एसएस प्लस टू सिमडेगा में अग्निशमन विभाग की ओर से बच्चों को दें मॉक ड्रिल ट्रेनिंग

सिमडेगा :अग्निशमालय पदाधिकारी भगवान ओझा के द्वारा शुक्रवार को एसएस उच्च विद्यालय सिमडेगा में माॅकड्रिल का आयोजन किया गया। एवं आग से बचाव का उपाय बताए गए। साथ ही बच्चो को प्रेक्टीकल भी कराया गया। मौके पर रामाशीष राम, सहदेव दास, उपेन्द्र नाथ महतो,शुकरा उरांव, महबूब अंसारी, विद्यालय के प्राचार्य के द्वारा धन्यवाद देते हुए भविष्य में भी बृहद रूप से माॅकड्रिल कराने की बात कही गयी ।अग्निशमालय पदाधिकारी सिमडेगा भगवान ओझा के द्वारा एस एस उच्च विद्यालय सिमडेगा में माॅकड्रिल का आयोजन किया गया एवं आग से बचाव का उपाय बताए गए साथ ही बच्चो को प्रेक्टीकल भी कराया गया मौके पर छात्र-छात्राओं को जानकारी देते हुए बताया गया कि आग लगने पर ज्यादा हर बढ़ाने की आवश्यकता नहीं है उसे सावधानी पूर्वक बुझाने का प्रयास करना है इसके लिए किन-किन चीजों का प्रयोग है इन सभी के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी साथ ही उन्होंने कहा कि अगर बड़ी आग है तो इसकी सूचना तत्काल अग्निशमन विभाग को दें ताकि समय रहते आग पर काबू पाया जा सके ।

उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों को भी हमें जानने की आवश्यकता है ताकि उसी के अनुरूप हम आग पर काबू पा सके इस मौके पर स्कूली बच्चों के बीच प्रैक्टिकल कराया जहां पर काफी संख्या में उपस्थित प्रेक्टिकल करते हुए आग से बचाव के कई अलग-अलग प्रकार के तरीके की जानकारी प्राप्त की।




कोचेडेगा माया टोली में सड़क पर गिरा विशाल आम पेड़, मुखिया ने करवाया यातायात शुरु

सिमडेगा:- सिमडेगा सदर प्रखंड अंतर्गत कोचेडेगा रामरेखा मुख्य मार्ग माया टोली के समीप शुक्रवार की सुबह विशाल आम का पेड़ सड़क के बीचो बीच गिर गया ।जिसके बाद यातायात पूरी तरह से प्रभावित हो गई। बताया गया कि घटना के दौरान कोई भी व्यक्ति नहीं थे जिसके कारण किसी के हताहत होने की सूचना नहीं थी ।

इधर पेड़ गिर जाने के बाद रामरेखा की ओर से सिमडेगा जाने वाली सभी प्रकार की गाड़ियों का आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो गया, घटना की सूचना पंचायत के मुखिया शिशिर टोप्पो को दी गई जिसके बाद कटर मशीन मंगा कर पेड़ों को कटवा ते हुए यातायात सुचारु रुप से जारी करवाया उन्होंने बताया बड़ा पेड़ गिरने के कारण काफी मशक्कत के बाद सड़क से हटवाया गया है और साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द ही उसे पूरी तरह से हटवा दिया जाएगा ताकि वहां पर मालवाहक को को भी आवागमन में दिक्कत नहीं होगी। बताया कि आम का पेड़ काफी पुराना था और बिना किसी आंधी तूफान के गिर गया।




राष्ट्रपति द्वारा शुरू किए गए प्रधानमंत्री टीवी मुक्त भारत कार्यक्रम का कोनमेरला में हुआ सीधा प्रसारण

