नाबालिककिशोरी के साथ दुष्कर्म के मामले में कोलेबिरा पुलिस ने तीन आरोपी को भेजा जेल

कोलेबिरा पुलिस ने नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया आरोपियों की पहचान ठेठईटांगर थाना क्षेत्र अंतर्गत लतापानी निवासी अवकाश टेटे, अमन डुंगडुंग और बांसबहाल निवासी रोहित कुल्लू के रूप में हुई कोलेबिरा पुलिस ने बीरू स्थित फुलवाटांगर, पुलिस कैंप के पास से गिरफ्तार किया। तीनों आरोपी पीड़िता के गांव कोलेबिरा आए हुए थे पुलिस के आने की सूचना मिलते ही भागने लगे तभी पुलिस ने तीनों आरोपियों को पीछा कर पकड़ा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 5 जून को कोलेबिरा थाना क्षेत्र अंर्तगत 14 वर्षीय बच्ची के साथ तीन आरोपी ने दुष्कर्म किया था। इस संबंध में पीड़िता ने बताया की उसके साथ दुष्कर्म के बाद तीनो लड़कों के द्वारा किसी को इस संबंध में जानकारी नही देने की धमकी दिया गया था। जिसके डर से वह किसी को घटना की जानकारी नहीं दी, जिसके कुछ दिनों के बाद पेट दर्द की शिकायत होने पर परिजन अस्पताल ले गए तभी पता चला कि वह गर्भवती है। जिसके बाद पीड़िता की मां ने कोलेबिरा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी। मामले पर थाना प्रभारी रामेश्वर भगत ने संज्ञान लेते हुए कांड संख्या 58/22 के तहत मामला दर्ज करते हुए लगातार आरोपियों की तलाश में छापामारी कर महज 24 घंटे के अंदर तीनों आरोपियों को गिरफ्तारी कर लिया। जिकसे बाद धारा 376DA/34 भादवी 4/6/8 पोक्सो एक्ट दर्ज करते हुए सभी आरोपी को जेल भेज दिया।




कोलेबिरा पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर को पकड़ कर भेजा जेल

कोलेबिरा: थाना क्षेत्र अतंर्गत बरसलोया गांव के कठर टोली से विगत कुछ दिन पूर्व मोटरसाइकिल चोरी की घटना हुई थी जिसका कोलेबिरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया था जिसे कोलेबिरा पुलिस ने संज्ञान लेते हुए लोहरदगा जिला के देवधरिया किस्को निवासी नवीन टोपनो उम्र 22 वर्ष पिता जोसेफ टोपनो को गिरफ्तार कर लिया। नवीन टोपनो के पास से चोरी की बाइक बरामद किया गया। कुछ दिन पहले उसने बानो थाना क्षेत्र से वाहन चोरी की घटना को अंजाम देने की बात भी बताई। वहीं कोलेबिरा थाना प्रभारी रामेश्वर भगत ने बताया की कुछ दिन पहले कोलेबिरा के बरसलोया पंचायत के सिजांग कठर टोली निवासी महावीर सिंह उम्र 42 वर्ष पिता स्वर्गीय पुक्ला सिंह का मोटरसाइकिल स्पेलंडर प्लस अपने घर के बाउंड्री के अंदर से चोरी हो गई थी। कोलेबिरा पुलिस के द्वारा कार्रवाई करते हुए बाइक चोरी मामले को लेकर लगातार वाहन चेकिंग अभियान जा रहा था।

इसी क्रम में बड़केतूंगा रास्ते में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को देखकर एक मोटरसाइकिल सवार युवक भागने लगा तभी उसे कोलेबिरा पुलिस ने पीछा करके पकड़ा जिसके बाद पूछताछ के क्रम में बरसलोया से मोटरसाइकिल चोरी व बानो थाना क्षेत्र से पूर्व में एक मोटरसाइकिल की चोरी की बात को कबूला बानो थाना क्षेत्र से जिस मोटरसाइकिल की चोरी की गई थी। खराब होने पर तोरपा थाना क्षेत्र के एक गैरेज में बेच दिया। वही इस मामले में कोलेबिरा पुलिस कांड संख्या 57/22 धारा 370 भादवी के तहत मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार व्यक्ति को जेल भेज दिया।




