विधायक भूषण बाड़ा के पहल पर ढोलक बजाकर जागरुक करेगी महिलाएं दीपावली महिला ग्रुप को विधायक भूषण बाड़ा व जिप सदस्‍य जोसिमा खाखा ने दिया ढोलक और ढपली

सिमडेगा:-झारखंड सरकार के मुख्य उपसचेतक सह विधायक भूषण बाड़ा और उनकी धर्मपत्नी सह जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने आधुनिकता के इस दौर में विलुप्त हो रही भाषा संस्कृति को एवं मानव तस्करी पर रोक लगाने के लिए सराहनीय पहल किया है। सोमवार को विधायक भूषण बाड़ा और उनकी पत्नी ने पाकरटांड़ के दीपावली महिला ग्रुप को एक ढोलक, ढपली, ड्रेस, चुन्नी दिया। साथ ही समूह की महिलाओं को पाकरटांड़ के अंतिम गांवों में जाकर लोगों को मानव तस्‍करी, पलायन, अंधविश्‍वास, नशापान, झाड़-फूंक, मॉब लिंचिग, बाल मजदूरी आदि के बारे जारुकत करने का निर्देश दिया। वहीं महिलाओं को महिला सशक्तिकरण के प्रति जागरुक करने की भी अपील की। विधायक भूषण बाड़ा और जिप सदस्‍य जोसिमा खाखा द्वारा क्षेत्र की महिलाओं को नुक्‍कड़ नाटक के माध्‍यम से जागरुक करने की जिम्‍मेवारी दिए जाने से यह पहल क्षेत्र में मानव तस्‍करी रोकने एवं पलायन रोकने में कारगर साबित होगा। इससे आने वाले दिनों में क्षेत्र के लोगों में जागरुकता आएगी। इसका बेहतर रिजल्‍ट मौके पर कांग्रेस नेता अजित लकड़ा, डेविड तिर्की सहित महिला समूह की उर्मिला देवी, उर्मिला मुंडा, इंदुमती किड़ो, उज्रमती देवी, यशोदा देवी, हेमवती, कुल्लू, सरिता डुंगडुंग, मोजेसता कुल्लू आदि उपस्थित थे।

महिलाएं खुद ढोलक और ढपली बजाकर करेंगी जागरुक

विधायक ने ढोलक और ढपली देते हुए महिलाओं को गांवों में जाकर बिलुप्‍त हो रही भाषा सांस्‍कृति को भी बचाने के लिए जागरुक करने का निर्देश दिया। महिलाओं ने बताया कि उनकी टीम में शामिल कई महिलाएं ढोलक एवं ढपली बजाती है। उन्‍होंने कहा कि वो लोग स्‍वयं ढोलक और ढपली बजाते हुए नक्‍कड़ नाटक के माध्‍यम से क्षेत्र में जागरुकता फैलाएंगे।

जागरुकता से ही रोका जा सकता है अंधविश्‍वास व पलायन: विधायक भूषण बाड़ा

विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि जागरुकता अभियान चलाकर मानव तस्‍करी, डायन कूप्रथा, अंधविश्‍वास जैसी कुरितीयों को रोका जा सकता है। उन्‍होंने कहा कि सिमडेगा जिले से अंधविश्‍वास, मानव तस्‍करी, पलायन, नशापान को पुरी तरह से खत्‍म करना है। वहीं जिप सदस्‍य जोसिमा खाखा ने कहा कि ग्रामीण नुक्‍कड़ नाटक टीम का सहयोग करें। साथ ही नाटक के माध्‍यम से दी जाने वाली जानकारी को आसपास के लोगों में भी साझा करें। ताकि अधिक से अधिक लोगों तक जागरुकता का यह संदेश पहुंचाया जा सके।




अवैध शराब निर्माण के खिलाफ कुरडेग पुलिस की कार्यवाई

कुरडेग :-पुलिस अधिक्षक सिमडेगा के आदेशानुसार सिमडेगा पुलिस के द्वारा देशी शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।जिसके तहत कुरडेग थाना प्रभारी मुन्ना रमानी के नेतृत्व में कुरडेग थाना की पुलिस टीम गठित कर विभिन्न गाँव में गुप्त सुचना के आधार पर अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाई की गई।थाना प्रभारी को गुप्त सुचना मिली कि थाना क्षेत्र के करमडीह , धाघमुण्डा , खालीजोर और लबडेरा गाँव में अवैध रूप से देशी शराब बनाई एवं बिक्री की जा रही है। सुचना के आलोक में पुलिस टीम ने छापेमारी कर मौके से कच्ची शराब,जावा महुआ और शराब बनाने के बर्तन को पुरी तरह नष्ट कर दिया ।