सिमडेगा:प्रधानमंत्री टीवी मुक्त भारत अभियान का लॉन्चिंग राष्ट्रपति महामहिम द्रोपती मुर्मु के हाथों से किया गया इस कार्यक्रम का पंचायत सचिवालय कोनमेरला में वेबकास्टिंग के माध्यम से कार्यक्रम का संचालन हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य बातें टीबी उन्मूलन कार्य में सक्रिय भूमिका निर्वाहन हो सके। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए वरीय चिकित्सा परीक्षकों को लगाया गया है ताकि जिले से टीवी उन्मूलन हो सके एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना 2025 तक टीवी मुक्त भारत सरकार हो सके। इस कार्यक्रम में जलडेगा के वरीय चिकित्सा पर्यवेक्षक सोनू कुमार, STLS अजरस लकड़ा एवं सीएचओ नीलिमा सोरेंग द्वारा व्यापक रणनीति तैयार की जा रही है ताकि टीवी मरीजों को बेहतर देखभाल पोषणयुक्त आहर मिल सके एवं जलडेगा टीवी मुक्त हो सके। इस कार्यक्रम में मुखिया अनिमा तोपनो, पंचायत सचिव, पंचायत समिति सदस्य अर्जुन होरा, पिरामल स्वास्थ के डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर राजेश सिन्हा, सहिया, सहिया साथी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।




सिमडेगा उपायुक्त ने समाहरणालय में किया ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा कहा- मनरेगा अन्तर्गत कार्य में बेहतर सुधार एवं प्रगति लाने की आवश्यकता

सिमडेगा:- उपायुक्त सिमडेगा आर. रॉनीटा ने शुक्रवार को ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक की। मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, अम्बेडकर आवास योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, आम-बागवानी योजना, अमृत सरोवर, नीलांबर-पीतांबर योजना, पोटो हो खेल विकास योजना, पशुधन योजना, मनरेगा जियो टैग, जॉब कार्ड सत्यापन, आधार सिडिंग, एरिया ऑफिसर एप्प, रिजेक्ट ट्रांजैक्शन, टाईमली पेमेन्ट, मानव दिवस सृजन में एस.टी एवं एस.सी की भागीदारी एवं महिलाओं की भागीदारी, कुआँ निर्माण, आंगनबाड़ी केन्द्र निर्माण, 15वें वित्त सहित प्रखण्ड अन्तर्गत धरातल पर क्रियान्वित योजनाओं एवं कार्यो की विस्तृत समीक्षा की। सभी प्रखण्ड का ऑभर ऑल मनरेगा रैकिंग पर प्रकाश डाला गया। केरसई प्रखण्ड अन्य प्रखण्डों के मुकाबले मनरेगा में प्रथम स्थान पर रहा। उपायुक्त ने कार्यों की समीक्षा के क्रम में उपस्थित सभी प्रखण्डों के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से कहा कि प्रखण्डों में मनरेगा अन्तर्गत कार्य में बेहतर सुधार एवं प्रगति लाने की आवश्यकता है।

कोलेबिरा प्रखण्ड अन्तर्गत मनरेगा के तहत् गांव में तीन योजना संचालित होते पाया गया। उपायुक्त ने प्रत्येक गांव में 5 योजना सुचारू रूप से संचालित करते रहने का निर्देश दिया। बानो, कोलेबिरा, ठेठईटांगर, पाकरटांड़ एवं सिमडेगा प्रखण्ड अन्तर्गत मनरेगा कार्य में कम प्रगति पाई गई। उन्होने सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को मनरेगा अन्तर्गत क्रियान्वित सरकार की योजनाओं एवं कार्यों का ससमय निर्वाह्न सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। कार्य प्रगति के इन्डीकेटर में सुधार न होने पर बीपीओ, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक को कारणपृच्छा करने का निर्देश दिया। एक सप्ताह में लंबित कार्यो को पूर्ण एवं कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया।

मनरेगा के कार्यों के सफल क्रियान्वयन से संबंधित पंचायत सचिव, बीपीओ, रोजगार सेवक, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता का एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित करने का निर्देश दिया। आंगनबाड़ी केन्द्र निर्माण हेतु स्थल चयन की स्थिति को देखते हुए दूसरे स्थान पर केन्द्र निर्माण का प्रस्ताव 5 दिनों में समर्पित करने का निर्देश दिया। बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर योजना अन्तर्गत जियो टैग एवं प्रथम किस्त की राशि का भुगतान शत प्रतिशत करने का निर्देश दिया। उन्होने 15वें वित्त अन्तर्गत क्रियान्वित योजनाओं की भी समीक्षा की। ससमय संचालित योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश दिया। बैठक में उप विकास आयुक्त अरूण वाल्टर संगा, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, डी.आर.डी.ए के कर्मी, डीपीएम पंचायती राज उपस्थित थें।




