कोलेबिरा पुलिस के द्वारा विभिन्न विद्यालयों में जाकर मानव तस्करी और बाल श्रम के विरुद्ध जागरूकता अभियान

कोलेबिरा : जिले में पुलिस द्वारा मानव तस्करी को रोक लगाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम चला रहे हैं इसी के तहत गुरुवार को विभिन्न विद्यालयों में कोलेबिरा पुलिस द्वारा स्कूली बच्चों को मानव तस्करी के प्रति कार्यशाला आयोजित किया जहां कस्तूरबा गांधी विद्यालय कोलेबिरा में थाना प्रभारी रामेश्वर भगत, एसएस उच्च विद्यालय में सब इंस्पेक्टर संतोष ठाकुर और संत जेवियर उच्च विद्यालय बरवाडीह में सब इंस्पेक्टर रंजीत महतो में विद्यालयों में जाकर मानव तस्करी एवं बाल श्रम के विषय पर स्कूल के छात्र छात्राओं को जागरूकता हेतु अभियान चलाया गया। छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी रामेश्वर भगत ने कहा कि मानव तस्करी एक गंभीर समस्या है जिसके लिए प्रत्येक वर्ष 30 जुलाई को मानव तस्करी दिवस मनाया जाता है। मानव तस्करी अर्थात मानव का अवैध व्यापार यह एक बहुत बड़ी समस्या है तथा मानव तस्करी होना अब आम बात हो गई है। मानव तस्करी के पीछे का सबसे बड़ा कारण गरीबी है। मानव तस्करी अर्थात मानव का अवैध व्यापार यह भारत की प्रमुख समस्याओं में से एक है। भारत में मानव तस्करी होना अब एक आम बात हो गई है। इस समस्या की रोकथाम हेतु सरकार के द्वारा समय-समय पर कड़े कदम उठाए जा रहें हैं। झारखंड राज्य के लिए मानव तस्करी एक विकट समस्या है।

सक्रिय दलाल गांव के भोले भाले लोगों को और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को अपना शिकार बनाते हैं। अच्छी जिंदगी और पैसे का प्रलोभन देकर दूसरे राज्यों में ले जाकर उन्हें बेच दिया जाता है। हालांकि दलालों के चंगुल में युवतियों को भेजने में उनके माता-पिता का भी अहम भूमिका होता है कई बार ऐसा देखा जाता है कि यह अपने माता पिता और अपने रिश्तेदारों के सहमति से ही दलालों के चंगुल में आ जाती है।उन्होंने मानव तस्करी के कुछ मुख्य कारण के बारे में भी बताया जिसमें गरीबी और अशिक्षा, बंधुआ मजदूरी, देह व्यापार, सामाजिक असमानता, क्षेत्रीय लैंगिक असंतुलन, बेहतर जीवन की लालसा, महानगरों में घरेलू कामों के लिए लड़कियों की तस्करी, चाइल्ड पॉर्नोग्राफी के लिए बच्चों की तस्करी आदि हैं।थाना प्रभारी रामेश्वर भगत ने छात्र छात्राओं को भारत में अवैध व्यापार से संबंधित संवैधानिक और विधायी प्रावधान के बारे में भी बताया जिसमें भारत के संविधान के अनुच्छेद 23 के अंतर्गत मानव या व्यक्तियों का अवैध व्यापार प्रतिबंधित है। अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 वाणिज्यिक यौन शोषण के लिए अवैध व्यापार की रोकथाम का प्रमुख विधान है। अपराधिक कानून संशोधन अधिनियम 2013 में लागू हो गया है। जिसमें भारतीय दंड संहिता की धारा 370 को 370 और 370 ‘क’ आईपीसी से प्रतिस्थापित किया गया है। जिसमें मानव तस्करी के रोकथाम के लिए व्यापक प्रावधान किए गए हैं।




चैनपुर प्रखंड मे प्रभारी शिक्षा पदाधिकारी अलमा सलोनी जोजो ने दिया योगदान

चैनपुर :- चैनपुर प्रखंड मे प्रभारी शिक्षा पदाधिकारी के रूप में बुधवार को अलमा सलोनी जोजो ने योगदान किया है। अलमा सलोनी जोजो चैनपुर डुमरी व जारी प्रखंड के बीओ के रूप में भी कार्य कर रहे हैं। बुधवार को अलमा सलोनी जोजो के प्रभार ग्रहण करने के बाद प्रखंड के सभी शिक्षा कर्मियों व शिक्षकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अलमा सलोनी जोजो ने कहा कि मैं तीन प्रखंड का प्रभारी हूं। और क्षेत्र काफी बड़ा है। मैं आप सभी शिक्षकों से यही कहूंगी कि आप निस्वार्थ भाव से विद्यालय का संचालन करें । आप को किसी भी तरीके का कोई समस्या हो तो आप सीधे मुझसे मिले। मैं आपकी समस्याओं का समाधान करूंगी। आप पूर्व में क्या कर रहे थे।

