ग्रामीणों का आरोप – बीडीओ साहब ने किया था वादा, कोरोना वैक्सीन लेने पर बनवा दूंगा पीसीसी, बनवाना तो दूर की बात कोई झांकने तक नही आया मरीज को अस्पताल लेने पहुंची 108 एंबुलेंस कीचड़ में फंसी, ग्रामीणों ने धक्का देकर सड़क तक निकाला

जलडेगा प्रखंड के कोलोमडेगा आंगनबाड़ी केंद्र से फेकु बड़ाईक के घर होते हुए गिरजाटोली पहानटोली तक जाने वाली लगभग दो किमी जर्जर कच्ची सड़क कीचड़ से भरे होने के कारण ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, रविवार को कोलोमडेगा चीक टोली निवासी सकुरण बीबी पति स्व मोहम्मद जान मियां का अचानक तबीयत काफी खराब हो गया, जिसके कारण परिजनों ने 108 एम्बुलेंस को फोन कर बुलाया, एम्बुलेंस मरीज को लेने गांव पहुंचा ,परंतु एम्बुलेंस कीचड़ में फंस गया ,जिसके बाद ग्रामीणों ने एम्बुलेंस को ढकेलकर मुख्य पथ तक पहुंचाया। सबील मियां, बसंत साहू, महेन्द्र साहु, अणु मियां, सुहैल मियां, नरेन्द्र बड़ाईक सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि जर्जर कच्ची सड़क तथा सड़क पर कीचड़ होने के कारण बीमार व्यक्ति को लाने ले जाने के साथ स्कूली बच्चों एवं ग्रामीणों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

ग्रामीणों ने यह भी कहा कि स्थानीय निवासियों द्वारा सडक के एक छोर पर लकडी रखा गया है और दूसरी छोर पर ऊँची मिट्टी से पानी का रास्ता अवरूद्ध कर दिया गया है, जिसके फलस्वरूप बरसात का पानी नहीं निकल पा रहा है, वहीं आगे जाकर सड़क पर मुरूम गिराकर छोड दिया गया है ,फलस्वरूप इससे ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गयी है ,ग्रामीणों ने बताया कि यहां पीसीसी पथ निर्माण की मांग पुर्व से ग्रामीणों द्वारा की जाती रही है, परंतु आश्वासन सिवाय अब तक पीसीसी पथ का निर्माण नहीं हो पाया, ग्रामीणों ने पंचायत के मुखिया एवं बीडीओ से पीसीसी पथ निर्माण की मांग की हैं। बताते चले की पंचायत के पूर्व मुखिया रोशन खडिया मुखिया से पुनः सरपंच बन गए, मगर ग्राम पंचायत की स्थिति आज भी बेहतर नहीं है।स्वछ भारत अभियान के तहत बन रहे शौचालय भी अधूरा पडा हुआ हैं, जिसे कोई झाकने तक नहीं आता।लाभुकों के अनुसार शौचालय निर्माण कार्य फाइलों में फाइनल भी हो चुका है। बहरहाल लोगों की उम्मीदें अब उपायुक्त महोदया पर टिकी हुई है।




टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए हुई सिमडेगा कॉलेज में फ़ाइनल स्क्रूटनी,496 अभ्यर्थी हुए चयनित

सिमडेगा-केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के पहल पर जनजातीय कार्य मंत्रालय एवं टाटा कम्पनी द्वारा मेगा भर्ती 19 सितंबर को हुई थी जिस कैंप का रविवार को सिमडेगा कॉलेज में फाइनल स्क्रुटनी हुई जिसमें 496 युवतियां जॉब के लिए चयनित हुईं, उन्हें 27 सितंबर को तमिलनाडु के भूसुर ले जाया जाएगा जहाँ 12 दिन की ट्रेनिंग के बाद उनकी ड्यूटी शुरू हो जाएगी। सभी चयनित अभ्यर्थियों को 27 तारीख को सुबह 9:00 बजे तक हटिया रेलवे स्टेशन पहुंच जानी है जहां पर टाटा कंपनी द्वारा टिकट की व्यवस्था की गई है एवं माननीय केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा उन्हें शुभकामनाएं देकर विदा करेंगे। मौके पर उप विकास आयुक्त अरुण वाटर सांगा ने चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह अवसर आप लोगों के लिए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के सहयोग से प्राप्त हुआ है इस अवसर का अवश्य लाभ उठाना चाहिए। अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र कुमार के द्वारा भी बच्चों को शुभकामना देते हुए कहा कि ऐसे कैंप का आयोजन करने से जिले में बेरोजगारी की समस्या को दूर करने के लिए यह रामबाण साबित हुई।