बानो पुलिस ने हथियार के बल पर ट्रक लुटने वाले तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार

सिमडेगा:- सिमडेगा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए हथियार के बल पर ट्रक लूटने वाले तीन अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया।जानकारी के अनुसार बानो थाना क्षेत् के पाड़ो सोडे घाट कोलेबिरा मनोहरपुर मुख्य सड़क पर कोयल लाईन होटल के पास एक बारह चक्का ट्रक (OD 14F- 7860) में लदे 24 टन लोहे का स्क्रैप प्लेट अज्ञात अपराधकर्मीयों द्वारा हथियार के बल पर लूट लिया गया था। घटना के दुसरे दिन ट्रक ड्राईवर निसार अहमद ने बानो थाना में मामला दर्ज करवाया। मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक सिमडेगा सौरभ द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डेविड ए डोडराय के नेतृत्व में टीम बनाई गई।

घटना की गंभीरता को देखते हुये टीम में शामिल थाना प्रभारी बानो एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों तथा कर्मीयो के द्वारा अपने आसूचना तंत्र एवं तकनिकी अनुसंधान के जरीए कड़ी मेहनत एवं पुरे लगन के साथ बहुत ही कम समय में मामले का उद्भेदन करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया साथ ही घटना मे लूटे गये ट्रक को बिहार के नवादा जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र से एवं ट्रक पर लदे 24 टन लोहे का स्क्रैप प्लेट प बंगाल के जमशेदपुर कोलकाता राष्ट्रीय राजमार्ग 06 से झारग्राम थाना क्षेत्र से स्थानीय पुलिस की मदद से बरामद किया साथ हीं पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले शातिर अपराधकर्मीयों में से अफरोज अंसारी, हसन अंसारी और किताबुल खान को गिरफ्तार किया है। घटना के शेष अभियुक्तो के गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में आगे भी अनुसंधान चल रही। हांलकी सिमडेगा पुलिस पुलिस की यह बहुत बड़ी उपलब्धि रही क्योंकि अलग-अलग जगहों पर पुलिस के द्वारा कड़ी जोड़ जोड़ कर ट्रक अपराधी एवं सामानों को पूरी तरह से बरामद करने में सफलता हासिल की है।




कार्यकर्ता अपने क्षेत्रों में जितना बेहतर काम करेंगे, उतनी ही ज्यादा मजबूत होगी पार्टी: प्रदीप बलमुचु विधायक भूषण बाड़ा के सौजन्य से केलाघाघ डैम परिसर हुआ कांग्रेस पार्टी का स्वागत सह सम्मान समारोह, नवनिर्वाचित सदस्यों को किया गया सम्मानित

सिमडेगा
विधायक भूषण बाड़ा द्वारा बुधवार को केलाघाघ डैम परिसर में कांग्रेस के नवनिर्वाचित पदधारियों का सम्मान सह स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य रूप से पूर्व सांसद सह आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप बलमुचु उपस्थित थे। विधायक भूषण बाड़ा ने प्रदीप बलमुचु सहित नवनिर्वाचित सभी प्रखण्ड अध्यक्ष, पीसीसी, डेलीगेट के सदस्यों का बुके देकर एवं फूल माला पहनाकर स्वागत किया। मौके पर प्रदीप बलमुचु ने नवनिर्वाचित सभी पदधारियों को बधाई दी। साथ सोनिया-राहुल के सिद्धांतों को जन जन पहुचाने की बात करते हुए संगठन को मजबूत करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के कार्यों पर पार्टी का भविष्य निर्भर करता है। कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में जितना बेहतर काम करेंगे, पार्टी उतनी ही ज्यादा मजबूत होंगी। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता जनता से सीधा संवाद करें। उनकी क्या समस्या है और उसका समाधान कैसे हो, इस पर ध्यान दें और गांव-गांव जाकर सरकार की महागठबंधन सरकार की योजनाओं के बारे में बताएं। लोगों को बताएं कि हमारे माननीय राहुल गांधी ही नए भारत के निर्माता हैं। जिले के कार्यकर्ता सक्रिय है, इसे आगे बनाए रखने की जरूरत है।

