सिमडेगा विधायक के पहल पर जेपी हॉस्पिटल ने सिमडेगा के मरीजों के लिए शुरू की निशुल्क बस सेवा

सिमडेगा:विधायक सह झारखंड सरकार के मुख्य उपसचेतक विधायक भूषण बाड़ा ने मरीजों के आने जाने के लिए मुफ्त दैनिक बस सेवा का शुभारंभ झूलन सिंह चौक से किया।बताया गया कि विधायक की मांग पर जयप्रकाश अस्पताल राउरकेला के सौजन्य से चलने वाले निःशुल्क बस सेवा रोजाना सुबह 8 बजे बस स्टैंड से रवाना होगी। साथ ही अपराह्न 4 बजे मरीजों को सिमडेगा छोड़ने के लिए जेपी हॉस्पिटल से सिमडेगा के लिए निकलेगी। मौके पर विधायक ने कहा कि जेपी अस्पताल की यह नि:शुल्क बस सेवा सिमडेगा की जनता को सुपुर्द है। हमने अक्सर देखा है कि सरकारी एम्बुलेंस से हम यहां के मरीजों को राज्य के अस्पतालों में इलाज कराने के लिए भेज पाते हैं। लेकिन राउरकेला स्थित अस्पताल जाने वाले मरीजों के लिए एम्बुलेंस सुविधा उपलब्ध नहीं करा पाते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए यह सब सेवा शुरू की गई है।

ताकि सिमडेगा के मरीज बिना किसी खर्च के राउरकेला स्थित जेपी अस्पताल जाकर इलाज करा सके। आने वाले दिनों में जेपी अस्पताल को आयुष्मान कार्ड योजना के साथ टाईअप किया जाएगा। ताकि सिमडेगा के अधिक से अधिक गरीब जनता को जेपी जैसे प्राइवेट अस्पताल में कम खर्च पर बेहतर चिकित्सा सुविधा दिया जा सके। इसके अलावे सिमडेगा जिले में चिकित्सकों की कमी को दूर करने की भी मांग सरकार से की गई है। हाल में पर्याप्त मात्रा में चिकित्सको का पदस्थापना कराने की भी मांग की है। कार्यक्रम में जैन मुनि डॉ पद्मराज जी महाराज, जेपी अस्पताल के चेयरमैन संजय बंसल, जिप सदस्य जोसिमा खाखा, जिप सदस्य समरोम पॉल टोपनो । सहित काफी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही।




नेहरू युवा केंद्र सिमडेगा द्वारा मनाया गया विकास दिवस

नेहरू: युवा केंद्र सिमडेगा के तत्वावधान में प्रखंड ठेठईटांगर के ग्राम ताराबोगा में स्वामी विवेकानंद युवा मंडल, ताराबोगा के द्वारा विकास दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विकास रैली का आयोजन किया गया। जिसमे बढ चढ कर युवा मंडल सदस्यों ने भाग लिया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ताराबोगा पंचायत की मुखिया बलदेव सिंह उपस्थित रहे। रैली समाप्ति के उपरांत सभा में परिणत हो गई। सभा में सभी युवाओं को मुखिया बलदेव सिंह और राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक परमानन्द बिंझिया के द्वारा केंद्र और राज्य सरकार की सरकारी और गैर सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। सभा समाप्ति के बाद ग्राम स्तर पर पौधा रोपण कर कार्यकम की समाप्ति की गई।




त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग में हुई थी साकिब की हत्या,सिमडेगा पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