वही केंद्रीय मंत्री के सांसद प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव ने कहा की केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के पहल पर टाटा कंपनी द्वारा यह शुभ अवसर सिमडेगा जिला एवं खूंटी लोकसभा के युवतियों को मिला है ताकि इस क्षेत्र से पलायन का दाग कुछ कम हो सके केंद्रीय मंत्री का आगे भी प्रयास रहेगा की दूसरी कंपनियां भी इस तरह का मेगा भर्ती कैंप का आयोजन करें मौके पर टाटा कंपनी के जय शंकर , नियोजन पदाधिकारी ,जिलाध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाईक, मनोज साय ,केरसई प्रखण्ड सांसद प्रतिनिधि रवि गुप्ता ,दिपक पूरी अनूप प्रसाद, नवीन सिंह, रामविलास बड़ाईक अमित अग्रवाल सहित जिला प्रशासन के पदाधिकारी मौजूद थे।




सफलता की कहानी…मुंह जुबानी मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना बना रहा है, युवाओं को स्वावलंबी..

सिमडेगा:- मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बेहतर एवं युवा पीढ़ि के रोजगार सृजन की दिशा में महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में उभर कर सामने आया है। सफलता की इस कहानी में मुंह जुबानि बातों से योजना के लाभार्थी ने योजना के लाभ के बारे मे विस्तृत जानकारी दी। उन्होने व्यवसायिक गतिविधि को शुरू करने में योजना के महत्वपूर्ण योगदान के बारे भी बताया। मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना से न केवल रोजगार के माध्यम खुले है, बल्कि युवा पीढ़ि को व्यवसाय शुरू करने में बल मिल रहा है। अपने जुनून एवं इच्छा अनुसार व्यवसाय तरासते हुए सामाजिक एवं आर्थिक गतिविधि को बढ़ा रहें है। योजना के तहत् अनुदानित दर पर सरकार के द्वारा ऋण उपलब्ध कराई जा रही है।बिनीत मिंज जो कि मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के लाभार्थी है, उन्होने सरकार की योजना का लाभ लेकर 12 लाख रूपये का ऋण लिया। बिनीत मिंज ने बताया कि प्रथम किस्त में 6 लाख रूपये मिले, जिससे मैंने टेन्ट हाउस खोलने के लिए सामग्रीयों एवं उपकरणों का क्रय किया। यथा- टेन्ट का समान, जेरनेटर, डीजे, बर्त्तन, डेग, बाल्टी, टेबल, पर्दा, गेट कपड़ा, पाईप, चेचीस सहित आवश्यक सामग्री का क्रय किया। मुझे माह मई 2022 को योजना का लाभ मिला। अबतक 20 बुकिंग एवं 35 हजार रूपये की कमाई हो चुकी है। उन्होने टेन्ट हाउस व्यवसाय शुरू करने के प्रति अपनी प्रतिक्रिया जाहीर की।

