई पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजे गए जेल
केरसई:- थाना क्षेत्र के टैंसेर गांव के समीप पुलिस ने प्रतिबंधित मवेशी लदे एक पिकअप वैन के साथ दो पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है।मिली जानकारी के अनुसार पिकअप से पुलिस ने 11 प्रतिबंधित मवेशी को भी बरामद किया है। घटना के सम्बंध में केरसई थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पशु तस्करों द्वारा एक पिकअप वैन में मवेशीयों को तस्करी हेतु ले जाया जा रहा है।जो टैंसेर गांव से होकर गुजर रहे थे। उन्होंने बताया कि मिले सूचना के आलोक में ततकाल एक टीम बनाकर छापामारी अभियान चलाया गया। छापामारी अभियान में पुलिस ने एक पिकअप वैन में 11 मवेशी लदे वैन को जब्त किया। इसके अलावा पिकअप को एस्कॉर्ट कर रही एक इनोवा कार को भी पुलिस ने जब्त किया है।थाना प्रभारी ने बताया कि कार में बैठे दो पशु तस्कर मीर नवाज और अखलाक अंसारी को भी हिरासत में ले लिया गया है। उन्होंने कहा कि हिरासत में लिए गए दोनों तस्करों को गिरफ्तार करते हुए न्याययिक हिरासत में भेज दिया गया है।
बोलबा प्रखण्ड के समसेरा मोड़ के पास जंगली हाथियों के हमले में एक युवक की हुई मौत
बोलबा :- प्रखण्ड के समसेरा मोड़ के पास जंगली हाथियों के हमले में एक युवक की मौत हो गई । ग्रामीणों के अनुसार शुक्रवार सुबह जंगली हाथियों का झुण्ड बोलबा प्रखण्ड मुख्यालय पहुँच गया।इसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग सहित प्रखण्ड प्रशासन को दे दिया । लोग 40- 50 की संख्या में एकजूट होकर हाथियों को भगाने की कोशिशें कर रहे थे । इसी दौरान एक युवक समीर टोप्पो (उम्र18वर्ष) पिता जेरोम टोप्पो ने जंगली हाथियों की चपेट में आ गया । बताया गया कि हाथी ने पहले उसे पैर से लात मारा और सूंड़ से पकड़ भी लिया था । किंतु किसी तरह छूटकर वह भाग ही रहा था कि एक पेड़ से टक्करा गया और गंभीर रूप से घायल हो गया । घायल युवक समीर टोप्पो को आनन -फानन में बोलबा अस्पताल लाया गया । वहाँ नाजुक हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सिमडेगा सदर अस्पताल भेज दिया गया । किन्तु डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । इधर झारखण्ड पार्टी के युवा नेता संदेश एक्का के नेतृत्व में बिरसा माँझी, मतीयस बागे, आइरिन एक्का ने मृतक समीर टोप्पो के शव को पोस्टमार्टम कराने में सहयोग किया ।
पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया । परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है । वहीं मुखिया सुरजन बड़ाईक ने वन प्रमंडल पदाधिकारी, अंचल अधिकारी से हाथी हमले में मौत हुई समीर टोप्पो के परिजनों को प्रावधान के अनुसार मुआवजा की माँग किया है । वन विभाग ने हाथीयों को भगाने के लिए आवश्यक सामग्री मोबिल, जूट, छड़ आदि घटना स्थल में पहुँचाकर वितरण किया । इस मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी सिमडेगा, अंचल अधिकारी बलिराम माँझी, थाना प्रभारी मनीष कुमार पाण्डे, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी उषा मिंज, वनपाल पदाधिकारी जतरु उरांव, मुखिया सुरजन बड़ाईक, मुखिया बिनोद बड़ाईक सहित अन्य लोग मौजूद थे।
