जिला प्रशासन के द्वारा मानव तस्करी पर विशेष अभियान की हुई शुरुआत तस्करी को जड़ से खत्म करना जरूरी, बच्चें घर-परिवार, देश के भविष्य :-डीसी

सिमडेगा:- जिले में पुलिस प्रशासन के द्वारा मानव तस्करी पर विशेष अभियान की शुरूआत की गई। मानव तस्करी जैसी जटली समस्या से मुक्त करने की दिशा में पुलिस प्रशासन के द्वारा जागरूकता के अनेकों आयामों को प्रदर्शित किया जा रहा है। महिला, पुरूष, युवक-युवतियां, छात्र-छात्राएं हर वर्ग के लोगों को मानव तस्करी के प्रति जागरूक किया जा रहा है। सुदरवर्ती क्षेत्र से भी मानव तस्करी करने की हिमाकत कोई न कर सके, इस ओर पुरी मेहनत एवं लगन के साथ सभी थाना स्तर पर कार्य किया जा रहा है। नगर भवन में मानव तस्करी जागरूकता सप्ताह अभियान के तहत् जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पुलिस प्रशासन के द्वारा एक ओर मानव तस्करी, बालश्रम एवं अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अत्याचार के विरूद्ध जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, वहीं छात्र-छात्राओं के बौद्धिक ज्ञान के अभिरूचि को जागृत करने का भी कार्य किया जा रहा है। प्रखण्डों से चयनित होकर जिला स्तर पर क्विज प्रतियोगिता में भाग लिए छात्रों से बारी-बारी सामान्य ज्ञान के प्रश्न पुछे गए। कई प्रश्नों के उत्तर छात्रों ने दिया तो कई प्रश्नों के जवाब ऑडियनस दे दिया। मानव तस्करी पर नाट्क का मंचन किया गया।

मानव तस्करी के आपबिती पर प्रकाश डाला गया।उपायुक्त आर. रॉनीटा ने पुलिस प्रशासन के द्वारा मानव तस्करी के प्रति सफल प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होने कहा कि जेएसएलपीएस के द्वारा मानव तस्करी पर नुक्कड़ नाट्क किया गया, विद्यालय के बच्चों को दिखाया गया कि मानव तस्करी कितनी जटली समस्या है। अबतक मानव तस्करी पर किए गए जागरूक कार्यक्रम से आप सभी ने जाना-समझा है, कि गांव-समाज के लिए मानव तस्करी को जड़ से खत्म करना क्यूं जरूरी है। उन्होने कहा कि बच्चें घर-परिवार, गांव-समाज एवं देश के भविष्य है। पीढ़ी के कुप्रथाओं को भविष्य की पीढ़ी से दूर रखना है। जिला प्रशासन के द्वारा बच्चें के साथ जागरूकता अभियान को ज्यादा महत्व दिया जाता है, क्यूंकि बच्चे स्वंय के साथ-साथ अभिभावक को भी बताएं, आने वाले सोसाईटी में जब आप 18 प्लस के हो जाएं, तब आप वो गलतियां न करें, जिससे घर, परिवार, गांव, समाज को नुकसान हो। अब की तुलना में पहले साक्षरता दर कम थी। जिसके कारण भी मानव तस्करी को पनपने में बल मिला। मानव तस्करी को जागरूकता अभियान के साथ-साथ इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से कम किया जा सकता है। पुलिस प्रशासन के द्वारा मानव तस्करी पर ज्यादा से ज्यादा कार्रवाई की जाए। उन्होने बच्चों से कहा कि जो आपने इस कार्यक्रम के माध्यम से सिखा उस मैसेज को गांव-समाज में औरों को बताएं। जो आउट ऑफ स्कूल हो उन्हे विद्यालय से जोड़े। आप अपने गांव-समाज के रोल मॉडल बनें।

पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार ने कहा कि कई ऐसी कुरीतियां है, जो गांव-समाज से निकल कर आ रहीं है। मानव तस्करी, बालश्रम एवं अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अत्याचार, दहेज प्रथा, महिला उत्पीड़न, डायन प्रथा ये सब कहीं न कहीं सामाजिक कुरीतियां है। कुरीतियों का हीं परिणाम है कि ये सब समाज में पनप रहें, फैल रहें। इन सब कुरीतियों को खत्म करने के लिए कानूनी कार्रवाई के साथ-साथ समाज को भी आगे आना होगा। समाज को आगे बढ़ाने में अगर किसी का सबसे बड़ा योगदान है तो बच्चों का होता है। इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को मुख्य रूप से आगे लाया गया है। आज के बच्चें कल का भविष्य है। बच्चे तय करेंगे कि आगे घर, परिवार, गांव-समाज, जिला, राज्य एवं देश किस दिशा में जाएगा। यह बच्चें तय करेंगें अभिभावक नही। अगर आपमें से कोई बच्चा अच्छा करता है तो उस घर-परिवार की जो स्थिति है वो बदल जाएगी। आए दिन देखने को मिलता है किसी ने शिक्षा में, नौकरी में या अन्य आयामों में अच्छा किया, ये कहीं न कही स्वंय के साथ-साथ घर की सफलता है हीं, लेकिन सिमडेगा जिला का भी नाम उससे रोशन होता है। यह बहुत बड़ी बात है कि हमारे जिले के बच्चे अच्छे कर रहें है।

शिक्षा के साथ-साथ समाज में फैली कुरीतियों के प्रति भी आपको जागरूक होना जरूरी है। क्विज प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्रों को प्रशस्ति पत्र, मोमेन्ट एवं विजेता कप देकर सम्मानित किया गया। मंच संचालन मनोज कुमार सिन्हा ने किया।कार्यक्रम में पुलिस प्रशासन के पदाधिकारी, डीपीएम जेएसएलपीएस, एस बी आई बैंक के पदाधिकारी, शिक्षक, शिक्षिकाएं, विद्यालय के बच्चे व अन्य उपस्थित थें।




ठेठईटांगर में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्कूल तथा बाजारों में मानव तस्करी को लेकर चलाया जागरूकता

ठेठईटांगर:ठेठईटांगर पुलिस के द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से कस्तूरबा हाई स्कूल ठेठईटांगर, उर्सुलाइन कॉन्वेंट जामपानी, एवं सप्ताहिक बाजार में ‘मानव तस्करी’ विषय पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य मानव तस्करी जैसे संगीन अपराध को रोकना तथा छात्रों को जागरूक करना था। इस मौके पर थाना प्रभारी ने कहा कि मानव तस्करी कानूनन एक संगीन अपराध है। इस प्रकार के अपराध को रोकने के लिए हम सभी को जागरूक होने की जरूरत है। मानव तस्करी भारत ही नहीं, बल्कि वैश्विक स्तर पर एक गंभीर व संवेदनशील समस्या बनकर उभर रही है। मानव तस्करी से पीड़ित व्यक्ति से देह व्यापार, घरेलू काम तथा गुलामी इत्यादि कार्य उसकी इच्छा के विरुद्ध करवाए जाते हैं। यदि इस समस्या को जड़ से खत्म करना है तो पूरे समाज को जागरूक करना होगा। जिला प्रशासन के द्वारा चलाया गया यह कार्यक्रम सराहनीय है।

इधर आ स्थानीय लोग सहित स्कूली बच्चों के बीच नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक करते हुए मानव तस्करी के प्रति पूरी तरह से जागरूक किया गया इस मौके पर कलाकारों द्वारा दिए गए प्रस्तुति को देख बच्चे एवं स्थानीय बाजार के लोग काफी जागरूक नजर आए साथ ही पुलिस का प्रयास रंग लाता हुआ नजर आ रहा है वहीं थाना प्रभारी ने कहा कि सभी के सहयोग से मानव तस्करी कि कलंक को सिमडेगा जिले से जड़ से मिटाने का काम किया जा रहा है मौके पर सब इंस्पेक्टर मैथ्यू एक्का, फादर थॉमस एवं कस्तूरबा की वार्डन उपस्थित रहे।




