भाजपा सिमडेगा द्वारा महापुरुषों की प्रतिमा स्थल की सफाई कर माल्यार्पण किया गया

सिमडेगा- आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा अभियान के निमित्त शुक्रवार को जिला मुख्यालय के महापुरुषों के प्रतिमा स्थल पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा स्वच्छता अभियान चलाकर संदेश दिया उसके उपरांत भाजपा के पदाधिकारियों द्वारा महापुरुषों के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।मौके पर हर घर तिरंगा अभियान के जिला संयोजक पूर्व जिला अध्यक्ष संजय ठाकुर ने कहा की आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूरे देश में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा जिसमे प्रभात फेरी मोटरसाइकिल तिरंगा यात्रा स्वच्छता अभियान जैसे अनेक कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं उसी के निमित्त आज सभी महापुरुषों की प्रतिमा स्थल पर स्वच्छता अभियान चलाकर माल्यार्पण किया गया।मौके पर पूर्व मंत्री विमला प्रधान ने कहा की समय-समय पर संगठन द्वारा महापुरुषों की प्रतिमा स्थल पर स्वच्छता अभियान चलाया जाता है वर्तमान में हर घर तिरंगा अभियान के निमित्त स्वच्छता अभियान चलाया गया सभी भाजपा कार्यकर्ता प्रयास करें कि गांव तक प्रत्येक घर में तिरंगा लगे और लोगों के मालूम चले की आजादी के 75वे वर्ष में यह अमृत काल चल रहा है।मौके पर जिला अध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाईक जिले के सांसद प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव एवं नगर परिषद उपाध्यक्ष ओम प्रकाश साहू ने भी अपने विचार रखे एवं महापुरुषों के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।मौके पर हर घर तिरंगा अभियान के जिला सहसंयोजक नवीन सिंह,रामविलास बड़ाईक अनूप प्रसाद ,दुर्ग विजय सिंह देव ,अमरनाथ वामलिया ,सावित्री देवी ,सतीश पांडे, तुलसी साहू, बसंत मांझी ,फुलसुंदरी देवी, संतोष बामलिया ,घनश्याम सिंह सत्यनारायण प्रसाद ,राकेश रविकांत, विद्या बड़ाईक ,चंदन लाल सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।




कामगार कांग्रेस जिलाध्यक्ष मृतक मजदूर के परिवार वाले को किया मदद

*गुमला:-गुमला कामगर कांग्रेस अध्यक्ष ने मृतक मजदूर के परिवार को किया मदद। मजदूर अमित साहू की तबीयत अचानक खराब हुई, उसे आनन-फानन में गुमला सदर हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया।एडमिट के तुरंत बाद उसकी मृत्यु हो गई, मृतक मजदूर रहने वाला बंगाल का था। गुमला तिर्रा गांव में उनका शादी ललिता कुमारी से हुई थी,  अमित साहू गुमला में मजदूरी का काम करता था, और किसी तरह अपने परिवार का पालन पोषण किया करता था। कल लगभग 1:00 बजे मृत्यु होने के बाद इनका पार्थिव शरीर गुमला सदर हॉस्पिटल के किसी कोने में लावारिस की तरह रख दी गई थी। इनकी पत्नी रोती रही, चिल्लाती रही, पर गुमला प्रशासन या अस्पताल प्रशासन ने किसी भी तरह की मदद के लिए हाथ नही बढ़ाया।मृतक के पत्नी ने बताया कि इनके पार्थिव शरीर को बंगाल ले जाना था अंतिम संस्कार के लिए, परंतु कल से मैं अपने छोटे छोटे बच्चो के साथ भूखी प्यासी बैठकर रो रही थी,परंतु किसी ने भी मेरी मदद के लिए आगे नहीं आए मृतक के पत्नी और मो आसिफ ने इस घटना की सभी जानकारी मुख्तार आलम को फोन करके दिया , मुख्तार आलम ने अविलंब संज्ञान में लेकर अपनी टीम के साथ गुमला सदर हॉस्पिटल पहुंचा।

