अनुमंडल कार्यालय में 23 सितम्बर को लगेगी फुड लाइसेंस सह रजिस्ट्रेशन कैंप

सिमडेगा: सिमडेगा जिले में जो भी खाद्य कारोबारी अभी तक फुड लाइसेंस नहीं बनवाएं हैं उनके लिए 23 सितंबर को अनुमंडल कार्यालय परिसर में फुड लाइसेंस बनाने सह रजिस्ट्रेशन के लिए विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है।अभिहित पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी महेन्द्र कुमार ने कहा कि खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत किसी भी प्रकृति का खाद्य व्यवसाय यथा उत्पाद, भण्डार, वितरण, प्रसंस्करण, लेवलिंग पैकेजिंग, परिवहन, आयात-निर्यात इत्यादि हेतु फुड लाईसेस, रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। इस निमित्त विभिन्न माध्यमों से पूर्व में भी सभी खाद्य कारोबारियों को आम सूचना तथा समाचार पत्रों के माध्यम से समय-समय पर सूचित किया जाता रहा है। उन्होने बताया कि खाद्य कारोबारियों की सुविधा के 23 सितंबर दिन के 11 बजे से अनुमण्डल कार्यालय परिसर मे फूड लाईसेंस सह रजिस्ट्रेशन हेतु एक विशेष कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।बताया गया कि फूड रजिस्ट्रेशन जिसका सालाना टर्नओवर 12 लाख तक है।

उनके लिए आवश्यक दस्तावेजों में आवेदक का पहचान पत्र आधार कार्ड, पेन कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस आदि लेकर एवं व्यवसाय स्थल का पता का प्रमाण पत्र जैसे बिजली बिल, सेल डीड, रेंट एग्रीमेंट आदि फीस 100 रूपये प्रतिवर्ष के लिए। वहीं फूड लाईसेंस जिसका सालाना टर्नओवर 12 लाख तक है। उनके लिए आवश्यक दस्तावेजों में आवेदक का पहचान पत्र आधार कार्ड, पेन कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस आदि।व्यवसाय स्थल का पता का प्रमाण पत्र (बिजली बिल,सेल डीड रेंट एग्रीमेंट आदि। जीएसटी पेपर। स्वघोषन पत्र व्यवसाय के लेटरहेड में। फूड सेफ्टी मेनेजमेंट प्लान का स्व अभिप्रमाणित पेपर व्यवसाय के लेटरहेड में। पानी का जांच प्रतिवेदन। फिटनेस प्रमाण पत्र प्रोप्राईटर डारेक्टर्स की सम्पूर्ण विवरणी होगी। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति फूड लाइसेंस एवं फूड रजिस्ट्रेशन नहीं बनवाते हैं उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।




लकड़ी काटने के दौरान कटर मशीन से कटा पैर

सिमडेगा:- सिमडेगा शहरी क्षेत्र के भूंडूटोली में सोमवार को लकड़ी काटने के दौरान कटर मशीन से पैर कट गया जिसके बाद गंभीर चोट लगी। तत्काल परिवार वाले उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल सिमडेगा लाया जहां उसकी इलाज चल रही है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार भूंडटोली निवासी जकरियस डुंगडुंग हल्के नशे में था और उसी हालत में कटर मशीन से लकड़ी काट रहा था इसी दौरान अचानक धोखे से अपना पैर काट बैठा ।बताया गया कि पैर की हड्डी के हिस्से में गहरे जख्म लगे इधर सदर अस्पताल में उसकी इलाज चल रही है।




त्यौहार के दौरान खाद्य सामान में मिलावट एवं फलों में रसायन मिलावट पर होगी कार्रवाई:एसडीओ

सिमडेगा:आगामी पर्व त्यौहार को ध्यान में रखते हुए सिमडेगा एसडीओ महेन्द्र कुमार के द्वारा दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा गया कि त्योहार के मद्देनजर आमजन के स्वास्थ्य को देखते हुए सिमडेगा जिला स्थित सभी होटलो रेस्टोरेट आदि में एमएफटीएल के द्वारा विभिन्न प्रकार के मिठाईयों की गुणवत्ता की जांच किया जाना है ।त्योहार के आगमन होते ही मिठाई दुकानदारों द्वारा मिठाईयों में मिलावटखोरी करने की संभावना बढ़ जाती है जिसके निर्मित विभिन्न प्रकार के मिठाईयों की गुणवत्ता जांच करना अत्यंत महत्वपूर्ण है उन्होंने बताया गया कि प्रायः ऐसा देखा जाता है कि कुच्छेक खाद्य सामग्रियों में जैसे – लडु पेड़ा , रसगुल्ला इत्यादि में इंडस्ट्रीयल कलर कामधेनु जो कि खाद्य पदार्थों में प्रतिबंधित है उनका उपयोग खाद्य सामग्रियों में कलर लाने के लिए प्रयोग किया जाता है जिससे आमजनों के स्वास्थ्य पर प्रतिकुल प्रभाव पड़ सकता है तथा कैंसर जैसी बिमारीयों का सामना करना पड़ सकता है ।