अच्छी बारिश की कामना को लेकर बरगद एवं शिवालय में ग्रामीणों ने किया जलाभिषेक

कुरडेग:कूटमाकच्छार के ग्रामीणों ने मंगलवार को शिवालय एवं बरगद के पेड़ में सामूहिक जलाभिषेक कर अच्‍छी बारिश की कामना की। मौके पर गांव के सभी महिलाओं और पुरुषों ने सुबह एकजूट हुए इसके बाद पांच किलोमीटर दूर दरीडीह जंगल में स्थित देवस्थान सरोवर पहुंचे। जहां एक साथ स्‍नान करने के बाद कलश में जल लेकर बाजे गाजे के साथ कूटमाकच्छार शिव मंदिर पहुंचे जहाँ शिवलिंग पर सभी ने जलाभिषेक किया जिसके बाद जगन्नाथ मंदिर परिसर में स्थित बरगद पेड़ के पास पहुंचे जहां गांव के पाहन द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। इसके बाद सभी ने एक एक कर बरगद के पेड़ में जलाभिषेक किया। साथ ही क्षेत्र में अच्‍छी बारिश की कामना की। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में पर्याप्त बारिश नहीं होने से की गई खेती खतरे में है l इसको लेकर उन्‍होंने सामूहिक बैठक कर बारिश की कामना से जलाभिषेक करने का निर्णय लिया था।




बोलबा में समावेशी शिक्षा पर एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित

बोलबा:- बोलबा प्रखंड कार्यालय सभागार में समावेशी शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय शिक्षको, अभिभावकों और आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका का उन्मुखीकरण प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।जिसमें दिव्यांग बच्चों से संबंधित नामांकन,पहचान ,गृह आधारित शिक्षण ,व्यवसाईक प्रशिक्षण, सकॉट और ट्रांसपोर्ट ,दिव्यांगता प्रमाणपत्र ,दिव्यांग बच्चों को मुख्य धारा से जोड़ने विषय पर विस्तृत रूप से रोहित रिसोर्स शिक्षक द्वारा जानकारी दी गई। प्रशिक्षण का उदघाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी विकास बोलबा उषा मिंज ने किया । इस मौके पर सुपरवाइजर सुनीता बरला, अंचल अधिकारी बलिराम मांझी ,प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी नवल किशोर सिंह, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनमोहन कुमार गोस्वामी ,प्रखंड साधन सेवी सोनी कुमारी,संकुल साधन सेवी विश्वा सिंह,विलसन बड़ा, शिक्षक रंजीत कुमार, तपेश्वर सिंह,सुरेश प्रसाद,बलराम मेहता, एकिर सीरम बडिंग,जितेंद्र मिंज आदि उपस्थित थे।




पान मसाला गुटखा को लेकर सिमडेगा शहर में चलाया गया छापेमारी अभियान भारी मात्रा में बरामद

सिमडेगा:अनुमंडल पदाधिकारी महेन्द्र कुमार के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी , सिमडेगा के द्वारा सिमडेगा जिला अन्तर्गत खाद्य प्रतिष्ठानों , दुकानों में छापामारी अभियान चलाया गया।इस दौरान तम्बाकू निकोटिन एवं मैग्नेश्यिम कार्बोनेट की अधिक्ता के दुष्प्रभावों के कारण प्रतिबंधित पान मसालों एवं तम्बाकू उम्पादक के प्रयोग एवं बिक्री पर रोक लगाने के लिए शहर के खाद्य कारोबारीयों के दुकान एवं गोदामों पर छापेमारी की गई जिसमें साहिद अंसारी के , भटीटोली , मो इरफान , घोचोटोली , शम्भु कुमार साहु , आनंद नगर एवं अन्य दुकानों में खाद्य पदार्थ बेचने वाले भी सम्मिलित थे ।छापेमारी के क्रम में खाद्य कारोबारी को दुकान से प्रतिबंधित पान मसाला एवं 5 दुकानों में तम्बाकू उत्पाद बरामद हुआ जिसे कोटपा एक्ट के तहत प्रत्येक उल्लंघनकर्ता के उपर 200 के हिसाब से कुल 1000 रूपये का जुर्माना लगाया । अनुमंडल पदाधिकारी , सिमडेगा के द्वारा बताया गया कि आय दिन आम सूचना , समाचार पत्रों के माध्यम से समय – समयय पर खाद्य कारोबारियों को लाईसेंस लेने की अनिवार्यता से वंचित कराया जाता रहा है किन्तु कुच्छेक कारोबारियों के द्वारा मनमाने ढंग से खाद्य कारोबार धडले से किया जा रहा है

