सेवा पखवाड़े के तहत भाजपा ने चलाया स्वच्छता एवं वृक्षारोपण अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना स्वच्छ भारत हो अपना-शैलेन्द्र सिंह

सिमडेगा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोद के जन्मदिवस पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा में अनेक तरह के रचनात्मक कार्य किए जा रहे हैं।
इसी क्रम में शुक्रवार को पूरे भारत में भाजपा संगठन द्वारा स्वच्छता अभियान एवं वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। इस मौके पर प्रदेश से आए जिला संगठन प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है की स्वच्छ भारत का सपना तभी साकार हो सकता है जब गांव स्तर तक स्वच्छता अभियान चलाया जाए लोगों को जागरूक किया जाए क्योंकि स्वच्छ भारत होगा तो स्वस्थ भारत होगा, शैलेंद्र सिंह बानो मैं भगवान बिरसा मुंडा के मूर्ति पर माल्यार्पण किया एवं कार्यकर्ताओं को स्वच्छता अभियान चलाने का आह्वान किया।साथ ही संगठन प्रभारी ने बानो जलडेगा एवं कोलेबिरा मंडलों में मंडल एवं जिले के भाजपा पदाधिकारियों के संग वृक्षारोपण किया एवं संदेश दिया एक पेड़ सौ पुत्र के समान है,इसलिए पेड़ पौधे सभी लोगो को लगानी चाहिए।

इससे पूर्व भाजपा कार्यकर्ताओं ने बानो रेलवे स्टेशन पर संगठन प्रभारी का गर्मजोशी से स्वागत किया मौके पर जिला अध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाईक ,पूर्व जिला अध्यक्ष संजय ठाकुर ,दीपक पुरी ,भोला साहू, अनूप प्रसाद ,सतीश पांडे ,नवीन सिंह, कामेश्वर सिंह ,रामविलास बड़ाईक, नरेंद्र बड़ाईक ,नीरज बड़ाईक, बलबीर जायसवाल ,मोतीलाल ओहदार, अशोक इंदवार ,ललित कुमार चिंतामणि कुमार ,मोतीलाल सिंह मानकीलाल, सुरेश प्रसाद ,रवि गुप्ता गौतम प्रसाद, पंकज प्रसाद, बुलेश्वर प्रसाद ,दिनेश प्रसाद, सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।




धर्म परिवर्तन का दबाव के आरोप लगने पर भाजपा सिमडेगा ने विधायक भूषण बाड़ा का जलाया पुतला

सिमडेगा- सिमडेगा विधानसभा के कांग्रेस पार्टी के विधायक भूषण बाड़ा पर धर्म परिवर्तन कराने की धमकी देने का आरोप लगने पर भारतीय जनता पार्टी जिला इकाई ने आज भूषण बड़ा का पुतला दहन किया एवं सरकार से मांग की, के सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा पर अविलंब एफ आई आर दर्ज कर कार्रवाई होनी चाहिए। पुतला दहन करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने गठबंधन सरकार मुर्दाबाद भूषण बड़ा मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।मौके पर भाजपा नेता दिपक पूरी ने कहा कि एक संवैधानिक पद पर बैठा हुआ विधायक अगर धर्म परिवर्तन के लिए किसी को धमकी देते हैं तो ये गंभीर बात है भारतीय जनता पार्टी गठबंधन सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मांग करती है कि बिधायक पर अविलंब एफ आई आर दर्ज कर कार्रवाई करे।

गौरतलब हो सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा पर गुमला जिले के पालकोट निवासी रश्मि सुचिता ने अपने मुंह बोले भाई अनुप भारती जो विधायक की भांजी सोनी के साथ प्रेम प्रसंग है उस के ऊपर जबरन धर्म परिवर्तन कर चर्च में विवाह करने का दबाव बनाने एवं धमकी देने का आरोप लगाकर गुमला उपायुक्त से सुरक्षा की गुहार लगाई है इधर इस घटना के बाद विधायक इस मामले को एक सिरे से खारिज करते रहे। उक्त आरोप में भाजपा द्वारा पुतला दहन किया गया।मौके पर जिला इकाई भाजपा के सभी सदस्य मौजूद थे।