शोभा यात्रा को बदनाम करने की साजिश: समन्वय समिति
सिमडेगा: सिमडेगा में दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान असामाजिक तत्वों के द्वारा पथराव के दौरान पुलिसकर्मी घायल हुआ इस मामले को लेकर दुर्गापूजा समन्वय समिति ने भी घटना की निंदा करते हुए दुर्भाग्यपुर्ण बताया। समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश साहू ने कहा कि लगातार एक ही जगह पर पिछले दो तीन शोभा यात्रा में पथराव की घटना से शोभा यात्रा को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। उन्होने कहा कि एनएच 143 में जलसा कार्यक्रम के लगभग एक माह पुर्व ही शोभायात्रा मार्ग में तोरण द्वार बनाना संदेह पैदा करता है। उन्होने कहा कि फ्लेक्स में छेड़खानी के नाम पर सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश की गई थी। उन्होने पूरे मामले की जांच करने की मांग करते हुए दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है।
जंगली हाथियों के चपेट में आने से बाल बाल बचे सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा दिनभर ग्रामीणों में बंटा हाथी भगाने की सामग्री, रात में मशाल लेकर हाथियों को भगाते रहे युवा विधायक भूषण बाड़ा बिरनिबेडा गांव में हाथी भगाने के दौरान 22 हाथियों के काफी करीब आ गए थे विधायक
सिमडेगा:दिनभर आधा दर्जन गांव में पैदल घूम घूम कर हाथी भगाने की सामग्री बांटने के बाद सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा देर रात खुद मशाल लेकर हाथियों को भगाते हुए नजर आए। इस दौरान विधायक भूषण बाड़ा बिरनीबेड़ा गांव में हाथियों की चपेट में आने से बाल बाल बच गए। हुआ यूं कि बुधवार की रात 7 बजे विधायक भूषण बाड़ा बिरनीबेड़ा सहित जोगबहर, थोलकोबेड़ा, टोंगरीटोली, भवरपानी, भण्डार टोली, बिरनीबेड़ा आदि गांव में घूम घूम कर हाथ मे मशाल लेकर पैदल ही हाथियों के झुंड को भगा रहे थे। इसी दौरान बिरनीबेड़ा गांव में लगभग 22 की संख्या में हाथियों का झुंड विधायक के बहुत करीब आ गए थे। किसी तरह विधायक वहां से निकलने में सफल रहे। हालांकि इसके बाद भी विधायक का हौसला कम नहीं हुआ। वे आधी रात तक हाथियों को खदेड़ने में डटे रहे और ग्रामीणों का हौसला बढ़ाते रहे।
विधायक द्वारा दिन के साथ साथ रात में भी ग्रामीणों के साथ उपस्थित रहने पर ग्रामीणों के अंदर भी हिम्मत बढ़ा। विधायक बुधवार को दिनभर हाथी प्रभावितों के साथ ही रहे और उनके बीच हाथी भगाने के लिए जुट का बोरा, मोबिल, ट्रॉच, पटाखा आदि समान बांटते हुए हाथियों को खदेड़ने की रणनीति बनाते रहे। विधायक पिछले एक सप्ताह में दूसरी बार हाथी प्रभावित गांव पहुंचे है। इतना ही नहीं हाथी के गांव आने के बाद से विधायक के कार्यकर्ता रोजाना ही गांव पहुंच कर ग्रामीणों की समस्या सुन रहे हैं। हालांकि विधायक के इस प्रयास में वन विभाग का साथ नहीं मिला। जिसपर विधायक ने विभाग के प्रति काफी आक्रोश दिखे।उन्होंने कहा कि वन विभाग के कर्मी लापरवाह हो गए हैं। कुछ दिन पूर्व ही गांव पहुंचकर जल्द हाथियों को खदेडने का निर्देश दिया गया था। इसके बाद भी विभाग के कर्मी कुम्भकर्णीय नींद में सोए हुए हैं। ऐसे लापरवाह कर्मियों के कारण ही हमारी जनता को परेशानी झेलनी पड़ती है। विधायक ने कहा कि ऐसे लापरवाह कर्मचारियों की सरकार को जरूरत नहीं। वन कर्मी अपनी कार्यशैली में सुधार लाएं। बंगाल की टीम बुलाकर जल्द से जल्द हाथियों को भगाएं। अन्यथा बहुत जल्द आपके खिलाफ करवाई की जाएगी।
