विधायक भूषण बाड़ा के पहल पर नि:शुल्‍क में राउरकेला जा पाएंगे मरीज वाहन में मरीजों एवं उनके परिजनों का नहीं लगेगा भाड़ा · जयप्रकाश अस्‍पताल के द्वारा बस स्‍टैंड से रोजाना उपलब्‍ध कराई जाएगी वाहन की व्‍यवस्‍था

सिमडेगा
चिकित्‍सकों की कमी से जूझ रहे जिले के मरीजों को विधायक भूषण बाड़ा ने तोहफा दिया है। विधायक के पहल पर राउरकेला स्थित जयप्रकाश अस्‍पताल प्रबंधक द्वारा मरीजों के जाने के लिए नि:शुल्‍क में वाहन की व्‍यवस्‍था कराई जा रही है। अस्‍पताल प्रबंधन द्वारा शुरु किए गए वाहन सुबह आठ बजे बस स्‍टैंड से छुटेगी। साथ ही जयप्रकाश अस्‍पताल से अपराह्न चार बजे वापस सिमडेगा के लिए निकलेगा। वाहन द्वारा मरीजों को नि:शुल्‍क में लाया, ले जाया जाएगा। सुविधा का लाभ लेने के लिए मरीजों को आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा। विधायक भूषण बाड़ा ने बताया कि जिलेवासियों को बेहतर चिकित्‍सा सुविधा का लाभ देने का प्रयास किया जा रहा है। जिले में प्रर्याप्‍त मात्रा में चिकित्‍सकों की प्रतिनियुक्ति कराने की मांग की गई है। साथ ही चिकित्‍सकों की प्रतिनियुक्ति होने तक जिलेवासियों को जेपी अस्‍पताल राउरकेला में कम खर्च पर बेहतर इलाज देने का प्रयास किया जा रहा है। उन्‍होंने बताया कि जयप्रकाश अस्‍पताल को आयुष्‍मान कार्ड से टाईअप करने का प्रयास किया जा रहा है। इसको लेकर वे जल्‍द सीएम हेमंत सोरेन और स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री बन्‍ना गुप्‍ता से मुलाकात करेंगे। ताकि राउरकेला के जयप्रकाश अस्‍पताल में जिलेवासियों का नि:शुल्‍क में इलाज किया जा सके।

18 सितंबर से शुरु होगी वाहन सेवा
जयप्रकाश अस्‍पताल के चेयरमेन संजय बंसल, एचओडी संजीव पटनायक ने बताया कि नि:शुल्‍क बस सेवा का शुभारंभ 18 सितंबर से किया जाएगा। बस सेवा का उदघाटन सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना करेंगे। उन्‍होंने बताया कि अस्‍पताल आने वाले मरीज प्रिविलेज कार्ड बनवाकर इलाज में काफी छूट ले सकते हैं।




खेल आयोजन से निखरती है स्थानीय खिलाड़ियों की प्रतिभा: विधायक भूषण बाड़ा बेरीटोली किसान क्लब द्वारा हॉकी टूर्नामेंट का फाइनल मैच सह सांस्कृतिक नाच प्रतियोगिता आयोजित

पाकरटाड़ प्रखण्ड के बेरीटोली में अमजद खान की अध्यक्षता में बेरीटोली किसान क्लब हॉकी टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया। प्रतियोगिता का उदघाटन मुख्‍य अतिथि के रुप में उपस्थित विधायक भूषण बाड़ा ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्‍त कर किया। मौके पर विधायक ने प्रतियोगिता के आयोजन के लिए कमेटी के लोगों को बधाई दी। उन्‍होंने खेल आयोजन के लिए कमेटी के प्रति आभार जताते हुए कहा खेल आयोजन से स्थानीय खिलाड़ियों की प्रतिभा निखरेगी। कहा कि अब खेल हमारे जिले के युवाओं के लिए रोजगार का सबसे उत्तम साधन बन चुका है। खेल के माध्यम से बेहतर भविष्य बनाने की बात कहते हुए कहा कि खिलाडि़यो को रोजगार देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। सरकार खेल के विकास एवं स्‍थानीय खिलाडि़यों की प्रतिभा को तराशने का काम कर रही है। उन्‍होंने सरकार के जनकल्‍याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। मौके पर सांस्कृतिक नाच प्रतियोगिता का भी प्रोग्राम किया गया। जहां कई नृत्‍य मंडलियों ने रंगारंग आदिवासी नाच की प्रस्‍तुती की। प्रतियोगिता के फाइनल में कुजूर ब्रदर ने बेहराटोली की टीम को 1-0 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। संस्कृतिक नाच में सोगड़ा नृत्य मंडली विजेता बनी। विजेता और उपविजेता को विधायक ने परुस्कार देकर समानित किया।