मुख्य उपसचेतक सह विधायक भूषण बाड़ा ने कि कांग्रेस में कार्यकर्ताओं का स्थान सर्वोपरि है। बूथ कमेटी में निष्ठावान साथियों को स्थान दें। सभी कार्यकर्ता गांवों में जाएं, वहीं प्रवास करें। ग्रामीणों की समस्या को सुनकर दूर करें और अधिक से अधिक ग्रामीणों को संगठन से जोड़ते हुए बूथ को मजबूत करने का काम करें। कार्यक्रम को गुमला जिलाध्यक्ष रोशन बरवा, जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष मनोज जयसवाल, बाँसजोर जिप सदस्य समरोम पॉल तोपनो, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सीमा सीता एक्का ने भी सम्बोधित किया। मौके पर जिला प्रवक्ता रणधीर रंजन, जिला विधायक प्रतिनिधि संतोष सिंह ,तिलका रमन सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।




कोलेबिरा स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय कांग्रेसियों ने किया समस्याओं पर चर्चा

सिमडेगा: कोलेबिरा विधायक के निर्देश पर विधायक प्रतिनिधि मोहम्मद समी आलम एवं कांग्रेस के पदाधिकारियों ने मंगलवार को कोलेबिरा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में आई समस्या को लेकर विद्यालय पहुंचे।जैसा कि विभिन्न समाचार के माध्यम से विधायक को जानकारी प्राप्त हुई कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के बच्चियों को अकेले हस्पताल में जांच के लिए भेजा गया है।जिसे सुनकर विधायक नमन बिक्सल कोनगाड़ी को बुरा लगा और अविलंब अपने प्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं को जानकारी के लिए स्कूल में भेजे।विधायक प्रतिनिधि मोहम्मद समी आलम और रावेल लकड़ा ने विद्यालय के वार्डेन को बोले कि यह गलत है कि आप लड़कियों को बिना सोचे समझे बाहर भेजते हैं ये गलत है इसको सुधार करें। वार्डेन ने अपनी ग़लती स्वीकार करते हुए आईंदा ऐसे गलती नहीं होगी।साथ ही साथ विद्यालय के समस्याओं की भी जानकारी दी। जिस पर विधायक प्रतिनिधि ने आश्वस्त किया कि इस पर पदाधिकारियों से बात करेंगे।विद्यालय में जिला शिक्षा अधिकारी,अनुमण्डल शिक्षा अधिकारी भी वहां उपस्थित थे।

प्रतिनिधि संग विधायक प्रतिनिधि श्याम लाल प्रसाद, सुलभ नेशनल डुंगडुंग प्रखण्ड अध्यक्ष कोलेबिरा मोहम्मद जमीर अहमद उर्फ प्रिंस, जमीर हसन,असजद हुसैन,अंजर उपस्थित थे।




जोहार परियोजना द्वारा संपोषित उत्पादक कंपनी ने तृतीय वार्षिक आमसभा का किया आयोजन

सिमडेगा: सिमडेगा नगर भवन में जेएसएलपीएस द्वारा संचालित महिला जागृति प्रोड्यूसर कंपनी की तीसरी वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र कुमार अंचलाधिकारी प्रताप मिंज, जिला कृषि पदाधिकारी, एलडीएम, डीपीएम जेएसएलपीएस उपस्थित रहे जहां पर पारंपरिक वेशभूषा के साथ उपस्थित महिला समूह के सदस्यों के द्वारा उनका भव्य स्वागत किया इसके बाद कार्यक्रम का शुरुआत दीप प्रज्वलित करते हुए की गई। बताया गया सिमडेगा जिले के सदर, कुरडेग और केरसाई प्रखंड के 9603 सखी मंडल सदस्यों ने सामूहिक तौर पर उत्पादक कंपनी महिला जागृति प्रोडूसर कंपनी लिमिटेड का गठन किया है। जिनके माध्यम से समूह बनाकर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य की जाती है। मौके पर बताया गया इस कंपनी के माध्यम से 155 उत्पादक समूह अपनी संगठित प्रयास के माध्यम से अपने उत्पादों के बाजारीकरण के लिए प्रयासरत हैं।

