पारिवारिक विवाद में 2 लोग हुए गंभीर रूप से घायल

सिमडेगा:- सिमडेगा की अलग-अलग क्षेत्रों में पारिवारिक विवाद के मामले में दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई दोनों महिलाओं को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। पहला मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बनाबीरा लसिया गांव की है जहां की शांति देवी को अपने ही पुत्र ने लाठी-डंडे से पिटाई कर दी ।जिसके बाद उसके हाथ और पैर टूट गए इधर 108 एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल सिमडेगा में भर्ती कराया है ।जहां पर उसकी इलाज चल रही है इधर घटना की सूचना पुलिस को भी दे दी गई है। पुलिस जांच कर रही है ।वही दूसरा मामला सिमडेगा शहरी क्षेत्र के सलडेगा पहानटोली की है जहां पर रामेश्वर साव की पत्नी सुनीता देवी के ऊपर उसकी अपनी बहू ने बाल्टी से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया इधर घटना के बाद पुलिस को सूचना मिली जिसके बाद पुलिस घायल महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया है।एवं जांच की जा रही है।




अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कुरडेग पुलिस की कारवाई

कुरडेग : एसपी सिमडेगा के द्वारा अवैध शराब बिक्रेताओं पर कार्यवाई हेतू कड़े निर्देश दिए गए हैं ।जिस पर थाना प्रभारी मुन्ना रमानी ने पुलिस टीम गठीत कर गुप्त सुचना के आधार पर कुरडेग थाना क्षेत्र के बड़की बिउरा ग्राम में अबैध शराब के निर्माण करने वालों पर कार्यवाई करते हुए अवैध देशी शराब , जावा महुआ ,एवं शराब निर्माण के उपकरण को नष्ट कर दिया वहीं गाँव में पुलिस को आता देख अबैध कारोबारी घर छोड कर फरार हो गए जिससे किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी ।थाना प्रभारी ने कहा कि कुरडेग थाना क्षेत्र में किसी भी तरह का अवैध कारोबार नहीं करने दिया जाएगा उन्होने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि क्षेत्र में किसी भी तरह का अवैध कारोबार होता है तो उन्हें सुचना दें , नाम गुप्त रखते हुए कार्यवाई की जाएगी । साथ ही कहा कि अबैध शराब के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी रहेगा अबैध शराब के कारोबारी सुधर जाएँ वरना निश्चित ही विधि सम्मत कार्यवाई की जाएगी।




1932 के आधार पर स्थानीय नीति हेतु स्वीकृति पर झामुमो कोलेबिरा ने निकाला आभार यात्रा

कोलेबिरा: झारखंड सरकार के कैबिनेट में 1932 खतियान के आधार पर स्थानीय नीति बनाने हेतु स्वीकृति पारित होने पर झारखंड मुक्ति मोर्चा सहित महागठबंधन के अंदर हर्ष का माहौल है और इसी को लेकर बुधवार को कोलेबिरा प्रखंड मुख्यालय में आभार यात्रा का आयोजन किया ।आभार यात्रा में सिमडेगा जिला संयोजक मण्डली के सदस्य सफीक खान, अनिल कंडुलना, अनिल तिर्की, ओस्कार डांग, राकेश लकड़ा, सेटेंग समुवेल तोपनो मुख्य रूप से उपस्थित थे आभार यात्रा कोलेबिरा के एसएस प्लस टू हाई स्कूल स प्रारंभ किया गया जो रन बहादुर सिंह चौक होते हुए कोलेबिरा थाना चौक से वापस रण बहादुर सिंह चौक में एक छोटी सी सभा के बाद संपन्न हुआ। आभार यात्रा के दौरान सभी ने रणबहादुर सिंह चौक में स्थित रण बहादुर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया साथ ही साथ मार्केट कंपलेक्स कोलेबिरा में बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर हेमंत सरकार जिंदाबाद महा गठबंधन की सरकार जिंदाबाद के नारे लगाए। मौके पर संबोधित करते हुए पूर्व विधायक वसंत कुमार लोंगा ने कहा की झारखंडीयो की अपनी एक ही पहचान थी वह थी 1932 आधारित स्थानीय नीति इसकी मांग सदियों से होती आ रही थी झारखंड में बहुत सी सरकारें आई और गई सभी ने स्थानीयता के नाम पर सिर्फ आदिवासियों को ठगने का काम किया और अपनी सरकार के कार्यकाल को पूरा किया किसी ने भी आदिवासियों के हित स्थानीय नीति बनाने का प्रयास नहीं किया