क्या नहीं कर रहे थे। उससे हमारा कोई तालुकात नहीं है। लेकिन मैं चाहूंगी कि मेरे कार्यकाल में आप निष्ठा पूर्वक विद्यालय में पहुंचकर बच्चों को गुणवत्ता शिक्षा दें। मध्यान भोजन का सही तरीके से संचालन करें। और बच्चों को मध्यान्ह भोजन खिलाएं। सही समय पर पुस्तक उपलब्ध कराएं। स्वागत संदेश के दौरान शिक्षक उमेश वर्मा व जगरानी कुजूर ने कहा कि शिक्षक अपने कार्य का निर्वहन निष्ठा पूर्वक से करते हैं। आपका सहयोग और कृपा से और बेहतर तरीके से हम विद्यालय को आगे ले जाएगे। इससे पूर्व सभी शिक्षकों ने मैं शिक्षा पदाधिकारी का स्वागत गान व फूल गच्छा दे कर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का चैनपुर प्रखंड में स्वागत किया । मौके पर मुख्य रूप से सुजाता खाखा नैंनसी कुजूर संगीता कुजूर राम लाल उराव अरविंद लकड़ा अनीता कुजुर, रश्मि तिग्गा रोजालिया बाड़ा नीलिमा कुजुर सहित प्रखंड के सभी शिक्षक उपस्थित थे।




गुमला:-डुमरी के खेतली पंचायत परिसर में आधार कार्ड केंद्र का हुआ उद्घाटन

डुमरी (गुमला):– प्रखंड अंतर्गत पंचायत सचिवालय खेतली परिसर में आधार कार्ड केंद्र का प्रखंड प्रमुख जीवंती एक्का, मुखिया आरती देवी, उपप्रमुख हबिल टोप्पो ने सयुक्त रूप से फीता काटकर उद्दघाटन किया। इस दौरान प्रखंड प्रमुख ने कहा कि अब पंचायत के ग्रामीणों को आधार कार्ड से संबंधित कार्यों के भटकना नहीं पड़ेगा केंद्र संचालक शुभम कुमार केशरी ने बताया कि अब इस सेंटर में आधार कार्ड सुधार, मोबाइल नंबर जोड़ने या अपडेट सहित सभी काम केंद्र में किया जाएगा पंचायत के लोगों को अब आधार कार्ड बनवाने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। मौके पर जवाहर कवर, डेविड मिंज, इग्नासियुस मिंज, अशोक केशरी, सत्रुघन मार, विकास कवर, पवन केशरी सहित कई लोग उपस्थित थे।




उपायुक्त सिमडेगा ने ग्रामीण विकास एवं जेएसएलपीएस अंतर्गत संचालित योजनाओं की की समीक्षा

सिमडेगा:- उपायुक्त सिमडेगा आर रॉनीटा की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय सभागार मे ग्रामीण विकास विभाग, झारखण्ड स्टेट लाईवलीहुड प्रमोशन सोसाईटी की जिला स्तरीय क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक का आयोजन हुआ। जेएसएलपीएस अन्तर्गत संचालित योजनाओं एवं कार्यों की समीक्षा की गई। समूह की महिलाओं को सशक्त एवं आजीविका के माध्यम को बेहतर बनाने की दिशा में विस्तृत समीक्षा की गई। उन्होने जिले में प्राकृतिक संसाधानो की उपलब्धता एवं उसके अनुरूप उपकरण अधिष्ठापन की जानकारी ली। आजीविका को बेहतर बनाने की दिशा में गति दी गई।

उपायुक्त ने वन विभाग अन्तर्गत अधिष्ठापित छः मशीनों के संचालन की दिशा में डीपीएम जेएसएलपीएस को वन प्रमण्डल पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए लाह, चिरौंजी जैसे अन्य उपकरणों को क्रियाशील एवं स्वंय सहायता समूह को संचालन की जिम्मेवारी देने की बात कही। जिले मे स्थानीय स्तर पर आजीविका के बेहतर सुविधाएं उपलब्ध है। आजीविका से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी बल मिलेगा। उन्होने मशीन संचालन के कार्यों का प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया। मार्केट लिकंेज सहित पैकिंग की भी समीक्षा की गई। वन धन विकास केन्द्र की स्थापन करने हेतु भवन सहित कार्यों का अद्यतन प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया। बैठक में आई.टी.डी.ए. निदेशक सलन भुईंया, वन प्रमण्डल पदाधिकारी अरविन्द कुमार गुप्ता, डीपीएम जेएसएलपीएस मनीषा सांचा व अन्य उपस्थित थें।




