दुमका में हुए अंकिता हत्याकांड के विरोध में भाजपा युवा मोर्चा ने कैंडल मार्च निकालकर दी श्रद्धांजलि

सिमडेगा: सिमडेगा भाजयुमो जिला अध्यक्ष अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में दुमका में हुए अंकिता हत्याकांड के विरोध में कैंडल मार्च निकालने के पश्चात सिमडेगा के ह्रदय स्थली महावीर चौक के समीप श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजित करते हुए दिवंगत अंकिता की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि दी गई मौके पर जिला अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने कहा झारखंड के हेमन्त सरकार में अपराधिक प्रवृत्तियों का ग्राफ ऐसे बढ़ रहा है, जैसे बारिश के मौसम में घास बढ़ रहे है। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो ने भी अपराध के मामले में झारखंड की स्थिति बहुत ही गंभीर एवं जोखिम बताई है।वही भाजयुमो जिला सोशल मीडिया प्रभारी अंकित कुमार ने कहा कि जनता के रुपयों से जनप्रतिनिधि अपने लिए कल्याणकारी फैसले ले सकती है लेकिन अंकिता के संदर्भ में उनसे चूक हो जाती है।भाजयुमो उपाध्यक्ष अमित अग्रवाल ने अपनी बात रखते हुए कहा कि हम लोग राज्य सरकार से मांग करते हैं कि कट्टरपंथी शाहरुख को जल्द से जल्द फांसी पर लटकाया जाए एवं पीड़ित अंकिता को न्याय दिलाया जाए। इस कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाईक, पूर्व जिला अध्यक्ष संजय ठाकुर, भाजयुमो महामंत्री कुणाल सिंह एवं विद्या बड़ाईक, भाजयुमो उपाध्यक्ष अमित अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राम प्रसाद राम, मनीष कुजुर, भाजपा महिला मोर्चा नेत्री पिंकी प्रसाद, भाजपा कोषाध्यक्ष अनूप प्रसाद, भाजयुमो नगर अध्यक्ष करण सिंह, बसंत मांझी, उत्तम केरकेट्टा, नवीन सिंह, महेश साहू, अनिरुद्ध सिंह दांगी, रामविलास बड़ाईक, दीप नारायण दास, रवि वर्मा, भाजपा मीडिया प्रभारी कृष्णा ठाकुर, दिनेश साहू एवं अन्य भाजपाईयों का सराहनीय योगदान रहा।




बिजली करंट की चपेट में झुलस कर ग्रामीण हुआ गंभीर रूप से जख्मी

सिमडेगा-बोलबा:- बोलबा थाना क्षेत्र अंतर्गत अवगा पतराटोली गांव में गुरुवार को बिजली लाइन ठीक करने के दौरान पोल पर चढ़े एक ग्रामीण करंट की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस कर गिर गया जिसके बाद उसे गंभीर चोट आई व्यक्ति की पहचान प्रदीप मांझी के रूप में हुई। घटना के बाद परिजनों के द्वारा तत्काल उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोलबा लाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सिमडेगा भेज दिया इधर सदर अस्पताल सिमडेगा में उसकी इलाज चल रही है फिलहाल स्थिति गंभीर बनी हुई थी। घटना के संबंध में पत्नी ने बताया कि गांव में बिजली की खराबी थी तो वह बिजली पोल पर चढ़कर बिजली को ठीक करने का कार्य कर रहे थे इसी दौरान अचानक करंट की संपर्क में आकर झुलस गए किधर झुलसने के साथ ही उसे इलाज हेतु सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। इधर विद्युत विभाग के पदाधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ग्रामीण बिना किसी प्रकार की सूचना और बिना किसी सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग कर अपने मनमाने तरीके से विद्युत पोल पर चढ़ते हैं ऐसे में झुलसने से उनके साथ बड़ा हादसा होता है उन्होंने लोगों से कहा है कि अनावश्यक रूप से बिजली के उपकरण एवं बिजली तार के साथ छेड़छाड़ ना करें जिससे कि बड़ा हादसा ना हो।