आयोजन से प्रतिभा निखारने का मिलता है मौका: जोसिमा
वहीं जिप सदस्‍य जोसिमा खाखा ने कहा कि विधायक भूषण बाड़ा और राज्‍य सरकार खेल के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। कहा कि प्रतियोगिता से प्रतिभावान युवक युवतियो को हॉकी खेल के माध्‍यम से अपने खेल की प्रतिभा निखारने का मौका मिलेगा। ताकि जिले के युवक युवतियां सिमडेगा जिले का नाम रौशन कर सके। मौके पर प्रमुख रजत लकड़ा, प्रखण्ड अध्यक्ष अजीत लकड़ा, थाना प्रभारी अमित कुमार आदि उपस्थित रहे।




जल विहिन खराब चापाकल में पानी मशीन लगा कर जलमीनार को दिखाया पूर्ण, ग्रामीणों ने अनियमिता का लगाया आरोप

बानो :प्रखंड अंतर्गत महाबुआंग थाना क्षेत्र के राजस्व ग्राम चोरबांदू में भारत सरकार की हर घर नल योजना द्वारा घर- घर जल पहुंचाने में भारी अनियमितता बरतने का ग्रामीणों ने आरोप लगाया है। चोरबंदू गांव के पुजार टोली के ग्रामीणों के मुताबिक पुजार टोली में स्थानीय जल सहिया के द्वारा खराब पड़े चापाकल में पानी मशीन को लगाया गया है ,जिसमें पानी ही नहीं है। नया बोरिंग नहीं किया जा रहा है जल सहिया के इस रवैया से पुजार टोली के ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। यह जानते हुए कि खराब पड़े चापाकाल में पानी ही नहीं है ,फिर भी मशीन फिट कर दिया गया है। अब बिना पानी के जलमिनार में पानी कैसे चढ़ेगा और घर- घर पानी की आपूर्ति कैसे होगी। पुजार टोली के ग्रामीण कई वर्षों से पानी की किल्लत का सामना कर रहे हैं। सरकारी पैसों का बंदरबांट हो रहा है। टोली में एक भी चापाकाल नहीं है। ग्रामीणों का आरोप है कि इस मामले में जल सहिया के पति जेठन मुंडा के द्वारा गोलमोल जवाब दिया जा रहा है। गांव के ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जिला परिषद सदस्य बिरजो कंडुलना से भी की है।ग्रामीणों का आरोप है की नया बोरिंग करके जलमिनार का निर्माण करना है, परन्तु स्थानीय जल सहिया द्वारा वर्षों पुराने जल विहीन चापाकल में मशीन लगाकर रुपये हडप लिए।ग्रामीणों ने जांचोपरांत कडी कारवाई करने,एवं नया बोरिंग कर जलमिनार में जल पहुंचाने की मांग की है।




सिमडेगा कॉलेज सिमडेगा में हुआ विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर जागरूकता कार्यशाला

सिमडेगा:- सिमडेगा कॉलेज सिमडेगा में शनिवार को विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के मौके पर कॉलेज के छात्र छात्राओं के बीच स्वास्थ्य विभाग की ओर से जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया जहां पर मुख्य रूप से क्लीनिकल फिजिकोलॉजिस्ट संतु बड़ाईक, सोशल वर्कर शर्मिला बड़ाईक, माधुरी कुमारी, पुष्पेंद्र शर्मा, मोनिका कुमारी, सोनिया कुमारी संदीप कुमार गुप्ता उपस्थित रहे। सन्तु बड़ाईक ने बताया कि डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, आत्महत्या की वजह से हर साल दुनियाभर में आठ लाख से ज्यादा लोग अपनी जान गंवाते देते हैं। डब्ल्यूएचओ का यह भी कहना है कि आत्महत्या करने वालों में ज्यादातर 15-29 साल के लोग शामिल हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आत्महत्या करने वालों में ज्यादातर किशोर और युवा उम्र के लोग हैं। साल 2003 में विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस मानाने की शुरुआत इंटरनेशनल एसोसिएशन फॉर सुसाइड प्रिवेंसन ने की थी। वर्ल्ड सुसाइड प्रिवेंशन डे को प्रायोजित फेडरेशन फॉर मेंटल हेल्थ और वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन द्वारा किया जाता है।

