परबा पंचायत कांग्रेस अध्यक्ष ने ग्रामीणों से बैठक कर सुनी समस्या
जलडेगा:कोलेबिरा विधायक विक्सल कोंगड़ी के निर्देश पर रविवार को जलडेगा प्रखंड के ओडगा पंचायत अंतर्गत सारूबाहर पतराटोली गांव का परबा पंचायत के कांग्रेस पंचायत अध्यक्ष सुशील जाडिया ने दौरा किया। इस दौरान गाँव की सभी छोटी बड़ी समस्या को सुना गया जिसमे उस गांव में जिनका भी हाथी द्वारा आवास ध्वस्त किया गया था उनको भी पीएम आवास अथवा अंबेडकर आवास दिया जायगा। सुशील जड़िया ने कहा माननीय विधायक क्षेत्र की समस्या को लेकर हर समय क्षेत्र की जनता के साथ खड़े हैं।आज हमारे माननीय विधायक को राजनीतिक कारणों के तहत फसाया गया है अब तो ये कोर्ट का जांच का विषय है पर हमारे विधायक एक ईमानदार छवि के विधायक है और जनता का विश्वास को कभी नही तोड़ेंगे। उस गांव के लोगो ने सुना और कहा विधायक विकसल कोंगडी कांग्रेस पार्टी के इमानदार विधायक है।इस कार्यकर्म में मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ता निरल जोजो, रहीम खान, मनोज जोजो, नेल्सन जोजो, मसीदास, इसाक जोजो सहित कई अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।
जलडेगा में व्यापारी से लूट कांड में तत्काल कार्रवाई कर तीन लोगों को हथियार सहित किया गिरफ्तार पैसा बरामद
सिमडेगा:- जलडेगा में शनिवार को लाह /महुआ व्यापारी से हुए चोरी मामले में पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए तीन अपराधियों को हथियार कारतूस एवं लूट का नगद राशि सहित गिरफ्तार किया है ।रविवार को एसपी सिमडेगा सौरभ कुमार ने जानकारी देते हुए बताया जलडेगा थानान्तर्गत जलडेगा घाघ नदी स्थान पर तीन अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा शनिवार को एक लाह / महुआ व्यापारी से हथियार के बल पर लूट की गयी थी । घटना के त्वरित उद्भेदन हेतु अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी , सिमडेगा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया तथा अविलंब सभी स्थानों पर चेकिंग लगाकर छापामारी प्रारंभ की गयी । इस क्रम में दो अपराधियों को एक देशी कट्टा लोडेड एवं दो जिन्दा गोली एवं एक लोडेड रिवाल्वर एवं पांच जिन्दा गोली तथा मोबाईल एवं लूट का 1,42,510 रूपये के साथ गिरफ्तार किया गया । काण्ड में संलिप्त तीसरे अपराधी की गिरफ्तारी की गयी जिसके पास से एक लोहे का बना पिस्टल जिसमें मैगजीन लगा हुआ एवं तीन जिन्दा गोली एक लोहे का चाकू एवं रकम 48,000 रूपये बरामद किये गये दिलबर प्रधान, बम्बलकेरा बेन्दोपानी , विक्की राय बंगाल निवासी एवं थॉमस लुगून खादेरटांड़ को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया । एसपी ने बताया कि थॉमस लुगुन के ऊपर पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है और विक्की रॉय के विरुद्ध बंगाल में कोई अन्य मामले दर्ज हैं तो उस पर भी बारीकी से छानबीन की जा रही है।
एसपी सौरव कुमार ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिस प्रकार से व्यापारियों के साथ लूट घटना घट रही है ।यह सन्नाटा और सुनसान जगह देखकर ही घटना को अंजाम दिया जा रहा है। उन्होंने सभी छोटे बड़े व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि सभी व्यापारी लाह महुआ आदि चीजों की खरीदारी करने के लिए निश्चित चिन्हित बाजारों का चयन करें या जहां पर पुलिस की गतिविधि हो उन जगहों को चयन करें ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो।
विधायक भूषण बाड़ा ने पुरानी पेंशन योजना लागू करने के फैसले को बताया ऐतिहासिक, कहा राज्य अधिकारियों-कर्मचारियों को हेमन्त सरकार ने बुढापे में सहायता प्रदान करने का किया है काम
