साइबर क्राइम के खिलाफ सिमडेगा पुलिस का जागरूकता अभियान

कोलेबिरा :प्रखंड मुख्यालय में हो रहे पूजा पंडालों के माध्यम से कोलेबिरा पुलिस प्रशासन के द्वारा साइबर अपराधियों पर नकेल कसने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिससे लोग ठगी के शिकार से बच सके, इस अभियान को सफल बनाने के लिए कोलेबिरा थाना प्रभारी रामेश्वर भगत पुलिस उप निरीक्षक रंजीत कुमार महतो के साथ अंचलाधिकारी कोलेबिरा हरीश कुमार ने कोलेबिरा के सभी दुर्गा पूजा पंडालों में जाकर जागरूकता अभियान को सफल बनाने के लिए जागरूकता पोस्टर लगाया गया साथ ही ग्रामीणों को जानकारी देते हुए बताया गया कि किसी भी व्यक्ति को अपना मोबाइल पर आए ओटीपी पिन सीवीवी कोड आदि साझा ना करें जिससे कि आपके बैंक अकाउंट से कोई साइबर अपराधी पैसा निकाल सके। इस मैसेज को दूसरों से भी साझा करें ताकि वह ठगी के शिकार से बच सकें। साथ ही उन्होंने दुर्गा पूजा को देखते हुए सभी पूजा पंडाल के पदाधिकारियों को सोशल मीडिया के माध्यम से आए आपत्तिजनक मैसेज धार्मिक विरोधी फोटो वीडियो जो व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि से प्राप्त होते हैं उसे बिना सोचे समझे शेयर ना करें। किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक या भड़काऊ मैसेज फोटो मिलने पर तुरंत अपने नजदीकी पुलिस पदाधिकारी एवं संबंधित अधिकारी को सूचित करें।

मौके पर अंचलाधिकारी हरीश कुमार, कोलेबिरा थाना प्रभारी रामेश्वर भगत, सब इंस्पेक्टर रंजीत कुमार महतो, समाजसेवी विनोद कुमार उर्फ डब्लू, भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक इंदवार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी हृदयनाथ पांडे, जनेश्वर बिल्हौर, विक्रांत गोस्वामी, पारसनाथ सिंह, सत्येंद्र शर्मा, दशरथ लोहरा, दीपांकर दास के अलावा पूजा समिति के सदस्य उपस्थित थे।




टीआरडब्लू में बढ़ाएं मिस्त्री, 24 घण्टे के अंदर ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग की बहाल हो सुविधा: विधायक भूषण बाड़ा

सिमडेगा
विधायक भूषण बाड़ा के नेतृत्‍व में नव चयनित होमगार्ड जवानों का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात करने पहुंचे। लेकिन सीएम के ब्यस्त रहने के कारण मुख्यमंत्री से नहीं मिल पाए। हालांकि विधायक भूषण बाड़ा ने होमगार्ड जवानों की समस्याओं को मुख्यमंत्री से अवगत कराते हुए नव नियुक्त होमगार्ड जवानों की मांगों को पूरा कराने की मांग की। विधायक ने जिले के ट्रांसफर रिपेयरिंग वर्कशॉप में मिस्त्री बढ़ाने की मांग की। उन्होंने बताया कि टीआरडब्लू में मिस्त्री नहीं रहने से समय पर खराब ट्रांसफार्मर नहीं बन पा रहा है। इससे जिलेवासियों को काफी परेशानी हो रही है। विधायक ने टीआरडब्लू में 24 घण्टे के अंदर ट्रांसफार्मर बनवाने के लिए सुविधा बहाल कराने की मांग की। इसके अलावे विधायक ने जिले के अन्य कई मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त कराने की भी मांग की।
पाकरटांड़ में सीएचसी बनवाने की मांग


