सर्पदंश से 60 वर्षीय वृद्ध महिला की हुई मौत

ठेठईटांगर:- ठेठईटांगर थाना क्षेत्र अंतर्गत देवबहार बोड़ाखाड़ा गांव में बीती रात जहरीले सांप के डसने से 60 वर्षीय महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस उक्त वृद्ध महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल सिमडेगा भेज दिया। थाना प्रभारी कुमार इंद्रेश ने जानकारी देते हुए बताया कि देवबहार बोड़ाखाड़ा निवासी इग्नेशिया सोरेंग नामक महिला अपने घर में जमीन पर सोई थी इसी दौरान जहरीले सांप ने डसा जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी तत्काल सांप को ढूंढ कर परिवार वालों ने मारा और पीड़िता को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल ठेठईटांगर लाया जहां पर इलाज के दौरान मौत हो गई। वह इधर पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम कराने के पश्चात शव को परिजनों को सौंप दिया।




देवबहार महतो टोली में भारी बारिश से किसान का गिरा घर

ठेठईटांगर:- प्रखंड क्षेत्र केरया पंचायत अंतर्गत देवबहार महतो टोली गांव में भारी बारिश के कारण किसान राजेश सोरेंग का घर पूरी तरह से गिरकर ध्वस्त हो गया। बताया गया कि 2 दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश के कारण कच्चा मकान होने की वजह से जमीन एवं दीवाल गीली होकर पूरी तरह से गिरकर ध्वस्त हो गया जिसके बाद परिवार वालों को रहने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इधर रविवार को कांग्रेस के पंचायत अध्यक्ष अनिल सरीन के द्वारा इसकी सूचना प्रखंड प्रमुख बिपिन पंकज मिंज को दिया। इधर घर गिरने की सूचना मिलने के बाद प्रमुख तत्काल गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात करते हुए हालचाल जाना तथा उन्होंने कहा कि प्रखंड प्रशासन से जल्द से जल्द सरकार द्वारा मिलने वाली सभी प्रकार की मुआवजा का लाभ दिया जाएगा।




बारिश में मिट्टी कटाव से रामरेखा धाम जानेवाली पथ का रूटकुटांड समीप टूट सकता पुलिया

पाकरटाड:- जिले में लगातार मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गई है वहीं कई जगहों पर भारी बारिश के कारण लोगों के जानमाल की भी नुकसान हुई है बारिश के कारण नदी और तालाब पूरी उफान पर है। रामरेखा धाम जाने वाली मुख्य सड़क रूटकुटाड के समीप बने पुलिया कभी भी टूट सकता है ।भारी बारिश के कारण पुलिया के नीचे का मिट्टी पूरी तरह से कटाव हो चुका है और वहां के पास एक पेड़ भी ध्वस्त हो चुका है ।बताया गया कि भारी वाहन गुजरने के कारण पुलिया कभी भी टूट सकता है। स्थानीय लोगों की मानें तो मिट्टी का कटाव अत्यधिक होने के कारण पुलिया का अस्तित्व खतरे में आ गया है ।स्थानीय लोगों ने संबंधित अधिकारियों से आग्रह किया है कि मामले की संज्ञान लेते हुए जल्द से जल्द मिट्टी कटाव वाले स्थान पर मिट्टी का भराव कराएं ताकि पुलिया को बचाया जा सके अन्यथा आवागमन में पूरी तरह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।




पाकरटांड़ में प्रखण्ड अध्यक्ष अजित लकड़ा के नेतृत्व में कांग्रेस प्रखंड कमेटी के बैनर तले महंगाई पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन

सिमडेगा/पाकरटांड:केन्‍द्र सरकार झूठों की सरकार है। मोदी सरकार पूर्ण रूप से आम जनता को ठगने का काम कर रही है। यह बातें विधायक भूषण बाड़ा ने प्रखंड के बाजार टांड़ में कांग्रेस प्रखंड कमेटी के बैनर तले आयोजित महंगाई पर चर्चा कार्यक्रम में कही। कार्यक्रम प्रखंड अध्‍यक्ष अजीत लकड़ा की अगुवाई में संपन्‍न हुआ। साथ ही कहा कि जिस सरकार का गठन ही महंगाई हटाने के लिए हुआ था। आज उस सरकार ने जनता को ही बेवकूफ बनाया है। 2014 में जब यह सरकार सत्ता में आई थी तब से दुगने मूल्यों में डीजल-पेट्रोल और 4 गुणे मूल्यों में खाद्य पदार्थ बिक रहे हैं। जनता के रोजगार भी छीन रहे हैं। विधायक ने कहा कि आमदनी के साधन कम हो रहे हैं। जनता त्राहि-त्राहि कर रही है और इस सरकार के उद्योगपति मित्रों की आमदनी दिनों दिन बढ़ती जा रही है। आज वक्त आ गया है कि जनता जागे और इस अंधी-बहरी सरकार को उखाड़ फेंके। कांग्रेस पार्टी हमेशा से गरीबों-आदिवासियों के साथ रही है और जनता के लिए हर संघर्ष करने के लिए तैयार हैं। कार्यक्रम को अजीत लकड़ा, प्रमुख रजत लकड़ा, माइकल खडि़या, तारसिला खडि़या आदि ने भी संबोधित किया। मौके पर अख्तर खान, सोनल लकड़ा, तिलका रमन, शीतल एक्का,आदि उपस्थित थे। वहीं विधायक प्रतिनिधि तिलका रमण ने कहा कि मोदी सरकार हर मामले में विफल रही है।धर्म के नाम राजनीति करने वाली भाजपा सरकार से देश को बचाने की जरूरत है। मौके पर धन्यवाद ज्ञापन विधायक प्रतिनिधि माइकल खड़िया ने दिया। वहीं विधायक की धर्मपत्‍नी सह जिप सदस्‍य जोसिमा खाखा ने कहा कि भाजपा सरकार संविधान खत्म करना चाह रही है। वे कभी नहीं चाहते कि दबे, कुचले और वंचित लोग शिक्षित हों और राजनीति में आएं। भाजपा सरकारी संपत्ति के निजीकरण की राजनीति कर रही है।कहा कि जब तक पेट्रोल, डीजल, गैस की दाम कम नहीं की जाएगी, खाद्य पदार्थों पर जीएसटी नहीं हटेगी, युवाओं को रोजगार नहीं मिलेगा, कांग्रेस पार्टी इसका विरोध करेगी।




विधायक भूषण बाड़ा ने पाकरटांड़ बाजार का किया निरीक्षण, जर्जर शेड को दुरुस्‍त कराने का दिया आश्‍वासन

पाकरटांड:विधायक भूषण बाड़ा रविवार को पाकरटांड़ बाजारटांड़ का निरीक्षण किया। मौके पर विधायक ने बाजार पहुंचे किसानों एवं व्‍यपारियों से मुलाकात की। साथ ही सब्‍जी की बिक्री करने में होने वाली परेशानियों से रु ब रु हुए। किसानों एवं व्‍यापारियों ने बाजार में शेड के जर्जर होने की शिकायत की। साथ ही पुराने जर्जर शेड के स्‍थान पर नए शेड बनवाने के लिए पहल करने की मांग की। मौके पर विधायक ने कहा कि बाजार में लगे सभी जर्जर पुराने शेड के स्‍थान पर नए शेड का निर्माण किया जाएगा। उन्‍होंने कहा कि बाजार पहुंचे किसानों एवं व्‍यापारियों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए भी पहल की जाएगी। उन्‍होंने बाजार में शौचालय एवं पेयजल की व्‍यवस्‍था कराने का निर्देश प्रखंड प्रशासन को दिया। मौके पर जिप सदस्‍य जोसिमा खाखा, कांग्रेस प्रखंड अध्‍यक्ष अजीत लकड़ा, प्रमुख रजत लकड़ा, माइकल खडि़या, तारसिला खडि़या,अख्तर खान, सोनल लकड़ा, तिलका रमन, शीतल एक्का, भूषण राम, लुशियन मिंज, समीर किंडो, बिरंजन बड़ा, पंसस प्रमिला कुजूर, सुषमा कुजूर, नीला नाग, ज्योति, अमजद खान, सागर, जॉनी, बन्नू आदि उपस्थित थे।