जाम मुक्त सिमडेगा बनाने के लिए नगर परिषद की ओर से शहर में चलाया बलपूर्वक अतिक्रमण हटाओ अभियान

सिमडेगा:- सिमडेगा में लगातार इन दिनों सड़क दुर्घटनाओं के मामले सामने आ रहे हैं । लगातार शहर में बढ़ती भीड़ और ट्रैफिक व्यवस्था सड़क किनारे अनावश्यक रूप से लगाए गए दुकानदारों की वजह से हो रही है जिसे ध्यान में रखते हुए बुधवार को नगर परिषद की ओर से जाम मुक्त सिमडेगा बनाने के लिए बलपूर्वक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान सिमडेगा के झूलन सिंह चौक से अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत की जो सड़क किनारे लगाए गए दुकानों के सामानों को जप्त करते हुए जुर्माना लगाने के साथ-साथ आगे बढ़ते हुए सिमडेगा सदर अस्पताल सहित आसपास के पूरे क्षेत्र में सभी जगहों पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।

इस मौके पर नगर परिषद सिमडेगा के सिटी मैनेजर प्रफुल्ल बोदरा उपस्थित रहे जहां पर उन्होंने बताया कि शहर में कई जगहों पर नो पार्किंग बोर्ड लगा दी गई है ताकि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था बनी रहे और बार-बार सड़क दुर्घटना घट रही है जिसे देखते हुए सड़क सुरक्षा के मद्देनजर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है ताकि सड़क किनारे कोई भी सरकारी भूमि पर अतिक्रमण ना कर सके।उन्होंने कहा सड़क किनारे अतिक्रमण नहीं होगी तो सड़क पर आने जाने वाले लोगों को किसी प्रकार का दिक्कत नहीं होगी और इससे दुर्घटना की संभावनाएं खत्म हो जाएंगे। मौके पर थाना के पुलिस जवान एवं नगर परिषद के कर्मचारी उपस्थित रहे इस दौरान ₹4000 जुर्माना वसूला गया था।




डीलरों की चलाकी के आगे फेल हो गई इलेक्ट्रोनिक वेट मशीन राशन डीलर अब भी कर रहे हैं राशन में कटौती राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 का खुलेआम हो रहा है उलंघन

हाल ही में राशन डीलरों के बीच इलेक्ट्रोनिक वेट मशीन का वितरण हुआ था, जिसके बाद कार्डधारियों को लगा था की अब उन्हें सही मात्रा में राशन मिलेगा, अब डीलर उनके राशन से कटौती नहीं कर पाएंगे। लेकिन शायद उस समय कार्डधारियों ने ये नही सोचा था की इलेक्ट्रोनिक वेट मशीन से भी डीलर राशन चोरी करेंगे। ऐसे ही इंडिया को जुगाड़ू देश नही कहा जाता है, भारत में ऐसे जुगाड़ू लोगों की कमी नही है। वो कहावत आप सबने सुना होगा की दुनिया में कोई काम असंभव नही है और इसी को सच कर दिखाया जलडेगा प्रखण्ड के कुटूंगिया इंन्द्रा एसएचजी महिला मण्डल डिलर समूह सदस्यों ने। सरकार का इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन भी इनके सामने फेल है। इंद्रा एसएचजी डीलर खुलेआम कार्डधारकों से प्रति सदस्य 2 किलो अनाज की कटौती कर रहा है। पाॅस मशीन कनेक्टेड इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन में डिलर अनाज के साथ दो केजी का वाट (लोहे का बटखरा) चढ़ाकर पाॅस मशीन को वजन पुरा दिखा रहा है और दुसरे वजन मशीन में तौल कर कार्डधारकों को कम अनाज दे रहा है। डिलर की इस चालाकी को कार्डधारक समझ गए और मंगलवार को इसका जमकर विरोध किया गया। इधर कार्डधारियों ने ग्राम सभा अध्यक्ष बाबूलाल तोपनो की अध्यक्षता में पंचायत सचिवालय में बैठक की जिसमें स्तोस लुगुन, पतरास कन्डुलना, ललित सुरीन, निराल कन्डुलना, सयुन तोपनो, बिमल लोमगा, अन्दिरियास तोपनो सहित 44 कार्डधारकों ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन बनाकर मामले की जांच करने की मांग की है। कार्डधारकों का कहना है जब से इंद्रा एसएचजी राशन डिलर चला रही है तबसे अनाज वितरण में अनियमितता बरती जा रही है। कार्डधारकों ने बताया जुलाई माह में 50 प्रतिशत से भी कम कार्डधारकों को गेंहू दिया गया है।

