विशालकाय पेड़ गिरने से बानो महबुवांग सड़क हुआ जाम

बानो में दूसरी ओर बारिश का कहर बानो क्षेत्र में भी देखने को मिला जहां पर कई जगहों पर पेड़ गिरने से आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो गई है बताया गया कि बानो से महबुवांग जाने वाली मुख्य सड़क पर एक विशालकाय बड़ा पेड़ गिर जाने से मुख्य पथ पूरी तरह से जाम हो गया। जिसके बाद लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर खुरदा से गिरजा जाने वाली सड़क पर अत्यधिक जलजमाव के कारण भी लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है बताया जा रहा है कि सड़क से ऊपर पानी बाहर आए जिसके कारण रास्ता नजर नहीं आ रहा है।




बोलबा प्रखण्ड में जंगली हाथियों का आतंक जारी, कई घरों को किया ध्वस्त

बोलबा: प्रखण्ड में जंगली हाथियों का आतंक जारी है और हाथियो द्वारा कई घरों को ध्वस्त किया है। बोलबा प्रखण्ड में तीन दिनों अन्दर कई गरीब किसानों के घरों को उजाड़कर घर में रखे अन्नाज खा गया।जिसमें प्रखण्ड के पीडियापोंछ डॉड़पानी गाँव में ललित सोरेंग, सेंदरीया में आश्रिता कुल्लू, केलोम कुल्लू, पहान टोली में भिनसेन्ट खड़िया, अवगा में सोमारू प्रधान, घरसा वनटोली में सुखमनी देवी एवं दिनेश माँझी मलसाडा बरटोली में शान्ति बाड़ा के घर को जंगली हाथियों उजाड़ दिया। साथ ही घर मे रखे सारा अन्नाज धान, चावल, गेहूं, महुवा आदि खा गया इसके साथ घर के उपयोगी सामानों को भी तोड़कर बर्बाद कर दिया है । किसानों का कहना है कि जंगली हाथियों के आतंक से हमलोग परेशान हैं ।

अपनी और अपने बाल-बच्चों की जान की रक्षा के लिए रोज दिन रतजगा करते हैं । एक ओर जंगली हाथियों द्वारा घर उजाड़ कर सारा अन्नाज खा जाने से अपने बाल-बच्चों का पालन-पोषण में काफी परेशानी हो रही है वहीं दूसरी ओर घर उजाड़े जाने से बरसात के मौसम में रहने के लिए भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।पीड़ित परिवार के लोग बताते है कि वन विभाग हाथियों को भगाने के लिए कभी प्रयास नही किया नुकशान का पर्याप्त मुआवजा भी नहीं दिया जाता है वही जनप्रतिनिधियों की ओर से भी कोई सहयोग नही मिल रहा है । ग्रामीणों ने वन विभाग से नुकशान का पर्याप्त मुआवजा की मांग किया है।