सिमडेगा:सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा ने राज्य सरकार द्वारा पुरानी पेंशन योजना लागू करने के फैसले को ऐतिहासिक बताया। साथ ही मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में बनी झारखंड सरकार के प्रति आभार जताते हुए पेंशन योजना का लाभ लेने वाले कर्मचारियों को बधाई दी है। विधायक श्री बाड़ा ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के बैनर तले बीते चार वर्षों से राज्य के सरकारी कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग कर रहे थे। जिसे हमारी सरकार ने पूरा करने का काम किया है। पुरानी पेंशन योजना लागू कर राज्य कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित करने के इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए मुख्यमंत्री को कोटि-कोटि धन्यवाद। कहा कि यह पुरानी पेंशन बहाली योजना 2004 के बाद आये भर्ती कर्मचारियों के लिए स्वागत योग्य निर्णय है। इस निर्णय से अब राज्य के अधिकारी- कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ मिलेगा। पुरानी पेंशन योजना को लेकर अधिकारी कर्मचारियों की सारी चिंता मुख्यमंत्री ने दूर कर दी है। इस निर्णय से राज्य कर्मचरी बहुत खुश हैं। शासन की पुरानी पेंशन योजना में एकमुश्त राशि आने से लोगों को सेवानिवृत्ति के पश्चात चिंता नहीं होगी। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कर्मचारियों को पुरानी पेंशन बहाल करके खुशियों की सौगात दी।
पेंशन योजना लागू कर कर्मचारियों को बुढ़ापे में सहारा प्रदान करने का काम किया। राज्य में पहली बार कार्मिकों की व्यथा को हेमन्त सरकार ने समझा और पुरानी पेंशन योजना लागू करने की घोषणा कर लाखों कर्मचारियों और उनके परिवार का भविष्य सुरक्षित किया। इसका सकारात्मक संदेश पूरे देश भर में गया है। मुख्यमंत्री के इस फैसले से पूरे प्रदेश के कर्मचारियों में एक नए उत्साह का संचार हुआ है। क्योंकि इसके लागू नहीं होने से अधिकारियों व कर्मचारियों में भविष्य के प्रति काफी चिंता व्याप्त थी। यह ऐतिहासिक फैसला सरकार ने आनन फानन में नहीं, बहुत सोच समझ कर फैसला लिया है।
सिमडेगा उपायुक्त ने सड़क सुरक्षा, विधि व्यवस्था,उत्पाद सहित अन्य विभागों का किया समीक्षा बैठक
सिमडेगा:- उपायुक्त सिमडेगा आर. रोनीटा ने सड़क सुरक्षा, विधि व्यवस्था, उत्पाद, कारा एवं परिवहन विभाग से संबंधित समीक्षा बैठक की। उत्पाद विभाग को अवैध शराब की चुलाई एवं विक्रय पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सघन अभियान चलाएं और जिले में अवैध शराब की चुलाई एवं बिक्री पर सख्त से सख्त अंकुश लगाने एवं कार्रवाई करने का निर्देश दिया। आगामी त्यौहार के मद्देनजर पूरी मुस्तैदी के साथ छापामारी अभियान चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने उत्पाद अधीक्षक को अब तक अवैध शराब की चुलाई एवं बिक्री से संबंधित किए गए कार्य का प्रतिवेदन तैयार करें समर्पित करने का निर्देश दिया।उन्होंने मंडलकारा संचालन की व्यवस्था के बारे में भी समीक्षा की। विधि व्यवस्था, महिलाओं की व्यवस्था, गर्भवती, मेडिकल चेकअप सहित अन्य मामले से संबंधित विस्तृत समीक्षा की। एनएच अभियंता को 143 में खराब सड़कों के मरम्मत एवं सड़क दुर्घटना ना हो ऐसी परिस्थिति में सड़कों के निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण और दिशा निर्देश दिए।
बारिश के कारण खराब हुए सड़कों को मरम्मत करने का निर्देश दिया। सड़क सुरक्षा के मद्देनजर सड़कों के किनारे आने वाले पेड़ की टहनियों की छटनी करने की बात कही। सड़क दुर्घटना के स्पोर्ट का स्थलीय निरीक्षण से संबंधित अद्यतन प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया।बैठक में पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र कुमार, जेल अधीक्षक मो. शहजाद परवेज, जिला परिवहन पदाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक सहित संबंधित विभाग के पदाधिकारी, अभियंता उपस्थित थे।