पर्यटक स्थल दनगद्दी में पर्यटन स्वच्छता पखवाड़ा के तहत चलाया गया सफाई अभियान

बोलबा :-पर्यटन निदेशालय झारखण्ड राँची के तत्वधान बोलबा प्रखण्ड के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल दनगद्दी परिसर में गुरुवार को स्वच्छता पखवाड़ा के तहत में सफाई अभियान चलाया गया इस दौरान पर्यटन स्थल के आसपास में फैली गंदगी को बारीकी से सफाई की गई और लोगों को साफ सफाई करने के लिए भी प्रेरित किया गया मौके पर उपस्थित बीडीओ उषा मिंज ने कहा कि सरकार की दूरदर्शिता सोच को सकारात्मक रूप से पहल करने की आवश्यकता है जिसके तहत सभी पर्यटन स्थलों को पूरी तरह से साफ सफाई रखने के लिए यह विशेष पखवाड़ा चलाया जा रहा है ताकि जिले के सभी पर्यटन स्थल पूरी तरह से साफ सुथरा हो और यहां पर आने वाले पर्यटकों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो।

उन्होंने सभी लोगों से भी आवान किया कि अपने नजदीकी पर्यटन स्थल को पूरी तरह से साफ सुथरा रखें ताकि सरकार का यह अभियान पूरा हो सके।इस मौके पर बीडीओ उषा मिंज, मालसाडा पंचायत के मुखिया बिनोद बड़ाईक, समसेरा मुखिया सुरजन बड़ाईक, हीरालाल प्रधान, रामसुभग प्रधान, गौरी सिंह, किशोर सिंह एवं अन्य लोग मौजूद थे ।




अवैध रूप से बिजली कनेक्शन के खिलाफ बोलबा में चलाया छापेमारी

बोलबा :- बोलबा प्रखण्ड में बिजली विभाग ने छापा मारने से लोगों में हड़कम्प मच गया इस मौके पर बिजली विभाग के एक टीम ने गुप्त रूप से बोलबा पहुंचकर अवैध कनेक्शन लेकर ब्यवसाय चला रहे लोगों के कनेक्शन काटा गया । अचानक से बिजली विभाग के कार्रवाई करने के बाद बोलबा प्रखंड क्षेत्र में हड़कंप मच गया और लोग अपने-अपने घरों से अनावश्यक रूप से लगाए गए कनेक्शन को हटाते हुए देखे गए ।मौके पर सहायक अभियंता विनोद कुमार ने कहा कि लगातार बिजली विभाग सुविधाओं को बेहतर करने का काम कर रही है ताकि जिले वासियों को निर्बाध बिजली दिया जा सके और इसके लिए सभी प्रकार के कार्य किए जा रहे हैं ।इसके बावजूद लोग अपना बिजली बिल का भुगतान सही समय पर नहीं करते हैं ऐसे में विभाग को राजस्व नहीं मिलता है और भी भाग्य नुकसान में चल रहा है लेकिन इसके बावजूद कई लोग धड़ल्ले से चोरी छिपे अवैध रूप से बिजली कनेक्शन लेकर मनमाना तरीके से उपयोग कर रहे हैं जो कि गलत है ।उन्होंने कहा कि चयनित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।इस मौके पर सहायक अभियन्ता बिनोद कुमार , कनीय अभियन्ता एवं बिजली विभाग की टीम मौजूद थे ।




सदर अस्पताल सिमडेगा स्थित कैंटीन में खाद्य सुरक्षा विभाग ने किया जांच

सिमडेगा:- जिले में खाद्य सामानों में गुणवत्ता बनी रहे जिस को ध्यान में रखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र कुमार डीसी के निर्देश पर मोबाइल फूड टेस्टिंग वन के माध्यम से लगातार शहर के अलग-अलग जगहों पर छापेमारी अभियान चलाकर खाद्य सामानों की जांच करवा रहे हैं इसी के तहत गुरुवार को सिमडेगा सदर अस्पताल पहुंचकर मरीजों को मिलने वाले भोजन की जांच की जहां पर उन्होंने दाल ,चावल ,नमक, मसाला हल्दी तेल ,आदि सभी चीजों को बारीकी से जांच किया जहां पर चना एवं तेल में गुणवत्ता की कमी पाई गई अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र कुमार ने तत्काल कैंटीन संचालक को इन सब चीजों को हटाते हुए गुणवत्तापूर्ण सामानों का उपयोग करने का निर्देश दिया ।