मासिक अपराध गोष्टी का हुआ आयोजन,विभिन्न थानों के थाना प्रभारी रहे मौजूद

सिमडेगा:पुलिस प्रशासन की मासिक अपराध गोष्ठी शनिवार को समाहरणालय स्थित पुलिस विभाग के सभागार में आयोजित की गई, जिसमें पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार ने जिला अंतर्गत सभी थाना क्षेत्र के पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर बीते माह में दिए गए निर्देशों के अनुरूप हुए कार्यों की समीक्षा की। वहीं आगामी माह को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसपी सौरभ ने बताया कि सिमडेगा पुलिस मुख्य चार बिंदुओं पर कार्य कर रहे हैं। जिसमें अपराध नियंत्रण, अनुसंधान नियंत्रण, विधि व्यवस्था की समस्या तथा उग्रवाद नियंत्रण शामिल है। उन्होंने कहा कि समाज में शांति भंग करने वाले अपराधी हो अथवा कोई असामाजिक तत्व पुलिस ऐसे लोगों को चिन्हित कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करेगी। अपराध नियंत्रण के लिए सिमडेगा पुलिस पूर्व में आर्म्स एक्ट आदि के मामलों में जेल गए अपराधियों का वेरीफिकेशन कराएगी। वहीं पेंडिंग केस तथा अनुसंधान की गुणवत्ता को लेकर उनका विशेष फोकस है। ताकि अनुसंधान की गुणवत्ता बढ़़ सके। किसी घटना या मामले में शामिल आरोपी के विरुद्ध पुख्ता सबूत एकत्रित की जा सके। इसे लेकर वे स्वयं एफएसएल रांची से बात कर रहे हैं। आगामी कुछ दिनों में कुछेक पुलिस कर्मियों को ट्रेनिंग के लिए रांची भी भेजा जाएगा विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न ना हो,इसे लेकर भी आगामी माह के लिए एजेंडा भी तैयार किया गया है। असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जा रही है।वहीं उग्रवाद नियंत्रण को लेकर उन्होंने बताया कि पुलिस विशेष सतर्कता बरत रही है। वहीं पुराने उग्रवादियों का वेरिफिकेशन भी पुलिस कर रही है। इसके अलावा पूर्व में जिन क्षेत्रों में उग्रवादी मूवमेंट की सूचना प्राप्त होती रही है।वैसे क्षेत्रों में भी सैट और जैप की टीमें लगातार सर्च अभियान चला रही है। जिसे जारी रखा जाएगा। बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पुलिस उपाधीक्षक पुलिस अंचल निरीक्षक सहित सभी थाना प्रभारी उपस्थित रहे।




सदर थाना के समीप चाय दुकान की गुमटी में असामाजिक तत्वों ने लगाई आग

सिमडेगा:- सिमडेगा सदर थाना के समीप चाय की दुकान के गुमटी में बीती रात असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी। जिसके बाद गुमटी पूरी तरह से जलकर राख हो गया। घटना के संबंध में संचालक अमरनाथ मिश्रा ने बताया कि थाना के समीप चाय की दुकान गुमटी लगाकर संचालित था। नगर परिषद की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान दुकान को पूरा बंद करते हुए वहां से हटाकर केवल गुमटी बचा था। जिसे बीती रात असामाजिक तत्वों ने आग लगा दिया जिसके बाद गुमटी पूरी तरह से जलकर राख हो गई और उसमें हजारों रुपए के सामान जलकर राख हो गए। उन्होंने बताया कि 1 वर्ष पहले भी इसी तरह गुमटी में आग लगाई गई थी जिसके बाद आधा जल गया था ।जिसे पुनः मरम्मत करवाते हुए दुकान चलाया जा रहा था यह दूसरी बार की घटना है जब गुमटी पर आग लगाई गई ।वहीं उन्होंने पुलिस को मौखिक सूचना दी है ।इस मामले में लिखित आवेदन देते हुए असामाजिक तत्वों के ऊपर कार्रवाई करने की मांग करेंगे।




मूसलाधार बारिश से घर पर गिरा विशाल पेड़,घर क्षतिग्रस्त

बानो:- प्रखण्ड में दो दिनों से हो रहे लगातार बारिश के कारण लोग परेशान हैं।शनिवार को मूसलाधार बारिश होने से बानो महाबुवांग पथ पर बिशाल करंज का पेड़गिर गया है।जिसके कारण आवागमन बाधित हो गई हैं ।लगातार बारिश के कारण गिरा पेड़ को नही हटाया जा सका है। मिली जानकारी के अनुसार सिकोरदा के महेश सिंह व सुरेंद्र सिंह के घर पर पेड़ गिरने से घर क्षतिग्रस्त हो गया है।इधर कोनसोदे पंचायत के केतुङ्गा धाम निवासी बनारसी दास के घर पर भी पीपल पेड़ का एक बड़ा डाली गिर गया है। जिसके कारण घर तथा घर में रखे सामान टूट फुट गये हैं।सूचना मिलने पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी यादव बैठा ,पंचायत सचिव, मूखिया ने गाँव का दौरा कर क्षति आंकलन किया गया ।इधर ग्रामीणों ने भी प्रखण्ड प्रशासन से मुवावजा की मांग की हैं।बानो:- प्रखण्ड में दो दिनों से हो रहे लगातार बारिश के कारण लोग परेशान हैं।शनिवार को मूसलाधार बारिश होने से बानो महाबुवांग पथ पर बिशाल करंज का पेड़गिर गया है।जिसके कारण आवागमन बाधित हो गई हैं ।लगातार बारिश के कारण गिरा पेड़ को नही हटाया जा सका है। मिली जानकारी के अनुसार सिकोरदा के महेश सिंह व सुरेंद्र सिंह के घर पर पेड़ गिरने से घर क्षतिग्रस्त हो गया है।इधर कोनसोदे पंचायत के केतुङ्गा धाम निवासी बनारसी दास के घर पर भी पीपल पेड़ का एक बड़ा डाली गिर गया है। जिसके कारण घर तथा घर में रखे सामान टूट फुट गये हैं।सूचना मिलने पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी यादव बैठा ,पंचायत सचिव, मूखिया ने गाँव का दौरा कर क्षति आंकलन किया गया ।इधर ग्रामीणों ने भी प्रखण्ड प्रशासन से मुवावजा की मांग की हैं।