हेमंत सोरेन के नेतृत्व में बनी महा गठबंधन वाली सरकार आने के बाद झारखंडीयों की आस जगी और मांग तेज हुई और अंततः झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाले हेमंत सोरेन की सरकार ने कैबिनेट से झारखंड की स्थानीय नीति की सीमा तय कर दी और 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति स्वीकृति दी है। कांग्रेस पार्टी के श्यामलाल प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा लंबी लड़ाई के बाद झारखंडीयो की पहचान 1932 आधारित खतियान को लागू किया गया इसके लिए सरकार को आभार व्यक्त करते हैं मौके पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के संयोजक मंडल सदस्य सफीक खान,फिरोज अली,जीप अध्यक्ष रोस प्रतिमा सोरेंग,मनोहर बागे, फूलकुमारी समद,श्यामलाल प्रसाद,सेवन सुरीन,सरयू राम,कुँवर तिर्की, समरोम सहित सैकड़ों की संख्या में झारखंड मुक्ति मोर्चा के पदाधिकारी एवं कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।




सर्पदंश की आशंका में 85 वर्षीय वृद्ध को कराया अस्पताल में भर्ती

सिमडेगा:- सदर प्रखंड अंतर्गत बिरु निवासी 85 वर्षीय आनंद कुल्लू नामक वृद्ध को सर्पदंश की आशंका में परिवार वालों ने सदर अस्पताल सिमडेगा में बुधवार को इलाज के लिए भर्ती कराया है जहां पर उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। घटना के संबंध में परिवार वालों ने बताया कि वह अपने घर में सोया था इस दौरान अचानक उसकी तबियत बिगड़ने लगी। मुंह से झाग निकालने लगा तब परिवार वालों को लगा कि सदन से उन्हें तत्काल देर न करते हुए उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराए हैं इधर सदर अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में इलाज चल रही है। इधर परिवार वाले भी सर्पदंश की आशंका व्यक्त कर रहे थे हालांकि अभी तक इस मामले की पुष्टि नहीं हो सकी थी।




खतरनाक केमिकल में डुबोकर पकाया जाता था फल ,खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने की छापेमारी

सिमडेगा:-सिमडेगा अनुमंडल पदाधिकारी महेन्द्र कुमार के द्वारा आगामी त्योहार के मदेनजर आमजन के स्वास्थ्य को देखते हुए निर्देश जारी करते ही खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी , सिमडेगा के द्वारा सिमडेगा जिला स्थित फलों में मिलाये जा रहें कृत्रिम रंग की औचक निरीक्षण जांच में जुट गई ।जहां श्यामपथ गली स्थित फल थोक बिक्रेता के गोदामों में छापामारी किया गया जहा फलों में मिलाये जा रहे रसायनों का विश्लेषण तथा जांच किया गया जिसमें फलों को जल्द पकाने के लिए एथिलीन जैसी रसायन का प्रयोग किया जा रहा था । जांच के क्रम में पता चला की फल कारोबारियों के द्वारा एथिलीन रसायन मिलाकर उसे एक बड़े गोलाकार बर्तन में कच्चे फलों को पकाने के लिए पानी के घोल में डुबाकर रखा जा रहा है । केलों को दो दिनों तक रसायन के मिश्रण में रख दिया जाता है जिससे 7 दिनों में पकने वाले केले तीन दिनों में पक कर बाजार में उपभोगताओं को बिक्री किया जाता है ।