मेरी जनता परेशान है, ऐसे में हम घर बैठे नहीं मना सकते हैं दशहरा का जश्न: विधायक विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि जनता की परेशानी मेरी परेशानी है। दशहारे के जश्न के बीच कई गांवों के ग्रामीण हाथियों के आतंक से परेशान है। ऐसे में वे घर बैठे पर्व त्योहार का जश्न नहीं माना सकते। उन्होंने कहा कि वे जनता की तकलीफों को ही दूर करने के लिए राजनीति में आये हैं। उन्होंने बताया हाथियों ने 6 घर को बुरी तरह से क्षति कर दिया है। साथ ही घर मे रखे अनाज को भी खा गया है। हाथियों ने आधा दर्जन घरों को किया है क्षतिग्रस्त विधायक भूषण बाड़ा ने बताया कि हाथियों ने आधा दर्जन ग्रामीणों के घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया है। जिनमे दिब्यानी केरकेट्टा, जोसेफ बिलुंग, दिलीप बिलुंग, जेवियर बिलुंग, सिरिल बिलुंग, अशोक बिलुंग शामिल है। वहीं लगभग डेढ़ दर्जन किसानों के खेतों में लगी फसल को भी बर्बाद कर दिया है। विधायक ने जल्द से जल्द प्रभावितों के बीच मुआवजा का वितरण करने की मांग की है। विधायक के साथ हाथी भगाने के दौरान जिला प्रवक्ता रणधीर रंजन, उप प्रमुख सिल्बेस्टर बाघवार विधायक प्रतिनिधि सह जिला प्रभारी तिलका रमन, विधायक प्रतिनिधि नीरोज बड़ा, पाकरटांड़ के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अजीत लकड़ा,शशि गुड़िया, विजय स्वराज डुंगडुंग,मुखिया निराली रेखा बरवा सहित सैकड़ों ग्रामीण शामिल थे।
चोरी की मोटरसाइकिल के साथ आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल
सिमडेगा:- सिमडेगा पुलिस ने चोरी के मोटरसाइकिल के साथ एक चोर को गिरफ्तार करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दयानंद कुमार ने बताया कि सिमडेगा सदर अस्पताल में कार्यरत एक होमगार्ड की सदर अस्पताल परिसर से मोटरसाइकिल की चोरी हो गई थी और इसी मामले में पुलिस के द्वारा सिमडेगा थाना में चोरी का मामला कांड संख्या 162/22 धारा 379 दर्ज किया। अनुसंधान के दौरान पुलिस ने कुंजनगर निवासी आकाश बड़ाईक उर्फ आकु को हिरासत में लिया और पूछताछ की इस दौरान उसके पास से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुए थाना प्रभारी ने बताया कि पूर्व में ही चोरी एवं छेड़छाड़ के मामले में दो बार आरोपी जेल जा चुका है।
आरसी मध्य विद्यालय तामड़ा में प्रश्न पत्र लीक एवं नियुक्ति में गड़बड़ी के खिलाफ ग्रामीणों किया प्रदर्शन