सरकार और आपूर्ति विभाग से चार कदम ज्यादा सोच रखते हैं राशन डीलर ग्रामीणों को बनाते हैं ऐसे बेवकूफ

सिमडेगा:अनाज कम माप तौल की शिकायत खत्म करने के लिए जनवितरण प्रणाली में अनाज वितरण को लेकर नई ब्यवस्था शुरू की गई है। लेकिन प्रखण्ड के जनवितरण प्रणाली दुकानदार इसकी काट तैयार करने लग गए हैं। कोई डिलर ईट्ट पत्थर डालकर लेट मशीन अनाज मात्र दिखा रहे है तो को कोई डिलर लोहे का बाट चढा कर अनाज मात्रा दिखा रहे हैं। वहीं कई डिलर नई सिस्टम को शुरू भी नहीं किया गया है।
ओडगा सारूबहार के किरण महिला मंडल, पतिअम्बा कारीमाटी प्रीति महिला मंडल डिलर खुलेआम कार्डधारकों के हक के अनाज का खुलेआम दिखा कर अनियमितता कर रहा है। सरकार द्वारा दिया गया इलेक्ट्रोनिक वेट मशीन में चावल/गेंहू को रखकर तौलने के बजाय पहले लोहे के बटखरों/ईंट/पत्थर को रखकर कार्डधारी को अंगूठा लगवाया जा रहा है और सरकार को निर्धारित मात्रा को दिखाया जा रहा है। इसके बाद एक दूसरे तराजू (तौलने का कांटा) से अलग से राशन को तौलकर राशन में कटौती किया जा रहा है। यूं कहा जाए तो खुले आम डकैती हो रहा है।




बोलबा प्रखण्ड मुख्यालय में कैंम्प लगाकर परिवहन विभाग ने लोगो को दिया लर्निंग ड्राइविंग लाईसेंस

बोलबा :- बोलबा प्रखण्ड कार्यालय परिसर में जिला परिवहन विभाग ने कैंम्प लगाकर कुल 21 लोगों को लर्निग ड्राइविंग लाइसेंस बनाकर दिया । प्रखण्ड विकास पदाधिकारी उषा मिंज ने बताया कि जिला परिवहन विभाग को अनुरोध किया गया था कि बोलबा में कैंम्प लगाकर लर्निंग ड्राविंग लाइसेंस बनाया जाय । जिसका पंचायत स्तर में भी प्रचार प्रसार किया गया किंतु आवश्यक कागजात सभी लोगों के पास नहीं था । जिस कारण सभी लोगो का लर्निंग नही बन पाया । अगली बार पुनः कैम्प लगाया जायेगा । जिसका ब्यापक रूप से प्रचार किया जायेगा ।बताया गया कि अगली बार सभी लोग जन्म प्रमाण -पत्र, आधार कार्ड कार्ड ब्लड ग्रुप का पेपर लाना अनिवार्य होगा जबकि ऑनलाइन खर्च 710 रूपए लिया जायेगा इस मौके पर जिला परिवहन विभाग के टीम के साथ प्रखण्ड विकास पदाधिकारी उषा मिंज, चन्दन कुमार चौधरी सहित कई लोग उपस्थित थे ।




सिमडेगा में आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत बुनियादी शिक्षा अभियान की हुई शुरुआत