बच्चों के बीच बताया कि
इस दिन को मनाने के पीछे का उद्देश्य यही है कि लोगों को आत्महत्या करने से रोका जा सके। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य सुसाइड करने वाले लोगों के व्यवहार पर शोध करना, लोगों के अंदर जागरूकता लाना और इसका पूरा डेटा भी जमा करना है। साथी बताया गया कि कभी भी मरीज को अकेला नहीं छोड़ना है मरीज से बात करता था गंभीरता से उनकी बातों को लेनी है नासा पांच से पूरी तरह से दूर रहना है संतुलित भोजन एवं अच्छी नींद लेनी है दोस्त का परिवार को ज्यादा समय देनी है संगीत सुनना है तथा योगा मेडिटेशन करनी है ताकि आत्महत्या को रोका जा सके।




प्रखंड प्रमुख के पहल पर केरया रचाकोना जाने वाली सड़क की खराब पद को जेसीबी से कराया दुरुस्त

ठेठईटांगर: प्रखंड अंतर्गत केरया पंचायत के रचाकोना जाने वाला मुख्य पथ कुछ दिन पूर्व अत्याधिक बारिश होने के कारण बह चुका था ,जिसकी शिकायत लेकर रचाकोना के ग्रामीणों ने ठेठईटांगर प्रखंड बिपिन पंकज मिंज से मिलकर उसे जल्द से जल्द बनवाने का आग्राह किया था तथा प्रमुख ने भी उस क्षेत्र का दौरा कर स्थिति का जायजा लेते हुए जल्द से जल्द बनवाने का आश्वासन दिया था ,इसी के तहत शनिवार को प्रमुख खुद वहां उपस्थित होकर उस सड़क की मरम्मत जेसीबी के द्वारा कराई क्योंकि आगामी 14 सितंबर को उस क्षेत्र में क्रूस विजय पर्व तीर्थ यात्रा का आयोजन होना है, चुंकि अतिथि आएंगे गाड़ियां आएगी जिससे उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता उसको देखते हुए इस पथ की मरम्मत अति आवश्यक थी जिससे ग्रामीणों के विशेष आग्रह पर अपने स्तर से ठेठईटांगर प्रमुख ने सड़क की मरम्मत कराई ।

इससे वहां की जनता काफी खुश हुए एवं प्रमुख को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया , और कहा हमारा क्षेत्र बहुत ही सुदूरवर्ती इलाके में है जिससे कि विकास का कार्य यहां नहीं के बराबर है साथ ही किसी भी अधिकारी या जनप्रतिनिधि इस क्षेत्र में कभी नहीं आते हैं, और ना ही ध्यान देते हैं, जिससे कि हमारा क्षेत्र और पिछड़ा होते चला जा रहा है ,इस क्षेत्र में ना बिजली है ना शुद्ध पेयजल है ना सड़क की सही व्यवस्था है,प्रमुख ने आश्वासन दिया कि प्राथमिकता के आधार पर समस्या का समाधान किया जाएगा ,और अब क्षेत्र में आते जाते रहेंगे, साथ ही रचाकोना के ग्रामीणों ने क्रूस विजय पर्व तीर्थ यात्रा में उन्हें आमंत्रित किया, इस दौरान विलियम डुंगडुंग, रसल डुंगडुंग पौलुस बिलुंग ,लोरेंग डुंगडुंग देउनिस डुंगडुंग,पीटर डुंगडुंग, मगदल्लिना डुंगडुंग कलिस्ता डुंगडुंग एवं प्रिंस कुमार तथा अन्य लोग मौजूद थे।