सिमडेगा:- सिमडेगा सदर प्रखंड अंतर्गत तामड़ा पंचायत स्थित आरती मध्य विद्यालय में गुरुवार को स्थानीय ग्रामीणों ने विद्यालय के समीप शिक्षक नियुक्ति गड़बड़ी एवं प्रश्नपत्र लीक का आरोप लगाकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि 30 सितंबर को विद्यालय प्रबंधन की ओर से शिक्षक नियुक्ति की परीक्षा ली गई थी जहां पर विद्यालय के सचिव फादर डोमनिक बारला के द्वारा अपने रिश्तेदारों की नियुक्ति करवा दी जबकि इसकी प्रश्न पत्र भी पूर्व में लिख कर दी गई थी और इसी कारण उसके पसंदीदा लोग शिक्षक नियुक्ति में बहाली हो गए ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि शिक्षक नियुक्ति में गड़बड़ी हुई है और इसी कारण जल्द से जल्द इस की नियुक्ति रद्द की जाए।
ग्रामीणों ने सचिव के ऊपर आरोप लगाया कि उन्हीं के मिलीभगत के कारण गड़बड़ी हुई है साथ ही विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मिखाइल सोरेग ने आरोप लगाते हुए कहा कि परीक्षा संचालन समिति द्वारा अध्यक्ष होने के नाते मुझसे जबरदस्ती डरा धमकाकर हस्ताक्षर लिया जो कि नियम के विरुद्ध है। वह इस मामले में सचिव फादर डोमिनिक बावला से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सभी प्रकार के मामले निराधार हैं परीक्षा पूरी पारदर्शिता के साथ ली गई है और इस मामले में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं की गई है वहीं इधर जिला शिक्षा अधीक्षक विनोद कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जल्द ही इस मामले में जांच करते हुए अगर कोई भी इसमें दोषी पाए जाएंगे तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। मौके पर अल्फोंस केरकेट्टा, प्रभात तिर्की, मिखाइल केरकेट्टा, सुप्रियन खेस,जुनास टेटे,अंजना सोरेंग,असुंता टेटे, निःशु केरकेट्टा अँजेला सोरेंग,सलेस्टिन केरकेट्टा, सुनील केरकेट्टा, सन्दीप कुल्लु,प्रमिला तिर्की,नोवास तिग्गा सहित सैकड़ों की संख्या में लोग थे।
विधायक विक्सल कोंगाडी सिर्फ और सिर्फ क्षेत्र के ईसाई समुदाय के जल जंगल जमीन धर्म आदि की आवाज उठाने का कार्य :रावेल लकड़ा
कोलेबिरा: सोमवार को कोलेबिरा प्रखण्ड अन्तर्गत बन्दरचुआं पंचायत के चौरापानी ग्राम में बीस सूत्री प्रखण्ड अध्यक्ष लूथर सुरीन के अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें विधायक प्रतिनिधि मोहम्मद समी आलम,रावेल लकड़ा जमीर अहमद उर्फ प्रिंस, जमीर हसन,और असजद हुसैन मुख्य रूप से उपस्थित हुए। बैठक को सम्बोधित करते हुए रावेल लकड़ा ने कहा कि आज हमारे बीच विधायक नहीं है ये अफसोस कि बात है परन्तु हमारे विधायक को किसी षडयंत्र के तहत आरोपित किया है हमारे विधायक का यह सोच था कि हमारा कोलेबिरा विधानसभा सहित सम्पूर्ण सिमडेगा जिला खेल में सबसे आगे है,बस इन प्रतिभावान युवाओं को सहयोग करते हुए उनके भविष्य को संवारने की आवश्यकता है।
और उसे संवारने के लिए खेल सामग्री उपलब्ध कराने का था।इसी उद्देश्य से हमारे विधायक नमन बिक्सल कोनगाड़ी सामग्री लाने के लिए कलकत्ता गए थे। किन्तु उन्हें आरोपित कर दिया गया किन्तु कलकत्ता हाईकोर्ट के सम्मानित जज ने स्पष्ट कमेंट किया कि कहीं भी ऐसा प्रतीत नहीं होता है कि ये सरकार गिराना चाहते हैं। असल बात आपलोगों को बताना चाहेंगे कि आपके विधायक नमन बिक्सल कोनगाड़ी जब से विधायक बने है तब से लेकर आज तक सिर्फ और सिर्फ क्षेत्र के ईसाई समुदाय के जल जंगल जमीन धर्म आदि की आवाज उठाने का कार्य किया है।बैठक को विधायक प्रतिनिधि मोहम्मद समी आलम ने भी संबोधित किया। बैठक में कन्दरू नायक,विक्टोर डुंगडुंग,उदय सुरीन,नोवेल होरो,रास्कल हेम्ब्रम, दुलारी डुंगडुंग आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