सिमडेगा: सिमडेगा के चर्चित साकिब (सन्नी) हत्याकांड मामले में सिमडेगा पुलिस को बडी सफलता हुई। पुलिस ने हत्या मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गौरतलब हो सिमडेगा खैरनटोली निवासी युवक साकिब का शव पालकोट से मिलने के बाद सिमडेगा में हंगामा मच गया था। और सडक जाम हो गई थी। इसके बाद से हीं पुलिस लगातार इस हत्या की गुत्थी सुलझाने में लगी थी। पुलिस हत्या के महज दो दिन के भीतर हत्या मामले में अनुसंधान करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसपी सौरभ ने बताया कि 14 सितंबर को सदर थाना में साकिब के अपहरण का मामला दर्ज कराया गया था। मामला दर्ज होने के ठीक दुसरे दिन 15 सितंबर को पालकोट के जंगल से साकिब का शव बरामद किया गया था। इस पुरी गुत्थी को सुलझाने के लिए एसडीपीओ डेविड ए डोडराय के नेतृत्व में टीम गठित कर अनुसंधान की गई। अनुसंधान के दौरान सारी गुत्थी परत दर परत सुलझती चली गई। एसपी ने भताया कि हत्या के पीछे त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है।

मामले में बताया गया कि एक युवती के साथ अंकित मिंज का प्रेम प्रसंग था ।एवं युवती के साथ मृतक साकिब का भी प्रेम प्रसंग होने की बात बताई जा रही है और इसी बीच दोनों के बीच बहस हुई और सुनसान जंगल में ले जाकर उसकी हत्या कर दी गई। उन्होने बताया कि साकिब की हत्या ट्रैक्टर से धक्का मार मार कर की गई थी। पुलिस इस मामले में प्रेमी अंकित मिंज साथी नोवेल टोप्पो और पवन तिग्गा को गिरफ्तार किया है। पुलिस तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। पुलिस ने इनके पास से पांच मोबाइल और हत्या में प्रयुक्त ट्रैक्टर जब्त किए हैं।एसपी ने बताए कि गिरफ्तार आरोपियों में अंकित का पूर्व में अपराधिक इतिहास रहा है। उन्होने बताया कि पुलिस का प्रयास है कि तीनों आरोपियों को कडी से कडी सजा दिलाई जा सके।




लीड्स संस्था के प्रोग्राम मैनेजर ने जलडेगा में चल रहे गतिविधि कार्यों का लिया जायजा

जलडेगा:लीड्स संस्था की प्रोग्राम मैनेजर निरझरनी रथ ने जलडेगा प्रखंड में रियर परियोजना के तहत चल रहे गतिविधि कार्यों का जायजा ली। क्षेत्र भ्रमण के क्रम में उन्होंने लमडेगा पंचायत के बनजोगा, कोनमेरला पंचायत के खरवागाढ़ा और जलडेगा पंचायत के सावनाजारा गांव पहुंचकर ग्रामीण महिला पुरुष, किसान, सामाजिक कार्यकर्ता, एसएमसी सदस्य, ग्राम सभा और उसके आठ स्थाई समिति के पदधारी, महिला समूह की सदस्य,स्कूल के बच्चों से बात चीत कर वर्तमान स्थिति से अवगत हुई। ग्रामीणों को सरकार के योजनाओं से जोड़ने और ग्रामीण स्तर पर रोजगार के साथ साथ परिसंपति निमार्ण करने के लिए उन्होंने मनरेगा को सबसे बेहतर बताया। इसके अलावा उन्होंने गांव के संगठनों को मजबूत करने और गांव का विकास करने के लिए कहा।

लीड्स संस्था के प्रोग्राम मैनेजर ने बताया कि लीड्स संस्था झारखंड के 18 जिलों के चार हजार गांव में अलग अलग मुद्दों को लेकर सीधे तौर पर काम कर रही है। और बाकी अन्य जिलों में झारखंड सरकार, यूनिसेफ,एचडीएफसी, एलआईसी, नाबार्ड, जेएसएलपीएस आदि के सहयोग से काम कर रही है।कार्यक्रम से पूर्व ग्रामीणों के साथ साथ स्कूल के बच्चों ने स्वागत गीत गाकर और माला पहनाकर प्रोग्राम मैनेजर का अभिनंदन किया। वहीं बनजोगा में मनरेगा द्वारा संचालित बेंजामिन तोपनो का आम बागवानी में आम पौधा लगाकर वृक्षारोपण कार्य का शुभारंभ किया गया।विजिट के दौरान लमडेगा पंचायत के मुखिया बिपिन बडिंग, वार्ड सदस्य, स्कूल के एचएम सत्यवान साहू, प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नेलन तोपनो, कोनमेरला पंचायत की मुखिया अनिमा तोपनो उप मुखिया मगदली, स्कूल के एचएम भरत जी के अलावा लीड्स संस्था के परियोजना समन्वयक आलोक कुमार, जोसेफ लुगुन और कलिंद्र प्रधान उपस्थित थे।




