एंटी क्राइम , सड़क सुरक्षा को लेकर कुरडेग पुलिस ने चलाया वाहन जाँच अभियान

कुरडेग : कुरडेग पुलिस ने सोमवार को कुरडेग थाना गेट सहित विभिन्न स्थानों पर सिमडेगा पुलिस अधिक्षक के निर्देश पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया । कुरडेग थाना प्रभारी मुन्ना रमानी के नेतृत्व में एंटी क्राइम एवं सड़क सुरक्षा को लेकर थाना गेट के पास दो पहिया वाहन ,तीन पहीया एवं चार पहिया वाहन को रोककर वाहनों के आवश्यक कागजात एवं डीक्की खुलवाकर बारीकी से जाँच की गई वही हेलमेट नहीं पहनने वाले बाइक चालकों एवं सीट बेल्ट नही लगाने वाले वाहन चालकों को कड़ी फटकार लगाते हुए सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने का निर्देश दिया ।

थाना प्रभारी ने बताया कि सड़क सुरक्षा तथा एंटी क्राइम को लेकर लगातार वाहन चेकिंग अभियान जारी रहेगा दो पहिया चालक हेलमेट एवं चार पहिया चालक सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलायें अन्यथा आवश्यक कानूनी कार्यवाई की जाएगी ।वहीं उन्होने कहा कि अवांछनीय तत्वों पर काबू पाने एवं सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन कराने के लिए अब लगातार वाहन जाँच अभियान चलाया जाएगा उन्होने कहा कि सभी दुपहिया , चार पहिया वाहन चालक सड़क पर उतरते समय यातायात के नियमों का पालन करें हेलमेट एवं सीट बेल्ट का प्रयोग करें। वाहन के सभी कागजात साथ में रखें वाहन जाँच के दौरान कागजात माँगे जाने पर वाहन से संवंधित कागजात दिखाएँ ।वाहन जाँच अभियान में थाना प्रभारी मुन्ना रमानी , जेएसआई उपेन्द्र कुमार यादव , एएसआई कौशल किशोर मिश्रा ,एएसआई नन्द किशोर झा , एएसआई बिजय कुमार एवं थाना के सशस्त्र बल अस्थित रहे ।




जंगली हाथी के हमले से 72 वर्षीय वृद्ध महिला की हुई मौत

बानो : प्रखंड जंगली हाथियों का आतंक दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है जंगली हाथियों के द्वारा लोगों को नुकसान पहुंचाने का काम किया जा रहा है बीती रात जंगली हाथी के झुंड से बिछड़े एक हाथी ने 72 वर्षीया सामी मड़की को पटक पटक के मार डाला।घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार प्रखण्ड के बांकी पंचायत के रामजोल पहान टोली में रात्रि दो बजे हाथियों की आने की सूचना मिली पास के घर के छपर को उजाड़ रहा तभी टोर्च से हाथी की ओर लाइट मारा तो हाथी टोर्च लाइट जिधर दिखा उधर ही दौड़ पडा और घर पर हमला कर दिया।घर बाकी सदस्य तो भागने में सफल रहे परन्तु बूढ़ी मां भाग नही सकी और हाथी के चपेट में आ गई जिसके बाद सामी मड़की को गुसाये हाथी ने पटक पटक कर मार डाला ।सुबह इसकी जानकारी मिलने पर जिला परिषद सदस्य बिरजो कंडुलना गाँव जाकर हाल जाना व वन विभाग को इसकी जानकारी दी।सूचना मिलने पर बानो रेंजर अभय कुमार ने तत्काल रामजोल जा कर पीड़ित परिवार को 10 हजार रुपए सहयोग के रूप में प्रदान किया तथा कागजी प्रक्रिया पूर्ण कर मुवावजा राशि जल्द उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया सूचना मिलने बानो पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिमडेगा भेज दिया।