विधायक भूषण बाड़ा के साथ पहुंचे पाकरटांड़ के पूर्व प्रखंड अध्‍यक्ष अजीत लकड़ा ने सीएम को क्षेत्र के कई समस्‍याओं से अवगत कराया। उन्‍होंने बताया कि पाकरटांड़ प्रखंड में एक भी सीएचसी अथवा पीएचसी नहीं है। जिससे मरीजों को काफी परेशानी होती है। उन्‍होने पाकरटांड़ में एक सीएचसी का निर्माण कराते हुए पर्याप्‍त मात्रा में चिचित्‍सक और चिकित्‍सा कर्मी प्रतिनियुक्‍त कराने की मांग की। साथ ही प्रखंड में स्थित सभी स्‍वास्‍थ्‍य उपकेन्‍द्रों का भवन निर्माण कराने की भी मांग की। इसके अलावे बिजली, सड़क, पेयजल आदि सभी सुविधाओं को दुरुस्‍त कराने की भी मांग की। वहीं अजीत लकड़ा ने कोबांग डैम का पानी को नहर के माध्‍यम से अधिक से अधिक जमीन तक पानी पहुंचाने की मांग की। ताकि क्षेत्र के सभी किसान सालो भर खेती कार्य से जुड़े रहे। इससे पलायन रुकेगा और लोगों को रोजगार भी घर बैठे मिल पाएगा।
केरसई सीएचसी में प्रतिनियु‍क्‍त करें डॉक्‍टर, प्रखंड में भी एस्‍ट्रोटर्फ मैदान

विधायक के साथ केरसई के पूर्व कांग्रेस प्रखंड अध्‍यक्ष डेविड तिर्की भी प्रखंड की समस्‍या लेकर सीएम से मिले। डेविड तिर्की ने मुख्‍यमंत्री से सीएचसी में चिकित्‍सक नहीं रहने से प्रखंड वासियों को होने वाली परेशानियों से अवगत कराया। उन्‍होने जल्‍द से जल्‍द केरसई सीएचसी में डॉक्‍टर पदस्‍थापित कराने एवं पर्याप्‍त मात्रा में स्‍वास्‍थ्‍य कर्मचारी प्रतिनियिुक्‍त कराने की मांग की। इसके अलावे उन्‍होने बताया कि केरसई प्रखंड से अब तक अनगिनत हॉकी स्‍टार पैदा हुए हैं। लेकिन अब तक प्रखंड में एक भी एस्‍ट्रोटर्फ हॉकी स्‍टेडियम का निर्माण नहीं हुआ है। उन्‍होंने सीएम से प्रखंड में दो से तीन एस्‍ट्रोटर्फ हॉकी स्‍टेडियम का निर्माण कराने की मांग की। इसके अलावे बिजली, सड़क, पेयजल आदि सभी सुविधाओं को दुरुस्‍त कराने की भी मांग की।



नगर परिषद सिमडेगा द्वारा स्वीपिंग मशीन का किया गया शुरुआत

सिमडेगा:शहर के सड़कों को साफ करने के लिए नगर परिषद ने बढ़ाया एक और कदम नप के द्वारा रोड स्वीपिंग मशीन को किया गया जनता को सुपुर्द. मौके पर एसडीओ महेंद्र कुमार, नप अध्यक्ष पुष्पा कुल्लू और उपाध्यक्ष ओम प्रकाश साहू के द्वारा स्वीपिंग मशीन वाहन को शहर की सड़कों की सफाई के लिए रवाना किया गया। मौके पर सदर बीडीओ अजय कुमार रजक, और सीओ प्रताप मिंज भी उपस्थित थे।

अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र कुमार ने कहा कि शहर को साफ-सुथरा बनाने के लिए यह कदम उठाया गया है जहां पर उक्त वाहन के माध्यम से शहर को पूरी तरह से साफ किया जाएगा जिसमें इंधन से चलने वाले उक्त वाहन के माध्यम से शहर को पूरी तरह से सफाई की जाएगी उन्होंने जिला वासियों से अपने क्षेत्र अपने माहौल को पूरी तरह से साफ सुथरा रखने की अपील की है ताकि शहर का वातावरण पूरी तरह से साफ हो सके।




सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत भाजपा ने नरेंद्र मोदी 20 पुस्तक का विमोचन