किशोरी युवती की संदेहास्पद स्थिति में मौत सर्पदंश की आशंका

सिमडेगा:-बांसजोर ओपी क्षेत्र के कुरकुरा गांव में संदेहास्पद स्थिति में एक युवती की मौत हो गई घरवालों के मुताबिक सर्पदंश की की आशंका जताई। सर्वप्रथम उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल से मिलेगा लाया जहां पर डॉक्टरों ने उसे इलाज के क्रम में मृत घोषित कर दिया जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल से शव लेकर झाड़ – फूंक के लिए के लिए भाग रहे थे ।सूचना मिलने पर सिमडेगा पुलिस शव को जब्त कर सदर थाना लाई । जानकारी के अनुसार , बांसजोर ओपी क्षेत्र के कुरकुरा निवासी सेवंती प्रधान नामक किशोरी की सदेहास्पद स्थिति बेशुद में लेकर उसके परिजन गुरुवार की सुबह सदर अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सक ने सेवंती को मृत घोषित कर दिया और सदर पुलिस न को इसकी सूचना दे दी ।लेकिन पुलिस के आने से पहले ही शव को उसके घरवाले सदर अगल से निकल गए घरवाले मृत शव लेकर बीरू हॉस्पिटल लेकर जाना चाह रहे थे उनका मानना था कि उनकी पुत्री बीरू हॉस्पिटल में जीवित हो सकती है इधर पुलिस द्वारा काफी देर के प्रयास के बाद शव को थाना में रोक रखा था जिसके बाद पोस्टमार्टम कराते हुए शव परिजनों को सौंपा




पोषण माह के तहत सिमडेगा डीसी के द्वारा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

सिमडेगा:- महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग, समाज कल्याण निदेशालय के निर्देशानुसार राज्य के सभी जिलों में पोषण अभियान के अन्तर्गत माह सितम्बर 2022 को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप मनाया जायेगा। सिमडेगा जिला के उपायुक्त आर. रॉनीटा ने पोषण माह के अन्तर्गत पोषण रथ को समाहरणालय परिसर से हरीझंडी दिखाकर रवाना किया। उपायुक्त के मार्ग दर्शन में समाज कल्याण विभाग के द्वारा पोषण माह के सफल क्रियान्वयन की दिशा में माईक्रो प्लानिंग एवं रूप-रेखा, मार्गनिर्देशिक प्राप्त है। पोषण अभियान के अन्तर्गत 1 से 30 सितम्बर 2022 तक पोषण माह के रूप में मनाया जायेगा। कुपोषण एवं एनिमिया जैसी समस्याओं से आम-जन को निजात दिलाना एवं पोषण के महत्व तथा जानकारियों को पहुंचाना है, जिससे गांव-समाज के लोग जागरूक हों, और हर घर, प्रत्येक व्यक्ति पोषण के प्रति सजग रहें, अपने सुविधा अनुसार पोष्टीक आहार का सेवन कर स्वंय को स्वस्थ रखें, पोषण युक्त जिला बनाने में सार्थक पहल होगा। जिले के प्रखण्डों के पंचायत, गांव-टोला स्तर तक पोषण रथ के माध्यम से आम-जन को पोषण के प्रति जागरूक किया जाएगा। सही पोषण-देश रोशन, जब बढते शिशु की हो नियमित निगरानी दूर रहें स्वास्थ्य से जुड़ी हर परेशानी जैसे स्लोगनों के माध्यम से भी जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है।

वर्ष 2022 में राष्ट्रीय पोषण माह के आयोजन में मिशन सक्षम आंगनबाड़ी एवं पोषण 2.0 गाईडलाईन में वर्णित पोषण पंचायत को एक्टीव करने की योजना है जिसमें ग्राम पंचायत एवं सरपंच, मुखिया को भी कार्यक्रमों का केन्द्र बिन्दु बनाया जाना है ताकि जन आन्दोलन को जन भागीदारी का रूप दिया जा सके। इस माह महिला एवं स्वास्थ्य, बच्चा एवं शिक्षा, पोषण भी पढ़ाई भी, लैंगिक संवेदनशीलता के साथ जल संरक्षण एवं प्रबंधन, आदिवासी क्षेत्र में महिलाओं एवं बच्चों के लिए पारंपरिक खान-पान थीम रखा गया है।

पोषण माह के अन्तर्गत हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जहां उपायुक्त सहित पदाधिकारियों, कर्मियों ने हस्ताक्षर कर पोषण के प्रति आम-जन को जागरूक किया।मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रिन्स गोडविन कुजूर, जिला आपूर्ति पदाधिकारी पुनम कच्छप व अन्य उपस्थित थें।




आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार में लंबित आवेदनों का निष्पादन को लेकर हुई समीक्षा