नवाटोली पंचायत में आवास निर्माण कार्य में अधूरे पड़े आवासों को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने की समीक्षा
कोलेबिरा:कोलेबिरा प्रखंड अंतर्गत नवटोली पंचायत भवन में प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर ग्रामीणों के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने बैठक की।बताया गया कोलेबिरा नवाटोली पंचायत के प्रधानमंत्री आवास के वैसे लाभुक जो वित्तीय वर्ष 2016-17 से लेकर 2021 तक एवं वित्तीय वर्ष 2021-22 के जो लाभुक हैं वह अपना घर अभी तक बनाकर पूर्ण नहीं कर पाए हैं वैसे लाभुकों के साथ इस बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार नवाटोली एवं पंचायत की मुखिया कल्पना देवी उप मुखिया दिवाकर दास लाभुकों के साथ सीधे वार्ता करने हेतु बैठक बुलाई जिससे उनके समस्याओं से अवगत होकर उनकी समस्याओं का समाधान किया जा सके।साथ में 5 सितंबर 2022 तक जो लाभुक नीव खुदाई या लिंटन लेवल तक अपने मकान का कार्य कर चुके हैं वैसे लाभुक अपना मकान जल्द से जल्द बनाकर पूरा करेंगे एवं जिन का मकान रूफ लेवल तक बन चुका है वह लगभग 1 सप्ताह के अंदर अपने मकान का ढलाई करने का निर्देश दिया गया नवटोली पंचायत अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2016-17 से लेकर वर्ष 2021-22 तक कुल 17 योजनाएं अपूर्ण है एवं वर्ष 2021-22 में कुल 99 आवास लंबित है जिसके कारण बाकी लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास नहीं मिल पा रहा है ।
प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा बताया गया की सरकार के दिशा निर्देश अनुसार सभी निलंबित आवास को सितंबर माह तक हर हाल में पूर्ण करना है बैठक में ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान तीन चार कमरों का मनाया जा रहा है जिसके कारण लाभुक को अधिक खर्च हो जाने के कारण मकान का कार्य पूर्ण नहीं हो पा रहा है और वैसे लाभुक जो प्रधानमंत्री आवास योजना का पैसा किसी बीमारी खेती बारी अथवा अन्य कार्यों में खर्च कर दिए हैं वैसे लाभुक अपने सगे संबंधियों से मदद लेकर जल्द से जल्द अपना मकान बनाकर तैयार करें ताकि जितने भी निलंबित आवास हैं सभी पूर्ण हो
आंधी तूफान से टूटे विशाल बरगद पेड़ को प्रमुख के पहल पर कराया गया सड़क से दूर
ठेठईटांगर:- प्रखंड क्षेत्र में पिछले दिनों हुए भारी बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हो गई थी ऐसे में अंबापानी से कुटुनिया बरपानी जाने वाले मार्ग में भारी बारिश के कारण विशाल बरगद का पेड़ गिर गया था ।जिसके कारण आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो गई थी। प्रखंड प्रमुख द्वारा क्षेत्र का दौरा करने के साथ ही वहां के लोगों को जल्द से जल्द इस मामले में सड़क से हटवाने की आश्वासन दिए थे। इधर आश्वासन के पश्चात शनिवार को कटिंग मशीन मंगवा कर प्रमुख विपिन पंकज मिंज के द्वारा सड़क पर गिरे विशाल बरगद पेड़ को हटवाया एवं मार्ग को सुचारु रुप से शुरू कराया इधर शुरू करवाने के पश्चात स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा प्रखंड प्रमुख का इस कार्य हेतु आभार व्यक्त किया।
अपनी समस्याओं को लेकर मजदूरों ने अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में की बैठक