केरसई पहुँचा जंगली हाथियों का आतंक 7 घरो को किया ध्वस्त

केरसई-कुछ दिनों की शांति के बाद केरसई प्रखंड के टेंसर पश्चिमी एवं पूर्वी पंचायत में पुनः जंगली हाथियों का आतंक शुरू हो गया है
बीती रात टेंसर पूर्वी पंचायत के बढनीजोर गांव में माधुरी बिलुंग बिपिन डुंगडुंग रोहिल्ला कुल्लू टेंसर पश्चिमी पंचायत के लुकल टोली तेली टोली गांव के राजेश तेली सुकरी देवी अघनु तेली एवं मुड़ियाडीह गांव के गोसनर सोरेंग नामक व्यक्तियों के घर को हाथी द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया एवं घर में रखे हुए धान खाये एवं घर के सामान बर्तन पलंग को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया घर वालों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।ग्रामीणों ने अहले सुबह प्रखंड सांसद प्रतिनिधि रवि गुप्ता को जानकारी दी उन्होंने वन विभाग के कर्मियों को तुरंत सूचना देकर मदद करने का आग्रह किया इस पर वन विभाग के कर्मी रंजीत सिंह ने जाकर घर का मुआयना कर रिपोर्ट बनाया एवं हर संभव मुआवजा मिलने की बात कही।




पीडीएस दुकानदारों को जलडेगा में सीओ के द्वारा दिया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण

जलड़ेगा:-भष्ट्राचार पर लगाम कसने के लिए आपुर्ति विभाग ने अनाज वितरण प्रणाली में एक और बड़ा बदलाव किया है। डिलर अब इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन से अनाज का वितरण करेंगे,एवं इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन डिलर के ई पाॅस मशीन से कनेक्टेड किया जाएग। और मशीन ही बताएगा कार्डधारी को किस किस मद में कितना अनाज की पात्रता है, मशीन पात्रता से ना कम अनाज और नाही अधिक अनाज देने की अनुमति देगा, जिसकी जितनी पात्रता होगी डिलर को उतना अनाज देना होगा, अगर डिलर कम अनाज देता है तो डिलर के स्टाक में अनाज का बैलेंस बैकअप बढ़ता जाएगा।

इसी बाबत प्रभारी प्रखण्ड अपुर्ति पदाधिकारी सीओ खगेन महतो की अध्यक्षता में जलडेगा एवं बांसजोर प्रखण्ड के सभी पीडीएस डिलर एवं महिला समुह संचालित डिलरों की अंचल कार्यालय सभागार में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित प्रशिक्षण शिविर में गीता मेटल कम्पनी सदस्य रविन्द्र सिंह और सादिक साह के द्वारा मशीन की खराबियों को भी ठीक किया गया। एवं इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन की आपुर्ति की गई एवं मशीन चलाने, अनाज वितरण करने, मशीन सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करने के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।
बताया ई पाॅस मशीन और वेट मशीन को पहले लिंक करना होगा उसके बाद ई पाॅस मशीन में पहले वजन दिखेगा वही वनज मशीन में चढ़ाना है चढाने के बाद एक ऑप्शन दिखे वजन किजिए, वजन करने के बाद सभी वजन ई पाॅस मशीन में ऑटोमेटिक अपलोड हो जाएगा।
बताते चलें प्रखण्ड में डिलर के द्वारा कम अनाज देने की शिकायत मिलता रहता है। अब देखना यह है कि मोबाइल नेटवर्क विहिन प्रखण्ड क्षेत्र में ऐ तकनीक कितना सफल रहता है।




बोलबा पीडियापोंछ में हाथियो ने उजाड़ा घर, वन विभाग ने बांटी राहत सामग्री

बोलबा :प्रखंड क्षेत्र में लगातार जंगली हाथियों का आतंक जारी है हाथियों के झुंड द्वारा मकान घर में रखे सामान आदि चीजों को नष्ट कर रहे हैं बीती रात पीडियापोंछ गाँव में बिरसमुनी देवी के प्रधानमंत्री आवास एवं कच्चा मकान को उजाड़ दियावही पीडियापोंछ मिशन के किचन सेड का दीवाल एवं घेरा को भी तोड़ा।घटना की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दिया सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने घटनास्थल पहुँचा ।ग्रामीणों ने वन विभाग को बताया कि जंगली हाथियों से हम ग्रामीण प्रतिदिन भयभीत जीवन जी रहे हैं अपनी एवं अपने बाल-बच्चों की सुरक्षा के लिए रतजगा करते हैं हमें नुकसान का प्रयाप्त मुआवजा भी नही मिलता है ।

