ठेठईटांगर प्रखंड प्रमुख ने पंडरीपानी पुलिया का किया निरीक्षण

ठेठईटांगर: प्रखंड अंतर्गत पंडरीपानी पुल जो एनएच 143 पर बना हुआ है जिसका बीच का एंगल हुआ छतिग्रस्त, साथ ही पुल पर जलजमाव भी हो रही है, जिससे पुल को क्षतिग्रस्त होने की संभावना और ज्यादा बन गई है , प्रखंड प्रमुख विपिन पंकज मिंज मार्ग से गुजर रहे थे रिपेयरिंग का कार्य देख कर रुके एवं कार्य का जायजा लिया पुल बना हुआ अभी चार पांच महीना ही गुजरा है, और पुल पर रिपेयरिंग का काम हो रहा है या अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है , चुंकी एनएच होने के कारण यहां रोज हजारों की संख्या में भारी वाहन गुजरती है इस तरह का अनियमितता के कारण कभी भी बड़ी घटना घट सकती है, साथ ही।कंपनी के द्वारा पुल बनाने में अनियमितता बरती गई है, प्रमुख ने कहा कि इसकी शिकायत संबंधित अधिकारी या कार्यालय में करेंगे,,,, साथ ही साथ ठेठईटांगर पंचायत अंतर्गत कुसुमबेड़ा झरिया पर बना पुल भी अत्यधिक बारिश के कारण साइड का मिट्टी का कटाव होने से क्षतिग्रस्त हो गया है इसका भी जायजा प्रखंड प्रमुख विपिन पंकज मिंज ने लिया एवं संबंधित विभाग से इसकी मरम्मत के लिए बात करने की बात कही, संबंधित विभाग अगर नहीं करता है तो श्रमदान करके इसको रिपेयरिंग करने की बातेंम




खरवागाढ़ा और तुरुपडेगा में ग्रामीणों को दी गई सरकारी योजनाओं से जुड़ाव की जानकारी

जलडेगा :प्रखंड के कोनमेरला पंचायत के खरवागाढ़ा राजस्व गांव में लीड्स संस्था के तत्वाधान में एसएचजी लिंकेज सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं को महिला मेठ बनने और मनरेगा से जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया। इसके अलावा महिलाओं को आम बागवानी, पशु शेड आदि योजनाओं को लेकर आमदनी बढ़ाने और स्वरोजगार से जुड़ने के लिए भी बताया गया। वहीं मनरेगा में 90 दिन से अधिक काम करने वाले मजदूरों को श्रम विभाग में निबंधन करने और श्रम विभाग द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए कहा। साथ ही गांव के स्कूलों में महिलाओं से स्कूल में भागीदारी बढ़ाने और बच्चों को नियमित स्कूल भेजने, गांव में हड़िया और शराब नहीं बनाने की अपील करते हुए शिक्षा के महत्व को बताया गया।

वहीं टाटी पंचायत के तुरूपडेगा में लिंकेज सेमिनार कार्यक्रम का आयोजन कर महिलाओं को एकीकृत खेती करने, मुर्गी, बकरी, सुकर पालन करने और आजीविका बढ़ाने पर जोर दिया गया। बैंक लिंकेज करने और ऋण लेकर व्यवसाय शुरू करने के लिए भी प्रेरित किया। वहीं मनरेगा, राशन कार्ड, आवास, सामाजिक सुरक्षा से मिलने वाली योजनाओं को भी बताया गया। इस दौरान कोनमेरला पंचायत की उप मुखिया मगदली तोपनो, ग्राम सभा अध्यक्ष मनसिद्ध तोपनो, संस्था के कार्यक्रम समन्वयक आलोक कुमार, संस्था के कार्यकर्ता जोसेफ लुगुन और कलिंद्र प्रधान उपस्थित थे।




