कायाकल्प में बेहतर कार्य के लिए सिमडेगा सदर अस्पताल को राज्य भर में मिला नंबर वन रैंक,मिला 50 लाख

सिमडेगा:- जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए सदर अस्पताल सिमडेगा में कायाकल्प के क्षेत्र में सरकार की ओर से मानक तय करते हुए पूरे राज्य भर में पहला स्थान दिया है। बताया गया कि सरकार की ओर से आई हुई ऑडिट टीम के द्वारा पिछले चार महीना पूर्व किए गए ऑडिट के अनुसार 24 जिले में बेहतर कार्य करने के लिए सिमडेगा जिले को प्रथम स्थान में चुना है और सरकार की ओर से 5000000 रुपए की राशि भी दी गई है। हाईवे ऑडिट टीम के द्वारा सदर अस्पताल में बारीकी से निरीक्षण करने के पश्चात सरकार को रिपोर्ट सौंपी थी जिसके आधार पर समीक्षा हुई और समीक्षा के आधार पर सदर अस्पताल को बेस्ट हॉस्पिटल इन झारखंड का अवार्ड प्राप्त हुआ। बताया गया कि राज्य के मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा कार्यक्रम आयोजित करते हुए उक्त अवॉर्ड फॉर दी जाएगी हालांकि घोषणा होने पर सदर अस्पताल सहित पूरे स्वास्थ्य प्रबंधन के अंदर खुशी का माहौल है। मैनेजर अलका कुल्लू ने बताया की सदर अस्पताल को बेहतर से बेहतर सुख सुविधा उपलब्ध कराने के लिए दिन रात मेहनत करते हुए यहां पर रंग रोगन साफ-सफाई पार्किंग की व्यवस्था पीने की पानी लाइट सहित सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है जिससे कि यहां पर आने वाले मरीजों को किसी प्रकार की कोई भी समस्या ना पिछले दिनों किए गए कार्यों के बाद सरकार के द्वारा मिली पहले स्थान से पूरे स्वास्थ्य दिमाग के अंदर खुशी का माहौल है।

किन किन क्षेत्रों में की गई थी ऑडिट

झारखंड राज्य के सभी सदर अस्पताल सहित छोटे अस्पतालों की भी ऑडिट की गई थी जहां पर सदर अस्पताल को चुना था सदर अस्पताल में ऑडिट के दौरान सबसे पहले सदर अस्पताल के रखरखाव सहित सभी प्रकार की चीजों की से जांच की गई इसके अलावा सैनिटाइजेशन हाइजीन की व्यवस्था, सपोर्ट सर्विस ,वेस्ट मैनेजमेंट, इनफेक्शन कंट्रोल ,हाइजीन प्रमोशन, हॉस्पिटल बाउंड्री आदि सभी चीजों को की गई जिसके आधार पर 93. 5% रैंक दिया गया जिसके बाद कायाकल्प क्लीन हॉस्पिटल अवार्ड के लिए चुना गया।

किन चीजों में होगी 50 लाख खर्च

सरकार द्वारा तय किए गए मानकों के अनुसार 50 लाख की राशि में से 25% नगद अवार्ड के रूप में स्टाफ एवं टीम के बीच में वितरण करने की बात कही गई है जबकि 75% है  सदर अस्पताल के कायाकल्प में उसे लगाना है। कायाकल्प दिशानिर्देश के अनुसार। नकद पुरस्कार राशि का 75% रोगी कल्याण रखरखाव और सुविधाओं में सेवाओं के लिए स्टाफ रेस्ट रूम, ड्यूटी रूम जिसमे पर्दे कुर्सी, बिस्तर और बिस्तर कवर, माइक्रोवेव, एसी, रूम हीटर, इमरजेंसी लाइट आदि की सुविधाओं में सुधार, किताबों, पत्रिकाओं के साथ पुस्तकालय, डॉक्टर, नर्स के लिए  अस्पताल की सुविधा रखरखाव में सुधार जैसे बागवानी, प्रकाश व्यवस्था, फर्नीचर  स्थिरता, अपशिष्ट, कीट और पशु नियंत्रण, पीने के पानी की उपलब्धता डिस्पेंसर आदि इसके अलावा रोगी के बैठने की जगह के लिए कुर्सी की खरीद कार्य स्थल सौंदर्य उपस्थिति साबित करना पेंट, चारदीवारी, साइनेज  सिविल कार्य आदि  एवं रसोई सेवा जिसमे खाद्य ट्रॉली, खाने की मेज और सुरक्षा सेवा आदि कुर्सी स्वच्छता सेवा शौचालय, बाथरूम की मरम्मत और सफाई द्वारा सहायता सेवाओं में सुधार कपड़े धोने की सेवा कोई भी नवीन गतिविधि जैसे रोगी प्रबंधन का उपयोग करना जिसमे टोकन सिस्टम, कैफेटेरिया, टीवी रूम में खर्च कर सकते हैं।