बता दें कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अनुसार किसी भी कार्डधारी से डीलर 10 ग्राम भी अनाज नहीं काट सकता है, और ये सिर्फ कुटुंगिया का ही मामला नही है, पूरे जलडेगा प्रखंड में यही खेल चल रहा है। डर से ग्रामीण इसका खुल कर विरोध नही कर पाते हैं। जिम्मेदार अधिकारियों को इस पर ध्यान देने की जरूरत है।




रामरेखा धाम में 4 महीनों से पानी की समस्या पर रामरेखा बाबा से मिले दिलीप तिर्की

पाकरटांड:रामरेखाधाम में चार महीनों से धाम के लोग पानी की परेशानियों से जूझ रहे जिसपर समस्या की निदान पर चर्चा के लिए कांग्रेस प्रदेश सदस्य सह इंटक प्रदेश सचिव दिलीप तिर्की रामरेखाधाम धाम के महंत रामरेखा बाबा जी से मिले। मुलाकात में महंत जी ने बताया कि जिला उपायुक्त के आदेश से से चार महीने पहले जब मोटर स्टार्टर का पैनल खराब हुआ तो ठीक कराया गया। फिर तीन दिन पानी आपूर्ति हुई। उसके बाद वज्रपात से डैम पंप हाउस का ट्रांसफार्मर खराब हो गया और आज लगभग चार महीने से हम पानी के लिए तरस रहे हैं। यहाँ इतने लोग रहते हैं बहुत परेशानी हो रही। यहाँ के सदस्यों द्वारा जिला पीएचडी के कार्यपालक अभियंता को सूचना पहुँचा दिया गया फिर भी लंबे समय से कुछ नही हुआ दिलीप ने महंत जी से कहा कि पीएचडी के कार्यपालक अधिकारी को किसी के परेशानी से कोई फर्क नही पड़ता। वो सिर्फ आस्वासन से ही जिला चला रहे। चार महीने बीत गए हैं। उन्होंने आजतक बिजली विभाग को एक पत्र नही लिखा की ट्रांसफार्मर खराब हो गई है। जबकि ट्रांसफार्मर को ठीक कराने की पूरी जिम्मेदारी पीएचडी कार्यपालक अभियंता की है। दिलीप ने यह भी कहा कि झारखण्ड के लिए सिमडेगा का रामरेखाधाम एक सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का धरोहर है। पहाड़ी में पानी की सप्लाई बन्द है और वो भी एक खराबी के कारण जो की पम्प हाउस के पास लगा ट्रांसफॉर्मर जला पड़ा है। उन्होंने कहा इसके लिए उपायुक्त महोदय को लिखित जानकारी जरूर दूँगा। ताकि उन्हें भी पता चले कि जिले में उनके विभाग अधिकारी कैसे काम कर रहे। इस विभाग ने जिले को सिर्फ चारागाह बना रखा है। इधर इस मामले में जिला कार्यपालक अभियंता से बात की गई तुमने कहा कि इसकी देखरेख के लिए एक समिति बनी हुई है और उस समिति के माध्यम से संचालन होता है इस पर विभाग द्वारा हेंडवोवर कर दी गई है।




कुरडेग पुलिस ने निकाला जागरूकता रैली एसपी सर का सार्थक प्रयास जरूर रंग लायेगी : सुशील श्रीवास्तव

कुरडेग : पुलिस अधिक्षक सिमडेगा के आदेशानुसार थाना प्रभारी मुन्ना रमानी के नेतृत्व में सोमवार को कुरडेग थाना परिषर से कुरडेग के छात्र / छात्राओं एवं गणमान्य लोगों के साथ मानव तस्करी के खिलाफ आम जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता रैली निकाली गई जो थाना परिषर से शुरू होकर मुख्य पथ , बस स्टैण्ड , झिरकामुण्डा , प्रकाला तक जा कर वापस माईकल किण्डो स्टेडियम पहुंचे इस दौरान छात्र / छात्राओं ने मानव तस्करी के रोकथाम के प्रति नारे लगाये सभी लोगो ने मानव तस्करी की रोक थाम के लिए शपथ ली एवं हस्ताक्षर किये ।