सिमडेगा:- उपायुक्त सिमडेगा आर. रॉनीटा ने आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के अन्तर्गत प्राप्त आवेदनों के निष्पादन एवं लंबित आवेदनों के निराकरण से संबंधित विस्तृत समीक्षा बैठक की। उन्होने प्रखण्डवार प्रतिवेदन की समीक्षा की। 5 सितम्बर तक लंबित आवेदनों का निराकरण कर अद्यतन प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया। उन्होने विद्यालयों के बच्चों का जाती प्रमाण पत्र ससमय निर्गत करने का निर्देश दिया। इसके अलावे अन्य महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दियें। बैठक में उप विकास आयुक्त अरूण वाल्टर संगा, आई.टी.डी.ए. निदेशक सलन भुईंया, अनुमण्डल पदाधिकारी श्री महेन्द्र कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्री राजेन्द्र प्रसाद सिंह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी पुनम कच्छप, श्रम अधीक्षक पुनीत मिंज, सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी उपस्थित थें।




इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के तत्वावधान में ऑफ साइट मॉक ड्रिल सह ग्रामीण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

जलडेगा:जलडेगा प्रखंड में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के तत्वावधान में ऑफ साइट मॉक ड्रिल सह ग्रामीण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एवं जिला प्रशासनिक प्रतिनिधि के रूप में अंचल अधिकारी डा0 खगेन महतो उपस्थित थे। इंडियन ऑयल के प्रचालन प्रबंधक प्रवीन कुमार सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया यह पाइप लाइन पारादीप से खूंटी तक 1097 किलोमीटर की है जो झारखण्ड के 3 जिले से गुजरती हैं। कार्यक्रम का आयोजन ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए किया जाता है जो वर्ष में एक बार पाइप लाइन गुजरने वाली जिले में किया जाता है, जिससे अपनी तैयारी की जांच-पड़ताल तथा आपातकालीन स्थिति में ग्रामीणों की भुमिका की समझ हो सके और किसी प्रकार की अनहोनी पर किसी प्रकार की छत्ती ना हो और अगर ऐसी सम्भावना हो तो ग्रामीण सक्रिय हो कर इंडियन ऑयल के कर्मचारियों को संपर्क कर जानकारी दे पाऐं।

आयोजन का प्रमुख कारण इंडियन ऑयल आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए तैयारी जिसमें जिला प्रशासन के साथ होना होता है।
इस माॅक ड्रिल के द्वारा तेल रिसाव एवं आईओसी के द्वारा उनके उपकरण का जांच तथा जिला प्रशासन के द्वारा उसमे सहयोग को जांच करना था ताकि कोई वास्तविक घटना होने पर एक दूसरे के समन्वय से कैसे निपटा जाता है। ऑपरेशन मैनेजर कुमार गौरव एवं टेक्निकल इंजीनियर विश्वजीत मुडुली टीम ने गुजरते पाईप लाईन में आपात स्थिति में किसी प्रकार रेस्क्यू ऑपरेशन किया जाता है डेमो प्रस्तुत कर दिखाया गया। इस दौरान आपात स्थिति से निपटने से पुर्व प्रारम्भिक ब्यवसथा से लेकर आधुनिक तकनिक अग्नीशामक वाहन, मसरू वाहन, एम्बुलेंस, मेडिकल टिम, कैसे काम करती है माॅक ड्रिल डेमो प्रस्तुत की गई।

एवं किन किन बातों को ध्यान देना चाहिए उसके बारे में बतलाया गया।कार्यक्रम में उपस्थित अंचल अधिकारी डा० खगेन महतो के हाथों से जूट का थैला ग्रामीणों के बीच वितरण किया गया तथा अंचल अधिकारी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को स्वच्छता का संकल्प लिया गया।वहीं कार्यक्रम में उपस्थित इंडियन ऑयल के मुख्य प्रचालन प्रबंधक पंकज कुमार सिन्हा ने इंडियन ऑयल के द्वारा किए जा रहे कार्यों को बताया साथ ही प्रखंड के 20 युवक युवतियों को को प्रशिक्षण दिला कर रोजगार से जोड़ने की बात कही। मौके पर आपरेशन मैनेजर परवीन सिंह, सिमडेगा अग्निशमन के अधिकारी ओझा, जलडेगा थाना प्रभारी फिलिप मिंज,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सक डा० अमित तिर्की,समाज सेवी राजू साहू के अलावे काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।




अवैध शराब के खिलाफ पुलिस ने चलाई छापामारी

कुरडेग पुलिस ने एएसआई नन्दकिशोर झा के नेतृत्व में कुरडेग थाना क्षेत्र के छाताकाहू में छापेमारी कर जावा महुआ , कच्ची शराब , शराब बनाने के बर्तन को नष्ट कर दिया हालांकि पुलिस को गाँव में आता देख अवैध शराब के कारोबारी घर छोड़ कर फरार हो गये किसी की गीरफ्तारी नहीं हो सकी ।
इस संदर्भ में थाना प्रभारी मुन्ना रमानी ने कहा कि कुरडेग थाना क्षेत्र में किसी भी प्रकार का अबैध शराब का कारोबार नहीं करने दिया जाएगा उन्होने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी तरह का अबैध कारोबार होता है तो सुचना दें , नाम गुप्त रखते हुए अबैध कारोबारी पर विधि सम्मत कार्यवाई की जाएगी ।