क्या कहते है सिविल सर्जन

इधर कायाकल्प क्लीन हॉस्पिटल अवार्ड मिलने के बाद सिविल सर्जन डॉक्टर नवल कुमार ने खुशी जताते हुए कहा कि यह कार्य सदर अस्पताल के सभी स्वास्थ्य कर्मी मैनेजर स्टाफ एवं डॉक्टरों के किए गए कार्यों का नतीजा है कि पूरे झारखंड राज्य में सिमडेगा जिले को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है और इसका पूरा श्रेय उन्हीं को जाता है उन्होंने कहा कि यह कार्य आसान नहीं था लेकिन सभी लोगों के टीम वर्क के कारण पूरा हो सका है साथ ही उन्होंने कहा इसे बरकरार रखने के लिए आगे भी जो भी सुविधाएं होंगी उसे बेहतर करने का काम किया जाएगा।




ठेठईटांगर प्रखंड क्षेत्र में बारिश के दौरान हुए सड़क सहित अन्य चीजों के नुकसान पर प्रमुख ने लिया जायजा

ठेठईटांगर:- जिले में पिछले दिनों हुए अत्याधिक बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित थी जहां दूसरी ओर केरया पंचायत अंतर्गत रचाकोना जाने वाले मार्ग अत्यधिक बारिश के कारण तेज बहाव में पूरा मिट्टी बह चुका है साथ ही लोदरोबेडा़ जाने वाला मार्ग भी बारिश के पानी में पूरी तरह मिट्टी कटाव से बह चुका है एवं आंबापानी के रास्ते बरपानी, कुटनिया जाने वाले मार्ग पर एक विशाल बरगद का पेड़ रोड के बीचो बीच गिरा पड़ा है। इसकी सूचना प्रमुख बिपिन पंकज मिंज को हुआ सुचना मिलते ही प्रमुख इन समस्याओं को देखने के लिए मोटरसाइकिल से संबंधित जगह पर पहुंचे एवं जल्द से जल्द समस्या का निदान करने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया।साथ ही साथ ग्रामीणों से आग्रह किया कि सर्पदंश होने पर झाड़-फूंक एवं अंधविश्वास में ना पड़े तुरंत मरीज को अस्पताल पहुंचाएं। जिससे कि मरीज को बचाया जा सके उन्होंने कहा आय दिन सूचना मिलती है कि सर्पदंश में कई जाने जा चुकी है इससे सबक लेकर ग्रामीण सुधर जाएं एवं झाड़-फूंक अंध विश्वास में ना फंसे,ग्रामीण प्रमुख से जुलाई एवं अगस्त माह का राशन ना मिलने का शिकायत कर रहे थे।प्रमुख ने आश्वासन दिया कि प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से बात करके इसका निदान किया जाएगा, मौके पर पंचायत समिति सदस्य नेहा कंडुलना वार्ड सदस्य अनिल सुरीन, प्रिंस कुमार आदि मौजूद थे।




नगर परिषद बोर्ड की मासिक बैठक संपन्न, पान मसाला कार्यालय में खाने वालों पर होगी कार्रवाई