कई किसान जंगली हाथियों के डर से अपने खेतों में फसल भी नही लगाया है खेतों में फसल लगाने से हाथियों के झुण्ड ने फसल बर्बाद कर देता है।वही वन विभाग के रेंज अधिकारी शम्भू शरण चौधरी ने बताया कि हाथियों को छेड़छाड़ नही करें हाथियों के नजदीक नहीं जाएँ फसल, घर एवं अन्य नुकसान का आवेदन लिखकर वन विभाग को दें ।प्रावधान के अनुसार सभी लोगो को मुआवजा मिलेगा वन विभाग ने हाथियों को भगाने के लिए मोबिल, जूट, किरासन तेल टॉर्च आदि का वितरण किया गया ।इस मौके पर रेंज अधिकारी शंभु शरण शरण चौधरी, वनपाल पदाधिकारी जतरु उरांव, से संदीप आईंद, वन सुरक्षा समिति के जैनुल अंसारी, रामदयाल प्रसाद, सतीश शर्मा , अजर माँझी, मोहनाथ प्रधान के अलावे कई ग्रामीण मौजूद थे




मोबाइल में बात करने पर पिता की डांट से गुस्साए नाबालिग युवती में की आत्महत्या का प्रयास

सिमडेगा: पिता के द्वारा मोबाइल में बात करने से रोकने पर नाराज 17 वर्षीय नाबालिक युवती ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या का प्रयास किया जिसे गंभीर अवस्था में इलाज हेतु सदर अस्पताल सिमडेगा में भर्ती कराया गया है। घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार कोचेडेगा टोकिडुबा गांव के रामजीत बड़ाईक की 17 वर्षीय नाबालिग बेटी रात में फोन पर बात करती थी इसकी जानकारी पिता को हुआ तब पिता ने उसे इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए फटकार लगाई ।तब गुस्से में नाबालिक ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। कीटनाशक पीने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ी तो इधर उसे आनन-फानन में अस्पताल लाया है जहां पर उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई थी।




विद्यालय रसोईया संयोजिका संघ के द्वारा विभिन्न समस्या को लेकर हुई बैठक

बानो: झारखंड प्रदेश विद्यालय रसोइया संयोजिका अध्यक्ष संघ बानो की रविवार को राजकीय मध्य विद्यालय बानो में बैठक हुई।इस बैठक की अध्यक्षता सरोज ख़ातून ने की तथा मंच का संचालन जानकी देवी ने की। मंच को संबोधित जिला सचिव संध्या देवी ने कि एवं रसोइयाओ का विभिन्न विषय पर विचार विमर्श किया गया। जहां बताई की 3 मार्च को राजभवन राँची में आंदोलन चल रही थी उस पर विधायक मथुरा प्रसाद महतो तथा शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो आए मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया लेकिन आज तक नहीं हुआ जिसपर बाध्य हो कर सड़क पर आना पड़ा सरकार कार्य के एवज में 66.रू 66 पैसा के हिसाब से प्रतिदिन काम लिया जाता है।पूरा साल 12 माहिना का है पर हमें 10 माह का दिया जाता है। हमारी झारखंड सरकार से मुख्य मांग न्यूनतम वेतन से भुगतान किया जाए।




पंचायत भवन कोचेडेगा में खुला आधार सेवा केंद्र

सिमडेगा:सदर प्रखंड के पंचायत भवन कोचेडेगा में सीएससी की ओर से पंचायत स्तरीय स्थाई आधार सेवा केंद्र का विधिवत उद्घाटन हृदय कुमार, उपनिदेशक सांख्यिकी विभाग,दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल ,रांची एसएम आलम, डीजीएम सीएससी एसपीवी एवं अजीत कुमार,स्टेट मैनेजर सीएससी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। पंचायत भवन में आधार सेवा केंद्र के खुल जाने से पंचायत वासियों को आधार निर्माण हेतु अब जिला अथवा अन्य कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। पंचायत भवन में स्थाई आधार सेवा केंद्र के खुलने से मौके पर उपस्थित पंचायत समिति सदस्य भगवती देवी ने हर्ष व्यक्त किया ।