इधर इसके बाद कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय सिमडेगा में भी छात्राओं को मिलने वाले भोजन की जांच किया गया जहां पर गुणवत्ता सही पाया गया हालांकि उन्होंने वहां पर कैंटीन को और भी बेहतर बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके अलावा स्वीट पैलेस विक्टर,रेस्टोरेंट एरोन रेस्टोरेंट मोर मिट्टी रेस्टोरेंट्स सहित शहर के सभी होटल एवं मिठाई दुकानों में छापेमारी अभियान चलाया गया इस दौरान कई दुकानों को गुणवत्ता युक्त सामान नहीं बेचने पर नोटिस भेजने की बात कही अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने कहा है कि सभी दुकानदार खाद्य सामानों का गुणवता पूर्ण तरीके से लोगों के बीच में इस्तेमाल करें ताकि लोगों के स्वास्थ्य पर इसका प्रभाव गलत ना पड़े उन्होंने कहा इसी प्रकार लगातार छापेमारी अभियान चलता रहेगा ताकि आने वाले दिनों में लोगों को बेहतर से बेहतर सामान उपलब्ध हो सके मौके पर खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी फूड टेस्टिंग लैब के सदस्य एवं अन्य कर्मी उपस्थित रहे।




बिना बिजली के बिजली बिल भेजने पर छुरीटांगर गांव में विभाग के खिलाफ किया प्रदर्शन

सिमडेगा प्रखंड पंचायत कुलुकेरा के छुरीटांगर गांव के घरों में बिना कनेक्शन के विद्युत मीटर लगा दिया गया है और बिना विद्युत उपयोग किए 1 साल से बिजली बिल आ रहा है। जिसके खिलाफ में ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी की।सूचना प्राप्त होने के बाद भाजपा नेता श्रद्धानन्द बेसरा एवं सेवई मंडल महामंत्री सतीश प्रसाद जी के साथ में लोगों से मुलाकात करने एवं समस्या की जानकारी लेने के लिए छूरीटांगर गांव पहुंचे।

छुरीटांगर गांव वासियों ने श्री बेसरा जी को बताया कि विगत 3 वर्षों पूर्व गांव में विद्युतीकरण का कार्य कंपनी के द्वारा किया जा रहा था लेकिन कंपनी के लोग केवल विद्युत पोल जगह-जगह गाड़ कर अधूरा छोड़ दिए और उस समय के वर्तमान मुखिया के मार्फत विद्युत मीटर को कुछ घरों में लगा दिया गया।इसका नतीजा यह हुआ बिना विद्युतीकरण और बिना कनेक्शन बिना विद्युत उपयोग किए हुए इस साल से बिल भी आने शुरू हो गए.। जिसके कारण हम लोग परेशान एवं भयभीत हैं।श्री बेसरा ने गांव वालों को समझाते हुए आश्वासन दिए के बिना विद्युत उपयोग किए हुए विद्युत बिल को हमें कतई भरना नहीं है और ना ही हमें परेशानी एवं भयभीत होने की जरूरत है जिसका उपयोग किए ही नहीं हैं तो उसका हम पैसा क्यों भरेंगे। श्री बेसरा ने विद्युत कार्यपालक अभियंता सिमडेगा से फोन के द्वारा बातचीत किये एवं कंपनियों के द्वारा की गई घोर लापरवाही के विषय कड़ी कार्रवाई करने की बात कहें। ग्रामीणों के द्वारा बैनर और पोस्टर लिखकर, ढिबरी युग समाप्त करो समाप्त करो, बिना उपयोग किए गए बिजली बिल माफ करो, अधूरे विद्युतीकरण को पूरा करो, इत्यादि नारा लगाए गए।वही ग्रामीणों ने उपायुक्त के नाम से भी एक आवेदन श्री बेसरा जी को दिए। जिसे सिमडेगा उपायुक्त कार्यालय में श्रद्धानंद बेसरा ने सौंप कर कार्रवाई करने की मांग की है।