छापेमारी से अबैध शराब के कारोबारियों में हड़कम्प मच गया।अवैध कारोबारी को पुलिस आने की भनक लगते ही घर छोड़ कर फरार हो गये।इस संबंध में थाना प्रभारी मुन्ना रमानी ने बताया कि छापेमारी के दौरान देशी शराब , जावा महुआ को नष्ट कर दिया गया,अवैध देशी शराब के खिलाफ लगातार छापेमारी जारी रहेगी उन्होने कहा कि अवैध कार्य करने वाले कारोबारी अपना कारोबार बन्द कर दें वरना उन्हें बख्शा नही जाएगा।छापेमारी टीम में एस आई अजीत प्रकाश , जे एस आई उपेन्द्र कुमार यादव , नन्द किशोर झा जितेन्द्र कुमार सिंह , कौशल किशोर मिश्रा एवं थाना के सशस्त्र बल उपस्थित रहे।




एकदिवसीय युवा उत्सव में भाग लेने हेतु ऑनलाइन पंजियन शुरू

सिमडेगा:-युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के निदेशानुसार आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र संगठन के द्वारा देशभर में एक दिवसीय जिला-स्तरीय युवा उत्सव मनाया जा रहा है। युवा उत्सव जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया जाएगा। इसी क्रम में नेहरू युवा केंद्र, सिमडेगा द्वारा भी जिला स्तरीय युवा उत्सव मनाया जाएगा। इस उत्सव में सिमडेगा जिले के 15 से 29 आयु वर्ग के युवा भाग ले सकते हैं। कार्यक्रम में युवा कलाकार – चित्रकला प्रतियोगिता, युवा लेखक – कविता प्रतियोगिता, मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, सांस्कृतिक प्रतियोगिता और युवा संवाद-इंडिया@2047 का आयोजन किया जाएगा।

कार्यक्रम के विजेताओं को नगद इनाम, प्रमाण पत्र और राज्य स्तरीय युवा उत्सव में भाग लेने का मौका दिया जाएगा। युवा उत्सव में भाग लेने के लिए पंजीयन करना अनिवार्य है। ऑनलाइन पंजीयन के लिए लिंक https://forms.gle/pDsfzfxQpTZUK2Ac7 है। ऑफलाइन पंजीयन के लिए जिला कार्यालय और संबंधित राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक से संपर्क करें। पंजीयन की अंतिम तिथि 30.09.2022 है।




ग्राम सभा का अधिसूचना बोर्डगड़ी कार्यक्रम का हुआ आयोजन

पाकरटांड:- प्रखंड अंतर्गत कैरबेड़ा पंचायत के डूमरडीह राजस्व ग्राम के तुरतुरीपानी गाँव में अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परम्परागत वन निवासी,वन अधिकारों की मान्यता 2006 एवं संशोधित नियम 2012 तहत सामुदायिक वन अधिकार एवं सामुदायिक वन संसाधनों पर अधिकार हेतु अधिनियम की धारा 3(1) का (झ) एवं धारा 5 के तहत गाँव के परंपरागत सीमा के अंतर्गत ग्राम सभा का अधिसूचना बोर्ड गड़ी ग्राम सभा अध्यक्ष मिखाइल लकड़ा के नेतृत्व में गांव के पाहन देवकरण बैगा द्वारा विधिवत पूजन करते हुए किया गया।इस शुभ अवसर पर झारखंड जंगल बचाओ आंदोलन जनसंगठन अनूप लकड़ा,खुशीराम कुमार एवं बिनीता खाखा(मुखिया कैरबेड़ा) को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया।इस अवसर पर खुशीराम कुमार ने कहा कि वनाधिकार कानून 2006 एक केंद्रीय कानून है जो जम्मू और कश्मीर को छोड़कर सम्पूर्ण भारत में लागू है।अब हमारे लोगों को कानून की जानकारी रखना होगा और अपने अधिकारों को बढ़ चढ़ कर लेना होगा। जल जंगल जमीन हमारे पूर्वजों के द्वारा दिया हुआ विरासत है इसे हमें हर हाल में बचाकर रखना होगा चूँकि जंगल हमारी आजीविका के साथ साथ संस्कृति भी है।पृथ्वी और पानी को बचाने के लिए जंगलों को रहना जरूरी है इसलिए पेडों की कटाई को रोकना होगा। मौके पर अनूप लकड़ा ने कहा कि वन पट्टा अभी तक सरकार द्वारा निर्गत नहीं करना यह बहुत बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है ऐसा लगता है कि यहाँ के लोगों को उनके अधिकारों से वंचित रखने की मानसिकता को दर्शाता है।

