गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग सिमडेगा 50,000 लागत की लकड़ी पिकप सहित किया बरामद

सिमडेगा:- वन विभाग सिमडेगा लगातार लकड़ी तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है लेकिन इसके बावजूद लकड़ी तस्करों का मनोबल बढ़ता जा रहा है अलग-अलग क्षेत्रों में चोरी-छिपे धड़ल्ले से वनों की कटाई कर उसे औने पौने दामों पर लकड़ी तस्कर बेच रहे हैं और जंगलों का नाश हो रहा है शुक्रवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए वन विभाग सिमडेगा बेसराजारा के समीप अवैध लकड़ी पिकअप के साथ बरामद किया है। जानकारी देते हुए शुक्रवार को वन क्षेत्र पदाधिकारी शंभू शरण चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई जलडेगा वन क्षेत्र में अवैध लकड़ी की कटाई सिमडेगा वन क्षेत्र से होते हुए लकड़ी तस्कर द्वारा उसे बेचने के लिए ले जा रहा था इसकी सूचना मिलने पर वन विभाग टीम बनाकर छापेमारी अभियान चलाया इस दौरान अंधेरे का फायदा उठाते हुए चालक एवं खलासी बेसराजारा के समीप गाड़ी छोड़कर फरार हो गए एवं कुछ लकडी गड्ढे में डाल दिया था जिसे बरामद कर लिया है।एवं पिकप CG04LL3652 को भी जब्त किया है। वहीं उन्होंने बताया कि इस मामले में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया है और छानबीन की जा रही है। गौरतलब है पिछले चार जनवरी को लकड़ी चोरी का आरोप लगाकर बेसराजारा गांव में संजू प्रधान नामक व्यक्ति को गांव के लोगों ने पीट पीटकर उसे जिंदा जला दिया था। इस मामले में 13 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था मउसके बाद कुछ दिनों तक लकड़ी की तस्करी रुकी थी लेकिन एक बार फिर से लकड़ी तस्कर सक्रिय होकर जंगलों को काट रहे हैं।




सिमडेगा आदिवासी हॉस्टल की छात्राओं ने अनावश्यक प्रवेश को लेकर दिया धरना

सिमडेगा:पार्वती शर्मा इंटर कॉलेज सिमड़ेगा के कैंपस स्थित तीनो आदिवासी हॉस्टल की लड़कियों ने हॉकी को माध्यम बनाकर हॉस्टल और कॉलेज कैंपस में प्रवेश करना बंद करो के नारे के साथ सैकडों लड़कियों ने अपना आवाज बुलंद किया। छात्राओ ने कहा कि हमें बार बार आयोजन कर परेशान किया जा रहा। पढ़ाई से लेकर हर चीज में हमे परेशानी हो रही। इंटक प्रदेश सचिव दिलीप ने लड़कियों को नैतिक समर्थन करते हुए कहा कि देश नारी सम्मान की बात करती है और यहाँ इतने हॉस्टल है जिसमे सैकड़ो लड़कियां रहती हैं। इनका रहन सहन ऐसा होता है कि इन्हें सुरक्षा की दृष्टि से हमेशा चारदीवारी दी जाती है लेकिन यह कैसा व्यवस्था जिला में बना हुआ है कि बार बार बच्चीयों की निजता पर आहात किया जा रहा।

दिलीप ने यह भी कहा आयोजन का सम्मान मैं भी करता हूँ। जिले में होना चाहिए लेकिन जिन्हें परेशानी हो रही उनकी भावनाओं को समझते हुए यह होना चाहिए।अलबर्ट एक्का स्टेडियम खाली है, जिसपर खेल कराया जा सकता है ।फिर क्यो हॉस्टल कैंपस में ही आयोजको को और प्रशासन को खेल आयोजन करना है। आज बचियों ने अपने दुख को नारे के स्वर में प्रशासन तक पहुँचाने का प्रयास किया है। इसपर प्रशासन को निर्णय कर नारी सम्मान को देखते हुए सही फैसला लेने की जरूरत है। या फिर हम स्टेट तक लेजाकर अपनी बातों को रखेंगे।