गुमला सिविल सर्जन महोदय से मिलकर मामले की जानकारी देते हुए एंबुलेंस की व्यवस्था करवाने को कहा। सिविल सर्जन महोदय जी ने एंबुलेंस की व्यवस्था करवाते हुए कहा कि डीजल की व्यवस्था आप लोगों को स्वयं करनी होगी, डीजल में लगभग 16000 हज़ार का खर्चा था। फिर मैंने लेबर सुपरिटेंडेंट इतवारी महतो, खाद आपूर्ति पदाधिकारी गुलाम समदानी एवं खाद आपूर्ति के कम्प्यूटर ऑपरेटर अशरफ से इस घटना से संबंधित सभी जानकारी दिया। इन सभी लोगों ने मदद के हाथ बढ़ाया। असंगठित कामगार की टीम ने भी बढ़-चढ़कर मदद करते हुए डीजल एवं आने जान में जो खर्च होगी उसकी व्यवस्था करवाकर मृतक मजदूर के पार्थिव शरीर को बंगाल रवाना करवाया।मुख्तार आलम ने गुमला सिविल सर्जन एवं सभी पदाधिकारियों को मदद के लिए आभार प्रकट किया।




जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा दो भाइयों के बीच उत्पन्न विवाद को किया सुलाह

सिमडेगा:झारखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार , रॉची के कार्यकारी अध्यक्ष न्यायमूर्तिअपरेश कुमार सिंह न्यायाधीश , झारखण्ड उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में दिनांक 01 जुलाई 2022 से आगामी 13 अगस्त 2022 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत हेतू विशेष अभियान व्यवहार न्यायालय सिमडेगा में चलाया जा रहा है । इस अभियान में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के मध्यस्थ प्रभात कुमार श्रीवास्तव के द्वारा सिमडेगा जिला के दो सहोदर भाईयों के बीच सुलह के आधार पर 09 फौजदारी वादों का सफलतापूर्वक निष्पादन किया गया । विदित हो की इन भाईयों के परिवार के सदस्यों के बीच लम्बे समय से विवाद चल रहा था । दोनों पक्षों के द्वारा एक दूसरे पर अनेक केस दर्ज किया गया निष्पादन हुए 09 मामलों में से एक मामला संप्रक्षण गृह , सिमडेगा में लंबित है । मध्यस्थता के माध्यम से 09 मामलों का निष्पादन इस तथ्य को संपुष्ट करता है कि से बड़े मामल को यदि पक्षकार बैठकर , मध्यस्थ के निर्देशन का अन्त सुनिश्चित है । जिला विधिक सेवा प्राधिकार , सिमडेगा के सचिव मनीष कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों भाईयों एवं परिवार के सदस्यों के बीच लंबे समय से बातचीत बन्द था । डालसा के द्वारा मध्यस्था प्रक्रिया ने एक ऐसा अवसर दिया जहाँ दोनों भाईयों के बीच में पुनः संवाद स्थापित हुआ । मध्यस्थ के कुशल निर्देशन ने दोनों भाईयों के बीच एक पुल का काम किया । दोनों पक्षों ने मध्यस्थता की प्रक्रिया में भाग लिया और 03-04 बैठक में ही समझौता के आधार पर लंबित वादों को अन्त करवाया । दोनों भाईयों के बीच में मधुर संबंध पुनः स्थापित हो गया है । इस सफलता से पक्षकार खुशी – खुशी अपने घर गए । यह मामला समाज में एक उदाहरण प्रस्तुत करती है कि लोग सुलहनीय मामलों को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के माध्यम से शीघ्र सुलभ और मुफ्त में निष्पादन करा सकते हैं अन्यथा पक्षकार अपना मुल्यवान समय , संबंध और धन को व्यर्थ में बर्बाद करते हैं ।




पूरे देश में नफरत फैला रही है भाजपा: विधायक भूषण बाड़ा भारी बारिश के बावजूद कांग्रेसी नेताओं ने केरसई, बोलबा व ठेठईटांगर में निकाला गौरव यात्रा

