नो पार्किंग जोन में गाड़ी खड़ा करने पर नगर परिषद ने लगाया जुर्माना,टेम्पू किया जब्त

सिमडेगा:- सिमडेगा शहर को जाम मुक्त बनाने के लिए नगर परिषद की ओर से लगातार कई प्रयास किए जा रहे हैं ताकि शहर में जाम की परेशानी से निजात मिल सके ।इधर शहर के कई चौक चौराहों पर नो पार्किंग की बोर्ड लगाई गई है ताकि उन जगहों पर अनावश्यक रूप से गाड़ियों का ठहराव ना हो और सड़कें पूरी तरह से खुली रहे ।इधर सिमडेगा के झूलन सिंह चौक में भी बोर्ड लगाया गया लेकिन इसके बावजूद कई छोटे-बड़े मालवाहक टेंपो सहित अन्य गाड़ी के ड्राइवर गाड़ी खड़ी करते हैं जिससे परेशानी होती ।

इन सभी समस्याओं को देख सोमवार को नगर परिषद के सिटी मैनेजर आकाश डेविड सिंह एवं प्रफूल बोदरा के संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए चार वाहनों से जुर्माना वसूला गया जबकि एक टेंपो को जप्त करते हुए नगर परिषद ले गए। सिटी मैनेजर ने कहा कि शहर में अनावश्यक रूप से नो पार्किंग जोन में गाड़ी खड़ी करने वाले लोगों के ऊपर अब कार्रवाई की जाएगी ।इसीलिए जहां पर पार्किंग की सुविधा है वहीं पर गाड़ी खड़ी हो ताकि लोगों को किसी प्रकार का दिक्कत ना हो ।मौके पर नगर परिषद के कई अन्य कर्मी भी उपस्थित रहे।




एसपी एवं डीसी ने संयुक्त रूप से किया जागरूकता रथ रवाना

सिमडेगा:- उपायुक्त सिमडेगा आर. रॉनीटा एवं पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार ने मानव तस्करी को जड़ से मिटाने की दिशा में समाहरणालय परिसर से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ध्वनि विस्तारक यंत्र सहित आईये, सिमडेगा पुलिस के साथ कदम बढ़ाए-मानव तस्कर को जड़ से मिटाएं जैसे स्लोगनो के साथ जागरूकता रथ रवाना किया गया।मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डेविड ए डोडराय, डीएसपी पतरस बरवा सहित पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।




मानव तस्करी रोकथाम को लेकर सिमडेगा पुलिस की ओर से स्कूली बच्चों की मदद से निकाली जागरूकता रैली

सिमडेगा:-झारखण्ड में मानव तस्करी एक बड़ी समस्या है आज देश में यह राज्य मानव तस्करी के लिए एक प्रमुख क्षेत्र के रूप में उभरा है झारखण्ड में अधिकांश तस्करी आदिवासियों की घरेलू श्रम के लिए महानगरों में होती है जहाँ इनसे अनेक तरह के काम करवाये जाते हैं।एसपी सौरभ कुमार ने बताया कि दिल्ली ,मुम्बई जैसे महानगरों में कई अवैध प्लेसमेंट एजेंसियाँ हैं ये एजेंसियाँ रोजगार मुहैया के नाम पर ज्यादातर मासूम लड़कियों का आर्थिक , मानसीक ,एवं शारिरीक शोषण करती है ,अक्सर गाँव में मानव तस्कर भोले भाले लोगों को नौकरी दिलाने का लालच देकर बड़े शहरों में ले जा कर बेच देते हैं उन्होने कहा कि अशिक्षा ही मानव तस्करी का मुख्य कारण है गरीबी के कारण ग्रामीण क्षेत्रो के लोग रोजगार के लिए पलायन कर दलालो के चंगुल में फंस कर मानव तस्कर का शिकार हो जाते है। मानव तस्करी के मामले में सिमडेगा भी हमेशा से अग्रणी रहा है।

जिसे रोकथाम के लिए सिमडेगा पुलिस सराहनीय कदम उठाई है 3 सप्ताह तक लगातार मानव तस्करी सहित अलग-अलग बिंदुओं पर जिले में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा जिसको लेकर शुरुआती दौर पर सोमवार को सिमडेगा शहर में स्कूली बच्चों की मदद से गांधी मैदान स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा से इसकी शुरुआत करते हुए सिमडेगा के मुख्य सड़क पर होते हुए झूलन सिंह चौक बस स्टैंड महावीर चौक नीचे बाजार होते हुए परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में इसकी समापन की गई इस मौके पर उपस्थित लोगों को शपथ दिलाते हुए सिमडेगा में मानव तस्करी को पूरी तरह से जड़ से समाप्त करने के लिए सभी लोगों का सहयोग हेतु अपील की गई साथ ही सभी बच्चों को शपथ भी दिलाई गई कि समाज के सभी लोगों को जागरुक करते हुए मानव तस्करी के प्रति पूरी तरह जागरूक कर सिमडेगा का यह कलंक को पूरी तरह से मिटाना है। कार्यक्रम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पुलिस उपाधीक्षक सिमडेगा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दयानंद कुमार,एचटीयू थाना प्रभारी सहित थाना के सब इंस्पेक्टर एवं पुलिस जवान उपस्थित रहे इसके अलावा विभिन्न स्कूलों के स्कूली छात्र छात्राएं उपस्थित होकर उक्त जागरूकता कार्यक्रम को सफल बनाया।