नशा एवं जुआ अपराध के सबसे बड़े कारण :- एसपी

पुलीस अधिक सिमडेगा सौरभ कुमार ने जलडेगा थाना का दौरा किया एवं ग्रामीणों के साथ औपचारिक रूप से बैठक कर प्रखण्ड एवं थाना से संबंधित जनसमस्याओं से अवगत हुए। एसपी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आज वे ग्रामीणों से इस क्षेत्र की समस्या सुनकर उनका विधिवत समाधान करने का प्रयास करेंगे।
समाजसेवी सुभाष साहू ने कहा कि स्कूल एवं मंदिर के निकट सरकारी शराब एवं मांस मछली की दुकानों को दूसरी जगह स्थानांतरित किया जाए। वहीं कोनमेरला मुखिया ने सड़क सुरक्षा पर ध्यान देने के लिए पुलिस प्रशासन से अपील की।
स्कूल में नामांकन को लेकर कतरा रहे छात्रों के परिजन
पंचायत समिति सदस्य जयंती देवी ने एस पी से कहा कि स्कूल के निकट शराब दुकान होने के कारण खासतौर पर छात्रओं को ज्यादा परेशानी होती है कभी कभी कई मनचले छात्रओं पर फब्तियां कसते हैं जिससे कई छात्रा असहज हो जाते हैं एवं कई छात्र भी घर जाकर शराब दुकान की बात करते हैं जिसके कारण कई परिजन जलडेगा स्कूल में नामांकन के लिए कतराते हैं जयंती देवी ने कहा कि कई बार इसकी जानकारी प्रशासन को दी किंतु कोई करवाई नही होती।
एस पी का थाना प्रभारी को सख्त निर्देश
ग्रामीणों द्वारा एस पी को बताया गया कि क्षेत्र में अंग्रेजी शराब की अवैध बिक्री होती है एवं प्रत्येक बाजार में देसी शराब की बिक्री भी खुलेआम होती है जिससे युवा बिगड़ रहे हैं एवं कई जगह घटनाएं हो रही हैं जिसपर एसपी ने थाना प्रभारी को सख्त निर्देश देते हुए करवाई करने की बात कही।

अगले माह से पूरे जिले में होगा तीन सप्ताह का जागरूकता अभियान
पत्रकारों से बात करते हुए एसपी ने बताया कि अगले माह से पूरे जिले में तीन सप्ताह का जागरूकता अभियान पुलिस चलाएगी जिसमे पहले सप्ताह मानव तस्करी,दूसरे सप्ताह महिला उत्पीड़न एवं तीसरे सप्ताह साइबर सुरक्षा को लेकर विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाएगा वहीं एसपी द्वारा पत्रकारों से इस बारे में सुझाव मांगा गया जिसपर पत्रकारों द्वारा डायन प्रथा एवं सर्पदंश से झाड़फूंक द्वारा मृत्य होने के बारे में एसपी को अवगत कराया गया जिसे उन्होंने संज्ञान में लिया। साथ ही कोई आपात समस्या होने पर सीधे उनसे संपर्क करने के बारे में एसपी ने ग्रामीणों एवं पत्रकारों को कहा।
जनप्रतिनिधियों के सहयोग से प्रखण्ड एवं जिले को करेंगे मानव तस्करी से मुक्त
एसपी ने सभी पंचायत के जनप्रतिनिधियों से खासतौर पर काम की तलाश में दूसरे राज्य जाने वालों की सूचना आसपास के जनप्रतिनिधियों को रखने की बात कही कहा कि सबके सहयोग से मानव तस्करी जैसे संगीन अपराध से निपटा जा सकेगा।

मौके पर बीडीओ विजय राजेश बरला,अंचलाधिकारी डॉ खगेन महतो,जलडेगा इंस्पेक्टर सुरेश लिंडा, थाना प्रभारी फिलिप मिंज,एस आई अरुनिष रोशन,अंजन मंडल,प्रदीप खलको सहित ग्रामीण एवं पुलिस बल उपस्थित थे




