उपायुक्त सिमडेगा ने कोलेबिरा प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण कर विभिन्न कार्यों की ली जानकारी

सिमडेगा:- उपायुक्त सिमडेगा आर. रॉनीटा ने बुधवार को प्रखण्ड -सह- अंचल कार्यालय कोलेबिरा का निरीक्षण किया। कार्यालय में संधारित पंजी की जांच कर समीक्षा की। छात्रवृती योजना के तहत् वित्तीय वर्ष 2022-23 में सभी विद्यालयों से छात्र-छात्राओं की सूची संग्रह कर बैंक में खाता खुलवाने का निर्देश दिया। सेवा पुस्त, निरीक्षण पंजी, उपस्थित पंजी, प्राप्त पंजी, निर्गत पंजी, कर्म पुस्तिका, अंकेक्षण पंजी, लोकसभा/राज्यसभा/विधानसभा पंजी, पेंशन एवं भण्डार पंजी, वाहन का लॉग बुक, मनरेगा, शिकायत पंजी, मास्टर रॉल निर्गत पंजी, आकस्मिक अवकाश पंजी, सामाजिक सुरक्षा पंजी सहित अन्य कार्यो की पंजी की जांच की। उन्होने कहा कि योजनाओं के सफल क्रियान्वयन एवं पंजी संधारण में कोताही न बरतें। समयानुसार सभी कार्यों की पंजी अपडेट रखने की बात कही।

इसके अलावे अन्य महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दियें। उपायुक्त सहित उप विकास आयुक्त अरूण वाल्टर संगा, जिला नजारत उप समाहर्त्ता राजेन्द्र प्रसाद सिंह, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार, अंचलाधिकारी कोलेबिरा हरीश कुमार ने प्रखण्ड कार्यालय परिसर में आम के पौधे का वृक्षारोपन किया। उपायुक्त ने कल्याण विभाग के द्वारा निर्मित अल्पसंख्यक कियोस्क सेन्टर का सुचारू रूप से संचालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोलेबिरा का भी निरीक्षण किया। स्वास्थ्य सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं का जायजा किया। एमटीसी, दवा केन्द्र, स्टोर रूम, शीत त्रृंखला रूम सहित अस्पताल का निरीक्षण किया। संधारित पंजी की जांच की। डॉक्टर सहित मेडिकल टीम को स्वास्थ्य सेवाओं को सुचारू रूप से संचालित करने का निर्देश दिया। उपायुक्त के निरीक्षण में उप विकास आयुक्त अरूण वाल्टर संगा, सिविल सर्जन डॉ नवल कुमार, जिला नजारत उप समाहर्त्ता राजेन्द्र प्रसाद सिंह, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कोलेबिरा श्री अखिलेश कुमार, अंचलाधिकारी कोलेबिरा हरीश कुमार उपस्थित थें।

No



सदर अस्पताल सिमडेगा में दिखी लापरवाही इमरजेंसी ड्यूटी से गायब रहे डॉक्टर तड़पता रहा मरीज

सिमडेगा:- सिमडेगा में एकमात्र बड़े हॉस्पिटल के रूप में सदर अस्पताल जाना जाता है जहां पर छोटे-बड़े बीमारी को लेकर यहां के लोग आकर इलाज करवाते हैं लेकिन सदर अस्पताल में बुधवार को लापरवाही देखने को मिली जहां पर इमरजेंसी ड्यूटी में 3:00 बजे से लेकर 4:00 बजे तक ड्यूटी के दौरान डॉ अपने चेंबर से गायब रहे जिसके कारण बानो से आया हुआ मरीज फर्श पर तड़पता हुआ देखा गया मरीज के परिजनों से पूछताछ के दौरान बताया गया कि 1 घंटे से डॉक्टर का इंतजार कर रहे हैं लेकिन डॉक्टर का कहीं अता पता चल नहीं पाया वहीं इसके अलावा कई अन्य मरीज भी डॉक्टर का इंतजार करते हुए देखेगा वही वहां पर लगे सूचना बोर्ड पर देखा गया तो वहां पर सिमडेगा सदर अस्पताल में नव पदस्थापित डॉक्टर वाई चौधरी की ड्यूटी थी जो कि अपने चेंबर से गए थे जिसके कारण मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा इधर मरीज पेट दर्द से कह रहा था काफी देर के बाद वहां पर डॉक्टर अपने चेंबर में पहुंचे जिसके बाद मरीज का इलाज शुरू हुआ इस मामले में पूर्व विधायक विमला प्रधान ने कहा कि सदर अस्पताल सिमडेगा में लगातार आए दिन लापरवाही बरती जा रही है जिसके कारण मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है सदर अस्पताल में डॉक्टरों की कमी के कारण सदर अस्पताल में मरीजों का सही तरीके से इलाज नहीं हो पाता है और मरीजों को रांची या राउरकेला ले जाना पड़ता है जो कि काफी दुखद है वर्तमान समय में सिमडेगा सदर अस्पताल में डॉक्टरों की कमी है लेकिन इसके बावजूद सरकार ध्यान नहीं दे रही है।