उन्होने बताया कि मैंने व्यवसाय को सरकार के मदद् शुरू किया है, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना से मुझे व्यवसाय शुरू करने में महत्वपूर्ण सहयोग मिला है। उन्होने बताया कि गांव की आबादी लगभग एक हजार है, जिसमें सभी समुदाय एवं वर्ग के लोग रहते है। गुणवतापूर्ण टेन्ट हाउस की मांग को देखते हुए मैंने योजना का लाभ लेकर अपना टेन्ट हाउस खोला। योजना की जानकारी मुझे प्रचार-प्रसार एवं ठेठईटांगर प्रखण्ड कार्यालय से मिला। स्वंय व्यवसाय को खड़ा किया, सरकार की योजना के मदद् से बेहत्तर किया। योजना का लाभ लेकर मैं काफी खुश हूं और नई सोंच के साथ टेन्ट हाउस चला रहा हूं, जिससे मैं सामाजिक एवं आर्थिक रूप से सशक्त बन रहा हूं। उन्होने कल्याण विभाग को भी धन्यवाद् दिया। ठेठईटांगर प्रखण्ड के विनय डुंगडुंग ने मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना से लगभग 16 लाख का ऋण लिया, और अपना चार पहिया वाहन स्कॉर्पियों गाड़ी क्रय किया। उन्होने बताया कि पहले मैं दूसरे का टैक्सी चलाता था। महिने का दस से 12 हजार रूपये की कमाई होती थी। अब मेरा अपना गाड़ी होने पर, आर्थिक स्थिति पहले के अपेक्षा ज्यादा बेहतर है। योजना के अन्तर्गत 40 प्रतिशत अनुदान पर ऋण की राशि उपलब्ध कराई गई। सरकार के मदद् से अपना व्यवसाय शुरू किया। ममता देवी ने भी पति के व्यवसाय हेतु मुख्यमंत्री रोजगार सृजना योजना से 50 हजार रूपये का ऋण लिया। उन्होने बताया कि योजना के तहत् मिलने वाले ऋण की राशि से वेल्डिंग का दुकान खोला गया। परिवार के कमाई का साधन बेहतर हुआ। जिले में योजना का सफल क्रियान्वयन हो रहा है। पाकरटांड़ प्रखण्ड के सिकरियाटांड़ के डेविड टोप्पो ने भी मुख्यमंत्री रोजगार सृजना योजना से ट्रैक्टर क्रय किया। 10 लाख 96 हजार का ऋण 40 प्रतिशत अनुदान पर लिया। वे इन्टर पास हैं। कम उम्र में उन्होने अपना पहला व्यवसाय खोला, जिसके कारण वे अपने ग्राम में युवाओं के प्रेरण स्रोत बन रहे हैं। उपायुक्त सिमडेगा आर. रॉनीटा के दिशा-निर्देश में मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के सफल क्रियान्वयन की दिशा में धरातल पर कार्य किया जा रहा है। स्वरोजगार हेतु ऋण -सह- अनुदान का लाभ देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना से ज्यादा से ज्यादा लाभुकों को आच्छादित किया जा रहा है। जिला कल्याण पदाधिकारी सरस्वती कच्छप ने बताया कि मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत् अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक, पिछड़ा वर्ग एवं दिव्यांग वर्ग के व्यक्तियों को ऋण उपलब्ध कराई जा रही है। योजना का सफल क्रियान्वयन सफलता की कहानी के माध्यम से धरातल पर दिख रहा है। आम-जनों से अपील है कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का आगे आकर लाभ लें और अपने एवं परिवार के सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति को बेहतर बनायें।




स्वच्छता पखवाड़ा के तहत लोगों को जागरूक करने के लिए पदमश्री मुकुंद नायक का होगा आगमन

सिमडेगा : पर्यटन कला संस्कृति खेल कूद एवं युवा कार्य विभाग द्वारा आयोजित पर्यटन स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत सिमडेगा जिला में 25 सितंबर पूर्वाहन 11 बजे से झारखंड के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त व सिमडेगा जिला के कोलेबिरा बोकबा गांव निवासी लोक गायक पद्मश्री मुकुंद नायक का आगमन हो रहा है जिला प्रशासन द्वारा आयोजित स्वच्छता रैली सह जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत केलाघाघ मोड़ से की जाएगी जो नगर भवन सिमडेगा तक आएगी रैली के दौरान पद्मश्री मुकुंद नायक के द्वारा स्वच्छता से संबंधित नागपुरी गीत के साथ लोगों को जागरूक किया जाएगा साथ ही बस स्टैंड में बस एजेंट व कंडक्टर के बीच में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला के समस्त पदाधिकारी एवं सिमडेगा जिला के गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे.इसकी जानकारी जिला खेल पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने दी उन्होंने जिले के समस्त नागरिकों का स्वच्छता अभियान में शामिल होने आग्रह किया है।