पीड़ीयापोछ में मानव तस्करी के प्रति नुक्कड़ नाटक कर किया जागरूक

बोलबा :- बोलबा प्रखण्ड के पीडियापोंछ पंचायत में पुलिस विभाग की ओर से नुक्कड़ नाटक किया गया ।इस मौके पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को बताया गया कि मानव तस्करों से सावधान रहें । लोगो को बहला-फुसलाकर देश के महानगरों में बेच दिया जाता है साथ ही देह ब्यापार, गुलामी एवं इच्छा के विरुद्ध कार्य कराया जाता है ।इस तरह के जाल में लोगों को फँसने से लोगों को बचना चाहिए। इस मौके पर कई गीत प्रस्तुत कर लोगो को जागरूक करने का प्रयास किया गया ।थाना प्रभारी मनीष कुमार पाण्डेय ने बताया कि मानव तस्कर एक संगीन मामला है इससे जड़ से समाप्त करने के लिए समाज के सभी वर्ग के लोगों को आगे आकर सहयोग करना होगा।




कैम्प के माध्यम से 73 लोगों का बनाया गया ऑन द स्पॉट लर्निंग लाइसेंस

पाकरटाँड़:- परिवहन विभाग के निर्देश पर जिला परिवहन पदाधिकारी ओम प्रकाश यादव के निर्देशानुसार पाकरटाँड़ प्रखंड सह अंचल कार्यालय में बुधवार को लर्निंग लाइसेंस हेतु विशेष कैंप का आयोजन किया गया। कैंप के माध्यम से 73 लोगों का लर्निंग लाइसेंस बनाया गया। लर्निंग लाइसेंस देने के पश्चात सभी को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक किया गया। मौके पर उपस्थित परिवहन विभाग के प्रधान लिपिक रामनिवास मिश्रा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के वाहन चालकों को आसानी से ड्राइविंग लाइसेंस मिल सके इसी को ध्यान में रखते हुए यह विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है। आने वाले दिनों में इसी तरह के और भी कैंप आयोजित किए जाएंगे।

वहीं जिला परिवहन पदाधिकारी ओम प्रकाश यादव ने बताया कि परिवहन विभाग के निर्देश पर एवं ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले ग्रामीणों को आसानी से ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त हो सके उसे ध्यान में रखते हुए यह कैंप आयोजित की जा रही है। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों से इस शिविर का लाभ उठाते हुए ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि वाहन जांच के दौरान जो भी चालक बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाते हुए पकड़े जाता है तो उस पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत जुर्माना किया जाएगा।




सहिया दिवस के मौके पर रेफरल अस्पताल में मरीजों के बीच बांटे फैलेरिया कीट

ठेठईटांगर:- रेफरल अस्पताल ठेठईटांगर में सहिया दिवस के अवसर पर सिविल सर्जन सिमडेगा के द्वारा फाइलेरिया के बारे में मरीज को संबोधित कर फाइलेरिया किट का वितरण किया गया। मौके पर सिविल सर्जन डॉक्टर नवल कुमार उपस्थित रहे जहां पर उन्होंने फाइलेरिया रोग के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए कहा मलेरिया रोग को ग्रामीण क्षेत्रों में आम बोलचाल की भाषा में हाथी पांव कहा जाता है जिस पर अगर किसी व्यक्ति को अगर फाइलेरिया होती है तो उसका पैर मोटा हो जाता है ऐसे में फिर उसे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इसीलिए समय रहते सभी को इस बीमारी से बचने के लिए सरकार द्वारा चलाए जाने वाले अभियान में शामिल होकर समय पर फाइलेरिया रोग की दवा खानी चाहिए मौके पर फाइलेरिया रोग से ग्रसित मरीजों को भी जागरूक करते हुए उन्हें दिए गए किट का उपयोग करने की बात कही ताकि जल्द से जल्द रोग मुक्त हो सके।इस दौरान चिकित्सा पदाधिकारी ठेठईटांगर युथिका कुमारी, प्रखंड प्रमुख विपिन पंकज मींज,सलाहकार सुशांत कुमार, एमटीएस कुलदीप कुमार ,बीपीएम विजय कुमार ,एमपीडब्ल्यू बिंदेश्वर भगत एवं सुशील कुमार वर्मा जितेंद्र कुमार उपस्थित थे।