एसपी सिमडेगा ने शहीद विद्यापति सिंह एवं आरक्षी तुराम बिरुली के मूर्ति का किया अनावरण

बानो : बानो वासियो एवं थाना प्रभारी के प्रयास से बानो थाना परिसर में शहीद विद्यापति सिंह एवं आरक्षी तुराम बिरुली की सहादत में उनकी प्रतिमा स्थापित की गई।पुलिस अधीक्षक सौरव कुमार ने बानो थाना परिसर में बने शहीद विद्यापति सिंह एवं आरक्षी तुराम बिरुली की प्रतिमा का अनावरण कर उन्हें श्रधांजलि देते हुए नमन किये।उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि दोनों की सहादत को हमेशा याद किया जाएगा।उन्होंने लोगो की सेवा के लिये अपनी जान गवां दी इस पुण्य कार्य के लिए बानो वासियो एवं थाना प्रभारी प्रभात कुमार को धन्यवाद भी दिए। उन्होंने कहा कि उग्रवाद की कोई जगह नही है उग्रवाद के सफाया में आम नागरिकों को भूमिका अहम है। पुलिस प्रसाशन आपके सहयोग की हमेशा अपेक्षा करती है।आप सबके सहयोग से ही उग्रवाद पर अंकुश लगाया जा सका है। पुलिस आपकी सहायता में हमेशा ततपर है। इस मौके पर एसडीपीओ डेविड डोडराय,बीडीओ यादव बैठा,सीओ स्मृति कुमारी,जीप सदस्य बिरजो कण्डुलना , प्रमुख सुधीर डांग, रेल सुरक्षा थाना के आरक्षी निरीक्षक , मुखिया बिश्वनाथ बड़ाईक खेल समिति के सन्तोष साहू , प्रदीप कुमार, मो साबिर , जगदीश बागे ,सन्नी तोपनो आदि लोग उपस्थित थे ।




सिमडेगा उपायुक्त की अध्यक्षता में कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की हुई समीक्षा

सिमडेगा:- उपायुक्त सिमडेगा आर. रॉनीटा ने कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक की। वित्तीष वर्ष 2021-22 अन्तर्गत कक्षा 1 से 10 तक के प्री मैट्रिक छात्रवृति का भुगतान प्राप्त आवंटन के विरूद्ध शतप्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है। 55376 छात्र-छात्राओं को प्री-मैट्रिक छात्रवृति का भुगतान किया जा चुका है। उपायुक्त ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में छात्रवृति भुगतान की कार्यवाही ससमय सुनिश्चित करने की दिशा में कल्याण एवं शिक्षा विभाग को संयुक्त बैठक करने का निर्देश दिया। छात्रवृति हेतु सभी विद्यालयों से छात्र-छात्राओं का डाटा संग्रहण की कार्रवाई ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया। बिरसा आवास निर्माण योजना अन्तर्गत 16 बिरसा आवास निर्माण का कार्य शुरू करने का निर्देश दिया। 4 कियोस्क निर्माण हेतु स्थल चयन कर एक सप्ताह में निर्माण की कार्यवाही शुरू करने का निर्देश दिया। आवंटित कियोस्क सेन्टर का सुचारू रूप से संचालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। बैठक में आईटीडीए निदेशक सलन भुईंया, जिला कल्याण पदाधिकारी सरस्वती कच्छप व अन्य उपस्थित थें।