कोलेबिरा विधायक मद से निर्मित पीसीसी पथ का किया गया उद्घाटन
कोलेबिरा:सोमवार को कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोनगाड़ी के मद से निर्मित पीसीसी पथ का उद्घाटन कोलेबिरा प्रखंड विधायक प्रतिनिधि सुलभ नेल्सन डुंगडुंग तथा श्यामलाल प्रसाद के द्वारा किया गया । बताया गया पीसीसी पथ बनने से वहां के ग्रामीण खुश हैं तथा उनका कहना है कि बीते दिनों हमें आवागमन में परेशानी हो रही थी लेकिन अब नहीं होगी और उन्होंने कोलेबिरा विधायक का आभार व्यक्त किया एवं कहा कि बीते दिनों कई बार पथ के लिए विभाग तथा जनप्रतिनिधियों से संपर्क किया गया लेकिन अब तक नहीं बन पाया था। विधायक प्रतिनिधियों ने बताया कि कुछ ही दिनों में अपने क्षेत्र विधायक आ रहे हैं उन्हें चिंता करने की बात नहीं ।
सभी लोग एकजुट रहें तथा संयमित रहे अभी चुनाव आने से पहले बहुत लोग इधर उधर भड़काने की कोशिश करेंगे पर आपको ध्यान देने की जरूरत नहीं है वे अपने विधानसभा क्षेत्र के सभी पांचों प्रखंड में आकर जल्द आप लोगों की सेवा में आएंगे। साथ ही साथ उनका कहना था जब से कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल विधायक बने हैं तभी से हमारी क्षेत्र की जनताओ के लिए उनके हक का अधिकार के लिए लगातार विधानसभा में आवाज उठाते रहे हैं और साफ दिल और नेक इंसान भी हैं और हमें लगता है वे हमारी मदद करते रहेंगे।मौके पर अमृत डुंगडुंग, पीटर, इमानुएल डुंगडुंग जसमन सोरेंग सुमराय बा: सिलवंती डुंगडुंग तथा अन्य गांव वाले उपस्थित रहे।
नेहरू युवा केंद्र सिमडेगा द्वारा वाहनों में किया गया युवा मंडल विकास अभियान सम्मेलन
बानो:नेहरू युवा केंद्र, सिमडेगा द्वारा प्रखंड बानो के प्रखंड सभागार में महात्मा गांधी जयंती और युवा मंडल विकास अभियान सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला युवा अधिकारी रोशन कुमार उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में बानो प्रखंड के युवा मंडल पदाधिकारियों और सदस्यों ने बढ चढकर भाग लिया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम महात्मा गांधी की फोटो पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर उन्हें याद किया गया।तत्पश्चात रोशन कुमार द्वारा सभी युवा मंडल सदस्यों से युवा मंडल सम्मेलन में युवा मंडल की जरूरत, उसके संचालन, उसके रजिस्टर के रख रखाव, पदाधिकारियों की जिम्मेदारियों, कार्यक्रमों के आयोजन उसमें भागीदारी सहित युवा मंडल से संबंधित अन्य विषयों के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम में युवाओं को नेहरू युवा केंद्र के आगामी कार्यक्रम के बारे में भी बताया गया। अंत में सभी के द्वारा स्वच्छ भारत 2.0 के तहत स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सभी ने सूखे कचरे विशेषकर प्लास्टिक को उठाकर जिले को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दिया। साथ ही सभी से जिले को स्वच्छ बनाने में अपनी भागीदारी की अपील की गई।