जलडेगा में वन विभाग ने बांटा 2 लाख 57 हजार 520 रुपये मुआवजा

जलडेगा:मंगलवार को परबा पंचायत भवन में कैंप लगाकर जंगली हाथियों द्वारा किए गए फसल नष्ट एवं मकान क्षति ग्रस्त के मुआवजा राशि का वितरण किया गया। इस दौरान कोलेबिरा वन क्षेत्र के 44 लाभुकों के बीच 2 लाख 57 हजार 520 रुपये का वितरण किया गया। मौके पर परबा पंचायत की मुखिया बिमला देवी ने कहा कि मुआवजा देकर वन विभाग अपने कर्तव्यों का पालन कर रहा है लेकिन ये जंगली हाथियों से मुक्ति का समाधान नहीं है। वन विभाग और प्रशासन को फसल की बर्बादी एवं मकान क्षतिग्रस्त पर रोक लगाने के लिए सकारात्मक कदम उठाने होंगे। अन्यथा लोगों को हाथी के आतंक से मुक्ति नहीं मिलेगी। उन्होंने ग्रामीणों से भी जंगल नहीं उजाड़ने व जंगलों का संरक्षण करने की अपील की।ज्ञात हो की वन विभाग द्वारा पहले चेक के माध्यम से मुआवजा राशि का भुगतान किया जाता था, जिसके वजह से कई लाभुक अपना पैसा क्लियर नही करा पाते थे, पीड़ितों द्वारा या मामला उतने के बाद व्यवस्था में सुधार किया गया है, अब पीड़ितों को उनका मुआवजा राशि सीधे उनके बैंक खाते में भेजी जा रही है।




जनता के हित आवाज उठाते रहेगी कांग्रेस: विधायक भूषण बाड़ा

—- कुरडेग में कांग्रेस का मंहगाई के खिलाफ चौपाल कार्यक्रम का आयोजन

सिमडेगा
आज कुरडेग प्रखण्ड के खलीजोर बाजार में मंहगाई के खिलाफ चौपाल कार्यक्रम में सिमडेगा के वर्तमान विधायक भूषण बाडा जी एवम पाकरडाँड़ की जिला परिषद सदस्य जोशिमा खाखा ने कुरडेग में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरे भारत की जनता इस कमर तोड़ महंगाई से गुजर रही है ।
ये भाजपा का अमृत काल में आम जनता को पेट्रोल डीजल 100 के पार , घरेलू उपयोग की गैस 1160 रुपिया में गरीब मरीजों की दवाईयों की कीमत में 60 प्रतिशत की बृद्धि कर अस्पतालो के कमरे पर GST लगाने वाली सरकार अमृत काल मनाती है ।
सेना के जवानों को चार साल की नौकरी दे कर 16 करोड़ नवजवानों को बेरोजगार करने वाली सरकार का ये अमृत काल मना रही है ।
कोरोना जैसी महामारी में जनता को खुद के भरोसे छोड़ने वाली सरकार ऑक्सीजन से तड़पते मरीजों को अपने हाल में छोड़ देने वाली सरकार अपना पीठ थपथपाती है । आज लगातार दिन 19 सितंबर से 23 सितंबर तक हम जिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भाजपा के इस तानाशाही के खिलाफ पूरे देश मे महंगाई के खिलाफ चौपाल लगा कर देश की जनता का दुःख बाटने की कोशिश कर रहे है
लोग अब कहने लगे की कांग्रेस अच्छी थी यार क्योकि आजादी मिलते ही नेहरू जी ने IIT, एम्स, देश का सबसे बड़ा बांध देश के हर जिले में नवोदय विद्यालय भाखड़ा नांगल डेम, इसरो , लाल बहादुर शास्त्री जी अपने विदेश नीति ,रक्षा नीति के कारण पाकिस्तान को दो दुकड़े कर बंगला देश का निर्माण कर देते है ।
इंदिरा जी ने हरित क्रान्ति, बैंकों का राष्ट्रीयकरण, सुगम विदेश नीति राजीव गाँधी जी ने पंचायती राज,कम्प्यूटर, शिक्षा के लिए राष्ट्रीय नीति, मनमोहन सिंह ने भारत को RTI ,नरेगा न्यूक्लियर डील , सभी को मुफ्त भोजन का अधिकार दिया ।
बदले में मोदी जी ने दूध ,दही, चावल, कॉपी किताब, पेंसिल पर GST वसूलने के कार्य कर रही है ।

इस महंगाई के खिलाफ चौपाल में बीस सूत्री उपाध्यक्ष मनोज जसवाल,पाकरटाड़ प्रखण्ड अध्यक्ष अजीत लकड़ा,सिमडेगा विधान सभा क्षेत्र युवा कांग्रेस अध्यक्ष सोनल लकड़ा,जिला प्रवक्ता रणधीर रंजन,विधायक प्रतिनिधि गुड्डू खान,यूथ कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सदीप नायक,विधायक प्रतिनिधि शीतल तिर्की, विधायक प्रतिनिधि बिनोद दास, थोमाश तिर्की, बशीर अंसारी,दीपक जयसवाल,प्रमिला कुजूर,सुषमा कुजूर,नीला नाग,ज्योति,मंजू तिर्की, जॉन्सन बेक,अरुण जयसवाल, सदीप कुल्लू,रशाल,शुशील खाखा,अनिल एक्का, ख्रीत्थोपर,किशोर,तुलसी खलखो,सुमिरा लकड़ा,गुलशन लकड़ा,बरखा कुशुम कुजूर,संदीप लकड़ा,संदीप तिग्गा,जॉनी,बन्नू,सागर, आदि भारी संख्या में कांग्रेसी और ग्रामीण शामिल थे।