जाति प्रमाण पत्र की समस्या को लेकर चिक बड़ाईक समाज के प्रति मंडल ने सीओ से की मुलाकात

कोलेबिरा:चीक बड़ाईक समाज का एक प्रतिनिधि मंडल चीक बड़ाईक समाज के सिमडेगा जिलाध्यक्ष सह टी.टांगर पूर्वी के जिला परिषद सदस्य कृष्णा बड़ाईक के नेतृत्व में कोलेबिरा सीओ से मिला।इस क्रम में प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों और कोलेबिरा सीओ के साथ एक लंबी वार्ता हुई।समाज के सदस्यों ने जाति प्रमाण पत्र कारण हो रही समस्याओं पर सीओ को ध्यान आकृष्ट कराया।वर्तमान समय में सबसे ज्यादा पढ़ने वाले विद्यार्थियों के साथ ही नौकरी वगैरह में हो रही परेशानियों पर भी चर्चा की गयी।प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने हर एक बिन्दु पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए समस्या के साथ ही उसके समाधान पर भी अपना सुझाव समर्पित किया।
सारे तथ्यों और समस्याओं को सुनने के बाद अंचल अधिकारी ने कहा कि जाति प्रमाणपत्र निर्गत करने में कोई परेशानी नहीं है।आज के बाद जितने भी आवेदक आएंगे सभी का प्रमाण पत्र निर्गत कर दिया जाएगा।उन्होने कहा कि कुछ प्रोसेस हैं उस प्रोसेस के आधार पर ही आपलोग आवेदन करें,मेरे यहाँ से कोई परेशानी नहीं होगी।ग्राम सभा,मुखिया और समाज के अध्यक्ष का अनुशंसा आवेदक कराकर आवेदन समर्पित करें,तुरंत प्रमाण पत्र निर्गत कर दिया जाएगा।

ज्ञात हो कि इससे पहले शिकायत आ रही थी कि कोलेबिरा अंचल से जाति प्रमाणपत्र निर्गत नहीं किया जा रहा है।पर,अंचलाधिकारी से मिलने पर ज्ञात हुआ कि चीक बड़ाईक समाज के कोलेबिरा प्रखंड कमिटि ने इस मामले को कभी गंभीरता से नहीं लिया और अंचलाधिकारी से बैठकर समाधान की कोशिश ही नहीं की फलतः ये स्थिति उत्पन्न हुई थी।समाज के सदस्यों को कोई परेशानी न हो इसके लिए स्थिति नजाकत को देखते हुए अंचलाधिकारी के समक्ष ही चीक बड़ाईक समाज के प्रखंड अध्यक्ष के हैसियत से जाति प्रमाणपत्र के।आवेदन पर अनुशंसा के लिए देवदर्शन बड़ाईक को अधिकृत किया गया ह। प्रतिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष कृष्णा बड़ाईक, प्रदेश अध्यक्ष जगदीश बड़ाईक, राजेन्द्र बड़ाईक, संरक्षक चतुर बड़ाईक, महामंत्री अरुण बड़ाईक, जलडेगा प्रखंड अध्यक्ष माघु बड़ाईक, सचिव फिरनाथ बड़ाईक, देवदर्शन बड़ाईक सहित समाज के गणमान्य सदस्य उपस्थित थे।