शुरु हो चुका है क्षेत्र को विकसित करने की कवायद: विधायक भूषण बाड़ा सिमडेगा

बघिमा में वीर शहीद तेलंगा खडि़या स्‍मारक समिति अंबाटोली द्वारा चार दिनी फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को किया गया। प्रतियोगिता में कोलेंगा ने दमकारा को 2-0 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया। प्रतियोगिता में मुख्‍य अ‍तिथि के रुप में सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा उपस्थित थे। उन्‍होंने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्‍त कर खेल का शुभारंभ किया। विधायक ने खेल आयोजन के लिए समिति के प्रति आभार प्रकट किया। साथ ही आयोजन को स्‍थानीय खिलाडि़यों की प्रतिभा निखारने के लिए कारगर बताया। उन्‍होंने कहा कि खेल के क्षेत्र में रोजगार की आपार संभावना है।

हमारी सरकार खेल के विकास एवं खिलाडि़यों को रोजगार देने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है। उन्‍होंने कहा कि पालकोट प्रखंड को विकसित करने का कवायद शुरु हो चुकी है। हमारे प्रयास से पालकोट प्रखंड को पर्यटक स्‍थल के रुप में विकसित किया जा रहा है। आने वाले दिनों में पालकोट तेज गति के साथ विकास किया जाएगा। विधायक ने सरकार की योजनाओं की भी जानकारी देते हुए उसका लाभ लेने के लिए आगे आने का आह्वान किया। वहीं उन्‍होंने सरकार द्वारा 1932 का खतियान लागू करने एवं ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देने के फैसले का स्‍वागत करते हुए इसे एतिहासिक बताया।

मौके पर गुमला जिलाध्‍यक्ष रोशन बरवा, जिप सदस्‍य जोसिमा खाखा, भुनेश्‍वर राम, बसंत गुप्‍ता, रोहित एक्‍का आदि उपस्थित थे। प्रतियोगिता को सफल बनाने में एम खडि़या, पॉल टोप्‍पो, अनुज सोरेंग, बालगोविंद, अनिल खडि़या, दशई खडि़या सहित समिति के सभी सदस्‍यों का योगदान रहा।*विधायक भूषण बाड़ा के प्रयास से बढ़ी है खेल गतिविधियां: जोसिमा खाखा*जोसिमा खाखा ने कहा कि विधायक भूषण बाड़ा के प्रयास से क्षेत्र में खेल गतिविधियां तेजी से बढ़ी है। सरकार द्वारा बनाई गई खेल नीति राज्‍य के खिलाडि़यों, कोच तथा प्रशिक्षकों के लिए समर्पित है। महागठबंधन की सरकार एक एक कर अपने सभी वायदे पुरा कर रही है।