जलडेगा सीओ ने दुर्घटना संभावित घाघ नदी पुल का जायजा लिया

जलडेगा सीओ डॉ खगेन महतो को जानकारी मिलते ही अविलंब घाघ नदी का मुआयना करने पहुंच गए। पुल के ऊपर से बह रहे पानी के कारण उक्त सड़क से आने जाने वाले राहगीर कभी भी हादसे का शिकार हो सकते हैं, इसके लिए सीओ ने जलडेगा थाना को घाघ नदी को नजर में रखने का निर्देश दिया है। वहीं उन्होंने जलडेगा थाना से कहा है की घाघ नदी के पास पानी का बहाव देखने के लिए स्थानीय ग्रामीणों सहित राजगीरों का जमावड़ा लग सकता है, जिसे रोकने की शख्त आवश्यकता है इसलिए उन्होंने जलडेगा थाना प्रभारी को घाघ नदी के आस पास जमावड़ा लगाने वाले लोगों को खदेड़ने को कहा है।

सीओ ने बताया कि नदी का पानी पुल के ऊपर सड़क से बह रही है ऐसे में लोग पानी का बहाव देखने के लिए भीड़ हो रहे हैं, हादसा कभी भी हो सकता है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि उपायुक्त महोदया से संपर्क कर उक्त स्थान पर दुर्घटना संभावित क्षेत्र के साथ साथ पुलिया, नदी और घुमावदार सड़क चिन्ह (सेंबल) को लगाने के आग्रह करेंगे, ताकि दुर्घटनाएं कम होंगी।




पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जयंती पर कांग्रेसियों ने किया याद

गुमला:देश के पूर्व पीएम राजीव गांधी की जयंती पर कांग्रेसियों ने उन्हें स्मरण किया।श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए जिला उपाध्यक्ष रमेश कुमार चीनी ने कहा कि राजीव गांधी ने 19वीं सदी में 21वीं सदी का सपना देखा था। स्वभाव से गंभीर लेकिन आधुनिक सोच एवं निर्णय लेने की अद्भुत क्षमता रखने वाले राजीव ने भारत देश को दुनिया की उच्च तकनीक से पूर्ण करना चाहते थे। उन्होंने कंप्यूटर एवं संचार के क्षेत्र में देश को बहुत बड़ा योगदान दिया। 40 वर्ष की उम्र में प्रधानमंत्री बनने वाले देश के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री थे और संभवत दुनिया के युवा राजनेताओं में से एक थे। देश में पीढ़ी गत बदलाव के अग्रदूत गांधी को देश के इतिहास में सबसे बड़ा जनादेश प्राप्त हुआ था। उनके नेतृत्व में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में 508 सीट में से रिकॉर्ड 401 सीटें हासिल की थी। राजीव गांधी के जन्म 20 अगस्त 1944 ईसवी को मुंबई में हुआ था। वे आधुनिक भारत के निर्माता थे। श्रद्धांजलि देने वालों में अकील रहमान, हेमावती लकड़ा, बैजनाथ उरांव, रामनिवास प्रसाद, रोहित उरांव, हिमेश कुमार सहित अन्य लोग है।




शिक्षा विभाग के अतंर्गत कस्तुरबा गॉधी बालिका आवासीय विद्यालय की समीक्षा बैठक सम्पन्न

उपायुक्त गुमला सुशांत गौरव की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग के अतंर्गत कस्तुरबा गॉधी बालिका आवासीय विद्यालय की समीक्षा बैठक उपायुक्त के कार्यालय कक्ष में सम्पन्न।

