उपायुक्त सिमडेगा की अध्यक्षता में राजस्व एवं भू अर्जन विभाग की हुई समीक्षा बैठक कहा- विद्यालय में अध्ययनरत 1 से 12 कक्षा के विद्यार्थियों के जाति प्रमाण-पत्र ससमय करे निर्गत

सिमडेगा:- उपायुक्त सिमडेगा आर. रॉनीटा नेबुधवार को राजस्व एवं भू-अर्जन विभाग की समीक्षा बैठक की। उन्होने पी.एम. किसान भूमि का प्रतिवेदन अपलोडिंग का कार्य, जी.एम. भूमि मोबाईल एप्प से सर्वें की स्थिति, मैप कॉलर कोडिंग की स्थिति, एन.जी.डी.आर.एस. पोर्टल पर इन्ट्री, सभी विद्यालयें में अध्ययनरत 1 से 12 कक्षा के विद्यार्थियों का जाति प्रमाण-पत्र निर्गत की स्थिति, जाति, आवासीय, आय प्रमाण-पत्र, आपसी बंटवारा, उत्तराधिकारी बंटवारा, राजस्व शिविर की स्थिति एवं तिथिवार ब्योरा, ऑनलाईन दाखिल खारिज, ऑनलाईन सीमांकन, ऑनलाईन लगान, ई-रेवेन्यू कोर्ट, अवैध-संदिग्ध जमाबंदी का रुद्दीकरण, नियमितिकरण की अद्यतन स्थिति, जनशिकायतों के प्राप्त आवेदन एवं कृत कार्रवाई का प्रतिवेदन, तहसील कचहरी, नीलाम पत्र, प्राकृतिक आपदा, जिला भू-अर्जन कार्यालय से प्राप्त होने के पश्चात् रैयतों के अर्जित भूमि का दाखिल-खारिज का विस्तृत प्रतिवेदन एवं अंचल स्तर पर लंबित मामलों की समीक्षा की, साथ हीं खनन, वन विभाग, मत्स्य, उत्पाद, परिवहन, नगर परिषद्, जिला सहकारिता, निलाम पत्र, भू-अर्जन विभाग की भी समीक्षा की। उन्होने सभी अंचलाधिकारी को पी.एम. किसान के लाभुकों का शतप्रतिशत ई-केवाईसी का कार्य शतप्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश दिया। 22388 किसानों का ई-केवाईसी के माध्यम से पी.एम. किसान पोर्टल पर अपलोड करने का लक्ष्य है। अंचलवार भू-नक्शों का मैप कॉलर कोडिंग से संबंधित प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया। विद्यालय में अध्ययनरत 1 से 12 कक्षा के विद्यार्थियों के जाति प्रमाण-पत्र ससमय निर्गत करने का निर्देश दिया। सीआई एवं कर्मचारी लॉगिन की समीक्षा करते रहने का निर्देश दिया। उन्होने 49 सी.एस.सी को सभी प्रखण्डों में रेशनलाईजेशन कर टैग करने का निर्देश दिया। झारसेवा की समीक्षा के क्रम में जाति, आवासीय, आय सहित सभी प्रमाण पत्रों को समय पर निर्गत करने का निर्देश दिया।