सिनी संस्था द्वारा राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कल्याण के तहत प्रशिक्षण के पश्चात निकाली रैली

ठेठईटांगर:सिनी संस्था द्वारा ठेठईटांगर रेफरल अस्पताल सभागार में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कल्याण दिवस के निमित्त प्रशिक्षण किया गया। जिसमे ठेठईटांगर के एएनएम आंगनवाड़ी सहिया, साथिया और आरोग्य एवं कल्याण राजदूत ने भाग लिया। साथ ही आरके एसके के कार्यों की विभिन्न विषयों की चर्चा की गयी। इसके साथ साथ ठेठईटांगर प्रखंड में रैली भी निकला गया जो ब्लॉक मैदान होते हुए भट्टी टोली तक स्कूली बच्चों द्वारा रैली निकाला गया जिसमें स्कूली छात्राएं लड़का लड़की है एक समान दोनों को तो पूरा सम्मान, बाल विवाह अपराध है बच्चों के लिए अभिशाप है जैसे नारे लगा रहे थे और लोगों को जागरूक कर रहे थे। बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रिया प्रकाश एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी वासनी संस्था के सदस्य मौजूद थे।




बड़काडुईल के कोनाप गांव में गांव की विभिन्न समस्याओं को लेकर जिप सदस्य एवं प्रमुख ने की बैठक

बानो : प्रखण्ड के बड़काडुईल के कोनाप में सोमवार को विभिन्न समस्याओं को लेकर जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों की बैठक हुई। बैठक में जिला परिषद बिरजो कंडुलना ने कहा गाँव के विकास के लिए सरकार कई योजना चला रही है। वृद्धा पेंसन ,बिधवा पेंसन, कृषि बीमा का लाभ ले मौके पर प्रमुख सुधीर डांग ने कहा हमारी जीत गाँव के विकास को लेकर हुई है गाँव की समस्या खुलकर जनप्रतिनिधियों व सरकारी कर्मचारियों के पास रखें जो भी मांग रखगे लिखित रूप में दे गाँव के विकास में ग्रामीणों की एकजुटता जरूरी है।पंचायत में आयोजित ग्राम सभा में भाग ले ।लघु गुरुकुल योजना के तहत 5वीं तक पढा लिखा युवक युवतियों को स्वरोजगार देने के लिये कई योजना चल रही है लाभ ले ग्रामीणों ने अपनीं विभिन्न समस्याओं को रखते हुए कहा कि 2017 में कोनाप मध्य विद्यालय में आयोजित जनता दरबार मे ग्रामीणों के मांग पर कोनाप से लामगढ़ तक 4किलोमीटर सड़क की मांग तत्कालीन उपायुक्त जटाशंकर चौधरी से की गई थी । परन्तु 6 वर्ष बीत जाने के बावजूद सड़क नही बना। जबकि जनता दरबार मे उपायुक्त महोदय स्वीकृति दिए थे ।इसके अतिरिक्त स्कूल की मरम्मत ,पेयजल आदि समस्या ग्रामीणों ने रखा।मौके पर मुखिया अनिल लुगुन ,महेश सिंह ,हलन हेमरोम ,बिनोद मुंडा ,रेजन लुगुन ,कृष्ना सिंह ,याकूब लुगुन ,सरिता लुगुन ,मनसुख तोपनो आदि लोग उपस्थित थे।