सिमडेगा: कांग्रेस का गौरव यात्रा गुरुवार को केरसई के टैंसेर से शुरु हुई। जो पैदल यात्रा करते हुए बोलबा बाजार टांड़ फिर ठेठईटांगर तक पहुंची। भारी बारिश के बावजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं उत्‍साह चरम पर था। लगातार हो रही बारिश भी कांग्रेसियों के उत्‍साह को कम नहीं कर सका। मौके पर सिमडेगा के युवा विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि कांग्रेस की भारत जोड़ो पदयात्रा घर-घर एकजुटता का संदेश पहुंचाएगी। हर वर्ग इसमें शामिल होगा। लोगों से संपर्क करने के साथ उनकी समस्या भी सुनी जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबी है। भाजपा के काले कारनामे भी जनता को बताने कु जरूरत है।यात्रा को ऐतिहासिक बनाने की जरूरत है। विधायक श्री बाड़ा ने कहा कि भाजपा देश के विभाजन में जुटी है। ऐसी ताकतों से कांग्रेसी कार्यकर्ता लड़ेंगे, हार नहीं मानेंगे।भाजपा के लोग जनता व सरकारी कर्मचारियों से पैसे वसूल घर-घर तिरंगा लगाने का ढोंग कर रहे हैं। कांग्रेस की विचारधारा हमेशा भारत को जोडऩे वाली रही है। जबकि कांग्रेस इस यात्रा से लोगों को आजादी का इतिहास और कांग्रेस का संघर्ष बताएगी। युवाओं को कांग्रेस की विचारधारा से जोड़ा जाएगा। पद यात्रा का उद्देश्य भारत जोड़ो पदयात्रा है। विधायक ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्ष गांठ पर भाजपा सरकार की कुरीतियों, बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस सभी विधानसभाओं में पदयात्रा निकाल रही है। भाजपा पूरे देश में नफरत फैला रही है। देश का नौजवान बेरोजगारी का दंश झेल रहा है। महंगाई की आग ने हर व्यक्ति को झुलसाया है। पेट्रोल, डीजल, आटा, खाने का तेल, दाल, सब्जी, रोजमर्रा की वस्तुओं पर जीएसटी लगा दी गई है। ईडी का दुरुपयोग किया जा रहा है। पदयात्रा को जिलाध्‍यक्ष अनुप केसरी, खूंटी सांसद के पूर्व प्रत्‍याशी कालीचरण मुंडा, जिला सह प्रभारी वारिश कुरैसी, जिप सदस्‍य जोसिमा खाखा, फ्रांसिस बिलुंग, डेविड तिर्की, जोनशन मिंज, आकाश सिंह, डीडी सिंह, रावेल लकड़ा, रणधीर रंजन, सीमा सीता एक्का आदि ने भी सम्बोधित किया।

पदयात्रा में ये भी थे शामिल

पद यात्रा में जिप सदस्‍य शांतिबाला केरकेट्टा, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल तिर्की, नगर परिषद अध्यक्ष पुष्पा कुल्लु, वारिस राजा, नोमिता बा, फुलजेन्सिया बिलुंग, डेविड तिर्की, प्रतिमा कुजूर, बिपिन मिंज, मनोज प्रसाद, शशि प्रसाद, शम्भू बा, शीतल एक्का, बानु, सिल्वेस्टर बघवार, जमीर खान, असफाक आलम, रोशा केरकेट्टा, समीर, मो कारु, जमीर हसन, मो अप्पू, जमीर हसन, जमीर खान, नोमिता बा:, प्रतिमा कुजूर, शशि प्रसाद, प्रतिमा कुजूर, शशि प्रसाद,सुरेंद्र प्रसाद, मनोज कुमार, नीतू कुमार, सलीम टेटे, शंभू प्रसाद, जॉनी आदि उपस्थित थे।