ऑनलाईन सर्विस जल्द करने की बात कही। खतियानी रैयत के उत्तराधिकारियों के बीच आपसी बंटवारा एवं उत्तराधिकारी बंटवारा के आधार पर दाखिल खारिज कार्य की समीक्षा के क्रम में लंबित आवेदनों की कार्यवाही पूर्ण करने का निर्देश दिया। राजस्व शिविर एवं तहसील कचहरी दिवसों में राजस्व से संबंधित प्राप्त आवेदनों के निष्पादन की समीक्षा की। पंजी-टू सुधार, लगान रसीद, ऑनलाईन भूमि सीमांकन, अवैध जमाबंदी, आपदा संबंधित आवेदनों का निष्पादन के कार्यों की समीक्षा की। सर्पदंश, पशु क्षति, फसल क्षति, सड़क दुर्घटना मामलों की समीक्षा के क्रम में आवेदनों के ऋटि निराकरण का कार्य एक सप्ताह में पूर्ण करने का निर्देश दिया। अंचलवार लगान एवं सेस की मांग तथा वूसली की समीक्षा में वित्तीय वर्ष 2022-23 में अबतक वसूली 41.83 प्रतिशत है। उन्होने भु-अर्जन के मामले का सत्यापित कर मंतव्य के साथ रिर्पोट समर्पित करने का निर्देश दिया। बैठक में वन प्रमण्डल पदाधिकारी अरविन्द्र कुमार गुप्ता, अपर समाहर्ता अमरेन्द्र कुमार सिन्हा, अनुमण्डल पदाधिकारी महेन्द्र कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अजय कुमार बड़ाईक, जिला परिवहन पदाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, खनन पदाधिकारी, संबंधित विभाग के पदाधिकारी, सभी अचंलाधिकारी उपस्थित थें।




भारत जोड़ो कार्यक्रम के तहत कांग्रेस का गौरव यात्रा शुरूपूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रदीप बलमुचू और सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा की उपस्थिति में शुरू हुआ गौरव यात्रा

सिमडेगा:-कांग्रेस जिला कमेटी का आजादी का अमृत महोत्सव के तहत भारत जोड़ो कार्यक्रम के तहत गौरव यात्रा मंगलवार से शुरू हो गया। गौरव यात्रा कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप बालमुचू, सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा, ज़िला अध्यक्ष अनूप केसरी के नेतृत्व में भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यर्पण करते हुए किया गया। मौके पर पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप बलमुचू ने कहा कि आज भारत मे हम सब आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे है।परंतु इस अमृत महोत्सव में कहीं न कहीं हमारी राष्ट्रीय एकता खंडित हुई है। आज देश मे आम जनता के मन मे एक भय का वातावरण पैदा कर दिया गया है ।

इसी भय से मुक्ति के लिए कांग्रेस पार्टी भारत को पुनः एक सूत्र में बांधने के लिए ये यात्रा की शुरुआत की गई है। मौके पर वीर बुधु की प्रतिमा, डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इसके बाद पैदल यात्रा करते हुए सिकरियाटांड़ से होते हुए पाकरटांड़ पहुंची।घर-घर एकजुटता का संदेश पहुंचाएगी कांग्रेस की गौरव यात्रा: विधायक भूषण बाड़ाविधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा हमेशा भारत को जोडऩे वाली रही है। कांग्रेस की भारत जोड़ो गौरव घर-घर एकजुटता का संदेश पहुंचाएगी। हर वर्ग इसमें शामिल होगा। लोगों से संपर्क करने के साथ उनकी समस्या भी सुनी जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबी है। भाजपा के काले कारनामे भी जनता को बताने कु जरूरत है।यात्रा को ऐतिहासिक बनाने की जरूरत है।

विधायक श्री बाड़ा ने कहा कि भाजपा देश के विभाजन में जुटी है। ऐसी ताकतों से कांग्रेसी कार्यकर्ता लड़ेंगे, हार नहीं मानेंगे।भाजपा के लोग जनता व सरकारी कर्मचारियों से पैसे वसूल घर-घर तिरंगा लगाने का ढोंग कर रहे हैं। जबकि कांग्रेस इस यात्रा से लोगों को आजादी का इतिहास और कांग्रेस का संघर्ष बताएगी। युवाओं को कांग्रेस की विचारधारा से जोड़ा जाएगा। पद यात्रा का उद्देश्य भारत जोड़ो पदयात्रा है। स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्ष गांठ पर भाजपा सरकार की कुरीतियों, बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस सभी विधानसभाओं में पदयात्रा निकाल रही है। भाजपा पूरे देश में नफरत फैला रही है। देश का नौजवान बेरोजगारी का दंश झेल रहा है। महंगाई की आग ने हर व्यक्ति को झुलसाया है। पेट्रोल, डीजल, आटा, खाने का तेल, दाल, सब्जी, रोजमर्रा की वस्तुओं पर जीएसटी लगा दी गई है।