वही कुरडेग पुलिस के द्वारा रैली में शामील सभी लोगों को जलपान कराया गया ।जागरूकता रैली में उपस्थित मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव ने उपस्थित लोगों को संवोधित करते हुए कहा कि झारखण्ड में मानव तसकरी एक बड़ी समस्या है आज देश में यह राज्य मानव तस्करी के लिए एक प्रमुख क्षेत्र के रूप में उभरा है झारखण्ड में अधिकांश तस्करी आदिवासियों की घरेलू श्रम के लिए महानगरों में होती है जहाँ इनसे अनेक तरह के काम करवाये जाते हैं दिल्ली , मुम्बई जैसे महानगरों में कई अबैध प्लेसमेंट एजेंसियाँ हैं ये एजेंसियाँ रोजगार मुहैया के नाम पर ज्यादातर मासूम लड़कियों का आर्थिक , मानसीक ,एवं शारिरीक शोषण करती है ,अक्सर गाँव में मानव तस्कर भोले भाले लोगों को नौकरी दिलाने का लालच देकर बड़े शहरों में ले जा कर बेच देते हैं उन्होने कहा कि अशिक्षा ही मानव तस्करी का मुख्य कारण है गरीबी के कारण ग्रामीण क्षेत्रो के लोग रोजगार के लिए पलायन कर दलालो के चंगुल में फंस कर मानव तस्कर का शिकार हो जाते है इसके लिए हम सभी को मिलकर लोगों को शिक्षित करते हुए जागरूक कर इसे रोकना होगा साथ ही कहा कि सभी को मिल कर सामुहिक प्रयास से ही इस समस्या से निजात मिलेगी वही उन्होने पुलिस अधिक्षक सिमडेगा की प्रशंशा करते हुए कहा कि सर का सार्थक ।प्रयास जरूर रंग लायेगी । रैली में मुख्य रूप से पुर्व जिला परिषद मनोज साय , जेएमएम प्रखण्ड अध्यक्ष जीशान फिरदौश खान , समी खान , वार्ड पार्षद अयुब अंसारी , शिक्षक , थाना के पदाधिकारी ,सशस्त्र बल उपस्थित रहे ।थाना प्रभारी मुन्ना रमानी के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।




मानव तस्करी के ख़िलाफ़ बोलबा पुलिस ने चलाया जागरुकता अभियान

बोलबा :- मानव तस्करी रोकने के लिए बोलबा पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान । इस मौके पर बोलबा पुलिस के नेतृत्व में पाकरबहार मोड़ से प्रखण्ड मुख्यालय होते हुए एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय पकरबहार स्कूल मैदान तक मानव तस्करी रोकने, बाल श्रमिक से काम नहीं कराने, बच्चों को स्कूल भेजने के लिए लोगो प्रेरित करते हुए नारा लगाया गया । थाना प्रभारी मनीष कुमार पाण्डे ने बताया कि मानव तस्करी रोकने के लिए पुलिस विभाग की ओर से जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है । इसमें सभी समाज के लोगों से सहयोग की अपील भी किया जा रहा है । साथ ही हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जा रहा है । मुखिया शशिकला तिर्की द्वारा उपस्थित सभी लोगो को शपथ दिलाया गया । इस मौके पर थाना प्रभारी मनीष कुमार पाण्डे, प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी नवल किशोर सिंह, मुखिया शशिकला तिर्की, वार्डन कमला कुमारी, पार्वती कुमारी सहित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय, प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय, सन्त जोन्स स्कूल बोलबा के शिक्षक-शिकच्छिकाएँ एवं स्कूली बच्चे शामिल थे ।




जलडेगा पुलिस ने फड़चुनिया शराब विक्रेता को गिरफ्तार कर भेजा जेल

जलडेगा: थाना क्षेत्र के गांगुटोली से अंग्रेजी शराब बेचने वाले एक फडचुनिया शराब विक्रेता को जलडेगा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार व्यक्ति सत्येन्द्र कासिर जलडेगा ग्राम गांगुटोली का है, जो अंग्रेजी शराब दुकान से थोक मात्रा में शराब लेकर गांव में बेचता है।जलडेगा थाना के छोटा बाबू रवींद्र कुमार पांडे द्वारा संध्या गश्त के दौरान अंग्रेजी शराब के साथ उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार युवक का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलडेगा में मेडिकल जांच कर जेल भेज दिया।