अपराध नियंत्रण को लेकर थाना के समीप पुलिस के द्वारा चलाया सघन वाहन जांच

सिमडेगा:- जिले के एसपी सौरभ कुमार के निर्देश पर मंगलवार को सिमडेगा थाना गेट के समीप पुलिस द्वारा सघनता के साथ दो पहिया चार पहिया वाहनों को जांच जांच की इस दौरान वाहन चालकों के हेलमेट लाइसेंस पीयूसी,आर सी बुक सहित सभी प्रकार के दस्तावेजों की जांच करते हुए सड़क सुरक्षा नियमों को पालन करने की बात कही। सब इंस्पेक्टर ललिता कुमारी ने बताया कि गणेश पूजा के मद्देनजर शहर में अपराध नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था को देखते हुए जांच अभियान चलाया गया।

आगे भी लगातार क्षेत्र में गस्ती अभियान के साथ-साथ वाहनों की बारीकी से जांच की जाएगी ताकि किसी प्रकार की कोई भी अप्रिय घटना ना घटे मौके सहायक पुलिस बल मौजूद रहे।गौरतलब हो जांच अभियान के दौरान कई बड़ी सफलता हासिल होगी है जिसे ध्यान में रखते हुए वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है।




झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य ने खराब ट्रांसफार्मर को लेकर विभाग को सौंपा ज्ञापन

सिमडेगा: सोमवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला सिमडेगा के केंद्रीय समिति सदस्य मोहम्मद शाहिद पूर्व नगर अध्यक्ष मोहम्मद अनस के द्वारा सिमडेगा प्रखंड के बांगरू मधुबन गाँव में तीन महीना पहले जले ट्रांसफार्मर मामले में गांव भ्रमण के पश्चात तत्काल आवेदन बनाते हुए विद्युत कार्यपालक अभियंता के कार्यालय में सौंपा है ।साथ ही उन्होंने बताया कि गांव में 3 महीना से अंधेरे के कारण बच्चों के पठन-पाठन सहित सभी प्रकार के कार्य बाधित हो रहे हैं। ऐसे में जल्द से जल्द वहां पर ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया जाए। मौके पर विभाग के अधिकारियों के द्वारा आश्वासन दिया गया है कि जल्द से जल्द गांव में नया ट्रांसफार्मर बहाल की जाएगी ताकि बच्चों को दिक्कत ना हो।




मुख्यमंत्री फसल राहत योजना एवं किसान सम्मान निधि को लेकर सीओ ने की कृषि मित्रों से बैठक

सिमडेगा:- सिमडेगा सदर प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को सहयोग प्रताप मिंज की अध्यक्षता में कृषि मित्रों के साथ बैठक का आयोजन हुआ ।बैठक में मुख्य रूप से मुख्यमंत्री फसल राहत योजना एवं प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना को लेकर समीक्षा हुई ।सर्वप्रथम मुख्यमंत्री फसल योजना से संबंधित समीक्षा करते हुए सीओ ने कहा कि जल्द से जल्द अधिक से अधिक किसानों को लाभ मिले इसके लिए आवेदन पत्रों को भरते हुए कार्यालय में जमा करें ताकि किसानों को इसका लाभ समय पर दिया जा सके ।इसके अलावा प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना को लेकर ईकेवाईसी कार्य को जल्द से जल्द पूरा करवाने के बाद कहीं साथ ही उन्होंने बताया कि ईकेवाईसी पूर्ण नहीं होने से इस वर्ष सम्मान निधि योजना की राशि किसानों के खाते पर हस्तांतरित नहीं होगी ऐसे में किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने सभी कृषि मित्रों को अपने अपने पंचायत क्षेत्रों का दौरा करते हुए अधिक से अधिक जागरूकता फैलाकर किसानों को इस योजना का लाभ लेने और जल्द से जल्द डेटाबेस बनाकर विभाग में जमा करने के निर्देश दिए ।मौके पर आत्मा के बीटीएम सौरभ कुमार प्रखंड कृषि पदाधिकारी सामु साहू सहित सभी पंचायत के कृषि मित्र उपस्थित रहे।