अनुमंडल पदाधिकारी , सिमडेगा के द्वारा कहा गया कि आगामी त्योहारो के मदेनजर छापामारी अभियान निरंतर जारी रहेगा । त्योहारों के समय खाद्य कारोबारियों के द्वारा भोले – भाले लोगों को एक्सपायर खाद्य सामग्री बेच दिया करते है तथा खाद्य सामग्रीयों के मात्रा को बढ़ाने के लिए पुरानी सामग्रीयों में इसकी मिलावट उच्च स्तर पर की जाती है , इस पर अंकुश लगाने हेतु जिला प्रशासन लगातार कटिबद्ध है अनुमंडल पदाधिकारी , सिमडेगा ने लोगो से भी अपील किया है कि मानक के अनुरूप खाद्य पदार्थों का सेवन करे एवं आस – पास में यदि कोई भी खाद्य कारोबारी अवैध रूप से खाद्य कारोबार करें तो इसकी सूचना खाद्य सुरक्षा विभाग को दें मौके पर खाद सुरक्षा पदाधिकारी सुश्री अपूर्वा मिंज सिमडेगा थाना के एएसआई प्रमोद कुमार एवं खाद्य सुरक्षा विभाग के कर्मी उपस्थित रहे।




लर्निंग लाइसेंस को लेकर कुरडेग प्रखण्ड कार्यालय में विशेष शिविर का हुआ आयोजन

कुरडेग : परिवहन विभाग के आदेशानुसार जिला परिवहन पदाधिकारी ओम प्रकाश यादव के निर्देश पर मंगलवार को प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय के सभागार में लर्निंग लाइसेंस बनाने हेतू विशेष शिविर का आयोजन किया गया ।लर्निंग लाइसेंस बनाने को लेकर लगाए गए इस विशेष शिविर में आवेदकों को ऑन स्पॉट लर्निंग लाईसेंस दिया गया इसके पुर्व सभी आवेदनों का वेरिफिकेशन किया गया जिसके पश्चात सभी का डिजिटल फोटो और हस्ताक्षर कराया गया प्रखण्ड कार्यालय कुरडेग में लगाये गए विशेष शिविर के संवंध में प्रधान लिपिक राम निवास मिश्रा ने बताया कि परिवहन विभाग के आदेश पर जिले वासियों को उनके घर के समीप ही ड्राइभींग लाइसेंस की सुविधा देने के उद्देश्य से इस तरह के शिविर का आयोजन जिले के सभी प्ररवण्डों में किया जा रहा है गौरतलब हो जिले के प्रखण्डो में ड्राइभींग लाईसेंस हेतू लगाए जा रहे इस शिविर में परिवहन कार्यालय की टीम सभी तकनीकी उपकरणों से लेस होती है जिसमें डिजिटल सिगनेचर पैड , डिजिटल पेन , वेब कैमरा सहित अन्य उपकरण शामिल हैं जिससे ड्राइभीगं लाइसेंस से संवंधित कार्यो को ऑन स्पॉट संपादित करने में सहुलियत होती है ।

समाचार लिखे जाने तक85 आवेदकों को लर्निंग लाईसेंस ऑन स्पॉट दिया जा चुका था और लाईसेंस बनाने का काम जारी था । शिविर में जिला परिवहन कार्यालय सिमडेगा के प्रधान लिपिक राम निवास मिश्रा , राजेश कुमार , बरनावस सुरीन उपस्थित रहे।




हत्या आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

सिमडेगा:- मुफस्सिल पुलिस ने मंगलवार को थाना क्षेत्र के तामड़ा कामतारा डीपाटोली गांव में सोमवार को जमीन विवाद में 65 वर्षीय वृद्ध महिला की कुदाल से काट हत्या मामले में आरोपी सलेस्टिन किंडो को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया जानकारी देते हुए थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि मृतिका की बेटी के लिखित आवेदन के आधार पर मुफ्फसिल थाना कांड सख्या 14/22 धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया था ।एवं कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इधर शव का भी पोस्टमार्टम कराने के पश्चात परिजनों को सौंपा दिया।