कुरडेग में लावारिस पशुओं से परेशान कुरडेग वासी और किसान

कुरडेग : कुरडेग वासी और किसान इन दिनों लावारिस और छुट्टे पशुओं के आतंक से त्रस्त हैं जहाँ ये लावारिस पशु किसानों की खड़ी फसलों को बर्वाद कर रहें हैं वहीं सड़कों पर एकत्रीत होकर दुर्घटनाओं का सबब बन रहे हैं ।इतना ही नही पशु कई बार राहगीरों को टक्कर मार कर अस्पताल का रास्ता दिखा चुकें हैं ।जहाँ राहगीरों को अपनी जेबें ढीली कर अपना इलाज करवाना पड़ता है। इन अवारा पशुओं को बचाते समय कई बाइक सवार व वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो चुकें हैं। वहीं ये पशु रात को किसानो के खेतों में घुसकर हरी भरी फसल व उगाई गई सब्जीयों को चट कर रहे हैं जिससे किसानों को अपनी आजिविका की चिंता सताने लगी है , किसानों को आर्थिक तंगी से भी गुजरना पड़ रहा है ।

शनिवार को लावारिस एवं छुट्टे पशुओं से परेशान होकर कुरडेग निवासी किसान शमीम अंसारी ने मौखिक रूप से कुरडेग थाना में गुहार लगाकर अपनी फसलों को पशुओं द्वारा की जा रही बर्बादी से रोकने की मांग की जिस पर त्वरित कार्यवाई करते हुए कुरडेग थाना के ए एसआइ बिजय कुमार दल बल के साथ खेत में जा कर पशुओं को चरते देख पशु पालकों को कड़ी फटकार लगाते हुए भविष्य में अपने पशुओं को निगरानी में रखने की बात कही ताकि किसी किसान का फसल बर्बाद न हो ।वहीं कुरडेग के दुकान्दारों , फल सब्जी विक्रेता एवं किसानो ने प्रशासन से लावारिस एवं छुट्टे पशुओं से निजात दिलाने की मांग की है।




सिमडेगा पुलिस अधीक्षक ने किया केरसई थाना का दौरा एसपी को देख मायूस ग्रामीणों ने सुनाया समस्याओं का पहाड़

केरसई:-पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार ने शनिवार को केरसई थाना का दौरा किया। साथ ही मौके पर जनप्रतिनिधि,समाजसेवी एवं ग्रामीणों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की।प्रखंड एवं थाना से संबंधित जन समस्याओं से एसपी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आज भी ग्रामीण क्षेत्र की समस्या सुनकर उनका विधिवत समाधान करने का प्रयास करेंगें।मौके पर कोनजोबा पंचायत मुखिया मुंस खेस ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र होने से ग्रामीणों को मजदूरी नहीं मिलने के कारण दूसरे राज्य काम करने के लिए चले जाते हैं।भाजपा मंडल अध्यक्ष मनकी लाल ने कहा कि मनरेगा योजना के तहत मजदूरों को काम कम मिलने एवं सभी ट्रैक्टर ऑनर का गाड़ी खड़ा होने के कारण गांव के ट्रैक्टर में काम करने वाले मजदूरों को काम नहीं मिलने से भी ग्रामीण दूसरे राज्य पलायन कर रहे हैं।जिला परिषद सदस्य प्रेमा बड़ा ने एसपी से कहा कि छोटे-छोटे बच्चे शराब पीकर इधर-उधर घूमते हैं। स्कूल नहीं जाते हैं।इसे लेकर माता पिता परेशान रहते हैं।

जैनुल अंसारी ने कहा कि ढ़ोड़ी जोर मकर घारा गांव जंगल में बसा हुआ है गांव में बिजली नहीं है एवं हाथी का प्रभाव अधिक है,आने जाने के लिए सड़क नहीं है। गांव में मोबाइल टावर नहीं है, जिससे लोगों को प्रखंड प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को खबर करने में परेशानी होती है एवं लाईट नहीं होने के कारण सोलर लाइट की मांग की गई ।ग्रामीणों द्वारा एसपी को बताया गया कि क्षेत्र में अंग्रेजी शराब एवं महुआ की शराब अवैध बिक्री होती है। प्रत्येक गांव में बिक्री भी खुलेआम होती है जिससे युवा बिगड़ रहे हैं एवं कई जगह घटनाएं हो रही है जिस पर एसपी ने थाना प्रभारी को सख्त निर्देश देते हुए कार्रवाई करने की बात कही।