ग्राम सभा की अधिसूचना बोर्ड गड़ी हमारे अधिकार के क्षेत्रों को उपयोग, सरंक्षण एवं प्रबंधन करने का अधिकार प्राप्त है।इसलिए अपने क्षेत्रों में बोर्ड गड़ी कार्यक्रम किया जाता है।कभी कभी देखा जाता है है कि कुछ दलाल किस्म के लोगों के द्वारा गाँव की एकता को अपने स्वार्थ के लिए तोड़ने का प्रयास किया जाता है इससे बचना होगा और अपने एकता बरकरार रखना होगा। इस कार्यक्रम में महेश महतो,अनिल कुजूर, प्रदीप डुंगडुंग,सरण कुजूर, मनबोध बड़ाईक केशव प्रधान,एलिसबा किंडो, ब्रिजिनिया कुजूर, पुष्पा लुगुन, सीता देवी, महेश प्रधान सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।




जंगली भालू के हमले से महिला गंभीर रूप से घायल

कोलेबिरा:-जंगली भालू के हमले से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह दो महिला प्रखंड कार्यालय कोलेबिरा के पीछे जंगल में सखूवा पत्ता तोड़ने गई हुई थी। उसी स्थान के कुछ दूरी पर पूर्व जिला परिषद सदस्य दीपशिखा कुमारी के पिता गिल्लू राम अपने घर के कुछ बकरी को लेकर जंगल चराने गए हुए थे। तभी अचानक कोलेबिरा बाजार टोली निवासी दयामुनि देवी 55 वर्षीय के ऊपर जंगली भालू ने जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गयी और दूसरी महिला घायल महिला की स्थिति को देखकर वहीं पर मूर्छित हो गिर गई। इस घटना को देखकर प्रत्यक्षदर्शी गिल्लू राम ने कोलेबिरा पंचायत के मुखिया अंजना लकड़ा को फोन के द्वारा सूचना दिया। सूचना पाते ही कोलेबिरा पंचायत के मुखिया ने एक तीन पहिया टेंपो को लेकर घटनास्थल पर पहुंची साथ में उनके पति अनुपम बेग और दुर्गेश नायक उपस्थित थे। सभी ने मिलकर घायल महिला को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलेबिरा लाया।

जहां उनका प्राथमिक इलाज किया जा रहा था इलाज के क्रम में यह पाया कि उनके सर पर काफी गंभीर चोट है चिकित्सक के द्वारा सिर पर लगे चोट को सिलाई करने के बाद आगे इलाज के क्रम में पाया गया कि उस महिला के कमर के नीचे भी भालू ने हमला कर गहरी जख्म कर दिया है। प्राथमिक उपचार करने के बाद घायल महिला को सिमडेगा सदर अस्पताल रेफर किया गया। इसी क्रम वन विभाग के फोरेस्टर और रेंजर को घटना की सुचना कोलेबिरा मुखिया के द्वारा दिया गया। जिसके बाद फॉरेस्टर और रेंजर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलेबिरा बुलाया गया। जहां वन विभाग की ओर से पीड़ित महिला के सदस्य को ₹5000 की तत्कालिक सहयोग राशि उपलब्ध कराई गई। साथ में आगे और भी नियमानुसार घायल महिला को सहयोग करने का आश्वासन वन विभाग के रेंजर के द्वारा दिया गया।




अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ चला छापामारी अभियान, विदेशी शराब जब्त

सिमडेगा :उत्पाद विभाग के द्वारा अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया गया। उत्पादक अधीक्षक जितेंद्र कुमार के निर्देश पर उत्पाद विभाग के एसआई विकास कुमार निराला के द्वारा बानो प्रखंड के हुरदा और गिरदा गांव में छापामारी अभियान चलाया गया। मौके पर करीब 27 लीटर विदेशी शराब और 60 लीटर बियर बरामद किया गया। छपामारी की खबर लगते ही अवेध शराब के धंधेबाज फरार होने में सफल हुए। विभाग के द्वारा गिरदा निवासी मनोज महतो एवं बालेसर तिवारी और हूरदा निवासी टकधर साहू के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उत्पाद अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि अवैध शराब की बिक्री किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान जारी रहेगा। उत्पाद अधीक्षक ने आम लोगों से भी अवैध शराब की बिक्री खिलाफ विभाग को सूचना करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।