76वें स्वतंत्रता दिवस पर सिमडेगा में शान से लहराया तिरंगा झंडा

सिमडेगाः- जिले में 76वां स्वतंत्रता दिवस झमाझम बारिश के बीच हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। उपायुक्त सिमडेगा आर. रॉनीटा ने मुख्य झण्डोतोलन कार्यक्रम स्थल परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में ध्वाजारोहण किया तथा तिरंगा झण्डे को सलामी दी गई। उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक शसौरभ कुमार ने परेड का निरीक्षण किया। भारत देश 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ। आज 15 अगस्त 2022 को भारत देश का आजादी के 75वां वर्षगांठ पूर्ण हुआ तथा 76वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। आजादी का अमृत महोत्सव एवं हर घर तिरंगा अभियान ने लोगों के दिलों में देश भक्ति के नये आयम को प्रदर्शित किया है। उपायुक्त सिमडेगा आर. रॉनीटा ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर समस्त जिलेवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उपायुक्त ने मुख्य झण्डोत्तोलन समारोह के मंच से कहा कि हमसब मिलकर उन तमाम स्वतंत्रता सेनानियों एवं भारत के वीर सपूतों को याद करें जिन्होंने देश को आजादी दिलाने में अपने प्राणों की आहुती दी है।

स्वतंत्रता प्राप्त करने में अह्म भूमिका निभाने वाले सभी वीर सपूतों को शत-शत नमन्। केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं एवं जिले के नागरिकों की कड़ी मेहनत से सिमडेगा जिला नित्य प्रगति के पथ पर अग्रसर है। उन्होने जिले के विकास एवं विकासकारी योजनाओं तथा प्रगति की गाथाओं से जिलेवासियों को रूबरू कराया। उन्होने ग्रामीण विकास विभाग, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, बाबा साहेब भीमराव अम्बेदकर आवास योजना, रूर्बन मिशन, पंचायती राज, सामाज कल्याण, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, मुख्यमंत्री सुकन्या योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, समर अभियान, सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य, षिक्षा, आपूर्ति, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, सोना सोबरन धोती साड़ी वितरण योजना, मुख्यमंत्री पेट्रोल सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, जल जीवन मिषन योजना, झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, गुह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से प्राकृतिक आपदा वज्रपात से मृत मानव, पशु क्षति, सड़क दुर्घटना, सर्पदंष, डूबने से मृत मानव, फसल क्षति, मकान क्षति के मुआवजा भुगतान सहित आकांक्षी जिला के विकास कार्यों के बारे में बताया। इसके अलावा ने विभागों के कार्यों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।उपायुक्त ने कहा कि सभी विभागों के समन्वय एवं आप सभी के सहयोग से जिला विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। हमसब एकसाथ मिलकर एक स्वच्छ, सुन्दर, शिक्षित एवं स्वस्थ राष्ट्र निर्माण में सहभागी बनें। जय हिन्द। जय झारखण्ड।15 अगस्त 2022 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन के द्वारा विभिन्न योजनाओं एवं कार्यों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कर्मी, पदाधिकारी को प्रशस्ति पत्र दिया गया। एलविन किण्डों को 12वीं सीनियर हॉकी नेशनल चैंपियनशिप 2021 खेल में बेहतर प्रदर्शन करने के उपलक्ष्य पर माईकल किण्डो अवार्ड दिया गया।परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में आयोजित मुख्य झण्डोत्तोलन समारोह में प्रधान जिला जज रिजवान अहमद, माननीय विधायक सिमडेगा भुषण बाड़ा, उपायुक्त सिमडेगा आर. रॉनीटा, पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार, उप विकास आयुक्त अरूण वाल्टर संगा, आई.टी.डी.ए. निदेशक सलन भुईंया, अपर समाहर्ता अमरेन्द्र कुमार सिन्हा, अनुमण्डल पदाधिकारी महेन्द्र कुमार, न्यायिक, प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी, जिला परिषद् अध्यक्ष रोस प्रतिमा सोरेंग, नगर परिषद् अध्यक्ष पुष्पा कुल्लू, गणमान्य व्यक्ति, जनप्रतिनिधि, विद्यालय के छात्र-छात्राएँ एवं आम-जन उपस्थित थें।




भारी बारिश के कारण कोरोंजो से नीमटोली सड़क मार्ग हुआ क्षतिग्रस्त, प्रमुख ने पहुंचकर ली जानकारी