सिमडेगा:- सिमडेगा नगर परिषद की मासिक बोर्ड बैठक का आयोजन शनिवार को नगर परिषद कार्यालय सभागार में आयोजन किया गया बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष पुष्पा कुल्लू के द्वारा की गई मौके पर एसडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी महेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश साहू सभी वार्ड पार्षद एवं कनीय अभियंता उपस्थित रहे। बैठक में सर्वप्रथम नगर परिषद अंतर्गत संचालित योजना एवं कार्यों की बारीकी से समीक्षा करते हुए कार्यों को तेजी लाते हुए कार्यों में सुधार लाने को लेकर चर्चा हुई। इसके अलावा सिमडेगा टैक्सी स्टैंड में मूलभूत सुविधाओं की कमी को जल्द से जल्द पूरा करने से संबंधित बोर्ड में निर्णय लिए गए। बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि नगर परिषद में कार्य करने वाले कर्मचारी एवं अन्य कोई भी बाहर से आने वाले लोग पान मसाला गुटखा खाकर प्रवेश करते हैं तो उन पर ₹200 का जुर्माना लगाया जाएगा एसडीओ महेंद्र कुमार ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कार्यालय को साफ सुथरा एवं शहर को साफ-सुथरा बनाने के लिए सभी लोगों के सहयोग की आवश्यकता है ताकि सही तरीके से संचालन हो सके। वही अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर चर्चा करते हुए सरकारी भूमि पर जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाने को लेकर चर्चा हुई। इसके अलावा होल्डिंग टैक्स ट्रेड लाइसेंस पेयजल साफ-सफाई सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी चर्चा हुई इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास में जो अधूरे किए गए कार्यों को पूरा करने एवं जो कार्य नहीं कर रहे हैं उन्हें सरेंडर करने से संबंधित सभी चीजों पर चर्चा करते हुए बैठक की समाप्ति की गई।




बानो क्षेत्र में जंगली हाथियों का बढ़ा आतंक ,ग्रामीण भयभीत

बानो प्रखण्ड में गजराज की कहर दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। पिछले सप्ताह आराहासा में तीन लोगों के घरों को क्षतिग्रस्त करने के बाद शुक्रवार रात्रि जंगली हाथियों ने 10 किलोमीटर दूर ओल्हान ग्राम जा पहुँचा। लोग खेती बाड़ी के कामो को निपटा कर खा पी कर घरों में आराम कर रहे हैं तभी हाथियों की चिंघाड़ लोगो की नींद खराब कर देती है । ग्रामीण जाय तो कहाँ?।जनप्रतिनिधियों के पास इससे राहत पाने का कोई उपाय नहीं है। रात्रि में पहरा भी अंधेरी रातो में नही किया जा सकता है।जंगलो के बीच बसा ओल्हान तिरपन टोली में जम कर जंगली हाथियों ने उत्पात मचाया।

मिली जानकारी के अनुसार हाथियों ने उगन सिंह ,अघनु सिंह ,जगदीश सिंह व सनीचर सिंह के घरों को अपना निशाना बनाया।जानकारी मिलने पर वन विभाग के कर्मचारियों ने गांव का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया ।लगातार हाथियों द्वारा घरों को निशाना बनाये जाने पर बन बिभाग बानो के द्वारा बनाई गई हाथी भगाओ की टीम ओल्हान जाकर रात्रि में हाथी भगाने की तैयारी में जुटी है ।समाचार लिखे जाने तक टीम ओल्हान जा चुकी थी ।परन्तु नेटवर्क से बाहर होने के कारण कार्यवाही के बारे में जानकारी नही मिल सका ।




रविवार को होने वाले जमीअत उलेमा के तत्वावधान में सद्भावना मंच हेतु विशप को दिया गया न्योता

सिमडेगा:जमीअत उलेमा जिला इकाई के द्वारा रविवार की शाम 6 बजे से इस्लामपुर स्थित जमजम काम्पलेक्स में सदभावना मंच का आयाेजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सभी धर्मसंप्रदाय के लाेगाें काे आमंत्रित किया गया है। जमीअत उलेमा के सदर माैलाना मिन्हाज ने बताया कि कार्यक्रम आयाेजन की तैयारी पूरी कर ली गई है। कार्यक्रम के माध्यम से समाज में अमन का पैगाम दिया जाएगा। समाज में आपसी सदभाव कायम हाे इस दिशा पर विचार व्यक्त किए जाएंगें। बताया गया कि कार्यक्रम में वक्ता के रूप में जैन मुनी महाराज,बिशप विंसेंट बरवा,पंडित वासुदेव,केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष हरिश्चंद्र भगत माैजूद रहेंगें। कार्यक्रम के सफल आयाेजन के लिए सदस्याें के बीच जिम्मेवारी साैंपी गई है। कार्यक्रम में शामिल हाेने के लिए जमीअत के पदाधिकारियाें ने उक्त धर्मगुरूओ से मिलकर कार्यक्रम में शामिल हाेने का न्याेता दिया है। उक्त धर्मगुरूओ ने कार्यक्रम में शामिल हाेने की बता कही है। इधर कार्यक्रम काे लेकर शनिवार काे सदस्याें की बैठक हुई। बैठक में कार्यक्रम काे लेकर विचार विमर्श किया गया। कहा गया कि इस कार्यक्रम में समाज में एक अचछा संदेश जाएगा कि देश की तरक्की और अमन चैन के लिए सभी धर्म संप्रदाय के लाेग साथ हैं। माैके पर माैलाना अय्याज काशमी,माैलाना आसिफुल्लाह,माे.ग्यास,खुबैब शाहिद,डा.इम्तियाज,शाैकत अली अंसारी,हाजी जावेद,जफर खान,माे.साजिद सहित कई लाेग माैजूद थे।