सेवा पखवाड़े के तहत भाजपा द्वारा चलाया गया वृक्षारोपण अभियान

सिमडेगा-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है।
उसी क्रम में गुरुवार को जिला मुख्यालय सहित सभी मंडलों के बूथ स्तर तक वृक्षारोपण अभियान चलाया गया भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पौधा रोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण का सन्देश दिया गया।प्रदेश उपाध्यक्ष गंगोत्री कुजूर ने बीरू मंडल में वृक्षारोपण किया एवं कार्यकर्ताओं को कहा की प्रधानमंत्री मोदी जी पर्यावरण संरक्षण के प्रति काफी सजग है एवं जागरूकता फैला रहे हैं उसी क्रम में आज हम सभी भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बूथ स्तर तक वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है और यह संदेश देने का प्रयास है कि अधिक से अधिक वृक्षारोपण हो ताकि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बेहतर कार्य हो।वृक्षारोपण अभियान में भाग लेते हुए जिलाध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाईक ने कहा की वृक्षारोपण कार्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता का एक संदेश है क्योंकि जब पर्यावरण शुद्ध रहेगी तभी हम सभी स्वस्थ रह सकते हैं देश और समाज के विकास की परिकल्पना कर सकते हैं यही संदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी है।

पूर्व मंत्री विमला प्रधान ने कहा की आज प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के पखवाड़े पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पूरे देश में वृक्षारोपण का कार्य किया जा रहा है इस दौरान कार्यकर्ता अपने-अपने बूथों पर वृक्षारोपण कर रहे हैं एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं। भाजपा द्वारा 2 अक्टूबर तक इसी तरह अनेक रचनात्मक कार्य किए जाएंगे मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दुर्ग विजय सिंह देव, जिला उपाध्यक्ष सतीश पांडेय, पूर्व जिलाध्यक्ष सजंय ठाकुर ,पूर्व प्रत्याशी श्रद्धानंद बेसरा ,अनुप प्रसाद ,मंत्री तुलसी साहु ,नगर अध्यक्ष सत्यनारायण प्रसाद, संजय शर्मा, दीपनारायण दास ,नंदिनी दास ,रवि गुप्ता ,केरसई प्रमुख तरन भोय, घनश्याम सिंह, अशोक इंदवार, मनोज साय, मानकीलाल ,चिंतामणि कुमार, प्रणव कुमार, बुलेश्वर प्रसाद, दिनेश प्रसाद ,गौतम कुमार ,सुमंत शर्मा, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।




स्कूल के नाम से घर से निकलकर रोज फरार होने वाले छात्रों को पुलिस के पहल पर भेजा स्कूल

बोलबा :- बोलबा पाकरबहार गंझू टोली के दीपक कुमार सिंह जो स्कूल के नाम से घर से निकलता और प्रत्येक दिन आधे रास्ते से घर लौट जाता परिवार वाले उससे काफी परेशान थे जिसकी सूचना बोलबा पुलिस को हुई उसे थाना प्रभारी मनीष कुमार ने स्कूल पहुँचाया अभिभावक ने बताया कि उसका पुत्र एसएसहाई स्कूल बोलबा के वर्ग 9 में पढ़ता है जो कि लगभग 6 महीने से स्कूल नही जा रहा था स्कूल जाने के नाम से घर से निकलता और रास्ते से वापस आ जाता स्कूल अगर जाता है तो फिर अपने दोस्तों के घर चला जाता फिर घर वापस नहीं आता इस हरकत से घर परिवार के लोग परेशान थे जब कोई उपाय नही सुझा तो बोलबा उनके अभिभावको ने पुलिस को फोन किया बोलबा थाना प्रभारी मनीष कुमार पाण्डेय ने पाकरबहार गाँव पहुंचकर दीपक कुमार सिंह से मुलाकात किय उन्हें समझाने बुझाने के बाद स्कूल जाने के लिए वह तैयार हुआ थाना प्रभारी मनीष कुमार पाण्डे ने उसे स्कूल ड्रेस पहनाकर स्कूल पहुँचाया दीपक कुमार सिंह ने कहा कि अब किसी तरह की कोई हरकत नहीं करेंगे पढ़ लिखकर एक अच्छा पुलिस ऑफिसर बनूँगा थाना प्रभारी ने कहा पुलिस में लोग विश्वास करने लगे हैं और छोटी -छोटी काम के लिए फोन करके सहयोग माँगते है लोगो को सेवा देना ही हमारा कर्तब्य है।




वनोपज आर्थिकी बढ़ावा हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

जलडेगा :प्रखंड सभागार में अंचल कार्यालय एवं आइएसबी हैदराबाद के संयुक्त प्रयास से क्षेत्र में वनोपज आर्थिकी को बढ़ावा देने के लिए सामुदायिक वन अधिकार पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया l अंचल अधिकारी के अध्यक्षता में प्रखंड के सभी वार्ड सदस्य एवं ग्राम प्रधानों को सीएफआर दावों को भरने की प्रक्रियाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई l बैठक में आइएसबी से आये विशेषज्ञों संदीप चौधरी और सत्य प्रसन्न ने बताया कि जलवायु परिवर्तन की विपरित प्रभाव को कम करने एवं गरीबी उन्मूलन के लिए लघु वनोपज आधारित, महिला समुह द्वारा सामुहिक व्यापार विकसीत किया जाएगा ताकि गाँव में उपलब्ध मानवीय श्रम को भागीदारी को बढ़ाया जाये l इससे क्षेत्र में आर्थिक समृद्धि एवं पर्यावरणीय संतुलन का समन्वय कायम होगा l




लापरवाही : घर में रहकर काम करती है बोंगेरा की ब्रांच पोस्ट मास्टर विद्यालय के सचिव खुद डाकिया बनकर जलडेगा पोस्ट ऑफिस से रिसीव किया 36 अभ्यर्थियों का आवेदन

सिमडेगा:भारतीय डाक सेवा अपने कार्यों के समय पर निर्वाह के लिए जाना जाता है, लेकिन क्या होगा अगर पोस्ट ऑफिस की गलती से आपके भविष्य पर आंच आ जाये। ऐसा ही घोर लापरवाही का ताज़ा मामला जलडेगा से महज 12 किमी दूर बोंगेरा पोस्ट ऑफिस से जुड़ा है दरअसल जलडेगा प्रखंड के लमडेगा पंचायत स्थित जी ई एल प्राथमिक विद्यालय बिंझयापानी में शिक्षक बहाली के लिए विद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये गए थे। जिसकी अंतिम तिथि 21 सितंबर 2022 बुधवार अपराह्न 3 तक थी। किंतु निर्धारित तिथि तक विद्यालय को एक भी आवेदन प्राप्त नही हुआ था। जिसके बाद प्रबंधन समिति के सचिव उदय तोपनो द्वारा बोंगेरा पोस्ट ऑफिस में पता करने पर कोई सटीक जानकारी नही मिली जिसके बाद सचिव द्वारा जलडेगा जलडेगा पोस्ट ऑफिस का पता किया गया जहां क्रमशः 12 एवं 15 सितंबर को 36 आवेदन विभिन्न लिफाफों में पड़े मिले जिसे स्पीड पोस्ट के माध्यम जी ई एल प्राथमिक विद्यालय के सचिव के नाम से भेजा गया था, जिसे बोंगेरा पोस्ट ऑफिस ने लापरवाही दिखाते हुए अब तक रिसीव नही किया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए जलडेगा पोस्ट ऑफिस से ही प्रबंधन समिति के सचिव उदय तोपनो ने सभी आवेदनों को रिसीव कराकर स्कूल में जमा कर दिया।

सचिव उदय तोपनो ने कहा कि बोंगेरा पोस्ट ऑफिस की कार्यशैली काफी खराब है, जहां की शाखा पोस्ट मास्टर रिंकू देवी 2009 से कार्यरत है और कभी कभार कार्यालय आती है और घर में रहकर काम करती है। एवं ग्रामीणों को पोस्ट ऑफिस का समुचित लाभ नही मिल पाता है ग्रामीणों ने कहा कि रिंकू देवी कोलेबिरा में रहती है और मनमाने तरिके से का संचालन एवं पोस्ट ऑफिस में आती है। डाकपाल रिमिश सुरीन छः दिनों बाद जलडेगा पोस्ट आफिस डाक रिसिव करने जलडेगा डाकघर पहुंचा था। पुछने पर कहा छः दिन पुर्व गुरुवार को आए थे, आज अचानक मैडम का दबाव देकर डाक लेने के लिए भेजी है छः दिन पुर्व गुरुवार तक ऐ डाक नहीं आऐ थे। पोस्ट मास्टर मैडम तीन सप्ताह पुर्व आफिस आई थी। कहा आती है रजिस्टर संधारित करती है जो डाकघर आता उसका ही डाक डिस्पेच होता है। महिना में एक दिन आती है। फोन से पोस्ट मास्टर रिंकू देवी से संपर्क किया गया और मामले की जानकारी ली गई परंतु रिंकू देवी ने कोई सटीक जानकारी नही दी।