ठेठईटांगर:- प्रखंड के दुमकी पंचायत अंतर्गत कोरोंजो से नीमटोली जाने वाली मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। आवागमन पूरी तरीके से बाध्य है।बीते 14 एवं 15 अगस्त को मुसलाधार बारिश के कारण तेज बहाव में मिट्टी कटने से नीम टोली एवं बीजाडीह गांव के चार बस्ती जाने वाले मार्ग का पूरा मिट्ठी कट कर बह चुका है एवं आवागमन पूरी तरह ठप हो गई है।जिसके कारण लगभग 600 की आबादी प्रभावित हुई है, इसकी सूचना निमटोली के ग्रामीणों के द्वारा ठेठईटांगर प्रमुख बिपिन पंकज मिंज को दिया गया।सूचना मिलते ही ठेठईटांगर प्रमुख बिपिन पंकज मिंज, प्रिंस कुमार एवं सुशील बोदरा वहां पहुंच कर इसकी पूरी जानकारी लेते हुए जल्द से जल्द इस को तत्काल कार्य में लाने के लायक बनाने के लिए आश्वासन दिया। ज्ञात हो कि नीम टोली जाने के लिए एक पुल पहले ही क्षतिग्रस्त हो चुका था और यह काम-चलाऊ पुल ग्रामीणों के द्वारा बनाया गया था, जो कि यह भी अब बह चुका है जिससे ग्रामीणों एवं छात्र छात्राओं को आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।




भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी बाजपेयी,पुण्यतिथि पर किये गए याद

सिमडेगा-भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न जनसंघ के संस्थापक सदस्य स्व. अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं द्वारा मनाई गई एवं उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दे कर याद की गई।पूर्व प्रधानमंत्री को याद करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाईक ने कहा की स्व अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय जनता पार्टी के युग पुरूष थे, भारतीय जनता पार्टी के मातृ संस्थान जनसंघ के वे संस्थापक सदस्य थे, उनके ज्ञान एवं वाकपटुता का सम्मान पक्ष ही नहीं बल्कि विपक्ष भी करता था उनके प्रधानमंत्री काल मे 11 और 13 मई 1998 को पोखरण में 5 परमाणु परीक्षण विस्फोट करके भारत को परमाणु शक्ति संपन्न देश घोषित कर दिया।वहीं पूर्व मंत्री व एचपीसीएल के स्वतंत्र निदेशक विमला प्रधान ने कहा श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेई जी की जीवनी से सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रेरणा लेनी चाहिए किस तरह से उन्होंने जनसंघ काल में दो सांसद से होते हुए भारतीय जनता पार्टी आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है तो इसमें सबसे बड़ा योगदान अटल बिहारी वाजपेई जी की है उन्होंने अपने प्रधानमंत्री कार्यकाल में अनेक ऐसे कार्य किए जो वर्षों से अटके पड़े थे चाहे वह कावेरी जल विवाद हो या फिर नई टेलीकॉम नीति हो या राष्ट्रीय सुरक्षा या फिर आवास प्रोत्साहन देने के लिए अर्बन सीलिंग एक्ट समाप्त किया जाना हो साथ ही आदिवासियों के विकास हेतु जनजातीय मंत्रालय का गठन किया, स्वर्गीय अटल दूरदर्शी थे। वह चार दशकों से भारतीय संसद के सदस्य थे, स्वर्गीय अटल लोकतंत्र के एक सजग प्रहरी थे हम सब उनके बताए पद चिन्हों पर चलकर देश के लिए कुछ कर सके यह उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष संजय ठाकुर, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दुर्ग विजय सिंह देव, महामंत्री दीपक पुरी, राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि उपेंद्र श्रीवास्तव, सतीश पांडे, अनूप प्रसाद,संजय शर्मा, श्रीलाल साहू, सत्यनारायण प्रसाद, राकेश रविकांत सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौके पर मौजूद थे




तिरंगे को एकत्र करने के लिए विधायक भूषण बाड़ा चलाएंगे अभियान

सिमडेगा:तिरंगा अभियान के बाद तिरंगे झंडे का अपमान न हो इसके सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा ने पहल किया है। इसके लिए विधायक ने अपने प्रतिनिधियों, प्रखण्ड अध्यक्षों एवं कार्यकर्ताओं को तिरंगे को एकत्र करने की जिम्मेदारी सौंपी है। जो अभियान के बाद घरों में क्षतिग्रस्त या गंदे हो चुके तिरंगे का अपमान न हो, इसके लिए निपटारे का कार्यक्रम चलाएँगे। उन्होंने कहा कि घर घर तिरंगा लगाए जाने के बाद तिरंगे की अपमान न हो इसलिए वे तिरंगे को अपने पास जमा करेंगे। ताकि पूरे सम्मान के साथ तिरंगे को रखा जा सके। उन्होंने लोगों से भी सहयोग की अपील की है। साथ ही कहीं पर सड़कों में गिरे तिरंगे को पुरे सम्मान के साथ एकत्र करने की अपील की है।विधायक भूषण बाड़ा ने बताया कि फ्लैग कोड ऑफ इंडिया के प्रावधानों का पालन करते हुए प्रत्येक फटे, क्षतिग्रस्त, अव्यवस्थित या गंदे झंडे को गरिमा और सम्मान के साथ ठीक से निपटाया जाएगा। विधायक ने बताया कि तिरंगे को पूरे सम्मान के साथ एकत्र करने की जिम्मेवारी कई लोगों को सौंपी गई है। विधायक ने सभी कार्यकर्ताओं, आम जनताओं से भी तिरंगे को पूरे सम्मान के साथ रखने में सहयोज कई अपील की है।