लापरवाही से ट्रैक्टर चलाने के आरोपी को तीन माह कैद की सजा

सिमडेगा:एसडीजेएम मंजीत कुमार साहू की अदालत ने लापरवाही से ट्रैक्टर चलाने के आरोपी सितूंग समद को तीन माह कैद की सजा सुनाई है। वहीं अदालत ने 1500 रुपए जुर्माना भी लगाया है। इस मामले में जलडेगा थाना में कांड संख्या 19/18 के तहत मामला दर्ज है। बताया गया कि आठ अप्रैल 2018 को सितूंग समद लापरवाही से ट्रैक्टर चलाकर खरवागढ़ा भूंडूपानी की ओर जा रहा था। इसी क्रम में जोनसन समद ट्रैक्टर के धक्के से घायल हो गया। वहीं दुर्घटना में जोनसन समद की साईकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई थी। घटना के बाद जोनसन समद का इलाज एसएमसी बीरु में कराया गया। शुक्रवार को अदालत ने दोनो पक्षों की दलीलें सुनने के बाद सितूंग समद को दोषी पाते हुए सजा सुनाई। अभियोजन पक्ष से एपीपी अमित कुमार श्रीवास्तव ने दलीलें पेश की।




सीजेएम की अदालत ने चोरी के मामले में 2 लोगों को सुनाई सजा

सिमडेगा सीजेएम आनंद मणि त्रिपाठी की अदालत ने शुक्रवार को चोरी के मामले में दो आरोपियों को सजा सुनाई है ।इस मामले में पाकरटांड थाना कांड संख्या 05/19 के तहत मामला दर्ज है। बताया गया कि आरोपी अनिल प्रसाद एवं सोनू केरकेट्टा को 1-1वर्ष सजा एवं 5-5 हजार जुर्माना सुनाई है। गौरतलब हो 01 अप्रैल 19 में कैरबेडा करमटोली गाँव मे सोलर प्लेट की चोरी हुई थी। इस मामले में थाना में मामला दर्ज हुआ था बाद में पुलिस ने अनुसंधान करते हुए अनिल प्रसाद के घर से चोरी हुए सोलर प्लेट बरामद किए थे इसके बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेजा था इधर अभियोजन पक्ष में पी पी के द्वारा साक्ष एवं एवं दलीलें पेश की गई ।




बानो मुखिया संघ के अध्यक्ष बने बिश्वनाथ बड़ाईक एवं सचिव अनिल लुगुन बैठक में बानो को अनुमण्डल बनाने पर हुई चर्चा

बानो :बानो पँचायत भवन सभागार में प्रखण्ड के सभी 16 पंचायतो के मुखिया की बैठक का आयोजन बिश्वनाथ बड़ाईक की अध्यक्षता में हुई ।बिश्वनाथ बड़ाईक ने कहा कि इस बार जितने भी मुखिया चुनकर आये है वे सभी गरीब किसान के घर से तालुक रखते है इस बार चुनाव में पैसे का काम नही किया .प्रखंड की जनता का विश्वास हम लोगो पर था ।इस लिए उनके लिए काम करना है. उन्होंने ने कहा कि बानो को अनुमण्डल बनाने के लिए उपायुक्त के माध्यम से ज्ञापन दिया गया था, लेकिन उपेक्षा के कारण यह कार्य नही हो सका अब हम लोगो को बानो को अनुमण्डल बनाने की मांग को तेज करना होगा जिससे बानो अनुमण्डल बन सके इसके लिये मिलकर जनप्रतिनिधि संघर्ष करेंगे। जमताई पंचायत के मुखिया नामजन जोजो ने कहा कि आये दिन जन प्रतिनिधियो पर आरोप लगते रहता है हमे लोग विकाश के।मुद्दे पराजित दिए है ।लोगो की भावना समझ कर कार्य करना है। गलत आरोप से निपटने के लिए मजबूत संघ की जरूरत है। जिससे 5 साल का कार्यकाल हम सबके नेतृत्व में अच्छी तरह से सम्पन्न हो सके।