उन्होंने कहा अगर जांच अभियान के क्रम में यदि इस तरह का मामला प्रकाश में आता है तो उक्त के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम , 2006 के तहत कठोर कार्रवाई की जायेगी उन्होंने कहा त्योहारों के आगमन होते ही फल कारोबारी के द्वारा कृत्रिम रंग का उपयोग कर बाजार फलों की बिक्री धड़ल्ले से किया जाता है साथ ही फलों को जल्द उपयोग में लाने हेतु केमिकल युक्त रसायन का उपयोग फल विक्रेता के द्वारा किया जाता है जिससे केमिकल हमारे इम्यून सिस्टम को प्रभावित करते है तथा विभिन्न प्रकार की बिमारीयों का सामना करना पड़ सकता है यदि उपभोगताओं के द्वारा इस तरह का मामला प्रकाश में आता है तो उनके विरूद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम , 2006 के तहत कार्रवाई की जायेगी।




स्वच्छ अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत नगर परिषद द्वारा बाजार में किया स्वच्छता क्विज प्रतियोगिता

सिमडेगा:- सिमडेगा नगर परिषद की ओर से स्वागत अमृत महोत्सव के तहत जिले में अलग-अलग प्रकार के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं जिससे कि शहर के वातावरण साफ हो। अनुमंडल पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद महेंद्र कुमार के निर्देश पर सोमवार को साप्ताहिक बाजार सिमडेगा में स्वच्छता संबंधित बाजार में आए हुए लोगों के बीच क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया क्विज प्रतियोगिता में पूछे गए प्रश्नों के सही जवाब देने वालों को उपहार के स्वरुप थैला भेंट किया गया और प्लास्टिक से बनी चीजें उपयोग नहीं करने के लिए प्रेरित की गई। इस मौके पर कार्यक्रम पर मुख्य रुप से नगर प्रबंधक आकाश डेविड सिंह प्रफुल्ल बोदरा उपस्थित रहे।

नगर प्रबंधक ने बाजार में आए हुए लोगों को प्रेरित करते हुए कहा सर को साफ सुथरा और बेहतर बनाने के लिए पकवाड़ा के रूप में स्वच्छ अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है ताकि सिमडेगा शहर को पूरी तरह से साफ बनाया जा सके ।उन्होंने कहा इसका उद्देश्य है इस शहर का वातावरण साथ रहेगी तो जिले का नाम रोशन होगा। उन्होंने बाजार में आए हुए लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि आप सभी जागरूक नागरिक बनते हुए अपने आसपास फैली गंदगी को सफाई करें जिससे कि वातावरण साफ हो सके। मौके पर कनीय अभियंता रवि उरांव, कार्यालय सहायक रोहित सिंह, विनोद यादव, सफाई जमादार चंद्रकांत ठाकुर, अमर सूरीन सहित अन्य उपस्थित रहे।




सिमडेगा एसपी ने की मासिक अपराध गोष्टी का आयोजन , आगामी पर्व त्यौहार हेतु दिए दिशा निर्देश

सिमडेगा:पुलिस प्रशासन की मासिक अपराध गोष्ठी रविवार को समाहरणालय स्थित पुलिस विभाग के सभागार में आयोजित की गई, जिसमें पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार ने जिला अंतर्गत सभी थाना क्षेत्र के पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर बीते माह में दिए गए निर्देशों के अनुरूप हुए कार्यों की समीक्षा की। वहीं आगामी माह को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसपी सौरभ ने बताया कि सिमडेगा पुलिस पिछले महीने किए गए कार्यों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की इसके अलावा आगामी दुर्गा पूजा दीपावली सहित अन्य पर्व को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र में विधि व्यवस्था बनी रहे इस पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया। बताया कि सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है क्षेत्र में लगातार गश्ती अभियान चलाएं ताकि किसी प्रकार की आपराधिक गतिविधि ना हो ।इसके अलावा उन्होंने कहा कि पूजा पंडालों में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी ताकि विधि व्यवस्था में किसी प्रकार दिक्कत ना हो इसके अलावा उन्होंने कहा प्रत्येक दिन सघन रूप से वाहनों की जांच अभियान एवं अवैध शराब को लेकर क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया जाएगी ताकि पूजा के दौरान माहौल खराब ना हो ।