पर्यटन स्वच्छता पखवाड़ा, कार्यक्रम के तहत जिला के पर्यटक स्थल, वनदूर्गा, भंवर पहाड़, केतूंगा धाम में डस्टबिन व जर्सी का वितरण किया गया.साथ ही स्थानीय पर्यटन विकास समिति के सदस्यों के साथ स्वच्छता अभियान चलाया गया.




ग्रामीणों ने पक्कीकरण पथ गुणवत्ता पूर्ण बनाने की मांग

बानो प्रखंड के जमतई पंचायत में बन रहे पक्कीकरण पथ में स्वेदक द्वारा गुणवत्ता पूर्ण कार्य नही करने पर ग्रामीण का एक दल सड़क का निरीक्षण कर गलत पाया।जिसमें तीन दिन पूर्व पक्कीकरण सड़क का निर्माण किया गया था ।जिसका अलकतरा हाथ से उखाड़ कर देखा गया और कार्य के प्रति नाराजगी जाहिर की।मालूम हो कि गेनमेर से घाट बाजार से 13किलोमीटर पक्कीकरण सड़क का निर्माण किया जा रहा है।इसकी जानकारी वरीय अधिकारियों को देने के बाद शाम को गाँव जाकर जिले के सम्बन्धित बिभाग के अधिकारियों ने कार्य मे सुधार लाने का आश्वासन दिया है निरीक्षण दल में राजू महतो पंचायत समिति सदस्य गेनमेर, मनीष साहू,प्रदीप साहू,राजेश बड़ाइक ,सुरेश साहू,जबार खान आदि ग्रामीण लोग उपस्थित थे।




पर्यटन स्वच्छता पखवाड़ा के तहत कोलेबिरा में चलाया गया स्वच्छता अभियान

कोलेबिरा पर्यटन निदेशालय झारखंड तत्वाधान में पर्यटन स्वच्छता पखवाड़ा के तहत कोलेबिरा प्रखंड मुख्यालय में थाना मोड़ से होते हुए रण बहादुर सिंह चौक तक प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचल अधिकारी थाना प्रभारी कोलेबिरा प्रखंड प्रमुख कोलेबिरा के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया। सफाई अभियान के दौरान थाना मोड़ से रण बहादुर सिंह चौक तक पदाधिकारियों एवं ग्रामीणों के द्वारा सड़क के किनारे पड़े कूड़ा करकट को झाड़ू कर सफाई किया गया। इस सफाई अभियान में सभी ने अपने हाथों में झाड़ू लेकर मुख्य पथ के दोनों और पढ़े पुणे को साफ करते हुए लोगों को यह संदेश दिया की अपने आस-पड़ोस में सफाई रखना कितना महत्वपूर्ण है सफाई रखने से समाज और परिवार बीमारी से सुरक्षित रहते हैं आसपास का क्षेत्र स्वच्छ और सुंदर दिखता है इस सफाई अभियान में प्रखंड के सभी पदाधिकारी के अलावे कोलेबिरा पंचायत के मुखिया अंजना लकड़ा उप मुखिया संजीत कुमार के अलावे कोलेबिरा पंचायत के वार्ड सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया प्रखंड विकास पदाधिकारी कोलेबिरा ने उन लोगों से आह्वान किया कि इस स्वच्छता पखवाड़ा को हम वर्ष में ना करके अगर वाह में एक बार करें तो शायद हमारे अगल-बगल कचरा जमा होगा ही नहीं जिससे हमें स्वच्छ रखने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी आइए हम सभी मिलकर अपने प्रखंड मुख्यालय के साथ साथ प्रखंड के सभी क्षेत्र को स्वच्छ और सुंदर रखें अपने हाथ में स्वच्छता का झाड़ू लेकर अपने अगल-बगल के स्थान को हमेशा स्वस्थ रखें