प्रखंड प्रमुख ने की जंगली जानवरो का संरक्षण

चैनपुर प्रखण्ड मुख्यालय के वन विभाग सभागार में गुमला वन प्रमंडल के द्वारा जंगली पशुओं के संरक्षण एवं पर्यावरण संतुलन के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें चैनपुर अनुमंडल के रायडीह,डुमरी,जारी,चैनपुर क्षेत्र के सैकड़ो वनरक्षी वनपाल एवं ग्रामीण उपस्थित हुए प्रशिक्षण में उपस्थित वन बचाओ समिती के दशरथ ठाकुर ने उपस्थित वन कर्मियों को जंगली जानवर जैसे हाथी भालू बाघ को जंगल में ही कैसे सुरक्षित रखना है इसके बारे में उन्हे प्रोजेक्टर के माध्यम से विस्तारपूर्वक बताया गया वहीं जंगली जानवर भटककर गांव या मुख्य सड़क में प्रवेश कर गए तो उन्हे सुरक्षित जंगल तक कैसे पंहुचाना है इसके बारे में समझाया गया वहीं उपस्थित ग्रामीणों को भी जंगली जानवरो से छेड़छाड़ नही करने एवं जरूरत पड़ने पर वनरक्षी से मदद लेने की बात कही




शंख नदी संगम तट पर नेहरू युवा केंद्र ने चलाया स्वच्छता अभियान

सिमडेगा:नेहरू युवा केंद्र सिमडेगा के तत्वावधान में रविवार को स्वच्छ भारत मिशन 2.0 की प्रथम वर्षगांठ के शुभ अवसर पर स्वच्छ अमृत महोत्सव अंतर्गत सिमडेगा के शंख नदी के संगम स्थल पर साफ़ सफ़ाई की गयी। इस मौके पर संगम स्थल पर फैली गंदगी को सभी नेहरू युवा केंद्र सिमडेगा के स्वयंसेवकों के द्वारा सफाई करते हुए उसे डस्टबिन में डाला गया साथ ही सभी लोगों को अपील की गई कि आसपास कहीं पर भी गंदगी दिखाई देती है तो उसे निश्चित जगहों पर फेंके जिससे कि माहौल साफ सुथरा रह सके।कार्यक्रम राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक पुनीता मिंज के द्वारा आयोजित की गई।इस अवसर पर सिमडेगा प्रखण्ड के विभिन्न युवा मंडल के सदस्यों ने बढ चढकर भाग लिया सभी युवाओं ने संगम स्थल को साफ़ कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करने की शपथ ली।कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं ने अपने जिले सिमडेगा को स्वच्छ और सुन्दर बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में युवा मंडल और महिला मंडल गरजा, कटुकोना और तिलगा के सदस्यगण ने भाग लिया।




सिमडेगा में पर्यटन स्वच्छता पखवाड़ा के तहत किया रैली बोले पद्मश्री मुकुंद नायक- लोगों के सहभागिता के साथ ही सिमडेगा को स्वच्छ बनाने में मिलेगी मदद

सिमडेगा:- पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद युवा कार्य मंत्रालय झारखंड सरकार के निर्देश पर सिमडेगा में 16 सितंबर से लगातार पर्यटन स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जा रहा है जो लगातार चल रही है ।रविवार को कार्यक्रम के तहत सिमडेगा में स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। स्वच्छता रैली की शुरुआत सिमडेगा केलाघाघ मोड़ से शुरू हुई जहां पर मुख्य अतिथि के रूप में पदम श्री मुकुंद नायक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत स्वच्छता गीत के साथ शुरू हुई इस मौके पर मुख्य रुप से डीडीसी अरुण वाल्टर सांगा, अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र कुमार, एनडीसी राजेंद्र कुमार सिंह खेल पदाधिकारी प्रवीण कुमार ,नगर अध्यक्ष पुष्पा कुल्लू, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश साहू ,नगर प्रबंधक प्रफुल्ल बोदरा सहित स्कूली बच्चे एनसीसी कैडेड तथा खिलाड़ी उपस्थित रहे। मौके पर पदम श्री के द्वारा स्वच्छता गीत जाकर वहां पर उपस्थित लोगों को झूमने पर विवश कर दिया इस मौके पर सभी प्रशासनिक अधिकारी जनप्रतिनिधि सहित सफाई कर्मी उनके स्वच्छता गीत पर झूमते हुए नजर आए मौके पर संबोधित करते हुए पदम श्री मुकुंद नायक ने कहा सिमडेगा के माटी के पुत्र होने के नाते मेरा कर्तव्य बनता है कि मैं अपने समाज अपने देश अपने सभी लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करूं ।