पेंशनर समाज सिमडेगा के सदस्यों के बीच स्टेट बैंक की ओर से दी गई छतरी

सिमडेगा:- झारखंड राज्य पेंशनर समाज सिमडेगा जिला इकाई कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित करते हुए सभी पेंशनरों के बीच स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से छतरी वितरण किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शाखा के मुख्य प्रबंधक सुभाष होरो उपस्थित रहे। लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया हमेशा अपने ग्राहक और समाज के लोगों को अपने सेवाओं से लाभ देता हुआ आया है और पिछली बार स्टेट बैंक की ओर से पेंशनरों के बीच बारिश के मौसम में उपहार स्वरूप छतरी देने की बात कही थी जिसे पूरा करते हुए उपलब्ध कराया गया है उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहता है कि ग्राहक के साथ एक परिवार के जैसे रिश्ता बनाए रखें खासकर पेंशनर समाज में ऐसे लोग रहते हैं जो समाज के वरिष्ठ जन हैं जिनके माध्यम एवं मार्गदर्शन से समाज का संचालन होता है उन्होंने आगे भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के माध्यम से उनके लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही इधर सचिव राम कैलाश राम ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के इस कार्य का सराहना करते हुए उन्होंने मुख्य प्रबंधक का आभार व्यक्त किया और साथ ही पूरे समाज की ओर से उनको धन्यवाद दिया। मौके अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।




उपायुक्त सिमडेगा की अध्यक्षता में टाना भगत विकास प्राधिकार की जिला स्तरीय बैठक हुई संपन्न

उपायुक्त सिमडेगा की अध्यक्षता में टाना भगत विकास प्राधिकार की जिला स्तरीय बैठक हुई संपन्न सिमडेगा:- उपायुक्त सिमडेगा आर. रॉनीटा की अध्यक्षता में टाना भगत विकास प्राधिकार की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन हुआ। टाना भगत समुदाय को सरकार के द्वारा मिलने वाले योजनाओं एवं कार्यों की समीक्षा की गई। निःशुल्क लगान रसीद निर्गत, उत्तराधिकारी दाखिल-खारिज, गृह विहीनों को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत स्वीकृत आवास के साथ 1 अतिरिक्त कमरा निर्माण, झारखण्ड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय में नामांकन, टाना भगत परिवारों को 25 वर्ष एवं उसके ऊपर उम्र के टाना भगत को प्रत्येक वर्ष में दो बार वस्त्र के लिए कुल चार हजार रूपये का वितरण, गाय का वितरण, सामुदायिक भवन निर्माण, भूमि बन्दाबस्ती, कौशल विकास मिशन द्वारा प्रशिक्षण, कृषि संयत्र खाद्-बीज आदि का वितरण, पेयजल व्यवस्था, मोबाईल टावर अधिष्ठापन, शिक्षा उपलब्धता, आवासीय विद्यालय में नामांकन, पेयजल व्यवस्था, पेंशन योजना, स्वास्थ्य सुविधा, वनोत्पाद, विद्युत आपूर्ति, विद्युत कनेक्शन व अन्य कार्यों की समीक्षा की गई। टाना भगत परिवारों के 25 वर्ष एवं उसके ऊपर उम्र के टाना भगत सदस्यों की सूची संग्रह कर प्रत्येक वर्ष में दो बार वस्त्र के लिए चार हजार की राशि वितरण की कार्रवाई करने का निर्देश दिया। कौशल विकास के तहत् राज मिस्त्री, सरिया एवं वेल्डर के कौशल प्रशिक्षण हेतु टाना भगतों की सूची समर्पित करने की बात कही। आवश्कतानुसार बकरी पालन हेतु भी सुची देने की बात कही। पशुपालन पदाधिकारी को वितरित पशुओं का पशु चिकित्सा जांच कराते रहने का निर्देश दिया। इसके अलावे उपायुक्त ने अन्य महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। बैठक में उपविकास आयुक्त अरूण वाल्टर संगा, आईटीडीए निदेशक सलन भुईंया, अपर समाहर्ता अमरेन्द्र कुमार सिन्हा, अनुमण्डल पदाधिकारी महेन्द्र कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अजय कुमार बड़ाईक, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद सिंह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी पुनम कच्छप, संबंधित विभाग के पदाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सिमडेगा अजय कुमार रजक, अंचलाधिकारी पाकरटांड़, सिमडेगा विधायक प्रतिनिधि संतोष कुमार सिंह, टाना भगत समुदाय के प्रतिनिधि व अन्य उपस्थित थें।सिमडेगा:- उपायुक्त सिमडेगा आर. रॉनीटा की अध्यक्षता में टाना भगत विकास प्राधिकार की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन हुआ। टाना भगत समुदाय को सरकार के द्वारा मिलने वाले योजनाओं एवं कार्यों की समीक्षा की गई। निःशुल्क लगान रसीद निर्गत, उत्तराधिकारी दाखिल-खारिज, गृह विहीनों को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत स्वीकृत आवास के साथ 1 अतिरिक्त कमरा निर्माण, झारखण्ड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय में नामांकन, टाना भगत परिवारों को 25 वर्ष एवं उसके ऊपर उम्र के टाना भगत को प्रत्येक वर्ष में दो बार वस्त्र के लिए कुल चार हजार रूपये का वितरण, गाय का वितरण, सामुदायिक भवन निर्माण, भूमि बन्दाबस्ती, कौशल विकास मिशन द्वारा प्रशिक्षण, कृषि संयत्र खाद्-बीज आदि का वितरण, पेयजल व्यवस्था, मोबाईल टावर अधिष्ठापन, शिक्षा उपलब्धता, आवासीय विद्यालय में नामांकन, पेयजल व्यवस्था, पेंशन योजना, स्वास्थ्य सुविधा, वनोत्पाद, विद्युत आपूर्ति, विद्युत कनेक्शन व अन्य कार्यों की समीक्षा की गई। टाना भगत परिवारों के 25 वर्ष एवं उसके ऊपर उम्र के टाना भगत सदस्यों की सूची संग्रह कर प्रत्येक वर्ष में दो बार वस्त्र के लिए चार हजार की राशि वितरण की कार्रवाई करने का निर्देश दिया। कौशल विकास के तहत् राज मिस्त्री, सरिया एवं वेल्डर के कौशल प्रशिक्षण हेतु टाना भगतों की सूची समर्पित करने की बात कही। आवश्कतानुसार बकरी पालन हेतु भी सुची देने की बात कही। पशुपालन पदाधिकारी को वितरित पशुओं का पशु चिकित्सा जांच कराते रहने का निर्देश दिया। इसके अलावे उपायुक्त ने अन्य महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। बैठक में उपविकास आयुक्त अरूण वाल्टर संगा, आईटीडीए निदेशक सलन भुईंया, अपर समाहर्ता अमरेन्द्र कुमार सिन्हा, अनुमण्डल पदाधिकारी महेन्द्र कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अजय कुमार बड़ाईक, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद सिंह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी पुनम कच्छप, संबंधित विभाग के पदाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सिमडेगा अजय कुमार रजक, अंचलाधिकारी पाकरटांड़, सिमडेगा विधायक प्रतिनिधि संतोष कुमार सिंह, टाना भगत समुदाय के प्रतिनिधि व अन्य उपस्थित थें।