सिमडेगा:भारतीय जनता पार्टी जिला इकाई के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती तक पूरे देश मे आयोजित सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के निमित्त आज पार्वती महाविद्यालय में विचार गोष्ठी सह मोदी@20 पुस्तक विमोचन का कार्यक्रम हुआ जिसमें मुख्य वक्ता विमला प्रधान ने संबोधन करते हुए मोदी जी के 20 साल राष्ट्र सेवा में बिताए हुऐ कार्यो चर्चा करते हुए कही 2001 से लेकर 2014 तक गुजरात के मुख्यमंत्री थे उनके मुख्यमंत्री काल मे ही गुजरात देश का सबसे अग्रणी विकसित राज्य बना और 2014 में मोदी जी देश के प्रधानमंत्री बने आज उनकी गिनती दुनियां के सबसे शीर्ष प्रभावशाली नेताओं पर हो रही है भारत का सम्मान बढ़ा है आज उन्होंने 130 करोड़ लोगों के प्रतिनिधि के रूप में देश को एक नई पहचान दी है।

उससे देश का स्वाभिमान जगा है मोदी जी जिनका एक ही धर्म है इंडिया फस्ट,जिनका एक ही ग्रन्थ है भारत का सविधान,जिनका एक ही पूजा है 130 करोड़ देशवासियों की कल्याण और उनकी एक ही कार्यशैली है सबका साथ,सबका विकास और सबका विशवास आज मोदी जी के नेतृत्व में नए भारत का उदय हो रहा है और पूरी दुनियां में तेजी से आगे बढ़ रहा है जो सारे विशव के आशाओं का केंद्र बना है केंद्र सरकार के द्वरा अनेकों योजना चलाई जा रही है जिसके माध्यम से आज समाज में अंतिम पंक्ति खड़े व्यक्ति का उदय हो रहा है इस तरह मोदी जी का जीवन सीएम से लेकर पीएम तक 20 साल का कार्यकाल सफल रहा है कार्यक्रम में वक्ता के रूप में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दुर्गविजय सिंह ने भी अपने विचारव्यक्त किये स्वागत भाषण जिलाध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाईक ने दिया कार्यक्रम संचालन पूर्व जिलाध्यक्ष सजंय ठाकुर ने किया कार्यक्रम प्रभारी सजंय शर्मा,श्रद्धानन्द बेसरा,सुरेंद्र प्रसाद,अनूप प्रसाद,नवीन सिंह,सत्यनारायण प्रसाद,चन्दन कसेरा,अनिरुद्ध सिंह,अजय सिंह,कृष्णराय कोटवार,फुलसुन्दरी देवी,संतोष देवी,पिंकी देवी,कंचन देवी के अलावे अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।




सिमडेगा पुलिस ने अंतर राज्य चोर गिरोह का किया पर्दाफाश 9 लोगों को किया गिरफ्तार

सिमडेगा: शारदीय नवरात्र पर हर तरफ बुराई का अंत और अच्छाई की जीत होना है। इस दशहरे के मौके पर सिमडेगा पुलिस को भी एक बडी सफलता मिली। पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के नौ शातिर अपराधी पुलिस के हत्थे चढे। ये सभी बहुत शातिर तरीके से चोरी और छीनतई जैसी घटनाओं को अंजाम दिया करते थे। सिमडेगा एसपी सौरभ की दिशा-निर्देश पर पुलिस टीम को मिली बडी सफलता। सिमडेगा पुलिस ने अपराधियों का टोह लगाते हुए बिहार के दरभंगा तक पंहुच कर उन्हे धर दबोचा। पुलिस उन्हे दबोचकर सिमडेगा लाई। एसपी सिमडेगा सौरभ ने ने बताए कि कोलेबिरा थाना क्षेत्र के लचडागढ में घटित 45 हजार छीनतई/चोरी की घटना का तहकीकात करने के दौरान कोलेबिरा पुलिस को इनपुट मिली कि इसके पीछे अंतरराज्यीय गिरोह का हाथ है। इसके आधार पर एसपी के निर्देश पर सिमडेगा जिला पुलिस की एक टीम बनाई गई।थानेदार रामेश्वर भगत की अगुवाई में पुलिस टीम सूचना की एक एक कडी का पीछा करते हुए बिहार के दरभंगा तक पंहुची।

