शहर में अनावश्यक पार्किंग करने एवं अतिक्रमण करने वालों लोगों पर होगी एफ आई आर :-एसडीओ

सिमडेगा:- नगर परिषद के सभागार में एसडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद सिमडेगा की अध्यक्षता में सभी सैरात बंदोबस्त संवेदक के साथ बैठक की गई। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि शहर को व्यवस्थित करने के लिए लगातार बार-बार प्रशासन की ओर से प्रयास किया जा रहा लेकिन इसके बावजूद लोगों की लापरवाही के कारण शहर की स्थिति दिनोंदिन जाम होती जा रही है ऐसे में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है सैरात बंदोबस्त सवेदकों के लापरवाही के कारण ही इस प्रकार की समस्या उत्पन्न हो रही है उन्होंने कहा कि शहर में जो भी लोग अतिक्रमण किए हुए हैं समय रहते हटा लें अन्यथा उनके विरुद्ध मामला दर्ज किया जाएगा। शहर को व्यवस्थित और शहरी यातायात को सुदृढ़ करने हेतु दिए गए विशेष दिशा निर्देश दिया गया ।किसी तरह का अतिक्रमण और गलत पार्किंग पर त्वरित कार्रवाई के साथ एफआईआर करने का निर्देश दिया गया।बैठक में नगर अध्यक्ष नगर उपाध्यक्ष नगर प्रबंधक कनीय अभियंता एवं अन्य कर्मी मौजूद थे।




सर्पदंश से इलाजरत व्यक्ति की सदर अस्पताल में हुई मौत

सिमडेगा:- जहरीले सांप के डसने से 37 वर्षीय व्यक्ति की सदर अस्पताल सिमडेगा में इलाज के दौरान मौत हो गई ।घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कुरडेग थाना क्षेत्र अंतर्गत डूमरडीह केंदूटोली निवासी 35 वर्षीय रामशरण साय अपने घर में जमीन पर सोया था इसी दौरान उसे जहरीले सांप ने डसा जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुरडेग इलाज के लिए जाया गया वहां से उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सिमडेगा भेजा गया इधर सदर अस्पताल सिमडेगा लाने के साथ ही डॉक्टरों की देखरेख में उसकी इलाज चल रही थी लेकिन शरीर में अत्यधिक जहर के फैलाव के कारण इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई इधर मौत की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराते हुए परिजनों को सौंप दिया गया।




भगवान बिरसा मुंडा खेल समिति बानो की हुई बैठक उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को बानो रत्न से करेंगे सम्मानित

बानो :नगर भवन बानो में रविवार को भगवान बिरसा मुंडा खेल समिति बानो की बैठक संतोष साहू की अध्यक्षता में हुई ।बैठक में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिये चर्चा की गई । बैठक मे इस बार कुछ नया करने करने का बिचार किया गया।जिसके तहत प्रखण्ड में बेहतर कार्य ,सेवा तथा प्रखण्ड के विकास के लिये योगदान दिया हो उसका चयन कर बानो रत्न से सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है।जिसके तहत बानो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बानो के डॉक्टर कमलेश उरांव को कोरोना काल व अन्य दिनों में प्रखण्ड वासियो का बेहतर सेवा देने के लिये 15अगस्त को सम्मानित करने का निर्णय लिया है ।बैठक में 9अगस्त को आदिवासी दिवस व आजादी के अमृतोसव पर कार्यक्रम का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। फुटबॉल मैच का उद्घाटन समारोह तथा समापन समारोह के लिये अतिथियों का स्वागत तथा पुरस्कार वितरण पर चर्चा की गई ।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये सभी सदस्यों को उपस्थित रहने पर चर्चा की गई।बैठक में बानो मूखिया विश्वनाथ बड़ाईक ,अरबिंद साहू ,मो तहसीन ,प्रदीप कुमार ,रबि नायक ,बिजय सिंह , मो साबिर ,आमुस कंडुलना ,जगदीश बागे ,विक्की मेहता मो साहिल आदि लोग उपस्थित थे।