राशन डीलर के द्वारा कम राशन वितरण करने पर हंगामा ग्रामीणों ने प्रखंड कार्यालय का किया घेराव

कोलेबिरा:- प्रखंड में लगातार कम राशन वितरण का मामला सामने आ रहा है। दिन प्रतिदिन इस तरह का मामला आ रहा है, जिससे जनता पूरी तरह तंग आ रही है।ऐसा ही एक मामला कोलेबिरा प्रखंड के बरसलोया पंचायत के अंर्तगत जागृति स्वयं सहायता समूह राशन डीलर को ग्रामीणों ने घेरा। ग्रामीणों ने बताया कि राशन डीलर पिछले 2 महीनों से राशन वितरण में कमी कर रहे थे, जहां जुलाई माह का लाल कार्डधारकों को वितरण करने पर प्रति व्यक्ति प्रति यूनिट 5 किलोग्राम राशन वितरण करना है वहां कार्ड धारक को प्रति यूनिट 2 किलोग्राम राशन वितरण किया जा रहा था। परंतु अगस्त माह का राशन वितरण के समय पूरे कार्डधारक जमकर हंगामा किया। जब तक राशन 5 किलो नहीं दिया जाएगा तब तक राशन नहीं लेंगे। वही जनता पूरी तरह से आक्रोशित नजर आई।पूरा मामला गंभीर रूप ले लिया।वहीं ग्रामीणों ने कोलेबिरा प्रखंड कार्यालय का भी घेराव करते हुए नजर आए। उन्होंने कम राशन नहीं लेने के समस्या को लेकर प्रखंड कार्यालय में भी हंगामा किया और लिखित पत्र प्रखंड अंचलाधिकारी को भी सौंपा। कहा की जब तक राशन पूरी नहीं मिलती है तब तक हम नहीं मानेंगे। वहीं राशन वितरक के जागृति स्वयं सहायता समूह के दीदी सनारती डांग एवं कुंवारी डांग से बात हुआ तो उन्होंने बताया कि हमें राशन ऊपर सही करके मिला हुआ है हमें डेढ़ किलो ग्राम राशन वितरण करने का आदेश दिया गया है।गांव के मुखिया ने बताया की ग्रामीणों के द्वारा उन्हें राशन डीलर के पास बुलाया गया था जहां जाने के बाद उनका राशन कार्ड के जांचोपरांत पाया गया कि उन्हें एक व्यक्ति पर 5 किलोग्राम के जगह 2 किलोग्राम दिया गया है जहां यह गलत है उन्हे उचित राशन मिलना चाहिए।




राशन में कटौती के खिलाफ गाताडीह गांव के ग्रामीण हुए एकजुट, बैठक कर डीलर बदलने उठी मांग

कुरडेग :प्रखंड के डूमरडीह पंचायत में सोमवार को गताडीह में आम सभा रखा गया। जिसका मुख्य मुद्दा वहाँ का राशन डीलर गोबरधन प्रसाद गुप्ता द्वारा काफी लंबे समय से भारी मात्रा में लोगो के राशन कटौती करने और विरोध करने पर धमकी देने का लेकर रहा। बैठक में मुख्य रूप से कांग्रेस प्रदेश सदस्य सह इंटक प्रदेश सचिन दिलीप तिर्की ग्रामीणों द्वारा आमंत्रित थे। बैठक में जिला परिषद उपाध्यक्ष सोनी पैकरा, डूमरडीह मुखिया ,पंचायत समिति सदस्य, नंदलाल साहू सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे। सभा मे लोगो ने बारी बारी से कहा कि हमारा राशन डीलर गोबरधन प्रसाद गुप्ता लगभग 40 वर्षो से राशन वितरण कर रहा इस दौरान कई बार राशन घोटाले के आरोप लगे हैं। कई बार ग्राम सभा मे माफी भी मांग चुका लेकिन आज भी इनका रवैया नही सुधरा। आज भी लोगों को पहचान पहचान कर किसी को 3,4,5 किलो राशन की कटौती करते हैं। जब ये राशन तौलते है तब 3 या 5 किलो नमक रख देते और वह नमक भी खुद रख लेते और जब हम ग्रामीण विरोध करते तो हमे इनके द्वारा धमकी दिया जाता है। ग्रामीणों ने बताया कि इसकी जानकारी सीओ, बीडीओ को भी है लेकिन आज भी हालात ऐसे ही हैं। मौके पर दिलीप ने सभों को संबोधित कर यह कहा कि जिले में ऐसे बहुत सारे डीलर हैं जो लगभग ऐसे ही बिना डरे लोगो के साथ अन्याय कर रहे हैं। अधिकारियों की उदासीनता रवैये के कारण ही ऐसा हो रहा है।