पत्रकारों से बात करते हुए एसपी ने बताया कि अगले माह से पूरे जिले में 3 सप्ताह का जागरूकता अभियान पुलिस चलाएगी। पहले सप्ताह में मानव तस्करी के सम्बंध पर,दूसरे सप्ताह में महिला उत्पीड़न को लेकर वहीं तीसरी सप्ताह में साइबर सुरक्षा को लेकर विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। डायन प्रथा एवं सर्प दंश से झाड़-फूंक द्वारा मृत्यु होने के बारे में एसपी को अवगत कराया गया। जिसे उन्होंने संज्ञान में लिया साथ ही आपात समस्या होने पर सीधे उनसे संपर्क करने की बारे में एसपी ने जनप्रतिनिधि, ग्रामीणों एवं पत्रकारों को कहा। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि फेसबुक या व्हाट्सएप में आए गए अनजान व्यक्ति का लिंक को ना दबाएं एवं कोई भी जानकारी मांगी जाए तो नहीं देने की बात कही गई। जनप्रतिनिधियों से खास तौर पर कहा कि काम की तलाश में दूसरे राज्य जाने वाले मजदूरों की सूचना को आसपास के जनप्रतिनिधि के पास रखने की बात कही। साथ ही कहा कि सब के सहयोग से मानव तस्करी जैसे संगीन अपराध से निपटा जा सकेगा। इसी बीच सांसद प्रतिनिधि रवि गुप्ता ने केरसई इंदिरा चौक में हाई मास्क लाइट की मांग की।मौके पर थाना प्रभारी राजेश कुमार,जेएसआई सत्य प्रकाश उपाध्याय, अखिलेश कुमार, सोनाराम बेसरा, छोटू सिंह सहित थाना के सभी पुलिस बल एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।




किनकेल में झारखंड जंगल बचाओ आंदोलन जन संगठन की ओर से बैठक कर वन अधिकार कानून की दी जानकारी

केरसई प्रखंड के किनकेल पंचायत के किनकेल राजस्व ग्राम में शनिवार को वनाधिकार कानून 2006 के तहत झारखंड जंगल बचाओ आंदोलन जनसंगठन के बैनर तले ग्राम सभा अध्यक्ष जुवेल कुजूर की अध्यक्षता में किया गया।इस बिशेष मौके पर झारखंड जंगल बचाओ आंदोलन जन संगठन के केरसई प्रखंड प्रभारी अनूप लकड़ा एवं जिलास्तरीय ग्राम सभा मंच के मीडिया प्रभारी खुशीराम कुमार को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया। इस मौके पर अनूप लकड़ा ने कहा कि जंगल है तो हम सब हैं, वनोपज से हमारी जीविका भली भांति से चलती है।वनोपज को हम सब बेहतर बनाने के लिए तैयार रहना होगा चूँकि हमारी जीविका का सबसे बड़ी संसाधन है।जंगलों के खर पतवार से जैविक खाद बनाने की विधि को जानना होगा। इस अवसर पर खुशीराम कुमार ने कहा कि जंगलों और गांव में रहने वाले आदिवासियों एवं अन्य परम्परागत रूप से रहने वालों को ग्राम सभा को मजबूत बनाने की जरूरत है,क्योंकि ग्राम सभा को कई महत्वपूर्ण निर्णय लेने का अधिकार प्राप्त है, गांव की विकास में सरकारी योजनाओं को लाने के लिए ग्राम विकास समिति, निगरानी समिति, न्याय समिति, स्वास्थ्य समिति, शिक्षा समिति, बजट समिति आदि का गठन कर गांव के विकास के भागीदारी सुनिश्चित करें।जिससे कि जंगलों और गाँवों में रह रहे लोगों की सर्वागीण विकास हो सके।