साथ ही कहा कि सोशल मीडिया पर परिवार को देखते हुए विशेष रूप से सतर्कता बरती जाएगी ताकि पर्व के दौरान कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट ना करें अगर कोई व्यक्ति इस प्रकार करता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी ।थाना प्रभारियों को अपने कर्तव्य को पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करने का निर्देश ताकि पूजा को संपन्न कराया जा सके। उन्होंने कहा कि समाज में शांति भंग करने वाले अपराधी हो अथवा कोई असामाजिक तत्व पुलिस ऐसे लोगों को चिन्हित कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करेगी।अपराध नियंत्रण के लिए सिमडेगा पुलिस पूर्व में आर्म्स एक्ट आदि के मामलों में जेल गए अपराधियों का वेरीफिकेशन कराएगी। वहीं पेंडिंग केस तथा अनुसंधान की गुणवत्ता को लेकर उनका विशेष फोकस है। ताकि अनुसंधान की गुणवत्ता बढ़़ सके। किसी घटना या मामले में शामिल आरोपी के विरुद्ध पुख्ता सबूत एकत्रित की जा सके। बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पुलिस उपाधीक्षक पुलिस अंचल निरीक्षक सहित सभी थाना प्रभारी उपस्थित रहे




विधायक प्रतिनिधि ने किया क्षेत्र द्वारा सड़क निर्माण कार्य पर अनियमितता का आरोप

ठेठईटांगर: रविवार को कोलेबिरा विधायक नमन बिक्सल कोनगाड़ी के जिला विधायक प्रतिनिधि मोहम्मद समी आलम ,रावेल लकड़ा, एवं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र का भ्रमण किया गया। भ्रमण के क्रम में देखा गया कि पण्डरीपानी जलडेगा पर जो पथनिर्माण विभाग द्वारा कार्य किया जा रहा है।

उक्त कार्य में घोर अनियमितता बरती जा रही है,बरसात में कालीकरण किया जाना,कालीकरण के पूर्व ही फ्लैंक के काम को कराना,जो सड़क का चौड़ीकरण होना चाहिए उसे पहले से अच्छी सड़क को फिर दोबारा उसी पर कार्य कराना कहीं ना कहीं पैसे का बन्दरबांट हो रहा है विधायक प्रतिनिधि मोहम्मद समी आलम ने जिला प्रशासन एवं विभाग से मांग करते हैं कि तकनीकी रूप से कार्य को अभी बन्द किया जाए। क्यों कि बरसात में कार्य कराना उचित नहीं है।मौके पर विधायक प्रतिनिधि के साथ अनूप लकड़ा,जमीर अहमद उर्फ प्रिंस,जमीर हसन,ठेठईटांगर प्रखण्ड प्रमुख विपिन पंकज मिंज, मोहम्मद कारू आदि मुख्य रूप से थे।




कोलेबिरा भाजपा द्वारा सेवा पखवाड़ा के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर का किया आयोजन

कोलेबिरा:भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष अशोक इंदवार के नेतृत्व में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस में सेवा पखवाड़ा के शुभ अवसर पर नवाटोली पंचायत भवन में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया ।जिसमें पार्टी कार्यकर्ता एवं आम जनता अपने स्वास्थ्य का जांच कराएं ।शिविर में शिवम सेवा केंद्र एवं रिसर्च सेंटर के निदेशक ललित कुमार एवं जनता नर्सिंग होम के निदेशक डॉ महेंद्र भगत के द्वारा संयुक्त रूप से मरीजों का जांच करते हुए दवाइयों का वितरण किया गया।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अशोक इंदवार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में माननीय नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस को सेवा पखवाड़ा के रूप में मना रही है इसी निमित्त रविवार को भाजपा मंडल कोलेबिरा में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया ।शिविर में ग्रामीणों ने आकर अपना नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच कराया इस अवसर पर जिला मंत्री दिलेश्वर सिंह ,मंडल सांसद प्रतिनिधि चिंतामणि कुमार साहू ,ओबीसी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष भोला साहू ,जनेश्वर बिल्हौर, रणधीर प्रसाद सिंह, चैतन्य सिंह ,दीपक बड़ाईक, सुरेंद्र लोहरा अनिल कुमार नायक पलटन लोहरा धर्म सिंह रुद्र सिंह पारसनाथ सिंह के अलावे पार्टी कार्यकर्ता एवं आम जनता उपस्थित हुए।