अभिहित अधिकारी – सह – अनुमण्डल पदाधिकारी , सिमडेगा द्वारा बताया गया कि भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्रधिकरण ने फलों को कृत्रिम रूप से पकाने के लिए एथिलीन गैस के उपयोग की अनुमति दी है । किन्तु फलों को पकाने कि इस प्रक्रिया से विपरीत फल कारोबारी इसका गलत इस्तेमाल किया करते है जिससे कम समय में ज्यादा मुनाफा कमा सके , जिससे कि रसायन युक्त फल हमारे शरीर में जाकर हमारे स्वास्थ्य पर प्रतिकुल प्रभाव डाल सकते है । अनुमण्डल पदाधिकारी सिमडेगा ने बताया कि ऐसी स्थिति में स्वास्थ्य कि साथ खिलवाड़ करने वालों को बख्सा नही जायेगा उन्होंने कारोबारियों को नोटिस निर्गत करते हुए दो दिनों का समय दिया गया है जिसमें कारोबारी अपना पक्ष रख सकते है। इधर फल में केमिकल मिलाने की सूचना शहर में फैल गई जिसके बाद लोग भी अब ऐसे फलों को खाने से परहेज कर रहे हैं।




फूड सेफ्टी ऑन व्हील की टीम ने एसडीओ की मौजूदगी में होटलों में की छापेमारी

सिमडेगा:- आगामी पर्व त्यौहार को मध्य नजर रखते हुए सिमडेगा अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र कुमार के मौजूदगी में बुधवार को सिमडेगा शहर के कई मिठाई दुकानों पर छापेमारी अभियान चलाया गया। छापेमारी के लिए रांची से मोबाइल फूड टेस्टिंग वाहन मंगाया गया था जिसके माध्यम से ऑन द स्पॉट खाद्य सामग्री एवं मिठाइयों की बारीकी से जांच की गई इधर शहर के सहा मिष्ठान भंडार पर छापेमारी चलाया गया जहां अधिकांश मिठाई सही पाए गए वहीं इस मौके पर वहां पर उपयोग में लाने वाला कलर इंडस्ट्रियल पाया गया। जिस पर अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि नोटिस भेजते हुए कार्रवाई की जाएगी ।

उन्होंने कहा कि त्यौहार का मौसम है ऐसे में अधिकांश मिठाई दुकानदार मिलावट पर ज्यादा जोर देते हैं और ऐसे में लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है लोगों के स्वास्थ्य पर किसी प्रकार की बुरा प्रभाव ना पड़े जिसे ध्यान में रखते हुए छापेमारी अभियान लगातार जारी रहेगी ताकि किसी प्रकार से कोई भी मिलावट प्राप्त होता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी मौके पर खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अपूर्वा मिंज, सहित खाद्य सुरक्षा कार्यालय के कर्मी एवं पुलिस बल उपस्थित रहे।




नगर परिषद की बड़ी कार्रवाई, सघन छापेमारी में एक टन पॉलिथीन जब्त एक लाख रुपए जुर्माना, ट्रांसपोर्ट कार्यालय किया सील

गुमला: मंगलवार को सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध को लेकर नगर परिषद ने बड़ी कार्रवाई की है। सुबह 8:00 बजे से 10:00 बजे तक कार्यपालक पदाधिकारी संजय कुमार ने शहर के पांच ट्रांसपोर्टरों तथा दो प्लास्टिक गोदामों में औचक छापेमारी की। इस क्रम में एक ट्रांसपोर्टर तथा एक गोदाम में बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित प्लास्टिक बरामद हुआ जिसे जब्त कर लिया गया।