सिमडेगा:- झारखंड प्रदेश मजदूर यूनियन के नेता राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में मजदूरों ने शुक्रवार को परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में मजदूरों की विभिन्न प्रकार की समस्याओं को लेकर बैठक का आयोजन किया। इस दौरान मजदूरों की विभिन्न प्रकार की समस्याओं को मजदूर नेता ने बारी-बारी से सुना। जिसके बाद उन समस्याओं को जल्द से जल्द निराकरण करने की बात कही। अपने संबोधन में मजदूर नेता ने कहा कि लगातार क्षेत्र में मजदूरों का शोषण जारी है। लेकिन इसके बावजूद भी विभागीय एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि के उदासीन रवैया के कारण उनका लगातार शोषण हो रहा है।आज कई जगहों पर काम कराने के बावजूद उन्हें भुगतान नहीं की गई है और कहीं पर काम किया भी जा रहा है तो वहां पर सरकारी दर के अनुसार उन्हें मूल्य भी नहीं मिल रहे हैं। मजदूरों का शोषण हो रहा है जिसे यह संघ बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने सभी मजदूरों को नशा पान से दूर रहने एवं संगठित रह कर कार्य करने तथा शोषण के खिलाफ एकजुट होकर आवाज उठाने की बात कही। उन्होंने छूटे हुए मजदूरों को श्रम विभाग की ओर से बनाए जा रहे ई श्रम कार्ड को जल्द से जल्द बनवाने की बात कहीं।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक महीना के 1 तारीख को संघ की बैठक का आयोजन किया जाएगा ताकि संगठन को और भी मजबूती के साथ आगे बढ़ाया जा सके। वहीं उन्होंने आगामी 17 सितंबर को सभी मजदूर संघ के सदस्यों के साथ मिलजुल कर विश्वकर्मा पूजा मनाने को लेकर चर्चा किया। जहां पर बताया गया कि नगर भवन सिमडेगा में वृहद पैमाने पर सभी मजदूरों के साथ मिलकर भगवान विश्वकर्मा की पूजा आयोजन किया जाएगा। उन्होंने सभी लोगों को इस पूजा के लिए सहयोग एवं पूरे तन मन धन से मदद की अपील की। उन्होंने कहा जिले के उपायुक्त से मुलाकात करते हुए मजदूरों की विभिन्न प्रकार की समस्या और बाहरी लोगों के द्वारा यहां पर मजदूरों का शोषण इन सभी प्रकार के मामलों को लेकर ज्ञापन सौंपा जाएगा ताकि मजदूरों का शोषण पर अंकुश लग सके।
कैम्प आयोजित कर 20 लोगों का ऑन द स्पॉट बनाया गया लर्निंग लाइसेंस प्रखण्डों में कैम्प आयोजित कर बनाया जाएगा लर्निंग लाइसेंस
सिमडेगा/ठेठईटांगर:-अगस्त महीने से प्रखंडों में भी ड्राइविंग लाइसेंस बनवाए जाएंगे। इसके लिए सभी प्रखंडों में कैंप लगाया जाएगा। प्रखंडों में विशेष कैंप लगने से ग्रामीण क्षेत्र के लोग आसानी से ड्राइविंग लाइसेंस बनवा पाएंगे। परिवहन विभाग के निर्देश पर जिला परिवहन कार्यालय ने कैंप लगाने का फैसला लिया है। जिला परिवहन कार्यालय ने कहा है कि जो लोग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते हैं, उनको प्रखंडों में ही आवेदन करने का मौका मिलेगा।इसकी शुरुआत शुक्रवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय ठेठईटांगर में कैम्प आयोजित कर की गई।कैम्प आयोजित करते हुए शुरू दिन ही 20 लोगों का “ऑन द स्पॉट” लर्निंग लाइसेंस बनाया गया।वहीं अन्य प्रखण्डों के लिए कैंप करने की तिथि तय की गई है।जिसके अंतर्गत दिनांक 08.09.2022 को प्रखंड सह अंचल कार्यालय,बोलबा में,12.09.2022 को प्रखंड सह अंचल कार्यालय केरसई में,13.09.2022 को प्रखंड सह अंचल कार्यालय कुरडेग में,15.09.2022 को प्रखंड सह अंचल कार्यालय पाकरटाँड़ में,19.09.2022 को प्रखंड सह अंचल कार्यालय कोलेबिरा में, 20.9.2022 को प्रखंड सह अंचल कार्यालय बानो में, 23.09.2022 को प्रखंड सह अंचल कार्यालय जलडेगा में एवं 27.09. 2022 को प्रखंड सह अंचल कार्यालय बांसजोर में कैंप लगाया जाएगा।
पास के प्रज्ञा केंद्र से भरना होगा फॉर्म:-डीटीओ