बरसलोया पंचायत भवन में रोजगार दिवस का हुआ आयोजन

कोलेबिरा :प्रखंड के बरसलोया पंचायत सभागार में गुरुवार को मुखिया संदीप मुंडा की अध्यक्षता में रोजगार दिवस का आयोजन किया गया जिसमें प्रखंड कर्मी और जनप्रतिनिधियों ने उपस्थित वार्ड सदस्यों, सखी मंडल की दीदियों, दीदी बाड़ी के सदस्यों और उपस्थित ग्रामीणों से उनकी समस्याएं सुनी साथ ही पूर्व से चली आ रही योजना एवं कार्यों की समीक्षा की गई। वृद्धा पेंशन, दीदी बाड़ी बिरसा हरित ग्राम योजना सहित कई योजनाओं की भी चर्चा की गई साथ ही जॉब कार्ड भी वितरण किया गया। वही जन प्रतिनिधियों ने पूर्व से चली आ रही योजनाओं के अंतर्गत कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने को कहा और आने वाली योजनाओं के बारे में बताया।मौके पर मुखिया संदीप मंडा बरसलोया , उप मुखिया केशनी देवी ,पंचायत सचिव जगतपाल महतो ,जनसेवक पुणे उरांव रोजगार सेवक , वार्ड सदस्य गण और बरसलोया पंचायत के ग्रामीण उपस्थित थे।




खतियान आधारित स्थानीय नीति और ओबीसी को आरक्षण पर महागठबंधन निकाला आभार यात्रा

सिमडेगा:राज्य सरकार द्वारा 1932 के खतियान लागू करने और ओबीसी को 27% आरक्षण देने के फैसले का महागठबंधन के द्वारा गुरुवार को भव्य तरीके से विजय जुलूस और आभार यात्रा निकालकर स्वागत किया गया। आभार यात्रा का आयोजन सिमडेगा की कचहरी चौक से शुरू हुई जहां पर हजारों की संख्या में महागठबंधन की कार्यकर्ता इसके अलावा स्थानीय लोग तथा झारखंड आंदोलनकारी मोर्चा के पदाधिकारी उपस्थित रहे यहां पर सभी लोगों ने अपने हाथों में पार्टी के झंडा लेकर हेमंत सोरेन के प्रति जमकर नारेबाजी करते हुए मिठाई खिलाकर बम पटाखे फोड़ते हुए जश्न मनाया। कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनूप केसरी ने कहा कि यह फैसला राज्य की इतिहास में पहली बार ऐसी फैसला ली है और हेमंत सोरेन ने अपने चुनावी वादे के मुताबिक अपनी घोषणा पत्र में लिखे बातों को एक एक करके पूरा करने का काम कर रही है इधर झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला संयोजक मंडल सदस्य सफीक खान ने कहा कि आज पूरे राज्य गर्व महसूस कर रहा है कि आदिवासियों की प्राचीर मांग को राज्य की वर्तमान सरकार ने पूरा करने का काम किया है उन्हें कहा कि झारखंड के आदिवासियों को उनका हक दिलाने के लिए हेमंत सोरेन ने जो फैसला लिया है इसका स्वागत करते हैं। किधर झारखंड आंदोलनकारी मोर्चा के जिला अध्यक्ष भुनेश्वर सेनापति ने भी सरकार का आभार व्यक्त किया और कहा कि ऐसे फैसले से राज्य की जनता में हेमंत सोरेन का विश्वास बढ़ा है। और आने वाले 2024 के दिनों में प्रचंड बहुमत के साथ राज्य में पुणे झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार बनेगी। इस दौरान जमकर पटाखे छोड़ते हुए आतिशबाजी की गई।

मौके पर झामुमो संजोयक मंडली के सदस्य सफीक खान,अनिल कान्डुलना,राकेश लकड़ा,अनिल तिर्की,ओस्कार डांग,केंद्रीय समिति के सदस्य बसंत कुमार लोंगा, मो शाहिद, फ़िरोज़ अली,बिरजों कान्डुलना, बिरेन्दर बड़ा, सिकन्दर बरवा, नील जाष्टिन बेक, नुवास केरकेट्टा,कल्याण मिंज,अमलेन समद,अनस आलम, किशोर डांग, शौकत अली , बिपिन कुल्लू,कांग्रेस पाटी के जिला अध्यक्ष अनूप केशरी. जॉनसन मिंज. प्रदीप केशरी. अनूप लकड़ा. पतरश एक्का. रवेल लकड़ा. प्रताप बड़ा बरदान लकड़ा. नोमिता बा. शिला देवी. खुशी राम. वारिश रजा. मुख्य रुप से उपस्थित थे।