कोलेबिरा प्रशासन और स्कूली बच्चों के द्वारा कोलेबिरा में निकाला तिरंगा रैली

कोलेबिरा:कोलेबिरा प्रशासन और स्कूली बच्चों के द्वारा कोलेबिरा स्टेडियम से लेकर रण बहादुर सिंह चौक होते हुए थाना मोड़ तक तिरंगा प्रभात फेरी निकाला गया, तिरंगा प्रभात फेरी में एस एस +2 स्कूल कोलेबिरा, संत जोंस स्कूल, कस्तूरबा गांधी स्कूल, जवाहर नवोदय विद्यालय कोलेबिरा आदि स्कूल के विद्यार्थियों और वहाँ के शिक्षक शिक्षिकाएं भाग लिए जिसमे कोलेबिरा प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार, अंचलाधिकारी हरीश कुमार, थाना प्रभारी रामेश्वर भगत, प्रखंड प्रमुख दुतामि हेमरोम, कोलेबिरा पंचायत मुखिया अंजना लकड़ा, उप मुखिया संजीत कुमार, विनोद कुमार उर्फ डब्लू, हृदयनाथ पाण्डे, मुख्य रूप से उपस्थित थे।




कुरडेग में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर भाजपा का मौन जूलूस

कुरडेग : “विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस” के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की कुरडेग मण्डल जिला सिमडेगा ने रविवार 14 अगस्त को सांसद प्रतिनिधि श्री सुशील श्रीवास्तव के नेतृत्व में उमा माहेश्वर मंदिर से बस स्टैण्ड , प्रकाला , झिरकामुण्डा मुख्य मार्ग तक तिरंगे के साथ मौन जूलूस निकाला । इस संदर्भ में सांसद प्रतिनिधि ने राष्ट्रीय नवीन मेल को बताया कि आज के दिन को कोई कैसे भुल सकता है एक तरफ 15 अगस्त 1947 को अंग्रेजो की गुलामी से आजादी मिल रही थी तो दुसरी ओर भारत के दो टुकड़े हो रहे थे यह विभाजन भारत के लिए किसी विभीषिका से कम नही थी इसका दर्द आज भी देश को झेलना पड़ रहा है । वहीं उन्होंने कहा कि विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस हमें भेदभाव , बैमनस्य और दुर्भावना के जहर को खत्म करने के लिए प्रेरित करेगा साथ ही इससे एकता ,सामाजिक सदभाव और मानवीय संवेदनाएं भी मजबूत होगीं ।

बतातें चलें प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने इस विभीषिका को भारतीय इतिहास में नही भुले जाने वाली घटना बताते हुए “विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस” मनाने का आहवान किया था । मौन जुलूस में मुख्य रूप से उमेश जयसवाल ,कृष्ण कांत सिंह ,उप प्रमुख अजय जयसवाल ,रविन्द्र शर्मा , अशोक गुप्ता एवं भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे ।




भाजपा केरसई के अगुवाई में निकाला मोटरसाइकिल तिरंगा यात्रा

केरसई-केरसई प्रखंड में भाजपा कार्यकर्ताओं एवं देशभक्तों द्वारा मोटरसाइकिल तिरंगा यात्रा निकाला गया।मोटरसाइकिल तिरंगा यात्रा में उत्साही युवा भारत माता की जय, बन्दे मातरम,अमर शहीदों की जय,हिंदुस्तान जिंदाबाद जैसे नारे लगा रहे थे।मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मानकीलाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने आजादी के अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा अभियान चलाया है जो पूरे देश मे चल रहा है लोग अपने घरों में तिरंगा लगा कर गौरवांवित हो रहे हैं।हम सभी भारतीयों का कर्तव्य है कि अपने घरों में दुकानों में तिरंगा झंडे अवश्य लगवाएं।वहीं केरसई प्रखंड सांसद प्रतिनिधि रवि गुप्ता ने इस मौके पर कहा कि आजादी के 75वे वर्ष पर पूरा देश अमृतकाल मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन हर घर तिरंगा अभियान के निमित्त लोग प्रभात फेरी तिरंगा यात्रा स्वच्छता अभियान हर घर तिरंगा लगाना जैसे अभियान में हिस्सा ले रहे हैं। उसी क्रम में आज केरसई में भी मोटरसाइकिल तिरंगा यात्रा निकाला गया।जिसमे सभी पंथ धर्म के लोग उत्साह पूर्वक भाग लिए।केरसई प्रखण्ड प्रमुख तरण भोय ने कहा कि हम सब सौभाग्यशाली हैं कि हमें नरेंद्र मोदी जैसे प्रधान सेवक मिले हैं जिनके नेतृत्व में देश आज विश्व गुरु बनने के दलहिज पर खड़ी है, आजादी के 75वे वर्ष में हम सब अपने अपने घरों में तिरंगा फहराएं और इस गौरव के मौके का आनंद लें। मौके पर जिला उपाध्यक्ष प्रणव कुमार महामंत्री बुलेश्वर प्रसाद प.स.सदस्य किशोर मांझी प. स. सदस्य चन्द्रनाथ साय उप मुखिया सागर पहान भाजयुमो मंडल अध्यक्ष गौतम कुमार एसटी मोर्चा अध्यक्ष रविन्द्र बड़ाईक ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष दिनेश प्रसाद किसान मोर्चा अध्यक्ष रामविलास राणा सुरेश प्रसाद जुगेश्वर मांझी दुबराज प्रसाद विक्रम प्रसाद सुधांशु प्रसाद तबरेज़ आलम मोइन खान गुड्डू प्रसाद महेश प्रसाद नेहाल कुमार सागर यादव मोजाहिद अंसारी सैफुल अंसारी पिके झा अजय रोहित छोटू पासी सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।