जलडेगा घाघनदीे पुल के ऊपर से बह रहा है पानी

जलडेगा में लगातार हो रही बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है, बारिश इतना की घाघ नदी के पुल के ऊपर से पानी बह रहा है। सभी खेत खलिहान तालाब का रूप ले चुके हैं। सड़क के ऊपर पानी बहने से इस रास्ते में आवागमन बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। पानी के बहाव के कारण सड़क और पूल दोनो नजर नहीं आ रहा है, जिसके कारण कोई भी इस पुल में गिर कर बह सकता है।घाघ नदी पहले से ही दुर्घटना संभावित क्षेत्र के अंतर्गत आता है। इसलिए दुर्घटना रोकने और सहज आवागमन को लेकर प्रशासन को इसपर ध्यान देने की जरूरत है।




निमटोली एवं बिजाडीह के क्षतिग्रस्त मार्ग को प्रमुख की पहल पर किया गया मरम्मत

सिमडेगा:-ठेठईटांगर प्रखंड अंतर्गत नीमटोली एवं बिजाडीह का मार्ग क्षतिग्रस्त था। उसे मरम्मत किया गया।बताते चलें कि बीते 14 एवं 15 अगस्त को मुसलधार बारिश में बहे काम चलाउ पुल को ठेठईटांगर प्रमुख बिपिन पंकज मिंज के द्वारा निरीक्षण किया था।बता दें कि ग्रामीणों के द्वारा विशेष अर्जि किया गया था ,कि इसे जल्द से जल्द बनाया जाए जिससे कि (पेशेंट) मरीजों को एवं स्कूली छात्र छात्राओं को स्कूल-कॉलेज आने जाने में कठिनाई ना हो, इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए,उसे गुरुवार को अपने कहे वादे के मुताबिक 2 दिन बाद चलने लायक काम में लाने लायक बना दिया गया।मार्ग अब सुचारू रूप से चालू है जिससे नीमटोली एवं बीजाडीह के ग्रामीण काफी खुश हो गए एवं प्रमुख विपिन पंकज मिंज को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया। प्रमुख विपिन पंकज मिंज ने ग्रामीणों से कहा यह हमारा फर्ज है।जब भी ऐसी समस्याएं होंगी आपकी सेवा के लिए हम तत्पर हैं और आगे भी तत्पर रहेंगे, आप लोगों ने हमें चुना है अपना प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया है ,उसे हम यूं ही जाए नहीं जाने देंगे, जहां तक हो पाएगा जितना मेरा दायरा है मैं काम जरूर करूंगा।मेरे दायरे से बाहर वाले के लिए जिला परिषद है, विधायक है, पूरा सरकार आपके साथ है काम जरूर होगा। यह आश्वासन ग्रामीणों को प्रमुख के द्वारा दिया गया। मौके पर प्रिंस कुमार, सुशील बोदरा ,अनिल, वार्ड मेंबर, पंचायत समिति सदस्य ,अटल लुगुन, दिलीप केरकेट्टा, जीवन टेटे, सलेम टोपनो आदि मौजूद थे।