ऐसे राशन डीलर पर जरूर कार्यवाही होगी ताकि जिले के दूसरे गलत करने वाले लोग डरें। दिलीप ने लोगो से यह भी कहा कि आप क्या चाहते हैं।मौके पर लोगो ने कहा कि राशन वितरण के लिए इसी पंचायत में 12 महिला ग्रुप हैं। सभी ग्रुप से दो दो महिलाओं को मिलाकर एक समूह बने जिसे डीलरशिप आवंटित किया जाय। और जब वितरण हो उस वक्त वार्ड या मुखिया की उपस्थिति भी हो ताकि ऐसी गड़बड़ी दुबारा न हो। इसपर दिलीप ने सभों की सहमति को आवेदन के माध्यम से जिला में देने का पहल कराया। साथ ही कहा वर्तमान डीलर में जांच और कार्यवाही करने की बात कही। जिसके लिए जिला खाद्य आपूर्ति के नाम सामूहिक आवेदन तैयार कर जीप उपाध्यक्ष सोनी पैकरा और मुखिया की उपस्थिति में सैकड़ों लोगों ने हस्ताक्षर किया। साथ ही सोनी द्वारा कहा गया गलत करने वाले के खिलाफ कार्यवाही जरूर होगी और जो निर्णय यहाँ हुआ है, उसी पर हम कार्य करेंगे।




एसएस प्लस टू एनसीसी के बीच सिमडेगा में रक्षा मंत्री द्वारा नशा मुक्ति पर ऑनलाइन हुआ कॉन्फ्रेंसिंग

सिमडेगा: सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशन में नशा मुक्त अभियान के विषय पर ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का आयोजन किया गया। जिसका प्रसारण प्रोजेक्टर के माध्यम से जिला समाज कल्याण द्वारा एसएस प्लस टू विद्यालय के परिसर में एसएस प्लस टू विद्यालय एवं सिमडेगा महाविद्यालय के सभी एनसीसी कैडेट्स की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम के शुरुआत में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सभी एनसीसी कैडेट्स को नशा मुक्त भारत अभियान के तहत शपथ दिलाई। जिसमें उन्होंने कहा कि आज हम एकजूट होकर नशा मुक्त भारत अभियान के तहत एक प्रतिज्ञा लेते हैं की न केवल हमारे समुदाय, परिवार, दोस्त बल्कि खुद को नशा मुक्त बनाएंगे क्योंकि परिवर्तन भीतर से शुरू होता है, इसलिए आओ मिलकर अपने भारत को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लें। मैं प्रतिज्ञा करता हूं कि मैं अपने देश को नशा मुक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा।

भारत के 272 जिलों को नशा मुक्त जिला बनाने के लिए प्रारम्भिक अवस्था में चिन्हित किया गया है। ये जिले नशें के रूप में बेहद ही संवेदनशील है। भारत को नशा मुक्त बनाने में एनसीसी कैडेट्स की महत्वपूर्ण भूमिका होगी क्योंकि एमसीसी कैडेट्स विभिन्न विषयों जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, रक्त दान, आपदा प्रबंधन इत्यादि में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते आई है।इस कार्यक्रम में सत्यजीत कुमार, एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर, एसएस प्लस टू विद्यालय, डॉ जितेश पासवान, केयर टेकर ऑफिसर एवं जिला समाज कल्याण के जिला बाल संरक्षण इकाई के कर्मी की गरिमामय उपस्थिति रही।