सिमडेगा से अंधविश्वास नशा मानव तस्करी को लेकर आज से चलाएगी जागरूकता अभियान

सिमडेगा: अपने बेहतर कार्यों के लिए पहचानी जाने वाली सिमडेगा मानव तस्करी नशा साइबर अपराधी अंधविश्वास डायन हत्या आदि चीजों को लेकर आज से जागरूकता अभियान की शुरुआत करेगी सिमडेगा एसपी सौरभ कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सिमडेगा पुलिस अब अपराध में अंकुश लगाने के साथ साथ समाज में सुधार लाने का भी कार्य करेगी। इसके लिए लगातार 3 सप्ताह तक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा ताकि सिमडेगा जिले के आम जनमानस को जागरूक किया जा सके।जिसमें मानव तस्करी, अनुसूचित जनजाति मामले, महिला उत्पीड़न, साइबर क्राइम, नशा आदि के खिलाफ जागरूकता चलाई जाएगी। इस कड़ी में आज पांच सितंबर को शहर के अलबर्ट एक्का स्टेडियम से प्रभात फेरी निकाल कर लोगों को मानव तस्करी के विरूद्ध जागरूक किया जाएगा। साथ हीं इस दिन लोगों को शपत दिलाते हुए जागरूकता रथ भी रवाना किया जाएगा। उन्होने बताया कि इसके बाद विभिन्न स्कुलों में निबंध और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता कराई जाएगी। इनमें से जो चयनित बच्चे होंगे उनका 14 सितंबर को नगर भवन में क्विज प्रतियोगिता कराई जाएगी। इनमें विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।दुसरे चरण में महिला उत्पीड़न, साइबर क्राइम और नशे के विरूद्ध अभियान चलाए जाएगें। उन्होने बताए कि सिमडेगा में अपराध का ट्रेंड जो है उसमें नशा, मानव तस्करी और महिला उत्पीड़न का तानाबाना आपस में जुडा है। इसे जागरूकता चला कर हीं दुर किया जा सकता है। जागरूक अभियान जिले के सभी थाना क्षेत्रों में चलाए जाएगें। इसमें ग्रामीण क्षेत्रों को विशिष्ट लोगों, जनप्रतिनिधियों को भी शामिल किया जाएगा। जिससे जागरूकता का प्रकाश अंतीम व्यक्ति तक पंहुच सके। लोग पुलिस के साथ जुड़े जिससे सिमडेगा को अपराध मुक्त बनाया जा सके।




बोलबा प्रखण्ड में जंगली हाथियों का आतंक जारी, पीडियापोंछ गाँव में आधा दर्जन घर उजाड़ा

बोलबा :- बोलबा प्रखण्ड में जंगली हाथियों का आतंक जारी। पीडियापोंछ गाँव में आधा दर्जन घर उजाड़ा बीती रात पीडियापोंछ रेंगारबहार गाँव में आंगनबाड़ी सेविका क्लारा कुजूर, पीडियापोंछ मिशन के पास भिनसेन्ट कुल्लू, सराइजोर में रघुवंश बड़ाईक, धनेश्वर नायक एवं उनके दो बड़े भाई के घर को उजाड़ दिया ।घटना की सूचना वन सुरक्षा समिति के अध्यक्ष ज़ैनुल अंसारी ने वन विभाग को दिया । सूचना मिलते ही वन विभाग के कर्मचारियों ने घटनास्थल पहुँचा ग्रामीणों ने वन विभाग को बताया कि जंगली हाथियों से हम ग्रामीण प्रतिदिन भयभीत जीवन जी रहे हैं ।अपनी एवं अपने बाल-बच्चों की सुरक्षा के लिए रतजगा करते हैं ।हमें नुकशान का प्रयाप्त मुआवजा भी नही मिलता है । कई किसान जंगली हाथियों के डर से अपने खेतों में फसल भी नही लगाया है खेतों में फसल लगाने से हाथियों के झुण्ड ने फसल बर्बाद कर देता है जिसका मुआवजा भी नही मिलता है ।ग्रामीणों ने जंगली हाथियों को तत्काल इस छेत्र से भगाने की माँग भी किया है । वन विभाग के लोगों ने बताया कि हाथियों को छेड़छाड़ नही करें हाथियों के नजदीक नहीं जाएँ । मादक चीजे नही बनाएँ ।फसल, घर एवं अन्य नुकशान का आवेदन लिखकर वन विभाग को दें प्रावधान के अनुसार सभी लोगो को मुआवजा मिलेगा।