डीटीओ ओमप्रकाश यादव ने बताया कि आवेदक को पहले खुद या अपने पास के प्रज्ञा केंद्र से लर्निंग लाइसेंस फॉर्म आवेदन करना होगा। यहीं पर कंप्यूटर पर लर्निंग लाइसेंस का टेस्ट होगा।जिसके बाद उन्हें लर्निंग लाइसेंस ऑन द स्पॉट दिया जाएगा।मौके पर लर्निंग लाइसेंस लेने आए हुए आवेदकों को सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारियां दी गई एवं उन्हें जागरूक किया गया। साथ में सभी को बताया गया कि लर्निंग लाइसेंस के 1 महीने पूरे होने के पश्चात परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन खुद या नजदीक के प्रज्ञा केंद्र से करा कर जिला परिवहन कार्यालय में जमा करना होगा। जिसके बाद उनका ड्राइविंग टेस्ट लिया जाएगा। जिन आवेदकों द्वारा ड्राइविंग टेस्ट पास कर लिया जाएगा उन्हें परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस निर्गत कर दिया जाएगा।मौके पर परिवहन कार्यालय अधीक्षक रामनिवास मिश्रा,जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक अजीत कुमार रवि, कंप्यूटर ऑपरेटर बरनावस सुरीन,सड़क अभीयांत्रिक विश्लेषक चंदन कुमार एवं देवशरण देव उपस्थित थे।
राज्य के दो अधिकारियों के आकस्मिक निधन पर झासा ने किया शोक व्यक्त
सिमडेगा :झारखंड प्रशासनिक सेवा जिला इकाई की बैठक गुरुवार को हुई। डीडीसी अरुण वाल्टर सांगा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में दिवंगत अधिकारी स्व: अरुण कुमार तिर्की एवं स्व: विक्रम महली के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया गया। मौके पर दो मिनट का मौन रखते हुए पीड़ित परिवार के प्रति सांत्वना व्यक्त की गई। डीडीसी ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर झासा के दो अधिकारियों के निधन से संघ गहरे सदमे में है। उन्होंने कर्तव्य काल के दौरान स्वास्थ्य के साथ तालमेल बैठाने पर जोर दिया। मौके पर दिवंगत अधिकारियों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने हेतु स्वेच्छा से राशि देने का निर्णय लिया गया। साथ ही इनकी मृत्यु के कारणों की उच्च स्तरीय जांच की भी बात की गई। बैठक में कार्य के दौरान होने वाले अनावश्यक दबाव के संबंध में भी सभी पदाधिकारी ने अपने विचार रखें। बैठक में आईटीडीए निदेशक सलन भुइयां, एसडीओ महेंद्र कुमार सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।
झारखंड पार्टी के जिला युवा अध्यक्ष सन्देश एक्का ने किया कोलेबिरा प्रखंड का दौरा
झारखंड पार्टी के युवा जिला अध्यक्ष संदेश एक्का ने आज कोलेबिरा प्रखंड के बंदरचुआ पंचायतों के दुरिलारी और गिरजातोली में जाकर ग्रामीणों से मिला साथ ही उनकी समस्याएं सुनी और भरोसा दिलाया कि जिस प्रकार हमारे पिताजी आप सबों का दिन रात ख्याल रखते थे आपके सुख दुख में आपका बेटा भाई बनकर हमेशा खड़ा रहते थे उसी प्रकार मैं भी आप सबों का सेवा करना चाहता हूं आप अपने क्षेत्र के जो भी समस्या हो आप हमें अवश्य याद करें इसके लिए सभी के बीच अपना नम्बर को सार्वजनिक किया आप सबों को मेरे पिताजी की अनुपस्थिति महसूस नहीं होने दूंगा महिला और पुरुष के नजदीक जाकर संदेश को अपने बीच देखकर काफी खुश नजर आए कि जिस एनोस एक्का के बेटे के जन्मदिन पार्टी में हम लोग सिमडेगा जाया करते थे आज समय के साथ इतना बड़ा हो गया आज हमारे बीच में हमारा हाल चाल और ख्याल पूछने के लिए हमारे बीच में उपस्थित हैं इससे काफी खुशी जाहिर की उन्होंने कहा कि आपके पिताजी हम लोगों का बहुत ख्याल रखते हैं हम लोग उनको बहुत याद करते हैं इसी क्रम में संदेश से करें अपने पिताजी से सबसे पुराने कार्यकर्ता क्रिस्टोफर धाम के घर जाकर उनकी हाल-चाल जाने उनके परिवार से मिले या तो हो कि पूर्व में इनको प्लेसिस हो गई थी जिसकी वजह से वह बिस्तर पर पढ़े थे सन्देश एक्का ने उनके इलाज का भरोसा दिलाया साथ में सन्देश एक्का के अलावे सुनील जोजो जिला के पदाधिकरी सुनील सुरीन थे