बैठक में कस्तुरबा गॉधी बालिका आवासीय विद्यालय के सफल संचालन हेतु विभिन्न विषयों की जानकारी प्राप्त कर आवष्यक दिश-निर्देश दिए। बैठक में उपायुक्त ने कस्तुरबा गॉधी बालिका विद्यालयों के रिक्त पदों को भरने का निर्देश दिया। साथ ही रिक्त पदों को भरने के लिए प्रचार-प्रसार एवं विज्ञापन प्रकाषित कर ज्यादा से ज्याद लोगांे को आवेदन करने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया।

बैठक में उपायुक्त ने सभी कस्तुरबा गॉधी बालिका विद्यालयों के वार्डेनों से समन्वय स्थापित करने, स्थाई एवं अस्थाई वार्डेन के रोस्टर बानते हुए सही ढंग से पढ़ाने का निर्देश दिया। साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचल अधिकारी को 30 सितंबर तक जॉच कर प्रमाण पत्र देने का भी निर्देश दिया।

कस्तुरबा गॉधी बालिका विद्यालयों में खराब पड़े स्ट्रीट सोलर लाईट को ठीक करने तथा कस्तुरबा गॉधी बालिका विद्यालय चैनपुर में चाहर-दिवारी में कंसर्टिना वायर लगाने, जारी में सुरक्षित गेट एवं आँगन को पक्कीकरण कराते हुए पानी निकासी की व्यवस्था करने एवं गुमला में बड़े आकार के वाटर फिल्टर लागने का प्रस्ताव एडीपीओ को देने का निर्देश दिया। साथ ही चैनपुर एवं जारी में प्रमुख आष्यक्ताओं के अनुसार प्रस्ताव तैयार कर वार्डेन को देने का निर्देश दिया। साथ ही बच्चों को प्रथम श्रेणी से पास काराने एवं शारीरिक रूप से कमजोर बच्चांे पर विशष ध्यान देने का निर्देश दिया। साथ ही जिस कस्तुरबा गॉधी बालिका विद्यालय में सर्वश्रेष्ठ रिजल्ट वाले वार्डेन को जिला प्रशासन द्वारा पुरस्कृत करने की बात कही।

उपस्थिति
बैठक में उपायुक्त सुशांत गौरव, जिला शिक्षा अधिक्षक सह जिला शिक्षा पदाधिकारी, एडीपीओ पियुष कुमार, वार्डेन एवं अन्य उपस्थित थे।




उपायुक्त गुमला ने समर अभियान को लेकर अधिकारियों के साथ किया समीक्षा बैठक

गुमला: आज दिनांक 20 अगस्त 2022 को उपायुक्त गुमला सुशांत गौरव की अध्यक्षता में समर अभियान और यूडीआईडी की समीक्षा बैठक की गई।समर अभियान की समीक्षा करते उपायुक्त ने अभियान के प्रगति एवं समर ऐप में उसकी प्रविष्टि की अद्यतन जानकारी ली जिसपर जेएसएलपीएस तथा जिला समाज कल्याण पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि विभिन्न आयु वर्ग के बच्चों व महिलाओं का समर अभियान के तहत अब तक 25000 घरों का सर्वे कर लिया गया है।जिसके आलोक में उपायुक्त ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी और जेएसएलपीएस के जिला कार्यक्रम प्रबंधक को निर्देशित किया कि 31 अगस्त 2022 तक सर्वे का आकलन/ विश्लेषण करें और जिन क्षेत्रों में एनीमिया और कुपोषण के लक्षण वाले समूह ज्यादा है उन क्षेत्रों को चिन्हित करते हुए एनीमिया पीड़ित बच्चों व महिलाओं का एनीमिया जांच कर उचित चिकित्सा उपलब्ध करवाने हेतु निर्देशित किया।

बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों को समर अभियान को गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ सफल बनाने का निर्देश दिया गया। संबंधित विभाग के सभी जिला तथा प्रखंड स्तर एवं आंगनवाड़ी केंद्र स्तर के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को आपस में समन्वय बनाकर समर अभियान की सफल बनाने का निर्देश दिया गया।
जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे प्रत्येक सप्ताह ऑनलाइन और ऑफलाइन सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारियों कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक करें और सर्वे या जांच में आने वाली कठिनाइयों का समाधान करें। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि प्रत्येक सप्ताह संबंधित विभाग के पदाधिकारियों और कर्मियों के साथ बैठक कर समर अभियान की समीक्षा करें और सफल बनाएं ।
यूडीआईडी की समीक्षा के क्रम में सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा के द्वारा जानकारी दी गई कि अब तक कुल 9986 यूडीआईडी कार्ड पोर्टल पर अपलोड किया जा चुका है। जिसपर उपायुक्त ने इस प्रगति पर असंतोष जाहिर किया उन्होने यूडीआइडी से संबंधित व्यापक प्रचार प्रसार करने की बात कही। दिव्यांगजनों का यूडीआईडी कार्ड बनवाने हेतु अगले माह शिविर का आयोजन किए जाने हेतु चिकित्सकों की टीम एवं अन्य संसाधनों का आकलन कर सिविल सर्जन गुमला को 1 हफ्ते के अंदर प्रतिवेदन उपलब्ध करवाने हेतु निर्देशित किया गया।
सभी योग्य लाभुकों को अभिलंब सर्वजन पेंशन योजना से आच्छादित करने हेतु सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा को प्रखंड विकास पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर प्रगति लाने का निर्देश दिया।

जिला शिक्षा अधीक्षक को सभी शिक्षकों के माध्यम से सभी स्कूलों में पोषक क्षेत्र से व्यापक सर्वे कराकर वैसे दिव्यांग बच्चें जो दिव्यांगता के कारण स्कूल नहीं जा पाते हैं उनका सर्वे करा कर अविलंब नजदीकी विद्यालय में नामांकन कराने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि जिन भी शिक्षकों या अन्य द्वारा सर्वे का कार्य 15 सितंबर 2022 तक सफलता पूर्वक अधिक से अधिक किए जाएंगे अथवा सबसे ज्यादा दिव्यांग बच्चों का नामांकन करवाएं जाएंगे वैसे शिक्षकों / कर्मियों आदि को समारोह पूर्वक पुरस्कृत किया जाएगा। इसके साथ ही जिला शिक्षा अधीक्षक को निर्देशित किया गया जो दिव्यांग बच्चे अभी विद्यालय में अध्ययनरत हैं उनका यूडीआईडी कार्ड बनाने हेतु सिविल सर्जन गुमला से समन्वय स्थापित कर सभी छात्रों का यूडीआईडी कार्ड का निर्माण करें।इसके अलावा उपायुक्त द्वारा अन्य विषयों पर चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिया गया।

बैठक में मुख्य रूप से जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सह जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी गुमला सीता पुष्पा , जिला सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा गुमला खुशेन्द्र सोनकेशरी , सिविल सर्जन गुमला राजू कच्छप, जिला शिक्षा अधीक्षक वसीम अहमद एवं जेएसएलपीएस के कार्यक्रम प्रबंधक सुजीत बारी के अलावा अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।




भारी बारिश से घर का गिरा दीवाल प्रखंड प्रमुख ने दी मदद

ठेठईटांगर प्रखंड के जोराम पंचायत अंतर्गत पतराटोली गांव में अत्यधिक वर्षा से सुरसेन लकड़ा का घर ढह गया। जिसके बाद परिवार वालों के अंदर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा तत्काल इसकी सूचना पीड़ित परिवार ने ठेठईटांगर प्रमुख विपिन पंकज मिंज को दिया गया जिसके बाद सूचना मिलते ही प्रखंड प्रमुख बिपिन पंकज साथ में समाजसेवी प्रिंस कुमार त्वरित कार्रवाई करते । पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर उनका हालचाल जाना है इस मौके पर उन्होंने बारिश में परिवार की स्थिति को देखते हुए एक त्रिपाल उपलब्ध कराया, जिससे कि तत्काल वर्षा का पानी घर में ना घुसे और पीड़ित परिवार को कुछ राहत मिले। प्रखंड प्रमुख ने उन्हें आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाएगा ताकि पीड़ित परिवार को भारी बारिश में किसी प्रकार की परेशानी ना हो।