इस सफाई अभियान में मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार, अंचलाधिकारी हरीश कुमार, थाना प्रभारी रामेश्वर भगत, प्रखंड प्रमुख दुतामि हेमरोम, कोलेबिरा पंचायत मुखिया अंजना लकड़ा, उप मुखिया संजीत कुमार, विभागीय सांसद प्रतिनिधि रणधीर कुमार, समाजसेवी विनोद कुमार उर्फ डब्लू, अभिषेक कुमार साहू, अनुपम बेक, वार्ड समिति सदस्य के अलावा कसरत क्लब जिम के सदस्य उपस्थित थे।




नगर परिषद द्वारा स्वच्छ अमृत महोत्सव के साथ केलाघाघ पर्यटन में चलाया स्वच्छता अभियान

सिमडेगा:स्वच्छ अमृत महोत्सव के तहत केलाघाग पर्यटन स्थल मे अनुमंडल पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी सिमडेगा की अगुवाई में स्वच्छता अभियान एवं पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजन किया गया। अनुमंडल पदाधिकारी और नगर परिषद अध्यक्ष ने झाड़ू लगाकर सिमडेगा के सभी पर्यटन स्थलों को साफ सुथरा एवं प्लास्टिक मुक्त करने का संदेश दिया । अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र कुमार ने कहा कि सिमडेगा शहर को साफ सुथरा बनाने के लिए लगातार अलग-अलग प्रकार के अभियान चलाकर कार्य किया जा रहा है ताकि शहर का वातावरण साफ हो सके। उन्होंने कहा कि पर्यटन स्थल केलाघाघ डैम के किनारे साफ सफाई करने का उद्देश्य है कि यहां पर आने वाले सभी पर्यटकों को यहां पर किसी प्रकार की परेशानी ना हो।

उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि सभी क्षेत्र पूरी तरह से साफ है जिससे कि आने वाले दिनों में सिमडेगा का नाम सुंदर एवं शहरों की गिनती में अव्वल दर्जा प्राप्त हो ।स्वच्छता पखवाड़ा 2 अक्टूबर तक शहर में चलाया जाएगा जहां पर शहर को साफ प्लास्टिक मुक्त रखने का संकल्प लिया जाएगा तथा प्रत्येक दिन स्वच्छता संबंधित कार्यक्रम से लोगों को जागरूक किया जाएगा मौके पर विकास प्रखंड पदाधिकारी, सिमडेगा जिला खेल पदाधिकारी, वार्ड पार्षद एवं नगर परिषद के पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।




प्रखंड प्रमुख ने जोकबहार स्कूल का किया दौरा कहा जर्जर भवन में करते हैं बच्चे पढ़ाई

सिमडेगा:- सिमडेगा सदर प्रखंड की प्रमुख सुशीला देवी शुक्रवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान जोकबहार पंचायत का दौरा किया इस दौरान उन्होंने क्षेत्र घूमकर लोगों की विभिन्न प्रकार की समस्याओं की जानकारी ली। सर्वप्रथम उन्होंने जोकबहार स्थित जन वितरण प्रणाली की दुकान पहुंच कर वहां पर लाभुकों को मिलने वाले राशन के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया। जहां पर डीलर के द्वारा ग्रामीणों को राशन सही मिल रहा है या नहीं इसकी जानकारी ली।

जिस पर सभी कार्ड धारी सही मात्रा में राशन मिलने की जानकारी दी।वही इसके बाद जोकबहार स्थित स्कूल पहुंचकर वहां पर बच्चों को दी जाने वाली मध्यान भोजन का भी निरीक्षण किया ।जहां पर मेन्यू के हिसाब से बच्चों को मिलने वाले भोजन की जानकारी ली वहीं साथ ही साफ-सफाई एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन देने का निर्देश दिया ।मौके पर उन्होंने बताया कि स्कूल परिसर में एक चापाकल खराब है जिससे कि बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पुराने इस मामले में जल्द से जल्द पेयजल विभाग को सूचना देते हुए चापाकल मरम्मत करवाने की बात कही।