सखी मंडलों ने इस आमसभा के माध्यम से अपने कंपनी के शेयरधारकों को कंपनी के कार्यविवरणी का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। कम्पनी ने संगठित होने के पश्चात 2 करोड़ 13 लाख का लेन-देन कर किया है।कार्यक्रम के दौरान दीदियों ने आगे की कार्य विवरणी के बारे में ज़िक्र करते हुए मौजूदा वित्तीय वर्ष तक 3 करोड़ तक ले जाने का लक्ष्य रखा है।और आने वाले दिनों में कुरडेग, करसई और सिमडेगा में जोहार एग्रीमार्ट एवं पशुधन सेवा केंद्र खोलने का लक्ष्य रखा। उन्होंने कहा किस कार्य से दीदियाँ कृषि, मतस्य पालन, लघु-वनोपज एवं पशुपालन के माध्यम से आजीविका संवर्धन के लिए प्रयासरत होंगी। कार्यक्रम के दौरान दीदियों ने अपने कंपनी में हुए लेंन देन को साझा किया ।अतिथियों द्वारा कंपनी के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य कर रही 10 महिला उत्पादक समूहों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया. इसके अलावा जोहार कैडर, कुरडेग, सिमड़ेगा केरसाई के ब्लॉक टीम को उनके कार्य के लिए समानित किया गया।




जनसेवकों ने प्रांतीय महामंत्री पर टिप्पणी के खिलाफ काला बिल्ला लगाकर किया कार्य

बानो :प्रखंड के जन सेवको ने झारखंड राज्य जनसेवक संघ के समर्थन में 27 सितम्बर को काला बिल्ला लगा कर काम किया।उन्होंने बताया कि संघ के प्रांतीय महामंत्री सह एनएमओपीएस झारखंड के प्रांतीय उपाध्यक्ष लोकेश कुमार पर आत्मा कार्मिक संघ द्वारा व्यक्तिगत टिप्पणी किया था।इसके विरोध पर बानो प्रखंड के विभिन्न पंचायत के जनसेवक ने काला बिल्ला लगाकर काम किया। उन्होंने बताया कि हमारे प्रांतीय महामंत्री के खिलाफ सार्वजनिक रूप से व्यक्तिगत टिप्पणी करना ना सिर्फ राज्य भर के जन सेवकों का अपमान है बल्कि राज्य के समस्त सरकारी कर्मचारी एवं उनके संगठन का भी अपमान है ।

जन सेवक संघ ने मांग किया कि कृषि और किसानों के हित में अभिलंब राज्य के जनसेवकों का वेतन व अन्य पदाधिकारी का परिवर्तन कर जिला कृषि पदाधिकारी अनुमंडल कृषि पदाधिकारी किया जाए और जन सेवक भर्ती नियमावली 2012 के आधार पर उनकी संपूर्ण सेवा कृषि विभाग को सौंपा जाए ।उन्होंने कहा कि राज्य में नियुक्त सेवकों के 10 साल पूरा होने को है उन्हें कालबद्ध प्रोन्नति लाभ दी जाए ।

इधर जन सेवक आकाश महतो ,अजय कुमार सिंह ,लक्षमण महतो आदि लोगो ने काला बिल्ला लगा कर कार्य किया ।




बोलबा प्रखण्ड मुख्यालय से आलिंगुड तक श्रमदान में बनाया गया सड़क

बोलबा:- बोलबा प्रखण्ड मुख्यालय से आलिंगुड तक तीन किमी सड़क श्रमदान में पुलिस प्रशासन, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों ने मिलकर श्रमदान में बनाया। ग्रामीणों ने बताया कि बोलबा प्रखण्ड मुख्यालय से आलिंगुड होते हुए कुंदुरमुण्डा -टाकबहाल उड़ीसा राज्य को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़क है यह सड़क 1988 में एक बार बना था इसके बाद 2000 ई0 में मरम्मत सरकार की ओर से हुई थी । वर्ष 2018 में यह सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत आरसीपीएलडब्यूई के अंतर्गत पथ प्रमंडल सिमडेगा के द्वारा ठेकेदार कौशिक कंस्ट्रक्शन के द्वारा निर्माण कराया जा रहा था । किन्तु बताया जा रहा है कि वन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं लिए जाने के कारण काम रोक दिया गया।

ठेकेदार द्वारा कहीं -कहीं काम कराया गया था किंतु वन विभाग के काम रोके जाने से सड़क पर गिराया गया मेटल, चिप्स भी उठा लिया गया । काफी दिनों से सड़क का मरम्मत नही होने के कारण सड़क पर कई स्थानों में बड़े -बड़े गढ़े हो गए थे ग्रामीणों ने थाना प्रभारी बोलबा मनीष कुमार के पास जाकर सहयोग की माँग किया थाना प्रभारी के पहल पर जनप्रतिनिधि, ट्रैक्टर मालिक एवं ग्रामीणों ने मिलकर बोलबा से आलिंगुड तक एक दर्जन से अधिक ट्रैक्टर लगाकर मोरम मिट्टी, पत्थल का डस्ट आदि डाल कर मरम्मत किया गया गया ।थाना प्रभारी मनीष कुमार पाण्डे ने बताया कि जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों ने मिलकर पुलिस से सहयोग मांगा की बोलबा से आलिंगुड तक कि सड़क की मरम्मत में आपकी सहयोग चाहिए । पुलिस के सहयोग से सड़क बन गया । इससे पुलिस गाड़ी ले जाने में भी परेशानी होती थी ।ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस एवं जनप्रतिनिधियों ने मिलकर जनहित के लिए एक अच्छा काम किया है । इस मौके पर थाना प्रभारी मनीष कुमार पाण्डे, मुखिया सुरजन बड़ाईक, मुखिया बिनोद बड़ाईक, उप मुखिया सियाबर सिंह, किशोर सिंह, बिजय सिंह, अजय जायसवाल सहित कई लोग मौजूद थे ।




दुर्गा पूजा में न हो अनावश्यक बिजली कटौती, सभी व्यवस्था को कराएं दुरुस्त: विधायक भूषण बाड़ा विधायक भूषण बाड़ा, जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने मुख्यमंत्री से मिलकर दुर्गा पूजा के दौरान होने ही समस्याओं सहित जिले की प्रमुख समस्याओं से कराया अवगत

सिमडेगा
सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मिलकर जिले के दुर्गा पूजा के दौरान होने वाली समस्याओं सहित जिले के प्रमुख समस्याओं को दूर कराने की मांग की है। विधायक के साथ उनकी धर्मपत्नी सह जिप सदस्य जोसिमा खाखा भी मौजूद थी। विधायक ने सीएम से लचर बिजली व्यवस्था की जानकारी दी। साथ ही कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान बिजली की अनावश्यक कटौती न हो। बिजली की कटौती होने से रात के अंधेरे में मां के दर्शन करने पूजा पंडाल पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को काफी परेशानी होती है। विधायक ने कहा कि दुर्गा पूजा के समय सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त किया जाय। उन्होंने बताया कि जिले के बहुत से पूजा पंडालों तक का पहुँच पथ भी काफी जर्जर हो गया है। जिसे जल्द से जल्द दुरुस्त कराया जाय। ताकि आवागमन में मां के भक्तों को कोई परेशानी न हो। विधायक ने शहर में खराब पड़े लाइटों को भी जल्द से जल्द दुरुस्त कराने की बात कही। वहीं सीएम हेमंत सोरेन ने भी सभी समस्याओं को दुरुस्त कराने का आश्वासन दिया।

विधायक भूषण बाड़ा ने सीएम को बताया कि सहारा इंडिया का सिमडेगा ब्रांच ग्राहकों का 31 करोड़ 76 लाख रूपये दबाकर बैठा है। पता चला है कि सिमडेगा ब्रांच में 7800 ग्राहक है। जिनका कुल 31 करोड 76 लाख रूपये वर्ष 2020 से ही फंसा है। जिसको लौटाने में ब्रांच मैनेजर द्वारा सुस्ती बरती जा रही है। साथ हीं ये भी पता चला कि ब्रांच चुनिंदा ग्राहकों को या जो ग्राहक केस फौजदारी तक पंहुच रहे हैं। उन्हे हीं पार्ट वाइज पैसे लौटा रहा है। बाकि ग्राहकों के प्रति सहारा कर्मी उदासीन बने हुए हैं। सहारा इंडिया सिमडेगा ब्रांच को निर्देश दे कि जल्द से जल्द ग्राहकों को पैसा लौटाये।
शहर के तर्ज पर अब गांवों को बनाएं स्मार्ट: भूषण बाड़ा
विधायक भूषण बाड़ा ने गांव को स्मार्ट बनाने की मांग की है। विधायक ने कहा कि आज के समय मे ज्यादा गरीबी गांव में ही बसता है। शहर के गरीबों तक तो सरकार, प्रशासन, बहुत सारे एनजीओ, समाज सेवी, नेताएँ आदि पहुँच कर सहयोज करते हैं। पर गांव में रहने वाले गरीबों की सुद्ध लेने वाला तक कोई नहीं रहता है। विधायक ने कहा कि अब शहर की तरह गांवों को भी स्मार्ट बनाने की पहल करें। इसके तहत गांव में रहने वाले स्थानीय स्तर पर लोगों को रोजगार उपलब्ध कराएं। महानगरों की ओर पलायन रोकने और ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक विकास को गति देने का कार्य हो। ग्रामीणों को बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा के साथ बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं भी दिया जाय। साथ ही लोगों के लिए कौशल विकास के लिए भी विशेष व्यवस्था कराया जाय।
चिकित्सकों की कमी दूर कर स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार करें: विधायक
विधायक भूषण बाड़ा ने बताया हाल ही में चिकित्‍सकों के तबादले में सिमडेगा जिले को विभाग द्वारा एकदम से दरकिनार कर दिया गया है। विभाग द्वारा किए गए ट्रांस्‍फार्मर पोस्टिंग में सिमडेगा के कुल 10 चिकित्‍सक हटाए गए। जबकि मात्र 04 चिकित्‍सक ही सिमडेगा भेजे गए हैं। दस चिकित्‍सक हटाए जाने के बाद चिकित्‍सकों एवं विशेषज्ञों की भी भारी कमी हो गई है। ऐसे में जिलेवासियों को सरकारी अस्‍पतालों में बेहतर चिकित्‍सीय सुविधा लाभ मिलने की कल्‍पना करना समझ से परे है। उन्होंने बताया कि जिले में चिकित्‍सकों के कुल 114 रिक्‍त पद हैं। जिनमें मात्र 24 चिकित्‍सक ही पदस्‍थापित है। जिस कारण सिमडेगा के मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ नहीं मिल रहा है। इसमे जल्द से जल्द सुधार लाया जाय।




कुरडेग में गीत संगीत एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कलाकारों ने किया लोगों को जागरूक

सिमडेगा:जिला जनसंपर्क कार्यालय सिमडेगा के सौजन्य से चक्रीय विकास संस्थान सिमडेगा के कलाकारों के द्वारा कुरडेग प्रखंड के कुरडेग बाजार और खिंडा पंचायत के खिंडा बाजार टाड़ में नागपुरी लोक गीत व नृत्य एवम नुक्कड़ नाटक के माध्यम से शिक्षा,कुष्ठ रोग,छुआछूत की बीमारियां,सहित डाईन बिसाही, और सरकार की सार्वजनिक पेंशन योजनाओं की जानकारी लोगों को दिया गयामौके पर पंपप्लेट का भी वितरण किया गया.मौके पर चक्रीय विकास संस्थान के दल नायक सत्यव्रत ठाकुर ने कहा कि कुष्ठ रोग का लक्षण दिखने पर शीघ्र स्वास्थ्य केंद्र जाकर डॉक्टरों की सलाह से दवा ले सभी स्वस्थ्य केंद्रों में निशुल्क दवा दिया जाता है.कुष्ठ रोग छुआ छूत की बीमारी नहीं है इससे डरना नहीं है.इसके साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही सार्वजनिक पेंशन योजनाओं का लाभ लेने के लिए अपने जनप्रतिनिधियों से जानकारी लेने की बात कही मौके पर कलाकारों में खिलेश्वेर सिंह, पुनीत दुबे,दयाल इंदवार,महारथी नायक,गंदुर नायक,सुदामा सिंह,रंथु नगेशिया,अर्जुन नायक,पारसनाथ नायक,उपस्थित थे।