बानो में गजराज का आतंक बारिश के बीच तीन घरों को किया पूरी तरह से क्षतिग्रस्त

बानो; प्रखण्ड में जंगली हाथियों का आतंक दिनों दिन बढ़ता जा रहा है।कब कहां किसका घर शिकार हो जाय पता नहीं रहता बुधवार रात्रि प्रखण्ड के बेडाइरगी पंचायत के सुत्रीउली आराहासा में जंगली हाथियों ने तीन घरों को अपना निशाना बनाया। बारिश हो रही थी लोग गहरी नींद में थे तभी हाथियों के उत्पात से लोग जाग उठे और सहायता के लिये पड़ोसियों को आवाज दिया ।हाथियों ने तीन घरोंके दीवार तोड़ा तथा छत भी उजाड़ दिया। घर मे रखे आनाज खा गये।बाकी सामान बारिश के कारण बर्बाद हो गया। मिली जानकारी के अनुसार हाथियों ने सुकरा डुंग डुंग ,फिरू डुंगडुंग व बुधवा कोनगाडी के घरों को छतिग्रस्त कर दिया ।जंगलो के बीच बसा आराहासा टोली में रात्रि में पहरा भी नही दिया जा सकता है। मालूम हो कि घरों के कुछ दूरी से ही जंगल पड़ता है।बारिश के बीच गाँव का पहरा देना भी खतरे से खाली नहीं है।मजबूरी वश ग्रामीणों को घर पर दुबक कर रह जाना पड़ता है। मिली जानकारी के अनुसार 5 हाथियों का एक झुंड गाँव के आस पास एक सप्ताह से डेरा जमाए हुए हैं। जिसमें दो गाँव की ओर आकर घरों को निशाना बना रहे हैं । इधर जानकारी मिलने पर वन विभाग बानो के बनकर्मी मनीष डुंगडुंग व सुरेश टेटे गाँव जाकर छति का आंकलन कर मुआवजा राशि दिलाने के लिए आवेदन अग्रसित कर दिया ।




फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन सिमडेगा की बाजार समिति में हुई बैठक 2 सूत्री मांगों पर हुई चर्चा

सिमडेगा:गुरुवार को स्थानीय बाजार समिति सिमडेगा में फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन की बैठक हुई जिस बैठक जिला अध्यक्ष उपेंद्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम जिला के सचिव प्रमोद प्रसाद द्वारा सभी डीलरों की उपस्थिति में उनका स्वागत किया गया। उसके बाद जिला समिति द्वारा जिला आपूर्ति पदाधिकारी सिमडेगा को 2 सूत्री मांग की सूची सौंपी गई थी उसे पढ़कर सुनाया गया जिलाध्यक्ष उपेंद्र श्रीवास्तव ने सभी डीलरों को संबोधित करते हुए कहा जिला आपूर्ति पदाधिकारी से जो दो मान हमने मांगा है पहला जिले में जिस प्रकार नेटवर्क की स्थिति है उसे देखते हुए पूर्व की व्यवस्था को बहाल किया जाए ताकि सभी को खाद्यान्न वितरण करने में कोई समस्या ना उत्पन्न हो हम सरकार के हर नियमों का पालन करेंगे मगर सरकार भी हमें सुविधा उपलब्ध कराएं। बहुत सारे प्रखंड प्रखंडों में नेटवर्क की सुविधा नहीं है जन वितरण प्रणाली के दुकानदार दूरदराज के गांव में नेटवर्क नहीं होने की वजह से डीलरों को बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है जिसे आप के माध्यम से सरकार को अवगत कराते हुए हमारी परेशानी को दूर करें।वही दूसरा मांग माह जुलाई 2022और अगस्त 2022 का खाद्यान्न डीलरों को उपलब्ध कराया जाए जो कि अभी तक नहीं पहुंच पाया है जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने हम लोगों को आश्वासन दिया है कि बहुत जल्द जल्दी इस विषय में कुछ बैठक होने वाली है सरकार से और हम सिमडेगा जिला के सारे समस्याओं को सरकार के समक्ष रखेंगे जो भी होगा। आप लोगों को उस से अवगत कराया जाएगा इस पर उपस्थिति डीलरों द्वारा इन मांगों का स्वागत किया गया जिलाध्यक्ष द्वारा सभी डीलरों का आवाहन करते हुए कहा की हमेशा कम खाद्यान्न का मामला सामने आता रहा है लोग आरोप डीलरों के ऊपर लगाते रहे हैं उसे देखते हुए आप सभी डीलर जब भी खाद्यान्न गोदाम से आप तक पहुंचे तो आप उसे तौल कर ले। जितना अनाज आपको मिला उसकी सीधी जानकारी मुझे और अपने प्रखंड के आपूर्ति पदाधिकारी को दें। यदि अनाज तौल के नहीं दिया जाता है तो आप उसका भी मुझे जानकारी दें साथ ही सिमडेगा जिला के संरक्षक मुक्तिनाथ पाठक ने संगठन मजबूती के लिए सभी प्रखंडों में संगठन समिति का विस्तार करने को कहा जिससे संगठन में और भी मजबूती आए ।बैठक में जिला के उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद, सह सचिव मुकेश पंडा, कोषाध्यक्ष मुर्तजा हुसैन, कार्यकारिणी के सदस्य मनोज प्रसाद, मेराज आलम ,इनके अलावा कुरडेग केरसई बोलबा ठेठईटांगर कोलेबिरा बानो बांसजोर बोलबा से सभी लोग उपस्थित हुए ।उपस्थित लोगों का धन्यवाद करते हुए जिला सचिव प्रमोद प्रसाद जीने बैठक समाप्ति की घोषणा की।




घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र रहे कोनाप गांव पहुंचे,जर्जर स्कूल का जिप सदस्य एवं प्रमुख जाना हाल-चाल

बानो:- प्रखंड के बड़काडुएल पंचायत अंतर्गत कई स्कूल भवन की स्थिति काफी जर्जर हो गई है जिसकी सूचना मिलने के पर प्रखंड प्रमुख सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने पहुंचकर वहां पर हालचाल जाना जहां पर उन्होंने देखा कि भवन का स्थिति काफी जर्जर हो चुका है फर्श भी पूरी तरह से उखड़ चुके हैं इसके बावजूद अभी तक मरम्मती नहीं की गई है। 2017 में जिला प्रशासन द्वारा जनता दरबार में इस विद्यालय में आयोजित करते हुए तत्कालीन उपायुक्त के द्वारा मरम्मत के आश्वासन दिए थे परंतु आज तक मरम्मती नहीं की गई। बताया गया कि बच्चे स्कूल के अंदर नहीं बैठते हैं क्योंकि जर्जर भवन से टूटने का खतरा मंडराता है। बताया गया कि पीने का पानी की बहुत समस्या है दूर के खेत में बने खड्डे से पानी पीने का काम किया जाता है। नवनिर्वाचित जिला परिषद एवं प्रखंड प्रमुख कोनाप पहुंचे और स्कूल की स्थिति देखकर काफी नाराजगी व्यक्त की। गौरतलब हो या गांव जंगलों के बीच बसा है। स्कूल भवन तक सड़क के अभाव में ट्रैक्टर भी नहीं पहुंच पाती है पंचायत के प्राथमिक विद्यालय का भवन काफी जर्जर है।

आजादी के कई दशक बीत जाने के बावजूद इन गांवों तक गाड़ी जाने लायक सड़क नही बन पाई ।सड़क के अभाव में विकास योजना बाधित हो रही सरकार की लाभकारी योजना प्रधानमंत्री आवास से भी यहाँ के ग्रामीण वंचित हो रहे है मालूम हो कि पंचायत के कई गांवों में पहुँच पथ नही रहने के कारण प्राक्कलन राशि से आवास बनना सम्भव नही है।कुछ दिनों पूर्व इसी पंचायत के एक गर्भवती महिला को गाड़ी तक नही पहुँचा पाने के कारण जंगल मे ही प्रसव कराया गया।जिसमें बच्चे की मौत हो गई थी। ग्रामीणों ने बार बार प्रखण्ड में लिखित आवेदन देकर सड़क निर्माण करने की मांग की थी सड़क नही बन पाया कुछ वर्ष पूर्व उग्रवादी क्षेत्र होने के कारण गाँव का विकास नही हो सका था।इधर नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने भी गाँव जाकर सड़क निर्माण करने की पहल करने की बात कही है। आशा है जल्द अधिकारियों द्वारा पहल कर गाँव तक सड़क बन जाएगी और विकास की किरण गाँव तक पहुँच पाएगी।