लचरागढ़ पंचायत भवन के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक हुआ घायल

कोलेबिरा: थाना क्षेत्र के लचरागढ़ पंचायत भवन के समीप मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया ।प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल व्यक्ति का नाम सनिका डांग पिता अमीना डांग रामजड़ी कोलेबिरा निवासी है। ग्रामीणों के अनुसार सनिका डांग मोटरसाइकिल काफी तीव्र गति से चला रहा था जो लचरागढ़ पंचायत भवन के समीप सड़क किनारे एक खंभे को सीधे टक्कर मार दिया जिसके पश्चात वह वही दुर्घटनाग्रस्त होकर घायल हो गया। ग्रामीणों के सहायता से उसे 108 एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलेबिरा भेजा गया एवं कोलेबिरा पुलिस को सूचना दिया जिसके बाद कोलेबिरा पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में ले लिया। इधर सनिका डांग को सिर, मुँह एवं जबड़े में काफी गंभीर चोट आया है, जिसे कोलेबिरा अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर उसे सदर अस्पताल सिमडेगा रेफर कर दिया गया।

Accident



सिमडेगा जिला प्रशासन की ओर से हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत नगर भवन में हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम

सिमडेगा:- आजादी का अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत नगर भवन सिमडेगा में जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिले में आजादी का अमृत महोत्सव पूरे धुम-धाम के साथ मनाया जा रहा है। हर घर तिरंगा अभियान ने देश प्रेम के प्रति आम-जनों में एक नई ऊर्जा का प्रवाह किया है। देश प्रेम की भावना के साथ सभी समुदाय के लोग एकजुटता के साथ हर घर तिरंगा कार्यक्रम में शिरकत कर रहें है। जिला प्रशासन के द्वारा हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सभी प्रखण्डों में वृहद् पैमाने पर सुचारू रूप से संचालित किया जा रहा है। जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में उपायुक्त सिमडेगा आर. रॉनीटा एवं पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार सहित उप विकास आयुक्त अरूण वाल्टर संगा, आई.टी.डी.ए. निदेशक सलन भुईंया, अपर समाहर्ता अमरेन्द्र कुमार सिन्हा, अनुमण्डल पदाधिकारी महेन्द्र कुमार, जिला स्तरीय पदाधिकारी, जिला परिषद् अध्यक्ष रोस प्रतिमा सोंरेंग, नगर परिषद् अध्यक्ष पुष्पा कुल्लू, नगर परिषद् उपाध्यक्ष ओम प्रकास साहू, पूर्व विधायक बिमला प्रधान तथा जनप्रतिनिधिगण, विभिन्न विद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं आम-जन उपस्थित रहें। उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम का जिला स्तरीय आयोजन हुआ है। आजादी के 75 वर्ष की ओर हम सभी अग्रसर है, इस अवसर पर देश प्रेम की खुशी मनाई जा रही है, विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। हर घर तिरंगा अभियान में सभी को बढ़-चढ़ कर भाग लेनी की अपील की। उपायुक्त ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को बधाई दी। सांस्कृतिक कार्यक्रम में देश भक्ति नृत्य, गीत एवं भगवान बिरसा मुण्डा पर आधारित नाट्क का मंचन किया गया। बेहतर कार्यक्रम की प्रस्तुती करने वाले को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेन्टम भेंट की गई।




जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का किया गया आयोजन

सिमडेगा: एक मंच तले लंबित मामलों का निशुल्क निपटारा करने के लिए न्याय प्रशासन द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन सिविल कोर्ट परिसर में किया गया। सिमडेगा न्याय प्रशासन द्वारा 11 हजार से अधिक मामलों को सामने लाकर समझौता के माध्यम से अंतिम निपटारा करने के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधान एवं जिला न्यायाधीश रिजवान अहमद, उपायुक्त सिमडेगा आर रोनिटा , एसपी सौरभ कुमार और अध्यक्ष बार एशोसियेशन बंसत प्रसाद द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. एडीजे ने लोक अदालत के फायदे और इसमें शामिल नए कानूनी प्रक्रियाओं की गहराई से जानकारी देते हुए कहा कि सस्ता और सुलभ न्याय देने के उद्देश्य से लोक अदालत की शुरूआत सन 1982 में गुजरात में किया गया था। उन्होंने बताया कि जिस तरह पूर्वजों के समय पंचों के द्वारा आपसी समझौता कर मामले सुलझाए जाते थे, उसी का आधुनिक रूप ये लोक अदालत है.

जहां निशुल्क समझौता करने लायक मामलों का त्वरित निपटारा आपसी समझौते करा कर किए जाते है. उन्होंने कहा कि लोक अदालत के फैसले पर फिर कहीं अपील नहीं होती है, यह अंतिम न्याय होता है।कार्यक्रम में उपायुक्त ने कहा कि ये एक अवसर है जहां आपको सुलभ तरीके से न्याय मिलता है। उन्होंने कहा यहां न्यायालय के माध्यम से एक मौका दिया जाता है जहां खुद पदाधिकारी और सरकार के विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि आपको आपकी परेशानी दूर करने के लिए समझौते के तहत मामलों का निपटारा करते हैं। उपायुक्त ने कहा यहां बैंक आदि आपको एक अवसर देते हैं जहां आप लंबे समय से फंसे लोन के मामलों का निपटारा समझौते के तहत कर सकते है। यहां बैंक अपने विवेक पर आपको राहत देती है, इस अवसर का लाभ उठा समस्याओं को खत्म करने वाला हीं समझदार होता है.

उन्होंने कहा समझदार बने और लोक अदालत का लाभ उठाइए।पीडीजे ने कहा आज राष्ट्रीय लोक अदालत के तहत विभागवार अलग-अलग पांच बैंच को बैठा कर लंबित मामलों को आपसी समझौतों के तहत निपटारा किया जा रहा है। इसका लाभ उठाएं, उन्होंने कहा लोक अदालत को लेकर और जागरूकता फैलाने की आवश्यकता है जिससे लोग अधिक से अधिक इसका लाभ ले सकें।विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह सीजेएम आनंद मणि त्रिपाठी ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए 11 हजार से अधिक मामलों का चयन किया गया है। लक्ष्य है कि अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन किया जाए।उन्होंने कहा सिमडेगा जैसे आदिवासी क्षेत्र जहां जागरूकता के अभाव के साथ-साथ गरीबी भी हावि है, लोक अदालत में मामलों का निशुल्क निपटारा कर न्याय देना किसी वरदान से कम नहीं है।इस मौके पर कोरडुला डूंगडुग नामक महिला को 887871 रुपया का ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी के द्वारा चेक दिया गया इसके अलावा मुन्नी देवी नामक महिला को भी 729686 रुपए का नेशनल इंश्योरेंस कंपनी के द्वारा भुगतान कराया गया वहीं साथ ही बताया गया कि नालसा कैंपेन के तहत मंडल कारा सिमडेगा से कुल 6 विचाराधीन कैदियों को भी छोड़ा गया।




सिमडेगा जिला परिषद की ओर से शहर में 150 मीटर लंबी निकाली गई तिरंगा यात्रा

सिमडेगा:- पूरा देश आजादी के अमृत महोत्सव के जश्न में डूबा है यही वजह है कि आज हर घर तिरंगा अभियान के तहत देशभक्ति की धारा से सिमडेगा शहर को जोड़ने के लिए सिमडेगा जिला परिषद की ओर से शनिवार को शहर में 150 मीटर लंबे तिरंगा का तिरंगा यात्रा निकाला गया तिरंगा यात्रा की शुरुआत गांधी मैदान से की गई जहां पर सैकड़ों की संख्या में स्कूली बच्चे शामिल हुए कार्यक्रम की शुरुआत