ठेठईटांगर प्रखंड क्षेत्र में हाथियों को भगाने के लिए देर रात तक डटे रहे लोग

ठेठईटांगर:- प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों हाथियों का आतंक बढ़ता जा रहा है हाथियों द्वारा लोगों के घरों को तोड़ने के साथ घर में रखे हुए अनाजों को भी नष्ट कर रहे हैं जिससे ग्रामीण काफी भयभीत हैं बीती रात भी जंगली हाथियों का झुंड प्रखंड क्षेत्र में पहुंचा जिसकी सूचना प्रखंड प्रमुख को स्थानीय लोगों ने दी।

प्रमुख द्वारा वन विभाग को इसकी सूचना दी एवं आवश्यक सामग्री की मांग की वन विभाग को फोन किया गया एवं आवश्यक सामग्री की मांग की गई, साथ ही प्रखंड प्रमुख वहां खुद मौजूद रहकर जुट बोरा तार एवं जला हुआ मोबील का वितरण पतराटोली खुड़रबहार, कुम्हार टोली एवं अकवनटोली के ग्रामीणों के बीच में किया। साथ ही संध्या को ठेठाइटांगर प्रमुख जोराम ,मुखिया प्रीतम कंडुलना जी समाजसेवी राजेश टोप्पो हाथियों को भगाने के लिए मौजूद रहे, एवं हाथियों को खदेड़ते हुए जामपानी नदी के जंगल तक ले जाया गया। हालांकि बाद में हाथी पावर हाउस के पीछे वाले जंगल में फिर लौट आए मौके पर रीन्टु सिन्हा ,पप्पू कुमार जोराम, प्रिंस कुमार , पूर्व मुखिया बंधु मांझी सरवन सेनापति, मोहम्मद कारू, कयूम एवं पतराटोली, खुड़ेरबाहर, कुम्हर टोली, आकवनटोली के लोग उपस्थित थे।




प्रखंड प्रमुख एवं ग्रामीणों के साथ मिलकर श्रमदान कर किया जर्जर सड़क मरम्मत

ठेठईटांगर: प्रखंड अंतर्गत केरिया पंचायत के कुड़पानी ग्राम में चमन चौक से ओडिशा रायबोगा जाने वाले जर्जर सड़क की मरम्मत ठेठईटांगर प्रखंड प्रमुख विपिन पंकज मिंज एवं कुड़पानी के ग्रामीणों के साथ मिलकर बनाया। सड़क पक्की है जहां पर प्रखंड स्तर पर इसका निर्माण नहीं हो सकता था इसे देखते हुए प्रखंड प्रमुख ने सामूहिक रुप से सड़क की मरम्मत की गई जिसमें अगल बगल से बोल्डर एवं मिट्टी को उसके ऊपर डाला गया जिससे आवागमन लायक बनाया गया।

प्रखंड प्रमुख ने कहा यह है योजना जिला स्तर का है जिसे मैं जिला परिषद की बैठक में रखूंगा, और जिला प्रशासन से मांग करूंगा कि इसे जल्द से जल्द मरम्मत किया जाए जिससे कि आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी ना हो।मौके पर मौजूद पंचायत समिति सदस्य नेहा कांडुलना, विधायक प्रतिनिधि मोहम्मद कारू, प्रिंस कुमार, अमृत चिराग तिर्की, इस्तानिस बारला, प्रचारक फ्रांसिस बागे,सहित ग्रामीण उपस्थिति थे।




टाटा कम्पनी में बेरोजगार युवतियों को भर्ती हेतु चलाया गया सम्पर्क अभियान

बोलबा :- बोलबा प्रखण्ड में बेरोजगार युवतियों को टाटा कम्पनी में भर्ती हेतु भारतीय जनता पार्टी द्वारा सम्पर्क अभियान चलाया गया।इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के निजी सचिव कैलाश गोस्वामी एवं सांसद प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव ने बोलबा पहुंच कर एक बैठक किया एवं टाटा कम्पनी में बहाली के संबंध में विस्तृत जानकारी दिया जिसमें बताया गया कि टाटा कंपनी द्वारा इलेक्टानिक्स मैन्यूफैक्चरिंग सर्विसेज सेक्टर में रोजगार हेतू खंटी लोक सभा अंतर्गत माननीय केद्रिय मंत्री अर्जुन मुंडा के पहल पर इंटर + 2 पास युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा हैम जिसमें आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, फोटो, मैटिक व इंटर का सर्टिफिकेट के साथ आवश्यक कागजात के साथ सिमडेगा कॉलेज सिमडेगा में सोमवार को आयोजित कैंम्प में जमा करना है इसका एक चयन परीक्षा भी होगी बोलबा प्रखण्ड प्रतिनिधियों के माध्यम से गाँव गाँव प्रचार प्रसार किया जा रहा है ।