केरसई में कांग्रेस द्वारा महंगाई पर चर्चा के लिए नुक्कड़ सभा आयोजित

सिमडेगा:-कांग्रेस पार्टी के द्वारा रविवार को केरसई प्रखण्ड मुख्यालय में प्रखंड अध्यक्ष डेविड तिर्की की अध्यक्षता में महंगाई पर चर्चा के लिए नुक्कड़ सभा का आयोजन किया। सभा को संबोधित करते हुए सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि 2014 के चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महंगाई पर रोक लगाने के लिए बड़े-बड़े वादे किए और आज मुकर गए हैं। देश में महंगाई चरम पर पहुंच गई है। महंगाई से हर रोज जनता त्राहिमाम कर रही है। सभी प्रकार के चीजों के दामों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यकाल में महंगाई चरम पर है। वे इस पर एक शब्द बोलने से भी परहेज करते हैं। उनकी नीति के कारण ही अमीर और अमीर होते जा रहे हैं तथा गरीब और गरीब होते जा रहे हैं। देश में लोगों की नौकरियां खतरे पर पड़ गई है। कई लोगों की नौकरियां चली गई है। श्री बाड़ा ने कहा कि लोगों की आमदनी कम हो गई हैं और खर्च में काफी बढ़ोतरी हो गई है। केंद्र सरकार को इससे कोई लेना-देना नहीं है। बच्चों को पढ़ाने के खर्च से लेकर घर चलाने तक की सारी सामग्री के दामों में बढ़ोतरी हो गई है। अब वक्त आ गया है कि मोदी सरकार को देश से उखाड़ फेंकने का। इसलिए सभी एकजुट हों और कोंग्रेस का साथ दें। केरसई पहुंचे विधायक सहित अन्य कांग्रेसियों ने स्व इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सभा शुरू किया।




बोलबा प्रखण्ड कार्यालय सभागार में मनरेगा पर हुआ जन सुनवाई कार्यक्रम आयोजन

बोलबा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में मनरेगा योजना में मिली भारी गड़बड़ी

बोलबा :- बोलबा प्रखण्ड कार्यालय सभागार में मनरेगा पर सोशल ओडिट के तहत सोमवार को जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस मौके पर जूरी टीम के द्वारा एक एक पंचायत का फाइल देखा गया । जिसमें कई गड़बड़ियां सामने आया । मालसाडा पंचायत में अधिक भुगतान का मामला सामने आया ।बेहरीनबासा में ग्राम सभा में बिना पारित किए हुए 20 योजनाओं का काम शुरू किया गया है कादोपानी पंचायत के फाइल एवं एमवी कनीय अभियंता का हस्ताक्षर भी नहीं है यहां 25 योजनाओं पर 15 रुपये की दर से जुर्माना लगाया गया है।एमवी में जेई एवं एई का हस्ताक्षर भी नहीं है । कादोपानी पंचायत में काम किए गए मजदूरों को भुगतान नही किया गया है के 54 फाइल जप्त किया गया है । एक फाइल में एक हजार जुर्माना किया गया है। रोजगार सेवक को 690 रुपए जुर्माना लगाया गया है ।
बालियाजोर में काम किए मजदूरों को मजदूरी भुगतान नही किया गया है । 35 फाइल में प्रशासनिक स्वीकृति नही मिली है पीडियापोंछ पंचायत में शंखू माँझी को मेडबन्दी योजना का 21725 रुपये बकाया होने का शिकायत पाया गया। 1600 जुर्माना लगाया गया है साथ ही एमवी जमा करने का निर्देश दिया गया है ।ग्राम सभा का रजिस्टर क्लोज नहीं किया गया है बिना ग्राम सभा मे पास किए योजना शुरू किए जाने का शिकायत मिला है बिना प्रशासनिक स्वीकृति के काम चलने का शिकायत भी सामने आया है ।स्टेट सोशल ऑडिट टीम के बृजेश कुमार ने बताया कि कानून का उलंघन करने पर दण्ड लगाया जा रहा है ।जिसमे सचेत होना है प्रावधान के अनुसार रोजगार सेवक, पंचायत सेवक, जेई एवं एई को जुर्माना लगाया गया है प्रावधान के अनुसार एफआईआर भी किया जा सकता है । उन्होंने जॉब कार्ड के संबंध में बताया कि कोई भी ब्यक्ति अगर जॉब कार्ड की माँग करता है तो उन्हें देना है । उसका उम्र चाहे 80 वर्ष क्यो न हो । इसके साथ उन्हें बच्चों को देख रेख करना, पानी पिलाना आदि हल्का काम दिया जाना है । जॉब कार्ड नही देना कानून के खिलाफ है । सोशल ऑडिट टीम के लोकपाल पुष्पा कुमारी ने बताया कि वर्ष 2020-21 का पंचायत में जाकर ऑडिट किया गया । जो सम्पुष्ट नही हो सका उन्हें प्रखण्ड स्तर पर देखा जा रहा है ।
ऑडिट में कई कमियाँ पाई गई जिसमें फाइल जो कागजात होना चाहिए नहीं है । तत्कालीन रोजगार सेवक, पंचायत सेवक, जेई आदि पर प्रावधान के अनुसार जुर्माना लगाया गया है साथ ही जिला स्तरीय जन सुनवाई तक फाइल पूरा कर लेने का निर्देश भी दिया गया है ।इस मौके पर प्रमुख सुनीता केरकेटा, बीपीओ संगीता देवी, एई लव बड़ाईक, जेई राजा कुजूर, मुखिया शशिकला तिर्की, सुरजन बड़ाईक, बिनोद बड़ाईक, रोजगार सेवक राहुल सिंह, बिरोजनी केरकेट्टा, अरुण बड़ाईक, बंशीधर सिंह, मोतीराम सेनापति, करलूस सीरेंग, सुभाष बड़ा, एमएल डुंग डुंग एवं अन्य लोग मौजूद थे।