ठेठईटांगर थाना परिसर में आपसी सद्भावना लेकर सभी समुदायों के साथ हुई बैठक

ठेठईटांगर:- थाना परिसर में रविवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार अंचलाधिकारी समीर कश्छप की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक की गई।जिसमें दुमका में हुए अंकिता हत्याकांड को लेकर हुए खराब माहौल पर आपसी सद्भावना सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई पदाधिकारियों को लोगों ने बताया हमारा इतिहास बहुत पुराना है हम लोग वर्षों से मिलजुल कर रहते हैं आगे भी इसी तरह मिलजुल कर रहेंगे। बैठक में थाना प्रभारी कुमार इंद्रेश ने लोगों को जानकारी देते हुए बताया सोमवार को जामपानी एवं जोराम के स्कूली बच्चे बच्चियों के द्वारा मानव तस्करी ,महिला उत्पीड़न, एसटी एससी उत्पीड़न, बाल विवाह, रोकथाम एवं जागरूकता के लिए स्कूली बच्चे बच्चियों के द्वारा प्रभात फेरी निकालकर निकालकर जागरूक किया जाएगा। साथ ही समाज के सभी वर्गों को इस कार्य में सहयोग करने की अपील की इधर प्रशासनिक अधिकारियों ने भी सभी लोगों को इसी प्रकार आपसी सौहार्द के साथ समाज में रहने की अपील की ताकि किसी प्रकार का माहौल ना बिगड़े और गंगा जमुना तहजीब बनी रहे।बैठक में प्रखंड प्रमुख विपिन पंकज मींज, सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र बड़ाईक, विजय ठाकुर अनिल कुमार गुप्ता मिथिलेश कुमार , मनोज कुमार सिंह, हिमालय दास, अमित बड़ाईक, रोहित शाह, अनिल बड़ाईक , सरस्वती देवी, सोसनती कंडुलना, प्रिंसिला डुंग डुंग, रेशमा डुंग डुंग उपस्थित थे




अपराध नियंत्रण को लेकर कोंनबेंगी के समीप पुलिस के द्वारा चलाया सघन वाहन जांच

ठेठईटांगर- जिले के एसपी सौरभ कुमार के निर्देश पर रविवार को रेंगारीह थाना की पुलिस द्वारा सघनता के साथ कोनबेगी के समीप दो पहिया वाहनों को जांच जांच की इस दौरान वाहन चालकों के हेलमेट लाइसेंस पीयूसी,आर सी बुक सहित सभी प्रकार के दस्तावेजों की जांच करते हुए सड़क सुरक्षा नियमों को पालन करने की बात कही। एएसआई वाल्टर कुजूर ने बताया कि आगामी पर्व त्यौहार पर अपराध नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था को देखते हुए जांच अभियान चलाया गया। आगे भी लगातार क्षेत्र में गस्ती अभियान के साथ-साथ वाहनों की बारीकी से जांच की जाएगी ताकि किसी प्रकार की कोई भी अप्रिय घटना ना घटे मौके सहायक पुलिस बल मौजूद रहे।गौरतलब हो जांच अभियान के दौरान कई बड़ी सफलता हासिल होगी है जिसे ध्यान में रखते हुए वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है।




विभिन्न समस्याओं को लेकर रसोईया संयोजिका संघ बानो ने की बैठक

बानो:झारखंड प्रदेश विद्यालय रसोईया संयोजिका अध्यक्ष संघ बानो की रविवार को मध्य विद्यालय बानो में आयोजित की गई ।बैठक की अध्यक्षता जिला सचिव संध्या देवी ने की तथा मंच संचालन प्रखंड अध्यक्ष सरोज खातून ने की ।जिला सचिव ने बताया कि 28 जुलाई से घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन चलाई जा रही है तब तक चलेगी जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी ।उन्होंने कहा हमारी मुख्य मांग का स्थायीकरण एवं 60 साल काम करने की अनुमति है ।सन्ध्या देवी ने बताया कि इस आंदोलन में 20 से 21 सितंबर को बानो प्रखंड के मांग पूर्ति के लिए भाग लेंगे ।झारखंड सरकार रसोइयां को प्रतिदिन ₹66 के दर से काम करवाता है इससे हमारी आर्थिक स्थिति बहुत खराब है। हम लोगों का 4 माह का मानदेय भी नहीं मिला है साल में 12 माह पर हमें 10 माह का भुगतान किया जाता है हमारी मांग है कि 12 माह का मानदेय दिया जाए। सुबह 9:00 बजे से 3:00 बजे तक काम करते हैं लेकिन उसके एवज में हमें समुचित से मानदेय नहीं मिल पाता है ।बैठक में मुख्य रूप से जानकी देवी ,सुनीता देवी ,सुशीला डांग, धनेश्वरी देवी ,संगीता बरला ,कांता मुंडा ,आशा तोपनो सहित अन्य महिलाएं उपस्थित रहे।