जिला प्रशासन की यह पहल सराहनीय है। इस प्रकार का आयोजन करने से समाज में सफाई के प्रति लोगों के अंदर जागरूकता बढ़ेगी और गली मोहल्ला चौक चौराहा सहित पूरा देश स्वच्छ भारत अभियान का जो मिशन है उसे पूरा करेगी। डीडीसी ने संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन करने का एकमात्र उद्देश्य है कि आसपास की फैली गंदगी को लोग सामने से एक अपनी जवाबदेही समझकर साफ करें और इसी उद्देश्य के लिए कार्यक्रम किया गया ।इधर नगर अध्यक्ष पुष्पा कुल्लू ने बताया कि सिमडेगा नगर परिषद द्वारा भी शौर्य सिमडेगा के रूप में स्वच्छता अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है जिसके तहत शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में प्रत्येक दिन लोगों को जागरूक करने के साथ साफ सफाई की जा रही है।

अनुमंडल पदाधिकारी सा कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद महेंद्र कुमार ने कहा कि हमें सजग नागरिक का कर्तव्य पालन करने की आवश्यकता है और इसके लिए सभी लोगों को इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर अपने समाज अपने घर तथा आसपास को पूरी तरह से साफ रखने है ।वही स्वच्छता रैली मुख्य पथ होते हुए सिमडेगा बस स्टैंड पहुंची। जहां पर बस स्टैंड के फैली गंदगी को सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारियों के सहयोग से सफाई किया गया ।जिसके बाद नगर भवन में कार्यक्रम का समापन किया गया इस मौके पर पदमश्री के गीतों पर सभी लोग रखते हुए देखे गए इसके बाद पेंटिंग प्रतियोगिता का विभिन्न स्कूली बच्चों के बीच आयोजन किया गया तथा कार्यक्रम के समापन की गई। दौरान वार्ड पार्षद शीला टोप्पो, निशा देवी, सहित काफी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही।




श्रमदान कर वंनदुर्गा उदगम स्थल महादान टोंगरी का किया गया पथ निर्माण

बोलबा: प्रखंड अंतर्गत मालसाड़ा पंचायत में पर पर्यटक स्थल वनदुर्गा की जन्म स्थान महादान टोंगरी उनकी बहन का निवास स्थली में मालसाड़ा के लोगों ने श्रमदान कर रोड का निर्माण किया गया।हर साल की भांति इस बार भी महादान डोंगरी में धूमधाम से विधिवत पूजा अर्चना की जाएगी। महादान टोंगरी में पुजारी भोंदा सिंह ने बताया कि वनदुर्गा स्थित दुर्गा मां का जन्म इसी टोंगरी में हुआ है जो कि वनदुर्गा 1806 की बात है।उसके बाद 1885 में मां समलेश्वरी का जन्म हुआ तब से पूजा पाठ हो रही है। यहां पर पत्थर से निर्मित शेषनाग भी हैं । मालसाड़ा के ग्राम वासियों का कहना है कि महादान टोंगरी को भी पर्यटक स्थल का दर्जा दिया जाए साथी यहां की मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था दी जाए। श्रमदान कर 700 मीटर सड़क बनाया गया जिसमें मुख्य तौर पर बन दुर्गा पूजा समिति के प्रबंधक केसरी सिंह, बनदुर्गा पूजा समिति अध्यक्ष जहुरण सिंह ,बालगोविंद सिंह, कैलाश सिंह, जयराम सिंह ,रामेश्वर सिंह, कृष्णा सिंह ,संजय मिश्रा ,गजेंद्र सिंह, बंदा सिंह ,मंगल सिंह ,अरुण सिंह, जगरनाथ सिंह अन्य ग्रामवासी उपस्थित थे।