सिमडेगा शहर में चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान

सिमडेगा- सिमडेगा शहर में नगर परिषद सिमडेगा की ओर से मंगलवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान सिमडेगा शहरी क्षेत्र के महावीर चौक से लेकर डेली मार्केट, चिल्ड्रन पार्क, मार्केट कम्प्लेक्स तक के अतिक्रमण किए गए स्थानों से दुकानदारों को बल पूर्वक हटाया गया,साथ ही चेतावनी भी दी गई। इस मौके पर सिटी मैनेजर आकाश डेविड प्रफुल्ल बोदरा ने बताया कि शहर में लगातार अतिक्रमण से आम जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित है और आए दिन हो रही दुर्घटनाओं को इनकार नहीं किया जा सकता है इसलिए ससमय हटा लें। इस मौके पर कई लोगों को बलपूर्वक हटाया गया। साथ ही कई दुकानदारों के सामानों को जप्त करते हुए नगर परिषद ले जाया गया। शहर में अचानक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलने से दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई और कई दुकानदार ठेला चाट वाले इधर-उधर अपनी दुकानों को लेकर भागते हुए नजर आए। गौरतलब हो सिमडेगा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के रूप में अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र कुमार ने पदभार ग्रहण किया है तब से लेकर वे अतिक्रमण को लेकर काफी सख्ती बरते हुए हैं उन्होंने कहा है कि 24 घंटे के अंदर दुकानदार अगर अपने अतिक्रमण किए हुए स्थान को खाली नहीं करते हैं उनके विरुद्ध मामला दर्ज की जाएगी। मौके पर सिमडेगा पुलिस के जवान भी शामिल रहे।




कुरडेग में मुखिया उर्मिला ने ग्रामीणों के बीच बाटा तिरंगा

कुरडेग : प्रखण्ड क्षेत्र में आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर तैयारी जोरों पर है प्रखण्ड प्रशासन “हर घर तिरंगा” पहुंचाने को लेकर पुरी तैयारी से जुट चुका है ग्रामीणों को निशुल्क तिरंगा झंडा उपलब्ध कराने को लेकर प्रखण्ड प्रशासन संवंधित पंचायत के मुखिया को तिरंगा बाटने की जिम्मेदारी दी है ।इसी क्रम में पंचायत सचिव श्री शंकर साहु ने प्रखण्ड प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराये गये तिरंगा को कुरडेग पंचायत मण्डप में कुरडेग पंचायत की मुखिया उर्मिला कुजूर को 500 तिरंगा झण्डा ग्रामीणों के बीच निःशुल्क वितरण के लिए उपलब्ध कराया ।जिसे मुखिया ने कुरडेग पंचायत के सभी वार्डो के गली मुहल्ले में जा कर जरूरतमंदो के बीच निःशुल्क वितरण किया ।मौके पर मुखिया ने कहा कि मैं पंचायत के सभी गली मुहल्ले में जा कर आजादी के अमृत महोत्सव सभी ग्रामीणों के साथ मनाऊंगी वही उन्होने कहा कि पंचायत के सम्मानित समाजसेवी गण अपना बहुमुल्य योगदान दे रहें हैं उन्होने इस पुनित कार्य के लिए सभी पदाधिकारियों के प्रति आभार प्रकट किया । वार्ड पार्षद अयुब अंसारी ने बताया कि इस बर्ष देश आजादी 75 वाँ स्वतंत्रता दिवस अमृत महोत्सव के रूप में पुरे भारत में एतिहासिक रूप से मनाया जा रहा है इस अवसर पर सभी लोग अपने अपने घरों में तिरंगा झण्डा लगायें ।