कोलेबिरा देव नदी के समीप एमभीआई वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया

कोलेबिरा: कोलेबिरा तेलंगा खड़िया चौक के समीप रविवार को एमभीआई गोपीनाथ डे के द्वारा सघन वाहन जांच अभियान चलाया ।वाहन चेकिंग के दौरान गाड़ियों के कागजात में कमी, नेशनल परमिट, टैक्स फेल, प्रदूषण पेपर, आदि कागजातों में कमी मिलने पर उन पर फाइन काटकर जुर्माना वसूला जा रहा है। एम भी आई पदाधिकारी के द्वारा कुछ गाड़ियों को जिनके कागजात अधूरे थे वैसे वाहनों को सीज कर जिला मुख्यालय भेज दिया गया है। बाकी वाहनों की जांच की उन्होंने बताया कि जिनके वाहनों के पेपर में फॉल्ट होगा उन वाहनों को सीज किया जाएगा अथवा वे चालान कटवा कर एवं फाइन भरकर जा सकते हैं। एमभीआई ने यह भी कहा कि चेकिंग सरकार के दिशा निर्देशानुसार एवं रूटीन जांच किया जा रहा है जो कि समय-समय पर चेकिंग जारी रहेगा। उन्होंने यह भी बताया कि वाहनों के मालिकों को अपने गाड़ियों के कागजात दुरुस्त रखना चाहिए जो कि टैक्स पूर्ण होना चाहिए, परमिट के पेपर होनी चाहिए, फिटनेस के पेपर होने चाहिए, प्रदूषण सर्टिफिकेट होनी चाहिए, ओवर स्पीड ना चले, साथ ही वाहन से संबंधित सभी कागजात होनी चाहिए ताकि उन्हें कहीं भी वाहन चेकिंग के दौरान किसी प्रकार की परेशानी ना हो।




जलडेगा के छोटे बाजारों में धड़ल्ले से हो रही है अवैध शराब की बिक्री ऑटो में शराब की पेटियां ले जाते हैं फड़चुनिया

प्रखण्ड मुख्यालय स्थित अंग्रेजी शराब दुकान में अवैध शराब की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है। लोग निजी वाहनों के माध्यम से पेटी दर पेटी शराब ले जाकर प्रखण्ड के छोटे बाजारों में बेच रहे हैं। शराब विक्रेता भी प्रति बोतल दस रुपए अधिक कीमत लेकर खुलेआम शराब बेच रहे हैं। बताया गया कि फुटकर विक्रेता ने इसका विरोध किया तो उसे एक्साइज अधिकारी के द्वारा छापामारी कराने की धमकी दी गई। इधर सरकारी अंग्रेजी शराब दुकान में भी सरकारी नियमों को ताक में रखकर दुकान का संचालन किया जा रहा है। दुकान में शराब की कीमत की कोई तालिका नहीं है। प्रखण्ड की गांगूटोली, पियोसोकरा, लम्बोई, परबा, ओडगा, में फडचुनिया एजेंट बनाकर अवैध शराब की बिक्री की जा रही है।

पुलिस को है हर चीज की खबर, लेकिन भी नहीं होती है करवाई – सुजान मुंडा

मामले पर सांसद प्रतिनिधि सुजान मुंडा ने कहा की ऐसा नहीं है की पुलिस इस बात से अनजान है, बाजारों में शराब की अवैध बिक्री हो या टेंपू से अवैध रूप से शराब ले जाते पढ़चुनिया हो पुलिस को हरेक गतिविधि की जानकारी है। अलग अलग माध्यमों से कई बार इस विषय पर जानकारी भी दी जा चुकी है लेकिन आज तक कभी करवाई नही हुई। यही नहीं उक्त शराब दुकान का संचालन स्कूल और मंदिर के पास होने से पूरे जलडेगा के लोगों में रोष व्याप्त है, कई बार इसका विरोध भी किया गया, दैनिक अखबारों में प्रकाशित कर अधिकारियों तक भी मामला को पहुंचाया गया लेकिन अफसोस की आज बच्चों की अच्छी शिक्षा के बजाय स्कूल के बाहर शराब बेचना ज्यादा जरूरी समझा जा रहा है।