प्रज्ञा केंद्र संचालक सह मुखिया शिशिर टोप्पो ने पूरे सीएससी टीम के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा की सेवक रूप में इस पंचायत में कार्यरत रहा हूं और सीएससी के माध्यम से आम जनों को जो सेवा प्रदान की है आज उसी के फलाफल स्वरूप में इस पंचायत के मुखिया के पद पर आसीन हूं और आगे भी आमजनों को सीएससी के माध्यम से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना मेरी प्राथमिकता होगी। मौके पर जिले के सीएससी जिला प्रबंधक विजय सिन्हा योगेश वर्मा,सहित एवं आम जन भी उपस्थित थे।




झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य ने मधुबन गांव पहुंच ग्रामीणों की सुनी समस्या

सिमडेगा: रविवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा सिमडेगा के केंद्रीय समिति सदस्य मोहम्मद शाहिद के द्वारा जिला सिमडेगा के सदर प्रखंड सिमडेगा के बंगरू पंचायत के मधुबन गांव का सघन दौरा किया । मधुबन के ग्रामीणों ने अपनी अपनी समस्याओं को बारी बारी से बैठक में केंद्रीय समिति सदस्य के सामने रखा। ग्रामीणों ने कहा की लगभग 3 महीना से गांव की 63 केवीए ट्रांसफार्मर जल गया है ।इनकी सुधि लेने के लिए इस गांव में कोई नहीं आया। ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रहा है। ग्रामीणों ने बैठक में ट्रांसफार्मर लगाने पर जोर दिया। बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय समिति सदस्य ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि आप लोगों की समस्या को विभागों तक पहुंचाने का काम झारखंड मुक्ति मोर्चा करेगा। आप लोगों का समस्या का समाधान निश्चित रूप से होगा।साथ ही झारखंड सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं को एवं झारखंड सरकार के वर्तमान उथल-पुथल के बारे में केंद्रीय सदस्य मोहम्मद शाहिद ने विस्तार से ग्रामीणों को बतलाने का काम किया। आंदोलनकारी मोर्चा के प्रमुख भुनेश्वर सेनापति ने भी ग्रामीणों के सामने हेमंत सोरेन की उपलब्धियों को गिनाया।मौके पर मधुबन के ग्राम प्रधान मतियस कुजूर, समीर भेंगरा, शीलास टोपो, एयरनेसट वारला, सुनील एक्का,दुरपति देवी, मंजुला बारला, अजीमा किंडो, हेरमन एकका, किशोर एक्का,अजय कुजुर आदि उपस्थित थे।




झामुमो कुरडेग द्वारा खिंडा पंचायत कमेटी का किया गया गठन

कुरडेग :झामुमो कुरडेग प्रखण्ड अध्यक्ष जीशान फिरदौश खान के अध्यक्षता में प्रखण्ड के खिंडा पंचायत में बैठक कर पंचायत कमिटी का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से खिण्डा पंचायत अध्यक्ष मुकेश तिर्की , उपाध्यक्ष अरबिन्द भेंगरा , सचिव पौलूस टोप्पो , उप सचिव जोलजस मिंज , कोषाध्यक्ष माईकल तिग्गा , का चुनाव किया गया ।वहीं कुरडेग प्रखंड कमीटी के द्वारा पंचायत अध्यक्ष एवं अन्य सदस्यो को शुभ कामना देते हुए कहा कि पार्टी को मजबूत करते हुए राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने की बात कही गई जिससे झाररवण्ड मुक्ति मोर्चा का जनाधार मजबूत होगी और भविष्य में पार्टी मजबूत होकर प्रखंड एवं पंचायत में काम करेगी ।मौके पर कुरडेग प्रखंड जीशान ,फिरदौश खान , तारा प्रकाश तिर्की , नरेन्द्र साय , आशीत लकड़ा , अशोक कुमार दास एवं ग्रामीण उपस्थित रहे ।