जीईएल चर्च हुरपी में नवनिर्वाचित बानो जिला परिषद का हुआ स्वागत

बानो :प्रखण्ड के जीईएल चर्च हुरपी में नवनिर्वाचित जिला परिषद बिरजो कंडुलना का रविवार स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महिला समिति द्वारा नाच गान के साथ स्वागत किया गया । कार्यक्रम में बिरजो कंडुलना ने कहा आप लोगो के असीम कृपा से ही मैं इस पद तक पहुंच पाया हूं क्षेत्र की बिकास के लिये मिलकर कार्य करना है सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं का लाभ ले । फसल बीमा अवश्य कराए ।प्रधानमंत्री फसल बीमा ,किसान क्रेडिट कार्ड बनवाए ।ई श्रम कार्ड का लाभ ले ।बृद्धा पेंशन बिधवा पेंशन का लाभ ले ।अपने नजदीकी पंचायत सचिवालय में जाकर योजनाओं के बारे में जानकारी ले ।इस अवसर पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।धन्यवाद ज्ञापन बासिल मड़की ने किया ।मौके पर प्रचारक हेलेन तोपनो ,सुफल भेंगरा ,जेम्स भेंगरा ,नयमन हेलेन बुढ आदि लोग उपस्थित थे।




जिप सदस्य अजय एक्का ने गांवों का दौरा, लोगों की सुनी समस्या

ठेठईटांगर:-जिप सदस्य अजय एक्का ने दुमकी पंचायत के दुमकी, कुटुनिया, बारपानी, सिरकीपानी गांवों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हुए। ग्रामीणों ने कई मूलभूत समस्याओं को रखते हुए कहा कि हमारे पास पेयजल की समस्या, बिजली की समस्या, अवागमन की समस्या बरकरार है, राशन वितरण संबंधी समस्या है साथ ही ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को रखते हुए लिखित आवेदन भी दिए हैं। समस्याओं को सुनते हुए जिप सदस्य अजय एक्का ने कहा कि दुमकी पंचायत के चड़्रीतार और सिरकीपानी गांव में अभी भी बिजली की सुविधा नहीं होना अवागमन की सुविधा नहीं होना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। ग्रामीण जनता आज भी काई मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। लेकिन अब हमलोग मिलकर सरकार से इन सारी समस्याओं का समाधान का मांग करेंगे। मौके पर खड़िया साहित्य समिति के अध्यक्ष प्रफुल्ल किड़ो, जिप सदस्य प्रतिनिधि अमृत चिराग तिर्की, तरसियुस केरकेट्टा, जेरोम तिर्की सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

Prashasan



उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में जिला स्तरीय मोहर्रम को लेकर शांति समिति की हुई बैठक

सिमडेगा:- उपायुक्त सिमडेगा आर. रॉनीटा एवं पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में मुहर्रम पर्व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये जाने से संबंधित जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक का आयोजन हुआ। जिले में 9 अगस्त को मुहर्रम का पर्व मनाया जायेगा। कई जगहों पर 10 अगस्त को भी जुलूस निकाला जायेगा। उपायुक्त ने विधि-व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए सौहार्दपूर्ण वातावरण में मुहर्रम त्यौहार मनाये जाने को लेकर जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, थाना प्रभारी को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिएं। उन्होने शांति समिति के सदस्यों को सौहार्दपूर्ण एवं शांति पूर्ण वातावरण में त्यौहार बनाने की बात कही। पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार ने शांति व्यवस्था बनाए रखने की बात कही। शांति व्यवस्था भंग करने और पर्व के मौके पर अशांति फैलाने वाले असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटने की बात कही। मौके पर उपस्थित तो शांति समिति के सदस्यों ने कहा कि यहां पर जिस प्रकार पूर्व में त्योहार मिलजुलकर मनाया जाता है उस को ध्यान में रखते हुए इस बार भी त्यौहार को सादगी पूर्ण तरीके से मनाने का प्रयास किया जाएगा वहीं शादी पुलिस प्रशासन एवं प्रशासन के सहयोग के साथ ही इस बार भी मोहर्रम का पर्व मनाया जाएगा ।मौके पर उप विकास आयुक्त अरूण वाल्टर संगा, आईटीडीए निदेशक सलन भुईंया, अपर समाहर्ता अमरेन्द्र कुमार सिन्हा, अनुमण्डल पदाधिकारी महेन्द्र कुमार, जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी एवं शांति समिति के सदस्यगण उपस्थित थें।।




झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने नव पदस्थापित शिक्षा अधीक्षक से की मुलाकात

सिमडेगा:- झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रति मंडल ने जिला के नव पदस्थापित जिला शिक्षा अधीक्षक विनोद कुमार से शिष्टाचार मुलाकात की इस दौरान पुरुष लेकर उनका स्वागत किया जिसके बाद शिक्षकों की विभिन्न प्रकार की समस्या एवं विद्यालय में विभिन्न प्रकार की परेशानियों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दें। जहां पर उन्होंने कहा कि सभी शिक्षकों एवं सभी लोगों के साथ मिलजुल कर विद्यालय का विकास किया जाएगा ताकि आने वाले दिनों में शिक्षक गुणवत्ता बढ़ सके। संघ के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह ने शिक्षक प्रतिमंडल की ओर से उन्हें आश्वस्त किया कि सभी शिक्षकों के द्वारा विद्यालय में बेहतर पठन-पाठन के साथ बच्चों को बेहतर शिक्षा देने का काम करेंगे ताकि सिमडेगा में शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर होकर यहां के बच्चे विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर परिणाम लाकर जिले का नाम रोशन कर सके। वहीं जिला शिक्षा अधीक्षक विनोद कुमार ने भी सभी शिक्षकों को कहा कि मेरी ओर से पूर्ण प्रयास रहेगा कि शिक्षा के स्तर को बेहतर से बेहतर कर सकूं और इसके लिए सभी लोग सहयोग करेंगे।




जिले के नए भूमि संरक्षण पदाधिकारी ने दिया योगदान

सिमडेगा:- जिले के नव पदस्थापित भूमि संरक्षण पदाधिकारी हिमांशु कुमार ने शनिवार को भूमि संरक्षण कार्यालय में पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर निवर्तमान पदाधिकारी द्वारा ने पदभार सौंपा ।मौके पर पदभार ग्रहण करने के बाद कार्यालय कर्मियों ने उनका स्वागत किया। मौके पर नव पदस्थापित पदाधिकारी हिमांशु कुमार ने कहा कि जिस प्रकार भूमि संरक्षण विभाग के द्वारा पूर्व में कार्य होता है उसी प्रकार कार्यों को और भी बेहतर तरीके से करते हुए यहां के लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित करने की पहली प्राथमिकता होगी भूमि संरक्षण मामले में हर संभव प्रयास किया जाएगा। गौरतलब हो हिमांशु कुमार नए बैच के जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी के रूप में सिमडेगा जिले में पहली बार पदस्थापना हुआ है