झारखंड डीजल ऑटो चालक संघ की जिला स्तरीय सम्मेलन का हुआ आयोजन

सिमडेगा:- सिमडेगा परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में बुधवार को झारखंड राज्य डीजल ऑटो चालक संघ के जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन हुआ जहां पर मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष आकाश सिंह उपस्थित रहे मौके पर अतिथि के रूप में 20 सूत्री के जिला उपाध्यक्ष मनोज जायसवाल, शिशिर टोप्पो उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत आए हुए अतिथियों को बैच पहना कर किया गया उसके बाद संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष आकाश सिंह ने कहा कि आटो चालकों की विभिन्न समस्याओं को सुनने के लिए संघ का गठन किया गया है जो कि झारखंड सरकार से निबंधित संस्था है और इसके माध्यम से ऑटो चालकों की विभिन्न समस्याओं को दूर करने का काम किया जाएगा ।आए दिन देखा जाता है कि ऑटो वालों के साथ शोषण होता है उस शोषण के खिलाफ एकजुट करते हुए उनके हक अधिकारों की रक्षा की जाएगी ।उन्होंने सभी आटो चालकों के बीच ऑटो में संघ की स्टीकर लगाने की बात कही ताकि किसी प्रकार की कोई भी समस्या हो तो यूनियन के माध्यम से उनकी समस्याओं का निराकरण हो सके उन्होंने झारखंड राज्य डीजल ऑटो चालक संघ सिमडेगा के नाम से एक कोष का गठन करने की बात कही जिसमें प्रत्येक महीना सहयोग राशि जमा की जाएगी ताकि विषम परिस्थिति में किसी भी ऑटो चालक को आवश्यकता होगी तो उक्त परिस्थिति में उस पर मदद दी जाएगी। वही आकाश सिंह ने सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करते हुए नियमानुसार कागजात दुरुस्त रखने एवं रूट के हिसाब से ऑटो परिचालन करने की बात कही। साथ ही ऑटो चालकों को उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी सवारी के साथ मधुर संबंध रखें ताकि किसी को भी दिक्कत ना हो। मौके पर संघ के अध्यक्ष उपाध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष सहित सभी उपस्थित रहे।




जलडेगा में कृषि बजट और नीतियों पर संवाद कार्यशाला का आयोजन

जलडेगा: प्रखंड सह अंचल सभागार में सीबीजीए दिल्ली के तत्वाधान में लीडस् राँची के सहयोग से कृषि बजट एवं नीतियों पर संवाद एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय राजेश बरला ने किया। इस दौरान बीडीओ ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि जलडेगा जैसे सुदूरवर्ती प्रखंड में इस तरह का कार्यक्रम निश्चित ही ग्रामीणों के लिए फायदेमंद साबित होगी। मजदूर हो या किसान हो आज हर किसी को बजट और नीतियों को जानने और समझने की आवश्यकता है, जानकारी के अभाव से भी कई बार जरूरतमंदों तक योजनाएं नही पहुंचती है। वहीं कार्यक्रम को अंचल अधिकारी डॉ खगेन महतो ने भी संबोधित करते हुए कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश है, यहां कृषि की असीम संभावनाएं होते हुए भी किसानों को उनका हक नही मिल रहा है, ग्रामीण तबके के किसान आज भी कृषि से जुड़े योजनाओं को नही ले पाते हैं, ये बहुत जरूरी है की आज किसानों को भी कृषि से जुड़े बजट की जानकारी होनी चाहिए।कार्यशाला में मुख्य रूप से आत्मा के बीटीएम राजेश बागे, एटीएम नितेश पौल एक्का, सुजीत प्रसाद कुशवाहा, उप प्रमुख शशि सत्यभामा बडिंग, मुखिया बिमला देवी, बालमुनी लुगुन, माग्रेट सुरीन, अनिमा तोपनो, बिपिन बडिंग, लीड्स संस्था के आलोक कुमार, जोसेफ लुगुन, कलिंद्र प्रधान, योगेश कुमार, नरेंद्र मिश्रा के अलावा भारतीय लोक कल्याण संस्थान से सोनू सिंह, फीया फाउंडेशन से सुमंती बागे, कृषि मित्र, जेएसएलपीएस के कार्यकर्ता और किसान भाई बहन उपस्थित थे।