ट्रांसपोर्टर के पास से मिला 19 बोरा पॉलिथीन
छापेमारी के क्रम में सबसे पहले गुमला थाना के निकट स्थित वीना सिनेमा हॉल के जर्जर भवन में चल रहे साबू रोड लाइंस ट्रांसपोर्ट में छापेमारी की गई, जहां से 19 बोरा पॉलिथीन बरामद हुई, जिसका अनुमानित वजन लगभग 6 कुंतल के आस पास होगा। पूछताछ के दौरान ट्रांसपोर्टर सुनील कुमार स्पष्ट रूप से नहीं बता पाए कि यह प्रतिबंधित सामान किस व्यापारी द्वारा रांची से गुमला भेजा गया । यहां तक कि परिवहन संबंधी कोई वैध कागजात भी वे उपलब्ध नहीं करा सके।
ट्रांसपोर्ट कार्यालय सील
प्रतिबंधित प्लास्टिक के बारे में पर्याप्त जानकारी न देना तथा उनकी ट्रांसपोर्ट द्वारा किन-किन लोगों को गुमला में पॉलिथीन की परिवहन सुविधा दी जा रही है इसकी जानकारी नहीं देने, ट्रेड लाइसेंस नहीं रहने, जर्जर भवन में कार्यालय चलाने आदि गंभीर प्रकृति के आरोप के कारण उक्त ट्रांसपोर्ट परिसर को कार्यपालक पदाधिकारी ने मौके पर ही सील कर दिया।

नंदिनी डिस्पोजल से 12 बोरा पॉलिथीन बरामद
शहर में सिंगल यूज प्लास्टिक उत्पादों की खरीद बिक्री करने वाले व्यवसायिक संस्थान नंदिनी डिस्पोजल के गोदाम से छापामारी के दौरान 12 बोरा पॉलिथीन जब्त किया गया। पूर्व में भी इनके प्रतिष्ठान में दो बार सिंगल यूज प्लास्टिक की उपलब्धता को लेकर पूछताछ की जा चुकी थी लेकिन तब उन्होंने साफ इनकार कर दिया था कि इनके यहां ऐसा कोई प्रतिबंधित प्लास्टिक उत्पाद नहीं है। किंतु गोपनीय सूचना के आधार पर इनके द्वारा किसी अन्यत्र जगह बनाए गए गोदाम में छापेमारी कर उक्त जब्ती की गई।

एक लाख रुपए जुर्माना
कार्यपालक पदाधिकारी ने उक्त ट्रांसपोर्ट तथा गोदाम मालिक पर पचास-पचास हजार रुपए का जुर्माना अधिरोपित किया है।
आदेश प्राप्ति के एक सप्ताह के अंदर जुर्माना जमा नहीं करने की स्थिति में नगरपालिका अधिनियम 2011 के तहत सख्त कार्रवाई के साथ-साथ नीलाम पत्र वाद चलाकर वसूली की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।

यहां की गई छापेमारी


साबू ट्रांसपोर्ट के अलावा न्यू माहेश्वरी रोडलाइंस, गुमला रोड लाइंस, सिंह रोड कैरियर तथा न्यू भारत रोडलाइंस के यहां भी छापेमारी की गयी किंतु इन चारों के परिसर में किसी प्रकार का प्रतिबंधित प्लास्टिक बरामद नहीं हुआ।

मौजूद थे
छापेमारी के दौरान कार्यपालक पदाधिकारी संजय कुमार के साथ नगर प्रबंधक हिमांशु मिश्रा, कर दरोगा बृजेश कुमार, सचिन स्नेही, रवि महतो, जमादार संदीप कुमार सुमित राम आदि के अलावा गुमला थाने के पुलिस बल के जवान मौजूद थे।




पुलिस ने देसी शराब के विरुद्ध चलाया अभियान जावा महुआ किया नष्ट

सिमडेगा:- आगामी दुर्गा पूजा को मद्देनजर रखते हुए एसपी सिमडेगा के निर्देश पर सिमडेगा पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के बगरू में मंगलवार को देसी शराब के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया ।मौके पर एएसआई प्रमोद कुमार के नेतृत्व में दल बल के साथ गांव में शराब कारोबारी के विरुद्ध अभियान चलाया जहां पर बड़ाइक टोली बस्ती में शराब कारोबारी के घर में भारी मात्रा में जावा महुआ बरामद किया गया। इधर शराब कारोबारी पुलिस की सूचना मिलते ही घर छोड़ फरार हो गए।