सिमडेगा उपायुक्त आर रोनिटा,एसपी सौरभ कुमार, अपर समाहर्ता अमरेंद्र कुमार सिन्हा डीडीसी अरुण वाल्टर सांगा, एनडीसी राजेंद्र सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष रोष प्रतिमा सोरेंग, नगर अध्यक्ष पुष्पा कुल्लू,जीप सदस्य सिमडेगा, बानो,केरसई,एवं कुरडेग उपस्थित रहे इस मौके पर सिमडेगा नगर परिषद के सभी कर्मचारी सिमडेगा पुलिस के जवान शहर के समाजसेवी सहित अलग-अलग विद्यालय के सैकड़ों की संख्या में उपस्थित बच्चों ने इस तिरंगा यात्रा में भाग लिया डीडीसी अरुण वाल्टर सांगा ने जानकारी देते हुए बताया तिरंगा यात्रा आजादी के अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा अभियान के तहत निकाली गई।

1 किलोमीटर से लंबी उक्त तिरंगा यात्रा में सभी लोगों के अंदर एक नई जोश ऊर्जा और एक नई चेतना का संचार किया गया। तिरंगा यात्रा गांधी मैदान से निकलकर सिमडेगा झूलन सिंह चौक महावीर चौक नीचे बाजार होते हुए भट्टीटोली तक गई जिसके बाद वापस पुण:मेन रोड में होते हुए गांधी मैदान सिमडेगा में संपन्न हुई।वही तिरंगा यात्रा के दौरान लोगों ने यह भी कहा कि तिरंगा हाथों में जैसे आता है देश की जज्बा और जुनून पैदा होता है।। इधर तिरंगा यात्रा को देखने के लिए शहर में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और लोगों ने भारत माता की जय घोष के साथ पूरे तिरंगा यात्रा का स्वागत किया बताया गया कि आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत इतिहास में पहली बार सिमडेगा में इतने बड़े तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया है और पूरे सिमडेगा जिले में हर घर तिरंगा अभियान की सफलता को लेकर जिला प्रशासन स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं आम जनमानस पूरे जोर-शोर से लगे हुए हैं ताकि पूरे विश्व भर में भारत का नाम ऊंचे पटल पर लिखा जा सके.




छाता लेकर गौरव यात्रा पर निकले विधायक भूषण बाड़ा सहित अन्‍य कांग्रेसी

सिमडेगा:जिले में पिछले तीन दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है। लगातार बारिश के बाद भी कांग्रेस का गौरव यात्रा लगातार जारी है। शुक्रवार को भी जिले में लगातार बारिश हो रही थी। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत कांग्रेस का गौरव यात्रा ठेठईटांगर से शुरु किया जाना था। गौरव यात्रा को लेकर सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा, जिला प्रभारी वारिश कुरैशी, जिलाध्‍यक्ष अनूप केसरी सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता छाता लेकर ही ठेठईटांगर प्रखंड पहुंचे। साथ बारिश की परवाह किए बिना ही छाता लेकर गौरव यात्रा शुरु की। मौके पर कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए पैदल यात्रा शुरु किया। पैदल यात्रा ठेठईटांगर से शुरू हुई जो बांसजोर से होते हुए गांगुटोली तक पहुंची। जहां रात्रि विश्राम किया गया। मौके पर विधायक भूषण बाड़ा ने मोदी सरकार की विफलताओं को गिनाते हुए लोगों को देश से भाजपा को उखाड़ फेंकने की अपील की। उन्‍होंने कहा कि देश को अंग्रेजों के चंगुल से कांग्रेस ने आजाद कराया। कांग्रेस ने देश के लिए अपना खून दिया। हजारों कार्यकर्ता हंसते हंसते अंग्रेजों से लड़ाई में फांसी के फंदे पर झूल गए। ये देश के लिए कुर्बानी देनेवालों की पार्टी है। इसलिए ईडी और सीबीआई से कांग्रेस को डर नहीं लगता। पीएम मोदी को देश की चिंता करनी चाहिए जो अर्थव्यवस्था सहित कई मामलों में लगातार पिछड़ रहा है। मौके पर जिलाध्‍यक्ष अनुप केसरी, वारिश कुरैशी, जिप सदस्‍य समरोम पौल टोपनो, शांति बाला सहित रावेल लकड़ा, अजीत लकड़ा, डेविड तिर्की, जोनसन मिंज, नप अध्‍यक्ष पुष्पा कुल्लू आदि ने भी संबोधित किया। गौरव यात्रा में कृष्णा नाग, रोष प्रतिमा सोरेंग, 20 सूत्री उपाध्‍यक्ष मनोज जयसवाल, रणधीर रंजन, शिशिर मिंज, गुड्डू खान, वाल्टर टोप्पो, अजीत लकड़ा,डेविड तिर्की, रावेल लकड़ा, विजय, अशोक, थोलो, फुलजेम्सिया बिलुंग, शीला देवी, हीरा लाल एक्का, वारिश राजा, तारामणि सोरेंग आदि कार्यकर्ता शामिल थे।