उन्होंने बताया कि विद्यालय का भवन काफी जर्जर हो चुका है जहां पर बच्चे रहते हैं ऐसे में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है और इसके लिए विभाग कोई पहल नहीं कर रही है उन्होंने बताया कि स्कूली बच्चे जर्जर भवन में ही पढ़कर शिक्षा ग्रहण करते हैं जहां की छत पूरी तरह से उखाड़ने लगा है और ऐसे में बच्चे पढ़ाई करते रहेंगे और गिरेगा तो बच्चों को भी चोट लगेगी उनका इस मामले में जल्दी शिक्षा विभाग को सूचित करते हुए इस पर भी पहल की जाएगी ताकि बच्चों का किसी प्रकार से कोई भी परेशानी ना हो।




मानदेय सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर स्वास्थ्य सहियाओं ने किया बैठक

सिमडेगा:- सिमडेगा परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में शुक्रवार को विभिन्न समस्याओं को लेकर स्वास्थ्य सहियाओं ने बैठक की। बैठक में सिमडेगा प्रखंड के सभी सहिया उपस्थित रहे जहां पर उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लगातार 30 दिन तक हमारे माध्यम से काम लिया जा रहा है। लेकिन इसके एवज हमें प्रोत्साहन राशि के नाम पर महज ₹2000 की राशि दी जाती है जिससे परिवार का गुजारा नहीं चल सकता ।सरकार द्वारा हमें सभी प्रकार की सरकारी कार्यों में सहयोग के लिए काम करवाया जाता है लेकिन इसके बावजूद हमें भुगतान नहीं मिल पाता है ।

उन्होंने कहा कि सरकार हमें मानदेय के रूप में निश्चित भुगतान करें जिससे कि परिवार का गुजर बसर हो सके। वही मौके पर उन्होंने बताया कि गर्भवती माताओं को साथ में अस्पताल जाने पर प्रोत्साहन राशि मिलती थी लेकिन वह भी अब लंबे समय से बंद है ऐसे में आधी रात को भी अपना घर परिवार छोड़कर हम सेवा के लिए पहुंचते हैं लेकिन इसके एवज में सरकार हमारी किसी भी समस्या को नहीं सुन रही है। वही मौके पर उपस्थित झामुमो नेताओं ने कहा आपकी समस्याओं को लेकर जल्द से जल्द स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात करते हुए आपकी समस्याओं को प्रमुखता से रखने के साथ ही इसे जल्द से जल्द लागू कराने का काम किया जाएगा ।मौके पर झामुमो के संयोजक मंडली सदस्य सफीक खान अनिल तिर्की एवं नुवास केरकेट्टा उपस्थित थे।




बोलबा में डायन कुप्रथा उन्मूलन के तहत चलाया गया जागरूकता अभियान

बोलबा :- बोलबा प्रखण्ड के मालसाडा एवं पालेमुंडा गाँव में डायन कुप्रथा उन्मूलन सप्ताह के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया। इस मौके पर रैली, नुक्कड़ नाटक एवं बैठक करके लोगो को जागरूक करते हुए बताया गया कि डायन एवं भूत नही होता है । लोग भूत-प्रेत, ओझा-गुनी, डायन भूत के चक्कर में नहीं पड़े बीमार होने पर सीधे अस्पताल जाकर अपने बीमारी का ईलाज कराएं । वही बताया गया कि डायन कुप्रथा को लेकर समाज में जो अंधविश्वास फैली है इससे प्रत्येक वर्ष सैकड़ों महिलाओं के साथ अत्याचार होता है और ऐसे मामले में सरकार की ओर से कड़े कानून बनाए गए हैं उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि गांव में किसी प्रकार की किसी भी महिला के साथ डायन का नाम देकर उसके साथ हिंसा की घटना ना हो इसका विशेष ध्यान रखें ताकि समाज का विकास हो सके ।इस मौके पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी उषा मिंज, बाल विकास सुपर भाइजर सुनीता बरला, आंगनबाड़ी सेविका सहायिका एवं अन्य लोग मौजूद थे ।