केशलपुर पोस्ट ऑफिस द्वारा स्कूल में हर घर तिरंगा के तहत बच्चों के बीच किया जागरूक

पाकरटांड:केशलपुर पोस्ट ऑफिस के द्वारा बुधवार को केसलपुर उत्क्रमित उच्च विद्यालय में “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम के तहत में विद्यालय के बच्चों को आजादी के अमृत महोत्सव के बारे में जानकारी देकर के बच्चों के राष्ट्रभक्ति से प्रेरित करते हुए लोगों को राष्ट्रीय ध्वज वितरण किया गया । मौके पर पोस्टमास्टर मुरारी प्रसाद द्वारा स्कूली बच्चों ने भी जागरूकता फैलाते हुए कहा देश अपनी आजादी के 75 वी वर्षगांठ मना रहा है ऐसे में हर घर तिरंगा अभियान के तहत सभी के घरों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लहरें इसी उद्देश्य से सरकार हर पोस्ट ऑफिस के माध्यम से घर-घर तक तिरंगा झंडा पहुंचाने का काम कर रही है ताकि देश इसे यादगार लम्हा बना दे ।मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री अमोद कुमार रंजन ,सहायक शिक्षक हरिश्चंद्र मांझी, बाबूलाल प्रसाद, नंदकिशोर साहू अजय कुमार डूंगडुग, अंजोलिन एक्का, रवि रंजन बिलुंग, वही केसलपुर पोस्ट ऑफिस अंतर्गत विभिन्न टोलों में गांव में जाकर के झंडा वितरण कर हर घर तिरंगा कार्यक्रम लगाने का लोगों के प्रति जागरूकता किया।