जंगली हाथी ने वार्ड पार्षद का घर किया क्षतिग्रस्त प्रमुख ने दिया मदद

ठेठईटांगर: प्रखंड अंतर्गत केरया पंचायत के डांगडोली में रात्रि करीब 2:00 बजे एक जंगली हाथी के द्वारा सरिता डांग नामक वार्ड मेंबर का घर को हाथी ने क्षतिग्रस्त कर दिया एवं घर पर रखा सारा अनाज खा लिया।घटना की सूचना जैसे ही पंचायत समिति सदस्य मनोहर सुरीन के द्वारा ठेठईटांगर प्रमुख विपिन पंकज मिंज को दिया गया, प्रमुख ने तुरंत वहां पहुंच कर तत्काल मुखिया को सूचना देते हुए सब साथ मिलकर पीड़ित के घर पहुंचे एवं उनको तत्काल सहयोग के रूप में 25 किलो चावल उपलब्ध कराया एवं सरकार के द्वारा मिलने वाली मुवावजे के बारे में बताते हुए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया




सिमडेगा विधायक के दिए बयान पर भाजपा ने जताई आपत्ति,साधा निशाना सिमडेगा विधायक का बयान ओछी मानसिकता का परिचायक- लक्ष्मण बड़ाईक

सिमडेगा- सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा के कल के उस बयान की “भारतीय जनता पार्टी देश के विभाजन में जुटी है एवं भाजपा कार्यकर्ता जनता व सरकारी कर्मचारियों से पैसे वसूल कर घर घर तिरंगा लगाने का ढोंग कर रहे हैं” इस बयान का भारतीय जनता पार्टी ने कड़ा एतराज जताया है।भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाईक ने कहा कि सिमडेगा विधायक का यह बयान उनकी ओछी मानसिकता का परिचायक है भाजपा के कार्यकर्ता इतने सक्षम हैं कि अपने देश के लिए तिरंगा लगा सकते हैं, ढाई साल के कार्यकाल में विधायक की उपलब्धि शून्य है इसीलिए जनता का ध्यान भटकाने हेतु ऐसे उलउल जुनून बयान देकर सस्ती लोकप्रियता हासिल करना चाहते हैं।वही पूर्व मंत्री व एचपीसीएल के स्वतंत्र निदेशक  विमला प्रधान ने कहा की सिमडेगा विधायक ने इस तरह के अर्नगल बयान देकर तिरंगा का अपमान किया है, जहां तक देश के विभाजन करने की बात है तत्कालीन कांग्रेस पार्टी के नेताओं द्वारा भारत का विभाजन किया गया विभाजन के दौरान हुई हिंसा में करीब 1000000 लोग मारे गए एवं लगभग डेढ़ करोड़ शरणार्थियों को अपना घर बार छोड़ना पड़ा।इसीलिए अपने पार्टी के इतिहास को जान ले उसके बाद विधायक बयान दें।जिले के सांसद प्रतिनिधि  सुशील श्रीवास्तव ने विधायक के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा की पूरा देश आजादी के 75वे वर्ष पर आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है पर सिमडेगा के विधायक बेतुका बयान देकर तिरंगा पर भी राजनीति कर रहे हैं यह दुर्भाग्यपूर्ण है। विधायक बेतुका बयान देना छोड़ सिमडेगा के विकास पर ध्यान दें तो बेहतर,सिमडेगा से मेडिकल कॉलेज एवं बस स्टैंड तो इस सरकार द्वारा छीना जा चुका है। नगर परिषद उपाध्यक्ष ओम प्रकाश साहू ने आम जनता एवं सरकारी कर्मचारियों से पैसा वसूलने के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह इतिहास इनकी पार्टी का है जोकि ऑडियो वायरल हो चुका है इसीलिए आरोप लगाने से पहले विधायक अपने गिरेबान में झांक ले तो बेहतर कांग्रेस के तीन-तीन विधायक अपने ईमान को बेचते हुए बंगाल में पकड़े जाते हैं और कांग्रेस पार्टी द्वारा ही उनके ऊपर एफ आई आर दर्ज की जाती है इसीलिए जनता को यह बताने की आवश्यकता नहीं कि पैसा कौन वसूल ता है और कौन बिकता है।कांग्रेस पार्टी के आका खुद हेराल्ड पर बेल पर हैं,उस पार्टी के लोग पैसा वसूलने की बात करें तो हास्यास्पद है।