वहां से पुलिस ने कुछ अपराधियों को दबोचा। इसके बाद उनकी निशानदेही पर कई अन्य जगहों पर छापामारी करते हुए सिमडेगा पुलिस टीम ने कुल नौ शातिर अपराधियों को दबोच कर कोलेबिरा थाना लाई। जहां पूछताछ के दौरान सभी ने लचडागढ में किए गए घटना में अपनी संलिप्ता कबुल लिए। गिरफ्तार अपराधियों में कबाडी चिरंजीवी, माइकल शिवा, रोबिन दास, कबाडी नागराज, अर्जुन दास, कबाडी गोपाल, माइकल मारबाबु, प्रकाश प्रधान और एक नाबालिग किशोर शामिल है।एसपी ने बताए कि इन अपराधियों के के चोरी और छिनतई करने का तरीका अलग रहता था। ये चोर बैंक या घर से किसी का पीछा करते थे। फिर जहां मौका मिलता वहां मास्टर चाबी का प्रयोग कर पैसे आदि ले उड़ते थे। इन चोरो के उपर सिमडेगा सहित गुमला जिला में भी चोरी के वारदात के मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार सभी अपराधी ओडिसा के जाजपुर जिला के रहने वाले हैं। जानकारी मिली कि ये देश के विभिन्न जगहों में घुम घुम कर चोरी और छिनतई की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे। इनकी गिरफ्तारी पुरे पुलिस प्रशासन के लिए एक बडी कामयाबी मानी जा रही है।




पेट्रोल पंप में जमा किजिए कचड़ा, और पाईए पेट्रोल डीजल में मुफ्त उपहार

सिमडेगा:शहर को साफ सुथरा बनाने के लिए नप के शौर्य सिमडेगा अभियान में पेट्रोल पंप भी शामिल हुए है। शहर के नीचे बाजार स्थित भारत पेट्रोलियम पंप के द्वारा लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरुक करने के लिए अनोखी योजना शुरु की हे। पंप संचालक ने बताया कि लोगो को डस्टबीन में कचड़ा डालने और प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के प्रति जागरुक होना होगा। उन्होने बताया कि दो अक्तूबर को पंप में प्लास्टिक कचड़ा लाईए और पेट्रोल डीजल में उपहार पाईए स्कीम चलायी जाएगी। इसके तहत शहर के लोगों से अपने घर और दुकान का प्लास्टिक कचड़ा पंप में जमा करेंगें और बदले में पंप कर्मी के द्वारा उन्हें मुफ्त उपहार दिया जाएगा। पंप संचालक ने बताया कि स्कीम सांकेतिक जागरुकता के तहत किया गया है। उन्होने लोगो से स्वच्छता दूत बनते हुए लोगों से योजना का लाभ उठाने की अपील की है।




जिप सदस्य अजय एक्का ने किया क्षेत्र दौरा ग्रामीणों की सुनी समस्या ग्रामीणों तक सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं पहुंच पाना दुर्भाग्यपूर्ण – अजय एक्का

ठेठईटांगर जिप सदस्य अजय एक्का ने प्रखंड के कोनबेगी, मुंडलटोली आदि गांवों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्यायों से रूबरू हुए। ग्रामीणों ने जिप सदस्य को अपनी विभिन्न समस्याओं को अवगत कराते हुए कहा कि गांव में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है लेकिन वहां किसी तरह का दवाई और नर्स मौजूद नहीं होते हैं, गांव में पीने का पानी का भी अभाव है गर्मी का दिन में बहुत ही दिक्कत होती है, JSLPS के माध्यम से दीदी बाड़ी का योजना संचालित है लेकिन किन्हीं का पैसा अभी तक नहीं आया तथा कोई बीज भी नहीं मिला है।