Prasashan



स्वतंत्रता दिवस को लेकर कोलेबिरा प्रखंड कार्यालय सभागार में हुई बैठक

कोलेबिरा:कोलेबिरा प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार की अध्यक्षता पर स्वतंत्रता दिवस को लेकर बैठक आयोजित की गई इस बैठक में कोलेबिरा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधि विभिन्न विभाग के पदाधिकारी विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं गणमान्य महानुभावों ने भाग लिया. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आजादी के 75 वी वर्षगांठ आजादी के अमृत महोत्सव को धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ इस वर्ष मनाई जाएगी. सभी सरकारी गैर सरकारी संस्थाओं में झंडोत्तोलन करने की समय सारणी निर्धारित की गई तथा आजादी के अमृत महोत्सव पर कोलेबिरा स्टेडियम में सामूहिक झंडोत्तोलन करने का भी निर्णय लिया गया. इसके अलावा घर-घर तिरंगा कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजन करने का भी निर्णय लिया गया बैठक में उपस्थित सभी लोगों से आग्रह किया गया किय घर-घर झंडा घर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी लोग अपना शत-प्रतिशत योगदान देंगे और इस कार्यक्रम में भाग लेंगे. 13 अगस्त से 15 अगस्त तक प्रखंड वासी अपने अपने घरों में तिरंगा झंडा फहराएंगे आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर यह कार्यक्रम पूरे देश में आयोजित की जा रही है. स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर कोलेबिरा पुलिस प्रशासन के द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत फुटबॉल टूर्नामेंट का भी आयोजन किया गया है जिसका फाइनल मैच स्वतंत्रा दिवस के अवसर पर कोलेबिरा स्टेडियम में आयोजित होगी उद्घाटन मैच के पूर्व फैंसी फुटबॉल मैच का भी आयोजन किया जाएगा. बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड दुतामी हेंब्रोम उप प्रमुख सुनीता देवी अंचला अधिकारी हरीश कुमार, थाना प्रभारी रामेश्वर भगत, कोलेबिरा पंचायत के मुखिया अंजना लाकड़ा, नवाटोली मुखिया कल्पना देवी, रसिया पंचायत के मुखिया महिमा लकरा, सांसद प्रतिनिधि चिंतामणि कुमार, 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष लूथर सुरीन, दिलेश्वर सिंह, रणधीर कुमार, कोलेबिरा पंचायत के उप मुखिया संजीत कुमार, हिर्दय नाथ पांडे, अमरेंद्र कुमार ,मनोज कुमार, विनोद कुमार, श्यामलाल प्रसाद, सुलभ नेल्सन, अभिषेक कुमार, सुनील खड़िया, अवधेश रजक के अलावे अन्य लोग उपस्थित थे.




GUMLA:मोदी सरकार में महंगाई, बेरोजगारी की मार से देश की जनता बेहाल- रोशन बरवा

गुमला:अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के निर्देशानुसार देश मे बढ़ती हुई महंगाई, बेरोजगारी, खाद्य पदार्थों पर जीएसटी लगाने व अग्निपथ योजना के खिलाफ में एक दिवसीय प्रदर्शन व गिरफ्तारी का कार्यक्रम निर्देश था गुमला में कांग्रेस जिला अध्यक्ष रोशन बरवा के अगुवाई में कांग्रेसियों ने कांग्रेस कार्यालय से निकल कर टावर चौक थाना रोड होते हुए गुमला थाना पर गिरफ्तारी दी।प्रदर्शन कारियों ने मोदी सरकार हाय हाय,महंगाई कम करो,रोजगार दो-रोजगार दो,अग्निपथ योजना वापस लो कि नारों के साथ जुलूस कर रहे रहे थे।गुमला जिला अध्यक्ष रोशन बरवा ने कहा कि वर्तमान मोदी सरकार आम जनता को महंगाई के मार बेहाल कर दिया आज देश मे महंगाई का रोकोर्ड इस तरह से बढ़ गया है कि पेट्रोल डीजल,गैस,दाल, रसोई के खाद्य पदार्थों डिब्बा बंद अनाज दूध,दही,आटा शहद की कीमतों में जीएसटी लगाने से आम जनता को काफी बोझ उठाना पड़ रहा है

देश के शहरी व ग्रामीणों इलाकों में करोड़ों युवा बेरोजगार हैं लेकिन देश की वर्तमान सरकार जाति धर्म और मजहब के नाम पर उक्त मुद्दों से भटकाने का काम करती है।थाना में 34 प्रदर्शनकारियों ने अपनी गिरफ्तारी दी कार्यक्रम में मानिकचंद साहू,रमेश कुमार,चुमनु उराँव,अकिल रहमान,खालिद शाह,कलाम आलम,मुरली मनोहर प्रसाद,राजनील टिग्गा,रोहित उराँव, जय सिंह,बैबुल अंसारी,भीयाराम उराँव, संतोष गुप्ता चंद्रशेखर उराँव,रेणु लकड़ा,जैस्मीन लुगुन,क्रिश्टिना तिर्की,मोख्तार आलम,रामनिवास प्रसाद,मो.सार्दुल अंसारी,अमर कुजूर,डेविड बरवा,तेज साहू,बिरेन्द्र साहू,अजय साहू,बसंत साहू,निशांत दुबे,सगीर आलम,गुलाम सरवर,आदि उपस्थित थे