भाजपा ठेठईटांगर द्वारा तिरंगा मोटरसाइकिल रैली का किया आयोजन

ठेठईटांगर:ठेठईटांगर सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र बड़ाईक के नेतृत्व में बुधवार को तिरंगा मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया गया।तिरंगा रैली ठेठईटांगर चौक बाजार कॉलोनी बोलवा रोड़ जोराम कुम्हार टोली तक निकाला गया। सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि देश आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत 75 मी वर्षगांठ मना रहा है जिसे यादगार बनाने के लिए मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया गया ।जिसमें मुख्य रुप से उपस्थित जिला परिषद सदस्य कृष्णा बडा़ईक ,पूर्व ठेठईटांगर मुखिया बंधु मांझी ,भाजपा के वरिष्ठ नेता बसंत प्रधान, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अमित बड़ाईक ,सुरजन प्रधान, तुलसी नायक, प्रखंड महामंत्री कल्लू इंदवार, वेद प्रकाश प्रधान एवं मीडिया प्रभारी विराज नायक तथा प्रखंड के भारी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।




भाजयुमो, सिमडेगा ने निकाली तिरंगा बाइक रैली आजादी का अमृत महोत्सव राष्ट्रीय पर्व से कम नहीं – अजय कुमार सिंह

सिमडेगा: भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेतृत्व में बुधवार को तिरंगा बाइक रैली का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के संयोजक भाजयुमो के उपाध्यक्ष अमित अग्रवाल थे। यह रैली सिमडेगा के गांधी मैदान से प्रिंस चौक, झूलन सिंह चौक, नीचे बाजार, भट्टी टोली, कॉलेज मोड़, सिमडेगा बाजार, नेता जी सुभाष चन्द्र बोस स्टेडियम, अल्बर्ट एक्का स्टेडियम, होते हुए पुनः गांधी मैदान, सिमडेगा तक पहुंची। इस रैली में सिमडेगा वासियों कि भारी भीड़ थी। कार्यक्रम में मौसम ने अवरोध उत्पन्न करने का प्रयास किया लेकिन राष्ट्र एवं राष्ट्रीय ध्वज के प्रति लोगों का अपार जोश तिरंगा प्रेमियों का मनोबल नहीं तोड़ सकी। रैली के दौरान भाजपा के समस्त कार्यकर्ताओं एवं सिमडेगा वासियों द्वारा भारत माता की जय, वंदे मातरम, वीर जवान अमर रहे, भारत की आन, बान, शान है तिरंगा नारे लगाए गए। पूर्व मंत्री झारखंड सरकार, वर्तमान एचपीसीएल निदेशक श्रीमती विमला प्रधान ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे लिए राष्ट्रीय ध्वज से बड़ी कोई भी चीज नहीं। हमारे जीवन का आधार सिर्फ तिरंगा है। इस तिरंगे के लिए असंख्य लोग शहीद हुए हैं। हर घर तिरंगा अभियान हमें इन शहिदों के राष्ट्र के प्रति त्याग एवं समर्पण का परिचय कराती है। भाजयुमो जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव राष्ट्रीय पर्व से कम नहीं है। हमारा तिरंगा हमारी पहचान है, इसके गौरवपूर्ण मर्यादा की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है। भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाईक ने हर घर तिरंगा अभियान को भारत के प्रत्येक नागरिकों के लिए गौरवपूर्ण क्षण बताते हुए लोगों से अपने घरों में 13 अगस्त से 15 अगस्त तक तिरंगा झंडा लगाने का आग्रह किया। सिमडेगा जिला सांसद प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा की आजादी का अमृत महोत्सव नागरिकों में राष्ट्रभक्ति की अलख जगा रही है। हर घर तिरंगा अभियान के प्रति जिले वासियों में काफी उत्साह है। इस कार्यक्रम में भाजपा जिला कोषाध्यक्ष अनूप प्रसाद, पिंकी प्रसाद, कमला कुमारी, हंसा रानी, उत्तम केरकेट्टा, महेश साहू, गजानंद बेसरा, श्रद्धानंद बेसरा, सत्यनारायण प्रसाद, भोला साहू, अनिरूद सिंह दांगी, नवीन सिंह, रामविलास बड़ाईक, घनश्याम केशरी, करण सिंह, कामेश्वर प्रधान, बसंत मांझी, जयंती देवी, आलोक श्रीवास्तव, सुभाष महतो आदि का सराहनीय योगदान रहा।




झमाझम बारिश के बीच कुरडेग में कांग्रेस द्वारा आयोजित की गई भारत जोड़ो गौरव यात्रा

कुरडेग:- झमाझम बारिश के बीच जिला कांग्रेस के द्वारा आयोजित भारत जोड़ो गौरव यात्रा का दूसरे दिन किनकेल से शरुआत करते हुए कुरडेग पहुँची जहाँ कुरडेग प्रखण्ड अध्यक्ष देवनिष खलखो , जिला अध्यक्ष अनूप केशरी एवम पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप कुमार बालमुचू के नेतृव में आजादी के 75 गौरव दिवस के अवसर पर भारत जोड़ो अभियान का कार्यक्रम कुरडेग चौक में सम्पन्न किया गया । कार्यक्रम को जिला अध्यक्ष अनूप केशरी, बिससूत्री जिला उपाध्यक्ष मनोज जायसवाल,प्रखण्ड अध्य्क्ष देवनिष खलखो, रावेल लकड़ा, प्रदेश युवा उपाध्यक्ष विशाल तिर्की, प्रदेश सेवा दल सचिव प्रदीप केशरी, फुलजेन्सिया बिलुंग,युवा जिला अध्यक्ष आकाश सिंह,नगर परिषद अध्यक्ष पुष्पा कुल्लु ने सम्बोधित किया ।इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ प्रदीप कुमार बालमुचू कहा कि इस झमाझम बारिश में भी पूरे भारत मे अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटि के निर्देश पर कांग्रेस के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने देश के सभी लोगो को एक जुट कर पुनः भारत को एक मजबूत राष्ट्र बनाने का आवाहान करती है हमे जाति पाती, धर्म से अलग होकर एक भारत मजबूत भारत का सपना को पूरा करने के लिए हम सब एक जुटता के साथ आज इस कार्यक्रम को कर रहे है । मोदी सरकार के द्वारा आज भारत मे दो भारत बना दिया गया है ,एक भारत मे कुछ लोग अमीर से अमीर बनते जा रहे है दूसरी तरफ गरीब वर्ग और गरीब होता जा रहा है । ये मोदी सरकार की विफल नीति का दुष्परिणाम है ।आज उनकी आर्थिक नीति के कारण गरीबों का रोटी, कपड़ा और मकान का सपना भी दुःस्वप्न होता जा रहा है । आजादी के 75 सालों में जहाँ देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रही है ,वही ये पहली सरकार है जो चावल,आटा , गेंहू, तेल, कपड़ा, सीमेंट ,छड़ पर जीएसटी लगा कर आम जनता से जजिया कर वसूल रही है। आप गरीब जनता इससे त्राहि त्राहि कर रहे है ।बच्चों के किताब पेंसिल, रबर कॉपी पर जीएसटी लगा कर बच्चों के साथ नाइंसाफी की जा रही है । इस कार्यक्रम में बिससूत्री जिला उपाध्यक्ष मनोज जयसवाल, सिमडेगा जिला परिसद सदस्य शांतिबाला केरकेट्टा,जिला प्रवक्ता रणधीर रंजन, वरिष्ठ कांग्रसी हर्ष बरला, नॉमिता बा, वार्ड पार्षद शशि गुड़िया,अजित प्रवीण खेस,आलोक एक्का,सुजीत खेस,अजयदान कुजूर,वाल्टर तोपनो, विधायक प्रतिनिधि गुड्डू खान शीतल तिर्की,विनोद दास, लीला नाग, जुली सुषमा कुजूर,बिजय एक्का,दीपक जायसवाल,जॉन किंडो,गुलसन एक्का, समीरा लकड़ा, जेपी जायसवाल,अरुण जायसवाल,अशोक राम,तुलसी प्रंगत खलखो,संदीप लकड़ा,सुमित सारंगी,अजय सेनापति के साथ सैकडों लोगो ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित रखी ।