ईडी का दुरुपयोग किया जा रहा है।मौके पर जिला उपाध्यक्ष डीडी सिंह, जोनसन मिंज, समी आलम, 20 सुत्री जिला उपाध्यक्ष मनोज जायसवाल, जिला परिषद सदस्य जोसिमा खाखा,जिला प्रवक्ता रणधीर रंजन, जिला परिषद सदस्य शांतिबाला केरकेट्टा, जिला परिषद सदस्य समरोम पॉल टोपनो, नगर परिषद अध्य्क्ष पुष्पा कुल्लु, प्रदेश सेवा दल सचिव प्रदीप केशरी , प्रदेश महिला सेवा दल संघटक फुलजेन्सिय बिलुंग,नॉमिता बा, रावेल लकड़ा, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल तिर्की, प्रदेश युवा सचिव वारिस रजा , पतरस एक्का, युवा अध्य्क्ष आकाश सिंह, विधायक प्रतिनिधि संतोष सिंह, तिलका रमण, सिल्वेस्टर बघवार,अजित लकड़ा, डेविड तिर्की, वाल्टर टोप्पो, माइकल खड़िया, रजत लकड़ा, बर्थलोमी तिर्की, मुंश खेस,अंटोनी डुंगडुंग, प्रतिमा कुजूर, गुलसन एक्का, फ्लोरा मिंज, जुली,लीला नाग,मंजू ,सुषमा कुजूर, गुडू खान, अरमान खान भूषण राम, सुरेश केरकेट्टा, शिशिर मिंज,गुड्डू खान,गुलशन एक्का,डेविड तिर्की,अजीत लकड़ा,सुषमा कुजूर,नीला नाग, ज्योति, तारसिला खड़िया, लुशियन मिंज, समीर किरो,बन्नू, जॉनी,सागर,राहुल आदि उपस्थित थे।




हर घर तिरंगा अभियान देश के देशभक्ति को जागृत करने का अभियान है : तुलसी कुमार साहू

सिमडेगा:-पूरे भारत देश में इस वर्ष आजादी का 75वां अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। घर घर तिरंगा अभियान के जरिए भारत के लगभग 150 करोड़ लोगों को राष्ट्रध्वज की महिमा और आजादी के आंदोलन की याद दिलाई जा रही है। इसी के तहत बीरू मंडल अंतर्गत बीरू स्कूल के शिक्षकों, विद्यार्थियों और ग्रामीणों और गणमान्य लोगों के साथ बीरू में राष्ट्र ध्वज के साथ प्रभात फेरी निकाला गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा के जिला मंत्री तुलसी कुमार साहू ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव भारत के स्वतंत्रता सेनानियों की उपलब्धियों विजय एवं बलिदानों को याद करने और जानने के लिए भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक पहल है। इस पहल का उद्देश्य भारत के गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों और उपलब्धियों के बारे में आम लोगों को जागरूक करना है।वहीं उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के जरिए सरकार की योजना है कि भारत के हर घर पर तिरंगा लहराया जाए।प्रभात फेरी कार्यक्रम में दुर्ग विजय सिंह देव सुमंत शर्मा ,घनश्याम सिंह ,बसंत नारायण मांझी ,गंगाधर लोहरा ,शांति वाला केरकेट्टा,राम लाल नायक ,स्कूल के प्रधानाध्यापक, और स्कूल के बच्चे उपस्थित थे।




सामाजिक एकजुटता ही सशक्त आदिवासी समाज का आधार: विधायक भूषण बाड़ाअल्बर्ट एक्का मैदान में धूमधाम से मना विश्व आदिवासी दिवस, पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुए थे लोग

सिमडेगा:-विश्व आदिवासी दिवस मंगलवार को अल्बर्ट एक्का मैदान में धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यकम में सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा की विशेष उपस्थिति रही। कार्यक्रम में जिले में निवास करने वाले विभिन्न आदिवासी समाज द्वारा आदिवासी संस्कृति की झलक नृत्य के माध्यम से देखने को मिली। लोगों पारंपरिक वेशभूषा में ढोल नगाड़े की थाप पर झूमते हुए नजर आए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि आज विकास के इस दौर में भी आदिवासी समुदाय को जितनी ऊंचाइयों तक पहुंचना चाहिए था, वहां तक नहीं पहुंच पाया है। सामाजिक एकजुटता ही सशक्त समाज का आधार है। हमें सदैव अपने संस्कृति और सामाजिक संस्कारों से जुड़ कर रहना चाहिए।

उन्होंने कहा कि 21 वीं सदी का दौर है, हर ओर विकास की बात की जा रही है। मानव सभ्यताओं को जीवित रखने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं। ऐसे में सभ्यता और संस्कृति के संरक्षण की सूई हमारे आदिवासी समाज की ओर घूम ही जाती है। उसकी वजह भी है क्योंकि हर आदि परंपराओं का सृजन और उस संस्कृति को जीवित रखने में हमारा समुदाय का संपूर्ण विश्व सदैव ऋणी रहेगा। कई सदियों तक बुनियादी सुविधाओं के घोर अभाव के बावजूद प्रकृति की इबादत करना और उसके संरक्षण के विभिन्न आयामों को गढ़ने में हमारी आदिवासी समुदाय की भूमिका विश्व में अनुकरणीय रही है। विधायक श्री बाड़ा ने कहा कि भौतिकतावादी युग में संस्कृति और अनूठी परंपराओं के साथ सामंजस्य बैठा पाना आज भी एक चुनौती है। जल, जंगल, जमीन को बचाने पर जोरविधायक ने कहा कि हमारे आदिवासी समाज की कृतियां और गाथाएं विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर बतायी जानेवाली सुक्तियां नहीं हैं, बल्कि पूरे विश्व समुदाय के लिए ऐसी प्रेरक घोषणाएं हैं। हमारा आदिवासी समुदाय एक ऐसा समूह है, जो अपनी परंपरा-संस्कृति को अपने सीने से लगा कर सदैव चलता रहा है। उन्होंने कहा कि जल, जंगल, जमीन हमारी धरोहर है

। इसके समाप्त होने पर हम आदिवासी भी समाप्त हो जाएंगे। राज्य को बचाने के लिए यहां के आदिवासी, मूलवासियों को पूंजीपतियों की पार्टी को रोकना होगा। पूंजीपतियों ने हम आदिवासियों का हमेशा शोषण किया है। हमारे पूर्वजों ने हमें अपनी सामाजिक तथा सांस्कृतिक धरोहरों के साथ यहां तक पहुंचाया है। अब हमारी जिम्मेदारी है कि आने वाली पीढ़ी को हम सांस्कृतिक तथा सामाजिक संस्कारों के साथ आगे की राह ले चलें। प्राकृतिक संतुलन बनाये रखने में आदिवासी समाज की भूमिका महत्वपूर्णविधायक ने कहा कि प्राकृतिक संतुलन को बनाये रखने में आदिवासी समुदाय की भूमिका सबसे अहम रही है और आगे भी रहेगी। ग्लोबल वार्मिंग जैसी चीजों से बचाव आदिवासी समाज से बेहतर और कोई नहीं कर सकता है। झारखंड की धरती 32 जनजातियों से रची बसी है। सभी आदिवासी समाज की सभ्यता, संस्कृति को समृद्ध बनाने के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उनकी दशा और अवस्था सुधारने के लिए कई कदम उठाये गये हैं। विस्तृत योजना बन रही है ताकि अपनी संस्कृति को अक्षुण्ण रखते हुए आदिवासी आधुनिक दुनिया से भी तालमेल बिठाये रखे। वर्तमान सरकार जन आकांक्षाओं पर आधारित विकास के लिए प्रतिबद्ध है। आने वाले दिनों में आदिवासियों का विकास उनकी जरूरतों और उनकी आकांक्षाओं के अनुरूप होगा।कार्यक्रम को डीडीसी अरुण वाल्टर सांगा एवं एसपी सौरभ कुमार ने भी सम्बोधित किया। साथ ही उन्होंने लोगों को एकजुट रहने पर जोर दिया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक बिमला प्रधान, सीओ प्रताप मिंज, फुलसुन्दरी देवी, अगुस्टीना सोरेंग, सोहन बड़ाईक, साधु मलुआ सहित अन्य उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के सभी सदस्यों का अहम योगदान रहा। मंच संचालन अनुपमा कीड़ो ने किया।



हांथीयों के आतंक से परेशान ग्रामीणों ने किया ग्राम सभा का आयोजन

बानो:- इन दिनों बानो प्रखंड के कई क्षेत्रों में जंगली हाथियों का आतंक लगातार बना हुआ है जंगली हाथी कभी भी जंगलों से आकर ग्रामीण इलाकों में ग्रामीणों को क्षति पहुंचाते हैं। हाथियों का यह आतंक इस क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से बना हुआ है परंतु आज तक सम्बंधित विभाग इसके लिए कोई भी ठोस उपाय नहीं ढूंढ सकी जिससे ग्रामीणों को जंगली हाथियों के आतंक से मुक्ति मिल सके।प्रखंड के बेड़ाईरगी ग्राम में हाथियों का अड्डा बना हुआ है।हांथीयों के झुंड में दो हाथी बहुत ही आक्रामक है, रातजग्गा करने वालों के ऊपर भी आक्रमण करते हुए घरों को तोड़ते हुए घरों में घुस जाते हैं और घरों में रखे अनाजों को खा जाते हैं।बिरनी बेड़ा के मसीह केरकेट्टा, बेड़ाईरगी राजा टोली के जकरियस कन्डुलना, स्तानिसलास कोनगाड़ी,सुलेमान सुरीन के घरों को जंगली हांथीयों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने तत्काल ग्राम सभा बैठक करते हुए प्रमुख सुधीर डांग के द्वारा वन विभाग के पदाधिकारियों से बात कर सुविधा प्रदान करने की बात रखी।जिसपर विभाग द्वारा टॉर्च, मोबिल उपलब्ध कराया गया। मौके प्रमुख सुधीर डांग, वन विभाग के पदाधिकारी मनीष डुंगडुंग, सुरेश टेटे, अमुस कन्डुलना, मुखिया हेलेन कांडुलना , एफ्रेंस कन्डुलना ग्राम सभा अध्यक्ष, एवं ग्रामीण उपस्थित थे।




तिरंगा स्वतंत्रता सेनानियों एवं वीर जवानों के बलिदान का प्रतीक – लक्ष्मण बड़ाईकहर घर तिरंगा अभियान के तहत निकाली गई तिरंगा प्रभात फेरी

सिमडेगा:-भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने को है और आजादी का अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पूरे देश में हमारे आन, बान एवं शान का प्रतीक तिरंगे के सम्मान में एवं लोगों में राष्ट्रभक्ति की अखण्ड चेतना जागृत करने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस अवसर पर सिमडेगा के गांधी मैदान में स्थित महात्मा गांधी जी के प्रतिमा के समीप से प्रातः कालीन 6:30 बजे तिरंगा प्रभात फेरी निकाली गई। यह प्रभात फेरी झूलन सिंह चौक, बस स्टेशन, नीचे बाजार से होते हुए पुनः गांधी मैदान में स्थित महात्मा गांधी जी के प्रतिमा तक आई। इस तिरंगा प्रभात फेरी में लोगों का जनसैलाब देखने को मिला तथा उनमें राष्ट्रभक्ति के प्रति उत्साह था। नागपुरिया विकास विद्यालय, सिमडेगा के विद्यार्थी गण एवं शिक्षण गण हाथों में तिरंगा लिए इस प्रभात फेरी के साक्षी बने। प्रभात फेरी के दौरान लोगों ने भारत माता की जय, वंदे मातरम्, वीर महापुरुष अमर रहे एवं वीर जवान अमर रहे के नारे लगाए। साथ ही साथ महात्मा गांधी जी के अनमोल भजन रघुपति राघव राजा राम पतित पावन सीताराम के धुन भी बजाए गए। भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाईक ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि तिरंगा स्वतंत्रता सेनानियों एवं वीर जवानों के बलिदान का प्रतिक है। हमारी स्वतंत्रता के पीछे महान महापुरुषों एवं वीरांगनाओं जैसे- सुभाष चन्द्र बोस, सरदार वल्लभ भाई पटेल, महात्मा गांधी, सरदार भगत सिंह, चन्द्रशेखर आजाद, राम प्रसाद बिस्मिल, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी, वीर सावरकर, मंगल पांडे, झांसी कि महारानी लक्ष्मीबाई, सरोजिनी नायडू, सुचेता कृपलानि आदि का त्याग, तपस्या, समर्पण एवं रक्त है। भाजपा सिमडेगा के संगठन प्रभारी शैलेन्द्र सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि तीन रंगों से बना हमारा प्यारा तिरंगा बलिदान, शांति एवं हरियाली का प्रतीक है जो आपने में भारत कि विविधता, सद्भावना एवं विश्व बंधुता को समेटे हुए हैं।

भाजपा जिला महामंत्री दीपक पुरी ने लोगों को राष्ट्र और राष्ट्र ध्वज तिरंगा के प्रति हमेशा समर्पित रहने कि बात कही। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय ठाकुर ने अपनी बात रखते हुए कहा कि हमें तिरंगा के रक्षा के लिए हमेशा तैयार रहता है। यह हमारे स्वाभिमान का प्रतिक है। इसके बिना हमारा कोई अस्तित्व नहीं। मौके पर उपस्थित भाजयुमो, जिला सोशल मीडिया प्रभारी अंकित कुमार ने विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा का गुणगान करते हुए कहा कि हमारे तिरंगे का डिजाइन महान स्वतंत्रता सेनानी पिंगली वेंकैया जी ने किया था तथा 22 जुलाई 1947 ईस्वी को इसे राष्ट्रीय ध्वज के रूप में मान्यता दी गई। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी जी के प्रयास से भारत कि आजादी के बाद यह पहला अवसर है जब भारत के हर घर में तिरंगा फहराया जा रहा है। यह ऐतिहासिक पल, अविस्मरणीय है। जिसे स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जा रहा है। इस कार्यक्रम में भाजपा जिला कोषाध्यक्ष अनूप प्रसाद, राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि उपेंद्र श्रीवास्तव, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सावित्री देवी, पिंकी प्रसाद, फुलसुंदरी देवी, संतोष देवी, नगर अध्यक्ष उत्तम केरकेट्टा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, महेश साहू, गजानंद बेसरा, श्रद्धानंद बेसरा, सत्यनारायण प्रसाद, भोला साहू, अमरनाथ बामलिया, अनिरूद सिंह दांगी, नवीन सिंह, रामविलास बड़ाईक, कृष्णा बड़ाईक, घनश्याम केशरी, सुभाष महतो, रामप्रसाद राम एवं नागपुरिया विकास विद्यालय के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का सराहनीय योगदान रहा।




निर्धारित मात्रा से कम अनाज देने पर राशन कार्ड धारियों का फूटा गुस्सा सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने प्रखंड मुख्यालय का किया घेराव

जलडेगा:- प्रखंड के पतिअंबा पंचायत के पांगुर बस्ती में प्रीति महिला समूह द्वारा निर्धारित मात्रा से कम राशन देने का मामला प्रकाश में आया है। राशन में कटौती करने के कारण ग्रामीणों ने राशन लेने से इंकार कर दिया है। कारीमाटी पांगुर सहित पंचायत के कई अन्य ग्रामीणों का कहना है कि हमें पुरा राशन दिया जाएगा तब हम राशन का उठाव करेंगे। इसके लिए ग्रामीणों ने पहले गांव में बैठक किया जिस बैठक में राशन वितरण करने वाले समूह को भी बुलाया गया।बैठक कर डीलर समूह से कहा गया की हमलोग कम राशन नहीं लेंगे। लेकिन डीलर से कोई संतुष्ट जवाब नहीं मिलने से ग्रामीणों का गुस्सा और बढ़ गया।

जिसके बाद बैठक में सभी ने प्रखंड मुख्यालय का घेराव करने की योजना बनाई। सोमवार को सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मामले को लेकर प्रखंड मुख्यालय पहुंचे और मुख्यालय गेट के पास नारेबाजी कर अड़े रहे।इधर ग्रामीणों की ओर से समस्याएं रखते हुए झारखंड आंदोलनकारी संघ के वरिष्ठ नेता मसकल्यान समद ने कहा की डीलरों द्वारा सभी तरह के अनाज वितरण में निर्धारित मात्रा से कम अनाज वितरण किया जा रहा है।हम गरीब लोगों का हक को मारा जा रहा है। डीलरों की लापरवाही का खामियाजा हम गरीब लोग क्यों भुगते, जब डीलरों को ही ऑफलाइन वितरण कर उसे पुन: ऑनलाइन कराना था। समद ने कहा की डीलरों को लापरवाही की सजा न देकर गरीबों का निवाला छीना जा रहा है।खेतीबाड़ी और बरसात के समय में अनाज की कटौती करना जायज नहीं है। कहा की पदाधिकारी इस पर तत्काल कारवाई करें,और डीलरों से हुई लापरवाही की सजा डीलरों को ही दें। हम गरीब लोग हैं, पूरा राशन लेगें। अनाज की अगर कटौती हो रही है, तो जितना अनाज मिलेगा उतना ही मात्रा अंकित किया जाय।




समाज कल्याण विभाग की उपायुक्त ने की समीक्षामहिला पर्यवेक्षिकाओं की कार्य देख उपायुक्त ने जताई नाराजगी,कार्य में सुधार करने की दी हिदायत

सिमडेगा:- उपायुक्त सिमडेगा आर. रॉनीटा ने समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक की। समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित बैठक में समर अभियान, कुपोषण एवं अनीमिया, भी.एच.एस.एन.डी., कुपोषण उपचार केन्द्र, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, मुख्यमंत्री सुकन्या योजना, पूरक पोषाहार, पोषण ट्रैकर सहित विभाग अन्तर्गत संचालित योजनाओं एवं कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होने महिला पर्यवेक्षिकाओं को सख्त हिदायत दी, कहा कार्य के प्रति स्वंय को सजग बनायें। कार्य दायित्वों का ससमय निर्वाह्न सुनिश्चित करें। समर अभियान की प्रगति को देख नाराजगी व्यक्त की। एक सप्ताह में कार्य प्रगति में सुधार करने का निर्देश दिया। समर एप्प में एंट्री का कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया।

समर अभियान से संबंधित कार्यों का प्रतिदिन समीक्षा कर अद्यतन प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया। कुपोषण उपचार केन्द्र की समीक्षा के क्रम में कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर एम.टी.सी में उपचार हेतु भर्ती करने की बात कही। कुपोषित बच्चे का फॉलोअप करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री सुकन्या योजना के सफल क्रियान्वयन से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन करने का निर्देश दिया। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की समीक्षा के क्रम में तकनीकी समस्या में सुधार कर कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया। आगंनबाड़ी केन्द्र में बच्चों को पूरक पोषाहार समय पर देने का निर्देश दिया। इसके अलावे उपायुक्त ने योजनाओं एवं कार्यों की समीक्षा कर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिएं।बैठक में अनुमण्डल पदाधिकारी महेन्द्र कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद सिंह, सभी महिला पर्यवेक्षिका व अन्य उपस्थित थें।