गांव में काई महिला संगठन है और कुछ व्यवसाय करना चाहते हैं अभी तक सरकार के द्वारा सहयोग नहीं मिल पाया है गरजा से रेंगारी तक कालीकरण रोड अनियमितता के साथ बनाया गया है जो कि अभी भी उखड़ने चालू हो गया है। बुजुर्ग माता पिताओं के आधार कार्ड में जन्मतिथि की गड़बड़ी के कारण वृधा पेंशन का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। मौके पर जिप सदस्य श्री अजय एक्का ने ग्रामीणों संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीणों को इतने सारे सरकारी लाभ से वंचित रखा जाना दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन अब आपकी समस्याओं को जिला परिषद के माध्यम से विभाग तक पहुंचाने का काम करेंगे तथा भरसक प्रयास करेंगे कि सरकारी योजनाओं का लाभ क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। मौकै पर जिप सदस्य प्रतिनिधि अमृत चिराग तिर्की, जोहन लकड़ा सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।




समाज में फैली बुराई को मिटाने के लिए मुस्लिम युवकों ने बनाई हमदर्द क्लब

सिमडेगा:-ज़िलें के पर्यटन स्थल केलाघाघ डैम किनारे मुस्लिम समाज के नौजवानों की एक बैठक हुई। जिसमें समाज में फैली बुराई खासकर नशामुक्ति के लिए विचार विमर्श हुई एवं हमदर्द क्लब की गठन किया गया। मौके पर युवकों ने बताया कि हमदर्द क्लब गठन करने का एकमात्र उद्देश्य है इसके माध्यम से समाज के हर दुःख सुख में सभी का एकजुटता से मदद करना, नमाज पढ़ना और अपने साथियों को प्रेरित करना, जिले के अन्य ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले मुस्लिम भाइयों को कमेटी से जोड़ते हुए उन्हें एकजुट रखने और सामूहिक एकता बरकरार रखते हुए देश में अमन चैन कायम रखने आदि विचारों पर सहमति बनी साथ ही बहुत जल्द जिले के सभी प्रखंडों से मुस्लिम साथियों का सिमडेगा मुख्यालय में महाअधिवेशन कराने पर विचार बना।

बैठक की अध्यक्षता मो समीउल्ला अंसारी ने किया।वही हमदर्द कल्ब का विस्तार क अध्यक्ष मो० शोएब खान, नाएब सदर- मो अकरम, सेक्रेटरी- मो खुर्शीद खान, नाएब सेक्रेटरी- अब्दुल कयूम, कजान्ची- मो० नवशाद के साथ संरक्षक में मो० समीउल्ला अंसारी, मो० मोजाहिद अली, शाह फैजल, अंवरुल हक, जावेद मरूफ, शरीफ खान, वसीम खान, वारिस रज़ा, मो० फरहान, इंतियाज असरफ, मो० राजू, आजाद खान, तनवीर आरिफ, जावेद खान, परवेज आलम, मो साकीर, एहशान खान और मीडिया प्रभारी मो० सलमान अरिफ को बनाया गया।




ट्रांसफार्मर एवं बिजली बिल की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया बैठक

केरसई:केरसई प्रखंड के पहारसाड़ा गांव में नये ट्रांसफार्मर की माँग एवं बिजली बिल को लेकर गुरुवार को एक बैठक रखा गया।जिसमें बिजली विभाग के अधिकारियों से जल्द से जल्द नये ट्रांस फार्मर की माँग की गयी।साथ ही बिजली बिल की भुगतान हेतू बाघडेगा पंचायत में या पहारसाड़ा गांव में महीने में एक दिन का कैंप आयोजन करने के लिए माँग किया गया।ग्रामीणों ने बताया कि वज्रपात से 25 जुलाई को ट्रान्सफार्मर खराब हो गया तब से,पहारसाड़ा गांव के लोग अंधकार में रहने पर मजबूर हैं।और इसकी सूचना विजली विभाग में दे दी गयी है लेकिन अब तक गांव वालों को नया ट्रान्सफार्मर उप्लब्ध नही कराया गया है।