सिमडेगा:- जिले में आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत् बुनियादी शिक्षा अभियान का शुभारंभ हुआ। जिसकी शुरुआत दीप प्रज्वलित कर उपायुक्त सिमडेगा आर. रॉनीटा ने शुरुआत की।बताया गया कि जिले के 132 विद्यालयों के 7800 छात्र-छात्राओं को अभियान से जोड़ा गया है। कोरोना महामारी के कारण शिक्षा की गुणवत्ता एवं बच्चों में शिक्षण की रूचि में कमी आंकी गई है। देश के 112 जिला आकांक्षी जिला की श्रेणी में शामिल है। सभी आकांक्षी जिलों में बुनियादी शिक्षा को बेहतर बनाने की दिशा मे अभियान की शुरूआत की गई है। अभियान के 100 दिवसीय कार्यक्रम के तहत् बच्चों के बुनियादी साक्षरता, भाषा, ज्ञान एवं संख्यात्मक ज्ञान, पुस्तकालय, विद्यालय प्रबंधन समिति सहित बाल संसद के महत्व एवं भूमिका पर कार्य किया जाएगा। शिक्षा विभाग एवं पीरामल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में बुनियादी शिक्षा अभियान का क्रियान्वयन किया जाएगा। उपायुक्त ने बुनियादी शिक्षा अभियान के शुभारंभ के अवसर पर कहा कि बच्चों के लर्निंग आउटकम को बेहतर करने की आवश्यकता है। बच्चों के पठन-पाठन की प्रणाली को गुणवता पूर्ण बनाना है। शिक्षा विभाग के बीईईओ, बीपीओ, बीआरपी, सीआरपी बच्चों के बुनियादी शिक्षा के प्रति गहन रूप से कार्य करें। सरकार के द्वारा बच्चों के शिक्षा व्यवस्था पर राशि खर्च की जा रही है। स्वंय को बच्चों के उज्जवल भविष्य हेतु शिक्षण कार्य के प्रति सजग बनाये। सरकारी स्कूल में गुणवता पूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने की बात कही। उन्होने कहा कि अगर कोई बच्चा सरकारी स्कूल से पढ़कर आता है तो वो बच्चा अपने भविष्य को उज्जवल और बेहतर बना सकता है। प्रतियोगिता परीक्षा सहित नौकरी के अन्य आयामों में भी भाग ले सकता है। शिक्षा विभाग की टीम, पीरामल फाउंडेशन, बुनियादी शिक्षा अभियान की टीम को सरकारी विद्यालयों में गुणवतापूर्ण शिक्षा व्यवस्था पर जोर देने का निर्देश दिया। बच्चों में कॉन्फिडेंस की कमी है, इसे भी दूर करना है।

बच्चों में बेसिक शिक्षा का होना अत्यन्त आवश्यक है, तभी बच्चे अगली कक्षा मे भी बेहतर रिजल्ट प्राप्त कर सकेंगे। उन्होने 132 विद्यालयों में बुनियादी शिक्षा अभियान का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। सभी को समन्वय के साथ कार्य करने की बात कही। कार्य की रैकिंग की जाएगी। अभियान के सफल क्रियान्वयन की समीक्षा भी की जाएगी। अभियान का साप्ताहिक प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया। बुनियादी शिक्षा अभियान के अन्तर्गत बानो प्रखण्ड से 18, बांसजोर प्रखण्ड से 6, बोलबा प्रखण्ड से 10, जलडेगा प्रखण्ड से 16, केरसई प्रखण्ड से 8, कुरडेग प्रखण्ड से 14, पाकरटांड़ प्रखण्ड से 8, सिमडेगा प्रखण्ड से 16 एवं ठेठईटांगर प्रखण्ड से 18 विद्यालय शामिल है। कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त अरूण वाल्टर संगा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी मोहन जी झा, जिला शिक्षा अधीक्षक बिनोद कुमार, जिला योजना पदाधिकारी मुकेश कुमार, बीईईओ, बीपीओ, बीआरपी, सीआरपी, पीरामल फाउंडेशन के कार्यक्रम प्रबंधक दीपशिखा कुमारी, पीरामल फाउंडेशन के कुमार ताराचंद, गांधी फेलो रोहित राज, तनुमोय सेन, तनुश्री सरकार, सत्या सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थें।




खनन विभाग ने कार्रवाई करते हुए पालामाड़ा नदी से बालू उठाव करते दो ट्रैक्टर किए जब्त