मौके पर ग्राम सभा मंच के प्रखंड अध्यक्ष प्रफुल्ल बिलुंग, एरिक कुजूर, लालमोहन माँझी, बिक्रम मांझी, पुनिता कुजूर,कृष्णा मांझी,उर्मिला कुजूर, नीलम टोप्पो,रोसलिया कुल्लू,शान्ति तिग्गा,पुष्पा टेटे,अनिमा मिंज, कमला देवी, बसन्ती देवी सोनामती देवी, मनीषा कुजूर,एलिन एक्का,अलमा केरकेट्टा,फुलसाय माँझी,नीलाम्बर माँझी,श्रवण बड़ाईक, रूपन उजरी, प्रदीप केरकेट्टा सहित सैकड़ों लोगों की उपस्थित थे।




11 सितंबर को होगी अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ की बैठक

सिमडेगा:झारखंड सरकार के चतुर्थ वर्गीय सरकारी कर्मचारी संघ जिला सिमडेगा में जिला स्तरीय बैठक आगामी 11 सितंबर को 3 बजे आहूत की गई है ।बैठक में नई पेंशन योजना को समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना झारखंड सरकार के द्वारा लागू किया गया है जिसका आभार हेतु एवं चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी की ओर से ज्वलंत मुद्दा में 13 सूत्री मांगों के बारे विचार विमर्श करते हुए एवं 18 सितम्बर को राज्य स्तरीय बैठक के संबंध में चर्चा होना तय रखा गया है इसके आलोक में सिमडेगा जिला के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में कार्यरत चतुर्थवर्गीय कर्मचारी को अल्बर्ट एक्का मैदान में भारी संख्या में उपस्थित होने की अपील की गई है। जानकारी संघ के अध्यक्ष सुदामा साहू के द्वारा दी गई




राज्य में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में नेशनल कौंसिल फाॅर वूमेन्स लीडर द्वारा निकाला न्याय मार्च

सिमडेगा:सिमडेगा में नेशनल कौंसिल फाॅर वूमेन्स लीडर , खतियान बचाओ-जमीन बचाओ संघर्ष समिति एवं नेशनल फेडरेशन आफ इंङियन वूमेन के तत्वाधान में शुक्रवार को झारखंङ राज्य में महिलाओं पर हो रहे यौनिक हिंसा , हत्याओं के विरोध में न्याय मार्च निकाला गया। न्याय मार्च में शामिल युवक-युवतियों ने पीङितों को सुरक्षा, पुर्नवास और मुआवजा की माँग, स्टाॅप रेप, स्टाॅप वाॅइलेंस,हालिया घटनाओं में अंकिता सिंह के आरोपी, दुमका की नाबालिग की हत्या, जामताङा की 08 वर्षीय बच्ची के हत्यारे रंजीत हांसदा की गिरफ्तारी, काजल कुमारी के अपराधी , नरकोपी में नाबालिग से बलात्कार करने वाले अपराधी,खूँटी की दुष्कर्म के घटना के आरोपीमहिलाओं के हत्यारों तथा बलात्कारियों को कठोर से कठोर सजा दो के के नारे लगाए, सरकार से रेप एवं हिंसा रौकने के लिए कठोरतम कानून बनाने की माँग की है। नेशनल कौंसिंल फाॅर वूमेन्स लीडर की सदस्य अगुस्टीना सोरेंग ने कहा कि
अगस्त माह झारखंङ में महिलाओं के लिए बेहद खराब रहा, अंकिता सिंह, पेलोंग बानरा, दुमका की नाबालिग लङकी की मृत्य ने दहला दिया है।

लगातार हो रही नाबालिगों पर यौनिक हिंसा की घटनाओं से समाज भी शर्मशार हुआ है।अतः हमें समाज के तौर पर सभी महिलाओं की सुरक्षा और रक्षा के लिए मिलकर काम करने चाहिए। कौसिंल की तरफ से राष्ट्रीय महिला आयोग, महामहिम राज्यपाल, मुख्यमंत्री तथा डीजीपी झारखण्ड पुलिस को ज्ञापन भी सौंपा गया है। खतियान बचाओ,जमीन बचाओ संघर्ष मोर्चा के निल जस्टिन बेक एवं मेरी भैलेट बाः ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। तारामनी साहू , निशा देवी, सुमंती डाँग, अनूपमा कुजूर, पिंकी देवी, सुनीता बाङा , अनस आलम आदि शामिल रहे।