और तो और उसके बावजूद ग्रामीणों के बीच बड़ी रकम की बिजली बिल थमा दी जाती है एवं बिजली बिल का भुगतान लेने भी कोई नही आता है।इससे ग्रामीण काफी परेशान है और असमंजस की स्थिति में हैं।ग्रामीणों ने माँग की है कि ग्रामीणों को सुचारु ढंग से बिजली की आपूर्ति की जाये और बिजली बिल का भुगतान हेतू कैम्प का आयोजन किया जाय,अन्यथा हमेसा के लिए बिजली को काट दिया जाय।जिससे की हम सभी ग्रामीण निश्चित रहेंगे और किसी तरह की ऊहापोह की जिन्दगी न जीना पड़े।




सिमडेगा उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला समन्वय समिति की बैठक

सिमडेगा:- उपायुक्त सिमडेगा आर. रॉनीटा की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक का आयोजन हुआ।मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में आयोजित पिछले दिनों बैठक के दिशा-निर्देशों से अधिकारियों को अवगत कराया गया। उन्होने विभागवार कार्यों की समीक्षा की। अबतक के कार्य प्रगति को देख संबंधित विभाग के पदाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को ससमय आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करने का निर्देश दिया। सरकार की कल्याणकारी योजनाओं सहित विकास के कार्यों के प्रति स्वंय को सजग करने को कहा। धरातल पर क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा कर ससमय कार्य दायित्व एवं लक्ष्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया। कक्षा 1 से 12 तक के बच्चोें का जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने से संबंधित शिक्षा विभाग एवं अंचलाधिकारी को त्वरित कार्यवाही करने की बात कही। 21536 जाति प्रमाण पत्र स्वीकृत हुआ है। वहीं 810 अस्वीकृत आकांड़ों की संख्या को देख अंचलाधिकारी से समीक्षा की। उन्होने कहा कि विद्यालय एवं छात्र-छात्राओं अनुसार सूची तैयार करें, – कितने विद्यालयों का जाति प्रमाण पत्र निर्गत हो गया, कितनों का बाकी है, अन्य तमाम जानकारियों के साथ अद्यतन प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया। साथ हीं आवेदनों के निराकरण की दिशा में आवश्यक कार्यवाही करने की बात कही। कोलेबिरा, ठेठईटांगर एवं बानो प्रखण्ड की कार्य प्रगति कम पाई गई। जिला शिक्षा पदाधिकारी को उक्त प्रखण्डों से आवेदन संग्रह कर जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने का निर्देश दिया। ई- के.वाई.सी. के रिजेक्ट डाटा का सुधार करने का निर्देश दिया। गैर मजरूआ भूमि का सर्वे रिर्पोट ससमय समर्पित करने का निर्र्देश दिया। खतियानी रैयत के उत्तराधिकारी के बीच आपसी बटवारा एवं उत्तराधिकारी बटवारा के आधार पर दाखिल खारिज प्रतिवेदन की समीक्षा के क्रम में कैम्प आयोजन की तिथि में बढ़ोतरी एवं प्राप्त आवेदन की संख्या के आकांड़ों को देख, उपायुक्त ने कैम्प आयोजन की तिथि एवं स्थल का ग्राम-पंचायत स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार कर कैम्प आयोजित करने का निर्देश दिया। कार्य का परिणाम धरातल पर दिखें, इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होने अवैध, संदेहास्पद जमाबन्दी को रद्द करने, नियमित करने से संबंधित मामले का निराकरण ससमय करने का निर्देश दिया। जन शिकायत के आवेदनों के निराकरण की भी समीक्षा की।उन्होने दुर्गा पुजा के मद्देनजर विधि-व्यवस्था से संबंधित जानकारी ली। सभी पण्डालों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया। इसके अलावे अन्य महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दियें। बैठक में उप विकास आयुक्त अरूण वाल्टर सांगा, आई.टी.डी.ए. निदेशक सलन भुईंया, अनुमण्डल पदाधिकारी महेन्द्र कुमार, जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी व अन्य उपस्थित थें।