मौके पर पुलिस द्वारा घर में रखे सभी प्रकार की शराब बनाने के उपकरण एवं जावा महुआ को पूरी तरह से तोड़ दिया। वहीं बड़ाईक टोली निवासी नारायण बड़ाईक के घर में जमीन में भारी मात्रा में जावा महुआ बरामद हुआ जिसे पुलिस द्वारा नष्ट किया गया। इधर घर में मौजूद महिलाओं को चेतावनी देते हुए पुलिस ने कहा कि परिवार के माहौल में अवैध शराब का कारोबार अपराधिक गतिविधियों को जन्म देता है ऐसे में क्षेत्र में अपराधिक घटनाएं होती है उन्होंने कहा कि भविष्य में दोबारा अगर देसी शराब का कारोबार करते हुए पकड़े जाने पर उनके विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत विभिन्न धाराओं के साथ सख्त कार्रवाई के साथ जेल भेजने का काम किया जाएगा। मौके पर सिमडेगा थाना के सशस्त्र बल मौजूद रहे।




बकरी चोरी के आरोप में पीटकर ग्रामीण की हत्या मामले में एक को पुलिस ने भेजा जेल

सिमडेगा:- सिमडेगा सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत जोकबहार बृंगा टोली में पिछले 17 सितंबर की रात में बकरी चोरी का आरोप लगाकर बांगरू के घोसरा निवासी जगदीश नायक नामक व्यक्ति की पीट-पीटकर हालत गंभीर कर दी गई थी जिसके बाद उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी इसी मामले में आरोपी व्यक्ति लीमन केरकेट्टा को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए मंगलवार को जेल भेज दिया। थाना प्रभारी दयानंद कुमार ने बताया कि इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की छापेमारी की जा रही है और जल्द से जल्द उन्हें भी गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया जाएगा। गौरतलब हो मृतक जगदीश नायक के साथ उसका साथ ही घायल जीतनाथ नायक के द्वारा सिमडेगा थाना में ग्रामीणों द्वारा मारपीट का मामला दर्ज कराया था ।जिसके बाद साथी जगदीश की मौत होने पर पुलिस द्वारा हत्या का मामला दर्ज की गई थी।




पलामू निवासी शख्स उड़ीसा से भटक कर पहुंचा सिमडेगा पुलिस ने परिजनों को किया सुपुर्द

सिमडेगा:- सोशल पुलिसिंग के नाम से प्रचालित सिमडेगा पुलिस की सराहनीय पहल मंगलवार को देखने को मिली जब एक भटके हुए व्यक्ति को परिवार तक मिलाने का काम थाना में किया गया। घटना के संबंध में थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दयानंद कुमार ने बताया कि पलामू जिले के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत रत्नाग के निवासी संजय भुइया उड़ीसा में कहीं पर काम कर रहा था और वहां से अचानक उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं होने की वजह से वह भटकते हुए सिमडेगा पहुंचा ।जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने हंड्रेड डायल के माध्यम से दी ।

इधर सूचना मिलने के बाद संजय भुइया को पुलिस द्वारा सोमवार को अपने कब्जे में ले लिया गया ।जिसके बाद पूछताछ के क्रम में उसने अपना पता बताया तब जाकर थाना प्रभारी द्वारा नौडीहा बाजार पुलिस से संपर्क किया एवं जिसके बाद परिजनों को इसकी सूचना दी इधर मंगलवार को परिजन गाड़ी लेकर आए और सभी प्रकार की कागजी कार्रवाई करने के पश्चात संजय को अपने साथ ले गए। इधर परिवार वालों ने बताया कि वह उड़ीसा में एक कंपनी में मजदूरी करता था अचानक वहां से वह पिछले बुधवार को गायब हो गया ।बाद में परिजन काफी खोजबीन की लेकिन पता नहीं चल पाया इधर पुलिस की सराहनीय पहल पर परिवार वालों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया। मौके पर उसकी पत्नी बहन सहित गांव के भी अन्य साथी मौजूद रहे।