एआईएमआईएम के जिला संयोजक ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

सिमडेगा:-उर्दू एवं उर्दू स्कूलों के प्रति झारखण्ड सरकार की निष्क्रियता एवं भेदभाव भरे रवैया के खिलाफ एआईएमआईएम के जिला संयोजक मोहम्मद शरीफ रज़ा खां और स्टूडेंट विंग के जिलाध्यक्ष सलमान आरिफ ने सिमडेगा उपायुक्त के द्वारा मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार झारखण्ड के हर एक जिले से यह ज्ञापन मुख्यमंत्री और शिक्षा पदाधिकारी को भेजा जा रहा है जिसमे यह मांग किया गया है कि झारखण्ड सरकार के द्वारा जिस तरह से मनमानी रवैया अपनाते हुए उर्दू एवं उर्दू स्कूलों के साथ भेद भाव और सौतेलापन अपनाया जा रहा है यदि हमारी मांगों पर सरकार कोई निर्णय नही लेती है तो बड़े पैमाने पर एआईएमआईएम पूरे झारखण्ड में आंदोलन करेगी।उनकी प्रमुख मांगों में पहला राज्य में वर्षों से चले आ रहे उर्दू विद्यालय को बहाल रखा जाय जो कि स्थापना पंजी में स्पष्ट रूप से लिखा हुआ भी है,सभी उर्दू विद्यालयों में मुख्य उर्दू के अतिरिक्त विज्ञान,इतिहास,गणित की किताबें उर्दू लिपि में उपलब्ध कराई जाए,प्लस 2 विद्यालयों में उच्च न्यायालय के निर्देश के आलोक में उर्दू शिक्षको का पद सृजित किया जाय,शुक्रवार को छुट्टी का प्रावधान बरकरार रखा जाय,उर्दू विद्यालयों में उर्दू को मुख्य विषय पूर्व की तरह किया जाय।इन सभी मांगों का प्रावधान भारतीय संविधान के अनुच्छेद 26 और 28 में लिखित रूप से मौजूद है तथा बॉम्बे हाईकोर्ट ने 2013 में हाथ जोड़कर प्रार्थना करने की अनिवार्यता नही होने का आदेश भी पारित किया है।




कोलेबिरा विधायक को षड्यंत्र के तहत फंसाने के विरोध में जुलूस प्रदर्शन

कोलेबिरा:- विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी को फसाने के विरोध में सोमवार को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के द्वारा कोलेबिरा में विरोध जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया गया। जहाँ कांग्रेस विधायक अनूप सिंह मुर्दाबाद का नारा लगाया गया और अपने विधायक को बचाने के लिए जनसभा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी जिंदाबाद का नारा लगाया गया।जहां पर कांग्रेस विधायक को साजिश के तहत फसाने की बात कही गई और कांग्रेस विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी की निलंबन वापसी की नारा लगाया गया। मौके पर विधायक प्रतिनिधि समी आलम ने कहा कोलेबिरा विधायक को षड्यंत्र के तहत फंसाया गया है वह बेकसूर हैं और आदिवासी समाज से आते हैं जो जल जंगल की राजनीति कर आगे बढ़े हैं। वह कभी ऐसा गलत नहीं कर सकते हैं आगे जांच हो रही है जांच में सारी बात सामने आ जाएगी। कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बांसजोर प्रखंड अध्यक्ष हीरालाल एक्का, ठेठईटांगर प्रतिनिधि फ्रांसिस बिलुङ्ग, बोलबा से संजय कुजुर, टी टांगर के प्रमुख विपिन,कोलेबिरा विधायक प्रतिनिधि नेल्सन सुलभ, श्यामलाल प्रसाद, सुरेश त्रिवेदी फुल केरिया डांग आदि मौजूद थे जो विधायक के संदर्भ में अपनी-अपनी बात रखी