उपायुक्त सिमडेगा ने केरसई प्रखंड सह अंचल कार्यालय का किया निरीक्षण कहा-समयबद्ध तरीके से प्रखंड में कार्यों को करे पूर्ण

सिमडेगा:- उपायुक्त सिमडेगा आर. रॉनीटा ने बुधवार को प्रखण्ड -सह- अंचल कार्यालय केरसई का निरीक्षण किया। उन्होने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी के कार्यालय में संधारित पंजी की जांच की, साथ हीं प्रखण्ड अन्तर्गत क्रियान्वित योजनाओं एवं कार्यों की समीक्षा की। उन्होने झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना अन्तर्गत किसानों का पंजीकरण से संबंधित कार्यो की समीक्षा की। सभी किसानों का फसल राहत योजना अन्तर्गत शतप्रतिशत रजिस्ट्रेशन करने का निर्देश दिया। उन्होने कृषि कार्य, धान रोपनी एवं वर्षापात के आकड़ों की जानकारी ली। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के कृषक वृन्द का ई-के.वाई.सी. शतप्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश दिया। कार्य की प्रगति को देख-समयबद्ध तरीके से कार्यों को पूर्ण करने की बात कही। कल्याण विभाग अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में छात्रवृति का लाभ छात्र-छात्राओं को दिलाने की दिशा में विद्यालयों से डाटा संग्रहण सहित बैंक खाता, इत्यादि की जानकारी ली। कार्य की प्रगति को देख नराजगी व्यक्त की।

उन्होने विद्यालयों से छात्र-छात्राओं का ससमय डाटा संग्रहण एवं बैंक खाता से संबंधित कार्यवाही पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि हर वर्ष छात्रवृति का लाभ छात्रों को मिलता है, जिनका बैंक खाता इत्यादि उपलब्ध है, जो नये छात्र-छात्राएं है उनका बैंक खाता खोलने व छात्रवृति दिलाने से संबंधित कार्यों में विलम्ब न हो। निर्धारित कार्यों की रूप-रेखा को पूर्व से तैयार रखें, ताकि आवंटन प्राप्त होते हीं छात्रों को समय पर छात्रवृति से आच्छादित किया जा सके। कार्यालय में संधारित पंजी की जांच के क्रम में कैशबुक का ऑडिट कराने का निर्देश दिया। मदवार राशि की उपलब्धता एवं कार्यों की प्र्रगति की समीक्षा की। सेवा पुस्त, पेंशन पंजी, सी.एल. पंजी, उपस्थिति पंजी, मनरेगा पंजी, 14वें एवं 15वें वित्त का प्रतिवेदन, शिकायत पंजी, दाखिल खारीज पंजी, बन्दोबस्ती पंजी, गैरमजरूआ भूमि पंजी, सहित अन्य कार्यालय में संधारित पंजी की जांच की। उन्होने अंचल अधिकारी को जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने से संबंधित कार्यवाही ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया। अंचल अन्तर्गत प्राप्त आवेदन एवं शिकायतों का ससमय निराकरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसके पूर्व उपायुक्त सहित संबंधित पदाधिकारियों ने प्रखण्ड -सह- अंचल कार्यालय परिसर में वृक्षारोपन किया। मौके पर उप विकास आयुक्त अरूण वाल्टर संगा, अपर समाहर्त्ता अमरेन्द्र कुमार सिन्हा, जिला नजारत उप समाहर्त्ता राजेन्द्र प्रसाद सिंह, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी केरसई जयाशंखी मुर्मू, अंचलाधिकारी केरसई संजय कुमार सिन्हा सहित प्रखण्ड एवं अंचल के कर्मी उपस्थित थें।