बानो में जेएसएलपीएस द्वारा फिनाइल बेस फ्लोर क्लीनर बनाने का 5 दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

बानो :जेएसएलपीएस के ऑपरेशनल एक्सपर्ट द्वारा एवं महिला स्वयं सहायता समूह की सखी दीदियों को फिनाइल बेस फ्लोर क्लीनर बनाने का 5 दिवसीय प्रशिक्षण का रविवार को समापन हुआ जहाँ मुख्य अतिथि मुखिया विश्वनाथ बड़ाईक ने अपने सम्बोधन में कहा कि महिला समूह द्वारा इस तरह का महत्वपूर्ण प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्म निर्भर बनेंगी तो हमारा समाज विकसित एवं आर्थिक रूप से मजबूत होगा । किसी भी सामग्री के निर्माण के साथ साथ उसे बाजार में विक्री करना एक बड़ी चुनोती होती है जिसे शखी दीदी अपनी मेहनत से पूर्ण करेंगे ।उन्होंने अपने स्तर से सहयोग करने की बात कही है। ऑपरेशनल एक्सपर्ट बिनय कुमार श्रीवास्तव ने सखी दीदी का हौशला बढ़ते हुए कहा कि किसी कार्य को करने के लिए अपनी क्षमता को कभी कम नही समझना चाहिए ।किसी सामग्री के लिए बाजार की जरूरत पड़ती है समान गुणवत्तापूर्ण रहेगी तो बाजार में मांग जरूर बढ़ेगी बाजार में अधिक से अधिक सामग्री बेचकर आर्थिक रूप से मजबूत बना जा सकता है। इसके लिए कठिन परिश्रम करना होगा ।उन्होंने कही की बानो में आज जो कार्य सखी दीदी द्वारा किया गया है काफी सरहनीय है , ओम महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा बनाया गया फिनाइल बेस फ्लोर क्लीनर झारखंड के साथ साथ पूरे देश मे आपूर्ति की जाएगी बानो सखी दीदीयों द्वारा बनाया गया नहाने का ग्लिसरीन साबुन काफी लोग पसंद कर रहे है ।महिला समूह की दीदियों ने इसके लिए संकल्प लिया ,कार्यक्रम में जेएसएलपीएस के बीपीओ शैलेश कुमार , सीसी गौतम कुमार, संजीव कुमार, महिला समूह की काशिला देवी, सकीना खातून, सीता मुनि देवी, सिमा खातून, लक्ष्मी देवी, दीपन देवी, फूलकुमारी , रुखसाना खातून, सामो देवी , कमल देवी सहित समूह की सभी दिदी आदि लोग उपस्थित थे।




ताराबोगा में अर्ध निर्मित प्रधानमंत्री आवास लाभुकों के साथ बीडीओ ने की बैठक

ठेठईटांगर:- ठेठईटांगर प्रखंड अंतर्गत ताराबोगा पंचायत भवन में रविवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार की अध्यक्षता में अर्धनिर्मित प्रधानमंत्री आवास लाभुको के साथ बैठक की गई ।उक्त बैठक में प्रधानमंत्री आवास के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर ,स्वयंसेवक ,पंचायत सचिव, स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए। मौके पर समीक्षा करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि जितने भी लाभुक है वह सभी जल्द से जल्द आवंटित आवास निर्माण कार्य को पूरा करें ताकि जल्द से जल्द अन्य लाभुकों को भी नए प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिलाया जा सके ।उन्होंने कहा कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही ना हो इसका विशेष ध्यान दें कार्य पूरा होने के पश्चात बाकी की सभी राशि किस्त के आधार पर खाता में हस्तांतरण करते हुए कार्य को पूरा कराने में स्वयं सेवक पंचायत सचिव एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि सहयोग करेंगे ।इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने जीवन ज्योति एवं प्रधानमंत्री बीमा योजना, पीएम किसान अंतर्गत ईकेवाईसी आदि सभी प्रकार के सरकार के कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए सभी ग्रामीणों को सरकार की योजना का लाभ लेने की बात कही।