मुखिया संघ के गठन

बानो मुखिया संघ का अध्यक्ष व बानो मुखिया बिश्वनाथ बड़ाईक को , सचिव बड़का डुईल मुखिया अनिल लुगुन , कोषाध्यक्ष कनारोया मुखिया मिन्सी लीना तिर्की , मीडया प्रभारी पबुड़ा मुखिया आलोक बारला एवं संघ के संरक्षक के रूप मे जमताई मुखिया नामजन जोजो का चयन किया गया,। कार्यक्रम में अजय डांग, लूथर भुइया, सोमा पहान मिन्सी लीना तिर्की , सीता कुमारी, प्रीति बूढ , कृपा हेमरोम, लॉरेंस बागे, अनिता डांग , हेलेन कण्डुलना , आलोक बारला सहित सभी पंचायतो के मुखिया उपस्थित थे ।




कुरडेग में गीत संगीत द्वारा शिक्षा,कुष्ठ रोग सहित डाईन बिसाही के प्रति किया जागरूक

कुरडेग:जिला जनसंपर्क कार्यालय सिमडेगा के सौजन्य से चक्रीय विकास संस्थान सिमडेगा के कलाकारों के द्वारा शुक्रवार को कुरडेग प्रखंड के कुरडेग बाजार और खिंडा पंचायत के खिंडा बाजार टाड़ में नागपुरी लोक गीत व नृत्य एवम नुक्कड़ नाटक के माध्यम से शिक्षा,कुष्ठ रोग,छुआछूत की बीमारियां,सहित डाईन बिसाही, और सरकार की सार्वजनिक पेंशन योजनाओं की जानकारी लोगों को दिया गया।मौके पर पंपप्लेट का भी वितरण किया गया।मौके पर चक्रीय विकास संस्थान के दल नायक सत्यव्रत ठाकुर ने कहा कि कुष्ठ रोग का लक्षण दिखने पर शीघ्र स्वास्थ्य केंद्र जाकर डॉक्टरों की सलाह से दवा ले ।सभी स्वस्थ्य केंद्रों में निशुल्क दवा दिया जाता है।कुष्ठ रोग छुआ छूत की बीमारी नहीं है इससे डरना नहीं है।इसके साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही सार्वजनिक पेंशन योजनाओं का लाभ लेने के लिए अपने जनप्रतिनिधियों से जानकारी लेने की बात कही। मौके पर कलाकारों में खिलेश्वेर सिंह, पुनीत दुबे,दयाल इंदवार,महारथी नायक,गंदुर नायक,सुदामा सिंह,रंथु नगेशिया,अर्जुन नायक,पारसनाथ नायक,उपस्थित थे।




अवैध शराब के विरूद्ध सिमडेगा पुलिस ने किया छापेमारी

सिमडेगा – एसपी सिमडेगा के निर्देश पर शुक्रवार को सिमडेगा थाना के सअनि राम बच्चन सिंह एवं प्रमोद कुमार के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के सांयपूर में सूचना के आधार पर छापामारी करते हुए अवैध देशी शराब, जावा महुआ, शराब बनाने के उपकरण को नष्ट कर दिया गया।पुलिस को गांव में आता देख अवैध शराब कारोबारी घर छोड़ भाग गए। घर में उपस्थित महिलाओं को चेतावनी देते हुए कहा कि देशी शराब का कारोबार पूरी तरह से छोड़ दें अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है और यह अभियान लगातार चलाया जाएगा। उन्होंने अवैध शराब कारोबारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि भविष्य में ऐसी हरकत करते हुए पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएगी। छापेमारी दल में सिमडेगा थाना के सशस्त्र बल मौजूद थे।