सिमडेगा:- जिले में एनजीटी कानून लागू है जहां पर बारिश के बीच नदियों से बालों का उठाव पूरी तरह से वर्जित है इसके बावजूद बालू माफियाओं के द्वारा चोरी-छिपे नदियों से बालू उठाव करने का काम कर रहे हैं। गुरुवार को खनन विभाग के द्वारा पुलिस लाइन के समीप पालामाड़ा नदी घाट से अवैध रूप से बालू का उठाव करते हुए दो ट्रैक्टरों को जप्त करते हुए थाना को सुपुर्द किया है ।

जानकारी देते हुए खनन निरीक्षक गणेश चंद्र परिडा ने बताया कि लगातार बार-बार लोगों को चेतावनी देने के बावजूद अवैध रूप से बालू की उठाव कर रहे हैं जिसकी सूचना पर दो ट्रैक्टरों को जप्त करते हुए खनन अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है। जिला खनन पदाधिकारी अजीत कुमार ने कहा है कि लगातार अलग-अलग क्षेत्रों में छापेमारी अभियान चलाई जा रही है ताकि कोई भी व्यक्ति अवैध रूप से खनन कार्य ना कर सकें। साथ ही उन्होंने कहा कि अवैध रूप से खनन कार्य करने वाले लोगों के ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी । इधर खान विभाग ने सिमडेगा थाना में खनन अधिनियम के तहत दोनों ट्रैक्टर के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है




सामुदायिक भवनों में अवैध कब्जा, ग्रामीणों को नही मिल रहा है लाभ

जलडेगा प्रखंड परिसर में ग्रामीणों की सहूलियत के लिए डाकबंगला और अर्धनिर्मित विवाह मंडप के पास वर्षों पहले एक सामुदायिक भवन और पास में एक और अतिरिक्त सरकारी भवन का निर्माण हुआ है। इन दोनो भवनों में अवैध रूप से कब्जा कर इन्हे वर्षों से ताला लगाकर रखा गया है। जिसके कारण प्रखंड में कार्यरत एनजीओ, ग्रामीण, किसान संगठन, महिला समूह आदि को बैठक करने और अन्य कामों में परेशानी होती है। इन दोनो भवनों का चाभी किसके पास है ये कोई नही जानता, हालाकि कुछ लोगों ने बताया कि दोनो भवनों में स्वास्थ्य विभाग और बिजली विभाग का सामान रखा हुआ है। जिस पर लोगों का कहना है की ये दोनो भवन जनकल्याण और सामुदायिक कार्य के लिया बनाया गया है, लेकिन यहां सामान भर कर दोनो भवनों को कब्जा करने से आज तक आज तक इन दोनो भवनों का उपयोग कोई नही कर पाया है।

लोगों ने प्रखंड प्रशासन और जिला प्रशासन से मांग की है कि ऐसे सामुदायिक भवनों में हुए अवैध कब्जे को खाली कराया जाय। ताकि गांव के लोग व किसान एक साथ मिलकर बैठें और गरीब लोगों को सहूलियत हो सके।




जलडेगा में दो जंगली हाथियों ने दिया दस्तक,दो घरों को तोड़कर घर में रखे भंडारित अनाजों को किया साफ

जलडेगा:प्रखंड के पतिअम्बा एवं टाटी पंचायत में बीती रात झुंड से बिछड़े दो हाथियों ने दो गरीबों के आशियानों को अपना निशाना बनाया और घर में रखे भंडारित अनाजों को साफ कर दिया। वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पतिअम्बा पंचायत के जामपानी बुरुटोली निवासी प्रेमदानी बागे पति अनमोल बागे के घर एवं बर्तन को हाथियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया वही दूसरी घटना टाटी पंचायत के तितलिंग बारीबिरिंगा की है

जहां हाथियों ने कोमल होरो पिता स्व गाब्रिएल होरो के मकान को ध्वस्त कर दिया साथ ही घर मे रखे 50 किलो धान सहित खाद्य सामग्रियों को खा गए। मामले की सूचना मिलने पर वन विभाग के उप परिसर पदाधिकारी हेमंत कुमार एवं जयवंत प्रसून केरकेट्टा मौके पर पहुंचकर पीड़ितों से मुलाकात कर नुकसान का जायजा लिया और उन्हें उचित मुवावजा देने की बात कही।