वन विभाग कार्यालय सिमडेगा में हाथी प्रभावित लोगों के बीच किया मुआवजा वितरण

सिमडेगा:-वन क्षेत्र पदाधिकारी कार्यालय सिमडेगा में गुरुवार को हाथी प्रभावित परिवारों के बीच में मुआवजा का वितरण किया गया। जहां पर वन क्षेत्र पदाधिकारी शंभू शरण चौधरी एवं राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि उपेंद्र श्रीवास्तव की मौजूदगी में लाभुकों के बीच चेक के माध्यम से राशि दी गई जानकारी देते हुए वन क्षेत्र पदाधिकारी ने बताया कि सिमडेगा वन क्षेत्र अंतर्गत फसल क्षति, मकान क्षति घायल आदि के पीड़ित लोगों के बीच कुल 110 लोगों में ₹353060 की राशि वितरण की गई। वहीं दूसरी और बोलबा  क्षेत्र अंतर्गत कुल 172 लाभुकों के बीच 1145280 रुपए की मुआवजा राशि वितरण किया गया। मौके पर उन्होंने कहा कि हाथी के हमले से जो भी व्यक्ति प्रभावित हुए हैं उनके मुआवजे का राशि वितरण किया गया है और आगे भी आकलन करते हुए जो भी इसमें पीड़ित हैं ।उन्हें राशि दी जाएगी साथ में कहा के हाथियों को भगाने के लिए वन विभाग लगातार प्रयासरत है ताकि क्षेत्र से हाथी को खदेड़ा जा सके।




ड्राइविंग टेस्ट देने आए अभ्यर्थियों को सड़क सुरक्षा के प्रति किया गया जागरूक

सिमडेगा:-जिला परिवहन पदाधिकारी सिमडेगा ओमप्रकाश यादव के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा के टीम द्वारा गुरुवार को ड्राइविंग टेस्ट देने आये हुए अभ्यर्थियों को यातायात नियमो के प्रति जागरूक करने को लेकर सड़क-सुरक्षा के टीम के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया।इस दोरान ड्राइविंग टेस्ट में आये लोगो को यातायात नियमो एवं वाहन चलाते समय हेलमेट,सीट बेल्ट जैसे सुरक्षित उपकरणों के इस्तेमाल से कैसे सड़क पर होने वाले दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है और अपनी व यातायात का उपयोग कर रहे अन्य व्यक्तियों के जान की रक्षा की जा सकती है,बताया गया। सड़क सुरक्षा के सदस्यों ने वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग करना कितना खतरनाक हो सकता है, के बारे में जानकारी दी। साथ ही उन्होंने अपील किया कि वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करें हेलमेट एवं सीट बेल्ट का प्रयोग करने हेतु परिवार एवं लोगो  को प्रेरित करें। जागरूकता अभियान के क्रम में यातायात नियम का कड़ाई से पालन करने के लिए ड्राइविंग टेस्ट में आये लोगो को यातायात शपथ ग्रहण करवाया गया।सड़क दुर्घटनाओं से कैसे बचा जाए और दुसरों को बचाया जाये इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही सड़क दुर्घटनाओं को किस प्रकार कम किया जाए इस पर भी लोगो  से विचार-विमर्श किया गया।उन्होंने कहा इन सबको देखते हुए सभी तरह के नियमों का पालन नियमित रूप से किया जाएं तो भविष्य उज्जवल हो सकती है। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से मोटरयान निरीक्षक गोपीनाथ डे, सड़क सुरक्षा प्रबंधक अजित कुमार रवि एवं परिवहन कर्मी राजेश महतो शामिल थे।




बानो रेल्वे स्टेशन समीप मालगाड़ी से कटकर व्यक्ति की हुई मौत

बानो:- बानो थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे स्टेशन बानो के प्लेटफार्म संख्या तीन के समीप मालगाड़ी की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना की सूचना सुबह जब रेलवे स्टेशन के आसपास के लोगों को हुई तब उसकी सूचना तुरंत जीआरपीएफ को दी जिसके बाद घटनास्थल पर तत्काल जीआरपीएफ पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु रिम्स भेज दिया। इधर काफी देर तक शव क्षत विक्षत होने के कारण पहचान नहीं हो सकी थी। काफी देर प्रयास के बाद शव की पहचान बानो के भिखरा टोली निवासी जट्टू प्रधान के रूप में हुई। बताया गया कि जट्टू प्रधान मानसिक रूप से बीमार था और इधर उधर वह भटकता था कयास लगाया जा रहा है कि भटकने के दौरान किसी मालगाड़ी की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई।